Friday , October 25 2024

Editor

‘लोकतंत्र पर हो रहा हमला, आम चुनाव होंगे निर्णायक’; लोकसभा के रण से पहले डी राजा का बड़ा बयान

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य के लिए बेहद खास है। आप सभी जानते हैं कि धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र पर सत्तारूढ़ दल लगातार हमला कर रहा है। इसलिए संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराना अब जरूरी हो गया है।

मोदी की गारंटी मात्र एक चुनावी नारा- डी राजा
‘मोदी की गारंटी’ नारे पर टिप्पणी करते हुए डी राजा ने कहा कि यह मात्र एक नारा है, जिसे सिर्फ चुनावी लाभ के लिए तैयार किया गया है, यह सिर्फ एक खोखली बयानबाजी है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा सिर्फ चुनावों के लिए इस तरह के नारे का इस्तेमाल करती है।

कई क्षेत्रों में पीएम मोदी विफल रहे- डी राजा
मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए डी राजा ने कहा कि पीएम मोदी कई मामलों में विफल रहे हैं। नौकरियों, कालाधन वापस लाने और महंगाई से निपटने के अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे है। 2024 के चुनाव देश और उसके भविष्य के लिए बेहद खास है। पिछले 10 साल मोदी सरकार के बेहद खराब थे। चुनाव के दौरान पीएम ने कई दावे किए थे, लेकिन वे उन्हें पूरा करने में विफल रहे हैं।

डी राजा बोले, संसद की गरिमा और ताकत हुई कमजोर
मोदी सरकार के दौरान लोकतंत्र खतरे में हैं। संसद की गरिमा और ताकत पूरी तरह से कमजोर होती जा रही है। जिसका ताजा उदाहरण बीते शीतकालीन सत्र के दौरान 140 से अधिक सासंदों को संसद की कार्यवाही से निलंबित करना था।

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में 32 राजनीतिक पार्टियां, जानिए किन-किन पार्टियों ने किया विरोध

नई दिल्ली: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने 62 राजनीतिक पार्टियों से संपर्क किया, जिनमें से 47 पार्टियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रिपोर्ट के अनुसार, 32 राजनीतिक पार्टियां एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में हैं, वहीं 15 पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं।

कांग्रेस समेत इन पार्टियों ने किया विरोध
कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने वन नेशन, वन इलेक्शन का विरोध किया है। वहीं भाजपा और नेशनल पीपल्स पार्टी ने इसका समर्थन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन 32 राजनीतिक पार्टियों ने वन नेशन वन इलेक्शन योजना का समर्थन किया है, उनका कहना है कि इससे संसाधन बचेंगे और सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास की भी सुरक्षा होगी।

राजनीतिक पार्टियों ने विरोध की बताई ये वजह
रिपोर्ट में बताया गया है कि जो पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं, उनका तर्क है कि यह संविधान के आधारभूत ढांचे का उल्लंघन कर सकता है। साथ ही यह अलोकतांत्रिक, गैर-संघीय कदम होगा, जिससे क्षेत्रीय पार्टियों को नुकसान होगा और राष्ट्रीय पार्टियों का प्रभुत्व बढ़ेगा। आप, कांग्रेस और सीपीआई(एम) ने वन नेशन, वन इलेक्शन के विचार को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करेगा। साथ ही सीपीआई (एमएल) लिब्रेशन, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, राजद, भारतीय समाज पार्टी, गोरखा नेशनल लिबरल फ्रंट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) ने भी वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध किया है।

‘कोई पानी नहीं छोड़ रहा और वे खेल रहे’, कावेरी मुद्दे को लेकर भाजपा के आरोपों पर शिवकुमार का पलटवार

कावेरी नदी के पानी को लेकर सियासत जारी है। इस बीच, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भाजपा पर कावेरी नदी के पानी को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा के इस आरोप कि सूखे का सामना कर रहा राज्य पड़ोसी तमिलनाडु को चोरी से कावेरी का पानी दे रही है, को खारिज कर दिया। बेंगलुरु में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीके शिवकुमार ने भाजपा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक खेल है, जिसे भाजपा वाले खेल रहे हैं। यह पूरी तरह से झूठ है कि कोई पानी छोड़ा गया है या छोड़ा जाना है।

