Wednesday , October 23 2024

Editor

दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान

लखनऊ:  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश सरकार हर साल होली और दिवाली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को यह उपहार देती है।

जिन लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित होंगे, उनके सिलिंडर खरीदते ही इसके दाम की भरपाई उनके खातों में कर दी जाएगी। खाद्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, करीब 1.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित हैं। इन लाभार्थियों को भुगतान करके सिलिंडर खरीदना होगा, तीन-चार दिन के भीतर संबंधित तेल कंपनियां उनके खातों में राशि भेज देगी। बाकी लाभार्थियों के खाते जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे उनके खातों में रकम की भरपाई कर दी जाएगी।

इसके लिए प्रदेश सरकार ने तेल कंपनियों को एडवांस के तौर पर 50 फीसदी राशि दे दी है। जब इस राशि का 75 प्रतिशत हिस्से का उपयोग हो जाएगा तो उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र मिलने पर शेष राशि भी जारी कर दी जाएगी। सभी जिलों में लाभार्थियों के बैंक खाते अभियान चलाकर आधार से जोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं।

आज मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर सकते हैं शिक्षक के परिजन, पुलिस ने जुटाए अहम साक्ष्य

लखनऊ:  अमेठी में मारे गए रायबरेली निवासी शिक्षक के परिजन शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल सकते हैं। यहां बता दें कि अमेठी में शिक्षक सुनील, पत्नी पूनम और दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी।माना जा रहा है कि शनिवार को अंतिम संस्कार होने के बाद पीड़ित परिजन सीएम से मिलने आ सकते हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय ने भी बताया कि वे इस प्रकरण को लेकर शनिवार की दोपहर सीएम से मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

वहीं, हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिक्षक के पिता रामगोपाल से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और उन्हें न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया। वहीं, अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा भी पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने ही राहुल गांधी की बात मृतक के पिता से करवाई थी। मामले में पुलिस ने अब तक कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।

आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कोल्हापुर में करेंगे संविधान बचाओ सम्मेलन

मुंबई:  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी शनिवार से महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वह सुबह राजर्षि शाहू समाधि स्थल पर जाएंगे, इसके बाद वह कोल्हापुर का दौरा करेंगे। यहां पर वह बवाडा के भगवा चौक पर बनी छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे। इस बैठक में एक हजार से ज्यादा आमंत्रित लोग हिस्सा लेंगे, इसमें सभी धर्मावलंबियों के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है। आज हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान होगा। हरियाणा के बाद अब राहुल गांधी ने मिशन महाराष्ट्र की तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में भी इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे से कांग्रेस का चुनावी अभियान भी शुरू हो जाएगा।

इससे पहले, कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियों के बाद पांच सितंबर को महाराष्ट्र के सांगली में एक सार्वजनिक रैली की थी। यहां उन्होंने जाति जनगणना पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं लोकसभा में पहले ही कह चुका हूं कि सत्ता में आने पर कांग्रेस, INDIA गठबंधन ही जाति जनगणना कराएगा। क्योंकि हम देश की सच्चाई समझना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किस वर्ग को हो रहा है?

इस मौके पर राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र के डीएनए में है और लड़ाई विचारधारा की है जो आप हिंदुस्तान में देख रहे हैं ये केवल राजनीति नहीं है। पहले राजनीति चलती थी आज हिंदुस्तान में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है। एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ भाजपा। हम सामाजिक विकास चाहते हैं, हम सबको जोड़कर साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और वो लोग चाहते हैं कि चुने हुए लोगों को ही फायदा मिले… इसी बात की लड़ाई हमारे बीच में है और आपको ये पूरे देश में दिखेगा।

9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20000 करोड़; महाराष्ट्र को 32800 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

मुंबई:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ की 18वीं किस्त भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, पीएम मोदी वाशिम का दौरा करेंगे। यहां वे दोपहर लगभग सवा 11 बजे जगदंबा माता मंदिर, पोहरादेवी में दर्शन करेंगे। वह संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधियों पर भी श्रद्धांजलि देंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। वह दोपहर करीब 12 बजे कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी लगभग 23,300 करोड़ रुपये की कई पहलों की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी शाम करीब चार बजे ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वे मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे।

इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब छह बजे बीकेसी मेट्रो स्टेशन से बीकेसी से आरे जेवीएलआर, मुंबई के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशन के बीच मेट्रो में सवारी भी करेंगे।

किसानों को देंगे तोहफा

  • पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री लगभग 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही सम्मान निधि के तहत किसानों को जारी कुल धनराशि लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।
    प्रधानमंत्री ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की 5वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके तहत लगभग 2,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक की 7,500 से अधिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें ‘कस्टम हायरिंग सेंटर’, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां, गोदाम, छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां, ‘कोल्ड स्टोरेज’ परियोजनाएं और फसल कटाई के बाद प्रबंधन परियोजनाएं शामिल हैं।
  • प्रधानमंत्री लगभग 1,300 करोड़ रुपये के संयुक्त कारोबार वाले 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री मवेशियों और स्वदेशी ‘सेक्स-सॉर्टेड वीर्य प्रौद्योगिकी’ के लिए विकसित एकीकृत ‘जीनोमिक चिप’ भी जारी करेंगे। इसका मकसद किसानों को ‘सेक्स-सॉर्टेड वीर्य’ की सस्ती कीमत पर उपलब्धता में वृद्धि करना और लागत को लगभग 200 रुपये प्रति खुराक कम करना है।
  • मोदी मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना-2.0 के तहत महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की कुल क्षमता वाले पांच सौर पार्क भी समर्पित करेंगे।

‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज से पहले ही हासिल की बड़ी सफलता, वसूल किया बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा

कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज से पहले ही चर्चाओं में बनी हुई है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं। फिल्म इस दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, रिलीज से पहले ही फिल्म के 90 प्रतिशत बजट वसूलने की जानकारी मिली है। ‘भूल भुलैया 3’ ने नॉन थिएट्रिकल डील के जरिए अपनी लागत का 90 प्रतिशत हिस्सा वसूल कर लिया है और इस बात की जानकारी खुद टी सीरीज के प्रवक्ता ने दी है।

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म के लिए एक बड़ी नॉन थिएट्रिकल डील हासिल की है, जो कार्तिक आर्यन और ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी दोनों के लिए एक रिकॉर्ड है। टी सीरीज के प्रवक्ता के अनुसार, ‘भूल भुलैया 3’ के डिजिटल, सैटेलाइट और संगीत अधिकार 135 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। यह डील फ्रेंचाइजी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है, खासकर ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद।

नेटफ्लिक्स ने डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं, जबकि सोनी नेटवर्क के पास सैटेलाइट अधिकार हैं। वहीं, टी-सीरीज ने संगीत अधिकार बरकरार रखा है। एल्बम में पांच प्रत्याशित हिट गाने हैं। यह नॉन थ्रिएट्रिकल डील फिल्म के बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा कवर करती है। प्रोडक्शन टीम ने ‘भूल भुलैया 3’ को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्चे हैं। वहीं, इन बैक-एंड समझौतों की बदौलत, उस लागत का अधिकांश हिस्सा पहले ही वसूल लिया गया है।

हाल ही में निर्माताओं ने ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर जारी किया, जिसे देखकर प्रशंसक उत्साहित हो गए। वे अक्तूबर में ट्रेलर और गाने की रिलीज के साथ अपने प्रचार प्रयासों को तेज करने की योजना बना रहे हैं।

‘भूल भुलैया 3’ का नाटकीय ट्रेलर 6 अक्तूबर, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर लॉन्च मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में होगा, जिसमें पूरी स्टार कास्ट शामिल होगी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली 2024 के अवसर पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

