Friday , October 25 2024

Editor

शादी के बाद है पहली होली, इन तरीकों से जीवनसाथी के साथ त्योहार बनाएं यादगार

इस साल होली 25 मार्च को मनाई जा रही है। जिन लोगों की इसी वर्ष शादी हुई है, वह अपने जीवनसाथी के साथ पहली होली मना रहे हैं। शादी के बाद पहली होली को लेकर कपल उत्साहित रहते हैं। होली रंगों, प्रेम और उत्साह का त्योहार है, जिसमें लोग आपस में गले मिलते हैं और दिल से दिल मिलाते हैं। वहीं शादी के बाद सभी त्योहारों और रस्मों को नवविवाहित जोड़े पहली बार खास तरीके से मनाना पसंद करते हैं।

प्यारी सी सुबह के साथ शुरुआत

पहली होली पर नवविवाहित जोड़ा अपने साथी के साथ केवल रंगों के साथ ही नहीं खेलना चाहता, बल्कि उसके साथ त्योहार का हर लम्हा एन्जॉय करना चाहता है। इसलिए होली की शुरुआत यानी सुबह को ही खुशनुमा बना दीजिए। जीवनसाथी जब सोकर उठे तो उन्हें प्यार से गुड मॉर्निंग विश करें। साथ में लजीज और मनपसंद सा नाश्ता हो और नाश्ते की प्लेट के साथ प्यार भरा एक नोट हो तो साथी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

होली पार्टी

भले ही आप अपने साथी के साथ होली मनाना चाहते हैं लेकिन पहली होली पर अगर अपने करीबियों को शामिल करेंगे तो खुशियां दोगुनी बढ़ जाएंगी। होली पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें कपल अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या परिवार के लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं। सबके साथ मिलकर होली का जश्न मनाएं।

पार्टनर के साथ मैचिंग आउटफिट्स

होली के मौके पर आप मैचिंग आउटफिट पहनकर एक जैसा महसूस कर सकते हैं। आपका पहनावा इस मौके पर कुछ खास हो ताकि जब पहली होली साथ मनाएं तो बेस्ट लम्हें को सुंदर तस्वीरों के जरिए कैप्चर कर सकें। एक रंग या स्टाइल में कुछ एथनिक पहन सकते हैं या मैचिंग होली टीशर्ट व वेस्टर्न सहज से आउटफिट से खुद को स्टाइल दे सकते हैं।

होली का रंग

अब होली है तो बिना रंगों के अधूरी लगेगी। अपने जीवनसाथी को सबसे पहले रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दें। खुद के चेहरे को भी पार्टनर के लिए बेरंग रखें और सबसे पहले उन्हें मौका दें कि वह आपको रंग लगा सकें। दिन की शुरुआत एक दूसरे के गालों पर गुलाल और अपने प्यार के रंग से रंग कर करें।

क्या ज्यादा चीनी का सेवन भी किडनी के लिए है हानिकारक? इन आदतों में भी कर लें सुधार

किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। रक्त को फिल्टर करने के अलावा अपशिष्ट पदार्थ और अतिरिक्त पानी को शरीर से बाहर निकालने में किडनी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ये रक्तचाप को भी कंट्रोल में रखने वाला अंग है, पीएच स्तर को नियंत्रित करने के लिए भी किडनी का स्वस्थ रखना जरूरी है।

मसलन अगर आपको किडनी में किसी प्रकार की समस्या है तो ये संपूर्ण शरीर के लिए हानिकारक प्रभावों वाली हो सकती है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में किडनी और इससे संबंधित समस्याओं का जोखिम बढ़ते हुए देखा जा रहा है।

वर्ल्ड किडनी डे, वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है जो किडनी के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने और दुनियाभर में किडनी रोगों के खतरे को लेकर लोगों को शिक्षित और जागरूक करने पर जोर देता है। प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। आइए किडनी की बीमारियों और इसके कारणों के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

किडनी रोगों का खतरा

क्रोनिक किडनी डिजीज एक गंभीर समस्या है, ये तब होता है जब किसी बीमारी या अन्य स्थिति के कारण किडनी की कार्यप्रणाली प्रभावित हो जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, हमारी लाइफस्टाइल और आहर से संबंधित कुछ समस्याओं का किडनी की सेहत पर नकारात्मक असर देखा जा रहा है। जब बात किडनी को स्वस्थ रखने वाली आदतों की होती है तो अपनी दिनचर्या को ठीक रखना जरूरी हो जाता है।

ज्यादा नमक-चीनी तो नहीं खा रहे हैं आप?