भाजपा ने लगाए थे यह आरोप
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाया था कि राज्य की कांग्रेस सरकार तमिलनाडु को चोरी-छिपे कावेरी का पानी छोड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि सिद्धारमैया सरकार तब ऐसा कर रही है जबकि उनके राज्य के कई हिस्से पानी की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं। भाजपा ने कहा था कि सिद्धारमैया सरकार के ऐसा करने के पीछे उसकी राजनीतिक मजबूरी है। क्योंकि वहां सत्तारूढ़ द्रमुक विपक्षी ‘इंडिया’ गुट का हिस्सा है।

डीके शिवकुमार ने किया खारिज
भाजपा नेताओं के इन आरोपों पर डीके शिवकुमार ने पलटवार किया। उन्होंने भाजपा नेताओं को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने ही रामानगर जिले के कनकपुरा तालुक में मेकेदातु में कावेरी नदी पर एक संतुलन जलाशय की मांग करते हुए मेकेदातु परियोजना के लिए पदयात्रा निकाली थी।

‘ट्रेन के पहियों का निर्यातक बनने के लिए हम तैयार’, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

केंद्रीय रेली मंत्री अश्विनी वैष्णव ने के कहा कि भारत रेलवे में इस्तेमाल होने वाले पहियों का निर्यातक बनने के लिए तैयार है। सेमीकंडक्टर निर्माता क्वालकॉम के चेन्नई डिजाइन सेंटर के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में एक फैक्ट्री लगने के साथ ही निर्माण गतिविधियां शुरू हो गई हैं।

ट्रेन में इस्तेमाल पहियों का इस्तेमाल करेगा भारत- वैष्णव
इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि वंदे भारत ट्रेनें सफल रही है। वंदे भारत ट्रेनों में जो पहिए इस्तेमाल किए जाते हैं, वे बेहद गुणवत्ता वाला होता है। कई प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन पहियों का निर्माण किया जाता है। इस तरह के पहियों के उत्पादन के लिए फैक्ट्रियों को स्थापित किया जा रहा है। जिसमें 2.5 लाख पहियों का उत्पादन करने की क्षमता होगी। तकरीबन 80 हजार पहियों का इस्तेमाल भारत में किया जाएगा, बाकी 1.70 लाख का निर्यात किया जाएगा।

पहियों के आयातक नहीं अब हम निर्यातक होंगे- वैष्णव
केंद्रीय रेली मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे 60 से 70 वर्षों तक पहियों का आयातक था। लेकिन अब समय आ गया है कि भारत अब इन पहियाों के एक प्रमुख निर्यातक के तौर पर उभरेगा। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इसकी फैक्ट्री तमिलनाडु में स्थापित की जा रही है, अगले 16 से 18 महीनों में उत्पादन शुरू हो जाएगा।

‘सरफरोश’ बनाम रोहित शेट्टी की कॉप-यूनिवर्स, कितनी अलग है इन दोनों फिल्मों की पुलिस वाली दुनिया

रोहित शेट्टी बॉलीवुड में एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पुलिस और वर्दी के ऊपर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इसी साल रिलीज होने जा रही है। पुलिस और वर्दी पर बनने वाली फिल्में हमेशा से दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब रही हैं। आज से लगभग 25 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ भी एक पुलिस ऑफिसर की कहानी को बयान करती दिखी थी। आइए जानते हैं क्या अंतर है आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्मों में –

रोहित शेट्टी के ‘सिंघम’ की दुनिया
साल 2011 में रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सिंघम’ को रिलीज किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही। अब 13 साल बाद रोहित ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं। आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि रोहित की फिल्मों में पुलिस केवल कानून का रखवाला नहीं होता है। वह असामाजिक तत्त्वों से लड़ता है और फिर खुद ही उसे सजा भी सुनाता है। उनकी फिल्मों में पुलिस न्यायाधीश और जूरी भी हैं।

आमिर की ‘सरफरोश’
आमिर खान भी आज से 25 साल पहले फिल्म ‘सरफरोश’ में आईपीएस अधिकारी ‘अजय राठौर’ की भूमिका में नजर आए थे। आमिर खान की यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है। ‘सरफरोश’ में कोई भी सीटी-मार डायलॉग नहीं था। आमिर का किरदार अपनी क्षमता भर काम करता है। वह सुपर हीरो नहीं है।

