Thursday , October 24 2024

Editor

दाल बाटी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, खाकर हर कोई चाटता रह जाएगा उंगलियां

जब भी राजस्थान का नाम जहन में आता है तो वहां के कल्चर, रहन-सहन, खान पान और रेगिस्तान की तस्वीरें नजरों के सामने घूमने लगती हैं। राजस्थान अपने खान-पान की वजह से काफी चर्चा में रहता है। अगर वहां कि खास डिश की बात करें तो दाल बाटी चूरमा को हर कोई पसंद करता है। वैसे तो राजस्थान के हर घर में दाल बाटी चूरमा बनाया जाता है, पर अब इसका क्रेज देश भर के साथ-साथ विदेशों में देखा जाता है।

अक्सर जब हम बाटी बनाते हैं तो या तो ये कच्ची रह जाती है या फिर इतनी टाइट हो जाती है, जिसे खाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इसी परेशानी का सामना करती हैं, तो इसका आज हम आपको इसका हल बताएंगे। दरअसल, आज हम आपको बाटी बनाने के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बिल्कुल राजस्थान के जैसी बाटी बना पाएंगी।

आटे का रखें ध्यान

बाटी बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि इसका आटा नर्म ना हो। बाटी का आटा जितना टाइट होगा, आपकी बाटी उतनी ही अच्छी बनेगी। ऐसा करने से बाटी काफी कुरकुरी बनती है।

आटा गूंथते समय ना करें घी की कमी

अक्सर लोगों को ऐसा कहते सुना जाता है कि वो ज्यादा घी नहीं इस्तेमाल करते। पर, अगर आप बाटी के लिए आटा गूंथ रहीं हैं तो उसमें घी की मात्रा का अच्छे से ध्यान रखें। घी की वजह से ही ये अंदर से सॉफ्ट बनेगी।

कुछ देर आटे को ऐसे ही रखें

बाटी बनाने के लिए जब आप आटा गूंथ लें तो इसको कम से कम तीस मिनट ऐसे ही रख दें। तब तक आप दाल की तैयारी कर सकती हैं।

घी में जरूर करें डिप

बाटी का स्वाद घी की वजह से ही काफी बढ़ जाता है। जब ये बन जाए तो इसे घी में जरूर डिप करें। अगर आप गर्मागर्म बाटी को घी में डुबो देंगे तो इससे उसका स्वाद कई गुना बढ़ जाएगा।

नई दुल्हन अपने पास जरूर रखें इस तरह के फुटवियर, हर लुक के साथ लगेंगे कमाल

हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन काफी अहम होता है। शादी के बाद से उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। रहने वाले घर के साथ-साथ लड़की के खाने-पीने और रहन-सहन में भी काफी बदलाव आता है। लड़कियां अपनी शादी के वक्त काफी नर्वस महसूस करती हैं, ऐसे में उनके घरवाले इस बात का पूरा ध्यान रखते कि शादी में हर एक चीज लड़की की पसंद की हो, ताकि वो खुश रहे। इसी के चलते हर लड़की अपनी शादी से पहले काफी तैयारी करती है। वो अपनी शादी के जोड़े से लेकर शादी के बाद पहनने वाले परिधानों को काफी बारीकी से पसंद करती है।

अगर आपकी शादी भी जल्द होने वाली है, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में बताएंगे, जो हर नई दुल्हन के पास होना बेहद जरूरी होता है। ये सभी फुटवियर ना सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि साथ में ये हर लुक के साथ कमाल के लगते हैं।

कोल्हापुरी चप्पल

शादी के बाद कई तरह की रस्में होती हैं, जिसमें नई दुल्हन को शामिल होना ही पड़ता है। इसके साथ ही रिश्तेदारों के यहां भी जाना पड़ता है। ऐसे में कोल्हापुरी चप्पल आपके पास जरूर होनी चाहिए। ये काफी आरामदायक होती है। खास बात ये है, कि इसे उतारने के लिए आपको हाथ का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मोजरी

