Thursday , October 24 2024

Editor

केजरीवाल की याचिका पर आज फिर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सीएम ने गिरफ्तारी को बताया अवैध

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को भी सुनवाई करेगा। सोमवार को केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि आपने ट्रायल कोर्ट के समक्ष याचिका दायर क्यों नहीं की? जिस पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इसके कई कारण हैं, जिनमें से एक ये है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ही अवैध है।

सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी को बताया अवैध
दिल्ली के शराब नीति घोटाले में फंसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है और उनकी हिरासत भी अवैध है। आम चुनाव से पहले राजनीति के तहत ये किया जा रहा है। केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा कि एक राजनीतिक पार्टी को खत्म करने और एक चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए यह कोशिश की जा रही है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ याचिका पर सुनवाई कर रही है। सोमवार को सुनवाई के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि किसी को भी केवल अपराध के सबूत मिलने पर ही गिरफ्तार किया जा सकता है, सिर्फ संदेह के आधार पर नहीं।

केजरीवाल के वकील ने दी यें दलीलें
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ याचिका पर सुनवाई कर रही है। सोमवार को सुनवाई के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि किसी को भी केवल अपराध के सबूत मिलने पर ही गिरफ्तार किया जा सकता है, सिर्फ संदेह के आधार पर नहीं। कोर्ट ने बार-बार समन जारी होने के बावजूद भी केजरीवाल के पूछताछ के लिए पेश न होने पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसी स्थिति में जांच अधिकारियों के पास क्या रास्ता था? इस पर सिंघवी ने कहा कि बयान दर्ज नहीं कराना गिरफ्तारी का आधार नहीं है। जब ईडी गिरफ्तारी के लिए सीएम आवास आ सकती है तो वो बयान दर्ज कराने के लिए क्यों नहीं आ सकते?

तेलंगाना में आज पीएम मोदी की रैली, चिल्वर गांव में करेंगे चुनाव प्रचार…

हैदराबाद:  तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पीएम मोदी मेडक जिले के चिल्वर गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पीएम मोदी तेलंगाना में दूसरी बार प्रचार के लिए आएंगे। बता दें कि तेलंगाना दक्षिण के उन राज्यों में शामिल है, जहां भाजपा काफी संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने दावा किया था कि तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में भाजपा दोहरे अंक में सीट जीतेगी। भाजपा के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार माधवी लता के लिए अमित शाह एक मई को राज्य में प्रचार करेंगे। माधवी लता इस क्षेत्र के मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने केवल चार सीटें जीती थीं।

अनिद्रा की समस्या वालों में अक्सर देखी जाती है ‘मेलाटोनिन’ की कमी, जानिए कैसे करें इसमें सुधार

नींद न आना, रात के समय बार-बार नींद टूट जाने की स्थिति को सेहत के लिए कई प्रकार से हानिकारक माना जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी वयस्कों को हर रात कम से कम 6-8 घंटे के निर्बाध नींद की जरूरत होती है। जिन लोगों को नींद लेने में कठिनाई या अनिद्र की समस्या है उन्हें समय पर डॉक्टर से मिलकर इसका उपचार प्राप्त करना चाहिए। अनिद्रा की समस्या को अध्ययनों में शारीरिक-मानसिक दोनों प्रकार की सेहत के लिए खतरनाक बताया गया है।

अध्ययनकर्ता बताते हैं जिन लोगों को अक्सर नींद न आने की समस्या रहती है उनमें मेलाटोनिन नामक हार्मोन की कमी देखी जाती रही है। मेलाटोनिन वह हार्मोन है जो नींद के चक्र को ठीक बनाए रखने के साथ अच्छी और गहरी नींद प्राप्त करने में मदद करता है। कहीं आपमें भी तो इसकी कमी नहीं है, इसमें सुधार कैसे किया जा सकता है आइए इस बारे में समझते हैं।

