Friday , October 25 2024

Editor

गठबंधन से पहले जयंत को करना चाहिए था ये जरूरी काम, 14 को MSP को लेकर BKU का दिल्ली कूच

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि राजनैतिक पार्टियों के गठबंधन तो होते रहते हैं, और टूटते रहते हैं। भाकियू राजनैतिक पार्टी नहीं है। भाकियू ने हमेशा किसानों के हकों की लड़ाई लड़ने का कार्य किया है शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जिवाना गांव में स्थित श्री सिद्ध गुरु नीलकंठ आश्रम में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। उन्होंने आश्रम के सिद्ध गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया।

आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भाजपा रालोद के गठबंधन के बारे में कहा कि राजनैतिक पार्टियों के गठबंधन होते रहते हैं, और टूटते रहते हैं। उन्होंने कहा कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गठबंधन करने से पहले बड़े किसान नेताओं से बातचीत करनी चाहिए थी। भाकियू राजनैतिक पार्टी नहीं है। भाकियू को कोई फर्क नहीं पड़ता किसका गठबंधन किससे हो रहा है।

एमएसपी कानून के लिए 14 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान : राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि वह संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्र प्रदूषण से मुक्त हो, एमएसपी कानून बने। उन्होंने किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च को भाकियू पदाधिकारियों व किसानों से दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सरकार का जो घोषणा पत्र था, उसका पता ही नहीं चला। आज तक वह घोषणा पत्र लागू ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विद्युत नलकूप की जो बिल फ्री की घोषणा हुई है, वह पूर्ण रूप से फ्री हो। किसानों को विद्युत कनेक्शन निशुल्क मिलें। कहा कि किसान एकजुट हों और अपनी लड़ाई लड़ें। किसानों को संघर्ष करना होगा। सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना जरूरी है।

विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, सात उम्मीदवार उतारे

लखनऊ: पार्टी ने प्रदीप उपाध्यक्ष, विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया को फिर से मौका दिया है। इसके अलावा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, मोहित बेनीवाल और राम तीरथ सिंह को टिकट दिया है।विधान परिषद के इस चुनाव में विधान सभा के सदस्य वोट देंगे। पांच मई को कुल 13 सीटें रिक्त होंगी, जिनके लिए चुनाव कराया जा रहा है। 13 सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इनमें 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी होंगे। एक सीट अपना दल एस को गठबंधन में दी जाएगी। अपना दल (एस ) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल प्रत्याशी होंगे।

उधर, समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी लगभग तय कर लिए हैं। पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री बलराम यादव और पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को विधान परिषद में भेजेगी। इन पर पार्टी में उच्चस्तर पर सहमति बन चुकी है, सिर्फ औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

पांच मई को इन सदस्यों का पूरा हो रहा कार्यकाल
भाजपा के यशवंत, विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, डॉ. सरोजनी अग्रवाल, अशोक कटारिया, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, महेंद्र कुमार सिंह, निर्मला पासवान, मोहसिन रजा, अपना दल (एस ) के आशीष पटेल, बसपा के भीमराव आंबेडकर और सपा के नरेश उत्तम पटेल का कार्यकाल पांच मई को समाप्त हो रहा है।

लक्षद्वीप, द्वारका के बाद अब पीएम ने की असम जाने की अपील, पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने अनुभवों को लिखा। ‘एक्स’ पर फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं आप सभी से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करने और उसकी सुंदरता का अनुभव करने के लिए यहां आने का आग्रह करता हूं। यह एक ऐसी जगह है जहां कि यात्रा आपकी आत्मा को समृद्ध करती है। यह आपको असम से गहराई से जोड़ती है।

हाथियों को खिलाया पीएम मोदी ने गन्ना
काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा से जुड़ी तस्वीरों पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया। तस्वीरों में पीएम मोदी लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई हाथियों को गन्ना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ हाथियों की भी बड़ी संख्या है।

पीएम मोदी ने चाय बागानों की तस्वीरें की साझा
वहीं सोशल मीडिया पोस्ट पर असम के चाय बागानों से जुड़ी भी तस्वीरें पीएम मोदी ने साझा की। उन्होंने कहा कि असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है। असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा कि मैं चाय बागान से जुड़े लोगों की सराहना करता हूं, जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं और दुनिया भर में असम का नाम रोशन कर रहे हैं। मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के दौरान इन चाय बागानों का दौरा करने का भी आग्रह करता हूं।

