Friday , October 25 2024

Editor

आज का राशिफल; 07 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में मधुरता बनी रहेगी। वह साथी के कामों में पूरा हाथ बटाएंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। इसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको योजनाओं पर बहुत ही सोच विचार कर धन लगाना होगा। आपका कोई मित्र यदि आपसे धन उधार मांगे, तो उससे बहुत ही लिखा पढ़ी करके लें। आपके धन वापस आने की संभावना बहुत कम है। विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में कोई वाद विवाद की स्थिति होगी। आप लड़ाई झगड़े के बाद माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। ससुराल पक्ष से कोई आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपने कामों में एकाग्र होकर आगे बढ़ना होगा, तभी वह पूरे हो सकेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ खुशियों भरे पल व्यतीत करेंगे।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कामों के लिए किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को घर से दूर नौकरी मिल सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी साइड इन्कम के सोर्स से जुड़ सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको कोई अपनी बातों में बहलाने फुसलाने की कोशिश करेगा, जिसमें आप सावधानी बरतें।
कर्क राशि:  
आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आपका कुछ नए लोगों से मेलजोल बढेगा, जिससे आपको अपने बिजनेस में मदद मिलेगी। आप किसी नये मकान में शिफ्ट हो सकते हैं। आज आप कुछ कारणों से व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी की कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन दांपत्य जीवन में खुशहाली लेकर आने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे, जिससे लोग भी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। आपको ऑफिस में कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहें। आपको किसी काम को लेकर जोश नहीं दिखाना है, नहीं तो उसमे गड़बड़ होने की संभावना है। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसका फल शुभ होगा। आपने यदि अपने किसी मित्र से कोई लेनदेन किया था, तो वह आपके लिए समस्या बन सकता है। आपका धन डूबने की संभावना है।
कन्या राशि:  
आज का दिन आपके लिए कोई खुश खबरी लेकर आने वाला है। आप सोच समझ कर आगे बढ़ें। किसी अनजान व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आपको अपने बढ़ते खर्चों को लेकर एक बजट बनाना होगा। अपनी आय और व्यय संतुलन बनाकर चलें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपकी घूमने फिरने के दौरान किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी।
तुला राशिः  
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में कुछ टेंशन लेकर आएगा। आप परिवार के सदस्यों की भलाई सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझेंगे जिससे आपके बीच लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं। आप धार्मिक कार्यों में आस्था दिखाएंगे, जिससे आपकी कुछ टेंशन थोड़ी कम होगी। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों में आज मन मुटाव रहेगा। आपको संतान की ओर से कोई सरप्राइज पार्टी मिल सकती है।
वृश्चिक राशिः  
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रो में काम करने वाले लोगों को कोई अच्छा अवसर मिलने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को यदि कुछ गलतफहमियां चल रही थी, तो वह दूर हो सकते हैं। दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित नजर आएंगे। परिवार में लोगों के बीच चल रहे मनमुटाव दूर होंगे। आप संतान को कहीं घूमने फिरने लेकर जा सकते हैं। आप किसी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
धनु राशिः
रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी अच्छे अवसर के हाथ लगने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके ऊपर यदि जिम्मेदारियां का बोझ जाएगा, तो आप उसे बखूबी निभाएंगे। अगर आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने में आपको कुछ मुश्किल आ सकती है। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना अच्छा रहेगा। जीवन साथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आप किसी के कहने में आकर किसी लड़ाई झगड़ा में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने कामों में सावधान रहकर आगे बढ़ना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि बदलाव के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो समय अनुकूल है। आप किसी काम को करने में उत्सुकता ना दिखाएं, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। आपके सहयोगी काम में आपका पूरा साथ देंगे। आप यदि परिवार में सदस्यों को लेकर कोई निर्णय लेंगे, तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। बिजनेस में आपको को कुछ उतार-चढ़ावों के कारण परेशानी होगी। इंजीनियरिंग कर रहे लोग अच्छी टेक्नोलॉजी को अपना सकते हैं। आपको अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखने की आवश्यकता है। नौकरी में कार्यरत लोग व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं को आप अपने परिजनों की मदद से आसानी से दूर कर पाएंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप लोगों से अपने काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपको अपने कामों को करने में कोई समस्या नहीं आएगी। आप किसी संपत्ति की खरीददारी की योजना बना सकते हैं। आप अपने पिताजी से कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं और परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने दोस्तो से लंबे समय बाद मिलने आ सकते हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का बड़ा एलान, 13 अप्रैल को सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के विरोध में एक बड़ा अभियान छेड़ने वाली है। इसके लिए पीटीआई ने एलान किया है कि वह 13 अप्रैल को बलूचिस्तान में नवगठित विपक्षी दलों के महागठबंधन के साथ मिलकर एक बड़ी जनसभा करेगी।

