Friday , October 25 2024

Editor

आज दिल्ली एयरपोर्ट को सिर्फ महिलाएं संचालित करेंगी, गुलाबी रंग में होगा हवाई अड्डा

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट का नजारा शुक्रवार को बदला-बदला दिखेगा। सभी टर्मिनल पर सिर्फ महिलाएं ही नजर आएंगी। यही नहीं एयरपोर्ट भी गुलाबी रंग में रंगा होगा। दरअसल, एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी ने ऑल वुमन शिफ्ट की घोषणा की है।

इसका मकसद एविएशन इंडस्ट्री में समानता को बढ़ावा देना है। इसे पिंक शिफ्ट नाम दिया गया है। एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों पर महिलाएं तैनात रहेंगी। महिला कर्मचारी आठ घंटे की पूरी शिफ्ट संभालेंगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि आठ मार्च को पूरे एक शिफ्ट में सिर्फ महिलाएं होंगी। टर्मिनल के संचालन में महिलाओं का विशेष योगदान बराबर रहता है।

इस पहल से विमानन सेक्टर में अपना कॅरिअर बनाने के लिए इच्छुक महिला पेशेवरों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। लैंगिक रूढ़ीवादिता को तोड़ने में कारगर साबित होगा। उधर, टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने लाइन वुमन आने वाली पीढ़ियों के लिए आशा की किरण है।

इस क्षेत्र में महिलाओं की असीमित क्षमता है। विभिन्न शहरों की लाइन वुमन को इस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। दिल्ली से कर्नाटक तक और मध्य प्रदेश से उत्तराखंड तक महिलाएं पुरानी धारणाओं को तोड़कर लाइनकर्मी, इंजीनियर और लीडर बन कर अपनी पहचान बना रही हैं।ं

एनडीएमसी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में महिला कर्मचारी कल्याण यूनियन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम-2024 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। एनडीएमसी के कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।

शराब पीने को रुपये नहीं दिए तो पेट्रोल छिड़क लगाई आग, हत्या के बाद आरोपी फरार

बदायूं: बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के नैथुआ गांव में बृहस्पतिवार देर शाम एक व्यक्ति ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। उसे बचाने की कोशिश में बूढ़ी सास भी गंभीर रूप झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वाले आ गए। जैसे-तैसे आग बुझाई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सास को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

नैथुआ निवासी मुनीश सक्सेना बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे अपनी पत्नी शन्नो (40) से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था। शन्नो ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर उसे पीटा गया और जब उसने रुपये नहीं दिए तो मुनीश अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर लाया और उसे शन्नो के ऊपर उड़ेल दिया। कुछ ही देर में माचिस की जलती तीली उस पर फेंक कर आग लगा दी, जिससे शन्नो आग की लपटों से घिर गई।

वह खुद को बचाने के लिए कमरे में भागी। उस कमरे में शन्नो की 70 वर्षीय सास मुन्नी देवी खाना बना रही थीं। उन्होंने शन्नो को बचाने की कोशिश की लेकिन वह आग नहीं बुझा पाईं। उनके दोनों हाथ भी झुलस गए। उस दौरान घर में शन्नो का पांच साल का बेटा अर्जुन और आठ साल का बेटा शनि मौजूद था। उन्होंने अपनी मां को बचाने के लिए शोर मचाया, जिससे मोहल्ले के तमाम लोग आ गए लेकिन तब तक मुनीश बाइक की चाबी निकालकर भाग गया।

सास की हालत गंभीर
मोहल्ले वालों ने जैसे-तैसे आग बुझाई। इसके कुछ ही देर में शन्नो ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर मुजरिया एसओ आरती कौशिक और सीओ कर्मवीर सिंह पहुंच गए। उन्होंने एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी मुन्नी देवी को बिल्सी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

महिला दिवस पर पार्टनर को कराएं उनके खास होने का एहसास, अपनाएं ये तरीके

महिला समाज का वह अडिग स्तम्भ हैं, जिनके कारण परिवार, समाज और राष्ट्र विकास के पथ पर अग्रसर हो पाता है। महिलाएं नई सोच, दृष्टिकोण और समृद्धि की दिशा में समाज को सुधारने और व्यवस्थित रखने का कार्य कर रही हैं। महिलाएं अपनी विशेषताओं और क्षमताओं के माध्यम से समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू सकती हैं। हालांकि उन्हें समाज अवसर और सम्मान दिए जाने की जरूरत है। समाज में उनके योगदान के लिए हर व्यक्ति को महिलाओं का सम्मान और आभार देना चाहिए।

