Friday , October 25 2024

Editor

श्रिया सरन से लेकर बॉबी देओल तक, दुकान की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा

सिद्धार्थ और गरिमा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘दुकान’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। अमर झुनझुनवाला और शिखा अहलूवालिया इसके निर्माता हैं। हाल ही में जारी हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के जरिए खूब सराहा गया। सरोगेसी पर आधारित फिल्म ‘दुकान’ 5 अप्रैल, शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में स्टार स्टडेड स्क्रीनिंग आयोजित हुई, जिसमें सोहेल खान, चंकी पांडे समेत बॉबी देओल जैसे सितारे शिरकत कर चार चांद लगाते नजर आए-

‘दुकान’ की स्क्रीनिंग में सोहेल खान का स्वैग देखने को मिला। अभिनेता चेक शर्ट और ब्लू जींस में हमेशा की तरह बेहद डैपर लगे। बियर्ड में सोहेल का अंदाज देखते ही बना। अभिनेता-निर्माता ने फिल्म की टीम को बधाई दी। साथ ही रेड कार्पेट पर पैपराजी के कैमरों के लिए पोज देते भी दिखे।

फिल्म की स्क्रीनिंग में मोनिका पंवार भी खूब जंचीं। ब्लैक वन शोल्डर आउटफिट में मोनिका बेहद बोल्ड नजर आईं। इस दौरान उन्हें प्यारी सी मुस्कान के साथ रेड कार्पेट पर पोज देते देखा गया। अनु मलिक भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बनें और उन्होंने भी फिल्म की टीम के साथ पोज दिए।

साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री श्रिया सरन भी ‘दुकान’ की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। विवेक ओबेरॉय भी स्टार स्टेडेड कार्यक्रम का हिस्सा बनकर इसकी शोभा बढ़ाते नजर आए। इस इवेंट में भी चंकी पांडे का डाउन टू अर्थ अंदाज देखने को मिला। प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट जींस में अभिनेता बेहद कूल लगे। ‘दुकान’ की स्क्रीनिंग में लॉर्ड बॉबी ने अपने अंदाज से खूब लाइमलाइट बटोरी। डेनिम जींस और शर्ट में बॉबी का स्वैग देखते ही बना।

संघर्ष और गरीबी में बीता रश्मिका का बचपन, एक्टिंग में करियर के खिलाफ था परिवार

रश्मिका मंदाना की गिनती न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा के भी टॉप एक्ट्रेस में होती है। साउथ में एक के बाद कई सफल फिल्में देने के बाद रश्मिका बॉलीवुड के दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है। बीते साल रश्मिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आईं थी। फिल्म में रश्मिका रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आईं थी। लेकिन रश्मिका के लिए यह सफर इतना आसान नहीं था। चलिए आपको अभिनेत्री के फिल्मी सफर के बारे में बताते हैं।

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कुर्ग में हुआ था। रश्मिका के पिता का उनके शहर में ही एक छोटा बिजनेस था। एक समय ऐसा भी था जब रश्मिका की परिवार के पास उनके लिए खिलौने खरीदने के भी पैसे नहीं थे। घर का किराया देने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ता था। रश्मिका का बचपन गरीबी और काफी संघर्ष में बीता था।

एक साक्षात्कार में रश्मिका ने बताया था कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का सोचा तो उनकी फैमली और पेरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिला था। फिल्मों में अभिनय को वे मर्दों का क्षेत्र मानते थे। हालांकि, बाद में रश्मिका ने अपने माता-पिता को समझाया और फिर वे मान गए। आज रश्मिका के इस फैसले को लेकर उनके माता-पिता को बेटी पर खूब गर्व महसूस होता है।

रश्मिका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद रश्मिका ने साल 2018 में ‘चालो’ फिल्म के साथ अपना तेलुगु डेब्यू किया और उसी साल उन्होंने रोमकॉम फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में अभिनय किया। ‘गीता गोविंदम’ तेलुगु सिनेमा में ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिससे रश्मिका को खूब लोकप्रियता मिली।

