Friday , October 25 2024

Editor

अपने आने वाले बच्चे को संस्कृति-परंपराओं के करीब रखना चाहती हैं यामी, साक्षात्कार में कही यह बात

अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके किरदार की खूब सराहना हो रही है। दर्शकों से मिल रहे प्यार और प्रशंसा से अभिनेत्री काफी खुश हैं। इस बीच यामी जल्द ही मां भी बनने वाली है। वे और उनके पति आदित्य धर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में यामी ने अपने होने वाले बच्चे को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को वे संस्कृति और परंपराओं के करीब रखना चाहती है, जिसमें वे पली-बढ़ी हैं।

यामी ने कही यह बात
गौरतलब है कि यामी अक्सर भारतीय परंपराओं और त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आती है। इस दौरान एक साक्षात्कार में यामी ने कहा कि वे चाहती हैं कि उनका बच्चा भी उसी तरह भारतीय त्योहारों की भावनाओं और परंपराओं को समझे और सीखे, जिस तरह से वे और उनके पति आदित्य धर करते हैं।

हर माता-पिता को होती है ये उम्मीद
यामी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक माता-पिता के रूप में आप हमेशा चाहते हैं कि आपका बच्चा उन्हीं परंपराओं और रीति-रिवाजों में बड़ा हो, जिसमें आप पले-बढ़ हो। आदित्य और मैं भी ऐसा ही चाहेंगे’। इस दौरान यामी ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अपनी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। साक्षात्कार में यामी ने होली के त्योहार को लेकर कहा, ‘होली खेलने से पहले हम भगवान को रंग चढ़ाते हैं। इसके बाद सभी बड़ों से शुभकामनाएं और आर्शीवाद लेते हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा बच्चा भी इसी भावना के साथ त्योहारों को मनाएगा’।

अपने किरदार के लिए इन सितारों ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, कुछ ने जोखिम में डाल दी थी जान

अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म में रणदीप अपने किरदार और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस रोल को लिए उन्होंने 30 किलो तक वजन घटाया है, जो कि जोखिम भरा भी होता है। हालांकि, इससे पहले भी रणदीप अपने किरदार के लिए अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं, उन्होंने सरबजीत के लिए ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया था कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। रणदीप के अलावा भी इंडस्ट्री के ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपने किरदार के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया और खूब सुर्खियां बटोरी। चलिए आपको उन अभिनेताओं के बारे में बताते हैं।

इस लिस्ट में पहला नाम कार्तिक आर्यन का है। कार्तिक ने हाल ही अपनी अपकमिंग मूवी ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने सिर्फ अपना वजन कम किया। बल्कि एक साल तक मीठे से भी दूरी बना कर रखी। फिल्म के किरदार के लिए कार्तिक के इस लुक की खूब चर्चा रही। फिलहाल कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

लिस्ट में अगला नाम रणवीर सिंह का है। रणवीर ने फिल्म ‘पद्मावत’ में खिलजी के किरदार के लिए अपना वजन बढ़ाया। इसके साथ ही फिल्म में रणवीर के फेस लुक की भी खूब तारीफ हुई थी, जिसके लिए उन्होंने कई महीनों तक अपनी बाल और दाढ़ी को बढ़ने के लिए छोड़ दिया था। पद्मावत के बाद रणवीर ने फिल्म ‘गली बॉय’ के लिए अपने वजन को काफी कम कर लिया था। दोनों ही फिल्मों के लिए रणवीर के इस ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ हुई थी। इसके लिए रणवीर ने काफी मेहनत की थी। लिस्ट में फिटनेस फ्रीक ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है। फिल्म ‘गुजारिश’ में ऋतिक ने एक जादूगर का किरदार निभाया था, जो पैरालाइज हो जाता है। इस किरदार के लिए ऋतिक ने अपना वजन इतना बढ़ा लिया था कि उनकी कमर का साइज 36 इंच हो गया था।

