Thursday , October 24 2024

Editor

धीमी हुई गॉडजिला x कॉन्ग की रफ्तार, क्रू भी नहीं भर सकी उड़ान, जानें बाकी फिल्मों का हाल

सिनेमाघर इस बार दर्शकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। थिएटर्स में इस समय ‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एंपायर’ का धमाल देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी और करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की ‘क्रू’ भी दर्शकों की खूब सराहना बटोर रही है। रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को भले ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, बुधवार को सारी ही फिल्म की कमाई काफी धीमी रही है। तो आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।

29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार कमाई करते हुए 43.75 करोड़ रुपये बटोरे थे। वहीं, 13वें दिन फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 63.22 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, उम्मीद है कि वीकएंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।

‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एंपायर’ दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शक जुटाने में भी कामयाब रही है। पहले हफ्ते के बाद लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी। हालांकि, गॉडजिला x कॉन्ग की कमाई धीमी हुई है। 13वें दिन इस फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, अब फिल्म की कुल कमाई 77.36 करोड़ रुपये हो गई है।

रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा सकी है। रणदीप ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन दर्शकों ने इसे उतना पसंद नहीं किया। बता दें कि फिल्म ने 20वें दिन महज 25 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 21.85 करोड़ रुपये हो गया है।

माइकल जैक्सन की बायोपिक का फर्स्ट ट्रेलर जारी, ‘माइकल’ की पहली झलक देख फैंस हुए उत्साहित

‘माइकल जैक्सन’ एक ऐसा नाम जिन्होंने ने सिर्फ दुनियाभर को अपना दीवाना बनाया बल्कि लोकप्रियता की एक नई इबारत लिखी। ‘किंग ऑफ पॉप’ के नाम से मशहूर ‘माइकल जैक्सन’ का जीवन लोकप्रियताओं और विवादों से भरा रहा है। इस महान कलाकार की मौत के 15 साल बाद अब उनकी बायोपिक दर्शकों के सामने आने को तैयार है, जिसमें पॉप लीजेंड माइकल जैक्सन की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के साथ-साथ विवादों से भी दर्शकों को रूबरू कराया जाएगा। गुरुवार को लास वेगास में लायंसगेट ने सिनेमाकॉन 2024 में माइकल जैक्सन की बायोपिक ‘माइकल’ का फर्स्ट ट्रेलर दिखाया गया।

लायंसगेट सिनेमाकॉन 2024 के समापन के मौके पर निर्माता ग्राहम किंग ने फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया, जिसमें ‘माइकल’ की पहली झलक सामने आई। एंटोनी फूक्वा द्वारा निर्देशित ‘माइकल’ में महान कलाकार के जीवन को गहाराई से दिखाया गया है। इसमें दर्शकों को एक सुपरस्टार के साथ-साथ उनके शर्मीले और भावनात्मक व्यक्तित्व भी देखने को मिलेगा। फिल्म में माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

ट्रेलर की शुरुआत में जैक्सन स्टेज पर ‘मैन इन द मिरर’ और ‘थ्रिलर’ जैसी सबसे बड़ी हिट पर परफॉर्म कर रहे हैं और फैंस उनके लिए पागल दिख रहे हैं। फर्स्ट ट्रेलर में जैक्सन को एक युवा लड़के के रूप में दिखाया गया है, जिसमें उनकी मां ने उनसे कहा था, ‘कुछ सोचते हैं कि तुम अलग हो और यह तुम्हारे जीवन को थोड़ा कठिन बना देगा, लेकिन तुम कभी भी ऐसे नहीं थे, माइकल तुम्हारे पास खास रोशनी है, जिससे तुम एक दिन दुनिया भर में चमक उठोगे’।

एंटोनी फूक्वा द्वारा निर्देशित ‘माइकल’ अभी प्रोडक्शन में हैं, जिसमें 30 से अधिक गाने होंगे। इनमें से कई परफॉर्मेंस को फिल्म में दिखाने के लिए रीक्रिएट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत ‘एबीसी’ के अमेरिकन बैंडस्टैंड पर जैक्सन की क्लासिक परफॉर्मेंस से होगी।