मेलाटोनिन हार्मोन है जरूरी

मेलाटोनिन ऐसा हार्मोन है जो आपका मस्तिष्क अंधेरे की प्रतिक्रिया में पैदा करता है। यह आपकी सर्केडियन रिदम (सोने-जागने के समय) और अच्छी नींद प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। रात में सोते समय रोशनी होने के कारण से भी मेलाटोनिन उत्पादन बाधित हो सकता है।

यहां जानना जरूरी है कि मेलाटोनिन सिर्फ नींद के लिए ही जरूरी नहीं है इसकी कमी के कारण चिंता और मनोदशा संबंधी विकार, शरीर का तापमान कम होने और एस्ट्रोजन हार्मोन के बढ़ने जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं।

मेलाटोनिन की कमी के क्या संकेत हैं?

आमतौर पर मेलाटोनिन की कमी के कारण नींद विकारों की समस्या होना आम है पर इसके अलावा भी कई लक्षण हैं जिनपर ध्यान देना आपके लिए जरूरी है।
दिन में बहुत नींद आना-रात में नींद लेने में दिक्कत।
सर्कैडियन रिदम की समस्या (सोने-जागने के समय में बदलाव)
तेजी से उम्र बढ़ने के लक्षण दिखाना।
मेटाबॉलिज्म की समस्या होना।

कैसे करें मेलाटोनिन के स्तर में सुधार

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, प्राकृतिक रूप से मेलाटोनिन को बढ़ावा देने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। संतुलित-पोषक तत्वों से भरपूर आहार की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ, कॉपर और विटामिन ए-ई वाली चीजों को आहार का हिस्सा बनाकर मेलाटोनिन हार्मोन के स्तर को ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा तनाव का प्रबंधन करना भी बहुत आवश्यक है।  डॉक्टर से मिलकर शरीर में मेलाटोनिन की कमी की पता लगाने में मदद मिल सकती है। जिन लोगों में इसकी गंभीर कमी होती है स्वास्थ्य विशेषज्ञ उन्हें मेलाटोनिन सप्लीमेंट्स लेने की भी सलाह दे सकते हैं।

चेहरे का ग्लो बरकरार रखने में मदद करता है ये खास पेस्ट, जानें इसके फायदे

आज के समय में आपको बाजार में हर तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे। इन प्रोडक्ट्स का जमकर प्रचार-प्रसार भी होता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां टीवी पर आने वाले एड को देखकर स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदती हैं। कई बार तो वो अपने स्किन टाइप का भी ध्यान नहीं रखतीं, जिस वजह से स्किन केयर प्रोडक्ट त्वचा को लाभ पहुंचाने की बजाए नुकसान पहुंचाने लगता है।

ऐसे में अगर आप चाहते हैं, कि आपकी त्वचा इस भीषण गर्मी में भी खिली-खिली रहे तो इसके लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की बजाय आप दादी-नानी के नुस्खे अपना सकते हैं। आपने अक्सर अपने बड़ों को कहते सुना होगा कि बेसन और दही चेहरे के लिए काफी लाभदायक है। ऐसे में हम आपको इस लेख में दही और बेसन के इस्तेमाल का तरीका और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे।

ऐसे करें इस्तेमाल

दही और बेसन चेहरे पर इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लेकर उसमें थोड़ा सा दही मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। जब ये हल्का सूख जाए तो अपने चेहरे को गीला करें और स्क्रब करते हुे इसे साफ कर लें। अब आखिर में ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। ये पैक आपकी त्वचा की कई परेशानियों को दूर करने में मददगार है।

दाग-धब्बे करता है दूर

बेसन में पाए जाने वाले तत्व त्वचा को अंदर तक साफ करते हैं। इसके अलावा दही में जो तत्व पाए जाते हैं, उससे त्वचा की रंगत में निखार आता है। ऐसे में बेसन और दही आपकी त्वचा से दाग और धब्बे दूर करने का काम करता है।

