Friday , October 25 2024

Editor

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। बावजूद इसके कांग्रेस की पांरपरिक मानी जाने वाली रायबरेली और अमेठी में अब भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो पाई है। बुधवार देर शाम कांग्रेस ने यूपी से चार प्रत्याशी घोषित तो किए हैं लेकिन इस लिस्ट में एक बार फिर से रायबरेली और अमेठी का नाम नहीं है।

अमेठी और रायबरेली का नाम लिस्ट में ना होने से इन क्षेत्रों के कार्यकर्ता निराश होने के साथ असमंजस की स्थिति में हैं। पार्टी के पदाधिकारी सिर्फ वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। अमेठी और रायबरेली दोनों क्षेत्रों के नेता प्रियंका गांधी सहित दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मिलकर गांधी परिवार के ही व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की बात कह चुके हैं।

कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वरुण गांधी इंडिया गठबंधन से अमेठी से उम्मीदवार हो सकते हैं। पीलीभीत की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इन बातों को बल मिला है कि वरुण प्रत्याशी हो सकते हैं। कांग्रेस अमेठी और रायबरेली में कोई बड़ा नाम भी ला सकती है इस बात की संभावनाएं बरकरार हैं।

कांग्रेस की बैठक में अमेठी और रायबरेली पर चर्चा नहीं
लोकसभा चुनाव के लिए 8वीं सूची से पहले बुधवार को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने काफी मंथन किया। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश गोवा, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, तमिलनाडु की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में 40 नामों पर मंथन किया गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमेठी और रायबरेली सीट पर इस बैठक में भी चर्चा नहीं की जा सकी। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 31 को होगी।

स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं आईपीएल के ये खिलाड़ी, लुक से आप भी ले सकते हैं टिप्स

22 मार्च को आईपीएल की ट्रॉफी के लिए महामुकाबले की शुरुआत हो गई है। इस ट्रॉफी के लिए इस बार 10 टीमें मुकाबला कर रही हैं। मैचों में सभी धुरंधर खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। खिलाड़ी चाहे भारतीय हों या किसी अन्य देश के, आईपीएल के मैचों में वो अपनी टीम के लिए पूरी ईमानदारी के साथ खेलते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो न सिर्फ मैच में बल्कि फील्ड से बाहर अपने स्टाइल से अपना जलवा दिखाते हैं। इन खिलाड़ियों का स्टाइल किसी मॉडल से कम नहीं है।

अगर आप भी क्रिकेट देखने के शौकीन हैं, और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो इन खिलाड़ियों से टिप्स ले सकते हैं। इन खिलाड़ियों में कई आईपीएल टीमों के कप्तान भी शामिल हैं। न सिर्फ लड़के बल्कि लाखों लड़कियां भी इनके स्टाइल की दीवानी हैं। ऐसे में आईए आपको उन खिलाड़ियों से मिलाते हैं, जो काफी स्टाइलिश हैं।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली स्टाइल के मामले में किसी अभिनेता से कम नहीं हैं। उनके लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती हैं। हेयर स्टाइल से लेकर विराट का ड्रेसिंग सेंस तक काफी कमाल का होता है।

पैट कमिंस

आईपीएल से सबसे महंगे कप्तान पैट कमिंस स्टाइल के मामले में अव्वल हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं। अगर आप फॉर्मल लुक कैरी करना चाहते हैं तो पैट कमिंस के लुक्स से टिप्स ले सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक हर लुक में कमाल के लगते हैं। चाहे इनके एथनिक लुक की बात करें, या फिर कूल लुक की। वो जगह के हिसाब से ही कपड़े पहनते हैं, जिस वजह से लोगों को उनका हर अंदाज काफी कमाल का लगता है।

फाफ डुप्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। लोगों को उनका हर अंदाज काफी पसंद आता है। वो अक्सर जींस और टीशर्ट पहने नजर आते हैं।

