Thursday , October 24 2024

Editor

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर सामने आया राजकुमार राव का बयान, बोले- आप मशहूर हैं इसलिए इसकी…

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अभिनेता अपनी एक वायरल तस्वीर को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई कि राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। हाल ही में उन्होंने इन अफवाहों को खंडित करते हुए कहा कि अच्छा दिखने का दबाव अभिनेताओं पर उतना ही अधिक है जितना कि अभिनेत्रियों पर है।

राजकुमार राव ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘जब यह पहली बार शुरू हुआ, तो मैंने उस तस्वीर को देखा और मुझे लगा कि यह अजीब है। लोग अब मुझे देख रहे हैं। मैं उस तस्वीर में उस आदमी जैसा नहीं दिखता, जैसा मैं हूं, क्या किसी ने इसके साथ कुछ किया है? यहा बहुत साफ है, लेकिन तभी शोर शुरू हो गया और यह जंगल की आग की तरह फैल गई। तो मैंने कहा कि वाह, क्या हो रहा है?’

दो और दो प्यार-LSD 2 की सारी उम्मीदें खत्म, अन्य फिल्मों ने की इतनी कमाई

अभिनेता ने आगे कहा, ‘लोगों ने मुझसे कहा कि यह अच्छा है, आप मीम ट्रेंड का हिस्सा हैं। इसका मतलब है कि आप मशहूर हैं। इसलिए इसकी चिंता मत करो। क्योंकि मैं अपनी सच्चाई जानता हूं। मुझे पता है कि मैंने ऐसा नहीं किया है।’ राजकुमार ने आगे कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया होता, तब भी वह इसके लिए दोषी महसूस नहीं करते। क्योंकि यह उनका निर्णय होता।

राजकुमार राव ने बीते दिनों एक बातचीत में कहा था, ‘मुझे लगता है किसी ने प्रैंक किया है। मैं यकीन से कहता हूं कि इस तस्वीर के साथ किसी ने छेड़खानी की है। ये तस्वीर नकली है। लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है। हालांकि, जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, तो लोग मेरे लुक्स पर कमेंट करते थे, तो 8-9 साल पहले, मैंने फिलर्स करवाया था।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने बेहतर दिखने और महसूस करने के लिए ऐसा किया था, जिससे मेरा चेहरा सही संतुलित नजर आए। ये मैंने स्किन के डॉक्टर से सलाह के बाद किया था। मेरा मानना है कि अगर कोई ऐसा आत्मविश्वास पाने के लिए करना चाहता है तो क्यों नहीं, इसमें कोई बुराई नहीं है।’

बॉक्स ऑफिस पर LSD 2-दो और दो प्यार का हाल बेहाल, जानें बाकी फिल्मों की कमाई

अप्रैल का महीना बॉक्स ऑफिस के कुछ खास नहीं रहा है। इस महीने रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, मैदान, एलएसडी 2 और दो और दो प्यार टिकट खिड़की पर कमाल दिखाने में नाकाम रही हैं। वहीं, पिछले महीने रिलीज हुई क्रू अब भी मजबूती से टिकी हुई है। आइए जानते हैं कि बुधवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी एलएसडी 2 को दर्शकों ने सिरे से नाकार दिया है। शुरुआती दिन से ही यह फिल्म कमाई के लिए लगातार जूझती नजर आ रही है। मंगलवार को फिल्म ने आठ लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने छह लाख रुपये बटोरे हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 87 लाख रुपये हो गई है।

दो और दो प्यार की हालत भी टिकट खिड़की पर खराब नजर आ रही है। फिल्म की रफ्तार काफी धीमी है। वीकएंड के बाद कामकाज वाले दिनों में फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। मंगलवार को इस फिल्म ने 28 लाख रुपये का कारोबार किया था। वहीं, बुधवार को इस फिल्म ने 31 लाख रुपये बटोरे हैं। फिल्म का कुल कारोबार तीन करोड़ 20 लाख रुपये हो गया है।