इस दौरान फिल्म के निर्माता ग्राहम किंग ने कहा, यह अब तक का सबसे प्रतिभाशाली कलाकार के अंदर की कहानी है, इसमें ड्रामा, साजिश और इमोशन भी है। किंग ने आगे कहा कि वे वह सात साल से फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं, बात कर रहे हैं। ताकि माइकल के जीवन और विरासत को संक्षेप में प्रस्तुत किया जा सके। गौरतलब है कि यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इम्तियाज अली ने किया दिलचस्प खुलासा, बोले- हमें लगा था लोगों ‘मौजा ही मौजा’ पसंद नहीं आएगी

फिल्म निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वे पंजाब के पहले रॉकस्टार ‘अमर सिंह चमकीला’ की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर नौ साल बाद दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। हाल ही में इम्तियाज अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ‘जब वी मेट’ के गाने ‘मौजा ही मौजा’ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे करते नजर आए।

‘मौजा ही मौजा’ को लेकर था संदेह
इम्तियाज अली ने करीना कपूर और शाहिद कपूर को लेकर फिल्म ‘जब वी मेट’ का निर्माण किया था। इम्तियाज की यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। हाल ही में निर्देशक ने इस फिल्म के बारे में बातें करते हुए कहा, ‘जब हम ‘मौजा ही मौजा’ गाने को शूट कर रहे थे तब हमें लग रहा था कि इस गाने को दर्शक पसंद नहीं करेंगे क्योंकि इसके बोल पंजाबी में थे।’

इरशाद कामिल को था भरोसा
इम्तियाज अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘इरशाद कामिल ने ‘मौजा ही मौजा’ गाने को लिखा है और वे पंजाब से हैं। उन्हें भरोसा था कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे, लेकिन जब यह गाना बन रहा था तब हमें लग रहा था कि ये किसी को भी समझ में नहीं आएगा। सभी लोगों को पंजाबी समझ में नहीं आती है।’

दर्शकों ने लुटाया प्यार
इम्तियाज अली की फिल्मों के गाने हमेशा हिट होते हैं। उन्हें संगीत की काफी समझ है। इम्तियाज कहते हैं, ‘हमें ‘जब वी मेट’ के रिलीज के बाद कितने दर्शक मिले जिन्होंने कहा कि हमें ‘मौजा ही मौजा’ का एक भी शब्द समझ में नहीं आया लेकिन हमें इसके बीट्स काफी पसंद आए। वहीं शुरुआत में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ‘जब वी मेट’ पंजाबी फिल्म नहीं है तो इसमें यह गाना क्यों डाला है, लेकिन धीरे-धीरे ही सही लोगों को यह गाना पसंद आने लगा।’

राजकुमार राव की ‘शाहिद’ 12 साल बाद इस ओटीटी पर रिलीज, लेकिन निर्देशक हंसल मेहता क्यों खफा?

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा में हैं। श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक पर बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, इस बीच राजकुमार राव के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है। राजकुमार राव की पहली लीड रोल वाली फिल्म शाहिद अपनी रिलीज के 12 साल बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आप यह फिल्म कहां और कैसे देख सकते हैं।

गौरतलब है कि राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटी भूमिकाओं से की थी। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें हंसल मेहता की फिल्म ‘शाहिद’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला। साल 2012 यह फिल्म रिलीज हुई जिसे दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी पसंद किया।

बेहद कम बजट में बनी ‘शाहिद’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, इसके साथ ही राजकुमार राव को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला, जिसने बॉलीवुड में राजकुमार राव के लिए नए दरवाजे खोल दिए। अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।

शाहिद के निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर फैंस से यह जानकारी शेयर की। हालांकि इस दौरान ओटीटी पर फिल्म किराये पर उपलब्ध होने पर सवाल भी उठाए। हसंल मेहता ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘प्राइम वीडियो पर शाहिद आ चुकी है’ हालांकि, यह समझ नहीं आ रहा है कि इसे किराये पर क्यों उपलब्ध है?।

