Friday , October 25 2024

Editor

आज का राशिफल: 17 मार्च 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप व्यस्त रहने के कारण अपने पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान नहीं देंगे,जिस कारण रिश्तो में दूरियां आ सकती हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज धन उधार लेने से बचें। गृहस्थ जीवन में प्रेम व सहयोग बना रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप संतान को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे तो वह उसे ज़रूर पूरा करेंगे।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप आय से ज्यादा अपने खर्चों को बढ़ा सकते हैं, जिससे आपका बजट भी डगमगाएगा। आप परिवार में किसी सदस्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप उनसे बातचीत अवश्य करें। आपको अपने किसी परिजन के सेहत की चिंता सता सकती हैं। जीवनसाथी से चल रही अनबन को आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी। भाई या बहन के विवाह में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपके कुछ विरोधी परेशान कर सकते हैं।
मिथुन राशि : 
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको शीघ्र गामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी रहने की आवश्यकता है। किसी की कही सुनी बातों में आने से बचना होगा। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती दिख रही है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही तोल मोल कर बोलने के लिए रहेगा। यदि आप किसी वाद विवाद में पड़े तो उसमें आपको कोट कचहरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने मन से लोगों का भला सोचेंगे लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। नौकरी में बदलाव कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप पिताजी की दी गई सलाह पर अमल अवश्य करें,नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं,उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें। कार्यक्षेत्र में हुई किसी गलती के कारण आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आप अपनी कामों को लेकर कोई जल्दबाजी ना दिखाएं। लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होता दिख रहा है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओ की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। लोगों से यदि कुछ बात को लेकर मतभेद चल रहे थे तो वह भी दूर होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। उन्हें कहीं डिनर डेट पर भी लेकर जा सकते हैं। आपको किसी बात को लेकर जिद्द व अहंकार नहीं दिखाना है। परिवार के सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी किसी बात को लेकर बेवजह की कहासुनी हो सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी सेविंग पर पूरा ध्यान देंगे। इसके लिए आप किसी सरकारी योजना की तलाश कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। बिजनेस में आप किसी को पार्टनर ना बनाएं,नहीं तो आपका बिजनेस डूबने की कगार पर आ सकता है । आप किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जाने की तैयारी में लगे रहेंगे। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलना होगा। आय में वृद्धि होने से आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की सम्भावना है जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। पिताजी से आप अपने पारिवारिक बिजनेस को लेकर कुछ सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपका कोई परिजन आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनानी होगी, तभी आपके काम पूरे हो सकते हैं। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटक रही थी, तो आपको उसे फाइनल करना होगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहेगा। आपको अत्यधिक तले होने भोजन से परहेज रखने की आवश्यकता है। आपको पेट दर्द, गैस, अल्सर आदि जैसी समस्या हो सकती है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे उनके ऊपर कामों का बोझ भी अधिक रहेगा। नौकरी में तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आप अपने घर की रंगाई पुताई की योजना बना सकते हैं। परिवार में सदस्यों से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए बिजनेस में कुछ योजनाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा, तभी आप अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। आपकी पारिवारिक समस्याओं के कारण आपका मन परेशान रहेगा। इसका असर आपके कामों पर भी पड़ सकता है। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को किसी अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है। संतान को पढ़ाई लिखाई से संबंधित कुछ समस्या सकती है। आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में तालमेल बनाकर आगे चलने के लिए रहेगा, तभी आप अपने भविष्य को भी सिक्योर कर पाएंगे। जीवनसाथी की सेहत में आज गिरावट आने के कारण आप परेशान रहेंगे। बिजनेस की कुछ योजनाएं आपको अच्छा लाभ देगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी, जिससे उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी नए घर मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं।
मीन राशिः 
आज आपको वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती हैं। कार्यक्षेत्र में अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करना होगा,नहीं तो आपके साथी आपको धोखा दे सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयो का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती जीवनसाथी के सामने आ सकती है, जिससे आपके रिश्ते में ग़लतफ़हमी होने की संभावना है।

