Friday , October 25 2024

Editor

आज का राशिफल: 15 मार्च 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है। आप अपने लिए कुछ महंगे, कपड़े, मोबाइल और लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आप शान शौकत की जिंदगी जिएंगे, लेकिन इसके लिए आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में भी तेजी लानी होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपको किसी बदलाव को करना नुकसान देगा, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। परिवार में किसी सदस्य को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र से अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर बातचीत करनी होगी, तभी आपको उनका समाधान मिल सकेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा, तभी आप लोगों से काम आसानी से निकाल पाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको अपने आस पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश करें, क्योंकि इससे उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगानी होगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा ऑफर आ सकता है। परिवार में चल रही कलह आज दूर होगी और सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपका कोई शत्रु आपसे ईष्या कर सकते हैं, इसलिए आप अपनी कोई आवश्यक जानकारी इधर-उधर शेयर ना करें।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपका किसी जमीन-जायदाद से जुड़ा मुद्दा सुलझ सकता है। माताजी से किसी किए हुए वादे को आप पूरा करेंगे, लेकिन आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। आप किसी सरकारी योजना में धन लगा सकते हैं। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कामों को लेकर प्राथमिकता देनी होगी, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह अपने साथी पर पूरा निर्भर रहेंगे और आप अपने कामों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे। कार्यक्षेत्र में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे, लेकिन आपको अपने करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसमें आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
 तुला राशिः  
आज का दिन आपके लिए दिनचर्या में किसी बदलाव को करने के लिए रहेगा। आप अपने दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाकर शारीरिक कष्टों से दूर रह सकते हैं, लेकिन आपको माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। पारिवारिक बिजनेस में नुकसान होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपके मनमाने व्यवहार के कारण परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी को धन देने से बचें, नहीं तो बाद में इससे कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। किसी कानूनी मामले में आप सावधानी बरतें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। परिवार के सदस्यों की समस्याओं को सुनने के लिए भी आप समय निकालेंगे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नौकरी में यदि बदलाव के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आपने यदि किसी बैंक या संस्था से कर्ज लेने का सोचा था, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह समय रहते पूरा होगा।
धनु राशिः 
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
मकर राशिः 
आज का दिन बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आप अपने खर्चों के साथ-साथ बचत के लिए भी कोई प्लान ले सकते हैं। आपको संतान के विवाह की चिंता सता सकती है, जो जातक घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं, वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आ सकते हैं। पारिवारिक बिजनेस में आपको पिताजी से सलाह करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आपकी किसी काम के प्रति रुचि जागृति हो सकती है, लेकिन उसमें आप बहुत ही सोच विचारकर धन लगाएं, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आप संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो बाद में वह निर्णय गलत साबित हो सकता है। आप किसी नए घर, मकान और दुकान आदि की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो आप उसके लिए जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी काम में हाथ डालेंगे,तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे ना उखाड़ें। आपके जीवनसाथी को यदि कोई शारीरिक कष्ट हो, तो उसे नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती है। आप बिजनेस के कुछ योजनाओं में अच्छा खासा धन लगाएंगे, जिससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा।

‘रैली-सभाएं बंगाली संस्कृति का अटूट हिस्सा’; चीफ जस्टिस ने मिस्टी दोई-लूची-अलु पोस्तो का नाम भी लिया

नई दिल्ली: अदालतों में मुकदमों की सुनवाई के दौरान कई बार न्यायाधीश दिलचस्प और अहम मौखिक टिप्पणियां करते हैं। ताजा घटनाक्रम कलकत्ता हाईकोर्ट से सामने आया है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली पीठ ने बंगाल की संस्कृति पर जोर देते हुए एक मार्च की अनुमति दी। हावड़ा के भीड़भाड़ वाले इलाके में यातायात संबंधी चिंताओं के बावजूद सरकारी कर्मचारियों ने राज्य समन्वय समिति की रैली को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया। यह घटनाक्रम इसलिए चर्चा में है क्योंकि चीफ जस्टिस ने रैलियों और जनसभाओं को बंगाल की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताते हुए इनकी तुलना मिष्टी दोई, लूची और अलु पोस्तो जैसे व्यंजनों से की।