‘मनसे और हमारा स्टैंड एक’, राज ठाकरे के बयान पर डिप्टी सीएम फडणवीस ने दिए बड़े संकेत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक बयान में कहा है कि भाजपा और मनसे के स्टैंड में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है और हम भी क्षेत्रीय गौरव में विश्वास रखते हैं। डिप्टी सीएम के इस बयान से राज ठाकरे की पार्टी के भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी मनसे भी भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन का हिस्सा बन सकती है।

फडणवीस ने दिए गठबंधन के संकेत
इस बीच शनिवार को मनसे ने अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया। नासिक के दादासाहेब गायकवाड़ सभागार में आयोजित हुए स्थापना दिवस समारोह में राज ठाकर ने कहा कि ‘उनकी पार्टी हिंदू हित और मराठी लोगों के लिए काम करती रहेगी। राज ठाकरे ने अपने संबोधन में पूर्व की उद्धव ठाकरे सरकार पर भी निशाना साधा और उस सरकार को डरपोक करार दिया।

‘ जब इसे लेकर डिप्टी सीएम फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मनसे ने जो स्टैंड लिया है, वह हमारे स्टैंड से अलग नहीं है। हम क्षेत्रीय गौरव में विश्वास रखते हैं। महाराष्ट्र में मराठी मानुष के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए और उनकी विस्तृत भूमिका होनी चाहिए। मनसे ने हिंदुत्व की बात की, इसलिए हमारे और मनसे के स्टैंड में बहुत अंतर नहीं है। जहां तक चुनाव की बात है तो इस पर चर्चा हो रही है। समय आने पर सही फैसला किया जाएगा।’

‘गठबंधन को लेकर 80 फीसदी मुद्दे सुलझे’
महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में सकारात्मक चर्चा हुई। 80 फीसदी मुद्दे सुलझ गए हैं और बचे हुए 20 फीसदी मुद्दों पर चर्चा चल रही है।

मुझे विश्वास है कि सभी मुद्दे जल्द सुलझ जाएंगे और एक अच्छा गठबंधन बनेगा।’ महाराष्ट्र की राजनीति के जानकारों का कहना है कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे की महायुति गठबंधन में एंट्री हो सकती है। ऐसी चर्चाएं हैं कि भाजपा मनसे को सीधे सीट न देकर शिंदे की शिवसेना के कोटे से एक सीट दे सकती है।

‘धर्मनिरपेक्षता का मजाक बनाकर दिया…’, पूर्व PM देवगौड़ा ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। इस बीच जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ उन दलों का संगठन है, जिन्होंने धर्मनिरपेक्षता का मजाक बनाकर रख दिया है।

‘वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री थीं ममता’
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में रेल मंत्री थीं। इसी तरह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पिता एम करुणानिधि छह साल तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ थे। उनके दामाद तत्कालीन केंद्र सरकार मे मंत्री थे।

‘देश में मजाक बन गई धर्मनिरपेक्षता’
टीएमसी और डीएमके विपक्षी गंठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल हैं। देवगौड़ा ने कहा, हम कई उदाहरण दे सकते हैं। इस देश में अगर कोई धर्मनिरपेक्षता के बारे में बोलता है तो लोग कहते हैं कि यह एक मजाक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाया है। कांग्रेस का एक सदस्य (महाराष्ट्र में) विधानसभा अध्यक्ष था। मैं कई मामलों का हवाला दे सकता हूं और ये घटनाक्रम धर्मनिरपेक्षता के वास्तविक अर्थ के अनुरूप नहीं हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के इस आरोप पर कि उनके दल जद (एस) ने सांप्रदायिक भापा के साथ हाल मिलाया है, पूर्व प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कितने राज्यों में सत्ता में है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह केवल हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में है। देवगौड़ा ने तीसरी बार जनादेश मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

‘अटल बिहारी वाजपेयी से अलग हैं नरेंद्र मोदी’
उन्होंने कहा, मोदी, वाजपेयी से अलग हैं। वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनावों में 180 से ज्यादा सीट का आंकड़ा पार नहीं पाई। जबकि मोदी को 282 सीट (अकेले भाजपा को) मिलीं और राजग सहयोगियों के पहले कार्यकाल में 350 से ज्यादा सीट थीं। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा कि अब वह गठबंध के साथ 400 का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व को न केवल भारत बल्कि अन्य देशों में भी पहचान मिली है।