‘सिंघम’ बनाम ‘सरफरोश’
आमिर खान और रोहित शेट्टी अलग-अलग दुनिया से आते हैं। आमिर खान जहां अपनी फिल्मों को वास्तविकता के नजदीक रखकर बनाते हैं वहीं रोहित शेट्टी की फिल्में सुपर हीरो वाली फिल्मों के काफी करीब होती हैं। ‘सरफरोश’ के आईपीएस अधिकारी को पता है कि उसका काम कानून की रक्षा करना है वहीं रोहित शेट्टी की पुलिस कानून की रक्षा के अलावा खुद ही न्याय करने में भी विश्वास रखती है।

जब सिद्धार्थ को सलमान खान ने दी टीवी पर काम करने की सलाह, ऐसी थी अभिनेता की प्रतिक्रिया

सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। फिल्म शेरशाह में उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया था। वे जल्द ही फिल्म योद्धा में नजर आने वाले हैं। फिलहाल वे इस फिल्म का जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। सिद्धार्थ की इस फिल्म की रिलीज से पहले आज के थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको उनसे जुड़ा ही एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं।आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सिद्धार्थ को करियर की शुरुआत में एक सुपरस्टार से टीवी में किस्मत आजमाने की सलाह मिली थी। यह सुझाव किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान ने दी थी।

एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया था कि वे सलमान खान से सबसे पहले उनके घर की पार्टी में मिले थे, जिसे उन्होंने बिग बॉस का एक सीजन खत्म होने के बाद आयोजित किया था। उस वक्त सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था। वे अपने एक दोस्त के साथ उस पार्टी में शरीक होने गए थे। इस दौरान सलमान ने उनसे बातचीत शुरू की।

साक्षात्कार के दौरान सिद्धार्थ ने बताया था, “वे नहीं जानता थे कि मैं कौन हूं। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या करता हूं। मेरे दोस्त ने उन्हें बताया कि मैं स्टूडेंट ऑफ द ईयर कर रहा हूं। इसके बाद बातचीत आगे बढ़ी और उन्होंने मुझे टीवी में काम करने की सलाह दी।” सिद्धार्थ ने बताया कि मैंने उनकी टिप्पणी को सकारात्मक रूप से लिया और इससे मेरे आत्मविश्वास पर कोई असर नहीं पड़ा।

उन्होंने बताया कि उस पार्टी के बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर के प्रमोशन के दौरान उनकी मुलाकात सलमान से बिग बॉस के सेट पर हुई। इस दौरान सलमान ने सिद्धार्थ के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा कि उनकी सभी टिप्पणियां उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के लिए की गई थीं।

सामने आई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ट्रेलर रिलीज तारीख, इस दिन देगा दस्तक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लगातार सुर्खियों में है। यह इस साल की चर्चित फिल्म में से एक है, जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बुधवार को फिल्म का गाना ‘वल्लाह हबीबी’ रिलीज हुआ, जो रिलीज के साथ ही खूब वायरल हो रहा है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी रिलीज तारीख को लेकर अपडेट सामने आया है।

इसी महीने होगा रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होगा। फिल्म का ‘वल्लाह हबीबी’ गाना खूब वायरल हो रहा है। इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं। यह गाना विजुअल्स से भरपूर है। इस गाने की शूटिंग के दौरान कई तरह की चुनौतियां सामने आईं। कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने टाइगर की कड़ी मेहनत और समर्पण की तारीफ की।

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
बॉस्को मार्टिस ने कहा कि रेत में शूटिंग के दौरान कई मुश्किलें सामने आईं। लेकिन, टाइगर ने धैर्य का परिचय दिया। इसके अलावा, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने को मिली। बॉस्को ने कहा कि दोनों की दोस्ती की वजह से यह कमाल हो सका है, जिसने पर्दे पर जादू रच दिया है। मालूम हो कि इस फिल्म का एक हिस्सा जॉर्डन में भी शूट हुआ है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर का जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
वर्ष 1998 में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से तुलना पर जैकी भगनानी ने स्पष्ट किया कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी का मिश्रण है। यह पिछली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से बिल्कुल अलग है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