‘मैंने जीने की इच्छा छोड़ दी थी’, यूक्रेनी युद्धबंदी ने यूएन के जांच रूसी जेल में यातनाओं के भयावह दास्तां

यूक्रेन पर स्वतंत्र, अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग ने अपनी पड़ताल के बाद शुक्रवार को यह रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसमें व्यापक स्तर पर और व्यवस्थागत ढंग से इन अधिकार हनन मामलों में जानकारी जुटाई गई है। मानवाधिकार परिषद ने दो वर्ष पहले इस आयोग की नियुक्ति की थी, ताकि 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से हुए गंभीर असर का आकलन किया जा सके।

यूक्रेन के एक सैनिक और पूर्व युद्धबंदी ने जांच आयोग को बताया कि उन्होंने हर उम्मीद और जीवन जीने की इच्छा खो दी थी, उन्हें बार-बार यातना दी गई, हड्डियां और दांत तोड़ दिए गए और एक ज़ख्मी पांव में गैंगरीन हो गया। जांच आयोग प्रमुख ऐरिक मोसे ने कहा कि इस युद्धबंदी को मॉस्को के दक्षिण में स्थित तुला क्षेत्र के दोन्सकोय शहर की जेल में रखा गया था, जहां उन्होंने अपनी जान लेने की कोशिश भी की। मगर, इसके बाद उन्हें बन्दी बनाने वाले लोगों ने फिर से पीटा।

भुक्तभोगियों ने जांच आयोग को बताया कि उनकी निरंतर, बर्बर ढंग से पिटाई की गई, लंबे समय तक हिरासत में रखा गया और उनकी मानवीय गरिमा का कोई ख़याल नहीं रखा गया। जांच आयोग ने शुक्रवार को जेनेवा में पत्रकारों को बताया कि इस बर्ताव से बंदियों को शारीरिक और मानसिक सदमा पहुंचा है, जो लंबे समय तक जारी रह सकता है।

बलात्कार, पिटाई, यातना
जाँच आयुक्तों के अनुसार, महिलाओं के साथ बलात्कार और अन्य प्रकार के यौन हमले किए जाने के मामलों में गवाही भी यातना की श्रेणी में रखी जा सकती हैं। पुरुष युद्धबंदियों को भी बलात्कार की धमकियां दी गईं। उन्हें चोट पहुंचाने के इरादे से बिजली के झटके दिए गए। जांच आयोग प्रमुख ऐरिक मोसे ने बताया कि युद्धबंदियों की पिटाई, उनके साथ गाली-गलौज की गई, बिजली के उपकरणों का उनके शरीर पर इस्तेमाल किया गया और सीमित मात्रा में खाने-पीने का सामान दिया गया।

इस्राइल-हमास संघर्ष के चलते गाजा में भारी तबाही, 2.3 करोड़ टन मलबा इकट्ठा, हटाने में लगेंगे वर्षों

फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA ने शुक्रवार को कहा है कि गाजा पट्टी को फिर से एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए, वर्षों का समय लगेगा।

गाजा में इस्राइल की हर रोज भीषण बमबारी से 20 लाख से भी अधिक गाजावासियों का जीवन तबाह हो गया है। गौरतलब है कि मौजूदा युद्ध सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के हमलों से भड़का था, जिसमें लगभग 1200 लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद से गाजा में इस्राइल के हमलों में 31 हज़ार से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और 70 हजार से अधिक घायल हुए हैं।

UNRWA, गाजा में सबसे बड़ी राहत एजेंसी के रूप में, दक्षिणी इलाक़े में विस्थापित लगभग 15 लाख लोगों को, जीवन रक्षक सहायता व सामग्री उपलब्ध करा रही है। ये एजेंसी लगभग 10 लाख लोगों के लिए आश्रय स्थल चलाती है, जहां लोगों को मानवीय राहत और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं।