टैनिंग करे दूर

गर्मी के मौसम में हर किसी से लिए टैनिंग सबसे बड़ी समस्या होती है। इसी के चलते इस मौसम में आप बेसन और दही की मदद से टैनिंग की परेशानी को दूर कर सकते हैं। इस पैक के इस्तेमाल से सनबर्न की परेशानी भी खत्म हो जाती है।

झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

इस पैक को अगर आप नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे तो ये त्वचा में कसाव लेकर आएगा, जिसकी वजह से कम उम्र में चेहरे पर आने वाली झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही इस पैक की वजह से आपकी स्किन टोन भी सुधरेगी।

पहननी है चिकनकारी कुर्ती तो इस तरह से पूरा करें अपना लुक, देखकर लोग करेंगे तारीफ

जब भी गर्मी का मौसम आता है, तो लड़कियों को अपने कपड़ों की चिंता सबसे पहले सताती है। वो इस मौसम में ऐसे कपड़े पहनना चाहती हैं, जो पहनने में आरामदायक तो हों, लेकिन इससे उनके स्टाइल पर किसी तरह का प्रभाव न पड़े। ऐसे में वो इस तरह के ही कपड़ों का चयन करती हैं तो कंफर्टेबल होने के साथ खूबसूरत भी दिखें। ऐसे कपड़ों में चिकनकारी कुर्ती को सबसे खास माना जाता है।

चिकनकारी कुर्ती देखने में काफी क्लासी लगती है और ये पहनने में काफी आरामदायक होती है। ऐसे में हर उम्र की महिला और लड़कियां चिकनकारी कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको भी चिकनकारी कुर्ती पहनना पसंद है लेकिन आपको समझ नहीं आता कि इसे कैसे स्टाइल करें, तो ये लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको चिकनकारी कुर्ती को सही से स्टाइल करने का तरीका बताएंगे, ताकि गर्मी के मौसम में भी आपका लुक सबसे खूबसूरत दिखे।

प्लाजो के संग पहनें

वैसे तो ज्यादातर लड़कियां चिकनकारी कुर्ता जींस के साथ ही कैरी करती हैं लेकिन अगर आप ऐसा कुर्ता पहन रहीं हैं, तो उसके साथ प्लाजो पहनें। शिफॉन फैब्रिक का प्लाजो आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा।

हील्स लगेगी खूबसूरत

आप चाहें तो अपने लुक को पूरा करने के लिए हील्स कैरी कर सकती हैं। चिकनकारी कुर्ते के साथ हील्स काफी स्टाइलिश लुक देगी। अगर आपको हील्स नहीं पसंद तो कोल्हापुरी चप्पल भी इसके साथ कमाल की लगेगी।

कानों में झुमके

एथनिक के साथ हमेशा झुमके प्यारे ही लगते हैं, लेकिन अगर बात करें चिकनकारी कुर्ते की, तो उसके साथ आप इस तरह के ईयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे ईयररिंग्स देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये आप पर काफी जचेंगे।

खुले बाल

चिकनकारी कुर्ते के साथ अपने बालों को अलग आप खुला रखेंगी तो आपका लुक कमाल का लगेगा। इसीलिए अपने बालों को खुला ही रखें, ताकि आपका लुक देखने में स्टाइलिश भी लगे।

फीचर्स लैब में दिखेगा जोया का जलवा, फौजिया-रोशन सेठी के साथ मेंटर के रूप में आएंगी नजर

1497 फिचर्स लैब में मेंटर्स के रूप में जोया अख्तर (द आर्चीज), फौजिया मिर्जा (क्वीन ऑफ माई ड्रीम्स) और रोशन सेठी (ए नाइस इंडियन बॉय) शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चौथी बार आयोजित होने जा रही है इस वार्षिक फीचर्स लैब के जरिए एक बार फिर दक्षिण एशियाई मूल के पटकथा लेखकों के करियर को ऊपर उठाने और आगे बढ़ाने के लिए के लिए मदद की जाएगी। लैब रिट्रीट इस साल 23-28 अक्टूबर, 2024 को मालिबू में होगा।