इसके साथ ही महिलाओं को उनका क्षमता ओं का अहसास कराने के लिए उन्हें ये बताने की भी जरूरत है कि स्त्री होना आशीर्वाद है न कि अभिशाप। इन्हीं भावनाओं को अभिव्यक्ति के लिए 8 मार्च को वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर महिलाओं का आभार व्यक्त करने के साथ ही उन्हें उनके अधिकारों के बारे में ज्ञात कराते हैं। साथ ही महिलाओं के योगदान के प्रति समाज को जागरूक किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को आप भी अपनी महिला साथी के लिए विशेष बना सकते हैं। उन्हें इस मौके पर खास होने का अहसास दिलाएं। इस लेख में आपको कुछ तरीके बताएं जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपनी पार्टनर को उनके खास होने का अहसास करा सकते हैं।

पसंद-नापसंद का रखें ख्याल

किसी भी महिला के लिए इससे अधिक खुशी की बात कुछ नहीं होगी कि उनके साथी उनकी पसंद और नापसंद को समझते हैं और उनकी पसंद का ध्यान रखते हैं। हमारे समाज में महिलाएं, चाहें वह मां हो, बहन या पत्नी हो, पूरे परिवार की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखते हुए हर कार्य करती हैं। लेकिन क्या आप अपने परिवार की महिलाओं की पसंद को बेहतर तरीके से जानते हैं। अगर आप उनकी पसंद नापसंद के बारे में जान कर उनके लिए कुछ करेंगे तो उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।

फैसलों में साथ दें

भारत में अधिकतर महिलाएं अपने जीवन से जुड़े फैसले खुद नहीं लेतीं, बल्कि उसमें पुरुषों की सहमति जरूर होती है। आत्मनिर्भर महिलाओं की भी ऐसी ही स्थिति है। महिला को यह महसूस कराने के लिए कि वह पुरुषों से कमतर नहीं, उन्हें फैसले लेने के लिए प्रोत्साहित करें और उनके फैसलों में साथ दें। अपने पार्टनर को तय करने दें कि वह जीवन में क्या करना चाहती हैं।

उनकी बातों को सुनें

अपनी पार्टनर को उनकी अहमियत का अहसान दिलाने के लिए उनकी हर छोटी और बड़ी बात का ध्यान रखें। उनकी बातों को ध्यान से सुनें, समझें। जब आपकी पार्टनर कोई बात आपको बता रही हों, तो उन्हें शांति से सुनें, बीच में रोके या टोके नहीं। इससे महिला में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें खुद के स्पेशल होने का पता चलता है।

महादेव को लगाना है ठंडाई का भोग, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

आज का दिन महादेव के भक्तों के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग शिवालयों में जाकर महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते है। मान्यताओं की मानें आज ही के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था।

ऐसे में कहा जाता है कि आज के दिन अगर आप सच्चे मन से महादेव की पूजा करेंगे तो आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। यही वजह है कि लोग आज के दिन न सिर्फ पूजा-पाठ करते हैं, बल्कि महाकाल को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास भी रखते हैं। लोग अपने घरों में शिव शंकर के प्रिय पकवानों को बनाकर उनका भी भोग लगाते हैं।

अगर बात करें भोलेनाथ के प्रिय पकवानों की तो ठंडाई इस लिस्ट में सबसे ऊपर आती है। ऐसे में आप भी घर पर ठंडाई बनाकर भगवान शिव को इसका भोग लगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ठंडाई बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

ठंडाई के लिए सामान
दूध
चीनी
खसखस
काली मिर्च
सूखे गुलाब की पंखुड़ियां
केसर
सौंफ
काजू
पिस्ता
बादाम
हरी इलायची

विधि

महादेव को ठंडाई अति प्रिय है। ऐसे में ठंडाई को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लेकर उसमें बादाम को भिगो कर रख दें। इसे साइड में रखकर अब दूसरे कटोरे में काजू, पिस्ता, खरबूजे के बीज, खसखस को भी दस मिनट के लिए पानी में भिगो कर रख दें।

जब 15 मिनट बादाम गर्म पानी में भीग जाएं तो इसका छिलका उतार कर अलग कर दें। अब मिक्सी में सभी सामानों को बारीक पीस लें। इसका पेस्ट बनाने के लिए पानी की बजाय दूध का इस्तेमाल करें।

अब केसर को दो चम्मच दूध में भिगो कर साइड में रख दें। इसके साथ ही इलायची, काली मिर्च और गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से पीस कर इसका बारीक पाउडर बना लें। सभी चीजों को पीसने के बाद अब दूध को उबालें और इसमें चीनी डालकर सही से मिक्स करें।

