Friday , October 25 2024

Editor

तृणमूल कांग्रेस का आरोप- BJP और NIA के बीच गठबंधन, भाजपा ने किया पलटवार

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राष्ट्रीय जांच एंजेसी (एनआईए) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच अपवित्र गठबंधन होने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर चुप है।

अपने दायित्वों की अनदेखी कर रहा चुनाव आयोग: अभिषेक बनर्जी
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, एनआईए और बंगाल भाजपा के बीच गठबंधन महसूस करें। तृणमूल नेताओं और आदर्श आचार संहिता के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं। बनर्जी ने कहा, यह मिलीभगत जारी है। चुनाव आयोग चुप रहकर निष्पक्षता सुनिश्चित करने के अपने दायित्वों की अनदेखी कर रहा है।

कुणाल घोष ने दी भाजपा नेता को चुनौती
पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बर्धमान जिले में एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने 26 मार्च की शाम को शहर के न्यू टाउन इलाके में अपने अपार्टमेंट में एनआईए के एक अधिकारी से मुलाकात की थी और उन टीएमसी नेताओं की एक सूची सौंपी थी, जिन्हें लोकसभा चुनाव से पहले एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया जाना था। घोष ने कहा, मैं इस नेता को चुनौती देता हूं कि यातो उस दिन की अपनी आवाजाही के पुख्ता सबूत के साथ मेरे आरोपों का खंडन करे या फिर हम 48 घंटे बाद उनके कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के सबूत के साथ आएंगे।

एजेंसियों का इस्तेमाल कर साजिश रच रही भाजपा: चंद्रिमा भट्टाचार्य
बंगाल सरकार में वरिष्ठ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि वह केवल इतना ही कहेंगी कि एनआईए ने चुनाव से ठीक पहले 2022 के पटाखों के विस्फोट के मामले की जांच शुरू की है और भूपतिनगर के तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता पाई है। इससे पता चलता है कि यह केवल एक घटना के सिलसिले में एनआईए द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार करने का मामला नहीं है। उसे स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यह दिखाता है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर टीएमसी के खिलाफ गहरी साजिश रच रही है।

सबूत लाने में विफल हुए तो मानहानि का मुकदमा करेंगे: भाजपा
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने एक टीवी चैनल से कहा कि महिलाओं और गरीब ग्रामीणों के खिलाफ आतंकवाद और अत्याचार के मामलों में संलिप्तता के कारण टीएमसी की अपने पैरों तले जमीन खिसक रही है। इसलिए वह झूठ गढ़ रही है और मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रही है। तिवारी ने कहा,अगर टीएमसी नेता कुणाल घोष इस बात के सबूत लाने में विफल रहते हैं कि मैं या हमारा कोई नेता एनआईए की जांच को प्रभावित करने या उनके किसी भी अधिकारी से मिलने में शामिल था, तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।

रामलला को गर्मी से बचाने के लिए लगाया गया कूलर, भोग में दिए जा रहे मौसमी फल, रबड़ी और दही

रामलला को गर्मी से बचाने के लिए गर्भगृह में कूलर लगा दिया गया है। लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते रामलला गर्मी की तपिश झेल रहे थे। अमर उजाला ने शनिवार के अंक में ”37 डिग्री तापमान में तप रहे रामलला” शीर्षक से खबर प्रकाशित कर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। शनिवार को गर्भगृह में कूलर लगा दिया गया है।

ऐसी मान्यता है कि जिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हो जाती है उसमें भगवान का वास हो जाता है। आम जीवों की तरह उन्हें भी ठंडी, गर्मी, भूख, प्यास का अहसास होता है। राममंदिर में रामलला पांच वर्ष के बालक के रूप में विराजमान हैं। इसलिए उनकी सेवा एक बालक की तरह ही की जाती है। रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि गर्भगृह में कूलर की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से कर दी गई है। एसी भी आ गया है। वह भी रविवार तक लग जाएगा। रामलला को गर्मी से बचाने के लिए उनके राग-भोग में भी बदलाव किया गया है। रामलला को गोटेदार सूत्री वस्त्र पहनाए जा रहे हैं। भोग में दही व रबड़ी बढ़ा दी गई है। मौसमी फलों का भी भोग लगाया जा रहा है।

