Wednesday , October 23 2024

Editor

लड्डू विवाद के बीच सनातन धर्म पर रार, उदयनिधि स्टालिन के बयान पर एक साल बाद पवन कल्याण का पलटवार

अमरावती:  आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली घी में पशु चर्बी पाए जाने के मामले में विवाद बढ़ चुका है। उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सनातन धर्म का विस्तार करते हुए तमिलनाडु के अपने समकक्ष उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा। दरअसल, उन्होंने उदयनिधि के एक साल पहले सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर हमला किया। हालांकि, उदयनिधि स्टालिन पर पवन कल्याण की तरफ से किए हमले का तुरंत पलटवार किया गया। द्रमुक प्रवक्ता डॉ. सैयद हफीजुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ने किसी भी धर्म, विशेष रूप से हिंदू धर्म को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि वे जातिगत अत्याचार और छूआछूत के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे।

उदयनिधि स्टालिन पर साधा निशाना
गुरुवार को तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी पाए जाने के आरोपों का वर्णन करते हुए पवन कल्याण ने कहा, “पांच वर्षों तक वाईएसआरसीपी की सरकार ने कुशासन किया। हमें नहीं मालूम कि उन्होंने कितने करोड़ रुपये (रिश्वत) जमा किए। बाद में इसकी जांच होनी चाहिए।” पवन कल्याण सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री जनग मोहन रेड्डी को दोषी ठहराने से पीछे हट गए। उन्होंने कहा, “यह केवल मुख्यमंत्री के बारे में नहीं है। कभी नहीं, आज तक मैंने कभी उनकी ओर इशारा करके नहीं कहा कि यही अपराधी हैं। मैं अभी भी उन्हें दोषी नहीं कह रहा हूं।”

पवन कल्यान ने यह हमला तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन द्वारा पिछले साल सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर किया गया था। दरअसल, स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू जैसी वायरल बीमारियों से किया था। हालांकि, इस टिप्पणी को लेकर काफी विवाद हुआ था। गुरुवार को एकबार फिर पवन कल्याण ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, “सनातन धर्म को वायरस मन कहिए। मैं आपको बताना चाहता हूं कि जिसने भी सनातन धर्म को मिटाना चाहा, वह खुद मिट गया।”

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को लगाएं इस खास चीज का भोग

3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, जिसकी धूम आपको घरों से लेकर मां दुर्गा के पंडालों तक में दिखाई दे रही होगी। जगह-जगह लोगों ने माता रानी की स्थापना की है। पंडालों से लेकर घरों तक में लोग माता से पहले स्वरूप की पूजा कर रहे हैं।

4 अक्तूबर यानी कि शुक्रवार को नवरात्रि का दूसरा दिन है। इस दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। मां ब्रह्मचारिणी को तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है। उनके दाहिने हाथ में माला और बाएं हाथ में कमंडल होता है। मां ब्रह्मचारिणी को दूध, चीनी और पंचामृत का भोग लगाना काफी शुभ बताया गया है।इसी के चलते आज हम आपको सही विधि से पंचामृत बनाना सिखाएंगे। ताकि आप भी अपने हाथों से पंचामृत बनाकर माता रानी को इसका भोग लगा सकें। ऐसा करने से माता रानी का दूसरा स्वरूप आपसे जरूर प्रसन्न होगा और आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।

क्या होता है पंचामृत

पंचामृत एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘पांच अमृत’। पंचामृत का उपयोग हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। ये खासतौर पर पांच तत्वों से मिलकर बना होता है, जो निम्नलिखित हैं।

पंचामृत बनाने का सामान
दूध – 1 कप
दही – 1/2 कप
घी – 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
शक्कर

विधि

पंचामृत बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 1 कप ठंडा दूध लें। अब दूध में 1/2 कप ताजा दही मिलाएं और इसे अच्छी तरह से घोल लें। ध्यान रखें कि दही दूध में अच्छी तरह से मिक्स हो जाना चाहिए।अब इसमें 1 चम्मच घी डालें और अच्छे से मिलाएं। इसके बाद 1 चम्मच शहद मिलाएं और फिर से मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच शक्कर डालें और इसे घुलने तक अच्छी तरह से हिलाएं भोग लगाने से पहले इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद पंचामृत तैयार है। इसे पूजा में माता रानी को अर्पित करें और बाद में इसे प्रसाद के रूप में वितरित करें।

जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, फिर भी दो बदमाशों ने लूट के लिए आकाशवाणी कर्मचारी को मार डाला

सहारनपुर:  शहर कोतवाली पुलिस ने आकाशवाणी कर्मचारी की हत्या का खुलासा कर दिया है। दो आरोपियों ने लूट के इरादे से कर्मचारी को मौत के घाट उतारा था। लूट करते हुए नाले में धक्का दिया था। एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है। दूसरा अभी फरार है।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 28 सितंबर की रात देहरादून में आकाशवाणी कर्मचारी मांगेराम पुत्र भुल्लूराम निवासी राधा विहार कॉलोनी का किशनपुरा नाले में शव मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। क्योंकि बैग और मोबाइल नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसमें दो युवक मांगेराम से बैग छीनने का प्रयास कर रहे थे। आरोपी बैग छीनकर भागे और मांगेराम को नाले में धक्का दे दिया।

पुलिस ने हत्यारोपी सोनू उर्फ शमशेर पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी वाल्मीकि कॉलोनी को मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारोपी सोनू ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर साथी के साथ खड़ा था। तभी बस से उतरे एक व्यक्ति का लूट के इरादे से पीछा किया। दोनों ने मिलकर किशनपुरा नाले पर मांगेराम का सामान लूटा। उसने विरोध किया तो नाले में धक्का दे दिया था।

मांगेराम ने पी रखी थी शराब
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि मांगेराम ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने रोडवेज बस परिचालक से बात की। मांगेराम के पास किराए के 10 रुपये कम थे, लेकिन उसने शराब का सेवन अधिक कर रखा था।

200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे किए चेक
घटना का राजफाश करने के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए। रेलवे स्टेशन, घंटाघर, गुरुद्वारा, पुल खुमरान पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें पता लगा कि दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा रोड, अंबाला रोड, घंटाघर चौक पर पहुंचे। जहां पर आकर मांगेराम के पीछे लगे।

मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 10 की मौत, तीन रेफर

मिर्जापुर:  कछवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव के पास बृहस्पतिवार की रात भीसड़ सड़क दुर्घटना हुई। छत की ढलाई कर वापस आ रहे ट्रैक्टर सवार मजदूरों को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया है। मौके पर एसपी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। सुबह तक बचाव कार्य चलता रहा।

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम समाप्त कर देर रात ट्रैक्टर से चालक सहित 12 मजदूर वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अपने गांव बीरबलपुर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे पीछे बाइक से मजदूरों का मेठ भी चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार औराई की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को टक़्कर मारते हुए ट्रैक्टर से टकराया।

टक्कर इतनी जोर दार थी की ट्रैक्टर कुछ ऊपर उछल कर सड़क के बगल नाले में चला गया । फिर ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। नाले में पानी भरा था। कुछ की जोरदार टक्कर तो कुछ की नाले में दबने से मौत हो गई। लगभग रात 12:30 बजे घटी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सदर अमर बहादुर सहित आस पास के थानों की फोर्स पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। नाले से शव निकाले गए तो सड़क पर स्थित क्षत विक्षत शवों को हटवाया गया।

गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। वाहनों का आवागमन सूचरू रूप से शुरू हो सका। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी मौके पर पहुंचे। वाहनों के बिखरे टुकड़ों को हटाने का कार्य चल रहा था।

आंदोलन को लेकर जूनियर डॉक्टरों की अहम बैठक, प्रदर्शन वापस लेने पर कर सकते हैं विचार

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार देर रात बैठक कर आंदोलन के भविष्य की रणनीति तय की। दरअसल वरिष्ठ चिकित्सकों के एक वर्ग ने जूनियर डॉक्टरों से आम मरीजों की परेशानियों को देखते हुए ‘पूरी तरह काम बंद करने’ के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।

