Friday , October 25 2024

Editor

आज का राशिफल: 04 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी योजनाओं से अकस्मात लाभ मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका रचनात्मक कार्य के प्रति भी खूब ध्यान रहेगा। आप कुछ मामलों में बड़ों की बात नहीं सुनेंगे, जिसमे आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र मे आपका नाम चारों ओर फैलेगा। आपको किसी पुरस्कार के मिलने से आपकी प्रझगडे सन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होती दिख रही है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपको किसी निवेश को बहुत ही सोच विचार कर करने के लिए रहेगा। यदि आपने किसी फंड में पैसा लगाया, तो आपके पैसो के डूबने की संभावना है और आपका ध्यान भगवान की भक्ति में खूब लगेगा। कुछ नये लोगों से मिलकर आपको खुशी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी से धोखा मिलने से उनका मन परेशान रहेगा। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनको कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती है। आप किसी को धन उधार देने से बचे।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। शेयर मार्केट अथवा रियल एस्टेट आदि निवेश करने वालों ने यदि अपने धन का निवेश पहले कभी किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपका मन जीवनसाथी से किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आपके आपसी रिश्तो में लड़ाई झगड़े के कारण रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है। आप कोई निर्णय शीघ्रता व भावुकता में ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। संतान को आपको सही रास्ते पर लाने के लिए उन्हें डांटना ज़रूरी है ।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनो की तुलना में अच्छा रहने वाला है। यदि आपको संतान के करियर को कोई लेकर कोई चिंता चल रही थी, तो वह आज दूर होती दिख रही है। परिवार में किसी सदस्य को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने मित्रों व सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपको कामो पर पूरा ध्यान लगाएं, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। जो जातक समाज सेवा से जुड़े हैं, वह अपने कामों को करते रहें।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए उन्नति के राह पर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। पार्टनरशिप में किसी काम को करने से आप यदि मनमर्जी चलाएंगे, तो उसमे दोनों के बीच लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संतान के साथ आप थोड़ी नमी बनाए रखें। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को अपने प्रयासो मे कमी नहीं करनी है। आप कहीं घूमने जाने के प्लानिंग भी कर सकते हैं। आपकी कोई खोई हुई चीज आपको मिल सकती है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यक्रमों से सम्मिलित होने के लिए रहेगा। कारोबार कर रहे लोगों को व्यवसाय के चलते धन उधार लेना पड़ सकता है। आपको जीवनसाथी से भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग करनी होगी। आपके किसी नई संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी। आपका यदि कोई काम लंबे समय से अटक रहा था, तो उसके पूरे होने की संभावना बनती दिख रही है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था तो उसके परिणाम आ सकते हैं।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। अकस्मात लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आपने शेयर मार्केट में धन लगाया था तो हानि की संभावना है। आप जल्दबाजी में कोई काम ना करें नहीं तो इसका असर आपके बाकी कामों पर भी पड़ेगा। बिजनेस कर रहे लोग किसी को साझेदारी ना बनाएं, नहीं तो वह उन्हें धोखा दे सकता है। आप अपने घर में यदि कुछ गैजेट्स खराब चल रहे थे, तो आप उन्हें ठीक करवाने मे दिन का पूरा समय लगाएंगे। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में थोड़ा कमजोर रहने वाला है, लेकिन आप अपनी योजनाओं को बहुत ही दिमाग से आगे बढ़ाये, तभी वह आपके लिए अच्छी रहेंगी। कला कौशल से आपको अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी नौकरी को बदलने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह आप कर सकते हैं। आप अपने मन में चल रही किसी समस्या को लेकर जीवनसाथी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोडा अटकाएंगे न, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप उन्नति की पथ पर आगे बढ़ेंगे। आध्यात्म के कार्यों की ओर आप अग्रसर रहेंगे। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी भजन, कीर्तन आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी माताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। उन्नति की मार्ग प्रशस्त होंगे और आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ तो मिलेगा,लेकिन वह अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें। आप वाहन किसी से मांग कर ना चलाएं,नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है। सेहत में कुछ गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिस कारण आपका कामों को करने में मन थोड़ा कम लगेगा। आप जीवनसाथी से किसी बात को लेकर क्रोध में आ सकते हैं। आपको बड़ी सदस्यों से जीदद व अहंकार नहीं दिखाना है। माता-पिता से आप परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको झगड़े व झंझटों से मुक्ति मिलेगी। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपको अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखना अच्छा रहेगा। आपने यदि किसी योजना में धन लगाया था तो वह आपको अच्छा लाभ अवश्य देगा। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेना होगा। आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। जीवनसाथी को यदि आप किसी बात को समझाएंगे, तो वह आप -पर विश्वास अवश्य करेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, जो लोग रोजगार की तलाश में लंबे समय से दर-दर भटक रहे थे, तो उन्हे कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौजमस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप यदि किसी काम को भाग्य के भरोसे छोडेगे, तो उसमें आपको पूरी सफलता मिलेगी और आप किसी मकान, वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं। आपकी अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप अपने जीवन साथी के को लेकर किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