बड़े स्तर पर जन आंदोलन शुरू करना मकसद
पार्टी की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि इस रैली का उद्देश्य मौजूदा सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर जन आंदोलन शुरू करना है। पीटीआई कोर कमेटी की बैठक में बलूचिस्तान के पिशिन जिले में आगामी 13 अप्रैल की रैली पर चर्चा हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि पीटीआई और सहयोगी पार्टियां संयुक्त रूप से महागठबंधन के मंच से एक जन आंदोलन शुरू करेंगी और पहली बड़ी जनसभा 13 अप्रैल को पिशिन में होगी।

यह पार्टियां होंगी शामिल
बता दें, पीटीआई ने उन पार्टियों के साथ गठबंधन किया है, जिन्होंने आठ फरवरी के चुनाव के नतीजों पर आपत्ति जताई थी। विरोध करने वाली पार्टियां बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएएनपी), पश्तूनख्वा मिल्ली आवामी पार्टी (पीएकेएमपी), जमात-ए-इस्लामी (जी), मुत्ताहिदा वहदत-उल-मुस्लिमीन (एमओएम) आदि थीं।

अचकजई गठबंधन का नेतृत्व करेंगे
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टियों ने एक समझौता किया है कि पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी) के प्रमुख महमूद खान अचकजई गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा अचकजई जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान से संपर्क करने की कोशिश की जाएगी ताकि उन्हें गठबंधन में शामिल होने के लिए राजी किया जा सके। जेयूआई के प्रमुख के साथ बैठक के बाद गठबंधन की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

महिला कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा
इसके बाद, पीटीआई कोर कमेटी ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं विशेष रूप से आलिया हमजा और सनम जावेद को एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद उनकी फिर से गिरफ्तारी और रिमांड की निंदा की। वहीं, बैठक में इमरान खान और उनकी पत्नी सहित सभी नेताओं की तत्काल रिहाई की भी मांग की गई। समिति ने खैबर-पख्तूनख्वा (के-पी) में सीनेट चुनाव स्थगित करने की भी निंदा की और इसे संविधान का उल्लंघन करार दिया।

युकी-ओलिवेट्टी की जोड़ी मराकेश ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में, इन्हें दी शिकस्त

भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अलबानो ओलिवेट्टी ने तीसरी वरीयता प्राप्त निकोलस बारियेंटोस और रफेल माटोस को हराकर एटीपी मराकेश ओपन पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। युकी और अलबानो की गैर वरीय जोड़ी ने दो घंटे चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के निकोलस और ब्राजील के रफेल को 7-6, 6-7, 10-7 से हराया।

अब उनका सामना दूसरी वरीयता के लुकास मिडलन और ऑस्टि्या के एलेक्जेंडर एर्लर से होगा। भांबरी और ओलिवेट्टी ने दस एसेज लगाए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने तीन ही लगाए थे। भांबरी इस सीजन में पहली बार ओलिवेट्टी के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले वह हालैंड के रोबिन हास के साथ खेलते रहे हैं।

प्रगनानंदा ने फिरोजा के साथ खेला ड्रॉ, भारत की आर वैशाली भी नहीं रहीं पीछे

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को ड्रॉ पर रोक दिया। वहीं डी गुकेश ने विदित गुजराती के साथ ड्रॉ खेला। पुरुष वर्ग में पहले दिन चारों मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, भारत की आर वैशाली ने हमवतन कोनेरू हंपी के खिलाफ ड्रॉ खेला। रूस की अलेक्जेंड्रा गोरियाशिकना और कैटरीना लागनो के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।

चीन की तिंगजी ली को हमवतन झोंगई टान से हार मिली। उधर, बुल्गारिया की नूरगुल सलीमोवा ने अन्ना मुजिचुक को ड्रॉ पर रोका। पुरुष वर्ग में, फेबियानो कारूआना और हिकारू नकामूरूा का मुकाबला ड्रॉ रहा जबकि अजरबेजान के निजात अबासोव ने रूस के इयान नेपोमनियाश्ची को ड्रॉ पर रोका।

अश्विनी वैष्णव ने कहा- एआई पर लगाम के लिए बनेगा कानून, चुनाव के बाद जारी होगी एडवाइजरी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अब भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के लिए मुसीबत बन रहा है। भारत में एआई और डीपफेक के खिलाफ कानून लाने की बात लंबे समय से हो रही है। अब केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत आम चुनाव के समापन के ठीक बाद कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) नियमों को कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। डीपफेक का इस्तेमाल चुनाव में भी हो सकता है। ऐसे में सरकार को चुनाव से पहले ही इस संबंध में कानून लाना चाहिए।