शुभमन गिल

अगर आपको अलग-अलग प्रिंट के कपड़े पहनने का शौक है तो आप शुभमन गिल के लुक्स से टिप्स ले सकते हैं। शुभमन के पास एक से बढ़कर एक खूबसूरत प्रिंट की शर्ट और टीशर्ट हैं। आईपीएल में शुभमन गुजरात टाइटन्स के कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

अप्रैल में जाना है घूमने तो ये जगहें हैं बेस्ट, यहां के नजारे होते हैं बेहद खूबसूरत

अप्रैल के महीने की शुरुआत होने वाली है। ये ऐसा समय होता है, जब गर्मी भी अपना असर दिखाने लगती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो अप्रैल का महीना इसके लिए सबसे परफेक्ट होता है। अप्रैल के महीने में न तो ज्यादा सर्दी पड़ती है, और न ही ज्यादा गर्मी। ऐसे में ये महीना घूमने के लिए सबसे सही रहता है।

इस महीने में भारत के कई महीने काफी गर्म हो जाते हैं, लेकिन कई जगहें ऐसी भी हैं, जो इस महीने में भी न तो ज्यादा गर्म होती हैं, और न ही ज्यादा ठंडी। ऐसे में अगर आप अप्रैल के महीने में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको इसके लिए कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं। इन जगहों पर आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ जा सकते हैं। अगर चाहें तो आप इन जगहों पर सोलो ट्रिप पर भी जा सकते हैं।

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी इतना खूबसूरत स्थान है कि अगर आप यहां गए तो कुछ दिन तक तो आपका वापस आने का मन नहीं करेगा। अप्रैल में डलहौजी में तापमान 14.0°C से 3.5°C के बीच रहता है। इस हिसाब से वहां आपको ठंडक का एहसास होगा।

अल्मोड़ा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मौसम हमेशा काफी खुशनुमा रहता है। अगर आप कुछ दिन शांति से बिताना चाहते हैं, तो अल्मोड़ा जाकर अपने दोस्तों या परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। ये जगह वाकई काफी खूबसूरत है।

मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी जाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। अप्रैल में मसूरी में तापमान 14°C से 29°C के बीच रहता है। यहां घूमने के लिए काफी जगहें हैं। ऐसे में आप आराम से कुछ दिन यहां गुजार सकते हैं।

ऊटी

तमिलनाडु के इस पहाड़ी शहर का तापमान अप्रैल में 22 डिग्री से अधिकतम 27 डिग्री तक रहता है। ऐसे में आप आराम से यहां बिना सर्दी या गर्मी से परेशान हुए घूम सकते हैं। यहां के नजारे काफी प्राकृतिक होते हैं।

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं मिलता। अक्सर आपको लगता है कि आप तो पार्टनर को प्यार करते हैं लेकिन वह आपसे उतना प्यार नहीं करता। कई सारे रिलेशनशिप तो एकतरफा प्यार पर टिके होते हैं। इस तरह के रिश्ते में दोनों शख्स एक दूसरे से प्यार नहीं करते, सिर्फ एक ही अपने प्यार से उस रिश्ते को चला रहा होता है। सवाल यह है कि दूसरा पार्टनर अपने साथी को प्यार ही नहीं करता, तो रिश्ते में क्यों होता है? इसका जवाब आसान है, उन्हें आपकी जरूरत है। वह सिर्फ अपनी जरूरत या अपने काम निकालने के लिए प्यार करने वाले पार्टनर के साथ होते हैं। अगर आपको लगता है कि रिलेशनशिप में भी सिर्फ आप ही प्यार करते हैं और आपका पार्टनर शायद आपका इस्तेमाल कर रहा है तो इन तरीकों से इस शक की पुष्टि कर सकते हैं।