ज्यादा नमक वाली चीजों को सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है। इससे न सिर्फ ब्लड प्रेशर बढ़ने और हार्ट की समस्याओं का खतरा रहता है, ये किडनी की सेहत को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाने वाली हो सकती है। अधिक नमक वाले आहार में सोडियम की मात्रा अधिक होती है, जो रक्तचाप बढ़ा सकती है और इससे किडनी को नुकसान पहुंचाती है।

नमक की ही तरह, अधिक मात्रा में शुगर वाली चीजों का सेवन करना भी किडनी के लिए हानिकारक है। ज्यादा चीनी खाने से डायबिटीज होने का खतरा रहता है और ये स्थिति किडनी के साथ-साथ नेफ्रॉन में रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है। मधुमेह से पीड़ित कई लोगों में उच्च रक्तचाप भी विकसित हो जाता है, जिससे किडनी को और भी क्षति पहुंचने का जोखिम रहता है।

कहीं आप भी तो नहीं पीतें हैं कम पानी?

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए शरीर का हाइड्रेटेड रहना जरूरी है, अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहने से आपकी किडनी को शरीर से सोडियम और विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में मदद मिलती है। कम पानी पीने के कारण किडनी में विषाक्त पदार्थ एकत्रित होने लग जाते हैं, ये किडनी में स्टोन बढ़ाने वाला कारक भी हो सकता है। किडनी की बीमारियों से बचने या किडनी फेलियर के जोखिमों को कम करने के लिए रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीते रहने की सलाह दी जाती है। प्रतिदिन 2 से 4 लीटर पानी पीना शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है।

ओवर-द-काउंटर दवाएं हो सकती हैं नुकसानदायक

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, किडनी को जिन आदतों के कारण सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है उनमें ओवर-द-काउंटर दवाओं का सेवन प्रमुख है। एनएसएआईडी (नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स) और एनाल्जेसिक जैसी दवाओं का अधिक सेवन किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं, खासकर यदि आपको पहले से ही किडनी की बीमारी है तो इससे और भी दिक्कतों के बढ़ने का खतरा रहता है। यही कारण है कि खुद से ही किसी भी दवा के सेवन से बचें और डॉक्टर की सलाह पर ही दवाओं का सेवन करें।

काजीरंगा नेशनल पार्क से कामाख्या मंदिर तक, ये हैं असम के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में हाथी और जीप सफारी का लुत्फ उठाया। काजीरंगा नेशनल पार्क को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है। असम में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क में सेंट्रल कोहोरा रेंज है, जहां के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी और जीप सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है। अगर आप भी पीएम मोदी की तरह काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं और प्राकृतिकता के बीच एडवेंचर ट्रिप का आनंद लेना चाहते हैं तो असम यात्रा की योजना बनाएं। वैसे असम में घूमने के लिए कई अन्य मशहूर पर्यटन स्थल भी हैं। आइए जानते हैं असम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में, कैसे पहुंचना है और इस सफर में कितना खर्च आएगा।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

असम राज्य के गोलाघाट और नागांव जिले में काजीरंगा नेशनल पार्क स्थित है, जिसे 1985 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में दर्जा दिया है। काजीरंगा में आपको सींग वाले राइनो, दलदली हिरण, हाथी, पैंगोलिन, बंगाल फॉक्स, तेंदुए, फ्लाइंग गिलहरी, भालू आदि देखने को मिल सकते हैं। इस स्थान पर रॉयल बंगाल टाइगर्स की एक विशाल आबादी भी पाई जाती है। जंगल सफारी, हाथी की सवारी का लुत्फ उठाने के लिए काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने जा सकते हैं।