रामलला के दरबार में नौ दिनों तक होगी शक्ति उपासना
रामलला के दरबार में नौ दिनों तक विधि विधान से शक्ति उपासना की जाएगी। चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर नौ अप्रैल को रामलला के दरबार में कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू होंगे। 17 अप्रैल को राममंदिर में रामजन्मोत्सव का पर्व भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। पांच सौ वर्षों के बाद रामलला भव्य महल में रामजन्मोत्सव मनाने जा रहे हैं। इसलिए राममंदिर ट्रस्ट की ओर से उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही है।

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के दिन चांदी की चौकी पर कलश स्थापना की जाएगी। इसके बाद नौ दिनों तक रामलला के साथ ही मां दुर्गा की भी पूजा-अर्चना होगी। नवरात्र में जो पूजन विधि बताई गई है, वैदिक आचार्य उसी विधि से मां शक्ति की पूजा-अर्चना करेंगे। नौ दिनों तक रोजाना दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा। वेदमंत्रों से हवन कुंड में आहुतियां अर्पित की जाएंगी।

आमंत्रित किए जाएंगे देवी-देवता
भव्य मंदिर में रामलला के पहले जन्मोत्सव यानी रामनवमी पर मां दुर्गा सहित सभी देवी-देवताओं को विधि पूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। जन्मोत्सव के मौके पर नवमी तिथि को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग रामलला को अर्पित कर सभी श्रद्धालुओं को भोग लगा हुआ प्रसाद वितरित किया जाएगा। दशमी तिथि को भी प्रसाद बांटा जाएगा। ट्रस्ट की ओर से अन्य कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

समुद्री रक्षा सहयोग बढ़ाने का अहम संकल्प, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय कमान का किया दौरा

रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (आरएएन) के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमान (डब्ल्यूएनसी) का शनिवार को दौरा किया। इस दौरान दोनों पक्षों ने समुद्री रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) 2014 से लागू है।

भारतीय नौसेना ने कहा कि पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लाल सागर और अदन की खाड़ी में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। ऑस्ट्रेलियाई नौसेना प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीफ ऑफ आरएएन, एओ वाइस एडमिरल मार्क हैमंड ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने वाइस एडमिरल संजय जे सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान के साथ बातचीत की। दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयगो पर भी चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा भारतीय नौसेना अच्छा काम कर रही है
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई स्थित भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा कर नौसेना डॉकयार्ड में डेस्ट्रायॅर व पनडुब्बी का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की क्षमताओं और भारतीय नौसेना के लिए जारी परियोजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इस पर वाइस एडमिरल मार्क हैमंड ने कहा कि भारतीय नौसेना अच्छा काम कर रही है।

हिंद महासागर में शांति प्राथमिकता आरएएन प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दोनों देशों की नौसेनाओं की प्राथमिकता हिंद महासागर रिम (आईओआर) में शांति स्थिरता और विकास करना हैं। इसके लिए दोनों पक्षों को नौसैनिक सहयोग को और बढ़ाना होगा। सांस्कृतिक और राजनयिक आदान-प्रदान इसमें प्रमुख कारक साबित होंगे।

बेसहारा बच्चों के माता-पिता बन उनकी जिम्मेदारी उठा रही ये दंपती, 50 से अधिक बच्चों का आश्रय ‘माझा घर’

बच्चे जिनका नाम लेते ही हमारे दिमाग में उनकी मासूमयित और उनका हंसता खेलता चेहरा नजर आता है। वहीं, हमारे समाज में कुछ ऐसे भी बच्चे हैं, जिनका बचपन कई कारणों से उनसे छिन गया है। हमें और आपको ऐसे बच्चे रेलवे स्टेशन, ट्रैफिक सिग्नल, बाजार और दूसरी जगहों पर दिखाई दे जाते हैं, लेकिन हम लोगों में से कितनों का ध्यान इनके पुनर्वास पर जाता है। बावजूद हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इन बच्चों के विकास पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसा ही एक दंपती है जो महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक गुमनाम से गांव में रहकर ऐसे बच्चों का ना सिर्फ सहारा बन रहे हैं बल्कि उनको पढ़ा लिखाकर इस काबिल बना रहे कि वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें। दंपती ने वंचित बच्चों को पढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक आश्रय स्थल बनाया है। वे अभी करीब 51 लड़के-लड़कियों के माता-पिता हैं।