भारत प्रौद्योगिकी के उदय के साथ सामने आए विभिन्न मुद्दों से निपटने के लिए किसी प्रकार का नियामक ढांचा बनाने की योजना बना रहा है। विशेष रूप से, यह भारत सरकार द्वारा एक एडवाइजरी जारी करने के ठीक एक महीने बाद आया है, जिसमें तकनीकी कंपनियों को देश में अंडर-टेस्टिंग या अविश्वसनीय एआई मॉडल तैनात करने से पहले “स्पष्ट अनुमति” लेने के लिए कहा गया था।

इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में वैष्णव ने एआई के लिए एक बड़ा नियामक ढांचा बनाने की सरकार की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “एक विचार एक स्व-नियामक निकाय बनाने का है, लेकिन हमें नहीं लगता कि यह पर्याप्त होगा। हमारा विचार है कि यह नियमन विधायी पद्धति से होना चाहिए। हम पहले ही टेक कंपनियों से परामर्श कर चुके हैं। चुनाव के बाद, हम एक औपचारिक परामर्श प्रक्रिया शुरू करेंगे और कानून की दिशा में आगे बढ़ेंगे।”

अचानक से कम हो सकते हैं आपके फॉलोअर्स, एलन मस्क शुरू करने वाले हैं सफाई अभियान

एक्स के मालिक एलन मस्क के फैसले अक्सर चौंकाने वाले होते हैं। एलन मस्क जब भी कोई फैसला लेते हैं तो लोग हैरान हो जाते हैं। अब एलन मस्क एक और बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं जिसके बाद कई लोग परेशान हो सकते हैं। एलन मस्क एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सफाई अभियान चलाने वाले हैं जिसके बाद कई लोगों के अकाउंट के फॉलोअर्स अचानक से कम हो सकते हैं।

एक्स के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि आपके फॉलोअर्स की संख्या अचानक से कम हो सकती है, क्योंकि फर्जी और फेक अकाउंट की सफाई होने वाली है। फेक अकाउंट डिलीट किए जाएंगे। यह अभियान एक्स के स्पैम फ्री अभियान का हिस्सा है। एलन मस्क को शुरू से ही फेक और बॉट अकाउंट से दिक्कत है और जब से वे मालिक बने हैं तब से समय-समय पर ऐसे अकाउंट की सफाई करते रहते हैं।

एलन मस्क की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि कई फर्जी अकाउंट ने भी पैसे देकर ब्लू टिक ले लिया है। ऐसे में लोगों के बीच असली और फर्जी अकाउंट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इसके अलावा इस तरह के अकाउंट से स्पैम और अडल्ट कंटेंट भी एक्स पर खूब शेयर हो रहे हैं।ऐसे में आने वाले समय में यदि आपके फॉलोअर्स की संख्या भी कम होती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये फॉलोअर्स हाथी के दांत जैसे ही थे। इनसे आपको कोई फायदा नहीं मिल रहा था।

चीन ने सात जहाजों और एक विमान से ताइवान को घेरने की कोशिश की, जानें पूरा मामला

चीन और ताइवान के बीच लगातार तनातनी चल रही है। शुक्रवार और शनिवार सुबह को चीन की सेना ने ताइवान की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि ताइवान की सेना ने भी इसका जवाब दिया। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि चीन की नौसेना के सात युद्धक जहाज पांच से छह मार्च को सुबह करीब छह बजे ताइवान की सीमा के करीब देखे गए। साथ ही एक विमान भी ताइवान की सीमा के नजदीक देखा गया।

चीन और ताइवान के बीच एक अनौपचारिक सीमा
ताइवान के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि चीन का विमान पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में घुसा। इसके जवाब में उसने चीन की गतिविधि की निगरानी के लिए विमान, नौसैनिक जहाजों और वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों को तैनात किया। बता दें चीन और ताइवान के बीच यह जल संधि एक अनौपचारिक सीमा है।

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (MND) ने बताया कि आज सुबह छह बजे ताइवान में एक चीनी सैन्य विमान और सात नौसैनिक जहाजों के घुसने का पता चला था। इतना ही नहीं चीनी विमान वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) के पूर्वी हिस्से में दाखिल हुए थे। इसके बाद ताइवान के बलों ने स्थिति पर नजर रखी और गतिविधियों के जवाब में सीएपी विमान, नौसेना के जहाजों और तटीय मिसाइलों प्रणालियों को तैनात किया।