आज का राशिफल: 26 मार्च 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा और प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण आपसी लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। यदि संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश करें, तो आप उसे बहुत ही सोच विचारकर पूरी करें, नहीं तो समस्या आ सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े काम को करने के लिए रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं और आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। परिवार में विवाह योग्य सदस्यों के विवाह में देरी आ सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील दे सकते हैं, जिस कारण आपके पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपने वादों को समय रहते पूरा करना होगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों को समय से पूरा करने में प्रसन्नता होगी, लेकिन साथ-साथ आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा। आपने यदि किसी पुरानी योजना में धन का निवेश किया था, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। आप योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में जरूर अपनायें।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोचसमझ से कामों में आगे बढ़ने के लिए रहेगा और संतान की शिक्षा को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आप जीवनसाथी से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे। आपके विरोधी आपको किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बता सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और बिजनेस में आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप कोई बड़ा लेनदेन करने से बचें और अपने खान-पान पर संयम बनाए रखें। वाहनों के प्रयोग से आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपकी तरक्की के नए नए मार्ग खुलेंगे और आपको अपने परिवार में लोगों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो लोग आपके खिलाफ कोई नीति अपना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप कामों में जल्दबाजी न दिखाएं।
कन्या राशि: 
आज के दिन आपको व्यवसाय में कोई जोखिम उठाने से बचना होगा और आपको साझेदारी पर पूरी निगरानी बनानी होगी। कोई काम आपका बनते बनते रह सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती हैं, जिसके बाद आपको डांट खानी पड सकती हैं और राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा, जिनसे मिलकर आप अपने कामों को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह आज बढ़ सकती हैं इसलिए आप उसमें ढील ना दें।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में किसी नए बदलाव को करने के लिए रहेगा और आप अपनी दिनचर्या को लेकर सावधानी बरतें और योग व्यायाम अपनाकर रखें, नहीं तो आपको कोई पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है। आप किसी नए वाहन, मकान अथवा दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे। आपके हाथ काफी काम एक साथ हाथ लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों को किसी दूसरे पर डालकर समस्या में आ सकते हैं। कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती हैं। आपके बिजनेस में आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, जिन पर आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें। आपको अपनी संतान की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। आपको अपने धन का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए संचय करना बेहतर रहेगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप किसी बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखें, तभी वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे। आप अपने किसी परिजन से मेल मिलाप करने के लिए भी लंबे समय से सोच विचार कर रहे थे, तो आज आप जा सकते हैं। आपका कोई संपत्ति सबंधित विवाद यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो उसके सुलझाने की पूरी संभावना है। आप कामों को लेकर अपनी मनमर्जी ना चलाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपने यदि किसी से बड़े-बड़े वादे किए थे, तो उन्हे आप पूरा नहीं कर पाएंगे। आप किसी योजना में आज दिल खोलकर धन लगा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के सेहत में चल रही समस्याओं के बढ़ने से आप परेशान रहेंगे और परिवार में मिल बैठकर लोग एक दूसरे की बातों को सुनेंगे जिससे लोगों के बीच प्रेम और गहरा होगा। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे, जिन पर चलकर आप अच्छा लाभ कमाएंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। व्यापार में आप किसी बड़े बदलाव की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको अपने पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी और आप किसी बात को लेकर अपने बॉस के गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं। कुछ पुराने निवेशों से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है, उन्हें अपनी पढ़ाई में एकजुट होकर जुटना होगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी और चिंता बनी रहेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके काम में आपके जूनियर कोई गलती निकाल सकते हैं, जिस कारण आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसमें ढील दे सकती है, जिसके कारण आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपके परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद होने की संभावना है, जिसमें आप बड़े सदस्यों से सलाह आवश्यक करें।

कैंसर से जूझ रही राजकुमारी को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन, कहा- मैं हर दिन मजबूत हो रही हूं

वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन कैंसर से जूझ रही हैं। शुक्रवार को जब उन्होंने इस बात का खुलासा किया और कहा कि वह कीमोथेरेपी ले रही हैं। इस खुलासे के बाद से उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। केट ने कहा है कि उन्हें लोगों की तरफ से जो संदेश मिल रहे हैं, उनसे वह अत्यधिक प्रभावित हैं।

केट मिडलटन ने कहा- शुक्रिया
केट मिडलटन ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि मैं ठीक हूं और हर दिन मजबूत हो रही हूं। केट ने कहा कि सर्जरी से उबरने के दौरान आपके समर्थन और शुभकामना संदेशों के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद कहना चाहती हूं। ये दो महीने हमारे पूरे परिवार के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिनाई भरे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास एक शानदार मेडिकल टीम है, जिसने मेरी बहुत देखभाल की है। इसके लिए मैं मेडिकल टीम की बहुत आभारी हूं।