मिलेगा खास मौका
लैब रिट्रीट में पटकथा लेखकों को अपने मेंटर्स से व्यक्तिगत रूप से मिलने के अलावा मेंटीज को कोलंबिया के प्रोफेसर एड्रिएन वीस के साथ काम करने का भी मौका मिलेगा। वे अभिनेताओं के साथ कार्यशालाओं के माध्यम से उनकी फिल्म की भावनात्मक यात्रा पर बात करेंगे। साथ ही, वे मास्टर क्लास और फायरसाइड चैट से रचनात्मक रूप से प्रेरित भी करेंगे।

ये मेहमान करेंगे शिरकत
जोया अख्तर, फौजिया मिर्जा और रोशन सेठी के साथ, मेंटर पॉड्स में इस साल के मेहमानों में तल्हा असद (एचबीओ), आंच खनेजा (सुपरस्पेशल), करीम लखानी औरमोहम्मद अली, राज राघवन, और प्रिया सैटियानी जैसे नाम भी शामिल हैं। जैकलिन बैकहॉस, टोबी फेल-होल्डन, स्वेता रेगुनाथन भी इस कार्यक्रम में नजर आएंगे। इनके अलावा अन्य अतिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। मेंटर पॉड्स और चयन समितियों के सभी मेहमान और उसके सलाहकार दक्षिण एशियाई देशों के प्रतिनिधित्व करेंगे। वे आठ देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं।

25 मई तक कर सकते हैं आवेदन
पिछले वर्ष ही संगठन की ओर से हसन मिन्हाज के साथ एक लॉन्च कार्यक्रम की मेजबानी की गई थी। इस साल फीचर्स लैब के लिए आवेदन शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024 को वैश्विक आवेदकों के लिए विशेष रूप से कवरफ्लाई पर खोले गए थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2024 है। वहीं, आवेदन शुल्क 5 मई तक माफ किया गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही, उनके पास एक फीचर फिल्म का पूरा मसौदा होना चाहिए। फीचर्स लैब के बारे में अधिक विवरण 1497 की वेबसाइट और FAQ पर पाया जा सकता है।

मार्वल की फ्लॉप होती फिल्मों के बचाव में आगे आए रूसो ब्रदर्स, बोले, बदल गई लोगों की थियेटर जाने की आदतें

‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता जो और एंथोनी रूसो ने हाल ही में मार्वल की फ्लॉप होती फिल्मों को लेकर बात की है। रूसो ब्रदर्स ने स्टूडियो के हालिया हालातों के लिए सुपरहीरो को जिम्मदार नहीं मानते हैं। मार्वल के लिए 2023 दो फ्लॉप फिल्मों के साथ सबसे कठिन रहा था। इनमें ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया’ और ‘द मार्वल्स’ शामिल हैं।

मार्वल के हालातों पर कही ये बात
जो और एंथोनी रूसो ने हाल ही में एक बातचीत में मार्वल के वर्तमान हालातों को लेकर कहा कि ये लोगों की थियेटर जाने की बदलती आदतों पर आधारित है। यह केवल मार्वल का नहीं बल्कि हॉलीवुड का गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हर चीज वर्तमान हालातों से जुड़ी है। यह एक दिलचस्प समय है।’ जो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक चरण में हैं। लोगों को अभी तक यह नहीं पता है कि उन्हें आगे बढ़ने वाली कहानियां कैसी मिलेंगी। या फिर वे किस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं।’

बॉबी से लेकर दीवाना तक, ये हैं ऋषि कपूर की दस दमदार फिल्में जिनके किरदार आज भी हैं फैंस को याद

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज से तीन साल पहले ठीक आज ही के दिन इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे। आज ऋषि कपूर की तीसरी पुण्यतिथि है। आइए हम आपको ऋषि कपूर की उन दस फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से वे आज भी दर्शकों के जहन में जिंदा है। उनके फैंस आज भी उनकी पुरानी फिल्मों के दीवाने हैं और उन्हें शौक से देखते हैं।

