Wednesday , October 23 2024

Editor

गांधी जयंती के दिन झारखंड का दौरा करेंगे पीएम, 83300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती के दिन झारखंड के हजारीबाग का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दोपहर करीब 2 बजे 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री 59,150 करोड़ रुपये से अधिक के धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे।

पांच करोड़ आदिवासियों को मिलेगा सीधे लाभ
पीएमओ के मुताबिक, यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉक के 63,000 गांवों को कवर करेगा, जिससे करीब पांच करोड़ से अधिक आदिवासियों को सीधे लाभ मिलेगा। इसमें किया जाएगा। यह पहल सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में महत्वपूर्ण खामियों को दूर करने के लिए 25 लक्ष्यों पर आधारित है, जिसे भारत सरकार के 17 मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाया जाएगा।

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह 2,800 करोड़ रुपये की लागत से 25 और स्कूलों की आधारशिला रखेंगे। ये स्कूल आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखें, जिनकी कुल लागत 1,360 करोड़ रुपये से अधिक है। इन परियोजनाओं में 1,380 किलोमीटर से अधिक की सड़कें, 120 आंगनवाड़ी केंद्र, 250 बहुद्देशीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास का निर्माण शामिल है।

गांधी जयंती के दिन झारखंड का दौरा करेंगे पीएम, 83300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती के दिन झारखंड के हजारीबाग का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दोपहर करीब 2 बजे 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री 59,150 करोड़ रुपये से अधिक के धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे।

पांच करोड़ आदिवासियों को मिलेगा सीधे लाभ
पीएमओ के मुताबिक, यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉक के 63,000 गांवों को कवर करेगा, जिससे करीब पांच करोड़ से अधिक आदिवासियों को सीधे लाभ मिलेगा। इसमें किया जाएगा। यह पहल सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में महत्वपूर्ण खामियों को दूर करने के लिए 25 लक्ष्यों पर आधारित है, जिसे भारत सरकार के 17 मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाया जाएगा।

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह 2,800 करोड़ रुपये की लागत से 25 और स्कूलों की आधारशिला रखेंगे। ये स्कूल आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखें, जिनकी कुल लागत 1,360 करोड़ रुपये से अधिक है। इन परियोजनाओं में 1,380 किलोमीटर से अधिक की सड़कें, 120 आंगनवाड़ी केंद्र, 250 बहुद्देशीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास का निर्माण शामिल है।

‘ऐसे यंग टैलेंट को नहीं गंवा सकते है…’, IIT में दलित छात्र के एडमिशन पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

नई दिल्ली:  फीस जमा नहीं कर पाने की वजह से आईआईटी-धनबाद में प्रवेश से वंचित रह गए छात्र अतुल कुमार के प्रकरण पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपनी असाधारण शक्ति का प्रयोग करते हुए आईआईटी धनबाद को इस दलित छात्र को एडमिशन देने का निर्देश दिया। मामले पर टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, हम एक ऐसे युवा प्रतिभावान को नहीं गंवा सकते है।

दरअसल आईआईटी धनबाद में प्रवेश के लिए समय पर छात्र का परिवार 17500 रुपये का शुल्क जमा नहीं करा सका था। जिसके चलते वह एडमिशन से बंचित रह गया था। मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के टिटौड़ा गांव निवासी अनुसूचित जाति के मजदूर राजेंद्र कुमार के बेटे अतुल ने बताया कि इस बार जेईई की परीक्षा मद्रास आईआईटी ने कराई थी। उसकी रैंक 1455 के आधार पर आईआईटी धनबाद में प्रवेश लेना था। छात्र का सपना था कि वह इलेक्टि्कल इंजीनियरिंग से पढ़ाई करें, लेकिन यह सपना अभी अधूरा है। असल में 24 जून की शाम पांच बजे तक शुल्क जमा करना था, लेकिन परिवार रुपये नहीं जुटा सका था।

‘ऐसे यंग टैलेंट को नहीं गंवा सकते है…’, IIT में दलित छात्र के एडमिशन पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