इसके बाद अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा ने रश्मिक को करियर को और ऊंचाई दी। साउथ सिनेमा में जबर्दस्त सफलता हासिल करने के बाद रश्मिका को बॉलीवुड में दर्शकों को प्यार मिला। उन्होंने फिल्म गुडबाय से हिंदी सिनेमा डेब्यू किया. इसके बाद वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में नजर आईं। साल 2023 में फिल्म एनिमल में उनके किरदार को खूब सराहा गया। अपने आठ साल के करियर में रश्मिका इंडस्ट्री की सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। रश्मिका कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए लाइन-अप जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सीएम विजयन ने दूरदर्शन से द केरल स्टोरी को दिखाने से किया मना, बोले- सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज गुरुवार को दूरदर्शन चैनल पर अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी का टेलीकास्ट करने से मना किया है। उन्होंने दूरदर्शन ने विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग वापस लेने की अपील की है। उन्होंने फिल्म कीटीवी पर स्क्रीनिंग करने से मना करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म को दिखाने से सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा।

सीएम पिनाराई विजयन ने एक ट्वीट करते हुए दूरदर्शन से इसे रोकने की गुजारिश की है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ध्रुवीकरण को उकसाने वाली फिल्म ‘केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने का दूरदर्शनl का निर्णय बेहद ही निंदनीय है। राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा और आरएसएस गठबंधन की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए जो आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकती है।’ विजयन ने पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘केरल नफरत फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का विरोध करने में दृढ़ रहेगा।’ गौरतलब है कि दूरदर्शन नेफिल्म द केरल स्टोरी को आज 5 अप्रैल को प्रसारित करने की घोषणा की है।

हो गया ‘ड्यून 3’ का एलान, दूसरी कड़ी की सफलता के बाद कहानी लेगी ये नया मोड़

टिमोथी चालमेट और जेंडाया अभिनीत फिल्म ‘ड्यून: पार्ट टू’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल रही है। निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे की इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। पूरी दुनिया में टिमोथी चालमेट की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। वहीं अब ‘ड्यून: पार्ट टू’ की सफलता के बाद निर्देशक ने इस फिल्म के अगले भाग के निर्माण की घोषणा की है।

‘ड्यून 3’ पर काम शुरू
टिमोथी चालमेट की आगामी फिल्म ‘ड्यून 3’ का निर्माण हो रहा है। निर्देशक विलेन्यूवे ने खुद इसकी आधिकारिक घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें ‘ड्यून 3’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। ‘ड्यून पार्ट: वन’ और ‘ड्यून: पार्ट टू’ की तरह ‘ड्यून 3’ भी एक साइंस-फिक्शन फिल्म होगी। विलेन्यूवे ने फिल्म की घोषणा करते हुए इस बात का भी खुलासा किया है कि ‘ड्यून मसीहा’ की कहानी परमाणु युद्ध के इर्द-गिर्द बुनी जाएगी।

टिमोथी चालमेट आएंगे नजर
टिमोथी चालमेट की फिल्म ‘ड्यून: पार्ट टू’ दुनिया भर में पसंद की जा रही है। इसके पहले ‘ड्यून पार्ट :वन ‘ के लिए टिमोथी छह अकादमी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। दर्शकों को इस ‘ड्यून’ सीरीज वाली फिल्मों में उनका काम काफी पसंद आ रहा है। अब खबरों की मानें तो ‘ड्यून 3’ में भी टिमोथी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक वार्नर ब्रदर्स की तरफ से इस फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

डेनिस विलेन्यूवे हैं उत्साहित
डेनिस विलेन्यूवे ‘ड्यून: पार्ट टू’ की सफलता से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने मीडिया से बातें करते हुए कहा, ‘मैं ‘ड्यून 3′ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, लेकिन अभी पूरी तरह से उसे विकसित नहीं कर पाया हूं। जब तक यह स्क्रिप्ट पहले की दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट से बेहतर नहीं होगी तब तक मैं इस पर काम करता रहूंगा। मैं दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता हूं।’