गुवाहाटी

गुवाहाटी शानदार पर्यटन केंद्र है, जो कि ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित है। गुवाहाटी में प्राचीन मंदिर, वन्यजीव अभयारण्य, ब्रह्मपुत्र की प्राकृतिक सुंदरता देखने आ सकते हैं। यहां गुवाहाटी तारामंडल, असम राज्य संग्रहालय, नवग्रह मंदिर, नेहरू पार्क और ब्रह्मपुत्र नदी क्रूज प्रमुख आकर्षक हैं।

माजुली द्वीप

असम में जंगल, मंदिर या जलप्रपात ही नहीं, द्वीप भी घूमने जा सकते हैं। असस में स्थित माजुली द्वीप प्रदूषण मुक्त मीठे पानी के द्वीप के रूप में प्रसिद्ध है। यह द्वीप जोरहाट शहर से महज 20 किमी दूर है और गुवाहाटी से 347 किमी की दूरी पर है। माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है।

कामाख्या मंदिर

देवी सती ने आत्मदाह किया तो शिवजी उनके शरीर को गोद में लिए घूम रहे थे। इस पर विष्णु जी ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के टुकड़े कर दिए। शरीर के अंग धरती पर जहां-जहां गिरे, वहां दैवीय शक्तिपीठ स्थापित हो गया। कुछ 52 शक्तिपीठ हैं, जिसमें से देश का सबसे प्रमुख शक्तिपीठ असम की राजधानी दिसपुर में गिरा। इसे कामाख्या माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किमी दूर है। मंदिर नीलांचल पहाड़ियों के ऊपर स्थित है, जहां दर्शन के लिए देश विदेश से लाखों भक्त आते हैं।

काकोचांग जलप्रपात

असम के जोरहाट में रबर और कॉफी बागानों को देखने जा सकते हैं। यहां प्रमुख जलप्रपात है, जिसका नाम काकोचांग है। यह जलप्रपात नुमालीगढ़ के खंडहरों और सुंदर हरी चाय के बागानों के शानदार दृश्य देखने को मिलता है। काकोचांग काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से सटा हुआ है।

सागर ठाकुर ने एल्विश यादव पर दर्ज एफआईआर पर उठाए सवाल, हरियाणा सरकार को लेकर कही यह बात

यूट्यूब पर मैक्सटर्न के नाम से मशहूर सागर ठाकुर इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर पर सागर ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
अब इस पूरे मामले पर सागर ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुग्राम पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट का मामला दर्ज किया है। एल्विश पर कथित तौर पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को सागर ने इस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक वीडियो जारी किया।

उन्होंने कहा कि जिन धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है, वे जमानती हैं। उन्होंने कहा कि हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद, कोई गैर-जमानती धारा नहीं लगाई गई है। मैक्सटर्न ने कहा कि एल्विश ने खुले तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं, लेकिन उनके खिलाफ कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने उन्हें अपराधी बताया और यह भी पूछा कि क्या हरियाणा सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।

जमानती धाराओं पर उठाए सवाल
उन्होंने एक्स पर लिखा, “एल्विश यादव ने मुझ पर ने बेरहमी से हमला किया और खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी। सभी सबूत इंटरनेट पर मौजूद हैं, जब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया तो SHO ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन यह आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत है। दुर्भाग्य से ये सभी जमानती धाराएं हैं। हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद, कोई गैर-जमानती आरोप शामिल नहीं किया गया।”

कार्तिक ने शुरू की भूल भुलैया 3 की शूटिंग, बोले- करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शुरुआत कर रहा हूं

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर बंपर कमाई की थी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह हॉरर कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई थी। अब दर्शकों को इस फिल्म के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच कार्तिक ने अपने चाहने वालों को इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है।

अभिनेता ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। .अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शुरुआत कर रहा हूं”। फोटो में कार्तिक को देवी-देवाओं के सामने प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है।

इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। लोग उन्हें इस फिल्म के लिए लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भगवान कार्तिक का साथ देना।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मंजूलिका और रूह बाबा को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।” इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।

फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके अलावा इसमें तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी अनीस बज्मी इसका निर्देशन कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित नजर आ सकती हैंँ। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान अब तक नहीं किया गया है।

भूल भुलैया 2 के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो फिल्म ने घरेलू टिकट खिड़की पर 185.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह कार्तिक की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री की यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’, सीएम विष्णु देव साय ने की घोषणा

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ फरवरी में देशभर में रिलीज हुई थी। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसके साथ ही फिल्म में यामी के अभिनय प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हुई है। यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और इसके खिलाफ सरकार की लड़ाई पर आधारित है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने ‘आर्टिकल 370’ को राज्य में कर मुक्त घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार शाम को ये फिल्म देखने के बाद ये घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार शाम को एक मॉल में ‘आर्टिकल 370’ देखी। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने उनकी पत्नी कौशल्या देवी साय और कैबिनेट सहयोगी रामविचार नेताम और केदार कश्यप के साथ ये फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसे राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है।

एक दिन पहले ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया था। आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम विष्णु देव साय ने कहा, ‘फिल्म में कश्मीर की स्थिति को बहुत अच्छे से दर्शाया गया है। यह फिल्म हमें बताती है कि कैसे अनुच्छेद 370 के कारण कश्मीर विकास में काफी पिछड़ गया था और फिर कैसे हमारे नेताओं को इसे खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी विचारधारा एक देश, एक संविधान, एक निशान के बारे में है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 इस विचारधारा से अलग था। हमारे नेताओं ने आजादी के बाद से इसका कड़ा विरोध किया है।’

साय ने कहा, ‘हमने अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ। आज कश्मीर शांति की तरफ बढ़ रहा है।’ बात करें फिल्म की तो ‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम ने जूनी हक्सर नाम की एनआईए एजेंट की भूमिका निभाई है।

आज का राशिफल; 09 मार्च 2024 87

मेष राशि: 
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें कोई अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। बिजनेस में आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, जो गति पकड़ेंगी और आपको अच्छा धन देंगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आप किसी बात को लेकर जिद व अहंकार ना दिखाएं, नहीं तो परिवार के सदस्यों को आपकी यह बात बुरी लग सकती है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने भाई व बहनों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। आपको अपने मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। आप यदि अपनी किसी पारिवारिक समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगायें, तभी आप कुछ धन भविष्य के लिए संचय कर पाएंगे। किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें उन्हें जीत भी अवश्य मिलेगी। आप अपनी बेफिजूल के खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। बिजनेस में आपकी योजनाएं गति पकड़ेंगी। आज के दिन संतान के भविष्य को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहेगा। यदि किसी काम को पूरा करने में कोई समस्या आ रही थी, तो बॉस की सलाह आपके काम आएगी। जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपको अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर चलना बेहतर रहेगा। संतान आपसे किसी चीज के लिए जिद कर सकती है। पिताजी की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी। आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने घर को रिनोवेट कराने पर भी पूरा ध्यान देंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप बिना सोचे समझे कोई डील फाइनल न करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से धोखा मिलने की संभावना बनती दिख रही है। किसी बाहरी व्यक्ति से आप कोई आवश्यक जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकता है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। माताजी आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। यदि आप बिजनेस संबंधी कामों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह समस्या आपकी सही हो जाएगी। पिताजी से आप अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों का साथ आपको भरपुर मात्रा में मिलेगा और आप मिल बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं का समाधान खोजेंगे। यदि आप किसी बैंक व्यक्ति संस्था आदि से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपकी योजनाएं गति पकडे़ंगी। प्रतिस्पर्धा का भाव भी आपके मन में बना रहेगा। आप सोच समझ से आगे बढ़ेंगे, जिसके कारण नौकरी में आपके बॉस आपके कामों की तारीफ करेंगे। हालांकि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझते सुलझते रह सकता है। आपको अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा। आप किसी की कहा सुनी बातों में ना आएं, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आपको अपने कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक करनी होगी, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। आपका मन कुछ कामों को लेकर परेशान रहेगा। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी पड़ सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने मित्र की सेहत में गिरावट होने के कारण परेशान रहेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा सम्मान करेंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कोई समस्या आ रही थी, तो उसे वह टीमवर्क के जरिए करके समय से पूरा कर पाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों के कामों का आज कुछ लोग विरोध कर सकते हैं, जिसका असर उनकी छवि पर भी पड़ेगा। आपको अपने साथियों की किसी गलत बात पर हां मे हां मिलाने से बचना होगा, नहीं तो बाद में इसके लिए आपको खरि खोटी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्य रूप से फलदायक रहने वाला है। आप यदि किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह फाइनल होते-होते लटक सकती है, जो आपको परेशान करेगी। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप यदि किसी संपत्ति की खरीद व फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचं ले, नहीं तो कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि कार्य क्षेत्र में कोई आपको धोखा दे सकता है। आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है। आप अपने आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानने की कोशिश करें। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उसके लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों में चल रहे वाद-विवाद भी समाप्त होंगे।