हिंसा में कोई कमी नहीं
इस्राइल की लगातार जारी हवाई बमबारी और ज़मीनी हमलों और इस्राइली सेनाओं व फलस्तीनी सशस्त्र बलों के बीच युद्ध के बीच भी, जीवनरक्षक सहायता मुहैया कराने का काम जारी रखा गया है। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय राहत समन्वय एजेंसी – OCHA ने गाजा आपदा के बारे में नवीनतम जानकारी में, लगभग पूरे गाजा क्षेत्र में युद्धक हिंसा जारी रहने की खबर दी है। एजेंसी ने कहा है कि युद्ध में आम लोगों की मौतें होना जारी है, साथ ही लोग विस्थापित हो रहे हैं और लोगों के घर व अन्य बुनियादी ढांचा भी तबाह हो रहा है।

UNRWA को वित्तीय सहायता बहाल
इस बीच, ऑस्टेलिया ने, UNRWA के लिए वित्तीय सहायता बहाल करने के इरादे की घोषणा की है. गौरतलब है कि जनवरी में इस्राइल के इन आरोपों के बाद कुछ देशों ने, इस एजेंसी के लिए वित्तीय सहायता स्थगित करने की घोषणा कर दी थी एजेंसी के लगभग 7-8 कर्मचारी, 7 अक्टूबर को हमास के हमलों में शामिल थे।

दयनीय हालात देख सऊदी के क्राउन प्रिंस ने बढ़ाए मदद के हाथ, पूर्ण नकद समर्थन का वादा

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण हालात का सामान कर रही है। सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शनिवार को भरोसा दिलाया है कि वे नवनिर्वाचित सरकार का पूरा समर्थन करेंगे। निवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार का पूरा समर्थन करने का वादा करते हुए क्राउन प्रिंस ने कहा, कठिन दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को भरने के लिए बड़ी मात्रा में ग्रीन बैक जमा किया जाएगा। इससे पहले सऊदी अरब ने दिसंबर 2024 के अंत तक एक और साल के लिए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में जमा तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर की जमा राशि को वापस ले लिया था।

चोर के पास से बरामद चुराई गई भैंस बरामद, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में छह साल पहले भैंस चुराने वाले को तीन साल की सजा सुनाई गई है। उसके कब्जे से चुराई गई भैंस भी बरामद हुई थी। एसीजेएम द्वितीय सत्येंद्र कुमार चौधरी ने उस पर तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामला कुरावली थाना के राजेपुरा निवासीर दलवीर सिंह के मकान के बाहर बंधी भैंस 2018 में चोरी हो गई थी। दलवीर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बजीर उर्फ अफजाल निवासी बंजारा टोला अंसारियान थाना अलीगंज जिला एटा को पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी की गई भैंस भी बरामद हुई। पुलिस ने उसको जेल भेज दिया। जांच करने के बाद मुकदमे की सुनवाई करने के लिए बजीर उर्फ अफजाल के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में भेज दी।

मुकदमे की सुनवाई एसीजेएम द्वितीय सत्येंद्र कुमार चौधरी के न्यायालय में हुई। गवाहों ने बजीर के खिलाफ न्यायालय में गवाही दी। गवाही के आधार पर उसके खिलाफ भैंस चुराने का आरोप साबित हुआ। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए सहायक अभियोजन अधिकारी सुरेंद्र कुमार कनौजिया ने सजा देने की दलील दी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय सत्येंद्र कुमार चौधरी ने बजीर उर्फ अफजाल को तीन साल की सजा सुनाकर 3000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

दूसरे गांव से भी चुराई थी भैंस
थाना कुरावली के गांव सिरसा में भी वर्ष 2018 में कमलेश कुमार के घर के बाहर बंधी भैंस चुरा ली गई थी। कमलेश की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने भैंस चुराने के मामले में बजीर उर्फ अफजाल निवासी बंजारा टोला अंसारियान थाना अलीगंज जिला एटा को पकड़ा था।

चुराई गई भैंस बरामद नहीं होने पर उसके खिलाफ भैंस चुराने के आरेाप में चार्जशीट न्यायालय में भेजी थी। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी सुरेंद्र कुमार कनौजिया की दलील पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार चौधरी ने बजीर को तीन साल की सजा सुनाकर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

सीतापुर मार्ग पर निर्माणाधीन रिसॉर्ट की छत गिरी, नीचे दबे आठ मजदूर, दो की मौत

सीतापुर मार्ग पर स्थित एक रिसॉर्ट में शुक्रवार देर रात को निर्माण के दौरान बल्ली गिरने से छत भी गिर गई जिसके नीचे आठ श्रमिक दब गए। किसी तरह छह श्रमिक बाहर निकाले गए हैं। जबकि दो लोगो की मलबे में दबकर मौत हो गई

कोतवाली देहात के गजपतिपुर गांव में बहराइच सीतापुर मार्ग पर एक रिसॉर्ट स्थित है। यह होटल जिले के डॉक्टर अनिल केडिया का है। होटल में इस समय एक हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर छत ढलान के दौरान एक बल्ली गिरी। इसके बाद छत गिर गई। जिसके नीचे कोतवाली देहात के चेतरा सबलापुर निवासी राहुल वर्मा, श्रावस्ती जिले के उत्तमापुर निवासी राहुल समेत आठ लोग दब गए। किसी तरह श्रमिक बाहर निकाले गए।

सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा। हादसे में घायल श्रमिकों का इलाज चल रहा है। कोतवाली देहात वीके मिश्रा ने बताया कि मलबे में रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम शहनवाजपुर निवासी श्रमिक सलीम और जोगेंद्र की दबकर मौत हो गई घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, एसडीएम महसी और सीओ सिटी राजीव सिसोदिया आदि ने पहुंचकर जांच की है।

योगी की सभा में शामिल होने आ रहे यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 से ज्यादा लोग घायल

रामपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में शामिल होने आ रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बीस से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना के बाद बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शनिवार दोपहर बाद रामपुर में जनसभा प्रस्तावित है। वह करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्क है। इससे पहले मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह व जिलाधिकारी के साथ ही शहर विधायक ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी दोपहर 1.25 बजे पुलिस लाइन के मैदान में हेलीकाप्टर से आएंगे। इसके बाद डेढ़ बजे फिजिकल कालेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वितों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

इसके अतिरिक्त करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। शुक्रवार की शाम को मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री रामपुर आकर जनता को करोड़ों की विकास कार्यों की सौगात देंगे।

सीएम बोले- पुलिस के कारण ही प्रदेश दंगा मुक्त
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद में पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठित अपराध खत्म हो गया है। सात वर्ष में कोई भी दंगा नहीं हुआ है। पर्व व त्योहार शांतिर्पूण तरीके से संपन्न किए गए हैं।

यूपी पुलिस को मिले 8362 दरोगा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में ली परेड की सलामी

मुरादाबाद पुलिस अकादमी, पीटीएस और पीटीसी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद 2764 दरोगा उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए। पुलिस अकादमी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली, जबकि पीटीएस में 889 महिला दरोगा के बैच को एडीजी ए सतीश गणेश ने शपथ दिलाई।

पीटीसी में आयोजित परेड की सलामी एडीजी अमित चंद्रा ने ली और शपथ दिलाई। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के 11 प्रशिक्षण केंद्रों में लगभग आठ हजार दरोगा प्रदेश पुलिस को मिले। शनिवार को प्रदेश के सभी 11 पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।

मुरादाबाद के तीनों प्रशिक्षण संस्थानों में 2764 दरोगा पास आउट हुए। इसमें 889 महिला दरोगा पासिंग आउट परेड में प्रतिभाग किया। पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ली। पीटीएस में एडीजी सतीश गणेश व पीटीसी में अमित चंद्रा ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।