आज का राशिफल: 14 मार्च 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर उनका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। आपके बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती है। विदेशों में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति को यदि धन दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपको अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा और आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार लेने के लिए सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपका कोई गुप्त राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आप नौकरी के साथ-साथ यदि किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उसके लिए वह समय निकलने में कामयाब रहेंगे। आप किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी की योजना बन सकते है, जिसमें आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन आपको कुछ कामों को प्राथमिकता देनी होगी, तभी वह पूरे हो सकते हैं। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण कामों में कुछ गलती कर सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है और धार्मिक कार्यक्रमों में भी आप पूरा ध्यान लगाएंगे, लेकिन आप अपने व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जो आप अपने पिताजी से पूछ कर ले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करनी होगी, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान देंगे, जिससे आपको अपने कामों को पूरा करने में समस्या होगी, लेकिन यदि आपके बिजनेस में कोई डील फाइनल होने वाली थी, तो वह फाइनल होते-होते रह सकती हैं, जो आपको परेशान करेगी। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप मित्रों के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपकी कोई गुप्त बात जीवनसाथी के सामने उजागर हो सकती है। वैवाहिक जीवन में कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं, जो परिवार में बड़े सदस्यों की मदद से आसानी से दूर हो पाएंगे। आप किसी से कोई वादा ना करें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या होगी। आप यदि धन का लेनदेन करें, तो उसे पूरी लिखापढ़ी करके करें, नहीं तो बाद में आपको झूठा साबित किया जा सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे, क्योंकि आपके बॉस आपका प्रमोशन कर सकते हैं, जिससे आपके काफी काम पूरे होंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने घर की साफ-सफाई आदि पर पूरा ध्यान देंगे, जिसके लिए आप कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचने के लिए रहेगा, नहीं तो उसमें आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। जो जातक सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हैं, उनके जन समर्थन में इजाफा होगा और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी, लेकिन आपको परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। आपकी अपनी माता जी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है, जिसके बाद वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जिसे आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे, लेकिन आपको किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। यदि बिजनेस में आपका लंबे समय से कुछ धन फंसा हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई बात बनते बनते बिगड़ सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। पिताजी की कोई पुरानी कान से संबंधित समस्या फिर से उभर सकती हैं। आपको संतान के मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी और आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों से किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा किसी योजना में भी लगा सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप बिजनेस में किसी को पार्टनर बना सकते हैं और कुछ नए तरीके को शामिल करके अपनी आय को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आपके परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने भाईयों से यदि कोई धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे, जिसका समाधान आप अपने जीवनसाथी से बातचीत करके निकाल सकते हैं, जो लोग अविवाहित हैं, उनके जीवन में कुछ उथल-पुथल रहेगी, क्योंकि उनकी आज किसी से मुलाकात होगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा, क्योंकि संतान को यदि आपने कुछ जिम्मेदारी दी, तो वह उन्हें समय से पूरी करेगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपने बिजनेस की योजनाओं को बनाने में आप काफी व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आप जीवनसाथी के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे। आपको अपने मन में चल रही बातों को अपने अपने माता-पिता से शेयर करना होगा ताकि आपको उनका समाधान मिल सके। आपके सामने कुछ शत्रु मित्रों के रूप में हो सकते हैं।

‘मोदी काफी लोकप्रिय, वह फिर से बनने जा रहे भारत के प्रधानमंत्री’, अमेरिकी सांसद का दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी हुई नहीं है। वह देश ही नहीं विदेश में भी काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में अमेरिका के एक सांसद ने विश्वास जताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह फिर से निर्वाचित होंगे। जॉर्जिया से रिपब्लिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी काफी लोकप्रिय हैं। मैं भारत में था। मैंने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य कई सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया और पार्टी में उनकी लोकप्रियता देखी। कोई है जो मुझे लगता है कि करीब 70 फीसदी लोकप्रिय हैं, तो वह मोदी ही हैं।। वह फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।’

रणनीतिक संबंध प्रभावित होंगे
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘अर्थव्यवस्था, विकास, सभी लोगों के प्रति सद्भावना पर उनके प्रगतिशील दृष्टिकोण को देखना, दुनियाभर में प्रवासी भारतीयों के प्रति उनके आवेदन और सकारात्मकता को देखते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था, उनके रणनीतिक संबंध प्रभावित होंगे। मैं बहुत सकारात्मक तरीके से उनके प्रभाव की उम्मीद करता हूं.’