‘वह सबसे खराब राजनेता’, ए राजा के विवादित बयान पर भड़की AIADMK

चेन्नई:  द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद ए राजा भारत और सनातन को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में फंस गए हैं। राजा द्वारा भगवान राम पर की गई कथित विवादित टिप्पणी का मामला बढ़ता जा रहा है। अब ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के नेता और पूर्व मंत्री सेल्लूर के राजू ने उनपर तीखा हमला किया है। उन्होंने राजा को सबसे खराब राजनेता बताया और उन पर जानबूझकर विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

पूर्व मंत्रियों के बारे में करते हैं बुरी तरह से बात
अन्नाद्रमुक के नेता सेल्लूर के राजू ने गुरुवार को कहा, ‘राजा हमेशा ही विवादित बयान देते हैं। वह सबसे खराब राजनेता हैं। हम 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से निराश थे। वह तमिलनाडु के पूर्व मंत्रियों और जे जयललिता जैसे दिवंगत नेताओं के बारे में बुरी तरह से बात करते हैं। इसलिए एक व्यक्ति के तौर पर उनका सम्मान न करें।’

मोदी लोगों को धोखा देना चाहते हैं
राजू ने भाजपा को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि तमिलनाडु भाजपा को कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने वाजपेयी और आडवाणी के भाजपा नेताओं के शासन के बारे में शेखी नहीं बघारी। जयललिता के बारे में डींग हांककर मोदी उन लोगों को धोखा देना चाहते हैं जो अन्नाद्रमुक को वोट दे सकते हैं। ऐसा नहीं होगा। तमिलनाडु के लोग भाजपा को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

ए राजा का विवादित बयान
हाल ही में, पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने भारत को एक राष्ट्र नहीं बल्कि उपमहाद्वीप बताया था। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि उन्हें रामायण और महाभारत पर भरोसा नहीं है। ए. राजा ने अपने विवादित बयान में कहा था, ‘भारत कभी एक राष्ट्र था ही नहीं। एक राष्ट्र का अर्थ है एक भाषा, एक परंपरा और एक संस्कृति, तभी यह एक राष्ट्र होता है। भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है।’

उज्जैन में दूल्हे की तरह सजे तीनों लोकों के स्वामी, त्र्यंबकेश्वर से काशी विश्वनाथ तक पूजा-पाठ

महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। भस्म आरती के भगवान का शृंगार किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया।

सुदर्शन पटनायक ने बनाई भगवान शिव की कलाकृति
ओडिशा के सुप्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी में 500 शिवलिंग से भगवान शिव की रेत से कलाकृति बनाई।

बिस्कुट का उपयोग करके केदारनाथ मंदिर की छवि
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेत कलाकारों ने मिलकर बिस्कुट से केदारनाथ मंदिर की छवि बनाई है।

पिछले साल हमने 1,111 बिस्कुट से बनाया शिवलिंग
इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता ने बताया कि हमने बिस्कुट का उपयोग करके केदारनाथ मंदिर की छवि बनाई है। पिछले साल हमने 1,111 बिस्कुट से एक शिवलिंग बनाया था। उसके बाद से ही हमारे मन में विचार आया कि बिस्कुट से एक मंदिर भी बनाया जाना चाहिए।

अलीगढ़ में आधी रात से ही जल चढ़ाना शुरू
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अलीगढ़ जिले के शिवालय बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। मध्यरात्रि से कांवड़ियों ने कांवड़ चढ़ाना शुरू किया, जो 8 मार्च दोपहर तक जारी रहेगा। खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर धाम और मंगलेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में कांवड़ियों की कतार लगी रही। मंदिरों के बाहर मेले जैसा माहौल रहा।

काशी में शिव विवाह के साक्षी बनेंगे शिवभक्त
महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्त भगवान शिव और माता गौरा के विवाह के साक्षी बनेंगे। पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी का आवास जनवासा बनेगा तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का गर्भगृह मंडप में तब्दील हो जाएगा। शिवयोग, सर्वार्थ सिद्धि, सिद्धि योग और शुक्र प्रदोष के संयोग में महाशिवरात्रि का महापर्व मनेगा। भगवान शिव और मां गौरा के विवाहोत्सव के आयोजन होंगे।

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी पूजा-अर्चना
महाशिवरात्रि के अवसर पर महाराष्ट्र के नासिक में स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। भक्त देर रात से ही अपने ईष्ट का इंतजार कर रहे थे।

