Friday , October 25 2024

Editor

स्टाइलिश दिखने के लिए क्रिकेट के इन खिलाड़ियों के लुक्स से लें टिप्स, मिलेगी तारीफ

जिस तरह से लड़कियां अपने लुक को खास बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करती हैं, उस तरह से ज्यादातर लड़के तो अपने लुक्स पर सही से ध्यान भी नहीं देते। यही वजह है कि लड़कियां उन्हें हर कदम पर कपड़ों और ग्रूमिंग को लेकर टोकती रहती हैं। बहुत से लड़के ऐसे भी होते हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नी को इंप्रेस करने के लिए हमेशा ही अच्छे से तैयार होते हैं। ऐसे में अगर आप उन लड़कों में से हैं, जिन्हें अपने लुक्स को स्टाइलिश रखने का शौक है तो ये लेख आपके लिए है।

दरअसल, आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिससे टिप्स लेकर आप भी अपना लुक बदल सकते हैं। इस खिलाड़ियों के हर लुक काफी क्लासी और कूल होते हैं। आप चाहें तो इनसे डेट पर जाने से लेकर घूमने जाने तक के लिए आउटफिट की टिप्स ले सकते हैं।

विराट कोहली

किंग कोहली को आखिर कौन नहीं जानता होगा। उनका स्टाइल हर किसी को उनका फैन बना देता है। चाहे उनका कैजुअल लुक हो, या फिर फॉर्मल, विराट का तो हर अंदाज काफी ज्यादा स्टाइलिश होता है। आप विराट के किसी भी लुक से टिप्स ले सकते हैं।

शुभमन गिल

धमाकेदार बल्लेबाज शुभमन गिल अक्सर घूमने के लिए देश से बाहर जाते रहते हैं। उनके पास इस तरह की प्रिंटेड शर्ट का काफी खूबसूरत कलेक्शन है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं, तो उनके लुक्स से टिप्स ले कर शॉपिंग कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अपने कूल लुक से अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं। वो अक्सर इसी तरह की ओवर साइज टीशर्ट में नजर आते हैं। अगर आपको भी ओवर साइज टीशर्ट पहनना पसंद है, तो आप उनसे टिप्स ले सकते हैं।

ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। एथनिक से लेकर उनका कैजुअल लुक तक काफी स्टाइलिश होता है। आप चाहें तो घूमने जाने से लेकर शादी तक के लिए उनके लुक्स से टिप्स ले सकते हैं।

ऋषभ पंत

बेहद ही कम उम्र में कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले ऋषभ पंत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके पास हर तरह के कपड़ों का काफी शानदार कलेक्शन है। आप उनके कलेक्शन से टिप्स ले सकते हैं।

ईद पर घर को सजाना है तो इन बाजारों से ले आएं खूबसूरत होम डेकोर के सामान

रमजान का पाक महीना चल रहा है। इस महीने में इस्लाम धर्म से जुड़े लोग रोजा रखते हैं। अल्लाह की इबादत करते हैं और ईद के चांद दिखने का इंतजार करते हैं। इस बार ईद उल फितर 8 से 10 अप्रैल के बीच मनाई जा सकती है। ईद के मौके पर दोस्त, परिजन, आस पड़ोस के लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और ईद की शुभकामनाएं देते हैं। ईद इस्लाम धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस मौके पर तरह तरह के पकवान बनते हैं। घर पर दावत की जाती है।

ईद की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। नए कपड़ों की खरीदारी होने लगी है, जिसे ईद के मौके पर बच्चों से लेकर बड़े पहनकर तैयार हो सकते हैँ। वहीं मेहमान घर आते हैं, इसलिए घर की साफ सफाई और सजावट का काम भी शुरू हो गया है। अगर आप भी ईद के मौके पर घर की खास सजावट करना चाहते हैं तो कुछ सस्ते और खूबसूरत होम डेकोर आइटम्स को घर ले आएं ताकि मेहमान आपके घर की सजो-सजावट देखकर इंप्रेस हो जाएं।

हालांकि त्योहारों में खर्च काफी बढ़ जाता है। इसलिए सजावट का सामान ऐसी जगह से खरीदें, जहां कम पैसों में बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश होम डेकोर आइटम्स मिल सकें। दिल्ली अपनी सस्ती बाजारों के लिए मशहूर है। दिल्ली में कई ऐसी बाजारें हैं, जहां घर की सजावट का शानदार सामान कम पैसों में आसानी से मिल सकता है। इस लेख में सजावट के सामान की खरीदारी के लिए सस्ती बाजारों के बारे में जान लीजिए।