काशी पहुंचे सीएम योगी, भाजपा कार्यालय पर करेंगे बैठक; बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वाराणसी पहुंचे। वे बाबतपुर एयरपोर्ट से रोहनिया के लिए रवाना हुए। यहां स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंध संचालन समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करेंगे। शाम को सर्किट हाउस में उनका विश्राम रहेगा। कार्यक्रम के अनुसार शाम करीब चार बजे मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे।

तीन घंटे लागू रहेगा रूट डायवर्जन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन और भ्रमण के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय ने शहरवासियों से अपील की है कि बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल, फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा, चांदपुर, मुढ़ैला, रोहनिया मार्ग का इस्तेमाल न करें।

इसके बजाय वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बीएचयू से कचहरी-हरहुआ जाने वाले लंका, कमच्छा, सिगरा, मलदहिया, अधांपुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर से अंडरपास रिंग रोड जा सकते हैं। वहीं, मंडुवाडीह से कचहरी और हरहुआ जाने वाले आकाशवाणी, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, अंधरापुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, अर्दली बाजार होते हुए बाबतपुर की ओर से जा सकते हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले मंडुवाडीह, चांदपुर, लोहता, जंसा, बड़ागांव होते हुए एयरपोर्ट जा सकते हैं।

पांच से छह बजे के बीच यहां डायवर्जन
शाम पांच बजे से छह बजे के बीच सर्किट हाउस, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और वापसी में सर्किट हाउस तक रूट डायवर्ट रहेगा। एडीसीपी यातायात के अनुसार गौदोलिया/रामापुरा से कचहरी और बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, जयसिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई, अंधरापुल, नदेसर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा होते हुए गिलट बाजार की तरफ जाएंगे।

बसपा ने खीरी में सबको चौंकाया, युवा चेहरे पर खेला दांव, इन्हें दिया टिकट

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने खीरी लोकसभा सीट से युवा चेहरे को चुनाव मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है। बसपा ने यहां से अंशय कालरा कालड़ा को प्रत्याशी बनाया है। बुधवार दोपहर बसपा के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कोआर्डिनेटर बीआर आंबेडकर ने बसपा सुप्रीमो मायावती के संदेश को पढ़ते हुए उनके टिकट की घोषणा की है।

अंशय को गाजियाबाद से खीरी भेजा
कार्यकर्ता सम्मेलन में बीआर आंबेडकर ने भाजपा को आड़े हाथ लिया और कहा कि यहां सरकारों ने किसानों को गाड़ियों से कुचलवाया है। मायावती ने अंशय कालरा को खीरी लोकसभा के लोगों की मदद करने के लिए चुना है। लखीमपुर की जनता को बसपा की जरूरत है। खीरी की जनता पर जो अत्याचार हुए हैं, उसको जवाब देने के लिए कालरा को उतारा है। बता दें कि बसपा ने अंशय को पहले गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया था। वहां से उनका टिकट काटकर खीरी का प्रत्याशी बनाया गया है। अंशय कालरा पंजाबी समाज से आते हैं।