बड़े मियां छोटे मियां ईद पर रिलीज होने के बावजूद भी कमाल नहीं दिखा सकी है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों के बावजूद फिल्म अब तक अच्छी कमाई नहीं कर सकी है। पहले हफ्ते में इसने 49.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 14वें दिन फिल्म ने 86 लाख रुपये की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 57.71 करोड़ रुपये हो गया है।

अजय देवगन की मैदान का भी कमाई के मामले में हाल बुरा है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 28.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 14वें दिन फिल्म ने 76 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 37.81 करोड़ रुपये हो गई है।

बॉक्स ऑफिस पर क्रू का जलवा अब भी बरकरार है। करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की अदाकारी के साथ फिल्म की कहानी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। 27वें दिन इस फिल्म ने 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 75.58 करोड़ रुपये हो गई है।

हीरामंडी की स्क्रीनिंग में रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य के संग पहुंचीं अनन्या पांडे, फैंस हुए फिदा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इन दोनों ने अभीतक अपने रिलेशनशिप को आधारिक तौर पर कबूल नहीं किया है। लेकिन हर जगह दोनों की एक साथ मौजूदगी सारा सच बयां कर देती है, साथ ही दोनों की एक-दूसरे के साथ लाजवाब ट्वीनिंग इस राज से पर्दा उठा देती है। दोनों को अक्सर एक साथ कई जगहों पर देखा जा चुका है। यहां तक की दोनों कई बार एक साथ वेकेशन पर भी जा चुके हैं। वहीं अब दोनों को निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में एक साथ देखा गया। ‘हीरामंडी’ की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करने पहुंचे। ऐसे में बॉलीवुड की सबसे क्यूट और पसंद किया जाने वाला रूमर्ड कपल अनन्या और आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे।

अनन्या-आदित्य की ट्वीनिंग
अनन्या नीले रंग के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लगी, तो वहीं आदित्य भी अनन्या से मैचिंग रंग की ड्रेस पहने दिखाई दिए। दोनों को नीले रंग के कपड़ों की ट्वीनिंग में देखकर फैंस उनपर फिदा हो गया। अनन्या ने माथे पर बिंदी, बालों में गजरा लगाकर सभी को अपनी क्यू स्माइल से मदहोश कर दिया। अनन्या सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं। तो वहीं आदित्य रॉय कपूर ने अनन्या की ड्रेस से मैचिंग रंग की शर्ट पहनी हुई थी। आदित्य भी कोट-पेंट के साथ नीले रंग की शर्ट में डैसिंग लग रहे थे। अनन्या ने अपने ग्लैमर का ऐसा जादू चलाया कि हर कोई उनकी खूबसूरती को देखता रह गया। ट्रेडिशनल लुक में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।

फैंस हुए फिदा
कुछ ही देर में दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस आदित्य-अनन्या को एक साथ देखकर बेहद खुश हुए। फैंस लगातार उनके लुक और स्टाइल को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ”बॉलीवुड का सबसे हॉटेस्ट कपल”, एक और फैन ने लिखा, ”ओएमजी, यह दोनों एक साथ कितने सुंदर दिख रहे हैं।” एक और फैन ने लिखा, ”बेस्ट जोड़ी”।