गौरतलब है कि ‘शाहिद’ में राजकुमार राव ने वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी का किरदार निभाया था। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा तिग्मांशु धूलिया, के के मेनन, प्रभलीन संधू, मोहम्मद जीशान अय्यूब और प्रबल पंजाबी जैसे कलाकार नजर आए थे। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म ओटीटी रिलीज पर आने की उम्मीद जताई थी’।

आज का राशिफल: 11 अप्रैल 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यदि कुछ विवाद थे, तो वह भी दूर होगे। आपकी सलाह बिजनेस में कारगर सिद्ध होगी। यदि आप किसी निवेश की योजना बना रहे हैं तो उसमें किसी किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरा अवश्य करें। आप अपने सहयोगियों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। आपको काम की अधिकता होने के कारण शारीरिक कमजोरी हो सकती है। परिवार में लोग आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। आपके परिवार का कोई सदस्य यदि घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह उनसे मिलने आ सकता है। आप अपने जीवन स्तर मे सुधार लाएंगे, जिस कारण आप कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपको अपनी माताजी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको वाहन से संभल कर चलना होगा, नहीं तो उसमें समस्या हो सकती हैं। यदि कहीं लड़ाई झगड़ा चल रहा हो तो बीच में न पड़ना ही आपके लिए बेहतर होगा। परिवार में यदि आपको कोई सलाह दे, तो उस पर अमल अवश्य करेंगे। परेशानियों में रहने के कारण किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा। आपको अपने पिताजी से अपने काम को लेकर सलाह अवश्य लें।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप किसी विशेष काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। यदि आप किसी को बड़ी रकम उधार देंगे, तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको किसी विशेष काम को करने से मन परेशान रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को लेकर आप परिवार में बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर यदि आपको कुछ समस्याएं चल रही थी, तो वह दूर होंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आप यदि कोई निवेश करें, तो बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो आपको बाद में नुकसान हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सताएगी।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल करके आपकी अपने आय को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो इस कारण आपका प्रमोशन रुक सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में ईजाफा होगा। आपको किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है। यदि आपने ससुराल पक्ष से धन उधार लिया, तो इससे आपके रिश्तों में दरार आने की संभावना है।
तुला राशिः
आज का दिन सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके काम का कोई विरोध कर सकता है, लेकिन आपको उन पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि आंख मूंदकर किसी को पार्टनर बनाया, तो वह उनको कोई नुकसान अवश्य पहुंचाएगा। आप अपने कामों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए समय अवश्य निकले, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर और घर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको किसी बात को लेकर चिंता सताएगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका मन अपने कामों को लेकर प्रसन्न रहेगा, क्योंकि आप जहां भी हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको कार्य क्षेत्र में कोई नया पद मिलने से आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी आप घबराएंगे नहीं। माता-पिता को लेकर आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका मन किसी बात को लेकर उदास रहेगा, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे। काम की अधिकता रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस में आपको कुछ नुकसान होने की संभावना है। परिवार में लोग किसी बात को लेकर आपका विरोध कर सकते हैं। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि लंबे समय से चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आपके आसपास कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपके मित्र के रूप में होंगे, जिन्हें आपको पहचान की आवश्यकता है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम के लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार में लोग मिल बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल आनंदमय रहेगा। यदि आपने नया घर खरीद रहे हैं तो दस्तावेजों को अच्छी तरह से देख लें। जीवनसाथी से मतभेद चल रहे थे, तो वह बढ़ सकते हैं। अगर आप अपने काम कल पर टालेंगे, तो बाद में उन्हें पूरा करने में समस्या आ सकती है। आप किसी अजनबी से कोई सलाह ना लें।
कुंभ राशिः
आज आपको वाद विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है। कोर्ट कचहरी संबंधी मामले में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। बिजनेस में चल रही समस्याओं से आप परेशान रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य में चल रही समस्या बढ़ सकती हैं। आपको अपने अधिकारियों की किसी बात का विरोध करने से बचना होगा, नहीं तो उसके बाद मे आपको कोई नुकसान उठाना पड़ेगा। आप अचानक से काफी काम में गलती कर सकते हैं। भाई व बहनों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए जीवन में कोई बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। आपको नौकरी में ट्रांसफर मिलने के कारण किसी दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ सकता है। आप अपने आस पड़ोस में हो रहे किसी वाद विवाद से दूर रहने की कोशिश करें, नहीं तो वह बढ़ सकता है। आपको संतान के भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेना होगा। व्यापार में भी आपका धन डूबा हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त होने की संभावना है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपको मानसिक शांति मिलेगी। जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट होने से आप परेशान रहेंगे।