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को सदाबहार हीरो के नाम से भी लोग जानते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में लवर ब्यॉय से लेकर गुस्सैल पिता तक के किरदारों को दिल से निभाया है। फिल्म ‘बॉबी’ में वे एक मासूम प्रेमी की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म से ऋषि कपूर के साथ डिंपल कपाड़िया ने भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।दर्शको को आज भी ऋषि कपूर का ‘बॉबी’ वाला किरदार याद है।

ऋषि कपूर को आज भी उनकी फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ के लिए लोग याद करते हैं। 7 मई 1977 को रिलीज हुई यह फिल्म भी ऋषि कपूर की सुपर हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में ऋषि कपूर ‘अकबर’ के किरदार में दिखाई दिए थे और उनके साथ इस फिल्म में नीतू कपूर नजर आई थीं। इस साल ऋषि कपूर की एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘हम किसी से कम नहीं’ है। इस फिल्म का निर्देशन नासिर हुसैन ने किया था। दर्शक आज भी उनकी इस फिल्म के दीवाने हैं।

ऋषि कपूर अपनी हर फिल्म में अलग किरदार निभाते दिखे। साल 1969 में आई ऋषि कपूर की फिल्म ‘सरगम’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वे जयाप्रदा के साथ नजर आए थे। इसके गाने आज भी दर्शकों के दिमाग में छाए हुए हैं। ऋषि कपूर ने इस फिल्म में एक प्रेमी की भूमिका अदा की थी। इसके बाद ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के साथ ‘नसीब’ फिल्म में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था।

ऋषि कपूर की फिल्मों की बात अधूरी रह जाएगी अगर उनकी और पद्मिनी कोल्हापुरी स्टारर फिल्म ‘प्रेम रोग’ के बारे में बात नहीं की जाए। साल 1982 में रिलीज इस फिल्म ने ऋषि कपूर को बतौर अभिनेता एक अलग पहचान दिलवाने में कामयाब रही। इसी साल ऋषि कपूर की एक और फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वे एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे।

ऋषि कपूर इन फिल्मों के अलावा ‘नगीना’ में श्रीदेवी के साथ नजर आए थे। दर्शकों को ऋषि कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी काफी पसंद आई थी। ‘नगीना’ के अलावा ऋषि कपूर ने ‘चांदनी’ फिल्म में भी श्री देवी के साथ काम किया था। इन दोनों फिल्मों में वे एक प्रेमी की भूमिका में नजर आए थे। वहीं ‘दामिनी’ और ‘दीवाना’ जैसी फिल्मों में वे जटिल किरदार निभाते दिखे थे। ‘बोल राधा बोल’ में ऋषि कपूर ने डबल रोल निभाया था और दर्शकों को आज भी उनकी यह फिल्म काफी पसंद है। ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर उनकी इन दस फिल्मों को देखा जा सकता है।