पिछले महीने राज्य द्वारा संचालित सागर दत्ता अस्पताल में एक मरीज के परिवार द्वारा चिकित्सकों पर हमला किए जाने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने 1 अक्टूबर को अपना ‘काम बंद’ आंदोलन फिर से शुरू कर दिया था। जिसके चलते राज्यभर में चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।

आज बैठक में हो सकता है अहम फैसला
आंदोलनकारी डॉक्टरों में से एक अनिकेत महतो ने कहा कि, हम शीघ्र ही आरजी कर अस्पताल में आम सभा की बैठक करेंगे। इसमें समय लग सकता है, लेकिन हम कल सुबह तक आपको अपने निर्णय से अवगत करा देंगे। आंदोलन कर रहे डॉक्टर से जब यह पूछा कि, क्या वे मरीजों की मौजूदा परेशानियों, बाढ़ की स्थिति और आगामी दुर्गा पूजा उत्सव के कारण आंदोलन को आंशिक रूप से वापस लेने पर विचार करेंगे? तो इस पर महतो ने जवाब दिया कि, हम हर चीज पर चर्चा करेंगे।

हमें वर्तमान स्थिति का आकलन करने की आवश्यकता है क्योंकि सुरक्षा के लिए हमारी मांगों पर सरकार ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि, कई वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा ओपीडी जैसी सेवाओं को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया है, जिस पर हम विचार कर रहे हैं, लेकिन “पूर्ण कार्य विराम” तब तक जारी रहेगा जब तक पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट औपचारिक रूप से अपने अगले कदम की घोषणा नहीं कर देता है।

वरिष्ठ डॉक्टरों ने ओपीडी शुरू करने की अपील की थी
आरजी कर अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख वरिष्ठ डॉक्टर मैत्रेयी बंद्योपाध्याय ने कहा कि, हम सभी बलात्कार-हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय चाहते हैं। मेरा सुझाव है कि जूनियर डॉक्टर आंशिक रूप से काम बंद कर दें और आपातकालीन और ओपीडी सेवाएं जारी रखें। आंदोलन और काम एक साथ जारी रह सकते हैं।

इससे पहले 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक साथी चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने 41 दिनों तक पूर्ण रूप से काम बंद रखा था। राज्य के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद उन्होंने 21 सितंबर को अपनी हड़ताल समाप्त कर दी थी।

तिरुपति लड्डू मामले की सुप्रीम सुनवाई आज; पिछली सुनवाई में आंध्र सरकार को दी थी नसीहत

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट तिरुपति में प्रसादम लड्डू बनाने में पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल के मामले की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिका समेत अन्य पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि मामले को शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सुना जा सकता है।

पहले इस मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार दोपहर 3:30 बजे होनी थी। मेहता ने जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि यदि आप अनुमति दें तो क्या मैं शुक्रवार सुबह 10:30 बजे जवाब दे सकता हूं? पीठ ने अनुरोध को स्वीकार कर लिया और कहा कि वह शुक्रवार को मामले में सुनवाई करेगी।

पीठ ने 30 सितंबर को मामले की सुनवाई करते हुए मेहता से यह तय करने में मदद करने को कहा था कि राज्य के नियुक्त एसआईटी की जांच जारी रहनी चाहिए या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए।साथ ही सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने पूछा था कि यह दिखाने के लिए क्या सबूत हैं कि लड्डू बनाने में मिलावटी घी का इस्तेमाल किया गया था। हम कम से कम इतनी उम्मीद करते हैं कि देवताओं को राजनीति से दूर रखा जाएगा। अगर जांच के आदेश दिए गए थे तो प्रेस में जाने की क्या जरूरत थी? तिरुपति लड्डू विवाद पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि यह आस्था का मामला है। अगर मिलावटी घी का इस्तेमाल किया गया है तो यह अस्वीकार्य है।