शुभकामना संदेशों से अत्यधिक प्रभावित हैं केट
केंसिंग्टन पैलेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि वेल्स की राजकुमारी और उनके पति प्रिंस विलियम जनता द्वारा दिए गए संदेशों से अत्यधिक प्रभावित हैं। केट मिडलटन के पति प्रिंस विलियम ने कहा कि कैंसर की खबर शाही परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है।

ऋषि सुनक बोले- केट ने बहादुरी दिखाई
केट मिडलटन ने जैसे ही शुक्रवार की घोषणा की कि उन्हें कैंसर है, इसके बाद शनिवार को यह खबर ब्रिटिश अखबारों के पहले पन्ने पर छाई रही। शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कैंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने केट मिडलटन को शुभकामना संदेश भेजे। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि केट मिडलटन ने अपने बयान में जबरदस्त बहादुरी दिखाई। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कुछ मीडिया के कुछ वर्गों और सोशल मीडिया पर केट के बयान पर गलत व्यवहार किया।

अमेरिका में एक और भारतवंशी की मौत, कार हादसे में गई महिला की जान; शव को वापस लाने की कोशिशें जारी

अमेरिका में भारतीय मूल की 21 वर्षीय महिला की मौत हो गई। न्यूयॉर्क स्थिक भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर बताया कि पेंसिल्वेनिया में हुए कार हादसे में भारतीय मूल की महिला अर्शिया जोशी की मौत हो गई। दूतावास द्वारा अर्शिया जोशी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है।

कार दुर्घटना में हुई मौत
वाणिज्य दूतावास ने बताया कि वह लगातार अर्शिया जोशी के परिवार और स्थानीय नेताओं के संपर्क में है। दूतावास द्वारा अर्शिया के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। एक्स पर की गई पोस्ट में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया कि 21 मार्च को पेंसिल्वेनिया में एक दुखद कार दुर्घटना हुई, जिसमें अर्शिया जोशी की मौत हो गई। अर्शिया के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, उनकी आत्मा को शांति मिले। आगे लिखा है कि आर्शिया के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

साल 2024 में अब तक आठ भारतीयों की मौत
इस साल यानी 2024 में अमेरिका में आठ भारतीय और भारतीय मूल के लोगों की मौत हो चुकी है। उधर भारतवंशियों पर लगातार हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस वजह से वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में डर का माहौल है।

  • मार्च 2024 में वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के छात्र और कुचुपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष को सेंट लुइस में गोली मार दी गई थी। पश्चिम बंगाल के रहने वाले अमरनाथ घोष साल 2023 में अमेरिका चले गए थे। घोष के शरीर पर कई गोलियां दागी गई थी, जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
  • 5 फरवरी 2024 को भारतीय मूल के छात्र समीर कामथ का शव इंडियाना क्षेत्र में मिला था। समीर कामथ पर्ड्यू विश्वविद्यालय के छात्र थे।
  • 2 फरवरी 2024 को वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर भारतीय मूल के आईटी एग्जीक्यूटिव विवेक तनेजा पर हमला हुआ था। इस हमले में उनकी मौत हो गई थी।
  • इसी साल जनवरी महीने में ओहायो में लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्र श्रेयस रेड्डी का शव मिला था।

 

होली के रंगों में पाकिस्तान भी डूबा, पूर्व विदेश मंत्री भुट्टो ने हिंदू समुदाय को दी बधाई

पाकिस्तान में भी होली का जश्न जोर-शोर से शुरू हो चुका है। लोग होली की मस्ती में डूब गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने रविवार को हिंदू समुदाय को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि होली वह त्योहार है जो मानवता की याद दिलाता है जो धार्मिक और सांस्कृतिक मतभेदों से परे है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष ने समावेशिता को बढ़ावा देने और देश के भीतर विविध सांस्कृतिक परंपराओं के लिए सम्मान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि होली साझा मानवता की याद दिलाता है जो धार्मिक या सांस्कृतिक मतभेदों से परे है।

कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए
इस तरह के त्योहार से देश के भीतर समावेशिता को बढ़ावा देते हुए उन्होंने पाकिस्तान की आबादी के बीच आपसी समझ और एकजुटता की वकालत करते हुए सामाजिक सामंजस्य की आवश्यकता पर जोर दिया।उन्होंने कहा है कि होली वह त्योहार है जो झूठ पर सच की जीत के बारे में बताता है। ऐसे में सभी को कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर नागरिक के पास संविधान के मुताबिक समान अधिकार हैं। ऐसे में उन्हें इस त्योहार को मनाने का भी पूरा हक है।

