Friday , October 25 2024

Editor

भारत-चीन सीमा पर 17,000 फीट की ऊंचाई पर गरजीं एटीजीएम; जवानों ने लगाए सटीक निशाने

भारत-चीन सीमा (सिक्किम) पर भारतीय सेना के त्रिशक्ति कोर ने 17,000 फीट की ऊंचाई पर सुपर हाई-एल्टीट्यूड एरिया में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) दागने का अभ्यास किया। भारतीय सेना के जवानों ने सटीक निशाने लगाए। इस अभ्यास में पूर्वी कमान की सभी मैकेनाइज्ड और इन्फैंट्री इकाइयों की मिसाइल फायरिंग टुकड़ियों ने भाग लिया। इस अभ्यास को ‘एक मिसाइल एक टैंक’ का नाम दिया।

गुवाहाटी में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेना की एटीजीएम टुकड़ियों ने इस अभ्यास के दौरान बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की क्षमता का प्रदर्शन किया। अभ्यास के दौरान सुपर हाई-एल्टीट्यूड इलाके में एटीजीएम प्रणाली की सटीकता को प्रदर्शित की गई। अभ्यास के दौरान युद्ध की परिस्थितियों को बीच मूविंग ऑब्जेक्ट को निशाना बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि ये अभ्यास हाई एल्टीट्यूड एरिया के हालत को देखते हुए किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में भारत और चीन के बीच कभी अगर जंग हुई तो लद्दाख के बाद सिक्किम के ऑल्टीट्यूड एरिया में दोनों देशों के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां आमने-सामने हो सकती हैं। नॉर्थ सिक्किम में तिब्बत के प्लाटू पर चीन की टैंक रेजीमेंट तैनात है। भारत ने यहां पर टैंकों की तैनाती कर दी है।

कैसरगंज में कयास रायबरेली में रणनीतिक देरी, दोनों सीटों पर BJP और अन्य दलों ने नहीं खोले पत्ते

गोंडा: भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की यह चौथी सूची थी। पहली सूची में 51, दूसरी में 12, तीसरी में सात और चौथी सूची में एक प्रत्याशी की घोषणा के साथ कुल 71 सीटों पर चेहरे मैदान में उतर गए। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दलों की सीटों को छोड़कर भाजपा ने अपने कोटे की 75 सीटों में चार पर अभी प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है। इनमें अवध क्षेत्र की दो हाईप्रोफाइल सीटें भी हैं। पहली-कैसरगंज, दूसरी रायबरेली। दोनों ही सीटों पर कयासबाजी के साथ ही रणनीति को लेकर अपने-अपने दावे हैं। पेश है श्रीकांत मिश्र की रिपोर्ट…

यूपी के पांच बचे लोकसभा क्षेत्रों में दावेदारों के पैरोकारों ने आखिरी क्षण तक उम्मीद लगा रखी है। कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। दिल्ली से लौटने के बाद वह आश्वस्त थे कि आने वाली सूची में कैसरगंज से उनका नाम जरूर होगा, लेकिन तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय और करनैलगंज विधायक अजय सिंह की मजबूत दावेदारी के चलते टिकट अभी जारी नहीं हो सका। सपा और बसपा ने भी यहां से अभी तक प्रत्याशी का एलान नहीं किया है।

ये दोनों दल भाजपा की तरफ टकटकी लगाये हैं। रायबरेली में कांग्रेस से इस बार सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा जाकर ये संकेत पहले ही दे दिया था। उनके स्थान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम सबसे ऊपर है। भाजपा की ओर से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय भी शामिल हैं।

