Thursday , October 24 2024

Editor

मतदान न हो लू से प्रभावित, टास्क फोर्स रखेगी नजर, रोज जारी होगा पूर्वानुमान

नई दिल्ली:  देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने के पूर्वानुमान के चलते चुनाव आयोग ने सोमवार को मौसम विभाग के अधिकारियों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक की। इसमें चुनाव के बचे छह चरणों के दौरान गर्मी और लू की स्थिति तथा इनके खतरे से बचने के उपायों पर चर्चा की गई।

मौसम विभाग ने आयोग को बताया कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए गर्मी और लू बड़ी चिंता नहीं है। इस चरण में जिन 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होना है, उनके लिए मौसम का पूर्वानुमान सामान्य है। आयोग ने ईसीआई, आईएमडी, एनडीएमए और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है, जो चुनाव के हर चरण के मतदान से पांच दिन पहले गर्मी और उमस के प्रभाव की समीक्षा करेगी। आवश्यकतानुसार जरूरी उपाय किए जाएंगे। आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली लू की स्थिति के लिए तैयारी करने और सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है।

कहा- अब तक टिकट न मिलना पार्टी की रणनीति का हिस्सा, हम भाजपा से बड़े नहीं

गोंडा: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट न मिलने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा है। उनका कहना है कि मीडिया की वजह से उन्हें अब तक टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा- हम भाजपा से बड़े नहीं हैं। टिकट के सवाल पर बोले- हो सकता है कि इसके पीछे भाजपा की कोई रणनीति हो।

वह सोमवार को मनकापुर राजघराने के कुंवर विक्रम सिंह के निधन पर शोक जताने मंगल भवन पहुंचे थे। सांसद ने कुंवर विक्रम के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए। कहा कि टिकट मिलना न मिलना हमारी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की। सन 1989 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। मुलायम सिंह उस वक्त मुख्यमंत्री थे।

अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस होने पर सबसे पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने भी सबसे पहले अरेस्ट किया था। लेकिन इन सबके बावजूद जब तक मुलायम सिंह यादव जिंदा रहे उनसे अच्छे संबंध रहे। हर बात राजनीति से जोड़कर नहीं देखनी चाहिए। टिकट के सवाल पर कहा कि यह हमारी चिंता है, आपकी नहीं। राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर बोलने से सांसद बचते नजर आए।

मेरठ में आज राजनीति के तीन दिग्गज, मायावती-अखिलेश करेंगे जनसभा, सीएम योगी शाम को करेंगे रोड शो

मेरठ:  आज दो पूर्व और एक वर्तमान मुख्यमंत्री मंगलवार को मेरठ में होंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती सुबह 11 बजे हापुड़ रोड पर जनसभा करेंगी तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर दो बजे सिवालखास विधानसभा के गांव हर्रा में बागपत लोकसभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शाम चार बजे शहर में रोड शो होगा।

मुख्यमंत्री का रोड शो पुरानी दिल्ली चुंगी से दोपहर चार बजे शुरू होगा। रोड शो यहां से शारदा रोड, देहली गेट चौराहा, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, वैली बाजार होते हुए लाला बाजार चौराहा पर समाप्त होगा। जिले में योगी आदित्यनाथ का यह चौथा चुनावी दौरा होगा। इससे पहले मोदीपुरम में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ आ चुके हैं। सरधना के चौबीसी क्षेत्र में आयोजित जनसभा में भी योगी आदित्यनाथ आए थे। किठौर के सिसौली में आयोजित जनसभा में भी योगी आदित्यनाथ आ चुके हैं। रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

जगह-जगह मकानों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री हेलिकाॅप्टर से भैसाली ग्राउंड में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा दिल्ली चुंगी तक आएंगे। वहीं, बसपा मुखिया एवं पूर्व सीएम मायावती हापुड रोड पर अल्लीपुर में बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी की चुनावी सभा को संबोधित करके वोट मांगेंगी। यह मेरठ में उनकी पहली जनसभा है। मायावती कई साल बाद मेरठ में जनसभा करने आ रही हैं।

जिले के हर्रा नगर पंचायत में पूर्व सीएम अखिलेश यादव बागपत लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव शनिवार को भी मेरठ आए थे। उन्होंने हापुड़ रोड पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा की प्रत्याशी पूर्व महापौर सुनीता वर्मा के समर्थन में रैली की थी।

