Friday , October 25 2024

Editor

कांग्रेस ने तय किए 40 और नाम, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की तीसरी सूची

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की आज फिर बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर दोबारा विचार-विमर्श होगा। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के मंथन में जुटी कांग्रेस की सीईसी ने मंगलवार को 11 राज्यों की करीब 85 लोकसभा सीटों पर चर्चा की, लेकिन केवल 40 सीटों पर ही बात बन पाई। पार्टी इन नामों की घोषणा आज कर सकती है।

केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) आज दोबारा मध्य प्रदेश की 15, राजस्थान की 15 और गुजरात की 15 सीटों पर मंथन करेगी। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम की विधानसभा सीटों को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें सिक्किम विधानसभा की 18 सीटों पर बात बन गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। पार्टी ने बंगाल से कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के टिकट पर भी सहमति बना ली है।

अब तक 82 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
मंगलवार की बैठक में पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के उम्मीदवारों को लेकर भी केंद्रीय चुनाव समिति ने आरंभिक चर्चा की है।

नॉन-वेज नहीं खाने वालों के लिए जोमैटो ने शुरू की अलग से डिलीवरी, विरोध हुआ तो कंपनी ने दी सफाई

खान-पान के उत्पादों की आपूर्ति करने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है। दरअसल, मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने एक एलान किया कि शाकाहारी भोजन के लिए तरजीह देने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘प्योर वेज मोड’ सेवा शुरू की जा रही है। इसी को लेकर कंपनी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

गोयल ने नई सेवा को शुरू करने के लिए शाकाहारी ग्राहकों की प्रतिक्रिया का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मंच भारत में 100 प्रतिशत शाकाहारी आहार का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए ‘शुद्ध शाकाहारी बेड़ा’ (प्योर वेज फ्लीट) भी शुरू कर रहा है। साथ ही जोमैटो के पूर्ण शाकाहारी बेड़े में हरे रंग के डिब्बे होंगे न कि पारंपरिक लाल डिब्बे।

जोमैटो ने प्योर वेज फ्लीट क्यों शुरू किया?
दीपिंदर गोयल ने कहा, ‘दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी जनसंख्या प्रतिशत भारत में है। उनसे हमें सबसे महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया मिली है कि वे इसको लेकर बहुत गंभीर हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और उनके भोजन को कैसे लाया जाता है। कई बार नॉन वेज खाना बॉक्स में गलती से चला जाता है, जिसकी गंध से लोगों को परेशानी होती है। इसलिए उनकी आहार संबंधी प्राथमिकताओं को हल करने के लिए प्योर वेज फ्लीट शुरू करने का फैसला लिया गया।

किस तरह सर्विस करेगी काम?
गोयल ने साझा किया कि ‘शुद्ध शाकाहारी माध्यम’ में मांसाहारी वस्तुओं की पेशकश करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान को छोड़कर, विशेष रूप से शाकाहारी भोजन परोसने वाले रेस्तरां का चयन शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका यह कदम किसी भी धार्मिक या राजनीतिक प्राथमिकताओं के लिए नहीं है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर उम्मीदवार 27 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बिहार में होली के चलते नामांकन पत्र 28 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे।

इन 21 राज्यों के लिए नामांकन
पहले चरण में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 39 सीटों पर चुनाव होगा। इसके साथ, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, असम, उत्तराखंड और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर व मेघालय की 2-2, मिजोरम, नगालैंड, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए होगा नामांकन
पहले चरण में जिन आठ सीटों पर मतदान होंगे, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन सभी पर जीत हासिल की थी। पूरे प्रदेश की बात करें, तो तब पार्टी को अकेले 71 सीटें हासिल हुई थीं। गठबंधन को मिला लें तो 73 सीटें मिली थीं। 2019 के चुनाव में इन सीटों पर सपा-रालोद व बसपा के महागठबंधन के सामने भाजपा कमजोर साबित हुई। वह इन आठ सीटों में से तीन ही जीत पाई थी। इस माहौल का असर यह हुआ कि सपा व बसपा ने पूर्वांचल में कई सीटें जीतीं और भाजपा का आंकड़ा 62 पर ही थम गया।