14 एकड़ में बना आश्रम
बेसहारा, परिवार से अलग हुए और गरीब परिवार से जुड़े बच्चों को अपने साथ जोड़ने के लिए शरद और संगीता जारे ने ‘माझा घर’ नाम से एक आश्रम खोला। यह आश्रम औसा तहसील के बुधोदा गांव के पास 14 एकड़ जमीन पर स्थित है। इसे दंपती अपने मानुस प्रतिष्ठान संगठन की मदद से चलाता है। बता दें, आश्रम 1.10 एकड़ में स्थापित है, जबकि शेष भूमि का उपयोग खेती के लिए किया जाता है और बच्चों द्वारा विभिन्न फसलों का उत्पादन किया जाता है।

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना चाहता हूं
शरद जारे ने बताया, ‘महात्मा गांधी ने 1937 में ‘नई तालीम’ की अवधारणा पेश की थी, जिसके तहत गांवों को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखा गया था। इसी तरह, मैं अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना चाहता हूं। हम बच्चों को मूर्तियां और अन्य वस्तुएं बनाना सिखाते हैं।’ उन्होंने बताया कि आश्रम का खर्चा कृषि से और बच्चों द्वारा बनाए गए सामनों को बेचकर उठाया जाता है।

इन बच्चों का सहारा बना दंपती
बता दें, अभी तक दंपती ने 51 बच्चों को गोद लिया है। जिन्हें गोद लिया है उनमें रेड-लाइट क्षेत्रों के बच्चे, अनाथ, गन्ना काटने वाले बच्चे और आत्महत्या करने वाले किसानों के बच्चे शामिल हैं।

ऐसे मन में आया विचार
शरद ने बताया कि साल 2016 में पुणे में एक आदिवासी लड़की को करतब दिखाते हुए देखा, तब उनके मन में गरीब बच्चों के लिए काम करने का विचार आया। बच्ची बहुत प्रतिभाशाली थी, लेकिन वह शिक्षा से वंचित थी क्योंकि वह एक गरीब परिवार से थी।अवसरों की कमी के कारण ऐसे बच्चे अपराध करने लग जाते हैं।

शुरुआत में जारे दपंती ने 2019 में पराली तहसील के वंतकली गांव के एक पहाड़ी इलाके में 70 बच्चों के साथ एक आश्रम शुरू किया था। हालांकि, राजनीतिक दबाव के कारण उन्हें दो साल बाद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद वे कटगांव के अंबेजोगाई चले गए और आखिरकार पिछले साल मार्च में लातूर जिले में रहने लगे। आश्रम अब छह से 16 वर्ष की आयु के बच्चों का घर है।

अक्सर बनी रहती है थकान की समस्या? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

दिनभर ऑफिस में काम करने, व्यायाम के बाद या फिर ज्यादा देर तक खड़े रहने-चलने के बाद थकान होना सामान्य है। शरीर में ऊर्जा की कमी के कारण इस तरह की दिक्कत होती है, पर क्या आपको अक्सर ही थकान-कमजोरी बनी रहती है? इतना ही नहीं आराम करने के बाद या सुबह बिस्तर से उठने के बाद भी थकान का अनुभव होता रहता है? अगर हां, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ये शरीर में कुछ प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकता है, जिसपर समय रहते ध्यान दिया जाना जरूरी हो जाता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अक्सर थकान-कमजोरी बने रहना कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों में होने वाला सामान्य लक्षण है। कुछ स्थितियों में ऐसी दिक्कतें लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण भी हो सकती हैं। इसलिए अगर आपको अक्सर ही थकान रहती है तो डॉक्टर से मिलकर समस्या का सही निदान और उपचार करना बहुत आवश्यक हो जाता है।

क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?