आंध्र प्रदेश सरकार से पूछे थे कई सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार से पूछा कि प्रसाद के लड्डू बनाने में दूषित घी का इस्तेमाल किया गया था या नहीं? टीडीपी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि लोगों ने शिकायत की थी कि लड्डू का स्वाद ठीक नहीं था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी, आपने सिर्फ बयान दिया है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि प्रसाद के लिए दूषित घी का इस्तेमाल किया गया था।

‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में लगाई हाफ सेंचुरी, 50वें दिन भी बटोरे दर्शक

‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में हाफ सेंचुरी लगा ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे से जो गति पकड़ी है, उस पर बरकरार रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अभी भी फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं। बावजूद इसके यह सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की ओर अग्रसर है। हालांकि, फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। आइए इसके 50वें दिन के कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 500 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर इतिहास रच दिया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी। वहीं, दूसरे हफ्ते में प्रवेश करते हुए फिल्म ने अपनी दमदार कमाई जारी रखते हुए 141.4 करोड़ रुपये की धुंआधार कमाई की।

‘स्त्री 2’ ने तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे हफ्ते इसकी कमाई 36.1 करोड़ रुपये रही। पांचवें हफ्ते इसने 24.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। छठे हफ्ते इसने 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 44वें दिन इसकी कमाई 90 लाख, 45वें दिन 2.1 करोड़, 46वें दिन 2.5 करोड़ और 47वें दिन 65 लाख रुपये रही। 48वें दिन (मंगलवार) को इसने 85 लाख रुपये का कारोबार किया।

महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 49वें दिन 1.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने रिलीज के 50वें दिन 45 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस तरह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 591.90 करोड़ रुपये हो गई है। ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो इस बार चंदेरी गांव सिरकटे के आतंक का सामना कर रहा है।

‘देवरा’ की कमाई में आई गिरावट, सातवें दिन रही महज इतनी कमाई

बीते शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अभिनय वाली फिल्म ‘देवरा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छी कमाई की। फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। हालांकि, फिल्म पहले दिन के प्रदर्शन को बरकरार रख पाने में कामयाब नहीं हो पाई और दूसरे दिन 53.70 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ इसका कलेक्शन आधे से भी कम हो गया। फिल्म को रिलीज को अब एक सप्ताह हो गया है। चलिए, जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अब तक क्या रहा है।

‘देवरा’ ने अपने रिलीज के पहले दिन बेहद रफ्तार के साथ शुरुआत की थी। पहले दिन फिल्म ने 82.5 करोड़ रुपये का बेहद शानदार कलेक्शन किया। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार को जैसे इमरजेंसी ब्रेक लग गया और इसकी कमाई कम हो गई। फिल्म की कमाई में 53.70 प्रतिशत की गिरावट आ गई और फिल्म दूसरे दिन केवल 38.2 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। ऐसा लगा जैसे दर्शकों ने दूसरे दिन सिनेमाघरों में आने के लिए इच्छा ही नहीं दिखाई।

‘देवरा’ फिल्म को वीकेंड का भी कुछ खास लाभ नहीं मिला। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में मामूली उछाल देखा गया। हालांकि, अगर ओपनिंग डे से इसकी तुलना की जाए, तो वीकेंड पर इसका प्रदर्शन फिसड्डी ही रहा। चौथे दिन के कारोबार पर नजर डाले तो फिल्म 68.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ महज 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई।

फिल्म पांचवें दिन भी बहुत अच्छा नहीं कर पाई और इसके कलेक्शन में बहुत ही मामूली सुधार आया। मंगलवार को फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा भी छूने के लिए संघर्ष करती दिखाई दी। एनटीआर और सैफ अली खान जैसे सितारों की फिल्म का ऐसा प्रदर्शन बेहतर नहीं कहा जा सकता। ‘देवरा’ छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर मामूली से थोड़ा ज्यादा सुधार किया। इसे गांधी जयंती की छुट्टी का थोड़ा फायदा भी मिला, जिसके चलते इसने बुधवार को 17.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

इसी के साथ फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया था । इसने छठे दिन तक 205.18 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर लिया था, जिससे फिल्म निर्माताओं को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी। अब इस फिल्म के सातवें दिन का भी रिपोर्ट आ चुका है। फिल्म ने सातवें दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही पहले सप्ताह में फिल्म का कुल कारोबार 215.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

आज का राशिफल: 04 अक्टूबर 2024

मेष राशि:
आज आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। लोग आपके दिए गए सुझावों का स्वागत करेंगे, लेकिन जो विद्यार्थी किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपने प्रयासों को जारी रखना होगा। संतान के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपने सहयोगियों से मित्रों जैसा व्यवहार करना होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई गलत आरोप लग सकता है, जिसमें आपको अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखनी होगी।
वृष राशिः
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। यदि आपने पहले कुछ कर्ज लिया ले रखा था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर दूर जा सकता है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपको थोड़ा सोच समझकर चलने की आवश्यकता है। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारियों से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं और आपको कुछ नए इन्वेस्टमेट से लाभ मिलने की पूरी संभावना है। आप परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर भागदौड़ में लगे रहेंगे। परिवार में किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को लेकर बिल्कुल ढील नहीं देंगे और आपको जो काम मिलेगा, उसे पूरा करने में जुटे रहेंगे। जो लोग डिजाइनिंग या फिर मार्केटिंग का व्यवसाय करते हैं, उन्हें मेहनत अवश्य करनी होगी। आपको गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार का सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको उनसे माफी मांगनी पड़ेगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी प्रॉपर्टी को लेकर यदि विवाद में फंसे हुए थे, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, लेकिन परिवार के किसी सदस्य को यदि आप कोई सुझाव दे तो बहुत ही सोच समझकर दें, नहीं तो बाद में उसके लिए आपको पछतावा होगा। आपके घर के रिनोवेशन पर भी आपका अच्छा खासा खर्च होगा। आपके धन धान्य में वृद्धि होगी।
कन्या राशि:
तुला राशि के जातकों को एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे चारों तरफ का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपके पिताजी बंटवारे को लेकर परिवार के सदस्यों से बातचीत करेंगे। आपकी कोई योजना यदि लंबे समय से लटक रही थी, वह भी पूरी हो सकती है। संतान के करियर को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आपको किसी प्रमोशन के मिलने से आपके घर किसी पार्टी का आयोजन होने की संभावना है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, क्योंकि आपको कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपके स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगी। आप अपने वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाने की आवश्यकता है, नहीं तो उनके आलस की आदत के कारण उन्हें किसी परीक्षा में बेहतर परिणाम नहीं मिलेगा।
वृश्चिक राशिः 
आज आपका मन किसी काम के पूरा न होने से परेशान रहेगा। आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। आपको अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ते रहना होगा। आपको लोगों की परवाह नहीं करनी है, क्योंकि वह तो कुछ ना कुछ कहते ही रहेंगे, लेकिन आपके पिताजी की सलाह आपके लिए कारगर होगी। आपने यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने घर आज कुछ शौक मौज की चीजों को भी लेकर आ सकते हैं।
धनु राशिः 
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपकी सेहत में भी आपको कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि आपको लापरवाही के कारण कुछ समस्याएं बढ़ेंगी। धन-धान्य में वृद्धि होगी, लेकिन खर्चों को लेकर आपको सिरदर्द बना रहेगा। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में ढील ना दें, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से अच्छी बनेगी। जो उनका हर काम में पूरा साथ देंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए बिजनेस को लेकर नई-नई योजनाएं बनाने के लिए रहेगा, जिससे लोगों को भी हैरानी होगी। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक समस्याओं को भी आप वरिष्ठ सदस्यों की मदद से आसानी से दूर कर सकेंगे। आप अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृति हो सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को कामों में वृद्धि होगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आपको थोड़ी चिंता रहेगी। विद्यार्थियों को थोड़ा पढ़ाई लिखाई को लेकर समस्याएं हो सकती हैं, जो आपकी लापरवाही का कारण होगी। आपका कोई मित्र आपसे धन उधार मांग सकते हैं, जिनको आपको धन बहुत ही सोच विचारकर देना होगा। आपका कोई काम पूरा होते होते रह सकता है। नौकरी में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

क्या डेंगू में फायदेमंद है पपीते के पत्ते का जूस, प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए कर सकते हैं सेवन?

मच्छर जनित रोगों के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं। हालिया जानकारियों के मुताबिक कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली-एनसीआर, सभी जगह डेंगू-मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मच्छरों के काटने से होने वाली ये बीमारियां कुछ स्थितियों में जानलेवा भी हो सकती हैं। विशेषकर डेंगू और चिकनगुनिया में अगर समय पर इलाज न मिल पाए तो इससे अंगों को भी क्षति पहुंचने का जोखिम देखा जाता रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिस तरह से डेंगू-मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, सभी लोगों को इससे बचाव के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों में डेंगू की स्थिति गंभीर लक्षणों का कारण बन सकती है जिसको लेकर सावधानी बरतते रहना बहुत जरूरी है।

अगर किसी को डेंगू हो जाए तो समय रहते इसकी जांच जरूर कराएं। डेंगू-मलेरिया के लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं इसलिए जांच के माध्यम से सही निदान और समय पर उपचार प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा बीमारी में किसी भी घरेलू उपाय को प्रयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

डेंगू में पपीते के पत्तों का जूस

डेंगू के सीजन में पपीते के पत्तों के जूस की काफी चर्चा रहती है। डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट काउंट लो होने की समस्या अधिक देखी जाती है। माना जाता रहा है कि पपीते के पत्तों का जूस प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। क्या वास्तव में पपीते के पत्ते का जूस डेंगू के मरीजों के लिए फायदेमंद है? क्या इसके सेवन से प्लेटलेट काउंट बढ़ाया जा सकता है?

कई अध्ययन बताते हैं कि पपीते का फल और इसके पत्तों का जूस दोनों ही कई प्रकार से स्वास्थ्य लाभ दे सकते हैं, तो क्या इसे डेंगू के उपचार के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है?

प्लेटलेट काउंट कैसे बढ़ाएं?

डेंगू के लिए अभी तक कोई विशिष्ट इलाज नहीं है, इसके लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए कुछ दवाएं दी जाती रही हैं। क्या पपीते के पत्ते का जूस इसमें लाभकारी है इसे समझने के लिए डॉक्टर्स की टीम ने डेंगू पीड़ितों को एक अध्ययन में शामिल किया गया। मानव अध्ययनों में पाया गया कि पपीते के पत्ते के अर्क से ब्लड प्लेटलेट का स्तर बढ़ सकता है।

अध्ययनों से क्या पता चला?

पपीते के पत्तों में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने की भी क्षमता होती है। एक अध्ययन के अनुसार, पपीते के पत्तों का उपयोग उन क्षेत्रों में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के इलाज के लिए किया जाता रहा है जहां डेंगू बुखार एंडेमिक है। थ्रोम्बोसाइटोपेनिया ऐसी स्थिति है जो ब्लड प्लेटलेट काउंट कम होने का कारण बनती है। इसके कारण रक्त का थक्का नहीं बन पाता है।

प्लेटलेट्स, रक्तस्राव को रोकने और घावों को ठीक करने के लिए थक्के बनाने में मदद करते हैं। यही कारण है कि प्लेटलेट्स कम हो जाने पर डेंगू की स्थिति में रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता है।

डेंगू में पपीते के पत्ते का जूस पिएं या नहीं?

अब सवाल ये है कि डेंगू हो जाए तो पपीते के पत्ते का जूस पिएं या नहीं? इस बारे में डॉक्टर कहते हैं, डेंगू की स्थिति को गंभीर माना जाता है इसके जानलेवा दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। इसलिए अगर आपमें लक्षण दिख रहे हैं तो किसी डॉक्टर से मिलकर जांच और समय पर इलाज कराएं। डेंगू में पपीते के पत्ते का जूस लक्षणों को कम करने में फायदेमंद हो सकता है लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी अन्य सहायक उपचार से बचा जाना चाहिए।