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी को लेकर भी लोगों को अलर्ट किया गया है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने से हीटस्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा हो सकता है। इसके अलावा पहले से ही क्रोनिक बीमारियों जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ट की समस्या और डायबिटीज रोगियों के लिए गर्मी का ये मौसम कई तरह की जटिलताओं को बढ़ाने वाला हो सकता है। डॉक्टर्स का सुझाव है कि गर्मी के दिनों में शरीर को हाइड्रेट और ठंडा बनाए रखने के लिए निरंतर उपाय करते रहना जरूरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसके लिए सुझाव दिए हैं जिनका सभी को पालन करना चाहिए।

11 राज्यों में हीटवेव का बना हुआ है खतरा

रिपोर्ट के अनुसार देश के 11 राज्यों में हीटवेव का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के 19 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार बना हुआ है। गर्मा और इसके कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या करें-क्या नहीं? इसकी जानकारी साझा की है। भले ही आप स्वस्थ हों फिर भी निरंतर इन सुझावों का गंभीरता से पालन करते रहना चाहिए।

गर्मी के कारण हो सकती है कई प्रकार की दिक्कतें

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया गर्मी और हीटवेव के कारण त्वचा की दिक्कतें बढ़ने के साथ शरीर का तापमान तेजी से बढ़ जाने, उल्टी-दस्त, मांसपेशियों में कमजोरी-ऐंठन की समस्या के साथ लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। क्रोनिक बीमारी के शिकार लोगों को गर्मी के कारण जटिलताएं बढ़ सकती हैं। गर्मी के दिनों में पाचन स्वास्थ्य की गड़बड़ी, दस्त की दिक्कतें और अधिक हो सकती हैं इसलिए जरूरी है कि आप पहले से ही सुरक्षात्मक उपाय करते रहें।

गर्मी से बचाव के लिए क्या करें-क्या नहीं?

गर्मी और इसके कारण होने वाली समस्याओं से कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है इसके लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुझाव जारी किए हैं।

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग इतिहास और मान्यता है। कई मंदिर तो ऐसे हैं, जहां लोग दूर-दूर से भगवान के दर्शन करने आते हैं। अब जब 23 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, तो आप भी इस खास दिन हनुमान जी के दर्शन को जा सकते हैं। हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास के दौरान शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है।

ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करता है, तो उसे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप हनुमान जी के मंदिर में दर्शन को जाना चाहते हैं, तो अयोध्या में एक ऐसा खास मंदिर है, जहां की मान्यता काफी अलग है। हम बात कर रहे हैं अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी की, जहां भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद अपने प्रिय भक्त हनुमान जी को रहने का आदेश दिया था।

यहां स्थापित है हनुमान जी की खास मूर्ति

अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन बहुत से लोगों को हनुमानगढ़ी के इतिहास का नहीं पता है। दरअसल, ये वही जगह है, जहां भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद हनुमान जी को रहने का आदेश दिया था। इसे हनुमान जी के खास मंदिरों में गिना जाता है। इस मंदिर में हनुमान जी की जो मूर्ति विरामान है, वो भी बेहद खास है। यहां हनुमान जी लाल रंग में विराजमान है। हनुमानगढ़ी मंदिर में एक खास ‘हनुमान निशान’ भी है।

जन्मभूमि जाने से पहले यहां जाना जरूरी

ऐसी मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम ने हनुमान की जो ये जगह रहने के लिए दी थी, तो उन्होंने ये वचन भी दिया था, कि जो भी व्यक्ति अयोध्या आएगा, वो सबसे पहले आकर हनुमानगढ़ी के ही दर्शन करेगा। तब से लेकर आजतक हर कोई जन्मभूमि जाने से पहले हनुमानगढ़ी जरूर जाता है।

चढ़नी होती हैं 76 सीढ़ियां

बात करें यहां के मंदिर की रूपरेखा की तो यहां हनुमान जी के दर्शन के लिए आपको 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी। यहां जाकर आपको शांति का अनुभव होगा।

मंदिरों में दिखती है राम राज्य की छवि

इस मंदिर में जाते ही आपको रामराज्य की छवि देखने को मिलती है। यहां पर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा हमेशा फूल- मालाओं से सुशोभित रहती है। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर की दीवारों में हनुमान चालीसा की चौपाइयां सुशोभित हैं। बहुत से लोग आज भी मंदिर परिसर में बैठकर ही राम नाम का सुमिरन और सुंदर कांड का पाठ भी किया करते हैं।

जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को लगाएं घर पर बनी बूंदी का भोग, इसे बनाना है काफी सरल

हर साल चैत्र मास के दौरान आने वाली शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 23 अप्रैल को पड़ रही है। मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान श्रीराम के परम भक्तों में शुमार हनुमान जी की पूजा सच्चे मन से करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में इस दिन लोग मंदिरों और घरों में हनुमान जी की पूजा करते हैं, और उन्हें उनके प्रिय पकवानों का भोग लगाते हैं।