इन बातों से पहचानें रिश्ते में पार्टनर कर रहा इस्तेमाल

आप करते हैं भुगतान

अगर आप और आपका पार्टनर शॉपिंग पर, या कहीं घूमने फिरने जाते हैं और हर बार आप ही होने वाले खर्च का भुगतान करते हैं तो समझ लीजिए कि आपका साथी आपके आर्थिक सुविधाओं का फायदा उठा रहा है। ये बात लड़के और लड़की दोनों के लिए लागू होती है।

काम का साथी

सिर्फ काम पड़ने पर आपका पार्टनर आपको याद करें और अन्य मौकों पर व्यस्त रहने की बात करें तो समझ जाएं कि वह सिर्फ आपका इस्तेमाल कर रहा है। दिनभर निकल जाता है लेकिन वह आपका हाल चाल तक नहीं लेते या फिर हर बार आप ही कन्वर्सेशन शुरू करते हैं और वह सिर्फ काम होने पर ही पहले मैसेज या कॉल करें तो इस रिश्ते के बारे में आपको फिर सोचने की जरूरत है।

बातचीत

जब आपका पार्टनर आपसे बात करने में रुचि न लें तो भी रिश्ते में कुछ गड़बड़ होने के संकेत मिलते हैं। हो सकता है कि आपका पार्टनर रिजर्व टाइप का हो, उसे ज्यादा बात करने में रुचि न हो लेकिन अगर वह आपसे प्यार करते होंगे तो भले ही बोले कम लेकिन आपकी बातों को जरूर गंभीरता से सुनते हैं। वह आपसे बात करे न करें लेकिन आपकी बात सुनते तक नहीं तो मान लीजिए कि ये रिश्ता एकतरफा है।

भावनात्मक जरूरत

रिलेशनशिप का मतलब केवल घूमना फिरना नहीं होता, बल्कि एक दूसरे के साथ भावनात्मक तौर पर जुड़ना होता है। अगर आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को नहीं समझता, जब आपको सबसे ज्यादा जरूरत अपने पार्टनर की हो लेकिन वह हर बार किसी न किसी वजह से आपके साथ नहीं होते तो समझ लीजिए कि उन्हें आपकी फिक्र नहीं है।

रणदीप की फिल्म पहुंची 10 करोड़ के पार, मडगांव एक्सप्रेस का ऐसा रहा हाल

मार्च के महीने में कई फिल्मों सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें से कुछ मूवीज लोगों के दिलों को छू चुकी हैं। वहीं, कई को दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका है। मौजूदा समय में स्वातंत्र्य वीर सावरकर, योद्धा, शैतान और आर्टिकल 370 थिएटर्स में लगी हुई हैं। तो चलिए जानते हैं कि बुधवार को कौन सी फिल्म ने कैसी कमाई की…

स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा की अदाकारी के लोग कायल हो गए हैं। पर्दे पर उनकी मेहनत साफ झलकती है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर सकी है। फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी सुस्त है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने छठवें दिन 86 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कारोबार अब 10 करोड़ 6 लाख रुपये हो गया है।

मडगांव एक्सप्रेस भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम मुख्य किरदारों में हैं। कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद यह अब तक अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने छठवें दिन एक करोड़ 14 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 12.24 करोड़ रुपये हो गई है।

एक्शन फिल्म योद्धा भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पहले सात दिन में इस फिल्म का कारोबार 25.25 करोड़ रुपये का रहा था। नए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 13वें दिन 63 लाख रुपये कमाए हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 32.31 करोड़ रुपये हो गई है

फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से टिकी हुई है। मिश्रित प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म ने अब तक ठीक ठाक कारोबार किया है। 65 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 20वें दिन एक करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार 132.5 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्च के महीने में कई फिल्मों सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें से कुछ मूवीज लोगों के दिलों को छू चुकी हैं। वहीं, कई को दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका है। मौजूदा समय में स्वातंत्र्य वीर सावरकर, योद्धा, शैतान और आर्टिकल 370 थिएटर्स में लगी हुई हैं। तो चलिए जानते हैं कि बुधवार को कौन सी फिल्म ने कैसी कमाई की…