हौज रानी बाजार

घर को किसी महल की तरह सजाना है तो दिल्ली के हौज रानी बाजार में आपको एक से बढ़कर एक सजावट का सामान मिल जाएगा। होम डेकोर के सामान के लिए यह बाजार किसी खजाने से कम नहीं है। हौज रानी बाजार साउथ दिल्ली में स्थित है, जहां आपको आसानी से सिरेमिक बर्तन, प्ले, सूप बाउल, टेराकोटा टाॅय, वाॅल हॅंगिंग और बाथरूम एक्सेसरीज आसानी से मिल जाती है। यहां पहुंचने के लिए येलो लाइन से मालवीय नगर जाएं। मेट्रो से कुछ ही दूर पर बाजार है।

सदर बाजार

दिल्ली की सदर बाजार सस्ते और थोक सामान के लिए मशहूर है। ऐसा कोई सामान नहीं जो सदर बाजार में न मिल सके। घर की सजावट का सामान भी आसानी से यहां मिल जाता है। क्लासिक घड़ी से लेकर वाॅल हॅंगिंग, लैंपशेड से लेकर आर्टिफिशियल प्लांट्स तक सब कुछ बेहद किफायती दामों में खरीद सकते हैं। सदर बाजार पहाड़गंज के पास है। राजीव चौक और आरके आश्रम मार्ग के बीच में सदर बाजार पड़ती है, यहां से भी बाजार पहुंच सकते हैं।

पंचकुइयां रोड

घर के लिए अगर आपको फर्नीचर लेना है तो पंचकुइयां रोड एक बार जरूर जाना चाहिए। इस बाजार में आपको लकड़ी का सामान अच्छा मिलेगा। बाजार में छोटी-छोटी दुकानें हैं जहां से आप होम डेकोर का सामान भी आसानी से खरीद सकते हैं। पंचकुइयां बाजार के लिए आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन उतरना होगा, वहां से रिक्शा लेकर बाजार तक पहुंच सकते हैं।

‘क्रू’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं करीना कपूर खान, बताया- हमेशा से करना चाहती थीं तब्बू के साथ काम

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके बाद इसे लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म में तीनों अभिनेत्रियां एयर होस्टेस के किरदार में हैं, जो कोहिनूर नाम की एयरलाइन के लिए काम करती हैं। करीना फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, उन्होंने कहा कि वे हमेशा से तब्बू के साथ काम करना चाहती थीं।

करीना कपूर ने कहा कि उनकी तब्बू के साथ काम करने की इच्छा क्रू के साथ पूरी हो रही है। इसके चलते वे बेहद खुश हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे पहली बार तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला। लोलो (करिश्मा कपूर) ने उनके साथ कई बार काम किया है। आखिरकार मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का अवसर मिला।’

सौ करोड़ी हुई ‘शैतान’, ‘योद्धा’ के सामने फीकी पड़ी ‘बस्तर’

बेबो ने आगे कहा, वह कृति सेनन के साथ स्क्रीन साझा करने को लेकर भी बेहद उत्साहित थीं। उन्होंने अभिनेत्री को बेहद प्यारा और प्रतिभाशाली कहा। करीना ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। राजेश ने एक बेहद मजेदार फिल्म बनाई है इसलिए मैं वास्तव में उत्साहित और खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि यह चलेगी।’

वहीं, कृति सेनन ने कहा, ‘महिला सह-कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए काफी नया और अच्छा था। हमें ज्यादातर पुरुषों के साथ ही काम करना पड़ता है। मेरे लिए उन महिलाओं के साथ काम करना बहुत ताजा था, जो बहुत प्रतिभाशाली हैं और जिनकी मैं वर्षों से प्रशंसा करता रहा हूं।’

‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं। फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। वहीं, इसका निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर ने किया है। यह 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

‘शक्तिमान’ में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- ऐसी इमेज वाला…

लोकप्रिय सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ टेलीविजन पर लंबे समय तक देखा गया और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। ‘शक्तिमान’ का किरदार दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने निभाया था। इस किरदार की लोकप्रियता को देखते हुए इसे बड़े पर्दे पर लाने की योजना बनी और फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच खबर आई कि फिल्म में ‘शक्तिमान’ का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे, लेकिन अब मुकेश खन्ना रणवीर को इस किरदार में कास्ट करने को लेकर भड़क गए है, उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसके बाद उनके बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

दरअसल, मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा रणवीर चाहे जितने भी बड़े स्टार क्यों न हो, लेकिन वे शक्तिमान के नैतिक मूल्यों को कभी नहीं अपना पाएंगे। मुकेश ने लिखा, ‘सोशल मीडिया में महीनों से ये अफवाह चल रही है कि रणवीर यह फिल्म करेगा और हर कोई इसे लेकर नाराज था’।

मुकेश ने आगे लिखा, ‘इन चर्चाओं के बाद भी मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनलों ने भी ये एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है। तो मुझे मुंह खोलना पड़ा और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता। इसके बाद मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। अब आगे देखिए होता है क्या?

गौरतलब है कि इसे लेकर मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया, जहां उन्होंने रणवीर सिंह के कुछ समय पहले चर्चित फोटोशूट का भी जिक्र किया। मुकेश ने कहा, ‘उन्हें किसी अन्य देशों की तलाश करनी चाहिए, जहां नग्नता को लेकर किसी को कोई समस्या न हो। जैसे फिनलैंड, जैसे स्पेन। वहां, तुम ऐसी फिल्मों में काम करो, जहां तुम्हें हर तीसरे सीन में एक न्यूड सीन करने को मिलेगा’।

छोटे सिद्धू मूसेवाला का स्वागत करने पहुंचे गुरदास मान, बोले- फैंस और हम सब बहुत खुश हैं

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के घर रविवार को एक नन्हे मेहमान ने दस्तक दी। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में रविवार सुबह बठिंडा के निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का स्वागत करने के लिए पंजाबी गायक गुरदास मान भी सिद्धू मूसेवाला के घर बधाई देने के लिए पहुंचे।

छोटे सिद्धू मूसेवाला के जन्म पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए गुरदास मान ने कहा, “आज खुशी से भरा एक अहम दिन है। परिवार बहुत खुश है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को इस बच्चे को आगे बढ़ाने के लिए ताकत मिली है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि माता-पिता और बच्चा हमेशा स्वस्थ रहें। सिद्धू के प्रशंसक भी आज बहुत खुश हैं।”

बता दें कि पिछले कई दिनों से सिद्धू मूसेवाला की मां बलकौर सिंह के प्रेग्नेंसी को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। इस पर दिवंगत सिंगर के पिता ने फैंस से कहा था, “हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं, जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं, लेकिन हम अनुरोध करते हैं कि परिवार के बारे में इतनी अफवाहें चल रही हैं कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। जो भी खबर होगी परिवार आप सभी के साथ साझा करेगा।”

आज का राशिफल: 18 मार्च 2024

मेष राशि: 
आज दिन आपके लिए एक नई सौगात लेकर आएगा। यदि आप किसी काम को लेकर मन में शंका बनी हुई थी,तो आपका वह काम आज पूरा हो सकता है। आप अपने मकान में इंटीरियर का काम करवा सकते हैं। विद्यार्थी पढ़ाई में पूरा ध्यान केन्द्रित करेंगे, जिससे उन्हें अपने विषयों को समझने में आसानी होगी और परीक्षा में सफलता मिलेगी। आपकी संतान आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी,जिससे आपको धन की समस्याएं नहीं होगी। आज आपके जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
वृष राशिः
आज आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन लगाएंगे और अपने लिए कुछ महंगे कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि सुख सुविधाओं की चीजे लेकर आ सकते हैं। आपको किसी मामले को लेकर अपने पिताजी से बहस नहीं करनी है। यदि आप राजनीति में कार्यरत हैं, तो आपको किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको अपनी धन संबंधित समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है,क्योंकि आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत के चिंता सता सकती हैं।
मिथुन राशि :
बिजनेस में आ रही समस्याएं दूर होगी। आपका रुका हुआ धन मिल सकता है। किसी कानूनी मामले में कोई गलती ना करें नहीं तो आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। आपको संतान की शिक्षा को लेकर उनके अध्यापकों से बातचीत करनी होगी, तभी संतान का ध्यान पढ़ाई की ओर अग्रसर होगा।
कर्क राशि: 
आज आपको अपने भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार में यदि किसी काम को लेकर योजना बनाएं,तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके कुछ नए मित्र बन सकते हैं। आपके कुछ गुप्त राज परिवार के सदस्यों के सामने खुल सकते हैं। पूजा पाठ में आपका खूब मन लगेगा। आपको मन में चल रही समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। आप अपने आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानें और उनकी बातों में ना आए।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आपको अपने साथी का पूरा सहयोग मिलेगा। बिजनेस में आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपको किसी काम को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है। नौकरी के प्रयासों में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपके मन में यदि किसी काम को लेकर शंका है तो आप उसे बिल्कुल ना करें।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी काम को लेकर अपने विरोधियों की कोई बात बुरी लग सकती है। आपका कोई काम आपके लिए समस्या बन सकता है। आपको अपनी बिजनेस की योजनाओं को बनाने के लिए भी कुछ समय निकालना होगा तभी आप उन्हें पूरा कर पाएंगे। किसी नए मकान,दुकान आदि को खरीदने की इच्छा आपकी पूरी होगी। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी तो वह भी दूर होती दिख रही है। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।
तुला राशिः 
तुला राशि के जातकों का मन आज किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। यदि आपने किसी से कुछ कर्जा लिया था,तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। यदि सदस्यों में कुछ दूरियां आ गई थी,तो वह भी काम होंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज आपको आय व व्यय में तालमेल बनाकर चलना होगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है। आप इधर-उधर के कामों को छोड़कर भगवान की भक्ति में अपना मन लगाएंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। आपको अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह बढ़ सकते हैं।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको नौकरी मे अपने कामों में ढील देने से बचना होगा। संतान की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने प्रिय से अपने दिल की बात कहेंगे,जिससे दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा। आपका शान शौकत की वस्तुओं में अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको कुछ सेविंग भविष्य के लिए भी करनी होगी। आप अपनी जिम्मेदारियां से पीछे नहीं हटे,नहीं तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या होगी। आपके साथ कोई ठगी हो सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने साथी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। आप अपने घर की साफ सफाई व रख रखाव आदि पर पूरा ध्यान देंगे। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है, जिससे आपके वेतन में भी वृद्धि होगी। आप अपने खर्चों को भी बढ़ा सकते हैं आपको बाद में धन की कमी कर सकते हैं। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था वह आपसे वापस मांग सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी की डील करते समय आप उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको बिजनेस के कामों को लेकर भाग दौड़ करनी होगी। आपको किसी से कोई वादा या वचन भरने से बचे नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। नौकरी के लिए आप घर से दूर जा सकते हैं। आपको अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां मे हां मिलाने से बचना होगा। मित्रों को आप किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बता सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों का बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। आपको अपनी योजनाओं में सोच विचार अवश्य करना होगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। भाई व बहनों को यदि आप कोई सलाह देंगे वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे। यदि आपको कोई रोग लंबे समय से घिरे हुए था तो उसमें आपके कष्टो में कमी आ सकती है। बिजनेस में आपको पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा।

होली से पहले बिहारी जी के दर्शन के लिए पांच लाख श्रद्धालु पहुंचे, धक्का-मुक्की में हुआ बुरा हाल

मथुरा: श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के प्रवेश मार्गों पर भीड़ के दबाव में धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचे और मुश्किलों के बीच ठाकुरजी के दर्शन किए। शाम को भी मंदिर के प्रवेश मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पांच लाख श्रद्धालुओं ने आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन किए।

होली से पहले शनिवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए आए। विद्यापीठ चौराहा से लेकर बांकेबिहारी की संकरी गली तक और जुगल घाट से मंदिर के द्वार तीन तक जबरदस्त भीड़ रही। भीड़ के दबाव के बीच पीछे से लग रहे धक्के खाते हुए श्रद्धालु बड़ी मुश्किल से मंदिर के प्रवेश द्वार तक पहुंचे। मंदिर भी खचाखच भरा रहा। भीड़ और पुलिस द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए रोकने के कारण प्रवेश मार्गों पर लंबी कतार लगी।

पांच सौ मीटर की दूरी को तय करने में एक घंटे से अधिक समय लगा। श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोग और मंदिर के सेवायत गोस्वामियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंदिर के संतु गोस्वामी ने बताया कि वह ठा. सनेह बिहारी के पास से मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पांच मिनट का रास्ता एक घंटे में तय कर सके। मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि शनिवार को लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने बांकेबिहारी के दर्शन किए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले- फिर से मोदी सरकार बनाने में जुटेंगे कार्यकर्ता

लखनऊ:  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का उत्सव होने जा रहा है। जिसमें फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटेंगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश को अपना परिवार मानने वाले प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पिछला एक दशक सुशासन, सुरक्षा, विकास और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। इस अवधि में हर वर्ग के कल्याण के लिए काम हुआ है। सरकार की प्रत्येक नीति में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की सोच स्पष्ट दिखाई दी है। योजनाओं और नीतियों का लाभ प्रत्येक वर्ग को बिना भेदभाव के मिला है।

पेपर लीक की एक घटना ने बिगाड़ा आयोग का परीक्षा कैलेंडर, टल सकती हैं कई और परीक्षाएं

समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक की घटना ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) का परीक्षा कैलेंडर बिगाड़ दिया। कैलेंडर में शामिल अब तक पांच परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। इनमें से कोई ऐसी परीक्षा नहीं है, जो लोकसभा चुनाव के कारण प्रभावित हो रही हो। ऐसे में माना जा रहा है कि पेपरों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाने के बाद ही आयोग कोई परीक्षा कराएगा। आयोग ने अप्रैल से दिसंबर तक 17 तिथियां परीक्षाओं के लिए आरक्षित कर रखी हैं। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर वायरल होने की घटना के बाद इस परीक्षा को निरस्त किए जाने के बाद आयोग ने सबसे पहले 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की।

प्रारंभिक परीक्षा स्थगित होने से अब सात जुलाई से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा का टलना भी तय हो गया है। वहीं, 22 मार्च को प्रस्तावित स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 स्थगित होने के बाद अब 16 जून को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा भी आयोग को टालनी पड़ेगी। सात अप्रैल काे प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा-2023 भी स्थगित की गई है। ऐसे में 19 जून काे प्रस्तावित मुख्य परीक्षा भी टाल दी जाएगी।

आयोग ने अपर निजी सचिव (एपीएस)-2023 की नौ अप्रैल को प्रस्तावित द्वितीय चरण की परीक्षा और 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023 को भी स्थगित कर दिया है। एपीएस के द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जबकि स्टाफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा के आवेदन की हार्डकॉपी आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए इंतजार करना होगा।

आचार संहिता में फंसी आयोग की पांच भर्तियां

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में यूपीपीएससी की पांच भर्तियों फंस गई हैं। आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा भर्ती, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेरा भर्ती से संबंधित रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है, लेकिन किसी की परीक्षा तिथि तय नहीं है।

इस सीट पर जीत की हैट्रिक की तैयारी में जुटी भाजपा, गठबंधन के दम पर सपा ने भी बिछाई बिसात

लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ ही सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंचने लगी है। शाहजहांपुर में लगातार दो बार जीत के बाद हैट्रिक की तैयारी में जुटी भाजपा को रोकने की चुनौती सपा और बसपा के सामने है। गठबंधन के कारण सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कांग्रेस दम लगा रही है। अभी तक टिकट को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के बावजूद बसपा जीत का खाता खोलने के लिए आजमाइश कर रही है।

आंकड़ों की बात करें तो अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा नौ बार जीत हासिल की है। जनता पार्टी, हिंदू महासभा ने एक बार, जनता दल ने दो बार, सपा ने दो बार जीत दर्ज की है। 2014 में पहली बार भाजपा ने खाता खोला। कृष्णाराज सांसद और बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री भी बनीं। 2019 में भी भाजपा के प्रत्याशी अरुण कुमार सागर ने जीत हासिल की। 2024 में भाजपा ने एक बार फिर से अरुण सागर पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है।

वहीं, सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर राजेश कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। माना जा रहा है कि कुछ दिनों में बसपा अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी। टिकट के लिए आठ आवेदन बसपा को मिले हैं। इनमें शालिनी सिंह, पूर्व प्रत्याशी अमर चंद जौहर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुरलाल आजाद, महेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष उदयवीर प्रमुख नाम हैं। बसपा को अब तक शाहजहांपुर में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं हुई है। 2014 और 2019 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर जरूर रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि बसपा भी 2024 के चुनाव में कड़ी टक्कर देगी।

पिछले तीन चुनावों का मतदान प्रतिशत
2009 के लोकसभा चुनाव में केवल 48.84 प्रतिशत ही मतदान।
2014 के लोकसभा चुनाव में 57. 04 प्रतिशत मतदान हुआ।
2019 के आम चुनाव में कुल 55.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

राममंदिर और विकास कार्यों के दावे के साथ हर वर्ग पर भाजपा का दावा
ठाकुर, ब्राह्मण और वैश्य बिरादरी के वोट के साथ ओबीसी और अनुसूचित जाति के वोटों पर भाजपा की नजर है। भाजपा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, आवास योजना आदि के जरिये मुस्लिम मतदाताओं को भी रिझाने का प्रयास कर रही है। वर्तमान सांसद अरुण सागर जाटव बिरादरी से आते हैं।