ओवैसी के खिलाफ BJP उम्मीदवार लता की तीखी बयानबाजी, कहा- हैदराबाद के लिए कुछ नहीं किया

तेलंगाना की चर्चित हैदराबाद सीट पर भाजपा ने इस बार कोम्पेला माधवी लता को उतारा है। फिलहाल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस सीट पर सांसद हैं। हैदराबाद सीट पर सन् 1884 से ही ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है। इसे ओवैसी का गढ़ माना जाता है। चुनावी मैदान में उतरने के बाद से माधवी लता लगातार ओवैसी पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने एक बार फिर दावा किया की ओवैसी ने इस निर्वाचन क्षेत्र को केवल पीड़ा, भय और अन्याय दिया है। साथ ही यह भी दोहराया कि वह उनकी भव्य छवि से परेशान नहीं हैं।

भाजपा की 49 वर्षीय युवा उम्मीदवार लता भरतनाट्यम डांसर और उद्यमी हैं। हैदराबाद में वह सामाजिक कामों के लिए भी जानी जाती हैं। अब वह 13 मई को होने वाले आम चुनावों में ओवैसी से उनके गढ़ में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। 2004 से यह सीट असदुद्दीन ओवैसी के पास ही है।

क्षेत्र में विकास की कमी के लिए एआईएमआईएम प्रमुख की आलोचना
माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास की कथित कमी के लिए एआईएमआईएम प्रमुख की आलोचना की। साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह ओवैसी की विशाल छवि से परेशान नहीं हैं।

ओवैसी को कैसे टक्कर देंगी?
जब लता से पूछा गया कि वह राजनीति में नई हैं और ओवैसी को कैसे टक्कर देंगी, इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा कि ओवैसी की किस तरह की छवि है। उन्होंने कहा, ‘आप इनकी विशाल छवि पेश करते है, लेकिन यह मायने रखता है कि किस तरह की छवि है। यदि आपके पास विशाल छवि है, एक नकारात्मक छवि है, तो इसे खत्म करने के लिए एक कंकड़ से अधिक की आवश्यकता नहीं है। उदाहरण के लिए, यदि आपने ताश के पत्तों से एक घर बनाते हैं, तो इसे गिराने के लिए कितनी ऊर्जा की आवश्यकता है।’

हैदराबाद में ओवैसी ने कुछ नहीं किया
भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि पीड़ा, पिछड़ापन, अन्याय, डर और असुरक्षा के अलावा हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में ओवैसी ने कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जरूरी यह है कि मतदाताओं को निर्वाचन क्षेत्र की सच्चाई से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ओवैसी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं उनके सामने कैसे खड़ी होऊंगी।’

कांग्रेस के लोग आज उनके मित्र
पिछले चुनावों में जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रचार के लिए पुराने शहर में जाने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें रोक दिया। आज वही लोग (कांग्रेस) उनके मित्र हैं। भाजपा प्रत्याशी ने जोर देकर कहा कि वह किसी हथकंडे से नहीं डरेंगी। उन्होंने मतदाताओं से सड़क, फ्लाईओवर, मेट्रो रेल, स्वच्छता, आवासीय इलाकों, स्कूलों, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं सहित विकास का वादा किया।

संजय राउत का BJP पर हमला, कहा- राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान को लेकर झूठी कहानी फैला रहे

उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ झूठी कहानियां फैला रही है। इतना ही नहीं, गांधी की शक्ति वाली टिप्पणी को लेकर लगातार उनपर निशाना साध रही है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोकटोक’ में राउत ने कहा कि मुंबई में अपनी रैली में गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज मुखौटा हैं और विपक्ष को इसके पीछे की ‘शक्ति’ से लड़ना होगा।

गांधी का मतलब धन शक्ति से था
राज्यसभा सांसद ने कहा कि गांधी का मतलब धन शक्ति से था, जिसके खिलाफ विपक्ष को लड़ना होगा। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत इसे हिंदुत्व और महिला शक्ति पर हमला बता दिया। खुद को भगवान विष्णु का अवतार मानने वाले लोग गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान से हैरान थे और इसलिए उनके खिलाफ झूठी कहानी फैलाने लगे।

