Friday , October 25 2024

Editor

राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे पर भारत-मॉरीशस के बीच चार समझौते, कारोबारी रिश्तों को मिलेगी मजबूती

भारत और मॉरीशस ने बुधवार को मजबूत द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों को गति देने के लिए वित्तीय सेवाओं व दोहरे कराधान से बचाव जैसे क्षेत्रों में चार समझौते किए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनौथ में द्विपक्षीय वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मॉरीशस की तीन दिनी राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व मॉरीशस के पीएम के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा के बाद भारतीय अनुदान सहायता से कार्यान्वित 14 सामुदायिक विकास परियोजनाओं का ई-उद्घाटन किया गया।

विदेश मंत्रालय ने एक्स के जरिए साझा की जानकारी
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘एक महत्वपूर्ण समझौते में, GIFT इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और मॉरीशस के वित्तीय सेवा आयोग ने GIFT सिटी और FSC मॉरीशस के बीच वित्तीय सेवा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’

इन समझौतों पर हस्ताक्षर
इसके अलावा, सार्वजनिक सेवाओं की भर्ती में अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए भारत के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और मॉरीशस के लोक सेवा आयोग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

फ्लोरिडा में दो नावों की टक्कर में भारतीय छात्र की मौत, मई में होने वाले थे ग्रेजुएट

अमेरिका के फ्लोरिडा में दो नावों के बीच टक्कर में एक 27 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र की मौत हो गई। फ्लोरिडा मत्स्य और वन्यजीव संरक्षण आयोग के अनुसार तेलंगाना के रहने वाले वेंकटरमण पित्तला किराए का नौका चला रहे थे, जो एक 14 वर्षीय लड़के द्वारा संचालित एक अन्य नौके से टकरा गई। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है।

पित्तला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे। मई में वह ग्रेजुएट होने वाले थे। फिलहाल इस हादसे में किसी अन्य के घायल होने की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताा जा रहा है कि 14 वर्षीय लड़के को कोई चोट नहीं आई है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों का नाम सामने आया था, लेकिन उनके साथ क्या हुआ, इसका कोई विवरण नहीं दिया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि दो नावों की बीच दुर्घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, रिपोर्ट में अधिकारियों की गलतियों को स्पष्ट नहीं किया गया है। बता दें कि दोनों ही नौका किराए पर लिए गए थे।

‘धनी देशों में मानव विकास रिकॉर्ड स्तर पर, मगर निर्धन देशों के लिए गहरा झटका’, संयुक्त राष्ट्र का दावा

मानव विकास पर जारी संयुक्त राष्ट्र की एक नवीन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2023 में वैश्विक मानव विकास अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, मगर उसके साथ ही संपन्न व वंचित समुदायों के बीच की खाई और गहरी हुई है। बताया गया है कि विषमतापूर्ण विकास के कारण सबसे निर्धन देश पीछे छूट रहे हैं, असमानताएं बढ़ रही हैं और राजनैतिक ध्रुवीकरण को हवा मिल रही है।

मानव विकास रिपोर्ट (एचडीआर) बुधवार को ‘ब्रेकिंग द ग्रिडलॉक: रीइमेजिंग कोऑपरेशन इन ए पॉलराइज्ड वर्ल्ड’ नाम से प्रकाशित की गई है। इसमें प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय, शिक्षा, और जीवन प्रत्याशा के आधार पर देशों का विश्लेषण किया गया है। साथ ही रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि सामूहिक कार्रवाई के माध्यम से तत्काल इसका समाधान किया जाना चाहिए।

यह देश आगे
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्विट्जरलैंड, नॉर्वे और आइसलैंड, राष्ट्रीय मानव विकास सूचकों में अग्रणी देश हैं, जबकि मध्य अफ्रीकी गणराज्य, दक्षिण सूडान और सोमालिया सबसे पीछे हैं।