सिलचर में 210 करोड़ कीमत की 21 किलो हेरोइन जब्त, मिजोरम से कंटेनर में छिपाकर ला रहे थे ड्रग्स

मिजोरम से असम में प्रवेश करने वाले एक वाहन से 210 करोड़ रुपये कीमत की 20 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई है। एक गुप्त सूचना के आधार पर असम पुलिस ने कछार जिले में शहिदपुर के पास वाहन को रोका। असम पुलिस की इस कार्रवाई की मुख्यमंत्री हिंत बिस्वा सरमा ने सराहना की है।

सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “210 करोड़ रुपये। असम में अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी। ड्रग्स मुक्त असम (ड्रग्स फ्री असम) की ओर यह एक बड़ा कदम है। एसटीएफ असम और कछार पुलिस की एक संयुक्त अभियान में सिलचर में 21 किलो हेरोइन बरामद किया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शाबाश असम पुलिस।”

ब्रेड और बिस्किट के कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे थे ड्रग्स
अधिकारियों ने बताया कि वाहन चलाने वाले व्यक्ति की पहचान लालडिनोवा के तौर पर की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपनी यात्रा की शुरुआत आइजोल से की थी और ड्रग्स को ब्रेड एवं बिस्किट के कंटेनर में रख कर ले जा रहा था।

असम एसटीएफ के प्रमुख, पुलिस महानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने कहा, “10 दिन पहले हमें जानकारी मिली थी कि पड़ोसी राज्य से नशीली दवाओं को असम ले जाया जाएगा, जहां से इसे अन्य शहरों में भेजा जाएगा। तीन दिन पहले हमें जानकारी मिली की तस्करों ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है।”

उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार की शाम को 21.5 किलो हेरोइन, जिसमें 18 किलो शुद्धतम रूप में और 3.5 किलो उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया था। इसकी कुल कीमत 210 करोड़ रुपये है, लेकिन 18 किलो शुद्धतम हेरोइन के साथ अन्य पदार्थों को मिलाकर इसे 50-60 किलो बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि इसकी कीमत अब 540 करोड़ रुपये है।

कभी ये नेता थे कांग्रेस की धाकड़ आवाज, अब बोलेंगे भाजपा की बोली

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा हैं। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ गौरव वल्लभ और बॉक्सर विजेंदर सिंह उस सूची में नए नाम हैं, जिन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके पहले ऐसे नेताओं की एक लंबी सूची है, जिन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ा और भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, सपा-बसपा जैसे किसी अन्य दल में चले गए। सबसे पुरानी पार्टी के पक्ष में लड़ने वाले नेता अब सरकार के गुणगान गा रहे हैं और कांग्रेस व उसके नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं।

सूची में नया नाम गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ भी ऐसी ही सूची में शामिल हो गए हैं, जो पिछले कुछ वर्षों तक भाजपा पर हमलावर रहे और अब इसका दामन थाम लिया। भाजपा नेताओं पर वल्लभ के तीखे तंज की रील अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती थीं। हालांकि, उन्होंने गुरुवार सुबह कांग्रेस के सभी पदों से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते। इसके कुछ घंटे बाद ही वह भाजपा में शामिल हो गए। बता दें, वल्लभ ने कांग्रेस की ओर से झारखंड और राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

वल्लभ ने मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे अपने इस्तीफे को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘पार्टी जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए मैं सहज महसूस नहीं कर पा रहा था। मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही सुबह शाम वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं। इसलिए पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।’

ये नेता भी कर चुके हैं पार्टी को अलविदा
ऐसा नहीं है कि केवल वल्लभ ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है, बल्कि कई बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। बल्कि इससे पहले जयवीर शेरगिल, शहजाद पूनावाला और रीता बहुगुणा जोशी भी भाजपा का हाथ थाम चुकी हैं। शेरगिल कांग्रेस के साथ एक दशक बिताने के बाद 2022 में भाजपा में शामिल हुए। सबसे पुरानी पार्टी के एक अन्य प्रमुख चेहरे पूनावाला ने 2017 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों को दिखावा कहा था। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें इसका प्रवक्ता नियुक्त किया गया। 2021 में, उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के लिए भाजपा के सोशल मीडिया विंग का प्रभारी भी बनाया गया था।