नई दिल्ली:  फीस जमा नहीं कर पाने की वजह से आईआईटी-धनबाद में प्रवेश से वंचित रह गए छात्र अतुल कुमार के प्रकरण पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपनी असाधारण शक्ति का प्रयोग करते हुए आईआईटी धनबाद को इस दलित छात्र को एडमिशन देने का निर्देश दिया। मामले पर टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, हम एक ऐसे युवा प्रतिभावान को नहीं गंवा सकते है।

दरअसल आईआईटी धनबाद में प्रवेश के लिए समय पर छात्र का परिवार 17500 रुपये का शुल्क जमा नहीं करा सका था। जिसके चलते वह एडमिशन से बंचित रह गया था। मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के टिटौड़ा गांव निवासी अनुसूचित जाति के मजदूर राजेंद्र कुमार के बेटे अतुल ने बताया कि इस बार जेईई की परीक्षा मद्रास आईआईटी ने कराई थी। उसकी रैंक 1455 के आधार पर आईआईटी धनबाद में प्रवेश लेना था। छात्र का सपना था कि वह इलेक्टि्कल इंजीनियरिंग से पढ़ाई करें, लेकिन यह सपना अभी अधूरा है। असल में 24 जून की शाम पांच बजे तक शुल्क जमा करना था, लेकिन परिवार रुपये नहीं जुटा सका था।

पुणे में कांच की खेप उतारते समय रायबरेली के चार श्रमिकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, मचा कोहराम

रायबरेली:  महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक फैक्टरी में वाहन से उतारते समय कांच की खेप ऊपर गिरने से रायबरेली जिले के चार युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे कटराज इलाके के येवलेवाड़ी क्षेत्र में हुई।

उन्होंने कहा, हमें प्राथमिक सूचना मिली थी कि कटराज क्षेत्र स्थित एक कांच निर्माण इकाई में कांच का स्टॉक उतारते समय पांच से छह कर्मचारी फंस गए हैं। अग्निशमन कर्मियों ने पांच घायल युवकों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सभी मृतक रायबरेली जिले के रहने वाले थे। इनमें दो ऊंचाहार, एक-एक युवक सलोन व महराजगंज के थे। मामले की जानकारी मिलते परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में पुणे प्रशासन से संपर्क साधा है। सोमवार शाम तक सभी के शव गांव आने की उम्मीद है।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे बिछियन मजरे कंदरावां गांव निवासी अमित कुमार (30) पुत्र रामशंकर व छतौना मरियानी गांव निवासी विकास कुमार 25 वर्ष पुत्र सरयू प्रसाद पुणे महाराष्ट्र की एक ग्लास फैक्टरी में मजदूरी करते थे। रविवार की दोपहर फैक्टरी में कांच का समान बनाने के लिए ट्रक से कांच की सीटें आईं थीं। जो काफी वजनदार थी। दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ कांच की सीट को नीचे उतारने के लिए ट्रक में बंधे बेल्ट को खोल रहे थे। इस दौरान बेल्ट खुलते ही कांच की दो सीटें गिर गई और चारों दोनों सीटों के बीच में दब गए।

साथी मजदूरों ने सभी को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक चारों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना जब गांव पहुंची तो घर वालों ने चीख पुकार मच गई। कंदरावां ग्राम प्रधान पवन सिंह व छतौना मरियानी प्रधान अंकित कुमार ने बताया कि घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है।

प्रदेश में उम्र का शतक पार करने वालों में 62 फीसदी महिलाएं, सबसे ज्यादा उम्रदराज बलिया में

लखनऊ: यूपी में उम्र के लिहाज से शतक पार करने वालों में 62 फीसदी महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा उम्रदराज मतदाता बलिया में हैं। उसके बाद आजमगढ़, कुशीनगर और लखीमपुर खीरी का नंबर है। टॉप-10 में जौनपुर, प्रयागराज, गोंडा, गाजीपुर, संत कबीरनगर और मिर्जापुर भी शामिल हैं।