शादी के बाद अगर आप सूट पहनेंगी तो इसके साथ मोजरी देखने में कमाल की लगेगी। ये काफी आरामदायक भी होती हैं। ऐसे में आप इसे अपने साथ जरूर रखें। खास बात ये है मोजरी ज्यादा महंगी नहीं आती हैं तो आप एक से ज्यादा जोड़ी मोजरी अपने साथ रख सकती हैं।

पैंसिल हील्स

बहुत सी लड़कियों को हर आउटफिट में ग्लैमरस दिखना होता है। ऐसे में पैंसिल हील्स इसमें आपकी मदद कर सकती है। वेस्टर्न के साथ-साथ आप इसे एथनिक के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

स्टिलेटोज

अगर आपको क्लासी लुक पसंद है, तो इस तरह की स्टिलेटोज अपने कलेक्शन में शामिल जरूर करें। ये साड़ी के अलावा सूट और वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी काफी क्लासी लुक देती है।

वेजेस

वेजेस खरीदते वक्त देख लें कि इसमें इलास्टिक ना लगी हो, ताकि इसे पहनने और उतारने के लिए आपको हाथ की जरूरत नहीं पड़े। हील्स वाली वेजेस पहनने में भी काफी आरामदायक होती हैं।

निष्ठा जैन की फार्मिंग द रिवोल्यूशन में किसान विरोध का जिक्र, कृषि कानून के खिलाफ उतरे थे लोग

निष्ठा जैन के हॉट डॉक्स चयन ‘फार्मिंग द रिवोल्यूशन’ में भारत के किसान विरोध का जिक्र किया गया है। 2020-21 में भारत में हुए किसान आंदोलन का इसमें पूरा लेखा-जोखा है। ‘फार्मिंग द रिवोल्यूशन’ का विश्व प्रीमियर हॉट डॉक्स में होता है। ये उन लाखों भारतीय किसानों पर आधारित है, जो नए अधिनियमित कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान एकत्र हुए थे।

कौन हैं निष्ठा जैन
किसानों का मानना था कि यदि कृषि कानून लागू किया गया। तो ये कानून सरकार द्वारा संरक्षित किसानों के बाजारों पर बुरा प्रभाव डालेगा। निष्ठा जैन को जूट बुनाई पर बनी उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘द गोल्डन थ्रेड’ के लिए जाना जाता है। इस डॉक्यूमेंट्री ने कई पुरस्कार जीते थे। इसके साथ ही 2012 में महिला सशक्तिकरण पर आई उनकी फिल्म ‘गुलाबी गैंग’ को भी कई पुरस्कार मिले थे।

कब शुरू किया फिल्मांकन
जैन ने एक बातचीत में बताया, ‘यह कोविड वर्ष था। हम पहले ही दिल दहला देने वाले सीन देख चुके थे, जब अखिल भारतीय तालाबंदी की अचानक घोषणा के बाद लाखों भारतीय प्रवासी शहरों से हजारों मील दूर अपने घरों की ओर पैदल चल पड़े। उससे कुछ महीने पहले दिल्ली में दंगे हुए थे, जिसके कारण नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ भारतव्यापी विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया था और कई गिरफ्तारी हुई थीं।’ उन्होंने बताया, ‘किसानों के दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने और उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोके जाने के दो दिन बाद हमने फिल्मांकन शुरू किया था।’

कृष्णा मुखर्जी के उत्पीड़न के आरोपों को निर्माता ने बताया झूठा, बोले- कानूनी कार्रवाई होगी

हिट टेलीविजन शो ‘ये है मोहब्बतें से’ मशहूर होने वाली अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी को आखिरी बार टीवी शो ‘शुभ शगुन’ में शहजादा धामी के साथ देखा गया था और तब से अभिनेत्री ने टीवी से ब्रेक ले लिया है। इसके बाद अभिनेत्री ने हाल ही में, खुलासा किया था कि ‘शुभ शगुन’ के निर्माता ने उन्हें काफी परेशान किया था, जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था। अब निर्माता कुंदन सिंह ने कृष्णा मुखर्जी के उत्पीड़न के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कृष्णा के सारे दावों को झूठा बताया है और कहा है कि वह अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। कुंदन सिंह ने कहा कि कृष्णा ने पहले दो अन्य क्रू सदस्यों पर भी यही आरोप लगाए थे और बाद में उन्हें अनुशासन में नहीं रहने के कार्रवाई के आधार पर शो से बाहर कर दिया गया था।