आज का राशिफल: 25 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके परिवार की कलह फिर से सिर उठा सकती हैं, जो आपको परेशान करेगी। आप लोगों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप किसी से मांग कर वाहन ना चलाएं। आपका ध्यान पूजा पाठ से भटक सकता है। आज आप काम में उलझें रहेगा। आप अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी संतान को आप कुछ जिम्मेदारी दे ताकि वह भी अपने जीवन की राह में आगे बढ़ सकें।
वृष राशिः 
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। नौकरी में कार्यरत लोग किसी काम को लेकर बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। जो विद्यार्थी किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। आपको किसी विरोधी के बातों में आने से बचना होगा। आपके आसपास कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपकी तरक्की देखकर आपसे कुछ ईष्या करेंगे। आप अपने बिजनेस में आज कोई बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लानी होगी।
मिथुन राशि :
आज आपकी आध्यात्म की ओर रुचि बढ़ेगी। आपका मन किसी धार्मिक कार्य में लगेगा। व्यापार में आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आप किसी काम को लेकर नई दिशा में जा सकते हैं। परिवार के लोगों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनी बुद्धिमत्ता से अपने शत्रुओं को आसानी से मात दे पाएंगे। आप जीवनसाथी के करियर को लेकर परेशान रहेंगे। आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ संबंधों में चल रही दरार दूर होगी। परिवार के सदस्यों को लेकर आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों के कामों के सराहना होगी। बिजनेस में आपकी रुकी हुई योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको खुशी देंगी। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई प्रिय वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आप किसी के मामले में बेवजह ना बोलें, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, जिस कारण आप परेशान हो सकते हैं। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आपने किसी नए काम में किसी को पार्टनर बनाया, तो वह आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको मिल सकता है। आपको अपने खर्चों को आसानी से करने में मदद देगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है ।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। बिजनेस में आपको अपने किसी पार्टनर से कोई नुकसान होने की संभावना है। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। आपका मन कैसे बात को लेकर परेशान रहेगा। आपकी कोई पुरानी गलती कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिस कारण आपके प्रमोशन पर रोक लग सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आप सावधानी से आगे बढ़े। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरा अवश्य करें। आपके सामने आज कुछ अनावश्यक खर्च आएंगे, जिनको लेकर आपको समस्या हो सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। व्यवसाय में यदि आपने किसी को साझेदार बनाने का सोचा है, तो आप उसे बना सकते हैं। परिवार और समाज में आज आपका मान सम्मान बढ़ाने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा। आपके खर्च आपको परेशान कर सकते हैं। आप अपने पिताजी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करते समय मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है, तभी वह कोई अच्छा मुकाम हासिल कर करेंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज वाद विवाद में पड़ने से बचें। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने आसपास में हो रहे वाद विवाद से दूर रहें। आपका कोई मित्र यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उसमें सोच विचार अवश्य करें। माताजी से आप अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं, वह साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। आप बिजनेस में अपनी योजनाओं को लेकर उत्साहित रहेंगे। आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आप अपनी संतान के करियर में चल रही समस्याओं को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से सलाह मशवरा करना होगा। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों में चल रहे वाद विवाद दूर होंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय में आप किसी को साझेदार बनाने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। आप यदि परिवार के किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे, तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे। आपका मान सम्मान और बढ़ेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है। जीवन साथी को आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच का प्रेम और गहरा होगा। किसी विशेष व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी गलतियों को अनदेखा करने से बचना होगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। आपकी कुछ कामयाबी लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह भी पूरी हो सकती हैं। पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी। फिर वह आसानी से चली जाएगी। राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोग अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे, जिससे उनके जन समर्थन में इजाफा होगा। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय न लें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावपूर्ण रहने वाला है। इसलिए आप अपने परिवार व बिजनेस से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण डिसीजन ना लें, नहीं तो बाद में आपको अपने उस डिसीजन के लिए पछतावा होगा। आपको अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा। आप किसी काम के लिए बाहर जा सकते हैं। आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा। आपने किसी से धन उधार लिया तो वह आपसे वापस मांग सकता है। इसलिए आप अपने खर्चों को लेकर भी योजना बनाएं।

उन्नाव में डिंपल यादव का रोड शो…जनसभा में सरकार को घेरा, कहा- पेपर लीक कहीं न कहीं सोची समझी साजिश

उन्नाव:समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव ने रामलीला मैदान में हुई जनसभा में केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोला। कहा कि जो वादे किए थे, वह न केंद्र और ना प्रदेश की सरकार पूरे कर पाई है। आरोप लगाया कि रोजगार और नौकरी के मामले में यहां जीरो है।

डिंपल यादव ने कहा कि पेपर लीक कहीं न कहीं सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। कहा कि नौकरी के माध्यम से जो आरक्षण मिल रहा है वह कहीं ना कहीं यह हटाना चाहते हैं। कहा कि प्रदेश से देश से ऐसी सरकार को हटाईए जिसने आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