ये एक आदत कई प्रकार के कैंसर का प्रमुख कारण, डीएनए को भी पहुंचाती है क्षति

क्या आप जानते हैं कि जब आप सिगरेट पीते हैं या पान चबाते हैं तो आपके शरीर के अंदर क्या होता है? इससे भी बुरी बात यह है कि क्या आप जानते हैं कि तंबाकू हमारी धरती को कितना नुकसान पहुंचा सकती है? आपको जानकर हैरानी होगी कि तंबाकू में लगभग 7000 जहरीले पदार्थ होते हैं जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। हृदय रोग का प्रमुख जोखिम कारक होने के अलावा, तम्बाकू कैंसर और अन्य फेफड़ों और गुर्दे की बीमारियों का कारण बनता है।

तम्बाकू से महामारी का खतरा
वैश्विक अनुमान कहते हैं कि हर साल लगभग 6 मिलियन लोग तम्बाकू से संबंधित बीमारियों से मर जाते हैं। और 2030 तक यह संख्या बढ़कर 8 मिलियन से अधिक होने का अनुमान है।

भारत वैश्विक स्तर पर तम्बाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, और दुनिया में तम्बाकू से होने वाली मौतों का लगभग छठा हिस्सा के लिए जिम्मेवार है। तम्बाकू कैंसर का सबसे महत्वपूर्ण पहचाना गया कारण है और पुरुषों में लगभग 40 से 50% और महिलाओं में लगभग 20% कैंसर के लिए जिम्मेदार है।

दुनिया के सभी तंबाकू धूम्रपान करने वालों में से 12% (267 मिलियन) भारत से हैं।अनुमानित एक मिलियन वार्षिक तंबाकू के कारण मौतों में से, धूम्रपान और सेकेंड-हैंड धुएं के संपर्क में आने से हर साल लगभग 0.93 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है। भारत में तम्बाकू चबाने का अतिरिक्त बोझ है, जो कई क्षेत्रों में धूम्रपान से भी अधिक प्रचलित है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, तंबाकू से न सिर्फ इंसानों को नुकसान होता है, बल्कि इसकी भारी सामाजिक और आर्थिक कीमत भी चुकानी पड़ती है। वर्ष 2017-18 में भारत में 35 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सभी बीमारियों से तंबाकू के उपयोग के कारण होने वाली कुल आर्थिक लागत 177341 करोड़ रुपये (27.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) थी।

तम्बाकू से होता है कैंसर
दुर्भाग्य से, तम्बाकू के कारण हर 6 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का अनुमान है कि हर दो में से एक युवा जो किशोरावस्था में धूम्रपान शुरू करता है और जीवन भर धूम्रपान जारी रखता है, वह तंबाकू संबंधी कैंसर (टीआरसी) से का शिकार हो सकता है। भारत में, 35-70 वर्ष के आयु वर्ग में तंबाकू से संबंधित कैंसर विकसित होने की आशंका अधिक देखी गई है। महिलाओं (2.16%) की तुलना में पुरुषों (4.75%) में यह घटना अधिक है।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए करें ये योगासन, मिलेंगे काले और घने केश

बालों के झड़ने की समस्या आम है। कई लोगों के बाल बहुत कमजोर, पतले व बेजान होते हैं। वहीं उम्र से पहले ही बालों की रंगत भी कम होने लगती है। इसका कारण बिगड़ी हुई जीवनशैली और खानपान में पौष्टिकता की कमी होती है, जो शरीर को जरूरी पोषण नहीं देती है। किसी भी व्यक्ति की सुंदरता का एक कारण उसके बाल होते हैं। ऐसे में महिला और पुरुष दोनों ही काले और घने बाल चाहते हैं लेकिन बालों की समस्या से परेशान रहते हैं।

बालों की परेशानी को कम करने के लिए वह तरह तरह के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स बालों को सफेद होने से रोकने या बाल झड़ने की समस्या को कम करने के स्थायी उपाय नहीं हैं। इनके अधिक इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में कुछ तरीके घर पर भी अपनाकर बालों को काला, घना बनाया जा सकता है। सबसे पहले तो जीवनशैली और खानपान में सुधार करें। वहीं कुछ योगासनों के अभ्यास की आदत डालें। जिन लोगों को बाल झड़ने की शिकायत है, वह कुछ खास योगासन कर सकते हैं। यहां आपको बालों को घना बनाने वाले योगासनों के बारे में बताया जा रहा है।