प्रदेश के सभी जिलों में 100-150 साल के कुल 19378 मतदाता हैं। इनमें 7347 पुरुष और 12030 महिलाएं हैं। 100 साल से अधिक उम्र के प्रदेश में सिर्फ एक थर्ड जेंडर मतदाता बलरामपुर में हैं। बलिया में सबसे ज्यादा 1008 मतदाता उम्र का शतक पार कर चुके हैं। उसके बाद 924 मतदाताओं के साथ आजमगढ़ का नंबर है।

लेकिन, 100 साल से ऊपर की महिला मतदाताओं में आजमगढ़, बलिया से ऊपर है। आजमगढ़ में 609 और बलिया में 516 महिला मतदाता शतायु के पार हैं। बलिया के बराबर ही खीरी में 516 महिला मतदाता उम्र की इस श्रेणी में हैं। प्रदेश में 100 से अधिक उम्र के सबसे कम 14 मतदाता महराजगंज में हैं। उसके बाद 19 मतदाताओं के साथ सिद्धार्थनगर का नंबर है।

100+ पुरुषों के लिहाज से टॉप-5 जिले
बलिया (492), कुशीनगर (366), खीरी (337), आजमगढ़ (315), प्रयागराज (303)।

100+ महिलाओं के लिहाज से टॉप-5 जिले
आजमगढ़ (609), बलिया (516), खीरी (516), कुशीनगर (491), गाजीपुर (406)।

किस जिले में कितने 100-150 साल के मतदाता
सहारनपुर-481, मुजफ्फरनगर-414, मेरठ-464, गाजियाबाद-311, बुलंदशहर-344, गौतमबुद्धनगर-90, बागपत-101, आगरा-422, अलीगढ़-129, मथुरा-338, फिरोजाबाद-87, मैनपुरी-89, एटा-245, हाथरस-116, बरेली-208, बदायूं-243, शाहजहांपुर-184, पीलीभीत-114, मुरादाबाद-68, रामपुर-63, बिजनौर-114, अमरोहा-55, कानपुर नगर-255, कानपुर देहात-423, इटावा-255, फर्रुखाबाद-74, कन्नौज-348, औरेया-104, प्रयागराज-627, फतेहपुर-85, प्रतापगढ़-202, कौशाम्बी-48, झांसी-40, ललितपुर-63, जालौन-175, हमीरपुर-179, महोबा-114, बांदा-126, चित्रकूट-57, वाराणसी-151, जौनपुर-671, गाजीपुर-580, चंदौली-270, मिर्जापुर-490, सोनभद्र-79, भदोही-122, आजमगढ़-924, मऊ-320, बलिया-1008, गोरखपुर-120, महराजगंज-14, देवरिया-153, कुशीनगर-857, बस्ती-232, सिद्धार्थनगर-19, संत कबीरनगर-495, लखनऊ-190, उन्नाव-291, रायबरेली-49, सीतापुर-297, हरदोई-308, खीरी-853, गोंडा-583, बहराइच-348, बलरामपुर-111, श्रावस्ती-106, अयोध्या-376, सुल्तानपुर-85, बाराबंकी-326, अम्बेडकरनगर-109, कासगंज-192, अमेठी-169, हापुड़-170, शामली-199, संभल-256।

‘क्या संघ प्रमुख दूसरे दलों को तोड़ने वाली भाजपा के हिंदुत्व से सहमत?’, उद्धव का भागवत से सवाल

रामटेक : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि बंद कमरे में हुई एक बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को विपक्षी खेमे में सेंध लगाने और उद्धव ठाकरे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता शरद पवार को निशाना बनाने का निर्देश दिया गया था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन भागवत जी, क्या आप भाजपा के हिंदुत्व से सहमत हैं? इस भाजपा में गुंडे आ रहे हैं, भ्रष्ट लोग आ रहे हैं। क्या आप इससे सहमत हैं? अमित शाह मुझे और शरद पवार को खत्म करने आ रहे हैं, क्या आप हमें खत्म होने देंगे?