बड़े काम का है गूगल का यह एप, सिर्फ स्मार्ट लोगों को ही है इसकी जानकारी

जिनके पास स्मार्टफोन है वो सभी गूगल का इस्तेमाल किसी-ना-किसी रूप में करते हैं लेकिन अधिकतर लोगों गूगल का इस्तेमाल अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए नहीं कर पाते हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि अधिकतर लोगों को जानकारी ही नहीं है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको गूगल के एक ऐसे एप के बारे में बताएंगे जो आपकी पढ़ाई को आसान हो सकता है। गूगल के इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं…

बड़े ही काम का है गूगल का Photomath एप
वैसे तो गूगल ने अपने इस एप को साल 2014 में खरीद लिया था और अब गूगल प्ले-स्टोर पर इसे लिस्ट कर दिया गया है यानी अब यह आधिकारिक तौर पर गूगल का एप हो चुका है। Photomath एक ऐसा एप है जो गणित के सभी तरह के सवाल को फोन की मदद से सोल्व करता है। Photomath के यूजर्स के संख्या आज एक करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। यह एप साधारण गणित से लेकर कैलकुलस और एडवांस मैथ तक के सभी सवाल सॉल्व करता है।

Photomath कैसे करें इस्तेमाल
फोटोमैथ को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। एप को ओपन करने के बाद आपको सीधे उस सवाल पर एप का कैमरा फोकस करना है और उसके बाद यह एप सवाल सॉल्व करके दे देगा। इसके साथ एआई का भी सपोर्ट है। इस एप में ऑन्सर के लिए दो फॉर्मेट मिलते हैं। एक प्रिंटेड है और दूसरा हैंडरिटेन है। यह एप किसी सवाल के बारे में डीटेल से जानकारी देता है, हालांकि आपको इस एप का इस्तेमाल इस तरह से नहीं करना है कि आप इसी पर निर्भर हो जाएं। इस एप का इस्तेमाल केवल समझने या डाउट क्लियर करने के लिए ही करें तो बेहतर होगा। Photomath एप इंटरनेट और इंटरनेट के बिना भी काम करता है।

चाहते हैं लैपटॉप की लंबी बैटरी लाइफ तो ना करें ये पांच गलती, नोट कर लें

यदि आप भी अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। आज अधिकतर लैपटॉप लिथियम आयन बैटरी के साथ आते हैं। ऐसे लैपटॉप की बैटरी लाइफ शुरुआत में तो अच्छी होती है लेकिन बाद में दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम उन आम गलतियों के बारे में बताएंगे जिनपर आमतौर पर लोग ध्यान नहीं देते हैं…