निर्माता ने आगे कृष्णा पर झूठे वित्तीय दावों के लिए एक कदम आगे बढ़ने का आरोप लगाया और कहा कि अभिनेत्री ने कानूनी कार्यवाही में आने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि मामला पहले से ही मुंबई के सिटी सिविल कोर्ट में है। निर्माता का कहना है कि कृष्णा ने कई सारे झूठे आरोप लगाए हैं, लेकिन अंत में सच जरूर सामने आता है और मुझे यकीन है कि यह सच भी जरूर सामने आएगा।

कुंदन सिंह ने लिखा, ”यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोगों के लिए झूठे आरोप लगाना कितना आसान है। मुझे यह स्पष्ट करना चाहिए कि लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बड़े पैमाने पर जनता को सूचित करना चाहता हूं कि कृष्ण मुखर्जी ने प्रोडक्शन हाउस के दो लोगों के खिलाफ बिल्कुल यही आरोप लगाए थे उस दौरान मैं और मेरी टीम उनके और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहे और हर कदम पर उनकी मदद की, यहां तक कि मैं पूरे मामले में उनके पिता के भी संपर्क में था। हालांकि बाद में हमें पता चला कि उसने उन पर जो आरोप लगाए थे, वे झूठे थे और केवल अपनी व्यक्तिगत शिकायत को दूर करने के लिए लगाए गए थे।”

सिनेमाघरों में आते ही पस्त हुई ‘रुसलान’, जानें मैदान-बड़े मियां छोटे मियां का क्या है हाल

सिनेमाघरों में आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। इनमें से कई फिल्मों दर्शकों का दिल जीतने में सफल साबित होती हैं। वहीं, कई फिल्मों के हाथ बस असफलता लगती है। इन दिनों भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में लगी हुई हैं, जिनका अब बोरिया बिस्तर समेटने के दिन आ गए हैं। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘रुसलान’ सिनेमाघरों में आते ही पस्त हो गई है। वहीं, कई दिनों से सिनेमाघरों में लगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ दर्शकों को अब भी पसंद आ रही हैं। हालांकि, अब इन फिल्मों की कमाई में भी गिरावट देखने को मिल रही है। तो आइए जानते हैं, शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों का क्या हाल रहा…

रुसलान
बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करण एल भूटानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में फेल साबित हुई है। इस फिल्म में आयुष एक बार फिर खुद को साबित करने में असफल दिखाई दिए हैं। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर पहले दिन महज 55 लाख रुपये की ओपनिंग ली। वहीं, दूसरे दिन यानी कि शनिवार को फिल्म ने 85 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही दो दिन में फिल्म ने 1.40 करोड़ की कमाई की है।

बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दर्शकों का अब भी मनोरंजन कर रही है। हालांकि गुजरते दिनों के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई अब लाखों में सिमट गई है। शुक्रवार यानी कि 16वें दिन 45 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, 17वें दिन फिल्म ने 65 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 59.55 करोड़ रुपये हो गया है।

मैदान
अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ भी दर्शकों को पसंद आ रही है। ये फिल्म भी मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए है। हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन वक्त के साथ फीका होता दिख रहा है। मगर इस वीकेंड पर मैदान की कमाई में उछाल देखने की मिली है। 16वें दिन फिल्म ‘मैदान’ ने 75 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं, बीते दिन शनिवार यानी कि 17वें दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही ‘मैदान’ का टोटल कलेक्शन 40.85 करोड़ रुपये हो गया है।