चीफ जस्टिस ने बंगाल के लजीज व्यंजनों का जिक्र क्यों किया
बता दें कि लूची मैदे से बनी डीप फ्राइड पूरी जैसा पकवान है। अलु पोस्तो खसखस के पेस्ट में पकाए गए आलू के लजीज व्यंजन हैं। बता दें कि बंगाल के व्यंजनों का जिक्र उस मुकदमे में हुआ जिसमें एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी गई थी। हालांकि, चीफ जस्टिस ने आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और कहा कि यातायात को प्रभावित किए बिना रैली आयोजित की जाएगी। पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों के एक वर्ग का समर्थन करने वाले समूह- राज्य समन्वय समिति ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नबन्ना तक रैली आयोजित की।

हर बंगाली जन्मजात वक्ता, पश्चिम बंगाल संस्कृति और विरासत से भरा राज्य
चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम ने कहा कि लूची, अलु पोस्तो और मिस्टी दोई की तरह लगता है कि सार्वजनिक रूप से जनसभा और रैली बंगाली संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि हर बंगाली जन्मजात वक्ता होता है। पश्चिम बंगाल संस्कृति और विरासत से भरा राज्य है।

गुजरात के खिलाफ जीत के साथ फाइनल में पहुंची दिल्ली, मूनी की सेना को सात विकेट से हराया

दिल्ली की सात विकेट से जीत
महिला प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। अब मुंबई और आरसीबी के बीच 15 मार्च को इस टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम दिल्ली के खिलाफ 17 मार्च को दूसरे सीजन का फाइनल मैच खेलेगी। बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 13.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 129 रन बनाए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

गुजरात द्वारा दिए गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की दमदार शुरूआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई। कप्तान को विकेटकीपर लाउरा ने रन आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई एलिस कैप्सी बिना खाता खोले आउट हो गई।

उन्हें तनुजा कंवर ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मन्नत कश्यप के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे विकेट के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 55 गेंदों में 94 रन की विशाल साझेदारी हुई। दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज ने 37 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। उन्हें 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर तनुजा ने लीचफील्ड के हाथों कैच आउट कराया। गुजरात के खिलाफ जेमिमा (38) और मारिजैन कप (0) नाबाद रही। इस मैच में तनुजा को दो विकेट मिले।

फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, शेफाली वर्मा ने खेली 71 रन की ताबड़तोड़ पारी

महिला प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। अब मुंबई और आरसीबी के बीच 15 मार्च को इस टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम दिल्ली के खिलाफ 17 मार्च को दूसरे सीजन का फाइनल मैच खेलेगी। बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 13.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 129 रन बनाए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

शेफाली और जेमिमा के बीच हुई विशाल साझेदारी
गुजरात द्वारा दिए गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की दमदार शुरूआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई। कप्तान को विकेटकीपर लाउरा ने रन आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई एलिस कैप्सी बिना खाता खोले आउट हो गई। उन्हें तनुजा कंवर ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मन्नत कश्यप के हाथों कैच आउट कराया।

तीसरे विकेट के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 55 गेंदों में 94 रन की विशाल साझेदारी हुई। दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज ने 37 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। उन्हें 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर तनुजा ने लीचफील्ड के हाथों कैच आउट कराया। इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गुजरात के खिलाफ जेमिमा (38) और मारिजैन कप (0) नाबाद रही। इस मैच में तनुजा को दो विकेट मिले।

भारती के अलावा नहीं चली कोई बल्लेबाज
महिला प्रीमियर लीग के आखिरी मैच में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने घातक गेंदबाजी की। गुजरात का बल्लेबाजी क्रम इस मुकाबले संघर्ष करता नजर आया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई दयालन हेमलता सिर्फ चार रन बना सकी। गुजरात को तीसरा झटका लाउरा वोल्वार्ड्ट के रूप में लगा जो सिर्फ सात रन बना सकी।

AFC ने भट्टाचार्जी से सबूत मांगे, AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अपदस्थ प्रमुख कानूनी सलाहकार नीलांजन भट्टाचार्जी से राष्ट्रीय महासंघ के प्रमुख कल्याण चौबे के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सबूत सौंपने को कहा है। एआईएफएफ अध्यक्ष चौबे ने इस संबंध में छह मार्च को भट्टाचार्जी को कानूनी नोटिस भेजा था।