15वें बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं की लिस्ट आई सामने…

15वां बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 29 फरवरी से 7 मार्च तक बेंगलुरु में सम्पन्न हुआ। पुरस्कारों में कन्नड़ फिल्मों और अन्य राज्यों की फिल्मों को भी मान्यता दी गई। जहां कन्नड़ फिल्म ‘निर्वाण’ ने कन्नड़ सिनेमा प्रतियोगिता श्रेणी में पहला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। वहीं मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ ने भारतीय सिनेमा प्रतियोगिता श्रेणी में पहला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। एशियाई सिनेमा श्रेणी में, जॉर्डन की फिल्म ‘इंशाअल्लाह ए बॉय’ ने पहला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। फिल्म निर्माता और कला डिजाइनर एमएस सथ्यू को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आइए विजेताओं की पूरी सूची पर गौर फरमाते हैं-

 

कन्नड़ सिनेमा प्रतियोगिता
पहली सर्वश्रेष्ठ फिल्म – निर्वाण
दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म – कंडीलु
तीसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म – एलिंडिया रेडियो
विशेष जूरी उल्लेख
क्षेत्रपति

नेटपैक जूरी पुरस्कार
स्वाति मुत्थिना माले हानिये
भारतीय सिनेमा प्रतियोगिता
पहली सर्वश्रेष्ठ फिल्म – श्यामाची आई
दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म- अयोथी
तीसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म – चावर

एफआईपीआरइएससीआई अवॉर्ड
श्यामाची ऐ
एशियाई सिनेमा प्रतियोगिता
पहली सर्वश्रेष्ठ फिल्म – इंशाअल्लाह ए बॉय
दूसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म – स्थल
तीसरी सर्वश्रेष्ठ फिल्म- संडे

‘शैतान’ की स्क्रीनिंग में सितारों का मेला, बेटे युग के साथ पहुंचे अजय, सूर्या के साथ आईं ज्योतिका

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में शुक्रवार, आठ मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। रिलीज से एक दिन पहले ‘शैतान’ के निर्माताओं ने फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों के लिए मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की। स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकार के साथ साथ इंडस्ट्री की कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस दौरान अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका भी शामिल हुए।

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अजय देवगन अपने बेटे युग देवगन के साथ मौजूद रहे। इस दौरान अजय ब्लू ऑउटफिट में नजर आए। उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ जैकेट पहनी हुई थी। वहीं, उनके बेटे चेक्ड शर्ट में नजर आए। दोनों पिता-पुत्र की जोड़ी ने पैपराजी के लिए पोज दिए। अभिनेता आर माधवन स्क्रीनिंग में ऑल-ब्लैक लुक में शामिल हुए। उन्होंने ब्लैक शर्ट और पैंट पहनी थी। वहीं ज्योतिका अपने पति सूर्या के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचीं। दोनों पति-पत्नी ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग कर रहे थे।

अभिनेता जयदीप अहलावत और कार्तिक आर्यन भी ‘शैतान’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान जयदीप अहलावत ने खास टीशर्ट पहनी थी, जिस पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान की तस्वीर थी। वहीं, कार्तिक आर्यन व्हाइट और ब्लैक ऑउटफिट में नजर आए। इनके अलावा फिल्म निर्माता और निर्देशक राजकुमार हिरानी, टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार, फिल्म निर्माता आनंद एल राय, रवि दुबे, तुषार कपूर, ऐजाज खान, डेजी शाह शामिल हुए।

‘शैतान’ की स्क्रीनिंग में जानकी बोड़ीवाला पिंक ड्रेस में नजर आईं, जो फिल्म में अजय देवगन के बेटी का किरदार निभा रही हैं। वहीं गौहर खान रेड हॉट गर्ल बनी नजर आईं। फिल्म निर्माता करण जौहर भी ऑल ब्लैक लुक में दिखे। इनके अलावा स्क्रीनिंग में सुनील ग्रोवर, वत्सल सेठ समेत कई सितारे पहुंचे। अजय देवगन और आर माधवन ने पैपराजी और कलाकारों के साथ पोज भी दिए।