आज का राशिफल: 28 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए परिवार में कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आप अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपसे काम में कुछ गलती हो सकती है। आपको किसी दूसरे के काम में कोई गलती नहीं निकालनी हैं। किसी के बहकावे में आकार कोई भी निवेश न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। आपका कोई मित्र लम्बे अरसे बाद आपसे मुलाकात करने आ सकता है, आप पुराने गिले शिकवे लेकर न आएं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवन साथी के करियर में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। आप किसी बचत की योजना में निवेश कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको संतान से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा मिलेगा। आप किसी से धन उधार न लें,नहीं तो आपको उसे वापस देने में समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि :
आज आप परोपकार से जुड़े कार्य कर सकते हैं, जिससे आपका नाम होगा। आप आधुनिक कार्यों में आगे बढ़ेंगे। आपकी कला कौशल में भी सुधार आएगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें, नहीं तो वह आपके बनते कामों मे विघ्न डाल सकते हैं। आपको अपनी माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि आपने कहीं घूमने फिरने का प्लान बनाया है, तो उसमें परिवार के सदस्य कुछ रोड़ा अटकाएंगे जिस कारण वह प्लान टल सकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र क्षेत्र में आपको किसी को साझेदार बनाने से बचना होगा। आपका किसी घर,मकान, दुकान आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई लेनदेन ना करें। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे थे, तो आप उसमे सफल होंगे। आप किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचें। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कामों की तारीफ करते नजर आएंगे। परिवार में सदस्यों में यदि कुछ कलह चल रही थी तो वह भी दूर होती दिख रही है। व्यवसाय में आपको किसी नए काम को करने का मौका मिल सकता है। आपको किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
कन्या राशि: 
आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से मदद की आवश्यकता है। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको तेज वाहनों के प्रयोग से संभलकर चलना होगा। आप किसी वाद विवाद से दूर रहे। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आपका मन किसी बात को लेकर अशांत रहेगा, इसलिए आप अपनी वाणी पर संयम रखें।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप अपने काम को छोड़कर दूसरों का काम निपटाने में लगे रह सकते हैं। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में कुछ ना बोलें, अन्यथा कोर्ट कचहरी हो सकती है। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने धन को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। पैतृक संपति संबंधित मामले में आपको कानून का सहारा लेना पड़ेगा। आपको भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा ।
वृश्चिक राशिः 
आज आप कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन कर सकते हैं। अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें। आपको कुछ पेट संबंधित समस्या हो सकती हैं। आपका कोई मित्र आपकी मदद के लिए आगे आएगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। परिवार में किसी वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। अपने यदि पहले कोई निवेश किया था, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो उसमें आप उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचं ले। कार्यक्षेत्र में कोई आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी, जिसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है। व्यवसाय में आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने भाई व बहनों से बातचीत करनी होगी। परिवार में कोई आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है।
कुंभ राशिः 
आज आप कोई भी काम पूरा सोच विचार कर ही करेंगे। आप यदि किसी योजना में धन लगाएंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई काम यदि अटक गया था, तो वह शीघ्र ही पूरा होग। आपको अपने आस पड़ोस में लोगों से बना कर रखनी होगी,तभी आप उनसे कोई काम निकलवा सकेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने काम को सावधान रहकर करना होगा।
मीन राशिः 
कार्य क्षेत्र में अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप किसी काम को लेकर अपने जीवनसाथी से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में आपका कोई नुकसान होने की संभावना है। आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उसमें गिरावट होने के कारण आपका धन खर्च भी अधिक करना होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी।

बच्चे के जन्म की खुशी पर बांटे लड्डू खाने से 15 बच्चे बीमार, कई अस्पताल में भर्ती

लखनऊ के मेहंदीगंज इलाके में बच्चे की खुशी के अवसर पर बांटे गए लड्डू खाने से 15 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी सहाना के घर में बच्ची का जन्म हुआ था जिसकी खुशी में सहाना ने बच्चों के बीच लड्डू का वितरण करवाया था। बताया जा रहा है कि लड्डू खाने के बाद बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई।

बच्चों को देर रात गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कराया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। कुछ बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अभी भी करीब 9 बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