उन्होंने कहा कि मुझे मेरे लोग ही खत्म कर सकते हैं, अमित शाह नहीं। अगर मेरे लोग मुझे घर बैठने को कहेंगे तो मैं घर बैठ जाऊंगा, लेकिन अगर दिल्ली से कोई मुझे घर बैठने को कहेगा तो मेरे लोग उसे घर बैठा देंगे। हमारी सरकार आने के बाद मैं महाराष्ट्र में चल रही लूट को बंद कर दूंगा। सब कुछ गुजरात में है। जब मैं सीएम था, क्या आपने एक भी खबर सुनी कि यहां से कोई प्रोजेक्ट गुजरात गया? पिछले ढाई साल में जब से शिंदे वहां गए हैं, कितने सारे उद्योग गुजरात चले गए हैं। सब कुछ गुजरात ले जाया जा रहा है। मुंबई का आर्थिक केंद्र भी गुजरात ले जाया गया है। हम सिर्फ सत्ता के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि हमारी लड़ाई महाराष्ट्र की लूट के खिलाफ है।

पूर्वी महाराष्ट्र के रामटेक शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद ठाकरे ने कहा कि हाल ही में नागपुर के अपने दौरे के दौरान अमित शाह ने भाजपा नेताओं के साथ बंद कमरे में एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने उनसे विपक्षी दलों के नेताओं में फूट डालने और मुझे तथा शरद पवार को राजनीतिक रूप से रोकने के लिए कहा था। बंद कमरे में क्यों बोलें? उन्हें यह बात लोगों के सामने कहनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि शाह उद्धव ठाकरे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से क्यों खत्म करना चाहते हैं…ताकि भाजपा महाराष्ट्र को लूट सके। ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने 2014 में शिवसेना के साथ अपना तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़ दिया था। हालांकि, शिवसेना 63 सीट जीतने में सफल रही। ठाकरे ने सवाल किया कि कि क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भाजपा के हिंदुत्व से सहमत हैं, जिसमें अन्य दलों को तोड़ना और (विपक्षी नेताओं को) अपने पाले में लाना शामिल है।

दिल्ली की सड़कों पर उतरी ‘आप’ सरकार, मनीष सिसोदिया ने कहा- अब होंगे सब काम

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने रविवार को एक बैठक कर यह निर्णय लिया था कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री सड़कों पर उतरेंगे। वे सड़कों का निरीक्षण करेंगे और जहां पर भी टूटी-फूटी सड़के दिखाई पड़ेंगी, उसे ठीक करवाने का काम करेंगे। आज सोमवार सुबह 6:00 बजे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज की सड़कों पर उतरे दिखाई पड़े। उन्होंने जगह-जगह घुमघुमकर टूटी-फूटी सड़कों का हाल देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सड़कों को ठीक करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मीडिया से मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली के कामकाज ठप हो गए थे, लेकिन अब उन्हीं के निर्देश पर सभी कैबिनेट मंत्री सड़कों पर उतरेंगे और सड़कों की हालत ठीक करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर दिल्ली की जनता का काम रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब यह कोशिश सफल नहीं होगी।

बीजेपी ने कहा, छवि चमकाने की नकली कोशिश
भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे दिल्ली सरकार की ‘नकली तरीके से छवि चमकाने की कोशिश’ बताया है। रविवार को उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार उस कमजोर छात्र की तरह व्यवहार कर रही है जो पूरे साल पढ़ाई नहीं करता है, लेकिन परीक्षा के अंतिम दिनों में ज्यादा मेहनत कर कुछ अच्छा नंबर लाने की कोशिश करता है, लेकिन अक्सर इस तरह की कोई कोशिश सफल नहीं होती।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों की यह कोशिश भी सफल नहीं होगी क्योंकि जनता ने यह देखा है कि पूरे 5 साल आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कोई काम नहीं किया है। उन्होंने केवल दिल्ली को लूटने का काम किया है। यही कारण है कि अब दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से हटाने के लिए तैयार है।

जीनत अमान से पहले ये सितारे फिल्मों के लिए ले चुके हैं नशे का सहारा, किरदार में ऐसे फूंकी थी जान

