Thursday , October 24 2024

Editor

ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए तो बाइडन से लेंगे बदला! संघीय जांच एजेंसियां जो के खिलाफ कर सकती हैं कार्रवाई

अमेरिकी मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अगर आगामी चुनाव में राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो इससे जो बाइडन की परेशानियां बढ़ सकती हैं। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन और उनके परिवार के खिलाफ चल रही संघीय जांच पर फोकस कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम के एक करीबी ने बताया कि जो भी बाइडन सरकार कर रही है, वही ट्रंप भी कर सकते हैं।

ट्रंप के खिलाफ 44 मामलों में चल रही है संघीय जांच
डोनाल्ड ट्रंप के एक अन्य करीबी ने बताया कि जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संघीय एजेंसियां जांच कर रही हैं, उसने एक मिसाल कायम कर दी है कि बाइडन को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उनका कहना है कि बाइडन ने जो किया है, वही उन्हें मिलेगा। डोनाल्ड ट्रंप अभी संघीय अपराध के 44 मामलों का सामना कर रहे हैं। इनमें से 40 मामले गोपनीय दस्तावेजों से संबंधित हैं और चार मामले 2020 के चुनाव में कथित धांधली से जुड़े हैं। हालांकि तमाम आरोपों के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के तगड़े दावेदार हैं और जो बाइडन के साथ उनकी कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

जो बाइडन के खिलाफ चल रहे मामलों पर फोकस करेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अगर राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह अपने खिलाफ लगे संघीय आरोपों को खारिज कर सकते हैं, लेकिन राज्यों की तरफ से लगे आरोप, खासकर न्यूयॉर्क में उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है। न्यूयॉर्क की अपीलीय अदालत में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नागरिक मामलों जैसे टैक्स में धोखाधड़ी, मानहानि और दुष्कर्म जैसे मामलों की सुनवाई हो रही है। वहीं जो बाइडन भी गोपनीय दस्तावेजों से संबंधित मामलों को लेकर आरोपी हैं, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप, राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जो बाइडन के खिलाफ चल रहे मामलों में तेजी ला सकते हैं।

दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनावों के लिए मतदान; 254 सीटों पर लोग डाल रहे वोट, 46 पर ऐसे होगा फैसला

आज दक्षिण कोरिया में संसदीय चुनावों में मतदान चल रहा है। सुबह छह बजे से वोटिंग जारी है। बता दें, इस चुनाव के नतीजों से यह तय हो जाएगा कि राष्ट्रपति यूं सुक येओल अपने शेष तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान विधायी समर्थन के साथ अपने एजेंडे को आगे बढ़ा पाएंगे या नहीं।

सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, देश भर में 14,259 मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे (स्थानीय समयानुसार) मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। पिछले सप्ताह हुए शुरुआती मतदान के बाद, तीन करोड़ से अधिक लोग अपना मतपत्र डालने के योग्य हैं।

इतनी सीटों पर मतदान
गौरतलब है दक्षिण कोरिया के लोग तय करेंगे कि 300 सीटों वाली सदस्यीय संसद में कौन बैठेगा, जिसमें 254 सदस्य सीधे वोटों के माध्यम से चुने जाएंगे और अन्य 46 पार्टी समर्थन के अनुसार आवंटित किए जाएंगे। यहां दो मुख्य दल – राष्ट्रपति यूं सुक येओल की पीपुल पावर पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी – के पास 300 सदस्यीय संसद में 270 सीटें हैं। लेकिन दोनों पार्टियां आंतरिक संघर्षों और राजनीतिक विवादों से जूझ रही हैं, जिससे नई, अलग हुई पार्टियों को लाभ मिलने की संभावना बढ़ रही है। परिणाम बहुदलीय विधायिका हो सकता है।

सुबह नौ बजे तक 6.9 फीसदी वोट डले
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक कुल मतदाताओं में से करीब 30 लाख यानी 6.9 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो चार साल पहले हुए चुनाव के मुकाबले 1.1 फीसदी कम था।

अमेरिकी सांसद ने भारतीय PM की तारीफों के बांधे पुल, कहा- भारत का चेहरा बन गए हैं प्रधानमंत्री मोदी

देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बनी हुई है। अब अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने भारत के पीएम की बढ़ाई की है। उन्होंने विकास कार्यों और 2014 से देश की आर्थिक प्रगति के लिए पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह भारत का चेहरा बन गए हैं।

भारत- अमेरिका ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होते देखा
अमेरिकी सदन में भारत के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक माने जाने वाले ब्रैड शेरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होते देखा है। हालांकि, रूस के साथ भारत के रक्षा संबंध भारत-अमेरिका संबंधों में एक चुनौती है।

हर देश की अपनी चुनौतियां होती हैं
उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘वह (मोदी) भारत का चेहरा बन गए हैं। हम आर्थिक विकास होते देखा है। बेशक, हर देश की अपनी चुनौतियां होती हैं, हर नेता की अपनी चुनौतियां होती हैं। मैं किसी देश की सफलता का श्रेय सिर्फ एक नेता को नहीं देता। मेरा मतलब है कि आपके पास 1.3 अरब से अधिक लोग हैं और वे सभी भारत को और अधिक सफल देश बनाने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’

28 सालों से शेरमैन कर रहे काम
69 वर्षीय ब्रैड शेरमैन हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी में वरिष्ठ डेमोक्रेट हैं। वह पिछले 28 वर्षों से भारत-अमेरिका संबंधों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका-भारत संबंध काफी मजबूत हुए हैं। मैं यह जानता हूं क्योंकि मैं यहां यूएस इंडिया कॉकस का पूर्व अध्यक्ष रहा हूं। हमने इसे सभी द्विदलीय कॉकस में सबसे बड़ा बनाया। हमने बहुत कुछ देखा है, विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में सैन्य खुफिया जानकारी साझा करने और सबसे बड़े संयुक्त अभियान और अभ्यास में। वहीं हिंद-प्रशांत को स्वतंत्र और शांतिपूर्ण रखने पर काम किया है।’

एक लाख का इनामिया आकिब नसीम गिरफ्तार, 60 हजार करोड़ की ठगी का है मामला

शाइन सिटी घोटाले में फरार चल रहा एक लाख का इनामिया आकिब नसीम पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मड़ियांव पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात उसकी गिरफ्तारी की है। वह शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी व मुख्य आरोपी राशिद नसीम का भाई है। लंबे समय से उसकी तलाश चल रही थी। कुछ देर बाद कमिश्नरेट पुलिस गिरफ्तारी के संबंध में प्रेसवार्ता करेगी। निवेश, जमीन व मकान आदि देने के नाम पर कंपनी ने करीब 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

प्रदेश भर में कंपनी के खिलाफ ढाई सौ से अधिक मामले दर्ज हैं। सीएमडी राशिद नसीम फरार है। दुबई में डेरा डाले है। जांच एजेंसी उसको वापस लाने की जद्दोजहद में जुटी हैं। इधर उसका भाई आकिब भी केसों में आरोपी है। वह भी फरार चल रहा था।लखनऊ कमिश्नरेट से उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मंगलवार रात पुलिस ने आकिब को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।

काशी में भोजपुरी नाइट में अक्षरा ने मचाया धमाल, संकेत भोसले ने हास्य रचनाओं से किया आनंदित

काशी में भोजपुरी कलाकारों ने नदेसर स्थित एक होटल में आयोजित भोजपुरी नाइट में धमाल मचाया। मनोरंजन, नृत्य, और हास्य अभिनय से सभी को देर रात तक संगीतरस में डुबोए रखा। अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपने गायन और नृत्य कौशल से दर्शकों को मोहित किया संकेत भोसले ने हास्य रचनाओं आनंदित किया। विवेक केशरी और श्रेया खन्ना ने समारोह की मेजबानी की। कलाकारों की प्रस्तुतियों में पारंपरिक और आधुनिकता का संकेत भोसले समागम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद कवि पंछी जालोनवी के संगीत वीडियो का अनावरण हुआ।

इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी को मदमस्त कर दिया। अक्षरा सिंह ने अपनी अदाओं से सभी को मुरीद बनाया। उन्होंने भोजपुरी के साथ नृत्य पर धमाल मचाया। संकेत भोसले ने हास्य-व्यंग्य के फुहार से देर रात तक सभी गुदगुदाया। दर्शकों में उत्साह था। सभी खूब आनंद लेते नजर आए। इस मौके हेमंत कुमार राय, विष्णु नारायण आदि मौजूद रहे।