जो परिवार वाले नहीं है, वह क्या जानेंगे कि परिवार की क्या जिम्मेदारी होती है। केंद्र की सरकार हटेगी, तो उत्तर प्रदेश की सरकार भी डगमगयेगी। सवाल किया कि जो वादा किया था…आपके अकाउंट में 15 लाख आएंगे अच्छे दिन आएंगे, क्या अच्छे दिन आए।
किसान और जवान दोनों को सरकार ने मायूस किया

कहा कि उन्हीं की सरकार ने महंगाई की वजह से किसानों की हालत खराब कर दी है कि रात में सो नहीं पा रहा। अग्निवीर योजना लाकर हमारे किसान और हमारे जवान दोनों को सरकार ने मायूस किया है। मंगलसूत्र छीनने की बात करते हैं, वो बताए कि पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए थे।

कहीं न कहीं संविधान को बचाने की लड़ाई है
उनकी पत्नियों के मंगलसूत्र जिसने छीने थे, तो यह बताएं वह कौन लोग थे जिन्होंने उनके मंगलसूत्र छीने थे। कहा कि कहीं न कहीं संविधान को बचाने की भी लड़ाई है। संविधान के माध्यम से जो हमें हक और सम्मान मिला है उसे बचाने की लड़ाई है। जनता हमारे साथ है।

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश की नहीं बल्कि अपने दोस्तों की चिंता है। वह अपने दोस्तों के लिए देश को नीलाम कर रहे हैं। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।

संजय सिंह ने कहा कि स्पेक्ट्रम बंटवारे में 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘पहले आओ-पहले पाओ’ नीति को रद्द कर दिया था। भाजपा और नरेंद्र मोदी ने भी इस नीति का गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले खूब विरोध किया था। अब भाजपा सरकार इसी नीति को दोबारा लागू करने के लिए कोर्ट पहुंच गई है। इससे वह अपने चंद पूंजीपति दोस्तों को फ़ायदा पहुंचाना चाहते हैं।

संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार देश के लिए नहीं बल्कि अपने दोस्तों के लिये काम कर रही है। ये देश की संपत्तियों को उनके हवाले कर दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार 5जी घोटाला कर रहे हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। आपने अपने दोस्तों का लाखों-करोड़ों का कर्जा माफ कर दिया। आप पूरा देश बेच रहे हैं।

आप सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की सारी संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी। उनका करोड़ों का कर्जा और टैक्स माफ कर दिया। और कहते हैं कि झोला लेकर चले जाएंगे। जिस दिन INDI गठबंधन की सरकार बनेगी उस दिन एक-एक पैसे का हिसाब होगा और इन बेईमानों से सारा पैसा वापस लिया जाएगा।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को झटका, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ी

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बुधवार को झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ा दी है। इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ाई थी। इसी के साथ कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में बयान और सबूत दिखाने के लिए एक टेबल बनाए। राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले में अगली सुवनाई 7 मई को होगी।

कड़ी सुरक्षा में होगी प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा और रोड शो, नौ जिलों से बुलाए गए पुलिसकर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली जिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चुनावी कार्यक्रम करेंगे। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद में आंवला और बदायूं के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे, फिर दिल्ली चले जाएंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री दोबारा बरेली आएंगे और शहर के प्रेमनगर में रोड शो करेंगे। पुलिस प्रशासन और संबंधित विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए एसएसपी ने एडीजी से पुलिस फोर्स मांगा था। फोर्स का आवंटन भी हो गया है। बरेली जोन के नौ जिलों से पुलिसकर्मियों का बरेली आना शुरू हो गया है। करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रहेंगे। इन्हें अलग-अलग जगह पर तैनात किया जाएगा। पीएसी को भी मदद में लगाया गया है।दोनों दिन के कार्यक्रमों के लिए डायवर्जन भी लागू किया गया है।

रोड शो के रूट की सड़कों की धुलाई
प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल (शुक्रवार) को बरेली से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो स्वयंवर बरात घर से लेकर बांके बिहारी मंदिर होते हुए शहीद चौक तक संभावित है। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है। ऐसे में निगम की टीम ने रोड शो वाली सड़कों की विशेष स्तर पर धुलाई की है। वहीं कई एरिया में तो आमजन के लोगों को जाने पर रोक तक लगा दी गई है।