स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा की अदाकारी के लोग कायल हो गए हैं। पर्दे पर उनकी मेहनत साफ झलकती है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर सकी है। फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी सुस्त है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने छठवें दिन 86 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कारोबार अब 10 करोड़ 6 लाख रुपये हो गया है।

मडगांव एक्सप्रेस भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम मुख्य किरदारों में हैं। कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद यह अब तक अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने छठवें दिन एक करोड़ 14 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 12.24 करोड़ रुपये हो गई है।

एक्शन फिल्म योद्धा भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पहले सात दिन में इस फिल्म का कारोबार 25.25 करोड़ रुपये का रहा था। नए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 13वें दिन 63 लाख रुपये कमाए हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 32.31 करोड़ रुपये हो गई है

फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से टिकी हुई है। मिश्रित प्रतिक्रिया के बावजूद फिल्म ने अब तक ठीक ठाक कारोबार किया है। 65 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 20वें दिन एक करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार 132.5 करोड़ रुपये हो गया है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने को तैयार गॉडजिला x कॉन्ग, पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद

‘गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग अब तक अच्छी हुई है, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि फिल्म की टिकट खिड़की पर फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी। फिल्म में गॉडजिला और कॉन्ग दुनिया को बचाने के लिए एक साथ आएंगे। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ की तरह ही इस फिल्म ने भी अच्छी एडवांस बुकिंग दर्ज की है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले सप्ताहांत में भारत में अच्छा बिजनेस करेगी।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले ही सभी भाषाओं में दो करोड़ 50 लाख रुपये का एडवांस कलेक्शन कर लिया है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक सीटों को छोड़कर इस फिल्म के एक लाख 17 हजार से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं, जो फिल्म को अच्छी शुरुआत दिलाने में खासा मदद करेगी।

‘गॉडजिला x कॉन्ग’ 2डी के अलावा 3डी और 4डी में भी रिलीज होगी। फिल्म को भारत में तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज करने की तैयारी है। दक्षिण भारत में इस फ्रैंचाइजी की फिल्मों का एक बड़ा बाजार है। ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ के राज्यों में यह फिल्म अच्छी कमाई करेगी।

आधिकारिक रिलीज से एक दिन पहले शुरुआती दिन के लिए अब तक फिल्म के 40,000 से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं। अनुमान है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 10.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई का आंकड़ा दिखाएगी। गुड फ्राइडे की छुट्टी और ईस्टर की वजह से विश्लेषकों को फिल्म की ठोस शुरुआत की उम्मीद है। साल 2021 में ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग ने पहले दिन छह करोड़ तीस लाख रुपये का कलेक्शन किया था।

असफल अभिनय करियर के कारण राजनीति में हुईं शामिल? शाहरुख का उदाहरण देकर जवाब देने से बचीं कंगना

कंगना रणौत को भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है। अभिनेत्री अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। राजनीति में एंट्री लेने के बाद से ही कंगना एक्शन मोड में आ गई हैं और एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना ने अब बताया है कि उन्होंने राजनीति क्यों जॉइन की है। आइए जानते हैं।

कंगना ने हाल ही में खुद को और शाहरुख खान को “सितारों की आखिरी पीढ़ी” बताया है। कंगना से पूछा गया कि क्या राजनीति में अभिनेत्री की एंट्री उनकी हालिया फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का नतीजा है? इस पर कंगना ने कहा कि ऐसा नहीं है। कंगना ने शाहरुख खान का उदाहरण दिया, जिन्होंने 2023 में अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्में – पठान, जवान और डंकी दी है। अभिनेत्री ने कहा कि इन हिट फिल्मों से पहले फिल्मों शाहरुख ने भी मुश्किल दौर देखा था।

कंगना ने आगे कहा, ‘इस दुनिया में ऐसा कोई कलाकार नहीं है, जिसकी कभी फ्लॉप फिल्म न रही हो। 10 साल तक शाहरुख को कोई हिट नहीं मिली, लेकिन फिर ‘पठान’ चली। 7-8 साल तक मुझे कोई हिट नहीं मिली, फिर क्वीन ने मेरे करियर के लिए काम किया। फिर, मुझे 3-4 साल तक कोई हिट नहीं मिली और फिर मणिकर्णिका पर काम हुआ। अब उम्मीद है कि इमरजेंसी फिर मेरे करियर को पटरी पर लेकर आएगी।’ बता दें कि हाल ही में कंगना रणौत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस हमेशा से मेरे लिए एक भयावह पार्टी रही है। पार्टी में भाई-भतीजावाद मेरे लिए बेहद समस्याग्रस्त रहा है क्योंकि मैं अपनी (फिल्म) इंडस्ट्री में उसी प्रणाली का लक्ष्य थी।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

आज का राशिफल: 28 मार्च 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहेगा। आपका मन आध्यात्म के कार्य की ओर बढ़ेगा। आपके काफी काम बढ़ने के कारण अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको मिल जाएगी। आपके अधिकारी आपके कामों की प्रशंसा करेंगे। आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। जो विद्यार्थी विदेशो से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो वह किसी संस्था से जुड़ सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नए लोगों को जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको सरकारी नौकरी की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ नई जनसंपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपका मन किसी बात को लेकर दुखी रहेगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने विरोधीयो से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनी माताजी से किसी बात को लेकर बहसबाजी में पड़ सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप अपने आवश्यक कामों में जल्दबाजी न दिखाएं और उनकी सूची बनाकर चले,तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए तरक्की लेकर आने वाला है। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण कुछ गलतियां कर बैठेंगे। आप किसी नए वाहन को लेकर घर आ सकते हैं। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की अग्रसर हो सकते हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा परिणाम आ सकते हैं। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले तो अवश्य करें। इससे आपके अच्छे कामों में वृद्धि होगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। व्यवसाय में आप पिछली गलतियों से कुछ सबक लें और उन्हें दोबारा ना दोहराएं। आपको संपत्ति के बटवारे में घर के सदस्यों से सलाह मश्वरा करना बेहतर रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आपको चोट आदि लगने की संभावना बनती दिख रही है। आपको किसी परिजन से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए परेशानियां लेकर आएगा। क़ानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपने भाइयों से कुछ काम को लेकर सलाह मश्ववरा कर सकते हैं। आपकी संतान आपके मन में चल रही उलझनो को जानने की कोशिश करेंगे। आपको किसी बात को लेकर तनाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कुछ निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं। परिवार में चल रही अनबन एक नया मोड़ ले सकती है। आप किसी सरकारी योजना में निवेश कर सकते हैं,जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने जरूरी कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। यदि किसी यात्रा पर जाएं,तो उसमें कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
तुला राशिः 
आज आपको वाद विवाद से बचना होगा। आप बिजनेस की किसी योजना के काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपने कार्यक्षेत्र में किसी को बिना मांगे सलाह न दें। आप अपने काम को लेकर थोड़ा संभल कर चले। व्यवसाय में आप यदि किसी को कोई पार्टनर बनाएंगे तो आपको उन पर नज़र रखनी होगी। पूरी निगरानी बना कर रखनी होगी। आपकी माता जी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने जरूरी कामों को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। आप कोई बड़ा निवेश करने की प्लानिंग कर सकते हैं। जीवनसाथी की सलाह आपके पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होते-होते रह सकता है। आप मन में चल रही उलझनों के कारण किसी मुकाम पर पहुंचने में आपको देरी हो सकती हैं। आप किसी की कहीं सुनी नहीं बातों में ना आए। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी वाहन आदि को चलाने में सावधान रहे,नहीं तो कोई एक्सीडेंट आदि के होने की संभावना बनती दिख रही है। आपका ध्यान पूजा पाठ की और अग्रसर रहेगा। व्यवसाय में आप किसी को कोई बड़ी रकम उधार में ना दे। परिवार में आपसी लड़ाई झगड़ों के कारण कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है जिससे परिवार के सभी सदस्य परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कामों का बहुत अधिक बोझ रहने के कारण आप परेशान रहेंगे।
मकर राशिः 
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाना वाला रहेगा। आज अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप किसी बड़े बदलाव की योजना बना सकते हैं, जिससे आपको कामों को करने में आसानी होगी। आपका किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपका भाई आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है। परिवार में चल रहा कोई बात विवाद आपको परेशान करेगा, जिसमें आप दोनों पक्षों के सुनकर कोई निर्णय लें। आपको अपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी ना दिखाएं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। आप यदि किसी काम को करने में जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उससे आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर रहेगी जो आपको परेशान करेगी। व्यवसाय में आपको अपने सहयोगियों से धन संबंधित मदद लेनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको अपनी किसी गलती के लिए पछतावा होगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आप उनको कुछ जिम्मेदारियां भी दें ताकि वह अपनी जिम्मेदारी समझ सके। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं।