ईद पर मौलाना तौकीर रजा को बड़ी राहत, सेशन कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। मौलाना के अधिवक्ता ऐश्वर्य पाठक की पैरवी के चलते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहतभरी खबर ये रही कि सुप्रीम कोर्ट ने बरेली के सेशन कोर्ट के आदेश पर स्टे देकर नोटिस जारी किया है। माना जा रहा है कि दिल्ली में मौजूद मौलाना तौकीर रजा ईद पर शहर आकर परिवार और करीबियों के साथ त्योहार मना सकेंगे।

बरेली के एडीजे फास्ट ट्रैक रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने कुछ दिन पहले मौलाना तौकीर रजा को बरेली के 2010 दंगे का मास्टरमाइंड बताते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया था। बाद में मामला जिला जज की अदालत में स्थानांतरित हो गया था। हाईकोर्ट ने मौलाना को कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिए थे, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए तो पिछले दिनों कोर्ट ने मौलाना समेत चार आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने चस्पा कर दिया था कुर्की का नोटिस
सोमवार को जिला जज की अदालत में इस केस की सुनवाई थी, लेकिन मौलाना इस बार हाजिर नहीं हुए। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 20 अप्रैल की तारीख लगाई थी। साथ ही पुलिस को आदेश दिया था कि मौलाना को गिरफ्तार कर 20 अप्रैल को कोर्ट में पेश करें। पुलिस ने धारा 82 के तहत कुर्की का नोटिस भी उनके आवास पर चस्पा कर दिया था।

भाजपा ने इन सात सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, डिंपल के सामने होंगे ये मंत्री; देखें सूची

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में नौ प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

डिंपल को चुनौती देंगे योगी की मंत्री
यूपी की चर्चित सीटों में से एक मैनपुरी से भी भाजपा ने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। भाजपा ने इस सीट से योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनका सीधा मुकाबला सपा सांसद और प्रत्याशी डिंपल यादव से होगा। 2022 के विधानसभा चुनाव में जयवीर ने मैनपुरी की सदर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वर्तमान में वह योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं।

प्रयागराज के दोनों सांसदों का टिकट कटा
प्रयागराज की दोनों सीटों पर भाजपा ने नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। इलाहाबाद सीट से मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को भाजपा ने टिकट दिया है। नीरज त्रिपाठी पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे केशरी नाथ के पुत्र हैं। इसके अलावा फूलपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल का टिकट भी कट गया है। उनकी जगह प्रवीण पटेल को भाजपा ने मैदान में उतारा है। प्रवीण पटेल अभी फूलपुर सीट से विधायक हैं।

अफजाल के खिलाफ पारस नाथ
इसके अलावा, कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर विनोद सोनकर पर भरोसा जताया है। भाजपा ने मौजूदा सांसद सोनकर को टिकट दिया है। इसके अलावा मछलीशहर से बीडी सोनकर को टिकट दिया है।

‘बंगाल में ममता नहीं रोक सकतीं घुसपैठ, सिर्फ BJP ऐसा कर सकती है’, बालुरघाट में जमकर बरसे अमित शाह

बालुरघाट में एक रैली में अमित शाह ने जमकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बनर्जी बंगाल में घुसपैठ कभी नहीं रोक सकतीं, केवल भाजपा ही ऐसा कर सकती है।

संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर राजनीति कर रही सीएम
अमित शाह ने आगे कहा, ‘ममता दीदी, आप तो महिला मुख्यमंत्री हैं, फिर भी संदेशखाली जैसी शर्मनाक घटना पर आप राजनीति कर रही हैं। वर्षों तक, आपकी नाक के नीचे अत्याचार होता रहा और जब टीएमसी के गुंडों को ईडी पकड़ने गई तब उन पर पथराव किया गया। तुष्टिकरण कर कुछ वोट लेने के लिए आप संदेशखाली के गुनहगारों को बचा रही हैं।’