अन्य दलों ने भी साधी चुप्पी
कैसरगंज और रायबरेली दोनों ही सीटों पर भाजपा और अन्य प्रमुख दलों ने प्रत्याशियों के पत्ते अभी नहीं खोले हैं। साल 2019 के आम चुनाव में कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह जीते थे। रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनकर संसद पहुंची थीं। कैसरगंज पिछले चुनाव में सपा से समझौते के तहत बसपा के खाते में गई थी। बसपा प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव उर्फ करेली को हार का सामना करना पड़ा। रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह उपविजेता घोषित हुए। सपा और कांग्रेस में गठबंधन होने पर कैसरगंज सपा के खाते में गई, जबकि रायबरेली कांग्रेस के पास है।

टॉम हिडलेस्टन के साथ लौटेगा द नाइट मैनेजर, बीबीसी के साथ अमेजन ने की साझेदारी

मार्वल स्टार टॉम हिडलेस्टन की हिट सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। सीजन 2 के प्रसारण से पहले ही सीजन 3 पर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के उत्साह को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। फरवरी 2023 में इसकी पुष्टि की गई थी कि लोकी लीड होटल के द्वारपाल से खुफिया अधिकारी बने जोनाथन पाइन के रूप में अप्रत्याशित वापसी करने के लिए तैयार थे, यह शो यूके में बीबीसी वन और यूएस में एएमसी पर प्रसारित हुआ था।

बीबीसी और अमेजन का बड़ा कदम
बीबीसी और नए सह-समर्थक भागीदार अमेजन ने थ्रिलर के सुपरचार्ज्ड दो-सीजन ऑर्डर पर बड़ा कदम उठाया है, जिसमें टॉम हिडलेस्टन मुख्य भूमिका में लौट रहे हैं। ह्यूग लॉरी ईपी के रूप में वापस आ रहे हैं और आई हेट में एक नए निर्देशक सुजी के जॉर्जी बैंक्स-डेविस के साथ हैं। तीसरे सीजन को भी हरी झंडी दे दी गई है। डेविड फर्र इस सीरीज के निर्माता हैं और स्टीफन गैरेट प्रोडक्शन का नेतृत्व कर रहे हैं।साल के अंत में शुरू होगी दूसरे सीजन की शूटिंग

‘द नाइट मैनेजर’ सीजन 2 की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और सीजन 1 के शानदार समापन के आठ साल बाद हिडलेस्टन के जोनाथन पाइन के साथ शुरू होगी, जो मूल पुस्तक से आगे निकल जाएगी, जो 1993 में प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक द्वारा लिखी गई थी। अतिरिक्त कथानक विवरण को गुप्त रखा गया है। साथ ही इस बात की पुष्टि नहीं है कि क्या ईपी लॉरी के रिचर्ड रोपर, जिन्हें आखिरी बार धान के वैगन के पीछे हथियार खरीदारों द्वारा देखा गया था, इसमें वापसी करेंगे या नहीं।

‘द नाइट मैनेजर’ के शानदार कलाकार
जॉन ले कैरे के उपन्यास पर आधारित, ‘द नाइट मैनेजर’ सीजन 1 पूर्व ब्रिटिश सैनिक और काहिरा स्थित होटल प्रबंधक पाइन की कहानी है, जिसे एक विदेशी कार्यालय टास्क फोर्स (ओलिविया कोलमैन) के प्रबंधक द्वारा भर्ती किया जाता है। यह जोड़ी मिलकर अवैध हथियार डीलर रिचर्ड रोपर (लॉरी) के अंदरूनी घेरे में घुसपैठ करने का काम करती है। एलिजाबेथ डेबिकी, डेविड हरवुड, नूह जुपे और टॉम हॉलैंडर ने सहायक कलाकारों के रूप में सीरीज में चार चांद लगाए।

शाहरुख-प्रीति की ‘वीरा-जारा’ देख भावुक हुए करण, यश चोपड़ा को याद कर शेयर किया दिल छूने वाला पोस्ट

हाल ही में आईपीएल के एक मुकाबले में शाहरुख और प्रीति जिंटा की मौजूदगी ने लोगों को वीर-जारा की याद दिला दी थी। वहीं, अब निर्माता करण जौहर के एक पोस्ट ने लोगों को फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा की याद दिला दी है। हाल ही में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर इस फिल्म को दोबारा देखते हुए करण जौहर भावुक हो गए और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो आपके दिल को छू लेगा।