इसमें एक चिंता पैदा करनी वाली बात भी सामने आई है। बताया गया है कि वैश्विक मानव विकास सूचकांक (HDI) बेहतरी की ओर अग्रसर है, लेकिन यह अपूर्ण, असमान है। साथ ही यह आंशिक वैश्विक स्थिति को बयां करता है। पिछले साल का एचडीआई बताता है कि 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब यह एक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार, धनी देशों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हालांकि, विश्व के निर्धन देशों में से करीब आधे देश, कोविड संकट से पहले के स्तर से भी नीचे लुढ़क गए हैं।

बुनियादी वजहों और टिकाऊ विकास पर होने वाले असर पर नजर
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने मानव विकास रिपोर्ट के आधार पर कहा कि इसमें ध्रुवीकरण की बुनियादी वजहों और टिकाऊ विकास पर होने वाले असर पर नजर डाली गई है, मगर यह भविष्य के लिए हमारी उम्मीद की भी परिचायक है। उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट अन्तरराष्ट्रीय सहयोग की हमारी व्यवस्थाओं में जल्द विस्तार की अहमियत पर प्रकाश डालती है।

ड्यूटी के दौरान पायलट और क्रू नहीं रख सकेंगे रोजा, जानें PIA ने रमजान के दौरान क्यों बनाया नियम

पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पीआईए ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने रमजान के पाक महीने में उड़ान के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पायलटों और फ्लाइट अटेंडेंट्स के रोजा रखने पर रोक लगा दी है। दरअसल, विमानन कंपनी ने यह फैसला चिकित्सा परामर्श पर लिया है, जिसमें कहा गया है कि रोजा रखने से व्यक्ति को डिहाइड्रेशन हो सकता है। साथ ही उसे आलस और नींद जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है।

इन्होंने दी सलाह
कॉरपोरेट सेफ्टी मैनेजमेंट और एयर क्रू मेडिकल सेंटर दोनों ने सलाह की है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू सदस्यों को उड़ानों के दौरान व्रत नहीं रखना चाहिए।

आदेश जारी किया
पीआईए के एक अधिकारी ने कहा, पीआईए के शीर्ष प्रबंधन ने इन सलाहों के आधार पर पायलटों और केबिन क्रू कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अनुपालन आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति व्रत रखता है तो वह नींद और आलस जैसी समस्याओं से जूझ सकता है। इसलिए पायलट और क्रू सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय या घरेलू उड़ानों के लिए ड्यूटी पर रहने के दौरान व्रत नहीं रखने के लिए कहा गया है।

इस घटना की आई याद
राष्ट्रीय विमानन कंपनी का एयरबस ए320 विमान मई 2020 में को मलीर में मॉडल कालोनी के पास स्थित जिन्ना गार्डेन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब उसमें 91 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य थे। उक्त विमान हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में दो यात्री बच गए थे। इसी मामले की जांच रिपोर्ट पिछले महीने जारी की गई थी, जिसमें इन बातों की सलाह दी गई थी।

सेंसर का हिंदी फिल्म से जय श्री राम हटाने का आदेश, बोकाडिया बोले, मर जाऊंगा पर इसे नहीं हटाऊंगा

राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, रजनीकांत, राजकुमार, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, शाहरुख खान और सनी देओल जैसे दिग्गज सितारों के साथ फिल्में बना चुके दिग्गज निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया ने अपने फिल्मी सफर के बीते 50 साल में ऐसी बेबसी नहीं झेली, जैसी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) के एक आदेश के चलते उन्हें अब भुगतनी पड़ रही है।

दो दिन पहले मुंबई आए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके बनाए नए धारावाहिक ‘सरदार द गेम चेंजर’ की जमकर तारीफ की और इसे सप्ताह में एक दिन की बजाय दो दिन प्रसारित करने का भी सुझाव दिया। लेकिन, इसी मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बोकाडिया को उनकी नई फिल्म को लेकर जो नोटिस भेजा है, उससे फिल्म जगत भी हैरान है।