आज का राशिफल: 30 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज आपके लिए दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी। आप बिजनेस को लेकर परेशान रहेंगे। आप अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट होने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों के किसी दूसरे के भरोसे नहीं छोड़ता है, नहीं तो वह लटक सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग यदि अपने अधिकारियों को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप अपने माता-पिता से कुछ जरूरी काम को लेकर बातचीत करेंगे। अपने काम में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ेंगे। यदि आप कहीं धन निवेश करना चाहते हैं तो अभी रुक जाएं, आपको नुकसान हो सकता है।
मिथुन राशि :
आज आप बिजनेस से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। आप अपने परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आपको दूर रह रहे परिजन की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलता दिख रहा है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने मनमानी व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे। आप कुछ कामों में अपनी मर्जी चलाएंगे, जिस कारण आपके उसे पूरा करने में समस्या आएगी। बिजनेस में भी मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आप संपत्ति खरीदने का प्रयास कर रहे हैं तो अभी उसमें रुकावट आने की संभावना है। वाहन चलते समय सावधानी बरतें। आप अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। यदि आप परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लें तो उसकी जिम्मेदारी दूसरे पर न डालें। परिजन के मन में चल रही उलझन को जानने की कोशिश करें। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से भी बाद में आपको पछतावा होगा।
कन्या राशि: 
आज आप अपना समय खुद को एकाग्र करने में लगाएंगे। अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालें । आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील ना दे। आप अपने घर से पूजा पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम को किया है, तो उसमें आपके पार्टनर आपके कामों में आपका पूरा साथ निभाएंगे। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मांग सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। किसी नए काम की शुरुआत के लिए दिन अच्छा है। किसी के कहने में आकर आप लड़ाई झगड़े में ना पड़े। अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें। परिवार के किसी सदस्य से आपकी किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। अपने शारीरिक कष्टो को नजरंदाज ना करें, डॉक्टर से परामर्श लें।
वृश्चिक राशिः 
आज आप धन संबंधी योजनाएं बनाएंगे। किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर सुलझाएं, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों साथी की बातों में आकर कोई निवेश न करें, नहीं तो इससे उन्हें बाद में कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य कोर्स के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आप किसी को धन उधार दे सकते हैं।
धनु राशिः 
आज आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपकी तरक्की में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपकी संतान किसी गलत राह को पकड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आप पर जिम्मेदारी अधिक है, इसलिए काम पर फोकस बनाएं रखें। किसी विरोधी की बातों में आने से बचें। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक कार्यक्रम में लेकर जाएंगे।
मकर राशिः 
आज आप किसी भी काम को करने के लिए सूझबूझ कर आगे बढ़ेंगे। दिमाग की जगह अपने दिल की सुनें और अपने ऊपर भरोसा रखें। आपके काम बिना की बाधा के पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिससे आप पूरी अवश्य करेंगे। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। जीवनसाथी से आप अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर बातचीत करेंगे।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। बिजनेस में आप कामो को सही से करें। अपनी जिम्मेदारियां किसी दूसरे पर ना डालें। पार्टनरशिप में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी। आप किसी नए वाहन को अपने घर खरीद कर ला सकते हैं। आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। माता-पिता को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप किसी दूसरे की कही सुनी बातों में ना आए। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपकी आय तो सीमित रहेगी, लेकिन आपके खर्चे अधिक रखने के कारण समस्या होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान कम लगाएंगे। आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपनी कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचाना होगा, नहीं तो उनमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। आप अपनी माताजी से कुछ जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स 941 अंक चढ़ा, निफ्टी 22650 के करीब

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दमदार शुरुआत हुई है। शुक्रवार को लाल निशान पर बंद होने के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले और मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 941.12 (1.27%) अंकों की बढ़त के साथ 74,671.28 पर जबकि निफ्टी 223.46 (1.00%) अंक मजबूत होकर 22,643.40 पर बंद हुआ। इस दौरान सेबी की ओर से बीएसई को 165 करोड़ रुपये का बिल थमाए जाने के बाद इसके शेयरों में 13.31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत का उछाल आया।

सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान एनएसई पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.30% की बढ़त के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 1,155.65 रुपये पर पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर 49,473 पर पहुंचा। सोमवार को रुपया 13 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 83.47 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 990.99 अंक या 1.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,721.15 अंक पर पहुचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 223.45 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,643.40 अंक पर बंद हुआ।

मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 18.5 फीसदी बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सीमेंट निर्माता अल्ट्राटेक की ओर से 2023-24 की अंतिम तिमाही के लिए कर के बाद लाभ में लगभग 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सूचना देने के बाद कंपनी के शेयरो में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि दिखी।

बढ़त वाले अन्य प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सपाट ढंग से 3,986 करोड़ रुपये रहा जिससे कंपनी के शेयर छह प्रतिशत तक टूट गए। इसके अलावा आईटीसी, विप्रो और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट रही।