अगर आप भी हनुमान जी के जन्मोत्सव के दिन उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उन्हें मीठी बूंदी का भोग लगाएं। वैसे तो आपको बाजार में आसानी से बूंदी मिल जाएगी, लेकिन अगर आप हनुमान जी को घर पर तैयार की हुई बूंदी का भोग लगाएंगे, तो ये काफी बेहतर रहेगा। आज के इस लेख में हम आपको आसान तरीके से मीठी बूंदी बनाना सिखाएंगे, ताकि इसे आप घर पर बनाकर इसका भोग लगा सकें।

बूंदी बनाने के लिए सामान

  • बेसन – 1 कप
  • केसरिया रंग (खाने वाला)
  • बेकिंग सोडा – 1/4 टी स्पून
  • पानी
  • देसी घी

चाशनी के लिए सामान

  • पानी सवा कप
  • चीनी – डेढ़ कप
  • केसरिया रंग
  • इलायची – 2

विधि

घर पर बूंदी बनाने के लिए सबसे पहले चाशनी तैयार करें। इसके लिए एक भगोने में पानी लेकर उसमें इलायची और चीनी डालें। अब इसे तब तक चलाते रहें, जब तक कि चीनी पूरी तरह पिघल न जाए। जब चीनी सही से पिघल जाए तो इसमें फूड कलर डालकर गैस बंद कर दें और इसे अब अलग साइड में रख दें।

इसके बाद आप बूंदी बनाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़े कटोरे में बेसन और केसरिया रंग डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। बेसन में तीन चौथाई पानी डालकर इसका बैटर तैयार करें। जब ये सही से मिल जाए तो इसमें बेकिंग सोडा डालकर इसे सही से मिक्स करें।

अब एक कड़ाई में देसी घी डालकर गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो एक झरिये की मदद से कड़ाई में ही बूंदी छानना शुरू करें। जब ये सही से पक जाए और कुरकुरी होने लगे तो बूंदी को कड़ाई से निकालकर इसे चाशनी में डालें। चाशनी में कम से कम एक घंटे तक बूंदी को डूबा रहने दें। जब ये सही से डूब जाए तो ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियां डालकर इसका भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद इस बूंदी को बांटे जरूर।

‘अंदाज अपना अपना’ के लिए रवीना ने सुझाए इन दो अभिनेताओं के नाम, जानें क्या कहा अभिनेत्री ने

हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं। कई फिल्में तो ऐसी भी बनी हैं, जिन्होनें बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया,लेकिन गुजरते वक्त के साथ उनकी गिनती कालजयी फिल्मों की श्रेणी में होने लगी। ऐसी ही फिल्मों में से एक है राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित सदाबहार कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’। आमिर खान, सलमान खान, परेश रावल, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। एक ताजा इंटरव्यू में अभिनेत्री रवीन टंडन ने इसके रीमेक को लेकर खुलकर बात की।

‘अंदाज अपना अपना’ के रीमेक के लिए दिखाई रुचि
रवीना 90 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होनें अपने करियर में कई फिल्मे की हैं। इस दौरान वे कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं। ‘अंदाज अपना अपना’ के लिए आज भी लोग उनकी तारीफ करते हैं। ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। कई मौके पर रवीना ने अंदाज अपना अपना के रीमेक पर काम करने की इच्छा जताई है। हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इसके रीमेक के लिए मौजूदा दौर के दो अभिनेताओं के नाम सुझाए हैं।

इस फिल्म में जल्द आएंगी नजर
रवीना ने इस फिल्म के रीमेक लिए रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना का नाम सुझाया है। अभिनेत्री ने कहा, ‘अंदाज अपना अपना’ को वापस से देखना एक रोमांचक अनुभव होगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना की हालिया रिलीज पटना शुक्ला लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। विवेक बुड़ाकोटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सतीश कौशिक,चंदन रॉय सान्याल,अनुष्का कौशिक आदि ने भी काम किया है। इसके अलावा वह वेलकम फ्रेंचाइजी के अगले भाग ‘वेलकम टू जंगल’ में नजर आएंगी। यह फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होगी।

‘पापा कहते हैं’ गाने के लॉन्च इवेंट में राजकुमार-अलाया का जलवा, आमिर खान-श्रीकांत ने भी बढ़ाई रौनक

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है, जिसमें राजकुमार ने श्रीकांत का किरदार निभाया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे दर्शकों और बॉलीवुड सितारों ने भी खूब पसंद किया। वहीं 22 अप्रैल को निर्माताओं ने ‘कयामत से कयामत’ से आमिर खान के गाने पापा कहते हैं का रीप्राइज वर्जन लॉन्च किया। इस लॉन्च इवेंट में कई सितारों ने शिरकत की और अपना स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेरा।