वहीं बात करें फिल्म की तो जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘शैतान’ का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया गया है। वहीं यह फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित है। ‘शैतान’ कल शुक्रवार, आठ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आज का राशिफल; 08 मार्च 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में स्पष्टता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों की चिंता सता सकती है और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र की चिंता सता सकती है और किसी को धन उधार ना दें, नहीं तो आपके उस धन के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से रिश्तों में खटास पैदा हो सकती है, इसलिए बहुत ही तोलमोल कर बोलें।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर सावधान रहना होगा, नहीं तो विरोधी कामों में रोड़ा अटका सकते हैं और बिजनेस में आप कुछ नई योजनाओं को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपको नुकसान देगा। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील ना दें। कार्यक्षेत्र में बॉस आपके कामों में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे कारण आपके ऊपर तनाव बना रहेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आज आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन आप अपने खर्चों में भी उतनी ही बढ़ोतरी कर सकते हैं। संतान को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा और करियर में तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपको किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग के प्रशस्त होंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें आप अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनके साथ कोई धोखा हो सकता है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप व्यर्थ के कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें। आपको अपने किसी मित्र की चिंता सता सकती हैं। आप अपने आस पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल सकता है। संतान के करियर को लेकर आपको चिंता सताएगी, जिसके लिए आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। माता-पिता का आपको पूरा साथ मिलेगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करुं और किसे बाद में। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके काम लटक सकते हैं। पारिवारिक समस्याएं सिर चढ़कर बोलेंगी, जिन्हें आप दूर करने की पूरी कोशिश करें। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसे उतारने में समस्या हो सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए व्यक्ति की दस्तक हो सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल करके अपनी आय को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार ना लें, नहीं तो आपके रिश्तों में खटपट हो सकती है। आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है और आप अपने कामों को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो आपके कुछ काम लटक सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएं, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। आपको अपने मित्र से किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकते हैं। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह भी पूरे हो सकते हैं। आपका मन धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर रहेगा। परिवार में चल रही कलह को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आप किसी बारी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा, क्योंकि आपका लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा या वचन ना भरे, नहीं तो बाद में आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आप अपनी चतुर बुद्धि से शत्रुओं को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर भागदौड़ अधिक करनी होगी, तभी वह पूरे होंगे। आपको किसी घर मकान आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा, लेकिन यदि आप किसी से धन उधार ले, तो उसे समय रहते निपटाए, नहीं तो उससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर भी पूरा ध्यान देंगे, जिस पर आप अच्छा खासा धन भी खर्च करेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती हैं। आप अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े और आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। महत्वपूर्ण मामलों को आपको सूझबूझ से निपटाना होगा, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी काम में यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और आपके घर किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान की संगति की तरफ आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकती है। आपको अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में लगाएंगे और यदि किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।

ट्रंप ने बाइडन को दी बहस की चुनौती, जानिए राष्ट्रपति चुनाव में कौन से मुद्दे तय करेंगे हार-जीत

सुपर ट्यूसडे यानी 5 मार्च को हुए प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन ने लगभग क्लीन स्वीप करते हुए जीत दर्ज की। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप को चुनौती दे रहीं एकमात्र उम्मीदवार निक्की हेली ने भी बुधवार को सुपर ट्यूसडे के नतीजे जारी होने के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का एलान कर दिया। जिसके बाद नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से होना लगभग तय हो चुका है।

डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन को दी चुनौती
जो बाइडन से मुकाबला तय होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी बाइडन को डिबेट की चुनौती दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा कि ‘यह हमारे देश और लोगों के लिए अच्छा रहेगा कि अगर जो बाइडन और मैं अमेरिका के लिए अहम मुद्दों पर बहस करें। मैं कहीं भी, कभी भी डिबेट के लिए तैयार हूं।

डोनाल्ड ट्रंप भले ही जो बाइडन को बहस की चुनौती दे रहे हैं, लेकिन वह खुद अभी तक रिपब्लिकन पार्टी की किसी डिबेट में शामिल नहीं हुए। निक्की हेली ने कई बार ट्रंप को बहस की चुनौती दी थी, लेकिन ट्रंप ऐसी किसी बहस में शामिल नहीं हुए। अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव एक तरह से 2020 में हुए चुनाव की पुनरावृत्ति दिख रहे हैं, जिसमें भी जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला हुआ था और एक करीबी मुकाबले में जो बाइडन ने ट्रंप को पटखनी दे दी थी।

ये मुद्दे तय करेंगे चुनाव के नतीजे
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो मुद्दे अहम रहने वाले में हैं, उनमें अर्थव्यवस्था, अवैध प्रवासी, विदेश नीति, जलवायु परिवर्तन और लोकतंत्र प्रमुख हैं। खासकर डोनाल्ड ट्रंप का जोर अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर रहेगा। हाल ही में ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर का दौरा भी किया था, जहां से बड़ी संख्या में अमेरिका में अवैध प्रवासी प्रवेश करते हैं।