18 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने को कहा
भट्टाचार्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि चौबे ने निविदा प्रक्रियाओं में पारदर्शिता नहीं बरती और उन्होंने व्यक्तिगत खर्चों के लिए ‘महासंघ से पैसा निकालने’ का प्रयास किया। एएफसी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए भट्टाचार्जी को 18 मार्च तक पूर्ण लिखित रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा।

AFC के लिसाट ने भट्टाचार्जी को लिखा पत्र
एएफसी अनुशासन और नैतिकता समिति के उप सचिव बैरी लिसाट ने मंगलवार को भट्टाचार्जी को संबोधित पत्र में कहा, ‘हम संलग्न मीडिया रिपोर्टों के संदर्भ में आपको यह पत्र लिख रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि आपने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए एएफसी को 18 मार्च 2024 तक पूर्ण लिखित रिपोर्ट पेश करें।’

लिसाट ने बिना सबूत आरोप लगाने पर लगाई फटकार
पत्र में कहा गया है, ‘ऐसी रिपोर्ट में (बिना किसी सीमा के) आरोपों का संपूर्ण विवरण, ऐसे आरोपों की पुष्टि करने के लिए सबूत, एआईएफएफ (या किसी अन्य निकाय/व्यक्ति) पर आरोपों के मामले में आपके द्वारा उठाए गए कदम और इससे संबंधित कोई अन्य प्रासंगिक जानकारी या दस्तावेज शामिल होने चाहिए।’

वैश्विक एकीकरण मापदंडों पर चीन से आगे निकल गया भारत, सेवा निर्यात में तेजी से तरक्की कर रहा देश

वैश्विक बाजार में एकीकरण के संबंध में भारत दो प्रमुख मापदंडों जीडीपी अनुपात में निर्यात और सेवा निर्यात में चीन से आगे निकल गया है। डीएचएल ग्लोबल कनेक्टेडनेस रिपोर्ट के मुताबिक, जीडीपी की तुलना में भारत का निर्यात अनुपात 2021 के बाद से चीन से अधिक हो गया है।

निर्यात व आयात दोनों के लिए देश का सेवा व्यापार भी बहुत अधिक है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2021 व 2022 में जीडीपी के अनुपात में भारत का निर्यात और आयात तेजी से बढ़ा है। वस्तु-सेवा निर्यात जीडीपी का 23 फीसदी और आयातित वस्तुओं व सेवाओं का 26 फीसदी से अधिक रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पैरामाउंट ग्लोबल में 13.01% हिस्सेदारी खरीदेगी, 4,286 करोड़ रुपये में करार

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदने के लिए दो सहायक कंपनियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। रिलायंस की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी ने 13.01% हिस्सेदारी के लिए कुल 4,286 करोड़ रुपये का समझौता किया है। वायाकॉम 18 टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इस लेनदेन के पूरा होने पर, वायाकॉम 18 में रिलायंस की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी।

वर्तमान में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास वायाकॉम 18 के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयर हैं, जो 57.48% इक्विटी हिस्सेदारी के रूप में हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार यह एक संबंधित-पक्ष लेनदेन नहीं है और नियामकीय अनुमोदन के अधीन है। यह इस साल 28 फरवरी को घोषित रिलायंस इंडस्ट्रीज-डिज्नी विलय के पूरा होने के अधीन भी है।

फाइलिंग में कहा गया है कि पैरामाउंट ग्लोबल सौदा पूरा होने के बाद भी वायकॉम 18 को अपनी सामग्री का लाइसेंस देना जारी रखेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने पिछले महीने अपने इंडिया टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया परिसंपत्तियों के विलय की घोषणा की, जिससे 70,000 करोड़ रुपये की संयुक्त मनोरंजन इकाई बनी।

संयुक्त इकाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 16.34% होगी, जबकि वायाकॉम 18 की 46.82% हिस्सेदारी होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 2.6% गिर गए, और बिकवाली के बाद 2,873.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 12 महीनों में स्टॉक में 26% की वृद्धि हुई है।