कितनी बार घुसपैठ की कोशिश कर चुकी है चीनी सैना?
अप्रैल में अभी तक ताइवान में 40 बार चीनी सैन्य विमानों और 27 बार नौसैनिक जहाजों का पता लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2020 से चीन ने ताइवान के आसपास सक्रिय सैन्य विमानों और नौसैनिक जहाजों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि करके ग्रे जोन रणनीति के अपने उपयोग को बढ़ा दिया है। गौरतलब है चीन, ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, जबकि ताइवान खुद को संप्रभु राष्ट्र मानता है। चीन के दबान के कारण सिर्फ 10 से अधिक देशों ने ताइवान को एक अलग देश के रूप में मान्यता दी हुई है।

दो करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल में है गिरोह का सरगना

गाजीपुर:  अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी जारी है। इसकी तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जमानिया पुलिस ने गायघाट मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक अभियुक्तों के पास से एक किलो 140 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये है।

यह है मामला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 अप्रैल को स्वाट/सर्विलांस और जमानिया थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने दो लोगों को गाय घाट मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दीपक यादव निवासी शेरपुर फुल्ली थाना दिलदारनगर और ओमकार राय निवासी बेटावर थाना जमानियां के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि पिछले कुछ समय से हेरोइन तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। मुख्य सरगना रामानंद यादव निवासी ग्राम-सोनहरिया थाना जमानियां है, जिसे पिछले महीने यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से पकड़कर नागालैंड पुलिस को सौंपा था, जो अभी जेल में है।

अधिक पैसा कमाने के लालच में हम लोग अन्य राज्यों से तस्करी कर लाने वाले लोगों से यहां पर हेरोइन खरीद कर उसे अलग-अलग जगहों पर लोगों को अधिक दामों पर विक्रय कर मिलने वाले पैसों को आपस में बांट लेते हैं। उसी पैसे से अपने परिवार का भरण-पोषण व अपने शौक पूरे करते हैं।

‘इस बार नहीं मार पाए तो मुंह मत दिखाना’, माफिया अतीक के बेटे अली ने शूटरों से कहा था

उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के मामले में दो दिन पहले आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के बेटों उमर व अली के खिलाफ विवेचना में पुलिस को अहम साक्ष्य मिले हैं। पूर्व में जेल भेजे गए अभियुक्तों ने बयान में बताया है कि अतीक से फेसटाइम पर होने वाली हर मीटिंग के बाद एक-एक बात की जानकारी जेल जाकर अली को दी जाती थी। पूर्व में दो बार प्लानिंग फेल होने के चलते एक बार गुलाम समेत अन्य शूटरों को उसने यह कहते हुए उकसाया भी था कि इस बार उमेश पाल को नहीं मार पाए तो दोबारा मुंह मत दिखाना।

सूत्रों के मुताबिक, हत्याकांड से पहले शूटर गुलाम, गुड्डू मुस्लिम व अरमान ने नैनी जेल में जाकर अली से पांच बार मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ सदाकत भी था। सदाकत ने पूछताछ में पुलिस को जो बयान दिया है, उससे अली की संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं। उसने पुलिस को बताया कि शूटर गुलाम, गुड्डू मुस्लिम व अरमान, असद की मौजूदगी में फेसटाइम से अतीक से मीटिंग करते थे। ऐसी ही एक मीटिंग मुस्लिम हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में भी हुई थी जिसमें वह शामिल था।

अली से मिलने के लिए नैनी जेल में गए थे शूटर

इस मीटिंग के बाद भी गुलाम व अन्य शूटर उसे लेकर नैनी जेल में अली से मिलने पहुंचे थे और उसे एक-एक बात की जानकारी दी थी। इसके अलावा शाइस्ता के चकिया कसारी मसारी स्थित कमरे में होने वाली मीटिंग के बाद भी गुलाम व अन्य नैनी जेल में अली से मिलने गए थे। हत्याकांड से पहले आखिरी बार जेल में हुई मुलाकात में अली ने गुलाम व अन्य को उकसाया भी था। उसने इस बार कोई चूक होने पर दोबारा शक्ल न दिखाने की बात कही थी। इस बात को लेकर गुलाम बहुत आक्रोशित था और जेल से लौटते वक्त उसने यह भी कहा था कि इस बार किसी भी हालत में वह काम पूरा करके रहेगा।

पूर्व सीएम रामनरेश यादव के बेटे व कई पूर्व सांसद व विधायक भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले कई पूर्व सांसद व विधायकों का भाजपा को समर्थन मिलना जारी है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के पुत्र अजय यादव भाजपा में शामिल हो गए।इसके अलावा, बसपा के पूर्व सांसद वीर सिंह, पूर्व सांसद प्रेम दास कठेरिया, पूर्व मंत्री साधना मिश्रा, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह व वासुदेव सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली।

बसपा के पूर्व विधायक आदित्य पांडेय भी भाजपा में शामिल हो गए। सभी को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी।