Friday , October 25 2024

Editor

भारत का रक्षा निर्यात पहली बार 21 हजार करोड़ रुपये के पार, रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को दिया श्रेय

भारत का रक्षा बजट पहली बार 21 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर यह जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने लिखा कि ये बताते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है कि भारत का रक्षा निर्यात अभूतपूर्व तरीके से बढ़कर 21 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत का रक्षा निर्यात पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 32.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21,083 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को दिया श्रेय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयासों के चलते भारत के रक्षा निर्यात में यह ग्रोथ देखी गई है।’ रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘हमारे रक्षा उद्योग, जिसमें निजी और डीपीएसयू भी शामिल हैं, ने हाल के वर्षों में शानदार काम किया है। रक्षा निर्यात के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए सभी शेयरधारकों को बधाई।’

कई देशों को हथियार निर्यात कर रहा भारत
जनवरी 2022 में भारत ने फिलीपींस के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सौदा किया था। यह सौदा करीब 37 करोड़ डॉलर का था। कई अन्य देशों के साथ भी भारत की रक्षा निर्यात को लेकर बातचीत चल रही है। निजी क्षेत्र की भागीदारी से भी देश के रक्षा निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई है। भारत का रक्षा निर्यात 85 से अधिक देशों को हो रहा है। देश की 100 से ज्यादा कंपनियां रक्षा उत्पादों को दूसरे देशों को निर्यात कर रही हैं। इनमें लड़ाकू विमान, मिसाइलें और रॉकेट लॉन्चर्स आदि शामिल हैं।

‘श्रीदेवी ने किया था मां का अंतिम संस्कार, दी थी चिता को आग’, बोनी ने पत्नी को बताया धार्मिक

फिल्म निर्माता बोनी कपूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाले इस निर्माता-निर्देशक को कई बार असफलताओं का भी सामना करना पड़ा है। हालांकि, एक समय था, जब वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते थे। अब हाल ही में, बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी के आध्यात्मिक स्वभाव के बारे में खुलकर बातें की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मैदान’ के प्रमोशन में जुटे हैं। मैदान रिलीज से पहले ही विवादों का शिकार भी हो गई है। हालांकि, इन सब के बीच बोनी कपूर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने पत्नी श्रीदेवी और उनके आकस्मिक निधन को लेकर दुख जताया है और अपनी पत्नी को याद कर उनके आध्यात्मिक विचारों पर चर्चा की है।

बोनी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि श्रीदेवी का आस्था के प्रति तो समर्पण था ही और उनकी पर्सनैलिटी भी काफी अलग और असामान्य थी। वह भक्ति में काफी विश्वास करती थीं और अपने संस्कारों से काफी ज्यादा बंधी हुई थीं। उन्होंने बताया, ‘उन्होंने कई चीजें ऐसी की, जो सामान्य नहीं थीं। जब उनकी मां का निधन हुआ तो उनकी चिता को आग उन्होंने ही दी थी।’

बोनी ने यह भी बताया की हिंदू संस्कृति में पुरुषों को अधिकार होता है कि वह चिता को अग्नि दें, लेकिन श्रीदेवी ने यह परंपरा को तोड़ते हुए खुद अपनी मां का अंतिम संस्कार किया था। बता दें कि साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया था। दुबई में वह परिवार में हो रही एक शादी में शामिल होने पहुंची थीं, जहां यह घटना घटी थी। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसमें वह सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फराह ने ‘मैं हूं ना’ की सफलता का किंग खान को दिया श्रेय, बोलीं- फिल्म बनाऊंगी तो शाहरुख के साथ ही

फराह खान ने अपने शानदार करियर में चार फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमें तीन फिल्मों में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। उन्होंने 2004 में शाहरुख खान स्टारर ‘मैं हूं ना’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, जो सुपरहिट साबित हुई थी। हाल ही में फराह ने कहा कि वह शाहरुख के साथ फिर से काम करने के अवसर का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने किंग खान को अपने लिए लकी कहा है। उन्होंने कहा बॉक्स ऑफिस पर ‘मैं हूं ना’ को सफलता शाहरुख की उपस्थिति के कारण मिली।

उन्होंने ‘मैं हूं ना’ की यादों को ताजा करते हुए कहा कि कैसे शाहरुख खान की भागीदारी ने फिल्म को हिट बना दिया। फराह खान ने कहा, ‘फिल्म बनाते समय मुझे सौ फीसदी लगा कि यह फिल्म चलेगी क्योंकि इसमें शाहरुख अभिनय कर रहे हैं। अभी भी लगता है मुझ की अगर मैं फिल्म बनाऊंगी तो शाहरुख के साथ ही बनाऊंगी 1000% चलनी ही चलनी है। भले ही इसके लिए कुछ समय इंतजार करना पड़े।’

फराह खान ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा मेरे लिए वह बहुत भाग्यशाली है। ‘मैं हूं ना’ के अलावा फराह ने ‘ओम शांति ओम’, ‘तीस मार खां’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का भी निर्देशन किया है। इनमें तीन फिल्मों में किंग खान अहम भूमिका में थे। वहीं, ‘तीस मार खां’ में अक्षय कुमार अहम किरदार में थे। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म महज 101.89 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी थी।

वहीं, फराह की अन्य फिल्में खूब सफल रह थीं। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने 394 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘ओम शांति ओम’ ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे और ‘मैं हूं ना’ 2004 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। ‘मैं हूं ना’ फराह खान के निर्देशन की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद खान जैसे कलाकार शामिल थे। फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिला था, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई थी।

आज का राशिफल: 01 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको आलस्य अधिक रहने के कारण आप अपने कामों पर पूरा ध्यान नहीं लगाएंगे। बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती है। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाएंगे। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको आपको संतान से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके बाद आपको उनसे माफी मांगनी पड़ सकती है।
वृष राशिः 
वृषभ राशि के जातक यदि किसी काम को करें, तो उसमें पूरा संयम बनाए रखें, नहीं तो आपको कोई समस्या हो सकती है। आप शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतें। प्रेम विवाह की तैयारी में लगे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आप अपने खानपान की आदतों की कारण कुछ बीमारियों को दावत दे सकते हैं, इसलिए आप बाहर के खान-पांन से परहेज रखें। संतान की शिक्षा को लेकर आप उनके सीनियर से कोई बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने विरोधियों की कोई बात बुरी लग सकती है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको परेशान करेगा। परिवार में किसी लड़ाई झगड़े को लेकर आपको अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। ऑफिस में आपके बॉस आपकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। आप अपने किसी परिजन के कहने में आकर किसी काम की योजना बना सकते हैं। आपको अपने भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच के वाद विवाद भी खत्म होंगे।
कर्क राशि: 
आज आप अपने घर की मरम्मत की योजना बना सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। यात्रा के दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतें। आपकी समस्याओं में आपकी संतान आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। आप कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान के विवाह में आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश में आप पूरी मेहनत करेंगे। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोग किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं। आपकी किसी संपत्ति की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप संतान के खान पीन पर रोक लगाएं, नहीं तो उनको कुछ पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। आप अपने किसी मित्र के कहने में आकर कोई निवेश कर सकते हैं। आपको संतान से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच चल रही दूरियां भी कम होगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें किसी अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा बचत की योजना में लगाएंगे। किसी सरकारी काम के पूरा न होने से आप परेशान रहेंगे। पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में आप अपने भाई बहनों की सलाह अवश्य लें। आपको अपने पिताजी का कोई गुप्त धन प्राप्त हो सकता है। आपको अपनी जिम्मेदारियां किसी दूसरे पर डालने से बचना होगा। आप जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख प्रसन्न रहेंगे।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके कुछ विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचेंगे। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप कुछ नए मित्र बनाने में कामयाब रहेंगे। अविवाहित जातकों की किसी ऐसे इंसान से मुलाकात होगी, जिसे देखकर उनके दिल की घंटी बजेगी और वह उस रिश्ते को लेकर आगे बढ़ेंगे। आप किसी काम में मिलजुल कर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप कार्य क्षेत्र में किसी की कहीसुनी बातों में आकर किसी समस्या में आ सकते हैं। आप संपत्ति संबंधित विवाद में अपनी आंख व कान खुले रखे। आपको किसी डील को सोच विचार कर फाइनल करना होगा। आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होंगे, जिनके साथ आप भविष्य मे किसी काम की शुरुआत करने की योजना भी बना सकते हैं। आपको जीवनसाथी को समय देना होगा ताकि आपके रिश्ते में खटास पैदा ना हो, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप किसी को अपने से कम ना समझे।
धनु राशिः 
आज आप किसी बात को लेकर बहसबाजी ना करें। आपकी कोई बात आपकी माताजी व परिवार के सदस्यों को बुरी लग सकती है। आप कार्यक्षेत्र में किसी बदलाव को करने की योजना बना सकते हैं। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाएंगे और अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप कुछ कामों को लेकर आलस्य दिखाएंगे, जिस कारण आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। संतान को शिक्षा में चल रही कठिनाइयों के कारण उनकी परीक्षा के परिणामों पर भी इसका असर पड़ेगा, जिसके लिए आपको कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान दिलाने वाला रहेगा। आप जहां जाएंगे, वहां अपनी मीठी वाणी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे और आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। बिजनेस में आप अच्छा निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। जीवन साथी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी और आप एक दूसरे की बातों को समझेंगे।
कुंभ राशिः  
आज का दिन आपके लिए भौतिक संसाधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप छुट्टी के दिन को खूब इंजॉय करेंगे और संतान व जीवनसाथी के साथ किसी पिकनिक आदि पर जा सकते हैं, जिससे आपको चल रही टेंशनों से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आप किसी मकान, दुकान आदि की खरीदारी की योजना ना बनाएं, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है। पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जिसके कारण आप भाग दौड़ में लगे रहेंगे। आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए।
मीन राशिः  
आज आपको अपने किसी मित्र से धोखा मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आप कामों को लेकर कोई ढील ना दें, नहीं तो इससे आपको बाद में समस्या हो सकती है। शेयर मार्केट से जुड़े लोग यदि किसी के कहने में आकर कोई निवेश करेंगे, तो उससे उन्हें नुकसान हो सकता है। आप यदि किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर अपने जीवनसाथी से बातचीत करेंगे।

1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, बिना फास्टैग वाले वाहन चालकों को देना होगा दोगुना, इतना देना होगा

हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों को 1 अप्रैल शुरू होते ही ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे पर गभाना और अलीगढ़-आगरा हाईवे पर स्थित मडराक टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब ज्यादा कर देना होगा। टोल टैक्स पांच से लेकर 45 रुपये तक बढ़ाया गया है। नई दरों से संबंधित सूची टोल पर चस्पा कर दी गई है। इन दो टोल प्लाजा से रोजाना गुजरने वाले लगभग 28 हजार वाहन चालक इस बढ़ोत्तरी से प्रभावित होंगे। कानपुर जीटी रोड पर अकराबाद में बने नए टोल प्लाजा में नई दरें लागू नहीं होंगी, क्योंकि ये टोल नवंबर 2023 में ही चालू हुआ है।

इतना बढ़ाया गया है टैक्स
अलीगढ़ -गाजियाबाद एक्सप्रेस वे पर गभाना टोल से गुजरने वाले कार, जीप एवं हल्के, भारी वाहनों को पहले एक तरफ से गुजरने के लिए 180 रुपये देने पड़ते थे, अब 190 रुपये एवं दोनों तरफ से 285 रुपये देने पड़ेंगे। कॉमर्शियल वाहनों को पहले 280 देने पड़ते थे, अब 290 रुपये अदा करने होंगे। बस और ट्रक चालकों को एक तरफ के 575 देने पड़ते थे, अब 585 रुपये देने होंगे। पहले दोनों तरफ के 865 रुपये पड़ते थे, अब 875 रुपये खर्च करने होंगे। भारी वाहनों को 1125 रुपये के स्थान पर 1155 रुपये एवं दोनों तरफ के 1690 रुपये के स्थान पर 1735 रुपये देना होगा।

बिना फास्टैग देना होगा दोगुना टैक्स
फास्टैग के जरिए गुजरने वाले वाहन चालकों को जहां तय टोल टैक्स अदा करना होगा, वहीं बिना फास्टैग वाले वाहन चालकों को दोगुना टैक्स देना होगा। लोकल पास पर भी 10 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब 330 की जगह 340 रुपये देने होंगे। गभाना टोल मैनेजर इंद्रजीत चौधरी के अनुसार टोल की बढ़ी दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी। मडराक टोल प्लाजा के टोल मैनेजर प्रमोद यादव ने बताया कि टोल की दरों में वाहनों की श्रेणी के अनुसार पांच से लेकर 15 रुपये तक की अधिकतम बढ़ोत्तरी की गई है।

अपनी पार्टी के प्रचार के लिए प्रयागराज आएंगी ममता बनर्जी, मई में बन रहा कार्यक्रम

भदोही लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से टीएमसी प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मई में प्रयागराज आ सकती हैं। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ हंडिया या प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकती हैं।

सपा ने भदोही लोकसभा सीट टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी को दे दी है। ललितेश पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं। भदोही लोकसभा सीट में प्रयागराज की हंडिया, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। टिकट मिलने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे ललितेश का शनिवार को सपा के जिला कार्यालय में स्वागत किया गया।

पूछा गया कि उनके चुनाव प्रचार के लिए ममता बनर्जी प्रयागराज आएंगी तो उन्होंने कहा कि यूपी की तरह बंगाल में भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में है। कहा कि उन्हें बुलाया गया है। प्रयास किया जाएगा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनकी एक बड़ी चुनावी जनसभा हो।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी एनडीए सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है। सरकारी तंत्र का बेजा इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं को डराया, धमकाया जा रहा है। सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल पाल ने केंद्र व प्रदेश की एनडीए सरकार को सभी मुद्दों पर फेल बताया। जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने बताया कि सपा की बूथ स्तर तक तैयारी पूरी हो चुकी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल यादव, संदीप पटेल, श्यामलाल पाल, दान बहादुर मधुर, डॉ राजेश यादव, डॉ आकाश यादव, राम अवध पाल, जगदीश यादव, नवीन यादव रहे।

रिपोर्ट लिखाने के लिए विधायक को देना पड़ा धरना, अखिलेश बोले- भाजपा नारी विरोधी

लखीमपुर खीरी में गैर जनपद के भाजपा सांसद की रिश्तेदार महिला से दरोगा अभय मिश्रा ने नशे में छेड़खानी की। महिला के आरोप लगाने के बाद शुक्रवार को देर रात जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक समेत तमाम नेता धरने पर बैठ गए। तब जाकर दरोगा समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। अब इस मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

एक्स पर लिखा- भाजपा नारी विरोधी
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘उप्र के लखीमपुर में भाजपा सरकार की पुलिस द्वारा भाजपा सांसद के परिवार की एक नारी के साथ छेड़छाड़ की घटना निंदनीय है। इससे नाराज होकर विधायक धरने पर बैठ गए, जिससे इस मामले की गंभीरता समझी जा सकती है।’ उन्होंने आगे लिखा, भाजपा नारी विरोधी है, जिसके हाथरस की बेटी, मणिपुर से लेकर पहलवान बहनों के साथ की गयी निर्लज्जता व कानपुर देहात की मां-बेटी को जिंदा जलाए जाने जैसे अनगिनत दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण हैं।

यह था मामला
नारकोटिक्स सेल के प्रभारी दरोगा अभय मिश्रा पीड़िता के ही मकान में किराए पर परिवार के साथ रहता था। आरोप है कि शुक्रवार की देर रात नशे में धुत होकर दरोगा ने मकान मालकिन के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर गालीगलौज और मारपीट की। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हुए तो दरोगा जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद करीब देर रात 10.30 बजे पीड़ित परिवार शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस मामले को दर्ज करने में टालमटोल करने लगी।

अब बकरियों का भी होगा कृत्रिम गर्भाधान, जिले के दस सेंटरों में की जाएगी व्यवस्था

अब बकरियों का भी कृत्रिम गर्भाधान होगा। इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया है। पहली बार जिले के दस ब्लाॅकों में अप्रैल माह में योजना लागू की जाएगी। गायों और भैंसों का कृत्रिम गर्भाधान कराने की योजना पहले से चल रही है। शासन ने बकरी पालन को बढ़ाना देने के लिए कृत्रिम गर्भाधान (आर्टिफिशियल इंसेमिनेश) योजना बनाई है।

इससे बकरे से बकरियों में होने वाले रोगों में कमी आएगी। बकरों में मोनियोसिस, ब्रुसलोसिस, विब्रियोसिस बीमारियां होती हैं। ये बीमारियां बकरियों में भी फैल जाती हैं। कृत्रिम गर्भाधान से इन बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए जिले में 10 केंद्र चिह्नित किए गए हैं। वहां के एक-एक पशु चिकित्सक को ट्रेनिंग भी दे दी गई है। कृत्रिम गर्भधारण करने का अभी शुल्क निर्धारण नहीं हो सका है। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है।