चार से आठ प्रतिशत की वृद्धि
उन्होंने कहा, ‘मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था सालाना चार से आठ प्रतिशत की वृद्धि कर रही है। यदि आप अब अन्य देशों के साथ काम करने की उनकी इच्छा को देखते हैं, तो मैं वहां के लिए एक चेतावनी दूंगा, कभी-कभी थोड़ा बचना भी जरूरी है, जो बहुत सारे लोग करते हैं। उन्होंने चीन द्वारा की गई कुछ चीजों की नकल की है। उनके पास आगे बढ़ने का अविश्वसनीय लाभ होगा क्योंकि व्यवसाय एक विस्तारित बाजार में भारत में प्रवेश करना चाहते हैं।’

चीन जैसे देशों का विरोध
मैककॉर्मिक ने आगे कहा, ‘जब हम उन तकनीकों को साझा करते हैं, जिनपर हमें भरोसा है, तो हमें बस यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इसे ऐसे इस्तेमाल करें जो दोनों देशों के लिए लाभकारी हो। अच्छी बात यह है कि हम आक्रामक रुख नहीं देखते हैं जैसा कि हम चीन में देखते हैं। वास्तव में, हम चीन जैसे देशों का विरोध करने के लिए भारत के साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण रणनीतिक और सामरिक सहयोग देखते हैं जो निरंकुश हैं।’

हम ऐसे संबंध बनाएं, जहां सच्चा विश्वास हो
उन्होंने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम ऐसे संबंध बनाएं, जहां सच्चा विश्वास हो और हम यह महसूस करते रहें कि भारत ईमानदार है। वे हमारी तकनीकों को चुराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं; वे उन्हें साझा करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने के लिए अपने आर्थिक लाभ का उपयोग करना ठीक है।’

‘हमारे लिए प्रवासी भारतीय बेहद जरूरी; रक्षा-आर्थिक जगत में सहयोग अहम’; अमेरिकी सांसदों ने बताई अहमियत

भारत और अमेरिका के रिश्ते पर भारतवंशी रो खन्ना ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल में दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं। खन्ना कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने रक्षा जगत, अर्थशास्त्र, वैकल्पिक ऊर्जा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का जिक्र करते हुए कहा, बाइडन प्रशासन ने पिछले चार साल में भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। रो खन्ना ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने बहुत प्रगति की है। तेज आर्थिक विकास, महत्वाकांक्षा और ढेर सारी ऊर्जा के साथ चुनौतियां भी हैं। आय और असमानता जैसी चुनौतियां हैं जिनका अमेरिका सामना कर रहा है।

नागरिकता संशोधन कानून पर भी बोले भारतवंशी सांसद
खन्ना ने कहा कि चुनौतियां जीवंत और बहुलवादी समाज के सामने हैं। भारत की महत्वाकांक्षाएं बहुत बड़ी हैं। एक सवाल के जवाब में भारतीय अमेरिकी सांसद ने कहा, वे नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करते हैं। इसे इसी सप्ताह अधिसूचित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘मैं सीएए का विरोध करता हूं और आप्रवासन के लिए बहुलवादी दृष्टिकोण का हिमायती रहा हूं।’

भारत से आने वाले पेशेवरों की भूमिका; ग्रीन कार्ड में सात फीसदी सीमा हटाने की वकालत
सात समंदर पार भारत और भारवंशियों की भूमिका को एक अन्य शीर्ष नेता ने भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत से आने वाले कुशल पेशेवरों और उच्च शिक्षा हासिल कर चुके अप्रवासियों की जरूरत है। पेंसिल्वेनिया के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के प्रतिनिधि मैट कार्टराईट ने कहा, अमेरिका दुनियाभर के लोगों का स्वागत करता है। कार्टराईट हर साल ग्रीन कार्ड जारी करने में देशों पर लगाई गई सात फीसदी की सीमा हटाने की मांग का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े देशों को इस कोटे के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।