शीर्षासन

शीर्षासन के अभ्यास से सिर की ओर रक्त प्रवाह बेहतर तरीके से होता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। जिन लोगों के बाल झड़ रहे हैं, बेजान हैं या बाल सफेद हो रहे हैं, उन्हें शीर्षासन का अभ्यास करना चाहिए। तनाव को कम करने के लिए शीर्षासन का अभ्यास किया जा सकता है। इस आसन को करने के लिए दोनों हाथों को सिर के पीछे ले जाते हुए नीचे झुकें और सिर को नीचे रखें। शरीर का संतुलन बनाते हुए पैरों को ऊपर की ओर ले जाएं। सिर के बल खड़े होते हुए संतुलन बनाकर सीधे हो जाएं।

बालासन

बालासन के अभ्यास से पेट संबंधी समस्याओं और तनाव से राहत पाई जा सकती है। पेट की समस्या और तनाव के कारण ही बाल झड़ने लगते हैं। इसलिए बालों की ग्रोथ और घने करने के लिए बालासन फायदेमंद हो सकता है। इस आसन को करने के लिए घुटनों को मोड़कर वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं। अब हाथों को ऊपर की ओर ले जाते हुए गहरी सांस लें। फिर सांस छोड़ते हुए शरीर को आगे की ओर झुकाएं। इस अवस्था में सिर जमीन पर लगा रखें और पेट जांघों पर रखें।

त्रिकोणासन

अगर समय से पहले बाल सफेद हो रहे हैं, बालों में रूखापन है और बाल बहुत अधिक झड़ने के कारण पतले लगते हैं तो त्रिकोणासन का अभ्यास करें। इस आसन को करने के लिए दोनों पैरों को कुछ दूरी पर रखकर खड़े हो जाएं। अब हाथों और कंधों को सीध में रखते हुए ऊपर उठाएं। दाहिनी ओर झुकते हुए दाहिने हाथ से पैर को छुएं। इस दौरान बाएं हाथ को आसमान की ओर उठाएं। यह प्रक्रिया दूसरी ओर से दोहराएं।

खेलने जा रहे मथुरा में होली तो त्वचा और बालों का ऐसे रखें ध्यान

हर किसी के लिए होली का त्योहार काफी खास होता है। इस दिन का इंतजार लोग सालभर करते हैं। होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, और होली की बधाई देते हैं। होली का त्योहार खासतौर पर ब्रज में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि, ब्रज के मंदिरों में राधा-कृष्ण होली खेलते हैं। यही वजह है कि, खासतौर पर बरसाना, वृंदावन, मथुरा, नंदगांव के मंदिरों में अलग-अलग दिनों में होली धूमधाम से मनाई जाती है।

यहां होली की धूम इतनी होती है, कि लोग दूर-दूर से यहां होली मनाने आते हैं। अगर आप भी होली मथुरा में खेलने का प्लान बना रहे हैं, तो जाने से पहले कुछ बातों को जहन में बैठा लें। दरअसल, मथुरा में रंग से ही जमकर होली खेली जाती है। ऐसे में आपको अपनी त्वचा और बालों का खास ध्यान रखना पड़ेगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हो सकता है कि इसका प्रभाव आपके बालों और त्वचा पर पड़े।

मॉइश्चराइजर लगाकर लगाएं

कभी भी होली खेलने बिना मॉइश्चराइजर लगाए न जाएं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो रूखी त्वचा पर रंग ज्यादा चढ़ेगा। ऐसे में रंग और गुलाल से होली खेलने से पहले त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

मॉइश्चराइजर की जगह कर सकते हैं तेल का इस्तेमाल

अगर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगा सकते हैं। नारियल का तेल लगाकर भी आप रंगों से अपनी त्वचा को बचा सकते हैं।

लगाएं कैप

बालोंं को रंग के हानिकारक प्रभाव से बचाने के लिए सिर पर पूरी तरह से स्कार्फ बांध लें। अगर आप अपने सिर को स्कार्फ से कवर कर लेंगे, तो रंगों से बाल बचे रहेंगे।

नाखूनों पर लगाएं नेल पॉलिश

अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश का एक कोट जरूर लगाएं। ये आपके नाखूनों को रंग के प्रभाव से बचाकर रखेगी। पुरुष भी चाहें तो पारदर्शी वाली नेल पॉलिश अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं।

‘कॉलेज रोमांस’ के मेकर्स को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की एफआईआर

सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेज रोमांस नाम की वेब सीरीज में कथित अश्लीलता खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया। सर्वोच्च न्यायाल ने मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म्स पर अपवित्रता और अपशब्दों वाले कंटेंट को अश्लील करार देकर विनियमित (रेगुलेट) नहीं किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की एफआईआर
इस मामले पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने 6 मार्च, 2023 के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें उसने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) के एक आदेश को बरकरार रखा था। इस आदेश में दिल्ली पुलिस को वेब सीरीज के एक एपिसोड को लेकर शो के निर्देशक सिमरप्रीत सिंह और अभिनेता अपूर्व अरोड़ा के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया था।