गौरतलब है कि साल 1998 में करण जौहर ने अपनी पहली ‘कुछ कुछ होता है’ बनाई। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ लेखक और निर्देशक के रूप में कई पुरस्कार भी मिले। इसके बाद ‘कभी खुशी कभी गम’ और फिर साल 2003 में उन्होंने ‘कल हो ना हो’ का निर्देशन किया। फिल्मों के निर्देशन के अलावा यश चोपड़ा की फिल्म में कॉस्ट्यूम डिजाइन करना करण जौहर के जिंदगी के खास पलों में से एक है।

दरअसल, वीर-जारा में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कलाकारों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे, लेकिन फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरुख खान के कपड़ों के करण जौहर ने डिजाइन किया था। हाल ही में जब करण जौहर इस बेहद लोकप्रिय रोमांटिक ड्रामा फिल्म को देख रहे थे, तो शाहरुख के कपड़े डिजाइन के लिए फिल्म के क्रेडिट में अपना नाम देखकर भावुक हो गए।

करण जौहर ने क्रेडिट का स्क्रीनग्रैब शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मैं वीर-जारा देख रहा था और मुझे यश अंकल की बहुत याद आई। शाहरुख के कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में खुद को यश चोपड़ा की फिल्म में क्रेडिट पाकर बहुत खुशी महसूस हुई’। इस स्टोरी में करण ने मनीष मल्होत्रा को भी टैग किया।

साल 2004 में आई यश चोपड़ा की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ‘वीर-जारा’ में शाहरुख खान ‘वीर प्रताप सिंह’ और प्रीति जिंटा ‘जारा हयात खान’ के किरदार में नजर आईं थीं। फिल्में में शाहरुख भारतीय वायु सेना के अधिकारी के किरदार में थे, जो लगभग 22 वर्षों तक पाकिस्तान के जेल में रहता है। फिल्म में रानी मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो एक मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील सामिया सिद्दीकी के किरदार में नजर आईं थीं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के आगे फीकी पड़ी ‘मैदान’ की चमक, ‘क्रू’ की पकड़ भी रही बरकरार

ईद के दिन सिनेमाघर दर्शकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया था। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्रेज कल फैंस के बीच खूब देखने को मिला था। कलाकारों के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी। वहीं, अजय देवगन की ‘मैदान’ की भी लोग खूब तारीफें कर रहे है। इन सब के बीच ‘क्रू’ भी मजबूती से सिनेमाघरों में डटी हुई थी। तो आइए जानते हैं कि ईद के मौके पर किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया था।

बड़े मियां छोटे मियां
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है। फिल्म में अक्षय का अभिनय हमेशा की तरह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो बड़े मियां छोटे मियां ने ओपनिंग डे पर ही फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.04 करोड़ रुपये की कमाई की है। अक्षय कुमार का एक्शन अवतार उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है।

मैदान
आज अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ स्पोर्ट्स ड्रामा फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की यात्रा को दर्शाने वाली एक बायोपिक है। फिल्म ‘मैदान’ में अभिनेता अजय देवगन ने एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। फिल्म ईद मौके पर दर्शकों को जुटाने में कुछ खास सफल नहीं हुई है। बता दें कि मैदान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.89 की ओपनिंग ली थी।

क्रू
29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। क्रू ने 14 वें दिन 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 64.85 रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर
‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एम्पायर’ दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शक जुटाने में भी कामयाब रही है। पहले हफ्ते के बाद लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी। हालांकि, गॉडजिला x कॉन्ग की कमाई धीमी हुई है। गॉडजिला x कॉन्ग ने 14वें दिन 1.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, फिल्म ने कुल 80.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