प्रियंका चतुर्वेदी भी ऐसी प्रवक्ता रहीं
कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जोशी 2016 में भाजपा में शामिल हो गई थीं, जब कांग्रेस ने शीला दीक्षित को 2017 के उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया था। इन सबके अलावा एक और बड़ा नाम प्रियंका चतुर्वेदी का भी है, जो साल 2019 में शिवसेना में चली गई थीं। शिवसेना में विभाजन के बाद, चतुर्वेदी शिवसेना यूबीटी में शामिल हो गईं।

आज का राशिफल; 05 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। विरोधी आपके साथ मित्र के रूप में रहेंगे और आपको कोई धोखा दे सकता हैं। किसी डील से अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने कामयाबी पर घमंड नहीं दिखाना है और परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको अपने कामों में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ना होगा। आपको अपने कामों में बड़े सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा, जो विद्यार्थी किसी कोर्स को करना चाहते हैं, वे आज आवेदन कर सकते हैं। आपको व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएंगे, तो उसमें वाहन सावधानी से चलाएं। जीवनसाथी के करियर की आपको चिंता सता सकती हैं। आपको अपने परिजनों से आज किसी कानूनी मामले को लेकर बातचीत करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अत्यधिक काम मिलने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा और आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने जा सकते है। आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपका कामों में मन थोड़ा कम लगेगा। आपको पार्टनरशिप में कोई काम करने से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। जीवनसाथी को आप समय दें और उनके मन में चल रही समस्याओं को जानने की कोशिश करें ताकि आपका रिश्ता बेहतर चल सके। आप अपने धन का निवेश किसी सरकारी योजना में कर सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने आसपास में किसी से वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार ना दें, नहीं तो इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आप राजनीति में यदि कदम बढ़ाने जा रहे हैं, तो पहले कुछ जानकारी रखें, तभी आगे बढ़ें। परिवार के सदस्य के साथ मिल बैठकर आप कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपको उनके लिए कुछ चिंता चल रही थी तो वह भी आज समाप्त होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों का सपना पूरा होगा और परिजनों के सभी सदस्य आवभगत करते नजर आएंगे। बिजनेस की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपको बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा, क्योंकि आपको गले से संबंधित समस्या हो सकती है। आपके कुछ बनते कामों को आपके विरोधी बिगाड़ सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में परिवर्तन को बहुत ही सोच विचार कर करने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपको अपने सहयोगियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप जीवन में कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे। आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को बनाए रखें। किसी को धन उधार देने से बचें। बिजनेस की योजनाएं आपको अच्छा लाभ देगी। आप अपने भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग अवश्य करें।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में किसी बड़े जोखिम से बचने के लिए रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। यदि आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो उसमें आप कोई ऐसी बात ना करें, जो कि लोगों को बुरी लगे और आप अपने किसी किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें, नहीं तो आपका धन का नुकसान हो सकता है। परिवार में आपसी कलह रहने के कारण लोग एक दूसरे की बातों को नही समझेंगे और समस्या बढ़ती जाएंगी। विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। आप अपने सहयोगियों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी विशेष काम को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी और आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और आपको किसी दूर रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी काम को स्वार्थ में रहकर ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, जिस कारण आप परेशान रहेंगे और कोई गलती होने की संभावना है। व्यवसाय में कोई फेरबदल ना करें, नहीं तो आपको कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती हैं। आप यदि आर्थिक स्थिति को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसके लिए आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं।
मकर राशिः  
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, लेकिन आपको अपने कामों की योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप वाहनों के प्रयोग से सावधान रहें। आपको अपने बिजनेस में सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। आपको अत्यधिक धन कमाने के चक्कर में कोई गलत रास्ता पकड़ने से बचना होगा। आपको अपने कुछ विरोधियों उसे सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके मित्र आपके शत्रु बन सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाना होगा। किसी धार्मिक आयोजन में आप सम्मिलित हो सकते हैं
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी से व्यर्थ के वाद विवाद में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। यदि आपने बिजनेस में कोई जोखिम उठाया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आपको किसी वाद विवाद की स्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव कर सकते हैं। किसी नए वाहन की खरीदारी की योजना बना सकते हैं। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। आपको यदि कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें, क्योंकि वह आपके खूब काम आएगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं और बिजनेस में आपका फंसा हुआ धन आपको मिलने के पूरे संभावना है। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर पूरा ध्यान दें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। पार्टनरशिप में आप कोई बड़ी डील फाइनल करने से पहले सोच विचार जरूर करें। आपको अपनी माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे।