एलन मस्क का एलान, एक्स प्रीमियम के सभी यूजर्स को मिलेगा GrokAI का एक्सेस

एलन मस्क के एआई स्टार्टअप xAI के चैटबॉट GrokAI की चर्चा लंबे समय से है। GrokAI को काफी पहले लॉन्च किया गया है लेकिन इसका एक्सेस लोगों के पास नहीं है। अब एलन मस्क ने कहा है कि GrokAI का एक्सेस जल्द ही एक्स के सभी प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले GrokAI एक्स के प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था। पिछले हफ्ते ही GrokAI के ओपनसोर्स कोड को सार्वजनिक किया गया है। एलन मस्क के GrokAI का मुकाबला ओपनएआई के चैटजीपीटी के साथ है।

क्या है GrokAI?
ग्रोकएआई एलन मस्क के एआई स्टार्टअप एक्सएआई का पहला चैटबॉट है। यह टूल भी गूगल बार्ड और चैटजीपीटी की तरह एक एआई टूल है। Grok, एक्स का पहला एआई चैटटूल है। यह एक्स पर शेयर की गई जानकारियों को रियल टाइम में एक्सेस कर सकता है और यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है। यह व्यंग्य भी पसंद करता है। एलन मस्क ने इसे लेकर कहा है कि उन्हें यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।

मस्क के मुताबिक Grok में खुद की समझ है और आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है। एलन मस्क ने जोर देकर कहा है कि यह कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा। जैसे- यदि आप इससे ड्रग्स बनाने का तरीका पूछेंगे तो यह जवाब देने से मना कर देगा।

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों को चूना लगाया जा रहा है। ओटीपी स्कैम को रोकने के लिए सरकार की ओर से भी कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। अब IIT मंडी ने इसका तोड़ निकाल लिया है। आईआईटी मंडी ने एक ऑथेंटिकेशन सिस्टम तैयार किया है जिसकी मदद से ओटीपी स्कैम को रोका जा सकता है। इस सिस्टम को adapID नाम दिया गया है।

adapID को आईआईटी मंडी ने डीप एल्गोरिद्म, सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (CAIR) की साझेदारी में तैयार किया है। adapID में डीप एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया गया है। डीप एल्गोरिदम एक आईआईटी मंडी और आईआईटी कानपुर इनक्यूबेटेड कंपनी है जिसका मुख्य कार्यालय हैदराबाद में, अनुसंधान और विकास कार्यालय आईआईटी मंडी में और भागीदार कार्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में है।

इस सिस्टम को पहले ही पेटेंट प्रदान किया जा चुका है और इसे एक बैंक और एक फोरेंसिक कंपनी में इंस्टॉल भी किया गया है। adapID का सरकारी योजनाओं में प्रमाणीकरण के लिए इसका उपयोग करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के साथ बातचीत कर रही है।