जब समुद्र की गहराई में शार्क से भिड़े ये कलाकार, रोमांच ने रोक दी फैंस की सांसें

भारत में फिल्मों का इतिहास 100 वर्षों से भी ज्यादा का है। इन वर्षों में दर्शकों ने कई दिग्गजों कलाकारों को पर्दे पर अभिनय करते देखा है। इस दौरान एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर, सदाबहार और कालजयी फिल्में बनी हैं। भारतीय फिल्मों में नायकों का फैंस से एक भावनात्मक जुड़ाव होता है, जिस वजह से वो पर्दे पर उनके द्वारा की गई सभी चीजों पर सहज विश्वास कर लेते हैं। ऐसे में अगर नायक अकेले ही सौ गुंडो को मारता है, तो भी वो इस पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं। वो ऊंची इमारतों से बिना किसी सुरक्षा के छलांग लगा देता है, तो भी फैंस इसे सच मानकर खूब सीटियां मारते हैं। फैंस और अभिनेताओं के बीच मौजूद इस बॉन्ड की वजह से ही निर्माताओं द्वारा कई बार ऐसे-ऐसे दृश्य दिखाए जाते हैं, जो वास्तविकता से काफी परे होते हैं, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों से इसे काफी प्यार मिलता है। ऐसा ही सीन कुछ फिल्मों में देखने को मिला, जब अभिनेता समुद्र के अंदर शार्क का सामना करते नजर आए।

‘देवरा: पार्ट 1’
जूनियर एनटीआर की हालिया रिलीज फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ इस वक्त सिनेमाघरों में काफी धमाल मचा रही है। अभिनेता के फैंस उन्हें पर्दे पर एक्शन करता देख काफी आनंद भी ले रहे हैं। फिल्म का एक दृश्य है, जिसमें वो समुद्र के अंदर एक शार्क से भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस सीन पर सिनेमाघरों में फैंस द्वारा काफी सीटियां बजाई जा रही हैं। वास्तव में यह जितना असंभव है, पर्दे पर उतना ही ज्यादा आकर्षक लगता है। कोर्टला शिवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म बीते 27 सितंबर को रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नजर आए हैं। सैफ और जान्हवी ने इस फिल्म से तेलुगु डेब्यू किया है।

‘ब्लू’
साल 2009 में रिलीज हुई एंथनी डिसूजा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, लारा दत्ता, राहुल देव आदि कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में अक्षय कुमार एक गोताखोर की भूमिका में हैं, जो अपने अतीत को लेकर परेशान है। वह अपने भाई और प्रेमिका को बचाने के लिए एक गैंगस्टर से भिड़ता है। फिल्म के एक दृश्य में जब अक्षय कुमार, जाएद खान आदि कलाकार खजाने की खोज के लिए समुद्र की गहराई में उतरते हैं, तो उन्हें शार्क का सामना करना पड़ता है। फिल्म के एक दृश्य में अक्षय कुमार और शार्क का आमना-सामना भी दिखाया जाता है।

‘छत्रपति’
प्रभास पर्दे पर एक से बढ़कर एक कारनामे करते नजर आए हैं। पर्दे पर उनकी पहचान लार्जर देन लाइफ वाले ऐसे नायक की है, जिन्हें एक्शन करते देख फैंस सहज ही विश्वास कर लेते हैं। ‘बाहुबली 2’ में गुस्सैल हाथी से भिड़ना हौ या ‘छत्रपति’ में शार्क से, प्रभास अपने एक्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते रहे हैं। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म छत्रपति में प्रभास के किरदार को कुछ गुंडे गहरे समुद्र में फेंक देते हैं, जहां उनके और शार्क के बीच काफी शानदार भिड़ंत होती है। इसके बाद प्रभास शार्क को मात दे कर पानी से बाहर आते हैं और गुंडों के भी छक्के छुड़ा देते हैं। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने किया है, जिन्होंने प्रभास के साथ ‘बाहुबली’ सीरीज जैसी कालजयी फिल्म भी बनाई है।