फिल्म श्रीकांत के निर्माताओं ने आमिर खान के गाने ‘पापा कहते हैं’ के रीमेक संस्करण को लॉन्च करने के लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी की और आमिर खान को शाम की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया। इवेंट में आमिर खान, राजकुमार राव और अलाया एफ को गाने का आनंद लेते और गाते हुए देखा गया, जिसे दृष्टिबाधित कलाकारों के एक बैंड द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा था।

इस कार्यक्रम में खुद श्रीकांत बोल्ला भी शामिल हुए और गाने का लुत्फ उठाया। इस दौरान राजकुमार राव श्रीकांत के बगल में बैठे नजर आए। राजकुमार मल्टी-कलर शर्ट में हैंडसम लग रहे थे, जिसके साथ उन्होंने नीली पैंट और बेज जूते पहने थे। अभिनेता बैंड के साथ गाते हुए गाने पर थिरक रहे थे। उनके साथ अलाया एफ भी शामिल हुईं, जो अपने आइवरी रंग के डिजाइनर क्रॉप टॉप और स्कर्ट सेट में खूबसूरत लग रही थीं।

इस इवेंट में ‘श्रीकांत’ की पूरी टीम श्रीकांत बोल्ला और आमिर खान के साथ पोज देती नजर आई। आमिर खान ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में स्टाइलिश नजर आए। निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान शरद केलकर भी वहां मौजूद थे। साथ ही ‘पापा कहते हैं’ के गायक उदित नारायण भी कोर्ट सेट में पहुंचे। श्रीकांत बोल्ला भी कोर्ट सेट में दिखे।

उदित नारायण द्वारा गाया गया गाना ‘पापा कहते हैं’ फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का एक प्रतिष्ठित गीत है। गाने का नया संस्करण अब राजकुमार और अलाया की ‘श्रीकांत’ का हिस्सा है। नए संस्करण को उदित नारायण के साथ आनंद-मिलिंद और आदित्य डी ने गाया है। मूल संगीत आनंद मिलिंद का था और इसे आदित्य देव ने दोबारा बनाया है। यह गाना टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और गीत मजरूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखे गए हैं। ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

’12वीं फेल’ के खाते में एक और उपलब्धि, तोलोज फिल्म फेस्टिवल में जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत फिल्म ’12वीं फेल’ को मिलने वाला प्यार और पुरस्कार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म को मिली शानदार समीक्षाओं और अपार सराहना के साथ अब आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की बायोपिक ने एक और खिताब अपने नाम किया। फिल्म ने भारत भर की सभी भाषाओं की पंद्रह अन्य फिल्मों के बीच नामांकित होने के बाद तोलोज फिल्म फेस्टिवल के 9वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है।

फिल्म ने जीता बेहतरीन फिल्म का पुरस्कार
’12वीं फेल’ फिल्म को तोलोज फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की टीम ने इसकी जानकारी दी। टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तोलोज फिल्म समारोह में 12वीं फेल को भारतीय सिनेमा वर्ग में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है। इस प्यार के लिए सभी को धन्यवाद।’

योगेश ईश्वर ढाबूवाला ने लिया पुरस्कार
यह पुरस्कार फिल्म के सह-निर्माता योगेश ईश्वर ढाबूवाला ने प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ’12वीं फेल’ एक ईमानदार फिल्म है, जो सभी सही इरादों और भावनाओं के साथ बनाई गई है, क्योंकि दर्शक अपने साथ घर वापस एक सार्थक संदेश लेकर जाते हैं। फिल्म ने हाल ही में सिनेमाघरों में 25 सप्ताह पूरे कर लिए हैं और अब यह चीन में भी रिलीज होने के लिए तैयार है।

फिल्म ने की इतनी कमाई
विधु विनोद चोपड़ा की यह फिल्म अनुराग पाठक की इसी नाम से लिख किताब पर आधारित है, जिसमें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकार मनोज कुमार शर्मा के अत्यंत गरीबी से निकल कर आईपीएस अधिकारी बनने की सच्ची कहानी दिखाई गई है। फिल्म मनोज शर्मा के संघर्ष और उनकी आईआरएस अधिकारी पत्नी श्रद्धा जोशी के उनके जीवन में महत्व को दिखाती हैं। पिछले साल की हिट फिल्मों में शुमार 12वीं फेल ने करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा है। वहीं, सिने जगत के दिग्गजों ने इसकी खूब तारीफ की थी। आईएमडीबी पर भी इसे 9.2 की रेटिंग मिली है।