‘सिलेंडर के दामों में की गई कटौती का स्वागत, लेकिन…’ जानें PM मोदी की घोषणाओं पर क्या बोले चिदंबरम

चेन्नई: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रयी मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम करने के केंद्र के फैसले का हम स्वागत करते हैं, लेकिन क्या पीएम मोदी आश्वस्त करेंगे कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर की कीमतें नहीं बढ़ेंगी।

बेरोजगारी को खत्म कर देंगे- चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले देश को पांच गारंटी दी है। ये कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में चुनावी आश्वासनों में तब्दील हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि गांरटियों में बेरोजगारी को खत्म करने, पेपर लीक को रोकने के लिए नया कानून, गिग इकॉनमी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और युवाओं को अपने दम पर उद्यम शुरू करने के लिए पूंजी समर्थन की बात कही गई है।

प्रश्न पत्र लीक पर लगाएंगे लगाम- चिदंबरम
कांग्रेस की चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख चिदंबरम ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आता है तो इन्हें पूरा किया जाएगा। आश्वासनों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक पर कानून अपराधियों को दंडित करने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों में मुकदमा चलाने के अलावा पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

पीएम की घोषणा सिर्फ चुनावों तक- चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा कि 22 फरवरी से 7 मार्च तक प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के लिए 17,300 करोड़ रुपये सहित देश के लिए 5.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा की थी। केंद्रीय बजट में इनका कोई उल्लेख नहीं मिला। मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगारी की समस्या के समाधान पर ठोस कदम नहीं उठाया है। चिदंबरम ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में दोबारा सत्ता में आती है, तो अग्निपथ योजना को खत्म कर दिया जाएगा।

बैंक कर्मियों का वेतन 17 फीसदी बढ़ा, हफ्ते में पांच दिन ही खुलेंगे बैंक; छुट्टियों में कई बदलाव

लखनऊ: चुनाव से पहले बैंक कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा मिल गया। लंबे समय से अटके समझौते पर शुक्रवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन ने दस्तखत कर दिए। हफ्ते में पांच दिन की बैंकिंग को भी आईबीए ने स्वीकार कर लिया है।

बैंकिंग संगठन की लंबे समय से अवकाश और वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर आईबीए के साथ वार्ता चल रही थी लेकिन अंतिम सहमति नहीं बन पाई थी। शिवरात्रि पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मांगों को आईबीए ने स्वीकार कर लिया और समझौता पत्र पर दस्तखत कर दिए।

समझौते में हफ्ते में पांच दिन बैंकिंग का रास्ता साफ हो गया। अभी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है। अब महीने के सभी शनिवार को बैंकों में अवकाश का प्रस्ताव आईबीए ने स्वीकार कर लिया है। इसके एवज में बैंकिंग कामकाज सुबह 10 से शाम 5 बजे की जगह सुबह 9.50 से शाम 5.30 बजे करने का प्रस्ताव है। आईबीए सरकार को सिफारिश भेजेगा, जिस पर 6 महीने के अंदर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

सैलरी में बंपर इजाफा
समझौते के बाद बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन 17 फीसदी बढ़ गया है। उन्हें कुल 12949 करोड़ रुपये वेतन के रूप में ज्यादा मिलेंगे। बेसिक सेलरी डेढ़ गुना हो गई है। मोटे तौर पर एक क्लर्क का वेतन 7 हजार से 30 हजार रुपये तक बढ़ेगा, जबकि अधिकारी को 13 हजार से 50 हजार रुपये तक का इंक्रीमेंट मिलेगा। इसका फायदा देश भर के करीब 11 लाख और उत्तर प्रदेश के एक लाख अधिकारियों व कर्मचारियों को होगा।
छुट्टियों में भी तमाम बदलाव

  • आधे दिन की कैजुअल छुट्टी मिलेगी।
  • महिलाओं को महीने में एक दिन चिकित्सा अवकाश बिना प्रमाणपत्र के
  • स्पेशल चाइल्ड वाले दंपती को 30 दिन की स्पेशल छुट्टी। मेडिकल सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं।
  • 58 साल के ऊपर के वरिष्ठ स्टाफ को पत्नी की बीमारी पर पत्नी के मेडिकल सर्टिफिकेट पर अवकाश
  • छुट्टी का नगदीकरण 240 दिन से बढ़ाकर 255 दिन कर दिया गया।