खीरी सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को फिर उम्मीदवार बनाया है। सपा ने उत्कर्ष वर्मा पर दांव खेला है। उत्कर्ष वर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2012 में सपा के विधायक रहे थे। 2017 और 2022 का चुनाव हार गए थे।

खीरी संसदीय क्षेत्र में 13 मई को है मतदान
खीरी संसदीय सीट में वोट करने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है। पांचों विधानसभा में कुल पुरुष 9.87 लाख और कुल महिलाएं 8.74 लाख हैं। 42 अन्य हैं। खीरी संसदीय सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 18.62 लाख है। खीरी लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में चुनाव होना है। 13 मई को वोट डाले जाएंगे। चार जून को चुनाव नतीजे आएंगे। इसके लिए 18 अप्रैल से नामांकन की शुरुआत होगी।

हेमा मालिनी को टक्कर देने वाले बॉक्सर विजेंदर हटे पीछे, भाजपा ने रातोंरात पलट दी बाजी

दो दिन पहले तक मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हेमा मालिनी को टक्कर देने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस का पूरा खेल बिगाड़ दिया है। अब वह भाजपा के पाले में आ गए हैं। बुधवार को उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। इसे कान्हा की नगरी ही नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

जाट वोटों को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने खेली थी बाजी
बताते चलें कि मथुरा से दो बार सांसद रहीं और सिने स्टार हेमामालिनी के ग्लैमर की काट करने के लिए कांग्रेस से अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा थी। कांग्रेस से चार दिन पहले विजेंदर सिंह को मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। ताकि जिले के जाट बाहुल्य मतदाताओं को भी आकर्षित किया जा सके। लेकिन, अब बाजी पलटते दिख रही है। ज्ञात हो कि इंडिया गठबंधन में मथुरा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई है। यहां से लोकसभा चुनाव 2014 में हेमामालिनी ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को करीब तीन लाख वोटों से हराया था

पलटती दिख रही बाजी

वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने रालोद के ही कुंवर नरेंद्र सिंह को रिकॉर्ड वोटों से हराया था। वह भी तब जब मथुरा को रालोद का ही गढ़ माना जाता रहा है। जबकि, कभी बेहतर जनाधार वाली पार्टी रही कांग्रेस पिछले कई चुनावों में हाशिए पर चली गई, लेकिन विजेंदर सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के बाद मुकाबला रोचक दिख रहा था। लेकिन अब बाजी पलटती दिख रही है।

‘अगर केंद्र और केरल में हमारी सरकार हो तो…’, वायनाड से नामांकन पर राहुल गांधी ने कही ये बात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने वायनाड में रोड शो किया। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। रोड शो में करीबन हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी।

नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने किया रोड शो
राहुल गांधी का रोड शो सुबह के 11 बजे शुरू हुआ। उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपको मतदाता के तौर पर नहीं देखता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में वैसा ही सोचता हूं जैसा मैं अपनी बहन के लिए करता हूं। क्योंकि वायनाड के घरों में मेरी मां, बहन, भाई और पिता रहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हम न्याय के नए युग में कदम रख रहे हैं। मैं पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करना चाहता हूं।”

मानव-पशु संघर्ष पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “राज्य में मानव-पशु संघर्ष और मेडिकल कॉलेज बनाने जैसे मुद्दे हैं। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश भी की। मैंने मुख्यमंत्री को भी चिट्ठी लिखी, लेकिन दुर्भाग्यवश प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी और जब केरल में भी हमारी सरकार बनेगी तो हम इन मुद्दों का समाधान करेंगे।”