रातभर लैपटॉप को चार्ज ना करें
आमतौर पर लोग आराम से दिन में काम करते हैं और रातभर लैपटॉप को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपको अपनी आदत सुधारनी होगी। यह आदत आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ को कम या पूरी तरह से खत्म कर सकती है।
लैपटॉप के चार्जिंग की जगह
ऐसी किसी जगह पर लैपटॉप को चार्ज ना करें जो खुला ना हो। हमेशा खुली जगह पर ही लैपटॉप को चार्ज करें। किसी गर्म जगह पर लैपटॉप को चार्ज करने से बचें।
बैटरी को फुल चार्ज ना करें
अपने लैपटॉप की बैटरी को 20-80 फीसदी तक चार्ज करें। ध्यान रखें कि 20 फीसदी से कम बैटरी ना हो 80 फीसदी से ज्यादा भी ना हो। बैटरी को 100 फीसदी चार्ज करने से बचें। कई लोग ऐसे भी होते हैं तो बैटरी फुल होने के बाद भी चार्जिंग में लगाए रखते हैं। यह आदत ठीक नहीं है।
चार्जर का चुनाव
किसी भी चार्जर से लैपटॉप को चार्ज ना करें। संभव हो तो ऑरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें या फिर उसी चार्जर का चुनाव करें जो आपके लैपटॉप के लायक हो यानी जितने वॉट का चार्जर आपका लैपटॉप सपोर्ट करता है उतने ही वॉट का दूसरा चार्जर इस्तेमाल करें।
चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल ना करें
कई लोग अपने लैपटॉप को चार्जिंग के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह एक बढ़िया प्रैक्टिस नहीं है। इससे बैटरी लाइफ खराब होती है। लैपटॉप के चार्ज होने के बाद ही इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।

‘पिता की पार्टी में भी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी’, पंजाब की सीएम मरयम नवाज का बयान

मरयम नवाज ने हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब की सीएम बनकर इतिहास रच दिया। महिला दिवस के मौके पर उन्होंने बताया कि अपने पिता की ही पार्टी में भी जगह बनाने के लिए उन्हें दशक भर तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह सफल हुईं है तो कोई भी महिला सफल हो सकती है। मरयम नवाज पाकिस्तान में किसी भी राज्य की सीएम बनने वाली पहली महिला हैं।

नवाज शरीफ की उत्तराधिकारी मानी जाती हैं मरयम नवाज
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए मरयम नवाज ने कहा कि ‘उनके पिता की पार्टी पीएमएल-एन हमेशा से एक पुरुषों के प्रभाव वाली पार्टी रही है। मैंने भी पार्टी में अपनी जगह बनाने के लिए 12-13 साल कड़ी मेहनत की है, लेकिन अगर मैं यहां तक पहुंची हूं तो इसमें हर महिला, मां और बेटी के लिए संदेश है कि अगर आप कुछ करना चाहती हैं तो महिला होना आपके रास्ते की रुकावट नहीं बन सकता।’

मरयम नवाज को नवाज शरीफ का उत्तराधिकारी माना जाता है। बीती 26 फरवरी को ही मरयम नवाज ने पंजाब की सीएम पद की शपथ ली है। मरयम नवाज (50 वर्षीय) पहले राजनीति में सक्रिय नहीं थी और साल 2011 में राजनीति में सक्रिय हुईं। अब मरयम नवाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। साल 2017 में मरयम नवाज ने पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ अभियान चलाया था, जिससे मरयम नवाज पाकिस्तान में लोकप्रिय हुईं।

ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान आर्मी के साथ हुई डील के तहत मरयम नवाज को पंजाब सीएम का पद मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी आर्मी ने नवाज शरीफ को विकल्प दिया था कि अगर उनके भाई शहबाज शरीफ पीएम बनते हैं तो पंजाब के सीएम पद पर मरयम नवाज की ताजपोशी हो सकती है। पंजाब पाकिस्तान का सबसे अहम और सबसे ज्यादा आबादी वाला सूबा है। पंजाब, नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन का गढ़ रहा है। शरीफ परिवार से नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और अब एक बार फिर शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम चुने गए हैं।