9.4 करोड़ को खसरे के टीकों से मिली सुरक्षा, WHO ने कहा- टीके इतिहास के सबसे शक्तिशाली आविष्कार

टीकाकरण से 50 वर्षों में दुनिया भर में करीब 15.4 करोड़ लोगों की जान बचाई गई है। यानी हर मिनट छह लोगों की जान बचाने में सफलता मिली। बचाई गई अधिकतर जिंदगियों में करीब 10.1 करोड़ शिशु थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में किए गए अध्ययन के अनुसार टीकाकरण स्वास्थ्य के लिए अहम है, क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होता है कि बच्चे न सिर्फ अपना पहला जन्मदिन मनाएं बल्कि वयस्क होने पर भी स्वस्थ जीवन जिएं। अध्ययन के नतीजे ‘द लैंसेट’ में प्रकाशित हुए हैं।

14 रोगों के खिलाफ टीकों ने दिखाया असर
टीकाकरण ने सीधे तौर पर वैश्विक स्तर पर शिशु मृत्यु दर को कम करने में योगदान दिया है। इन टीकों ने 14 प्रमुख बीमारियों डिप्थीरिया, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, हेपेटाइटिस बी, जापानी इंसेफेलाइटिस, खसरा, मेनिन्जाइटिस ए, पर्टुसिस, इनवेसिव न्यूमोकोकल रोग, पोलियो, रोटावायरस, रूबेला, टेटनस, तपेदिक और पीला बुखार के खिलाफ प्रभावी असर दिखाया।

खसरे का टीका सबसे प्रभावशाली
अध्ययन में शामिल टीकों में से खसरे का टीका शिशु मृत्यु दर को कम करने में सबसे अधिक प्रभावशाली साबित हुआ है। टीकाकरण के कारण बचाई गई जिंदगियों में से 60 फीसदी योगदान इसी टीके का था। विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा 1974 में स्थापित विस्तृत टीकाकरण कार्यक्रम (ईपीआई) के तहत अब तक बचाए गए लगभग 15.4 करोड़ जीवन में से लगभग 9.4 करोड़ खसरे के टीकों द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी। अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि यह टीका भविष्य में भी बच्चों की मौतों को रोकने में सबसे बड़ा सहायक बना रहेगा।

टीकों की बदौलत चेचक का उन्मूलन, पोलियो हुआ कम
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस का कहना है कि टीके इतिहास के सबसे शक्तिशाली आविष्कारों में से एक हैं, जो खतरनाक बीमारियों को रोक सकते हैं। टीकों की बदौलत चेचक का उन्मूलन हो चुका है, पोलियो का खतरा कम हुआ है, मलेरिया और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर जैसी बीमारियों के खिलाफ टीकों के हालिया विकास के साथ हम बीमारी की सीमाओं को पीछे धकेल रहे हैं। निरंतर शोध, निवेश और सहयोग के साथ हम आज और अगले 50 वर्षों में लाखों और लोगों की जान बचा सकते हैं।

श्रीलंका का ‘ड्रैगन’ को झटका, चीन ने बनाया था एयरपोर्ट, लेकिन प्रबंधन करेगी भारतीय कंपनी

श्रीलंका की सरकार ने अपने 20.9 करोड़ डॉलर की लागत से बने मत्ताला राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन भारत और रूस की कंपनियों को सौंपने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इस एयरपोर्ट का निर्माण चीन द्वारा किया गया है। श्रीलंका सरकार की कैबिनेट ने शुक्रवार को यह फैसला लिया है। यह एयरपोर्ट श्रीलंका के तटीय शहर हंबनटोटा के नजदीक स्थित है। हंबनटोटा बंदरगाह को श्रीलंका की सरकार ने 99 वर्षों के लिए चीन को लीज पर दिया हुआ है। ऐसे में इसी बंदरगाह के नजदीक स्थित एयरपोर्ट का प्रबंधन भारतीय कंपनी को मिलना अहम है।