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने लॉन्च किया घर-घर गारंटी अभियान, करोड़ों घरों तक पहुंचेंगे पार्टी कार्यकर्ता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता देश के करोड़ों घरों तक पहुंचेंगे और जनता को कांग्रेस की गारंटियों के बारे में जानकारी देंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर काठियावाड़ा में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत की। पार्टी का यह अभियान ‘पांच न्याय’ और ’25 गारंटी’ पर आधारित है।

खरगे ने बताया- करोड़ों घर पहुंचेंगे पार्टी कार्यकर्ता
घर-घर अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पांच न्याय और 25 गारंटी वाला कार्ड घर-घर जाकर वितरित करेंगे। कांग्रेस का लक्ष्य आठ करोड़ परिवारों तक पहुंचने का है। अभियान की शुरुआत करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘गारंटी के कार्ड हमारे लोग घर-घर बाटेंगे और हम लोगों को बताएंगे कि हमारी सरकार आने के बाद हम क्या क्या करेंगे।’ खरगे ने कहा कि हम गारंटी देते हैं कि हमारी सरकार हमेशा लोगों के लिए काम करेगी। पीएम मोदी, मोदी की गारंटी की बात करते हैं, लेकिन उनकी गारंटी कभी लोगों तक नहीं पहुंची। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियां हर साल देने का वादा किया था, लेकिन लोगों को वो नहीं मिलीं। कांग्रेस की पंच न्याय में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय शामिल हैं।

कांग्रेस ने किए हैं ये वादे
युवा न्याय के तहत कांग्रेस पार्टी ने 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं के एक साल के लिए ट्रेनी कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा किया है। हिस्सेदारी न्याय के तहत पार्टी जाति आधारित जनगणना कराने और आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा खत्म करने की गारंटी दी है। किसान न्याय के तहत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी के लिए आयोग के गठन और जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है। श्रमिक न्याय में पार्टी मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार, न्यूनतम मजदूरी जैसे वादे शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। कांग्रेस जयपुर और हैदराबाद में विशाल रैली का आयोजन करेगी। पार्टी ने चुनाव के लिए अपना नया स्लोगन ‘हाथ बदलेगा हालात’ भी लॉन्च कर दिया है।

चुनाव लड़ने का खुलकर नहीं किया एलान, इशारों में अखिलेश बोले- कन्नौज मेरा घर… इसे नहीं छोड़ सकता

चटक गर्मी के बीच उमड़े कार्यकर्ताओं के उत्साह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गदगद दिखे। कन्नौज से दो दशक से भी ज्यादा पुराने रिश्तों का हवाला देकर हमेशा यहां से जुड़े रहने की बात कही तो तालियां की गड़गड़ाहट गूंज उठी। कार्यकर्ताओं को लगा कि अब वह लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी का ऐलान करेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ। टिकट के मुद्दे पर उन्होंने खुलकर ऐलान तो नहीं किया, लेकिन इशारों ही इशारों में यहां से लड़ने का इशारा जरूर दे गए। ऐलान न होने से मायूस कार्यकर्ताओं को इशारों में मिली मंजूरी से उत्साह जरूर बढ़ गया।

उन्होंने कहा कि यहीं से डॉ. राम मनोहर लोहिया जीते, नेता जी मुलायम सिंह जीते, खुद मैं जीता और डिंपल यादव भी जीतीं। समाजवादियों का यहां से दशकों पुराना रिश्ता है। नेताजी ने ढाई दशक पहले जो सिलसिला शुरू किया तो वह कायम रहेगा। कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र की सेवा की है। पहले चुनाव में जिन लोगों ने मदद की थी, वह आज के कार्यक्रम में मौजूद हैं।