‘स्त्री 2’ की कमाई में आई गिरावट, 600 करोड़ रुपये से इतनी दूर है फिल्म

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में सफल रही है। फिल्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिलीज के 51 दिन पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब इसे 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए संघर्ष करते देखा जा रहा है। हालांकि, ‘स्त्री 2’ 600 करोड़ी बन पाएगी या नहीं यह कह पाना मुश्किल है, क्योंकि फिल्म की कमाई में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आइए इसके 51वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों पर गौर फरमा लेते हैं-

मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे हफ्ते में प्रवेश करते हुए फिल्म ने अपनी दमदार कमाई जारी रखी और 141.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘स्त्री 2’ ने तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे हफ्ते इसकी कमाई 36.1 करोड़ रुपये रही।

महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘स्त्री 2’ ने पांचवें हफ्ते इसने 24.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। छठे हफ्ते इसने 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, इसने सातवें हफ्ते में 9.35 करोड़ रुपये की कमाई की। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म के 51वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है।

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 51वें दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म की अब तक की कुल कमाई 592.45 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म साबित हुई है। हालांकि, हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए इसे 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ना होगा, जो मुश्किल लग रहा है।

‘स्त्री 2’ की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अकेले मैदान में नहीं आई। इसका मुकाबला अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे सितारों की फिल्मों ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ से रहा। हालांकि, ‘स्त्री 2’ ने दोनों ही फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का खूब जादू चल रहा है। श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी नजर आए हैं।

‘देवरा’ नहीं दिखा पा रही कमाल, आठवें दिन ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अभिनय वाली फिल्म ‘देवरा’ को रिलीज हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है। फिल्म को समीक्षकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की थी। हालांकि, इसके बाद फिल्म पहले दिन के प्रदर्शन को बरकरार रख पाने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके परिणामस्वरूप दूसरे दिन 53.70 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ इसका कलेक्शन आधे से भी कम हो गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह पार कर लिया है। चलिए जानते हैं फिल्म के आठवें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

पहले दिन जहां फिल्म ने शानदार शुरुआत की उसके बाद से ‘देवरा’ की रफ्तार सुस्त पड़ती गई। पहले दिन फिल्म ने 82.5 करोड़ रुपये का बेहद शानदार कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार कम हो गई। फिल्म की कमाई में 53.70 प्रतिशत की गिरावट की वजह से फिल्म दूसरे दिन केवल 38.2 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। ऐसा लगा जैसे दर्शकों ने दूसरे दिन सिनेमाघरों में आने के लिए बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इसके बाद उम्मीद थी कि ‘देवरा’ को वीकेंड का लाभ मिलेगा, लेकिन वहां भी फिल्म को कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में मामूली उछाल देखा गया। हालांकि, अगर ओपनिंग डे से इसकी तुलना की जाए, तो वीकेंड पर इसका प्रदर्शन कमतर ही रहा। चौथे दिन फिल्म 68.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ महज 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। पांचवे दिन इसने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा भी छूने के लिए संघर्ष करती दिखी।

एनटीआर और सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे सितारों की फिल्म का ऐसा प्रदर्शन बेहतर नहीं कहा जा सकता। ‘देवरा’ छठे दिन गांधी जयंती की छुट्टी का थोड़ा फायदा भी मिला, जिसके चलते इसने बुधवार को 17.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके साथ फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया। छठे दिन तक फिल्म का कुल कारोबार 205.18 करोड़ रुपये था। सातवें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कारोबार 215.6 करोड़ रुपये पहुंच गया।

अब इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। फिल्म ने पहला सप्ताह पार कर लिया है, जो बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के हिसाब से सबसे आसान समय होता है। पहले सप्ताह के बाद आज, शुक्रवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन है। फिल्म की आठवें दिन की कमाई में और भी गिरावट आई है और आठवें दिन फिल्म ने महज 6.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 221.8 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि, हर दिन फिल्म की कमाई में अब गिरावट ही नजर आ रही है, ऐसे में अब फिल्म को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