’50 साल पहले मैंने 120 घंटे तक भूख को महसूस किया’, UN में बोले इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम ‘खाद्य सुरक्षा में उपलब्धियां: सतत विकास लक्ष्यों की ओर भारत के कदम’ को संबोधित करते हुए इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने कहा कि 50 साल पहले जब वह यूरोप में लंबी पैदल यात्रा कर रहे थे तो उन्होंने लगातार 120 घंटे तक भूख का अनुभव किया था।

120 घंटों तक भूख का अनुभव हुआ- नारायण मूर्ति
भारतीय प्रवासियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए नारायण मूर्ति ने कहा कि आप में से ज्यादातर को भूख का अनुभव नहीं हुआ है, लेकिन मेरे पास है। 50 साल पहले, जब मैं यूरोप में और बुल्गारिया और तत्कालीन यूगोस्लाविया और आज सर्बिया के बीच एक सीमावर्ती शहर निश नामक स्थान पर हिचहाइकिंग कर रहा था, तब मुझे लगातार 120 घंटों तक भूख का अनुभव हुआ था।

सफलता लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती है- नारायण मूर्ति
यहां के अधिकांश भारतीयों और मैंने भारत सरकार से अच्छी गुणवत्ता वाली सब्सिडी वाली शिक्षा प्राप्त की है। इसलिए सभ्य लोगों के रूप में हमें अपने राष्ट्र के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में हमें मदद करनी चाहिए। सफलता असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। नारायण मूर्ति ने कहा कि अक्षय पात्र इस मायने में बेहद सफल है। अगर हमारे गरीब बच्चे हमारे समाज में आशा और विश्वास खो देते हैं, तो वे हिंसा पर उतर आएंगे।

जुलाई-दिसंबर में प्रीपेड कार्ड से लेनदेन 30 फीसदी घटा, डेबिट कार्ड में भी गिरावट

देश की डिजिटल भुगतान प्रणाली में यूपीआई का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके उलट, कार्ड के प्रति लोगों का आकर्षण कम हो रहा है। खासकर डेबिट कार्ड के प्रति। हालांकि, क्रेडिट कार्ड के जरिये लेनदेन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वर्ल्डलाइन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 की दूसरी छमाही यानी जुलाई-दिसंबर अवधि में देश में कुल 1.78 अरब क्रेडिट कार्ड जारी हुए। यह आंकड़ा जुलाई-दिसंबर, 2022 की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा है। मूल्य के लिहाज से 2023 की दूसरी छमाही में क्रेडिट कार्ड के जरिये लेनदेन 11 फीसदी बढ़कर 9.39 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

इसके उलट, डेबिट कार्ड के जरिये जुलाई-दिसंबर, 2023 में लेनदेन मूल्य के लिहाज से सालाना आधार पर 16 फीसदी घटकर 3.02 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस अवधि में कुल 1.15 अरब डेबिट कार्ड जारी हुए, जो जुलाई-दिसंबर, 2022 के मुकाबले 34 फीसदी कम हैं। वहीं, प्रीपेड कार्ड के जरिये मूल्य के लिहाज से लेनदेन सालाना आधार पर 30 फीसदी घटकर 241 अरब रुपये रह गया।