एयर इंडिया भवन महाराष्ट्र सरकार के हवाले; केंद्र ने दी मंजूरी, 1,601 करोड़ रुपये में हुआ है सौदा

केंद्र सरकार ने गुरुवार को मुंबई स्थित एयर इंडिया की प्रतिष्ठित इमारत के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी। मुंबई के नरीमन प्वाइंट पर स्थित एयर इंडिया की इमारत को महाराष्ट्र सरकार ने 1,601 करोड़ रुपये में खरीदा था। भारत सरकार ने एयर इंडिया की मुंबई स्थित एयर इंडिया बिल्डिंग को 1601 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है। दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मंत्री समूह 298.42 करोड़ रुपये के बकाये को माफ करने पर सहमत हो गया है। जिसे एआईएएचएल को दिया जाना था।”

नागर विमानन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार की कंपनी एआईएएचएल की स्थापना 2019 में एयर इंडिया के नन कोर असेट्स और कर्जों को धारण करने के लिए की गई थी। जमीन और भवन समेत एयर इंडिया की 14,718 करोड़ रुपये मूल्य की नन कोर असेट्स (गैर-प्रमुख संपत्ति) एआईएएचएल को तब हस्तांतरित की गई थी। सरकार ने टाटा समूह को एयर इंडिया की बिक्री से पहले इसका गठन किया था।

सरकार ने 27 जनवरी, 2022 को एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह को हस्तांतरित कर दिया था, जिसने अक्टूबर 2021 में एयर इंडिया को खरीदने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर 1974 में निर्मित इस इमारत का उपयोग अब इसके कार्यालय स्थल के रूप में किया जाएगा। 23 मंजिला इमारत में सरकारी कार्यालयों के लिए करीब 46,470 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध होगी।

आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में छंटनी की खबर, 20% कर्मचारी निकाले जा सकते हैं

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से परिचालन बंद करने के निर्देशों के बाद 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ज्यादातर सेवाएं बंद होनी हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने 20% कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे जुड़े दावे किए जा रहे हैं।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपने कई डिविजन जिनमें ऑपरेशन या परिचालन इकाई भी शामिल है, में छंटनी की तैयारी कर ली है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक में फिलहाल 2,775 कर्मचारी हैं।

टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिनिधि सभा में विधेयक पारित, अब सीनेट में भेजा जाएगा बिल

प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पारित किया। अमेरिका में टिकटॉक में बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है। इससे पहले साल 2020 में इस एप पर प्रतिबंध लगाने वाला भारत पहला देश था। आरोप लगा था कि चीनी सोशल मीडिया एप का इस्तेमाल निजी डाटा एकत्र करने और दूसरों की जासूसी करने के लिए किया जा रहा है।

अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन में प्रस्तावित विधेयक के पक्ष में 352 मत पड़े जबकि विपक्ष में सिर्फ 65 मत पड़े। विधेयक के पक्ष में दोनों ही प्रमुख दलों रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेट्स के सांसदों ने रुचि दिखाई। विधेयक को पारित होने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत थी।

अब यह विधेयक सीनेट के पास जाएगा। हालांकि, यहां पर यह विधेयक पास होगा या नहीं, इस पर स्थिति अस्पष्ट बनी हुई है। अगर यह विधेयक सीनेट से भी पारित हो जाता है तो राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए इसे व्हाइट हाउस भेजा जाएगा। इस बीच, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर कांग्रेस विधेयक पारित करती है तो वह इस पर हस्ताक्षर करेंगे।

अमेरिका में 17 करोड़ टिकटॉक यूजर्स
अमेरिका में लगभग 17 करोड़ यूजर्स टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं। विधेयक के मुताबिक टिकटॉक एप को बेचने के लिए बाइटडांस को लगभग छह महीने का समय दिया गया है कि वह चीन से अपना नाता तोड़े या फिर अमेरिका से परिचालन बंद कर दे।
‘द प्रोटेक्टिंग अमेरिकन्स फ्रॉम फॉरेन एडवर्सरी कंट्रोल्ड एप्लीकेशंस एक्ट’ में कंपनी पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ संबंध होने का आरोप है। यही नहीं इस एप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी बताया गया है।