नगर निगम के प्रकाश विभाग ने भी लाइटें दुरूस्त करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी जिस रूट से निकलेंगे, उस रूट पर नाले की बदबू नहीं आएगी। निगम की टीमों ने नालों को भी उच्च स्तर पर साफ कर दिया है। वहीं रोड शो के बीच में आने वाले नालों से पहले जाल लगाए हैं, जिससे सिर्फ पानी ही पास हो सके। ऐसी कोई भी वस्तु नाले में ना आए, जिससे नाला चोक हो।

राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा प्रहार, बोले- जाति आधारित जनगणना को कोई भी नहीं रोक सकता

नई दिल्ली:  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं वो 90 प्रतिशत लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने वाली जाति आधारित जनगणना के एक्स-रे के विरोध में खड़े हो गए हैं। राहुल ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जाति आधारित जनगणना को रोक नहीं सकते।

राहुल गांधी का पीएम मोदी और भाजपा पर तीखा प्रहार
राहुल गांधी ने बताया कि देश की 90 फीसदी आबादी के लिए न्याय सुनिश्चित कराना उनकी जिंदगी का मिशन बन गया है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पीएम मोदी उनकी पार्टी के क्रांतिकारी घोषणापत्र से घबरा गए हैं। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि हिंदुस्तान में आज 90 प्रतिशत लोगों के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है। मैंने ऐसा नहीं कहा कि हम कोई कार्रवाई करेंगे, हमने सिर्फ यह कहा कि यह पता लगाएंगे कि कितना अन्याय हो रहा है।”

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “अगर किसी को चोट लगी है और मैं कहूं कि आप एक्स-रे करा लीजिए, तो इससे किसी को एतराज तो नहीं होना चाहिए। मीडिया को देखिए, नरेंद्र मोदी को देखिए, जब मैंने सिर्फ यह कहा कि पता करते हैं कितना अन्याय है तो यह सारे के सारे खड़े हो गए और कहने लगे कि देश को तोड़ने और बांटने की कोशिश हो रही है। एक्सरे से क्या बंटेगा? इससे तो 90 प्रतिशत लोगों को पता चलेगा कि उनकी भागीदारी कितनी है।”

मिशन के साथ समझौता नहीं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अगर आपको महाशक्ति बनना है और चीन से मुकाबला करना है तो 90 फीसदी लोगों की शक्ति का इस्तेमाल तो करना ही होगा। जाति आधारित जनगणना का एक्स-रे और न्याय भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “यह मेरे जिंदगी का मिशन है। राजनीति के साथ समझौता किया जा सकता है, लेकिन मिशन के साथ कोई समझौता नहीं।” राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने चुनिंदा उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ करने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी इस पैसे का एक हिस्सा 90 प्रतिशत आबादी को देना चाहती है।

केरल में चुनावी सभा में पहुंचे अमित शाह, बोले- पीएफआई से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस

अमित शाह ने केरल में एक चुनावी रैली में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने वाली वेलफेयर पार्टी भी कांग्रेस का समर्थन कर रही है। कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस प्रतिबंधित पीएफआई का समर्थन ले रहे हैं। कम्युनिस्ट पार्टी चुप है, जबकि पीएम मोदी देश की रक्षा के लिए निरंतर काम करे हैं।

केरल में एक चुनावी सभा में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे। उन्होंने इस सभा में कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी न केवल देश से बल्कि विश्व से ही गायब होती जा रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भी पतन शुरू हो चुका है। क्योंकि यहां बीजेपी का समय है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग पीएफआई से मदद लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय भाजपा का है, कांग्रेस और कम्युनिस्ट का पतन शुरू हो गया है। गृहमंत्री अमित शाह में चुनावी रैली में कहा यह भी कहा कि आपको सही विकल्प याद रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि भाजपा के सर्वेक्षण के अनुसार पूरा केरल राज्य मोदी के साथ है। क्योंकि इस बार का चुनाव राज्य को हिंसा से मुक्त कराने का चुनाव है। अमित शाह ने कहा कि इस बार का चुनाव मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है। इस बार का चुनाव भाजपा को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है।