इस दौरान डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा और पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने चंदन कुमार मिश्र सर्वांग सर्वोत्तम, खुर्शीद आलम आउट डोर और सौरभ कुमार इनडोर टॉपर को सम्मानित किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चौक चौबंद रही।

11 ट्रेनिंग सेंटरों पर लाइव प्रसारण
डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड में भाग लिया। उनके इस संबोधन का उत्तर प्रदेश के 11 ट्रेनिंग सेंटरों पर लाइव प्रसारण किया गया। डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में 749 प्रशिक्षु दरोगा, पीटीसी में 1136 और पीटीएस में 889 प्रशिक्षु महिला दरोगा का प्रशिक्षण दिया गया है।

बहन की गिरफ्तारी के बाद भाई को याद आए चंद्रबाबू नायडू, एक्स पर शेयर की ये पोस्ट

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में बीआरएस नेता के.कविता को गिरफ्तार किया है। अब उनके भाई केटी रामाराव ने तेलगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की 2019 में की गई टिप्पणियों की याद दिलाई है। उस दौरान चंद्रबाबू नायडू ने सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की निंदा की थी।

चंद्रबाबू नायडू ने लिखी थी यह बात
चंद्रबाबू नायडू ने 2019 में एक्स पर एक पोस्ट की थी। उसमें लिखा था कि ‘आम चुनाव से ठीक पहले विपक्षी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को पीड़ित करने के लिए सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग बेहद परेशान करने वाला है और दिखाता है कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कितनी नीचे गिर सकती है। इन हमलों का समय संदिग्ध है।’ केटी रामा राव ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के इस सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘इसे चंद्रबाबू नायडू गारू से बेहतर नहीं रखा जा सकता था।’

बता दें कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव की बेटी के.कविता को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। दो महीने पहले कविता को समन जारी किया गया था। केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया था।

सैन्य प्रशिक्षण के दौरान घायल होने पर अमान्य हुए तो मिलेंगी सुविधाएं, राजनाथ ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स के घायल पर प्रदान की जा रही पुनर्वास सुविधाओं के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन कैडेट्स को अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी जिन्हें घायल होने के कारण घर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्री ने उन कैडेट्स के लिए पुनर्वास (रीसेटलमेंट) सुविधाओं के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा आधार पर सैन्य प्रशिक्षण के लिए अमान्य हो गए हैं।’ इसमें आगे कहा, यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि कैडेट सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में भर्ती होने के इरादे से कम उम्र में सैन्य अकादमियों में शामिल होते हैं और वर्दी में राष्ट्र की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से कुछ अमान्य हो जाते हैं।

बयान में कहा गया कि दशकों से कैडेट्स और उनके माता-पिता इस तरह के पुनर्वास की सुविधा की मांग कर रहे हैं। हर साल करीब 10 से 20 लोग चिकित्सा आधार पर अमान्य हो जाते हैं। इसमें कहा गया, हर साल सैन्य अकादमियों में युवा कैडेट अकादमिक और सैन्य प्रशिक्षण से गुजरते हैं और इनका मुख्य उद्देश्य सशस्त्र बलों में अधिकारियों के तौर पर कमीशन हासिल करना होता है।

इसमें आगे कहा गया, मौजूदा नियमों के मुताबिक ऐसे कैडेट को कमीशन मिलने के बाद ही अधिकारी माना जाता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, मौजूदा नियमों के मुताबिक एक कैडेट को कमीशन मिलने के बाद ही अधिकारी माना जाता है। कुछ कैडेट (प्रति वर्ष 10-20) कठोर सैन्य प्रशिक्षण के कारण या उसके कारण बढ़ने के कारण चिकित्सा आधार पर अमान्य हो जाते हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पुनर्वास नीति के तहत कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।