उनकी फिर से मदद चाहिए। खुद के सांसद और मुख्यमंत्री रहते हुए कन्नौज में कराए गए विकास कार्यों का सिलसिलेवार ब्योरा रखा। अपने रिश्तों की दुहाई देते रहे, रह-रहकर सरकार को घेरते रहे। पंडाल में मौजूद लोग हाथ उठाकर उनसे उम्मीदवारी के ऐलान की मांग करते रहे। अखिलेश भी सभी की मंशा भांपकर मुस्कुराते हुए अपनी बात करते रहे। अपने डेढ़ घंटे के संबोधन के दौरान आखिर में उन्होंने यह कहा कि किसी के बहकावे में न आएं। सपा प्रमुख पहली बार सार्वजनिक मंच से सांसद सुब्रत पाठक पर हमलावर दिखे। हालांकि उन्होंने नाम तो नहीं लिया, लेकिन चुन-चुन कर कई मामलों को उठाकर उन्हें घेरा।

ईद पर पहननी है साड़ी तो इन अभिनेत्रियों का कलेक्शन करें अपने वार्डरोब में शामिल

रमजान खत्म होने वाले हैं और ईद का त्योहार आने वाला है। ईद इस्लाम धर्म का प्रमुख पर्व है। ईद उल फितर को ‘चांद रात’ भी कहा जाता है। यह त्योहार रमजान महीने के अंत में आता है, जो कि मुस्लिमों के लिए अत्यंत पवित्र माह है। रमजान में रोजा रखकर और अल्लाह की इबादत करके मानवता और सच्चाई का प्रसार किया जाता है। ईद लोगों को एक साथ लाता है। इस दिन लोग एक दूसरे से मिलते हैं।

लजीज पकवानों का स्वाद चखते हैं और मिलकर त्यौहार मनाते हैं। इस मौके पर बच्चे से लेकर बड़े तक सभी नए और सुंदर कपड़े पहनकर तैयार होते हैं। महिलाएं ईद के मौके पर सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए साड़ी पहन सकती हैं। यहां ईद के लिए अभिनेत्रियों की कुछ लेटेस्ट साड़ी डिजाइन दिए जा रहे हैं। इस तरह की साड़ियां ईद पर आप पर भी बेहद जचेंगी और हर किसी की नजर आपके ऊपर टिक जाएगी।

आलिया भट्ट का साड़ी कलेक्शन बेहद खूबसूरत है। वैसे तो अभिनेत्री अधिकतर वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं लेकिन किसी इवेंट या फिल्म प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट की खूबसूरत साड़ियों का कलेक्शन देखने को मिलता है। आलिया की यह पीली साड़ी त्योहार के मौके पर काफी सुंदर लुक दे सकती है। ईद पर नेट एम्ब्रायडरी वाली इस साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

हल्की और सिंपल स्टाइल साड़ी में क्लासी लुक चाहिए तो पूजा हेगड़े की इस साड़ी से कुछ आइडिया ले सकते हैं। गर्मी का मौसम है, ऐसे में इस तरह के रंगों का चयन आंखों को सुकून देने वाला और सहज होगा। कलर के साथ ही साड़ी के प्रिंट का चयन भी अपने बॉडी शेप के मुताबिक करें।

टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना के पास भी साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। ईद के मौके पर उनकी ऑर्गेंजा साड़ी को अपना सकती हैं। वहीं इस तरह की प्रिंटेड साड़ी से भी ईद के मौके पर खुद को तैयार कर सकते हैं। शिल्पा शेट्टी की साड़ी कलेक्शन और डिजाइन दोनों ही काफी यूनिक होता है। उनकी साड़ियों को शादी पार्टी से लेकर ऑफिस आदि में भी पहन सकते हैं। शिल्पा की यह साड़ी ईद पर आकर्षक लगेगी।

इस महिला ने लेह के चरवाहा कारीगरों को दिया रोजगार, तीन साल में खड़ा कर दिया लग्जरी ब्रांड