लगातार घाटे के चलते श्रीलंका ने लिया फैसला
मत्ताला राजापक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण साल 2013 में हुआ था। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए वित्तीय मदद चीन के एक्सिम बैंक ने दी थी। हालांकि यह एयरपोर्ट अपने निर्माण के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है। दरअसल यहां कम संख्या में फ्लाइट्स आती हैं। साथ ही यह जिस जगह बना है, वह पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील है। इस एयरपोर्ट से श्रीलंका की सरकार को काफी घाटा उठाना पड़ा। यही वजह है कि श्रीलंका की सरकार ने इस एयरपोर्ट का मैनेजमेंट भारत की कंपनी शौर्य एयरोनॉटिक्स (प्राइवेट) लिमिटेड और रूस की कंपनी रीजन्स मैनेजमेंट कंपनी को 30 वर्षों के लिए सौंप दिया है। श्रीलंका की कैबिनेट ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

महिंदा राजपक्षे की सरकार में हुआ था एयरपोर्ट का निर्माण
श्रीलंका की सरकार ने भारतीय और रूसी कंपनियों के लिए कितने में यह डील की है, इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। चीन के कर्ज की उच्च ब्याज दरों की वजह से श्रीलंका का घाटा बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि श्रीलंका की सरकार चीन के एक्सिम बैंक से लिए गए कर्ज को फिर से पुनर्संगठित करने की मांग भी कर रही है। श्रीलंका सरकार ने चीन के एक्सिम बैंक से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 4.2 अरब डॉलर का कर्ज लिया था। जिनमें से एक इस एयरपोर्ट का निर्माण भी शामिल था। जब श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे की सरकार थी, उसी समय एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था। राजपक्षे पर चीन समर्थित होने के आरोप भी लगते हैं।

नहीं थम रही मणिपुर में हिंसा की आग; कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की जान गई

नारानसेना: मणिपुर में जारी हिंसा अभी थमती नहीं दिख रही है। लोकसभा चुनाव के एक दिन बाद ही यहां कुकी उग्रवादियों ने नारानसेना इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हमला किया है। इस हमले में दो जवानों की मौत की भी खबर है। मणिपुर पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुकी उग्रवादियों ने आधी रात 12.30 बजे सीआरपीएफ के कैंप पर हमला किया और यह 2.15 बजे तक जारी रहा। हमले में मारे गए जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं।

मणिपुर पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो और लोग घायल भी हुए हैं। बताया गया है कि उग्रवादियों ने मोइरांग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नरनसेना में इंडियन रिजर्व बटालियन के कैंप को निशाना बनाया। इस दौरान उग्रवादियों ने पहाड़ की चोटियों से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस दौरान हमलावरों ने कैंप पर कई बम भी फेंके, जिनमें से एक सीआरपीएफ के आउटपोस्ट के बाहर ही फट गया।

हमले में मारे गए मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें एक सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर एन. सरकार हैं। इसके अलावा कॉन्स्टेबल अरूप सैनी की भी जान गई है। वहीं, घायलों में इंस्पेक्टर जादव दास और कांस्टेबल अफताब दास शामिल हैं। उन्हें गोलियों के छर्रे लगे हैं। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की खोज शुरू कर दी है।

मणिपुर में लगातार जारी है हिंसा का दौर
पिछले साल तीन मई को मणिपुर में हिंसा का दौर शुरू हुआ था। अभी तक वहां पर 200 से ज्यादा लोगों की जान गई है। सुरक्षाबलों से जुड़े लोगों को भी वहां की हिंसा का शिकार होना पड़ा है। भारी संख्या में लूटे गए हथियारों की पूर्ण वापसी अभी तक नहीं हो सकी है। ज्यादातर लोगों को मणिपुर पुलिस पर भरोसा नहीं है, तो वहीं असम राइफल को लेकर भी समुदाय विशेष के लोगों में रोष देखा गया है। उपद्रवियों द्वारा आईईडी का डर दिखाकर सुरक्षा बलों के वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाता था। स्थानीय पुलिस पर पक्षपात करने जैसे आरोप लग चुके हैं।