पिछले पांच दशकों से हिंदी सिनेमा में सक्रिय फिल्म निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया ने बीते साल के आखिर में अपनी नई फिल्म ‘तीसरी बेगम’ के सेंसर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया। फिल्म को सेंसर बोर्ड की परीक्षण समिति (एक्जामिनिंग कमेटी) ने देखने के बाद इसे सेंसर सर्टिफिकेट देने से इसलिए इन्कार कर दिया कि ये फिल्म समाज में प्रचलित सामान्य और औचक घटनाओं को एक परंपरा के रूप में दिखाती है और इससे एक समुदाय विशेष के खिलाफ वैमनस्य फैलता है। सेंसर बोर्ड ने बोकाडिया को 14 दिन का समय इस फिल्म को पुनरीक्षण समिति (रिवीजन कमेटी) के पास ले जाने का दिया और बोकाडिया ने इसके बाद फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट के लिए फिर से आवेदन किया।

अब सेंसर बोर्ड ने के सी बोकाडिया को इसी महीने 6 मार्च को एक पत्र भेजा है जिसमें फिल्म ‘तीसरी बेगम’ को केवल वयस्कों के लिए प्रमाणपत्र के साथ जारी करने की रिवीजन कमेटी से मिली संस्तुति का जिक्र करते हुए उनसे फिल्म में 14 स्थानों पर कट्स या बदलाव करने को कहा गया है। बोकाडिया बताते हैं, ‘इन कट्स में से मुझे सबसे ज्यादा आपत्ति उस बिंदु को लेकर है जिसमे फिल्म से ‘जय श्री राम’ हटाने की बात कही गई है। राम हमारी आस्था के केंद्रबिंदु हैं और फिल्म में ये बात एक ऐसा किरदार कह रहा है जो खुद पर हमलावर हुए शख्स की शरण में है।’

‘जनरल हॉस्पिटल’ फेम रोबिन बर्नार्ड का निधन, 64 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

अभिनेत्री रोबिन बर्नार्ड का निधन हो गया है। उन्होंने 64 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें हिट सीरीज ‘जनरल हॉस्पिटल’ में टेरी ब्रॉक की भूमिका के लिए जाना जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबिन बर्नार्ड का मंगलवार, 12 मार्च को निधन हो गया था। बर्नार्ड को कैलिफोर्निया के सैन जैसिंटो में मृत पाया गया था। फिलहाल उनकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं किया गया है। खबर के अनुसार, उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

शेयर बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 22000 के पार

मंगलवार और बुधवार की बिकवाली के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लौटी। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.39 अंकों यानी 0.46% की बढ़त के साथ 73,097.28 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 148.96 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ 22,146.65 पर बंद हुआ।

निवेशकों को हुआ लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का फायदा
गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान एलएंडटी और आईटी सेक्टर के शेयरों में बढ़त दिखी। इस दौरान इंडिया VIX में 6% की नरमी आई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन के सेशन के दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.93 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 380.1 लाख करोड़ रुपये हो गया।

व्यापक और घरेलू स्थितियों पर अधिक निर्भर स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स में क्रमशः 3.4% और 1.8% की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, बुधवार को स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में दो वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इनमें बीते 8 फरवरी की रिकॉर्ड हाई की तुलना में क्रमशः 12% और 6.5% की गिरावट दर्ज की गई थी।

निफ्टी आईटी में 1.6% का उछाल आया, बैंक निफ्टी लाल निशान पर हुआ बंद
सेक्टरवार देखें तो निफ्टी आईटी में गुरुवार को 1.6% का उछाल आया। इस दौरान एमफेसिस, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी मीडिया और ऑयल व गैस के शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स व निफ्टी में बढ़त के बावजूद गुरुवार का दिन बैंक निफ्टी के लिए सही नहीं रहा और यह लाल निशान पर बंद हुआ।

नाबालिग बेटी को पत्नी की तरह रखा…तीन साल तक किया घिनौना काम; कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा

आगरा: आगरा में सौतेला पिता ने हैवानियत की हदों को पार कर दिया। नाबालिग बेटी को उसने पत्नी बनाकर रखा। तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस मामले में आरोप सिद्ध होने के बाद कोर्ट ने दोषी सौतेले पिता को आखिरी सांस तक कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आर्थिक दंड भी लगाया गया है।

मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां सौतेले पिता ने 14 वर्षीय किशोरी को पत्नी बनाकर तीन साल तक उसकी शारीरिक शोषण किया। स्पेशल जज पोक्सो एक्ट विकास वर्मा ने मामले की सुनवाई के दौरान गवाहों और सबूत के आधार पर उसे दोषी पाते हुए आखिरी सांस तक कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 50 हजार रुपये अर्थ दंड भी लगाया गया है। इसके अलावा अर्थ दंड राशि में से पीड़िता को 30 हजार रुपये प्रदान करने के भी आदेश दिए हैं।

रमणरेती में उड़ा गुलाल, ठाकुर जी संग भक्तों ने खेली फूलों की होली; रसिया गीतों पर झूमे श्रद्धालु

तीर्थनगरी मथुरा के महावन में उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम में गोपाल जयंती महोत्सव में बृहस्पतिवार को होली खेली गई। इसमें पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज ने राधाकृष्ण स्वरुपों की आरती उतारकर होली का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ‘आयौ री बिहारी जमुना तट पै, मत जइयौ अकेली पनया घट पै’, ‘बांके बिहारी की बांकी मरोड़ चित लीनौ है चोर, राधे अलबेली सरकार भजैं जा राधे राधे’, ‘होरी खेलन आयो श्याम आज जाए रंग में घोरो री’, ‘मेरौ खोयगो बाजू बंध रसिया होरी में’ आदि रसिया गायन पर श्रृद्धालुओं ने नृत्य करते आंनद लिया।

राधाकृष्ण स्वरुपों ने ग्वाल वालों से लठामार होली खेली पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज द्वारा राधाकृष्ण स्वरुपों को गुलाल लगा कर होली खेली गई। लड्डूओं से होली खेली गयी भक्तों को लडडू लुटाएं गए। ग्यारह हजार लीटर पानी में टेसू के रंग घोलकर रंग बनाया गया। भक्तों पर इसकी बौछार की गई।

भक्त भी ठाकुरजी के रंग की एक-एक बूंद अपने ऊपर पाने के लिए लालायित दिखे। ठाकुरजी के साथ पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में कार्ष्णि स्वरूपानंद महाराज, कार्ष्णि हरदेवानंद महाराज, कार्ष्णि गोविंदा नंद महाराज, कार्ष्णि दिलीप महाराज, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज, दिनेश मिश्रा,व्यवस्थापक विजय अजवानी, चंदर अरोड़ा, उमेश जटवानी आदि भक्त मौजूद रहे।

बदायूं सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर शिवपाल सिंह का बड़ा बयान, पोस्ट में शेयर की दिल की बात

बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने बदायूं को लेकर एक्स पर पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार से बदायूं में जनसंपर्क यात्रा पर हूं। मन में बदायूं से जुड़े ढ़रों किस्से और यादें हैं। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (चाचा) को बदायूं सीट के लिए 22 फरवरी को उम्मीदवार घोषित किया था। वह 21 दिन तक नहीं आए। हालांकि स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देकर वह बदायूं नहीं आए। जिसके बाद में उनके चुनाव की कमान उनके बेटे आदित्य को सौंपी गई थी।

उनका कार्यक्रम दो बार तय होने के बाद रद्द हो गया था। इसकी वजह से चाचा के टिकट को लेकर जिले में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। यहां तक की टिकट बदलने तक की चर्चाएं होने लगी थीं। लेकिन शिवपाल यादव ने उन चर्चाओं पर बृहस्पतिवार सुबह विराम लगा दिया। शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने कहा कि आज से बदायूं में जनसंपर्क यात्रा पर हूं, इस क्षेत्र से दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता, मन में बदायूं से जुड़े ढेरों किस्से और यादें हैं।

अपनी इस पोस्ट में शकील बदायूंनी की एक शायरी भी लिखी है।
कैसे कह दूं कि मुलाकात नहीं होती हैं,
रोज मिलते हैं मगर बात नहीं होती है।

उनके भतीजे दो बार रहे बदायूं से सांसद
बदायूं सीट सपा की परंपरागत सीट मानती जाती है। क्योंकि वर्ष 1996 से 2009 तक यह सीट लगातार छह बार सपा के कब्जे में रही है। हालांकि 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था। अब शिवपाल सिंह यादव फिर से बदायूं सीट सपा को दिलाने के लिए मैदान में उतरे हैं।