गर्भाधान से होंगे ये लाभ

– अच्छी नस्ल की बकरियां पैदा की जा सकती हैं।
– पशुओं के प्रजनन संबंधित रिकाॅर्ड में आसानी होगी।
– अच्छी नस्ल और अधिक वजन के बकरे, बकरियां होंगे।

इन जिलों में शुरू होगी प्रक्रिया
कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, समल, बिजनौर, अमरोहा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, झांसी, जालौन, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, मिर्जापुर।

न भूमि मालिक, पटीदार…बेच दिया तीन लोगों को जमीन- जानिए कहानी नौ जालसाज दोस्तों की

गोरखपुर में नौ जालसाज दोस्तों ने खोराबार इलाके के दो लोगों की जमीन को बिना कागज-पत्री के ही बेच दिया। जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन को अलग-अलग लोगों को बेचकर रुपये हड़प लिए। वहीं, असल मालिक जब जमीन पर अपना निर्माण काम कराने गया तो उसे हकीकत पता चली। दो पीड़ितों के डीएम से मुलाकात कर आपबीती सुनाने के बाद डीएम ने एडीएम की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच का आदेश दिया था। जांच में सच्चाई सामने आ गई। अब खोराबार पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

सुबा बाजार निवासी दो भाई नरसिंह मिश्र और रामकृष्ण मिश्रा ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने दी तहरीर में लिखा है कि वर्ष 2009 में नरसिंह मिश्र की जमीन को रामलक्षन ने रजनीश कुमार सिंह को बेच दिया। फिर इसी जमीन को 2020 में शिवकुमार, रामप्रताप एवं गुड्डी देवी ने संतोष शाही, सतेंद्र शाही व पुनीत कुमार श्रीवास्तव को बेच दिया।

फिर 2022 में शिवकुमार व रामप्रताप ने राधाकृष्ण सिंह एवं इंदल कुमार को बेच दिया। आपस में बेचने के बाद सभी ने मिलकर जमीनों को दूसरों को बेचने के नाम पर ठगी कर ली। तीन फरवरी, 2024 को पीड़ित नरसिंह मिश्रा ने डीएम से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच की गई। 29 फरवरी,2024 को जांच टीम ने रिपोर्ट दी और जालसाजी का खुलासा कर दिया। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए बड़े पर्दे का खिलाड़ी ला सकती भाजपा, चर्चा में सिने स्टार का नाम

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी का गढ़ ढहाने के लिए भाजपा अभी तक मैनपुरी में प्रत्याशी उतारने पर मंथन कर रही है। जिले के शीर्ष नेताओं की मानें तो भाजपा में बड़े पर्दे के खिलाड़ी एक सिने अभिनेता पर पार्टी दांव लगा सकती है। जनपद के शीर्ष नेताओं ने भी इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पत्र भी लिखा है।

मैनपुरी के लोकसभा चुनाव में भाजपा पिछले 28 साल से सपा के आगे नतमस्तक हो रही है। सपा का मैनपुरी का किला ढहाने के लिए पार्टी हर संभव प्रत्याशी को चुनाव में उतार चुकी है। सपा ने उप चुनाव में भारी मतों से जीतने वाली डिंपल यादव को मैदान में उतारा है तो भाजपा उनके सामने मजबूत प्रत्याशी को लाने का हर संभव प्रयास कर रही है।

जिले के एक बड़े नेता की मानें तो एक पूर्व सांसद सिने अभिनेता को डिंपल के सामने प्रत्याशी बनाने की कवायद भाजपा में चल रही है। इसके लिए एक बड़े नेता को सिने अभिनेता से संपर्क करने का कहा गया है। भाजपा नेता मान रहे हैं कि बड़े पर्दे का यह खिलाड़ी ही डिंपल को मैनपुरी में बड़ी चुनौती दे सकता है।

1996 से सपा का रथ रोकने में नाकाम है भाजपा
मैनपुरी लोकसभा सीट वर्ष 1996 से सपा का कब्जा है। सपा प्रत्याशी के रूप में पिछले 28 साल में मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बलराम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप और डिंपल यादव लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। भाजपा के सामने सपा का यह जीत का रथ रोकने की चुनौती है। सवाल ये है कि क्या आने वाले चुनाव में भाजपा किसी फिल्मी सितारे को मैदान में लाकर बाजी पलट सकती है।