सीएए को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा
उन्होंने कहा, ‘हमने सीएए का कानून पारित किया है। ममता दीदी बंगाल के लोगों को गुमराह कर रही हैं। ये कह रही हैं कि अगर आपने एप्लीकेशन दिया तो आपकी नागरिकता चली जाएगी। मैं आज आपसे कहने आया हूं, बिना डरे जितने भी शरणार्थीं हैं, एप्लीकेशन भरें, सभी को नागरिकता दी जाएगी। ममता दीदी, आप चाहे जितना भी विरोध करें, हम सभी शरणार्थियों को नागरिकता देंगे। ये हमारा वादा है।’

मुफ्त इलाज का खर्चा मोदी जी उठाएंगे
शाह ने आगे कहा कि देशभर के गरीबों का पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का खर्चा मोदी जी उठा रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ममता दीदी ने यहां आयुष्मान योजना को लागू ही नहीं किया है। एक बार ममता सरकार को उखाड़ दो, सभी का पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त हो जाएगा।

70 वर्षों से राम मंदिर को लटका रहे थे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टी वाले 70 वर्षों से राम मंदिर को लटका रहे थे, अटका रहे थे, भटका रहे थे। मोदी सरकार के दौरान राम मंदिर मुद्दे का फैसला भी आ गया, भूमि पूजन भी हो गया और राम मंदिर का निर्माण भी हो गया। 500 साल बाद, रामलला अपने भव्य मंदिर में रामनवमी को अपना जन्मदिन मनाएंगे।

संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न और जमीन पर कब्जे की जांच करेगी सीबीआई, हाईकोर्ट का आदेश

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर खूब हंगामा हुआ था। अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार और जमीन कब्जाने के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच भी सीबीआई द्वारा ही की जा रही है। संदेशखाली मामले में भी टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर आरोप हैं। शाहजहां शेख ईडी टीम पर हमले का भी आरोपी है।

हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को संदेशखाली मामले पर लगाई थी फटकार
बुधवार को अपने आदेश में कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोर्ट की निगरानी में संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध, जमीन कब्जाने जैसे आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया। बीते गुरुवार को उच्च न्यायालय ने संदेशखाली की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने संदेशखाली में हिंसा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह मामला बेहद शर्मनाक है। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करे। कोर्ट ने कहा था कि संदेशखाली मामले में जिला प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार दोनों को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि ‘यहां 100 फीसदी जिम्मेदारी सत्तारूढ़ सरकार की है। अगर किसी नागरिक की सुरक्षा खतरे में है तो सरकार जिम्मेदार है। अगर पीड़ित पक्ष की वकील जो भी कह रही हैं, उसमें एक फीसदी की भी सच्चाई है तो यह बेहद शर्मनाक है।’

क्या है संदेशखाली मामला
संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाए थे कि स्थानीय टीएमसी नेताओं ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप भी लगाए। इस मुद्दे पर बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया था। दरअसल संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख है। शाहजहां शेख ईडी टीम पर हमले का भी आरोपी है। साथ ही बंगाल के राशन घोटाले में भी उसका नाम है। यही वजह है कि भाजपा ने इस मुद्दे पर टीएमसी सरकार को घेर लिया और सरकार पर आपराधिक तत्वों को शह देने का आरोप लगाया। साथ ही भाजपा ने राज्य पुलिस पर भी पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाए। भारी दबाव के बाद बंगाल पुलिस ने बीती 29 फरवरी को मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया। होईकोर्ट में मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंप दिया गया।

नाना पटोले की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे; कांग्रेस ने जानलेवा हमले की आशंका जताई

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि राज्य के भंडारा जिले में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि, पार्टी ने जानलेवा हमले की आशंका जताई है।

क्या यह महज हादसा था
पटोले ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात की है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह महज हादसा था।

पुलिस में शिकायत दर्ज
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वीडियो में कहा, ‘कल, एक ट्रक ने भंडारा के पास हमारी कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस पता लगाएगी कि यह महज तोड़फोड़ है या कुछ और।’

भंडारा जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे पटोले
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोढ़े ने कहा कि पटोले भंडारा जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी मंगलवार रात को कराडा गांव के पास एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने दावा किया कि ट्रक ने पटोले की कार को टक्कर मारी और उसे कुचलने की कोशिश की।