झूठे प्रचार तंत्र के पीछे भी एक शक्ति
उन्होंने दावा किया कि इस झूठे प्रचार तंत्र के पीछे भी एक शक्ति है। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा मानसिक बीमारी की मरीज बन गई है। राउत ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि जिस अस्पताल की आय मरीजों से होती है, उसे चुनावी बॉन्ड क्यों खरीदना चाहिए।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और भाजपा के लिंक की जांच हो
राउत ने कहा, ‘यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने अक्तूबर 2021 से अक्तूबर 2023 तक 162 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। कोरोना महामारी के दौरान कौन सी पार्टी अस्पताल से बॉन्ड स्वीकार कर सकती है? जंबो कोविड-19 केंद्र और खिचड़ी मामलों की जांच करने वाली एजेंसियों को इस अस्पताल और भाजपा के लिंक की जांच करनी चाहिए।’

‘बंगाली बोलने वाले मुस्लिमों को छोड़नी होंगी ये कुरीतियां’, असम के मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा? जानें

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में रह रहे बंगाली बोलने वाले मुस्लिमों को लेकर फिर से बयान दिया है। उनका कहना है कि बांग्ला बोलने वाले मुस्लिमों को बाल-विवाह और बहुविवाह जैसी कुरीतियों को छोड़ना होगा, तभी वे असम के मूल निवासी ‘खिलोंजिया’ कहलाए जाएंगे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री सरमा ने बांग्ला-भाषी मुस्लिमों को लेकर बयान दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि असम में सामाजिक कुरीतियों के लिए बांग्ला-भाषी मुस्लिम समुदाय के लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा था कि इस समुदाय में ज्यादातर लोग बांग्लादेश से आए हैं।

‘कुरीतियां छोड़कर महिलाओं को शिक्षित बनाएं’
असम में बंगाली बोलने वाले मुस्लिमों को मियां कहा जाता है। सीएम सरमा का कहना है कि मिंया यहां के मूल निवासी हैं या नहीं, यह अलग मुद्दा है। हम यह कह रहे हैं कि अगर बंगाली बोलने वाले मुस्लिम मूल निवासी बनना चाहते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है लेकिन उन्हें कुरीतियों को छोड़कर महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा। तब ही वे मूल निवासी कहलाए जाएंगे। इसलिए इन लोगों को बाल विवाह और बहुविवाह को छोड़ना होगा।

‘असम के रीति रिवाज मानने होंगे
इसके बाद हेमंत बिस्वा सरमा ने असम की संस्कृति की बात की। उन्होंने कहा कि असम में लड़कियों की तुलना देवी से की जाती है और हमारी संस्कृति में उनकी दो तीन बार शादी नहीं होती। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दो तीन पत्नियां रखना भी असमिया संस्कृति नहीं है। इसलिए अगर बांग्ला भाषी मुस्लिम यहां के मूल निवासी बनना चाहते हैं तो दो तीन पत्नियां नहीं रख सकते। उन्होंने आगे कहा कि अगर मियां लोग असम के रीति रिवाजों का पालन करेंगे, तब ही उन्हें मूल निवासी माना जाएगा।

लोकसभा चुनाव से पहले BJP-TMC में अंदरूनी कलह, कुछ नेता टिकट न मिलने से तो कोई पसंद की सीट को लेकर नाराज

लोकसभा चुनाव होने में अब एक महीना का समय भी नहीं रहा है। ऐसे में सीटों के बंटवारे पर राजनीति तेजी से शुरू हो गई है।टिकट बंटवारे को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों में ही असंतोष है। दोनों खेमों के कई नेता चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर नाखुशी जता चुके हैं।

चुनाव लड़ने के इच्छुक टीएमसी के कई नेताओं ने उनकी पसंदीदा सीट से टिकट नहीं दिए जाने पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है। वहीं, भाजपा में भी कुछ प्रभावशाली नेताओं में इसी तरह का असंतोष देखा गया है।

ममता बनर्जी का अपने छोटे भाई से टूटा रिश्ता
राज्यसभा सदस्य मौसम बेनजीर नूर और टीएमसी प्रवक्ता शांतनु सेन सहित पार्टी के कम से कम पांच वरिष्ठ नेताओं ने टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई। दरअसल, नूर और सेन क्रमशः मालदा उत्तर और दमदम सीट से टिकट मांग रहे थे। यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने भी हावड़ा सीट से टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई थी, जहां टीएमसी ने मौजूदा सांसद प्रसून बनर्जी को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने भाई के साथ रिश्ते तोड़ लिए हैं।