BJP से गठबंधन के लिए 50% तैयार हो गए थे शरद पवार, राकांपा में टूट का वाकया बता बोले प्रफुल्ल पटेल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा के संस्थापक शरद पवार भाजपा में शामिल होना चाहते थे? इस सवाल के जवाब में अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि दो जुलाई को शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार और शरद पवार के बीच दो बार मुलाकात हुई थी। इस दौरान अजित पवार ने शरद पवार को मनाने की कोशिश की थी। शरद पवार 50 प्रतिशत तैयार हो गए थे लेकिन आखिरी वक्त में हिचकिचा गए थे।

टिकटों की मांग बढ़ने से हवाई किराये 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़े, क्या यह विस्तारा संकट का असर है?

हवाई यात्रियों को गर्मियों में घरेलू उड़ानों के लिए अधिकद किराये भुगतान करना होगा। विस्तारा एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने और यात्री मांग में मजबूती बने रहने से हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है। उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्मी के मौसम में हर साल हवाई यात्रा की मांग अधिक रहती है। लेकिन इस साल विमानन उद्योग मांग के अनुरूप क्षमता बढ़ाने में कई चुनौतियों से जूझ रहा है। यहां तक कि घरेलू मार्गों पर बड़े विमानों का उपयोग भी कर रहा है।

इस दौरान टाटा समूह की विस्तारा एयरलाइन की सौ से अधिक उड़ानें रद्द होने से हवाई किराया पहले ही बढ़ चुका है। पायलटों की नाराजगी का सामना कर रही एयरलाइन ने प्रतिदिन 25-30 उड़ानों यानी अपनी कुल क्षमता में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यात्रा वेबसाइट इक्सिगो के एक विश्लेषण से पता चला है कि एक से सात मार्च की अवधि की तुलना में एक से सात अप्रैल की अवधि में कुछ हवाई मार्गों पर किराया 39 प्रतिशत तक चढ़ गया। इस अवधि में दिल्ली-बेंगलुरु उड़ानों के लिए एकतरफ का किराया 39 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि दिल्ली-श्रीनगर उड़ानों के लिए इसमें 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

विश्लेषण के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई उड़ान सेवाओं के मामले में किराया वृद्धि 12 प्रतिशत और मुंबई-दिल्ली सेवाओं के मामले में आठ प्रतिशत थी। ट्रैवल पोर्टल यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विमान एवं होटल कारोबार) भरत मलिक ने कहा कि मौजूदा ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों को शामिल करते हुए अनुमानित औसत हवाई किराया 20-25 प्रतिशत के बीच बढ़ने का अनुमान है।

मलिक ने कहा, “विस्तारा की उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती के फैसले ने प्रमुख घरेलू मार्गों पर टिकट की कीमतों को प्रभावित किया है। हमने किराये में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। दिल्ली-गोवा, दिल्ली-कोच्चि, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर जैसे प्रमुख मार्गों पर कीमतें लगभग 20-25 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।”

सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ विशेष अदालत में चल रही कार्यवाही पर स्टे, धन शोधन से जुड़ा है मामला

उच्चतम न्यायालय ने लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में विशेष अदालत में चल रही कार्यवाही पर बुधवार को स्टे लगा दी। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्जल भुयान की पीठ ने केरल के एर्नाकुलम में एक विशेष पीएमएलए अदालत के 16 मार्च के आदेश को चुनौती देने वाली मार्टिन की याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धन शोधन मामले में सुनवाई स्थगित रखने की उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