सभी सीजन को दर्शकों ने किया खूब पसंद
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शो के मेकर्स ने राहत की सांस ली है। कॉलेज रोमांस वेब सीरीज दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। इस शो के तीन सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वहीं इसके चौथे सीजन को लेकर काफी विवाद हुआ है। इस शो का पहला सीजन साल 2018 में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया गया था।अपूर्व अरोरा, गगन अरोरा और केशव साधना जैसे कलाकारों ने इस शो में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। साल 2022 में इसका तीसरा सीजन आया था।

रणवीर सिंह पिता बनने के बाद लेने जा रहे लंबा ब्रेक? जानें सुपरस्टार से जुड़ा यह बड़ा अपडेट

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के छह साल बाद अपने फैंस को खुशखबरी सुनाई। फरवरी के महीने में जोड़े ने एलान किया कि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही जोड़े के लिए बधाइयों का तांता लग गया। वहीं, इस पावर कपल से जुड़ा हर एक अपडेट जबरदस्त सुर्खियों में है। इसी बीच रणवीर सिंह के आगामी शेड्यूल पर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार, पिता बनने के बाद लंबे ब्रेक पर जाने की योजना बना रहे हैं।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल के अंत तक अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कथित तौर पर अभिनेता पिता बनने के बाद अपने नवजात बच्चे और पत्नी के साथ अनमोल पलों को संजोने के लिए ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने अपने सभी वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर लिए हैं और ब्रेक की योजना बना ली है। वहीं रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’, ‘शक्तिमान’ और आदित्य धर की एक्शन फिल्में शुरू करने से पहले कोई और प्रोजेक्ट न लेने की योजना बनाई है, जिससे कि वह पत्नी और बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सके।

2 मार्च 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस दी। उन्होंने फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के गाने ‘गल्लां गूडियां’ पर डांस किया। 29 फरवरी, 2024 को दीपिका और रणवीर ने जल्द पैरेंट्स बनने की खबर से अपने फैंस को खुश कर दिया।

दीपिका-रणवीर ने एक साथ अपने व्यक्तिगत इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट साझा किया। तस्वीर में नीले और गुलाबी रंगों में छोटे जूते, टोपी, जूते और गुब्बारे दिखाए गए, जिससे फैंस के बीच जुड़वा बच्चों की संभावना के बारे में अटकलें तेज हो गईं। तस्वीर के साथ जोड़े का एक हार्दिक नोट था, जिसमें खुलासा किया गया था कि उनके पहले बच्चे के सितंबर 2024 में आने की उम्मीद है।

‘क्या कहना’ का हिस्सा नहीं थे सैफ, 24 साल बाद तौरानी ने बताया छोटे नवाब की एंट्री का दिलचस्प किस्सा

छोटे नवाब सैफ अली खान इन दिनों जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से सैफ साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ‘देवरा’ में सैफ खलनायक की भूमिका में होंगे, जिन्हें जूनियर एनटीआर के साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। इससे पहले भी सैफ ने अपने करियर में कई बार नेगेटिव किरदार निभाएं हैं, जिनमें से कुंदन शाह की फिल्म ‘क्या कहना’ का किरदार भी शामिल है। फिल्म में सैफ के साथ प्रीति जिंटा भी मुख्य भूमिका में थी। अब फिल्म रिलीज के 24 साल बाद कुमार तौरानी ने एक दिलचस्प खुलासा किया है।

हाल ही में एक साक्षात्कार में फिल्म के निर्माता कुमार तौरानी ने बताया कि ‘क्या कहना’ में सैफ अली खान की कास्टिंग एक दम आखिरी समय पर की गई थी, जिसके कारण उन्हें सेट पर अपने कपड़े लाने को कहा गया था’। तौरानी ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने इस किरदार के लिए किसी अन्य अभिनेता को चुना था, लेकिन उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले काम करने से इंकार कर दिया। जिससे वे मुश्किल में पड़ गए। इसके बाद उन्हें आखिरी समय पर सैफ अली खान से इस किरदार को करने का अनुरोध किया।