औसत टिकट साइज : नेटबैकिंग का सबसे ज्यादा
मूल्य व संख्या के लिहाज से दिसंबर, 2023 में यूपीआई लेनदेन के मामले में फोनपे, गूगल पे और पेटीएम का दबदबा रहा। संख्या के लिहाज कुल यूपीआई लेनदेन में तीनों एप की संयुक्त हिस्सेदारी 94.8 फीसदी से बढ़कर 95.4 फीसदी पहुंच गई। मूल्य के हिसाब से इन तीनों एप की कुल यूपीआई लेनदेन में संयुक्त हिस्सेदारी 93% पहुंच गई। दिसंबर, 2022 में यह 92.2 फीसदी थी।

कार्ड संख्या में 34% गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 की दूसरी छमाही में कुल 3.70 अरब कार्ड (क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड) जारी हुए। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 7 फीसदी कम है। इसकी प्रमुख वजह जारी डेबिट कार्ड की संख्या में बड़ी गिरावट है। जुलाई-दिसंबर, 2023 में क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड के जरिये कुल 12.66 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 13 फीसदी ज्यादा है।

नेटबैंकिंग : 505 लाख करोड़
नेटबैंकिंग के जरिये जुलाई-दिसंबर, 2023 अवधि में 505.5 लाख करोड़ रुपये के कुल 2.25 अरब लेनदेन हुए। एक साल पहले की समान अवधि में इसके जरिये 467 लाख करोड़ रुपये के 2.16 अरब लेनदेन हुए थे। मोबाइल से लेनदेन की संख्या 45.58 अरब से बढ़कर 62.95 अरब पहुंच गई। मूल्य के लिहाज से लेनदेन 116 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 152.33 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

मजबूत मांग के कारण मार्च में सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर साढ़े 13 वर्ष के हाई पर, पीएमआई के आंकड़े जारी

मजबूत मांग के कारण मार्च में देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर साढ़े 13 साल की सबसे मजबूत वृद्धि दर में से एक रही। एचएसबीसी इंडिया सविर्सिज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स फरवरी के 60.6 से बढ़कर मार्च में 61.2 पर पहुंच गया।परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में सूचकांक का 50 से ऊपर रहना विस्तार को दर्शाता है जबकि 50 से नीचे रहना संकुचन को दर्शाता है। एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई को एसएंडपी ग्लोबल द्वारा लगभग 400 सेवा क्षेत्र की कंपनियों के एक पैनल को भेजे गए प्रश्नावली के जवाबों से संकलित किया गया है।

मांग बढ़ने से बिक्री और कारोबारी गतिविधियों में तेजी आई
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत की सेवाओं का पीएमआई फरवरी में मामूली गिरावट के बाद मार्च में बढ़ा और मजबूत मांग के कारण बिक्री और कारोबारी गतिविधियों में तेजी आई। एचएसबीसी के अर्थशास्त्री इनेस लैम ने कहा, “उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के लिए सेवा प्रदाताओं ने अगस्त 2023 के बाद से सबसे तेज गति से हायरिंग में वृद्धि की।”

सितंबर 2014 में शृंखला शुरू होने के बाद से नया निर्यात कारोबार सबसे तेज दर से बढ़ा। सर्वेक्षण प्रतिभागियों ने अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व से लाभ की सूचना दी। सेवा कंपनियों ने संकेत दिया कि नए कारोबार की मात्रा में भारी तेजी ने उनकी क्षमताओं पर दबाव डाला। इस कारण, सेवा प्रदाताओं ने मार्च में अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती की।

प्रतिस्पर्धी दबाब की चिंताओं के बावजूद, अनुकूल रुझान बने रहने की उम्मीद
सर्वेक्षण में कहा गया है, “इनपुट लागत तेज दर से बढ़ी है, इसके बावजूद सेवा प्रदाता उच्च आउटपुट मूल्य वसूलकर मार्जिन बनाए रखने में सक्षम हैं। आगे चलकर सेवा क्षेत्र की कंपनियों को मांग का रुझान अनुकूल बने रहने की उम्मीद है और विपणन प्रयासों को भी वृद्धि के अवसर के रूप में देखा जा रहा है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि हालांकि प्रतिस्पर्धी दबाव को लेकर कुछ चिंताएं हैं।”