मार्टिन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य सोंधी और वकील रोहिणी मूसा ने कहा कि विशेष अदालत को यह विचार करना चाहिए था कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) मामले में सुनवाई पहले से जारी मामले में ट्रायल पूरी होने के बाद ही शुरू हो सकती है।

विशेष अदालत ने 16 मार्च को मार्टिन की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने ईडी के मामले में कथित लॉटरी घोटाले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में ट्रायल पूरी होने तक सुनवाई स्थगित रखने का अनुरोध किया था। मार्टिन ने शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी याचिका में कहा कि सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र एक पहले से निपट चुके मामले में है, जिसके आधार पर ईडी ने उनके और अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है। विजय मदनलाल चौधरी मामले में 2022 के फैसले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पीएमएलए के तहत कार्यवाही एक बार मामले में बरी होने या आरोप मुक्त होने के बाद जारी नहीं रखी जा सकती है।

शेयर बाजार में हरियाली बरकरार; पहली बार 75000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 22750 पार

ईद के पहले शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को पहली बार सेंसेक्स 75000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 22750 का लेवल पार कर गया। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटीसी और एयरटेल के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

गाजा में नरसंहार के लिए मदद देने का आरोप, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जर्मनी ने दी ये दलील

अंतरराष्ट्रीय न्याय न्यायालय (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) में निकारागुआ ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें निकारागुआ ने गाजा में नरसंहार के लिए जर्मनी और पश्चिमी देशों पर इस्राइल को मदद देने का आरोप लगाया है। हालांकि जर्मनी ने इन आरोपों से इनकार किया है। मंगलवार को जर्मनी के विदेश मंत्रालय के कानूनी सलाहकार तानिया वो उसलार ने कहा कि निकारागुआ द्वारा दर्ज मुकदमा जल्दबाजी और कमजोर सबूतों पर आधारित है। जर्मनी ने इस मुकदमे को खारिज करने की भी मांग की।

जर्मनी ने ये बताई इस्राइल को समर्थन देने की वजह
तानिया वो उसलार ने कहा कि जर्मनी, इस्राइल और फलस्तीनी लोगों दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। जर्मनी की प्राथमिकता इस्राइल के प्रति इसलिए हैं क्योंकि यहूदियों पर खत्म करने का नाजियों का इतिहास है। जर्मनी के अटॉर्नी क्रिश्चियन ताम्स ने कहा कि 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले के बाद से जर्मनी द्वारा जो हथियार भेजे गए हैं, उनमें 98 प्रतिशत सिर्फ हेलमेट, दूरबीन और बुलेटप्रूफ जैकेट ही हैं।

ताम्स ने कहा कि जर्मनी को हथियारों की जो चार खेप भेजी गई हैं, उनमें से तीन खेप सिर्फ ट्रेनिंग के उद्देश्य वाले हथियारों की भेजी गई है न कि संघर्ष में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की। इस्राइल और हमास की लड़ाई को छह महीने का समय बीत चुका है। कई विरोध प्रदर्शनों, कोर्ट में दर्ज मामलों में और सामाजिक समूहों द्वारा दावा किया गया है कि इस्राइल कई फलस्तीनी लोगों की हत्याएं कर रहा है और इसमें जर्मनी और पश्चिमी देश उसकी मदद कर रहे हैं।

आईडीएफ ने अब तक मारे 13 हजार से ज्यादा हमास लड़ाके
वहीं इस्राइल डिफेंस फोर्सेस ने लड़ाई को लेकर कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें इस्राइली सेना ने दावा किया है कि अब तक लड़ाई में 13 हजार और अन्य आतंकी समूहों से ज्यादा हमास लड़ाके मारे जा चुके हैं। साथ ही इस्राइल में 7 अक्तूबर के हमले के दौरान करीब एक हजार आतंकी मारे गए थे, जब हमास के आतंकियों ने इस्राइल में 1200 नागरिकों की हत्या कर दी थी। इस्राइली सेना के आंकड़ों के अनुसार, वेस्ट बैंक में 3700 फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 1600 हमास से संबंधित हैं।