 

रामलला के सूर्य अभिषेक की योजना में तेजी, CBRI रुड़की के वैज्ञानिकों ने देखा राम जन्मभूमि परिसर

अयोध्या: राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई। इसमें शामिल होने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक भी अयोध्या पहुंचे हैं। वैज्ञानिकों ने नृपेंद्र मिश्र और मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।

दोपहर बाद बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही सूर्य की किरणों से रामलला के अभिषेक की योजना को गति देने पर मंथन हुआ। रामलला के दिव्य-भव्य मंदिर निर्माण में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की के वैज्ञानिक भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

रामनवमी को प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के मस्तक पर सूर्य रश्मियों से होगा तिलक
प्रत्येक साल रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के मस्तक पर सूर्य रश्मियों से तिलक होगा। अब राममंदिर का शिखर बनने लगा है और जल्द ही दूसरा तल को भी आकार देने का काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में सूर्य किरणों के अभिषेक के लिए उपकरण कहां और कैसे लगाए जाएं, इसको लेकर वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को मंथन किया है।

तय हुआ है कि राममंदिर के तीसरी मंजिल से लेकर गर्भगृह में स्थापित रामलला की मूर्ति तक पाइपिंग और आप्टो मैकेनिकल सिस्टम से सूर्य की किरणें पहुंचाई जाएं। इसके लिए उच्च गुणवत्ता के चार शीशे व चार लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। दो शीशे निचले तल पर लगाए जा चुके हैं। दो शीशे तीसरी मंजिल पर लगाए जाएंगे। इस साल रामनवमी पर रामलला का सूर्य किरणों से अभिषेक होगा या नहीं, इस पर वैज्ञानिक अभी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।

राममंदिर निर्माण की योजना का रखा प्रजेंटेशन
बैठक में इंजीनियरों ने राममंदिर निर्माण की आगे की योजना का प्रजेंटेशन नृपेंद्र मिश्र के समक्ष रखा। परकोटा, तीर्थयात्री सुविधा केंद्र के निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। बैठक में राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र, सीबीआरआई के निदेशक प्रो़ आर प्रदीप कुमार, वैज्ञानिक डॉ़ देबदत्ता घोष आदि मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने काजीरंगा में लिया जंगल सफारी का आनंद, हाथी पर बैठकर फोटोग्राफी करते आए नजर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने जीप से काजीरंगा की प्राकृतिक खूबसूरती को देखा। इसके बाद पीएम ने हाथी की सवारी भी की। उनके दौरे से जुड़ी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जंगल सफारी का पूरा आनंद ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यहां नेशनल पार्क की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में हाथी और जीप सफारी की। पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को अपने कैमरे में भी कैद किया।

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले उद्यान के ‘सेंट्रल कोहोरा रेंज’ के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की।

काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी के साथ उद्यान निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी मौजूद रहे। काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने हाथियों को संभालने वाले महावतों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने अपने कैमरे से नेशनल पार्क की तस्वीरें लीं। प्रधानमंत्री असम के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे। शनिवार सुबह-सुबह ही उन्होंने नेशनल पार्क का दौरा शुरू किया।

काजीरंगा नेशनल पार्क में सूर्योदय के दौरान प्राकृतिक सुंदरता को निहारते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अपने सफारी के दौरान पीएम मोदी ने काजीरंगा की महिला वन रक्षकों की टीम ‘वन दुर्गा’ के सदस्यों से भी मुलाकात की। नेशनल पार्क में इस टीम ने वन्यजीवों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है।

PM मोदी ने किया सेला टनल का उद्घाटन, बोले- पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। ईटानगर में अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पीएम मोदी को उपहार देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां सेला टनल का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने पूर्वोत्तर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, अरुणाचल की जनता की तरफ से ईटानगर आने के लिए और यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं।

क्या है सेला टनल
सेला टनल दुनिया के सबसे ऊंचाई (13000 फीट) पर बनी सबसे लंबी सुरंग है। यह डबल लेन वाली यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा। एलएसी तक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री दोपहर में जोरहाट लौट आएंगे और होलोंगाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।