आज का राशिफल: 05 अक्टूबर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी, तभी आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे। आपको कमाई के अच्छे स्रोत मिलने वाले हैं। आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। मन में यदि किसी बात को लेकर संशय चल रहा है, तो उसके लिए आप अपने परिवार में बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। संतान की संगति पर आपको विशेष ध्यान देना होगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को अपने ज्ञान को बढ़ाने का कोई मौका मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को खुश करने के लिए नए-नए तरीके अपनएंगे। आपकी अपने बॉस से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई भी जरूरी जानकारी शेयर न करें। आपको अपने कामों को लेकर सोच विचार अवश्य करना होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। यदि आप धन संबंधी समस्याओं को लेकर परेशान थे, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपके बिजनेस में आप बदलाव कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई काम मिलने से अपने सहयोगियों से भी बातचीत करनी होगी, तभी वह काम पूरा हो सकता है। आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि देख परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन बिजनेस में आप थोड़ा सोच समझकर ही किसी के साथ साझेदारी करें। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की आपसे कुछ खटपट होने की संभावना है, इसीलिए यदि कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें सूझबूझ दिखाएं और मामले को संभाल ले।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत करने में थोड़ा सोच विचार अवश्य करें। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएगा। आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है। संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगी। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की कोशिश करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। माताजी से किए हुए वादे को आप पूरा करने की कोशिश करेंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर भी बातचीत करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको धन को लेकर थोड़ा समझदारी से चलने की आवश्यकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपका कोई निर्णय आपको खुशी देगा। आपको शीघ्रता किसी मामले को संयम रखकर निपटाने की आवश्यकता है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप खुश रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। परिवार में किसी से खटपट होने की संभावना है
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपको कारोबार में कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा को देने में समस्या आएगी, क्योंकि उनका ध्यान पढ़ाई पर थोड़ा कम लगेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर संतान के भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपके बचपन की यादें ताजा होगी। आप अपनी जिम्मेदारियां को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका अध्यात्म के कार्यों में काफी रुझान रहेगा। धर्म-कर्म के कार्य में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आप अपनी तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को आसानी से दूर कर सकेंगे। आपके कुछ विरोधी उत्पन्न होंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि को आसानी से मात दे सकेंगे। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपको खुशी होगी। आप अपने घर की जरूरत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको किसी जमीन जायदाद से संबंधित मामले को लेकर बेहतर परिणाम मिलेंगे। परिवार में लोग एकजुट रहेंगे। आपके घर आज किसी धार्मिक कार्यक्रम की चर्चा हो सकती है। आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको बिजनेस में लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने कीमती सामानों पर पूरा ध्यान दें। भाई व बहन आपसे कोई मदद मांग सकते हैं। आपको अपने पिताजी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आएंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए आप अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करें। जीवनसाथी को कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती हैं, जिसके लिए आपको ढील बिल्कुल नहीं देनी है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले को परिवार के सदस्यों की सहमति से ही निपटना बेहतर रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट की नई SIT वाले फैसले पर जगन बोले- CM चंद्रबाबू नायडू का असली चेहरा सामने आया

अमरावती:  तिरुपति लड्डू मामले को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने आध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की असली तस्वीर को उजागर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि नायडू द्वारा नियुक्त किए गए तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि लड्डू पसादम बनाने में कभी भी मिलावटी घी का इस्तेमाल नहीं किया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसादम लड्डू बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए एक नई स्वतंत्र एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, एसआईटी में सीबीआई के दो अधिकारी, आंध्र प्रदेश पुलिस के दो अधिकारी और एफएसएसएआई का एक वरिष्ठ अधिकारी होगा। सीबीआई निदेशक एसआईटी जांच की निगरानी करेंगे।

सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अगर आरोप में कोई भी सच्चाई है, तो यह अस्वीकार्य है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि एसआईटी की निगरानी किसी वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी की ओर से की जाए, इससे लोगों में भरोसा बढ़ेगा। एसजी ने कहा कि देश भर में भक्त हैं, खाद्य सुरक्षा भी है। मुझे एसआईटी के सदस्यों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली।