Friday , October 25 2024

Editor

मैदान से आगे निकली बड़े मियां छोटे मियां, क्रू भी नहीं भर पाई उड़ान, जानें अन्य का हाल

इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। दर्शकों को एक साथ दो नई फिल्मों का तोहफा मिला है। हालांकि, रिलीज होते ही दोनों के बीच आपसी तकरार भी शुरू हो गया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्रेज फैंस के बीच खूब देखने को मिला था। कलाकारों के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म की समीक्षा भी साझा कर रहे हैं। वहीं, कई बड़े सेलेब्स अजय देवगन की मैदान की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।

बड़े मियां छोटे मियां
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है। फिल्म में अक्षय का अभिनय हमेशा की तरह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है।

बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन 3.95 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 19.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन को देखकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि वीकएंड में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

मैदान
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ स्पोर्ट्स ड्रामा फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की यात्रा को दर्शाने वाली एक बायोपिक है। फिल्म ‘मैदान’ में अभिनेता अजय देवगन ने एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। फिल्म ईद मौके पर दर्शकों को जुटाने में कुछ खास सफल नहीं हुई है। मैदान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 1.87 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक कुल 8.97 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है।

क्रू
29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। क्रू ने 15वें दिन 68 लाख रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 64.85 रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर
‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एम्पायर’ दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शक जुटाने में भी कामयाब रही है। पहले हफ्ते के बाद लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी। हालांकि, गॉडजिला x कॉन्ग की कमाई धीमी हुई है। गॉडजिला x कॉन्ग ने 15वें दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, फिल्म ने कुल 82.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ा ‘जवान’ का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

तेलुगु सिनेमा के अभिनेता अल्लू अर्जुन की 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही ‘जवान’ ‘आरआरआर’, ‘साहो’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को अपने संगीत अधिकारों (म्यूजिक राइट्स) को लेकर पीछे छोड़ दिया है। निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म में देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी ने संगीत दिया है और इस फिल्म के संगीत अधिकार जानकारी के मुताबिक 65 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के गाने तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल में भी खूब हिट हुए थे और अब ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पा द रूल’ के संगीत को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल को उनकी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर में संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी की ताल पर तांडव करते दिखे अल्लू अर्जुन का अलग ही रूप दर्शकों ने देखा। लाल चंदन की तस्करी पर ‘पुष्पा वन’ यानी ‘पुष्पा द राइज’ में ही कब्जा कर चुका अल्लू अर्जुन का काल्पनिक किरदार पुष्पा अब इन जंगलों पर राज करने लौट रहा है। सीक्वल का नाम इसीलिए ‘पुष्पा द रूल’ रखा गया है। इसके टीजर में अल्लू अर्जुन काली अवतार में दिखे हैं और उनके झुमके, घुंघरुओं और कमरबंद को लेकर सोशल मीडिया पर खूब घमासान रहा।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के टीजर में संगीतकार डीएसपी की धुन लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म ‘पुष्पा 2’ का यह टीजर इसके हीरो अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के तोहफे के रूप में यूट्यूब पर जैसे ही रिलीज किया गया, इसने घंटे भर के भीतर ही सबसे तेज पसंद किए जाने वाले फिल्म टीजर का रिकॉर्ड बना दिया। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘एनिमल’ से हिंदी भाषी राज्यों में बेहद लोकप्रिय हुई अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता फहाद फासिल भी हैं।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने जो संगीत तैयार किया है, उसमें इस बार कर्नाटक संगीत के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत का भी समावेश किया गया है और टीजर में जो अल्लू अर्जुन का काली अवतार दर्शकों ने देखा, उसका फिल्म की कहानी में बहुत ही अनोखा प्रकटन इसके निर्देशक सुकुमार ने किया है। फिल्म पूरी तरह से एक्शन फिल्म होगी और बॉक्स ऑफिस पर अब ये सोलो रिलीज फिल्म होगी। पहले इसका सीधा मुकाबला अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होना था लेकिन खबर है कि फिल्म ‘मैदान’ के नतीजों को देखकर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट आगे खिसक गई है।

शादी के तीन महीने बाद तलाक लेंगे ‘गोल्डन बैचलर’ स्टार गैरी-थेरेसा, बोले- अभी भी करते हैं प्यार

“गुड मॉर्निंग अमेरिका” के लिए जूजू चांग के साथ एक साक्षात्कार में, गैरी टर्नर ने निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, “थेरेसा और मैंने कई बार एक-दूसरे से अपने दिल की बात की है और हमने अपनी स्थिति, हमारे रहने की स्थिति को करीब से देखा है। हम आपसी फैसले के रूप में इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि शायद अब समय आ गया है कि हम अपनी शादी तोड़ दें ।”

परिवार के प्रति हैं समर्पित
गैरी टर्नर ने इस बारे में बात की कि दोनों की साथ रहने की स्थिति ने निर्णय को कैसे प्रभावित किया, उन्होंने कहा, “हमने दक्षिण कैरोलिना में घरों को देखा। हमने न्यू जर्सी पर विचार किया और हमने बस एक के बाद एक घर देखे, लेकिन हम कभी उस बिंदु तक नहीं पहुंचे, जहां हमने यह निर्णय लिया हो। हमारी बातचीत में जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वह यह है कि हम दोनों अपने परिवारों के प्रति कितने समर्पित हैं… इसलिए हम इन स्थितियों को देखते हैं और हमें लगता है कि हम दोनों की खुशी के लिए अलग रहना ही सबसे अच्छा है।” ,

अभी भी एक-दूसरे से करते हैं प्यार
गैरी टर्नर ने बताया, “मैं अब भी इस व्यक्ति से प्यार करता हूं… मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। मैं अब भी उनसे प्यार करता हूं। मैं हर दिन उनके साथ रहता हूं।” निस्ट ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हां, मैं अब भी उनसे प्यार करती हूं।” थेरेसा निस्ट ने आगे कहा, “हमें ‘द गोल्डन बैचलर’ देखने वाले कई लोगों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है और मुझे नहीं लगता कि हम आपको बता सकते हैं कि कितने लोगों ने हमें बताया कि इससे उन्हें इतनी आशा मिली है। हम चाहते हैं कि इनमें से किसी के लिए भी कोई बदलाव न हो।”

आज का राशिफल: 13 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों पर विश्वास बनाए रखने की आवश्यकता है। आप अपने आवश्यक काम की सूची बनाकर चलें, तभी आप उन्हें समय से पूरा कर पाएंगे। आप किसी को धन उधार न दें। यदि करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं तो परिवार के बड़े बुजुर्गों से सलाह अवश्य लें। आप अपनी संतान की संगति को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आप अपने से ज्यादा दूसरों के काम पर रुचि रखेंगे। आपको बाद में अपने काम को पूरा करने में समस्या आएगी।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरा होने की संभावना है। आप परिवार में अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते निभाना होगा। आप जल्दबाजी में कोई काम करने से बचें। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से आप किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए जनकल्याण के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। विभिन्न क्षेत्र में आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिलती रहेगी। परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन, कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है। आप परोपकार के कार्यों में बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। धार्मिक गतिविधियों में भी आपकी खूब रुचि रहेगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में लगाएंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको अकस्मात लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आप किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आए प्राप्त होगी। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको कुछ उलझन तो रहेगी, उससे बचने के लिए आप बड़े सदस्यों से बातचीत करें। स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं ना बढ़े, इसलिए आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखें । आपकी आय बढ़ने से आप अपने खर्चों में भी वृद्धि कर सकते हैं। आपके कुछ आवश्यक काम रुक सकते हैं, इसके लिए आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए कारोबार में पूरा फोकस बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपने विरोधियों की चाल को समझना होगा। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अधिकारी उनका प्रमोशन कर सकते हैं। आपको किसी बात को लेकर मानसिक तनाव बना रहेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि उन्होंने अपना ध्यान इधर लगाया, तो इससे उनका कोई नुकसान हो सकता है। कारोबार में कोई तकनीकी समस्या आ सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस में आप अपने उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय भी बढ़ेगी और पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपके। बुद्धि व विवेक से आप काफी कुछ पा सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको किसी बात के लिए पछतावा होगा। संतान भी आपसे नाराज हो सकती है। आपके बिजनेस में जल्दबाजी में कोई डील फाइनल होगी, जो आपको समस्या दे सकती है। आप किसी नए वाहन को खरीद कर घर ला सकते हैं। आपको बड़ी सदस्यों की बातों को सुनना व समझना होगा। ईर्ष्यालु और झगड़ालू लोगों से आप बचें। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख व कान खुले रखे, नहीं तो वह आपको कोई धोखा दे सकता है। आपकी संपत्ति में आज इजाफा होगा।
धनु राशिः 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके कामों से आपको सर्वोच्च पद की प्राप्ति होगी। आपके भाग्य का सितारा चमकेगा। कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना है। आपको यदि किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपको शीघ्रता में भावुकता में कोई निर्णय न लें, नहीं तो उसमें आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। आप संतान को पूरा समय दें, उनके मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी शान शौकत की वस्तु की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से कोई समस्या हो सकती है। आपके जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको माता-पिता की सेवा के लिए भी समय निकालना होगा। आपको यदि किसी यात्रा पर जाना हो, तो उसमें आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। बिजनेस में भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने भाई की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आप अपनी आय को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। आप कुछ नए स्रोतों से धन कमाएंगे। नौकरी में जुड़े लोगों को कोई समस्या हो सकती है। आप वैवाहिक जीवन में तालमेल बनाए रखें, नहीं तो लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्च को लेकर परेशानी लेकर आ सकता है। आप दिखावे के चक्कर में न पड़ें। बिजनेस करने वाले लोगों को कोई नुकसान होने की संभावना है। आपको सोच समझ कर किसी योजना में धन लगाना होगा। यदि आप किसी योजना को फाइनल करने जा रहे थे, तो उसमें आपको कुछ समस्या आ सकती है। आपको अपने आसपास रख रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों का दायरा बढ़ेगा। कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।

पहले की दोस्ती, फिर कमरे में बुलाकर उतारे युवक के कपड़े, महिला ने की शर्मनाक करतूत

बरेली में हनी ट्रैप गिरोह का एक और कारनामा सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने नवाबगंज के युवक से फोन पर दोस्ती कर उसे मिलने बुलाया। इसके बाद कोल्डड्रिंक में नशे की दवा पिलाकर अश्लील फोटो बना लिए और गिरोह के साथ मिलकर उससे लूटपाट की। महिला और उसके साथी ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये और मांग रहे हैं। पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नवाबगंज के शाहपुर निवासी शुभनेश के मुताबिक बीते वर्ष अप्रैल माह में उनके पास एक महिला के नंबर से कॉल आ रही थी। उन्होंने उससे बात की। इसके बाद किसी काम से वह विकास भवन आए तो महिला ने खुद की पहचान रीना उर्फ शीतल निवासी संजय नगर बताकर संजय नगर पुलिया पर मिलने बुलाया। मिलने पर रीना उन्हें पास ही एक मकान में ले गई। वहां उसकी साथी माधुरी भी थी। दोनों ने कोल्डड्रिंक में नशा देकर उसे बेहोश कर दिया और निर्वस्त्र कर रीना के साथ उसके अश्लील फोटो खींच लिए गए।

इसके बाद रीना ने वहां पहुंचे अपने साथियों सत्यवीर, मधु उर्फ ममता और तीन अज्ञात महिलाओं के साथ मिलकर शुभनेश से 40 हजार रुपये, डेबिट कार्ड, सोने की अंगूठी और आधार कार्ड लूट लिए। इसके बाद सादे स्टांप पर अंगूठा लगवाकर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे।

उन्होंने पांच लाख रुपये की मांग की। शुभनेश ने रुपये देने का वादा कर अपनी जान बचाई और मिन्नतें कर कपड़े वापस लिए। इसके बाद फोन कर रीना और उसके साथी पांच लाख रुपये मांगने लगे। शुभनेश ने शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। अब न्यायालय के आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सरगना माधुरी और ममता पर पहले से हैं मुकदमे
शुभनेश को शिकार बनाने के आरोपी गिरोह के सदस्यों का नाम पहले भी कई घटनाओं में आ चुका है। पिछले साल पीलीभीत में तैनात एसओ राजेंद्र सिरोही पर संजय नगर निवासी माधुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में एक युवती ने माधुरी पर हनी ट्रैप गैंग चलाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट कराई थी। वहीं सुभाषनगर में प्राइवेट डॉक्टर अमरेंद्र चौहान को ममता के गिरोह ने शिकार बनाया था।

शराब के नशे में मूर्ति की खंडित, पूजा-अर्चना के साथ पुन: कराई स्थापित, रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़: अलीगढ़ में कोतवाली छर्रा के गांव रूखाला में 11 अप्रैल की देर रात्रि को एक व्यक्ति ने शराब पीकर मंदिर मंदिर में लगी देवता की मूर्ति को खंडित कर किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रात: ही मूर्ति को पूजा अर्चना के स्थापित करा दिया। मामले में अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गांव रूखाला निवासी हसनदेव ने बताया कि 11 अप्रैल की देर रात्रि लगभग दस बजे अर्जुन पुत्र विजयपाल शराब पीकर गांव के बाहर स्थित मंदिर के पास पहुंचा। जहां मंदिर के बाहर रखे तख्त को तोड़ दिया। उसने मंदिर के अन्दर घुसकर चीनी की मिट्टी से बनी भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर दिया और भाग गया।

जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल की। 12 अप्रैल की प्रात: कोतवाली निरीक्षक ने भगवान शिव की मूर्ति को बाजार से खरीद कर पूजा-अर्चना के साथ स्थापित कराया। कोतवाली निरीक्षक बालेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 195 ए में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पुलिस आयुक्त बोले- कानून कायम रखने को चोर-डकैत से लेकर भिखारी तक बनना पड़ता है

वाराणसी:  श्री काशी विश्वनाथ धाम के गर्भ गृह में पुजारियों के वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती की व्यवस्था छह साल बाद दोबारा लागू हुई है। इससे पहले मार्च 2018 में इस तरह की व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर लागू की गई थी, लेकिन कुछ समय के बाद ही स्थिति जस की तस हो गई थी।विश्वनाथ धाम की नई व्यवस्था के संबंध में अमर उजाला के संवाददाता के सवालों के जवाब पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दिए।

पुजारियों के वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती की व्यवस्था क्यों की गई?
कुंभ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस श्रद्धालुओं के वेश में ही उनके साथ रहती है। विश्वनाथ धाम का कायाकल्प होने के साथ ही यहां श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

पुलिसकर्मियों को पुजारी के वेश में गर्भ गृह और उसके इर्द-गिर्द इसलिए तैनात किया गया है ताकि वह देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क गाइड का काम कर सकें। श्रद्धालु भी पुलिस की अपेक्षा पुजारियों से ज्यादा सहज महसूस करते हुए नि:संकोच कुछ भी पूछ लेते हैं।

पहली तैनाती के लिए पुलिसकर्मी कैसे चयनित हुए?
विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मृदुभाषी, व्यवहारकुशल और यहां की अच्छी जानकारी रखने वाले 24 महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों को चयनित कर उनकी तीन पारियों में ड्यूटी लगाई गई है। धाम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को भी अच्छे व्यवहार, मंदिर के इतिहास और काशी की अन्य विशिष्टताओं के बारे में जानकारी देने का काम बैच बनाकर किया जा रहा है।

पुलिसकर्मी पुजारी के वेश में ड्यूटी कर सकते हैं क्या?
लोकहित और शांति व कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस न जाने क्या-क्या जतन करती है। चोर-डकैत से लेकर भिखारी तक बन कर निगरानी करनी पड़ती है। विश्वनाथ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है। ऐसे में व्यवस्था बनाए रखने के लिए गर्भ गृह व उसके आसपास धोती-कुर्ता में उनकी तैनाती में क्या बुराई है।