साल 2013 में दिल्ली की रहने वाली अभिलाषा बहुगुणा ने कश्मीरी पश्मीना विक्रेताओं से अपनी मकान मालकिन को मोलभाव करते हुए देखा। इस पर उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया क्यों यह क्षेत्र अव्यवस्थित है और अगर कलाकार एक कॉर्पोरेटिव बनाते हैं तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है, साथ ही मोल भाव की चिकचिक में नहीं फंसना पड़ेगा। अभिलाषा बहुगुणा ने पंजाब यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टीलबर्ग से अपनी शिक्षा पूरी की है।

अभिलाषा को कारीगरों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करने का विचार उनके पति जी प्रसन्ना के कारण आया, जो 2015 में लेह में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पोस्टेड थे। आईएएस जी प्रसन्ना को चुमुर गांव की महिलाओं के समूह ने बुने हुए पश्मीना मोजे दिखाएं, जिससे वह काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इस क्षेत्र की महिलाओं को प्रोजेक्ट लक्सल नाम के एक कौशल विकास पहल के बारे में बताते हुए इसे हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। जिसमें क्षेत्र की 150 महिलाओं को बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया।

शुरुआत के चार साल बहुगुणा को फंडिंग नहीं मिली। लेकिन यह उनके लिए एक वरदान बना, जब महिलाएं एक हुई और खुद का राॅ मटेरियल प्राप्त कर उन्होंने अपनी जगह पर प्रोडक्शन शुरू किया, साथ स्थानीय पर्यटकों को अपने प्रोडक्ट्स बेचना शुरू किया। 2018 में बहुगुणा को आईआईएम अहमदाबाद में बतौर मेहमान शामिल हुईं, जहां उनकी मुलाकात इटली के लजरी ब्रांड जेग्रा के सीईओ गिल्डो जेग्रा से हुई। वह लद्दाख के लूम्स से प्रेरित हुईं और इसे ग्लोबल लग्जरी ब्रांड बनाना चाहा।

बाद में अभिलाषा को एनबीए फाउंडेशन आफ नाबार्ड ने एक करोड़ रुपये की फंडिंग दी और जिससे लेह की महिलाओं की प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक फैलाने का मौका मिल सका। महज तीन साल में उन्होंने लद्दाख के 16 गांवों की 450 से अधिक महिलाओं के साथ फार्म-टू-फैशन समूह बनाने में मदद की, जो कि चरवाहा कारीगर के नेतृत्व वाले लग्जरी ब्रांड का निर्माण किया, जिसे लूम्स ऑफ लद्दाख कहा जाता है।

पांचवें दिन 50 करोड़ के करीब पहुंची गॉडजिला x कॉन्ग, क्रू की पकड़ भी बरकरार

विदेशी फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एंपायर भारत में शानदार शुरुआत करने में कामयाब रही है। वहीं, क्रू ने भी अपनी कमाई से दिग्गजों को हैरान कर दिया है। अप्रैल के महीने में कई फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें स्वातंत्र्य वीर सावरकर, मडगांव एक्सप्रेस, योद्धा और शैतान जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि बीते दिन यानी मंगलवार को इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई हुई।

गॉडजिला x कॉन्ग को अपने पहले वीकएंड में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही थी। पहले दिन इस फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये और रविवार को 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चौथे दिन फिल्म ने तीन करोड़ 97 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पांचवें दिन फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 49.75 करोड़ रुपये हो गई है।

फिल्म क्रू दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन इस फिल्म में अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही बटोर रही हैं। पहले वीकएंड में अच्छा कारोबार करने के बाद, चौथे दिन फिल्म की रफ्तार सुस्त नजर आई थी। सोमवार को फिल्म ने तीन करोड़ 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, पांचवें दिन भी इस फिल्म की पकड़ बरकरार नजर आई। मंगलवार को क्रू ने तीन करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म की कुल कमाई 37.20 करोड़ रुपये हो गई है।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर का बॉक्स ऑफिस पर अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई है। 12वें दिन फिल्म ने 55 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 16.85 करोड़ हो गया है। फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद यह टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। 12वें दिन इस फिल्म ने 55 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 18.3 करोड़ रुपये हो गई है।