अमर उजाला से बातचीत में नोएडा स्थित अस्पताल में इंटेंसिव केयर के डॉक्टर निरंजन भार्गव बताते हैं, यदि आप अत्यधिक थकान महसूस करते रहते हैं या अक्सर ऊर्जा की कमी महसूस होती रहती है, तो आप अकेले नहीं हैं। थकान की दिक्कत कुछ साधारण कारकों जैसे नींद की कमी या सर्दी-फ्लू के कारण हो सकती है। वहीं कुछ अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियों में भी लोग इस तरह की शिकायत करते रहते हैं।

आध्यात्मिक एवं ध्यान गुरु अर्चिका सुधांशु कहती हैं, शरीर को आराम देने के लिए हम सभी को विश्राम करने का तरीका सीखने की आवश्यकता है। विश्राम तकनीक में मांसपेशियों और दिमाग को आराम महसूस कराने पर ध्यान दिया जाता है। विश्राम का अर्थ केवल स्थिर बैठ कर मांसपेशियों को आराम देना ही नहीं है, अपितु श्वांस तकनीक के सहारे मस्तिष्क को शांत करना भी है।आइए जानते हैं कि किन कारणों से आपको आराम करने के बाद या बिना मेहनत के भी थकान की दिक्कत होती रह सकती है?

नींद विकारों का संकेत

पर्याप्त नींद लेना संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। दुर्भाग्य से, हममें से बहुतों के लिए ये काफी कठिन होता जा रहा है। नींद के दौरान हमारा शरीर कुछ प्रकार के हार्मोंन्स उत्पादित करता है जो कोशिकाओं की मरम्मत और उन्हें पुनर्जीवित करने, मस्तिष्क को शांति दिलाने में मदद करती हैं। यही कारण है कि सुबह उठने के बाद हम तरोताजा महसूस करते हैं। हालांकि जिन लोगों को नींद न आने की समस्या जैसे अनिद्रा या स्लीप एपनिया की दिक्कत है उन्हें सोकर उठने पर भी थकान बनी रहती है।

तनाव-मानसिक स्वास्थ्य की समस्या

नींद न पूरी होने का मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर हो सकता है। ये तनाव-चिंता और अवसाद के जोखिमों को बढ़ा देती है। तनाव की समस्या वाले लोगों में थकान-कमजोरी के साथ कई और तरह की दिक्कतें भी हो सकती हैं। वास्तव में, क्रोनिक तनाव की समस्या और इसके कारण बनी रहने वाली थकावट गंभीर दिक्कत है जिसपर समय रहते ध्यान देना और उपचार प्राप्त करना जरूरी हो जाता है। तनाव पर ध्यान न देने की स्थति में डिप्रेशन जैसी गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के विकसित होने का भी जोखिम हो सकता है।

नवरात्रि की पूजा में दिखाना है सादगी भरा अंदाज तो इन अभिनेत्रियों की तरह हों तैयार

हर साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्रि का इंतजार लोग सालभर से कर रहे हैं। माता रानी के ये नौ दिन साल के सबसे पवित्र दिन माने जाते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में लोग सच्चे मन से माता रानी की पूजा-अर्चना करते है और व्रत-उपवास रखते हैं। मान्यता है कि, जो कोई सच्चे मन से मां दुर्गा की अराधना करता है, तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। इन्हीं दिनों से शुभ कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है। चैत्र नवरात्रि के दिनों में जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं, जिसमें तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन पंडालों में धूमधाम से मां दुर्गा की अराधना की जाती है।

कहा जाता है कि महिलाओं को माता रानी की पूजा में अच्छे से सजकर ही जाना चाहिए। ऐसे में हर महिला खूब तैयार होकर पूजा में शामिल होने जाती है। इसी के चलते आज के लेख में हम आपको कुछ अभिनेत्रियों के लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप पूजा में जाने के लिए तैयार हो सकती हैं।

हिना खान

अगर पैंट सूट पहनने का सोच रहीं हैं, तो हिना खान के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह ही नियॉन रंग का सूट पूजा में आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। इसके साथ ही आप चाहें तो बालों में पोनीटेल बनाकर अपना लुक पूरा कर सकते हैं।

शिल्पा शेट्टी

अगर कुछ हटकर पहनने का शौक है तो इस तरह से कलरफुल शरारा सूट आप कैरी कर सकती हैं। ये देखने में कमाल का लगता है। इसके साथ ही आप चाहें तो बालों में परांदा लगाकर चोटी बना सकती है।

मोनालिसा

अगर कुछ प्लेन कपड़े पहनने का मन है, तो ऐसा सफेद रंग का अनारकली सूट सबसे बेस्ट विकल्प है। इसके साथ आप अगर कलरफुल दुपट्टा कैरी करेंगी, तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