फिल्मों में अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए सितारे हर मुमकिन कोशिश करते हैं। यहां तक के ये सितारे अपनी किरदार में पूरी तरह उतरने के लिए खुद को वैसा बना लेते हैं, मानो असल जिंदगी में भी वे उसी किरदार को जी रहे हों। ऐसे ही फिल्मों में कुछ दृश्य अच्छी तरह से शूट करने के लिए सितारे हद से गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। वहीं कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए सच में शराब पी थी। दरअसल, किरदार की मांग को लेकर कई सितारे सच में सेट पर शराब पी चुके हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में, जिन्होंने किरदार के लिए सच में शराब का सेवन किया है।

जीनत अमान
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। अभिनेत्री ने हाल ही में इस बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फिल्म के सेट पर एक दृश्य को फिल्माने के लिए नशे का सहारा लिया था। जीनत अमान ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ के गाने ‘दम मारो दम’ को फिल्माने के लिए सच में चिलम के कश लगाए थे। जीनत से पहले भी फिल्मों के सेट पर कई सितारे नशे में धुत हो चुके हैं।

शाहरुख खान
इस लिस्ट एम सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में। शाहरुख ने देवदास में एक दृश्य को असल तरीके से फिल्माने के लिए शराब पी थी। दरअसल, देवदास में शाहरुख खान के किरदार को शराब में धुत होकर कुछ डायलॉग बोल रहे थे, लेकिन यह दृश्य आसानी से शूट नहीं हो पा रहा था, ऐसे में इस किरदार को सच में महसूस करने के लिए किंग खान ने शराब पी थी और डायलॉग बोल थे।

विक्की कौशल
इस लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का। विक्की भी अपने किरदार को पूरी तरह से खुद में महसूस करने के लिए शूटिंग सेट पर शराब पी चुके हैं। दरअसल, अभिनेता ने खुद एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि रणबीर कपूर की फिल्म संजू में उन्होंने अपने किरदार को ठीक से निभाने के लिए शराब पी थी।

क्या ‘बिग बॉस’ में नजर आएंगे करण वीर? ‘खतरोंं के खिलाड़ी 14’ को जीतने के बाद दिया अपडेट

अभिनेता करण वीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता बन चुके हैं। फिनाले में कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को पीछे छोड़कर उन्होंने जीत की ट्रॉफी हासिल की। इस शो को जीतने के बाद करण वीर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शो के अपने सफर को भी याद किया।

अपने इस सफर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस रियलिटी शो में काम करके बहुत मजा आया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस शो में मुझे इतना अच्छा लगा कि मैंने निर्माताओं से अनुरोध किया है कि अगली बार मुझे मुफ्त में ही ले चलें। आसिम रियाज पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर भी खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “वह शो जीत सकता था, लेकिन उसकी बेवकूफी थी और मेरी अच्छी किस्मत कि मैं यहां बैठा हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि केवल आसिम और गश्मीर ही नहीं शो में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने कड़ी प्रतिद्वंदिता दिखाई। सभी यह सोचकर आए थे कि ट्रॉफी जीतकर ही जाना है। यह बैच ही कुछ ऐसा था जो शो जीतने के मकसद से आया था। इस बातचीत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों की जमकर तारीफ की।

करण वीर ने कहा कि हर कोई किसी न किसी चीज में बेहतर था। मेरी किस्मत अच्छी थी कि जब मेरे स्टंट की बारी आई तो मुझे वह टास्क मिला, जिसमें मैं बेहतर था। इस वजह से मैं शो में आगे बढ़ता चला गया। शो के दौरान उन्होंने अपने सबसे डरावने अनुभव को साझा किया। अभिनेता ने कहा,”मुझे करंट लगने वाला स्टंट सबसे खतरनाक लगा। अब भी मुझे तारों को देखकर डर लगता है।”

जब करण से सवाल किया गया कि इस बार क्या वह लोगों को बिग बॉस में दिखेंगे? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिग बॉस में उनके जाने की अटकलें हर साल लगाई जाती हैं। अभिनेता ने कहा कि वह इस बार भी बिग बॉस टीवी पर ही देखेंगे। करण के मुताबिक उन्हें घर के अंदर फोन चाहिए, शायद इसी वजह से वह इस शो को मना कर देते हैं।