तौरानी ने कहा कि जिस शाम पहले से चुने गए अभिनेता फिल्म में काम करने से मना किया, वे उसी सैफ के घर पहुंचे और उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई। कहानी सुनने के बाद सैफ बिना हिचकिचाहट के इस भूमिका के लिए तैयार हो गए। इसके बाद तैरानी ने सैफ से कहा, ‘हमें अपने कपड़े दिखाओ। हमने उनकी अलमारी से कुछ कपड़े चुने और हमने उनसे कहा कि शूटिंग के दौरान सेट पर ये कपड़े लेकर आना। अगले दिन से हमने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी’।

गौरतलब है कि ‘क्या कहना’ में एक बोल्ड समाज को झकझोर देने वाली फिल्म थी, जिसे इसकी कहानी के लिए खूब सराहना मिली थी। फिल्म में प्रीति जिंटा ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी, जो शादी से पहले ही गर्भवती हो जाती है और बच्चे को पालने का फैसला करती है। फिल्म में सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह अहम भूमिका में थे। ‘क्या कहना’ में प्रीति के किरदार के साथ-साथ सैफ के नेगेटिव किरदार ने भी खूब तारीफ बटोरी थी।

आज का राशिफल: 20 मार्च 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके मित्रों की संख्या में भी ईजाफा होगा। विद्यार्थी शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप किसी के लिए अपने मन में ईर्ष्या व द्वेष की भावना ना रखें। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से किसी सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपनी आय को बढ़ाने के लिए अपनी इन्कम के सोर्स पर पूरा ध्यान देना होगा। नौकरी में कार्यरत लोग किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना सकते हैं। आध्यात्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। आपको नेत्रों से संबंधित समस्या हो सकती है। किसी पुराने लेनदेन के कारण ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लड़ाई झगड़ा हो सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा।
मिथुन राशि :
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। परिवार में लोग आपसे आवश्यक कामों को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं। आप किसी योजना की शुरुआत करने से पहले लोगों से बातचीत अवश्य करें। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है। आपके किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते देख रहे हैं। आपने यदि पहले कहीं निवेश किया था तो उससे आपका कोई नुकसान होते-होते रह सकता है। आप अपनी चतुर बुद्धि से शत्रुओं को आसानी से मात दे पाएंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगाने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने बॉस की बातों में तालमेल बनाकर आगे बढ़ाना अच्छा रहेगा। आपके लिए प्रमोशन के नए-नए मार्ग खुलेंगे। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए का मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। आप किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
सिंह राशि: 
आज आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा रखनी होगी। कार्य क्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। आप अपने साथ-साथ औरों के काम को भी पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिससे आपके खुद के काम रुक सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी से कोई उपहार मिल सकता है। इससे आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करें।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी दिनचर्या में योग्य व व्यायाम पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में यदि कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो तो आप उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई बात कहें। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपके रिश्तों में यदि कुछ अनबन चल रही थी तो वह बातचीत के जरिए दूर होगी। नौकरी में कार्यरत लोग बदलाव की योजना बना सकते हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपका लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपके लिए अच्छा रहेगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्चों को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके बढ़ते खर्च आपके लिए परेशानी बन सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य की परीक्षा के परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको व्यवसाय से संबंधित कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें। आपके कुछ विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज आप अपने मन की इच्छापूर्ति करेंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। हनुमान जी के मंदिर जाने से आपके काफी काम बनेंगे। किसी नए घर,मकान,दुकान आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। बैकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग किसी बचत की स्कीम में धन लगा सकते हैं। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपने कामों में सफलता मिलेगी और एक नयी राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करने से बचना होगा। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खिलेंगे,लेकिन आप उन पर सोच विचार कर चलें। यदि आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी माताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रहे समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी संपत्ति को खरीदने की योजना बना सकते हैं। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको कुछ कामों को लेकर समस्या होती दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन वह अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने रुपये पैसे से संबंधित मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह नहीं लेनी है। आप किसी बैंक,व्यक्ति,संस्था आदि से धन उधार लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। व्यवसायिक योजनाएं आपके लिए सफल रहेंगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगो के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने कामों को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आपका हौसला और बुलंद होगा। जो जातक राजनीति में कार्यरत हैं उनका दबदबा चारों ओर फैलेगा। उन्हें काम करने में भी मजा आएगा। आपको परिवार में यदि कोई वाद विवाद हो तो उसमें बीच बचाव बहुत ही सोच विचार कर करें। आपको किसी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है और बिना सोचे समझे किसी को सलाह ना दें।