आज का राशिफल: 23 अप्रैल 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से बहसबाजी हो सकती है, जिस कारण आपके प्रमोशन पर रोक लग सकती है। आपको कानूनी मामलों में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करें, तो उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, महंगे गैजेट आदि लेकर आ सकते हैं।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों के साथ मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। आपको भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग अवश्य करें। कुछ धन बचत की योजना में अवश्य लगाएं। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपके मन में यदि कोई योजना आए, तो आप उसे अपने बिजनेस में तुरंत आगे बढ़ाएं, नहीं तो दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप दिन का कुछ समय निकालेंगे।
मिथुन राशि :
आज आप बजट बनाकार चलें। यदि आप किसी से कोई लेनदेन करें, तो उसमें थोड़ी सावधानी बरतें। दस्तावेजों को अच्छी तरह से परख कर ही हस्ताक्षर करें। आपको अपने खर्चों को बढ़ाने से पहले अपनी आय को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। यदि आपके कुछ काम पेंडिंग पड़े हैं, तो आप उन्हें निपटाने की पूरी कोशिश करें। आपकी अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद फोन पर बातचीत होगी, जिसमें आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा, जिसमें आपको जीत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम को पूरा करने में समस्या आएगी, जिसके लिए आपको अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है ।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। आपने यदि कोई राज छुपा कर रखा था, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों के ऊपर काम अधिक रहेगा। कार्यक्षेत्र में कामकाज में ढील देने से अधिकारियों से कोई लड़ाई झगड़ा भी हो सकता है। आप संतान के लिए कोई वाहन लेकर आ सकते हैं।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्य क्षेत्र में आप अपने अच्छे सोच का लाभ उठाएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप संतान की और विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत काम की और अग्रसर हो सकती है। आपको भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने पिताजी के सामने अपनी कुछ भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो उन्हें पूरा करने में समस्या होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आर्थिक दिन मामलों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा, इसलिए आप किसी को पार्टनर बन सकते हैं। आध्यात्मिक मामलों में आप सूझबूझ से आगे बढ़ें। आपकी भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। अपने साथी के मन में चल रही उलझन को जानने की कोशिश करें। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में मेहनत में कोई कसर न छोड़ें।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। आपको यदि कुछ शारीरिक समस्याएं चल रही थी, तो आप उन्हे नजर अंदाज न करें और आपकी सेहत के साथ आप समझोता बिल्कुल ना करें। आपको बिजनेस में अकस्मात लाभ मिलेगा और आप अपने खान-पान पर संयम बरते। अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको अपने कामों को लेकर सजकता से आगे बढ़ना होगा।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। बिजनेस में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आप किसी गलत व्यक्ति का साथ ना दें और गलत तरीके से धन कमाने से बचें। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नजदीकियां बढ़ेंगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि कुछ समस्याएं आ रही है, तो उनका समाधान खोजें। माता-पिता आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको लेनदेन करने से बचना होगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। आप अपनी मेहनत व लग्न से काम करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको वरिष्ठ जनों की बातों पर ध्यान देना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के ऊपर काम का बहुत अधिक रहेगा, जिसके कारण वह अपनी जम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
मकर राशिः 
मकर राशि के जातक कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको घर व बाहर लोगों का सम्मान करना होगा। किसी की बात का बुरा ना माने। वरिष्ठ जनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आध्यात्मिक कार्य में आपको समझदारी से आगे बढ़ाना होगा। नौकरी में कार्यरत लोग अपने काम से अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे। कला व कौशल में सुधार आएगा। आप किसी भी धन संबंधित मामले में किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें। कोई आपके इस भरोसे को तोड़ सकता है। आपको अपने काम में सजगता से आगे बढ़ना होगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपकी दी गई सलाह परिवार के सदस्यों के खूब काम आएगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल जीतेंगे। आपकी किसी मकान, वाहन आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। आपको बिजनेस में योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो कोई आपका फायदा उठा सकते हैं। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। किसी भी लड़ाई झगड़े में न पड़ें। आप यदि किसी से लड़ाई झगड़े में पड़े, तो उसके लिए आपको किसी से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा।
मीन राशिः 
मीन राशि के जातको के बिजनेस में किए गए प्रयास आज सफलता देंगे। आपको कुछ जरूरी मामलों में अपनी आंख व कान खुला रखना बेहतर रहेगा। किसी अजनबी पर आप भरोसा ना करें। आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयो का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पुरस्कार के मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपके आसपास यदि कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप अपने विचारों से माहौल को सम्मानित करने में कामयाब रहेंगे।