पुलिसकर्मियों को धोती-कुर्ता और सलवार-सूट कैसे उपलब्ध कराया गया है?
पुलिसकर्मियों को कपड़े की व्यवस्था सरकारी फंड से कराई गई है। जो भी पुलिसकर्मी इस ड्यूटी के लिए तैनात किए जाएंगे, उन्हें दो सेट पुजारी के कपड़े सरकारी फंड से उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह व्यवस्था आगे भी बरकरार रहेगी या पिछली बार जैसा ही हश्र होगा?
श्रद्धालुओं के फीडबैक के साथ ही मंदिर प्रशासन और डीसीपी सुरक्षा के माध्यम से हम नई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जो खामियां सामने आएंगी, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा। परिणाम सार्थक और सकारात्मक रहा तो श्रद्धालुओं के हित में यही प्रयास किया जाएगा कि यह व्यवस्था स्थायी हो जाए।

बसपा के नौ प्रत्याशी और घोषित, दो मुस्लिम व तीन ब्राह्मणों को टिकट

बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को नौ लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी की चौथी सूची में दो मुस्लिम, जबकि तीन ब्राह्मणों को टिकट दिया गया है। वहीं, पार्टी ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ से चुनाव लड़वाने का फैसला लिया है, जिनका मुकाबला भाजपा के दिनेश यादव निरहुआ और सपा के धर्मेंद्र यादव से होगा।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी सूची के मुताबिक घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा एटा से मोहम्मद इरफान एडवोकेट, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम एडवोकेट को टिकट दिया गया है। बता दें कि बसपा ने अब तक 45 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें 11 मुस्लिम हैं। वहीं नौ ब्राहमण, तीन ओबीसी और एक दलित उम्मीदवार को टिकट दिया है।

समाजवादी पार्टी ने जारी की दो उम्मीदवारों की सूची, देखें किसको कहां से मिला टिकट

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी ने एक ओर सूची जारी की है। इस सूची में दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक ओर सूची जारी की है। इस सूची में दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पुष्पेंद्र सरोज बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कुशीनगर से विजय कुमार दुबे और कौशांबी से विनोद सोनकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अभी तक इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं घोषित किए हैं। कौशांबी से सपा प्रत्याशी को लेकर अलग-अलग नामों की चर्चा हो रही थी। वहीं, पार्टी ने प्रत्याशी एलान कर कयासों पर विराम लगा दिया है। अभी जनता को बसपा के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है।

रात में भारतीय वायुसेना ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, घायल जवान को चार घंटे में लद्दाख से पहुंचाया दिल्ली

नई दिल्ली: भारतीय सेना के एक जवान का हाथ मशीन चलाने के दौरान कट गया, जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर रात में आईएएफ-सी 130 जे के जरिए लद्दाख से नई दिल्ली के अस्पलात में लाया गया। सेना के रिसर्च रेफेरल (आर एंड आर) अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई और उनके कटे हुए हाथ को वापस जोड़ दिया गया।

चार घंटे में जवान को पहुंचाया गया लद्दाख से दिल्ली
सूत्रों ने बताया कि घटना बुधवार की है। उन्हें पहले लेह हवाई अड्डा पहुंचाया गया और फिर वहां से सुपर हर्क्यूल्स ने उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचाया। लेह से दिल्ली तक पहुंचाने में चार घंटे का समय लगा। भारतीय सेना और वायुसेना के बीच के समन्वय के कारण ही उनका ऑपरेशन सही समय पर हो गया।

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की। भारतीय वायुसेना ने पोस्ट में कहा, “मशीन चलाने के दौरान भारतीय सेना के एक जवान का हाथ कट गया। उसे बचाने के लिए छह से आठ घंटे का समय दिया गया था। आईएएफ-सी 130 जे को एक घंटे के भीतर तैयार किया गया और जवान को सही समय पर दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में भेजा गया।”