अदिति राव हैदरी

अगर आपको दुपट्टे वाले सूट समझ नहीं आते तो इस तरह का शरारा और कुर्ता एक बेहतर विकल्प है। इसके साथ अपने बालों को खुला रखें और कानों में झुमके जरूर पहनें। इसी से आपका लुक पूरा होगा।

हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी खूबसूरती के मामले में आज की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं। उनका हर अंदाज बेहद खूबसूरत होता है। अगर आप सिल्क की साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो उनके लुक्स से टिप्स ले सकती हैं। उनके पास साड़ियों का बेहद ही खूबसूरत कलेक्शन है।

ईद पर चांद की तरह चमकना है तो ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करें ये फेसपैक

रमजान खत्म होने में कुछ दिन बचे हैं, ऐसे में लोगों ने ईद की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रमजान के पाक महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं। इसके आखिर में ईद का त्योहार मनाया जाता है। ईद अपने साथ काफी खुशियां लाती हैं। इस दिन लोग ढेर सारी मिठाईयां खाते हैं, और अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। लोग एक-दूसरे के घर ईद की बधाई देने भी जाते हैं। ईद के लिए बहुत से लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं।

खासतौर पर अगर बात करें लड़कियों की तो लड़कियां ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए कई-कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। अगर आप भी चाहती हैं, कि ईद के दिन आप चांद की तरह चमकें तो ये लेख आपके काम का है। इस लेख में हम आपको कुछ घरेलू फेसपैक के बारे में बताएंगे, जो इंस्टेंट ग्लो देने का काम करते हैं।

एलोवेरा, शहद और नींबू

इन तीनों चीजों में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। तीनों चीजों को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस फेस पैक से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा।

टमाटर, शहद और नींबू

टमाटर चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने का काम करता है। इसमें पाए जाने वाले तत्व स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। वहीं शहद त्वचा में नमी बरकरार रखता है। इस पैक के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक कटोरी में टमाटर मैश करके उसमें शहद और नींबू डालें। अब इस पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा।

दही- मुल्तानी मिट्टी

अगर आप चाहती हैं, कि आपकी त्वचा हेल्दी दिखे तो एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और दही को सही से मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर सही से लगाएं। इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी।

खीरा, दही और शहद

खीरे को सही से ब्लेंड करने के बाद इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें दही और शहद डालकर इसका पेस्ट तैयार करें। 20 से 25 मिनट के लिए इसे सही से चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरा धो लें। ये आपके चेहरे को चांद सा निखार देगा।

बॉक्स ऑफिस पर तेज हुई क्रू-गॉडजिला x कॉन्ग की रफ्तार, जानें अन्य फिल्मों की कमाई

सिनेमाघरों में इन दिनों हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग और क्रू धूम मचा रही है। वहीं, कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कि शनिवार को इन दोनों फिल्मों के अलावा स्वातंत्र्य वीर सावरकर, मडगांव एक्सप्रेस और शैतान का कैसा हाल रहा।

गॉडजिला x कॉन्ग दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह कामयाब रही है। फिल्म को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 58.4 करोड़ रुपये बटोरे थे। वहीं, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने तीन करोड़ 43 लाख रुपये कमाए थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल नजर आया। नौवें दिन फिल्म ने सात करोड़ 34 लाख की कमाई के साथ कुल 69.17 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।

क्रू का भी जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की शानदार अदाकारी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में अब तक कामयाब रही है। नौवें दिन फिल्म ने पांच करोड़ 25 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 52.75 करोड़ रुपये हो गया है।

रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। हालांकि, तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार जरूर नजर आया है। 16वें दिन इस फिल्म ने एक करोड़ 21 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 19.46 करोड़ रुपये हो गई है।

मडगांव एक्सप्रेस भी कमाई के लिए लगातार जूझती नजर आई है, लेकिन दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में मामूली उछाल देखने को मिला। तीसरे शनिवार को फिल्म ने एक करोड़ 24 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 21.09 करोड़ रुपये हो गया है।

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार काफी ज्यादा धीमी हो चुकी है। फिल्म ने पांचवें शनिवार को 95 लाख रुपये की कमाई की। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 142.20 करोड़ रुपये हो गया है।

बोनी कपूर ने की अर्जुन की तारीफ, अभिनेता को मजबूत बताते हुए बोले- ‘उसके सितारे भी होंगे बुलंद’

निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘मैदान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसका प्रमोशन जोर-शोर से जारी है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान बोनी कपूर ने एक साक्षात्कार में बेटे अर्जुन कपूर को लेकर बातचीत की। उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना शौरी से अलग होने के वक्त को याद करते हुए अर्जुन को परिवार का सबसे मजबूत सदस्य करार दिया। साथ ही अभिनेता के करियर को लेकर भी बातचीत की।

साक्षात्कार में बोनी कपूर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह परिवार में सबसे मजबूत है। हालांकि, जहां तक जिंदगी और करियर का सवाल है। वह फिलहाल उसके लिए उतार-चढ़ाव भरा है। किसी तरह की उथल-पुथल से गुजर रहे हैं’। बातचीत के दौरान बोनी ने दावा किया कि वे एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और उनका सितारा भी बुलंद होगा।

साक्षात्कार में बोनी कपूर ने माना कि अर्जुन ने माता-पिता का तलाक और फिर अपनी मां के निधन की कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन इसके बावजूद वह उन्होंने मजबूती दिखाई। बोनी ने कहा, ‘मैं मोना से अलग हो गया था, इसका खामियाजा उसे अपने स्कूल में भुगतना पड़ा। इसके बाद उनकी मां का निधन हो गया, जो एक बहुत मुश्किल दौरा था’।

वहीं, अर्जुन के करियर को लेकर बोनी ने कहा, ‘अर्जुन में मजबूत बने रहने और खुद को संभालने की ताकत है। इतनी कठिनाई झेलने के बाद उसकी कुछ फिल्में नहीं चलीं, जो एक झटका है, लेकिन उसने खुद को संभाला और असफलताओं के बीच खुद को मजबूत बनाए रखा है। अर्जुन को बस एक सही मौका का इंतजार है। उसने कुछ गलत चुनाव किए हैं, लेकिन उसका समय आएगा’।

गौरतलब है कि अर्जुन निर्देशक रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ नो एंट्री 2 में भी दिखाई देंगे।

इस दिन से शुरू होगा ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग का अगला शेड्यूल, राम चरण की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। लगातार फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। दर्शक बेसब्री से फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए अभिनेता ने निर्देशक एस शंकर से हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग जारी है। वहीं अब फिल्म के अगले शूटिंग शेड्यूल पर नई जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अब ‘गेम चेंजर’ के निर्माता फिल्म के लिए अगला शूटिंग शेड्यूल शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शूटिंग इस महीने ही शुरू होगी। चर्चा है की फिल्म की टीम 20 अप्रैल, 2024 को राजमुंदरी में अपना अगला शेड्यूल शुरू करेगी, जिसके कुछ हिस्सों को दस दिनों के दौरान विजाग में भी शूट किया जाएगा। इस शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है।

वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर भी कई बार अपडेट सामने आ चुके हैं। इससे पहले फिल्म के निर्माता दिल राजू ने फिल्म की रिलीज की तारीख को लेकर दिलचस्प खुलासा किया था। फिल्म के निर्माता दिल राजू का कहना है कि फिल्म की रिलीज डेट लगभग लॉक हो चुकी है। हाल ही में एक प्रेस मीट में बात करते हुए दिल राजू ने पुष्टि की कि गेम चेंजर पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

फिल्म का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं। दिल राजू का कहना है कि उन्होंने और निर्देशक एस शंकर ने दो तारीखें तय कर ली हैं और अगले कुछ दिनों में एक तारीख का चयन करेंगे, जो रिलीज के लिए तय तारीख मानी जाएगी। राम चरण अब अपने परिवार के साथ छुट्टियों के लिए थाईलैंड गए थे और अब वे वापस आ गए हैं और ऐसे में एक बार फिर वे फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।

वहीं बात करें फिल्म की तो शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राम चरण दो भूमिकाओं में हैं। राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले इस फिल्म को दिल राजू ने निर्मित किया है। ‘गेम चेंजर’ की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। शमीर मुहम्मद द्वारा संपादन और तिररू द्वारा छायांकन किया गया है। फिल्म में एस थमन द्वारा संगीत दिया गया है।