आज का राशिफल: 12 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे। आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाएं। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी को धन उधार ना दें। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपने यदि कोई बात छुपा रखी थी, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। संतान से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आप व्यवसाय में यदि कोई बड़ा जोखिम उठाएंगे, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता हैं। आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। जीवन साथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बनाएंगे और आपके आसपास कुछ नई समस्याएं आ सकती है। यदि आपने किसी को साझेदार बनाया, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा। आपको काम अधिक रहने के कारण समझ नहीं आएगा कि किसे करूं और किसे नहीं, जिस कारण आपको चिंता भी बनी रहेगी। आप यदि राजनीति में कार्यरत है, तो किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके धनधान्य में वृद्धि होगी, लेकिन आप मन से परेशान रहेंगे, जिस कारण परिवार के सदस्यों से भी आपकी खटपट हो सकती है। संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसमें आप ढील बिल्कुल ना दे, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे और आप अपनी आय को बढ़ाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन सावधानी से चलना होगा। आप कोई बड़ा निर्णय परिवार के हित में लें और उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचना होगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्यों में लगा सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे कोई निवेश संबंधी सलाह ले सकता है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आपके व्यवसाय में आपको अच्छे लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आप अपनी कार्य कुशलता से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको किसी काम में उसके नीति नियमों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको व्यवसाय में अपने भाइयों से कोई आर्थिक मदद मिल सकती है, जो आपके बिजनेस में चार चांद लगाएगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। छोटे बच्चे आज आपके साथ कुछ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। परिवार में पिताजी की सेहत में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी ठीक होती दिख रही है। आप यदि किसी नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो आपको कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण अपने खर्चों को लेकर किसी परिजन से धन उधार लेना पड़ सकता है। परिवार में किसी लड़ाई झगड़े के कारण आप परेशान रहेंगे। व्यवसाय में चल रही समस्याएं आपके भाइयों की मदद से दूर होंगी। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें, नहीं तो उसमें आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। संतान की पढ़ाई के साथ किसी अन्य काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें साथी के साथ कहीं घूमने का मौका मिलेगा।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा और आपको अत्यधिक काम रहने के कारण भागदौड़ लगी रहेगी। कुछ मौसमी समस्याएं भी आपको हो सकती हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी विशेष पद की प्राप्ति हो सकती है और आपको किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है। आप किसी बड़े निवेश करने की तैयारी में है, तो थोड़ा सोच विचारकर करें। आप किसी नए वाहन को खरीदकर ला सकते हैं। परिवार में चल रही किसी समस्या को लेकर आप परेशान रहेंगे। आप परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालेंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप किसी नए काम की यदि शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में अपनी आंख कान खुले रखने होंगे। आपके कुछ विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं और आपका कोई काम बनते बनते रह सकता है। पारिवारिक संपत्ति का यदि कोई बंटवारा चल रहा है, तो उसमें आप अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करेंगे। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आप किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं और परिवार में यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो आपको उन्हें दूर करने की कोशिश करनी पड़ सकती है। आप किसी काम में कोई हानि ना उठाएं। आपके आसपास कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं और आप अपने बिजनेस की कुछ योजनाओं पर पूरा फोकस बनाएंगे, तभी वह आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगी। भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपके परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। व्यापार में आपको कोई बड़ा काम सौंपा जा सकता है। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपका किसी नए मकान, दुकान और वाहन आदि की खरीदारी की इच्छा पूरी हो सकती है। जीवनसाथी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से उतार-चढ़ाव भर रहेगा। आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं, इसलिए आप किसी नए काम की शुरुआत ना करें, नहीं तो उसमें आपको कुछ अवरोध आने के कारण आपको नुकसान होने की भी संभावना है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से घेरे हुए हैं, तो उसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। जीवनसाथी से आज बेवजह का लड़ाई झगड़ा हो सकता है, इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है और दूसरे उनकी बातों को समझने की कोशिश करें और आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा।

ईद की नमाज के बाद पांच दोस्तों के बारे में आई ऐसी खबर, परिवारों में मचा कोहराम; रो-रोकर हुआ बुरा हाल

कासगंज :उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पांच दोस्तों के साथ ईद की नमाज के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। पांचों दोस्त हजारा नहर में नहाने के लिए गए थे। बताया गया है कि नहाने के दौरान वे सभी पानी के तेज बहाव को झेल न सके और डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पीएसी की फ्लड यूनिट लापता किशोरों की तलाश करने में जुटी हुई है। वहीं जब इन किशोरों के बारे में खबर परिवार वालों को लगी तो कोहराम मच गया।

ईद पर अयोध्या ने दिया भाईचारे का संदेश… इकबाल अंसारी से मिलने पहुंचे रामलला के मुख्य पुजारी

अयोध्या:ईद उल फित्र के अवसर पर राम की नगरी अयोध्या ने सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया है। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास अयोध्या भूमि विवाद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के घर पहुंचे और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जैसे हमारा त्योहार होता है वैसे ये मुस्लिम संप्रदाय का त्योहार है। इकबाल अंसारी होली दिवाली मनाते हैं। हम भी उन्हें ईद के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

वहीं, इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है। यहां से हम संदेश देते रहते हैं देश में भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे। यहां की गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहे और देवी-देवताओं का सभी का सम्मान रहे। इसलिए रामलला के मुख्य पुजारी को आमंत्रित किया है और उनसे आशीर्वाद लिया है।

भाजपा ने भदोही से मौजूदा सांसद का टिकट काटा, डॉक्टर विनोद बिंद को बनाया प्रत्याशी

लखनऊ: भाजपा ने यूपी की शेष बची पांच लोकसभा सीटों में शामिल भदोही सीट से मौजूदा सांसद रमेश चंद बिंद का टिकट काट दिया है। अब इस सीट से डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया गया। इस प्रकार भाजपा अब तक कुल 71 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है और कुल 13 मौजूदा सांसदों का टिकट कटा है।

बता दें विनोद मूलत: चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के कवई पहाड़पुर गांव के रहने वाले हैं और पेशे डॉक्टर हैं। वह मुगलसराय में अपना निजी नर्सिंग होम भी चलाते है। डॉक्टर विनोद इस समय मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक भी हैं। 2022 में वह पहली बार विधायक चुने गए।

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, बोलीं – वायनाड में आतंकी संगठन के साथ मिलकर लड़ रहे चुनावv

अमेठी:  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला है। बृहस्पतिवार को अमेठी के मेदन मवई में आयोजित कार्यक्रम के बाद कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन के दौरान लिखकर घोषित किया कि वायनाड हमारा घर है। जब वह राहुल गांधी का घर है तो अमेठी क्या है? कहा कि मैंने लोगों को रंग बदलते देखा है। परिवार बदलते पहली बार राहुल गांधी को देखा है। राहुल गांधी आतंकी संगठन के साथ मिलकर वायानाड का चुनाव लड़ रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस लगातार यहां सत्ता में रही लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। कहा कि आज 4 लाख 20 हजार किसानों को अमेठी लोकसभा में 6 हजार रुपए सालाना मिल रहा है। पांच सालों में 1 लाख 14 हजार गरीबों के आवास बनवाए जा रहे हैं। अमेठी लोकसभा में 19 लाख लोगों को राशन मिला है साथ ही चार लाख से ज्यादा परिवारों को शौचालय मिला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 50 साल तक एक छत्र राज कांग्रेस का अमेठी में था लेकिन कांग्रेस ने गरीबों के लिए शौचालय तक नहीं बनवाया। कांग्रेस चाहती थी कि गरीब हमेशा गरीब ही रहें और अमीरों के आगे हमेशा हाथ फैलाता रहे। इस दौरान सांसद ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।