Friday , October 25 2024

Editor

ईडी की याचिका पर सुनवाई से कोर्ट का इनकार, टीएमसी नेता की पत्नी के खिलाफ जांच एजेंसी को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ईडी की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। दरअसल ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के एक आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपने आदेश में गाइडलाइंस जारी की थी, जिनमें मामले में आरोपी रुजिरा बनर्जी को लेकर मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर निर्देश दिए गए थे। इन्हीं गाइडलाइंस के खिलाफ ईडी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से जांच एजेंसी को राहत नहीं मिली।

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ सुनवाई से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस ऋषिकेश रॉय और प्रशांत कुमार की पीठ ने ईडी की तरफ से पेश हुए एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा कि एजेंसी की याचिका हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई नहीं करेगा। पीठ ने कहा कि या तो आप याचिका को वापस ले लीजिए या फिर हम याचिका को खारिज कर देंगे। इसके बाद राजू ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसकी सुप्रीम कोर्ट ने इजाजत दे दी।

टीएमसी नेता की पत्नी ने दायर की थी याचिका
रुजिरा बनर्जी टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। उन पर आर्थिक घोटाले के आरोप हैं। बीते साल उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी और मीडिया रिपोर्टिंग में उनका चरित्र हनन कर रहे हैं और इससे उनके परिवार की बदनामी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों और मीडिया द्वारा लगातार उनके मामले पर जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की जा रही हैं।

पुडुचेरी में नाले से मिला था नौ साल की मासूम का शव, मामले ने पकड़ा तूल तो जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: पुडुचेरी के मुथियालपेट प्रखंड में एक नाले से नौ साल की बच्ची का शव मिलने के मामले में जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह फैसला विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है।

मामले में 52 साल के जी विवेकानंदन और 19 वर्षीय एम कक्का उर्फ करुणास को गिरफ्तार किया गया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि धारा 302 (हत्या के लिए सजा) सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के साथ आईपीसी की धारा 34 के तहत भी मामले दर्ज किए हैं।

यह लोग टीम में शामिल
एसआईटी का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर कलाईवनन करेंगे। वहीं, जांच अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) लक्ष्मी सुजान्या को नियुक्त किया गया है। पुलिस निरीक्षक गणेश और पुलिस उपनिरीक्षक शिवप्रकाशम एसआईटी की मदद करेंगे। एसआईटी की यह टीम पुलिस उप महानिरीक्षक बृजेंद्र कुमार यादव की निगरानी में काम करेगी।

नाले में बोरी में मिला था शव
पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की दो मार्च से लापता थी। उसका शव मंगलवार को मुथियालपेट ब्लॉक में उसके घर के पास एक नाले में बोरी में मिला था। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

कड़ी कार्रवाई की मांग
स्वयंसेवकों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और राजनेताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया और अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महात्मा गांधी की प्रतिमा के पीछे समुद्र के किनारे बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए। घटना की निंदा की और नारे लगाए। साथ ही बच्ची के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि नशीले पदार्थों के कारण केंद्र शासित प्रदेश में जघन्य अपराध हो रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने की आड़ में विभिन्न स्थानों पर ‘रेस्टो बार’ के काम करने का भी कड़ा विरोध हुआ। उन्होंने मांग की कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

नागपुर की जेल से रिहा हुए डीयू के पूर्व प्रोफेसर
दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा आखिरकार गुरुवार को जेल से बाहर आ गए। दो दिन पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने साईबाबा समेत पांच अन्य को माओवादी लिंक के एक कथित मामले में बरी कर दिया था। साथ ही उनकी उम्रकैद की सजा को रद्द करने का फैसला सुनाया था।

जौनपुर में BJP नेता प्रमोद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, 44 साल पहले पिता को भी गोलियों से भूना था

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के बोधापुर गांव निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौजूदा समय में भाजपा संगठन के जिला महामंत्री थे। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। भाजपा नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

प्रमोद यादव को अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर ही गोली मार दी। बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़ फरार हो गए। वहीं, प्रमोद को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौके पर बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा भी पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों व परिवार वालों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

प्रमोद यादव भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष थे। इसके पहले 2012 में वे मल्हनी से भाजपा के टिकट से ही दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना पर मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

प्रमोद के पिता की भी 1980 में गोली मारकर की गयी थी हत्या

प्रमोद यादव के पिता राजबली यादव की भी वर्ष 1980 में गोली मारकर हत्या हुई थी। वे जनसंघ से जुड़े थे। शाम को हल्की बारिश में वे शहर से एक मित्र के साथ मूरकटवा आए थे। वहां से बाइक छोड़ पैदल घर जा रहे थे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाश ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वे एक बार जनसंघ के टिकट पर रारी विधानसभा से चुनाव लड़े थे परंतु हार गए थे।

टीशर्ट पहनते वक्त जरूर रखें इन बातों का ध्यान, तभी मिलेगा परफेक्ट लुक

जिस तरह से लड़कियां अपने कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक का खास ध्यान रखती हैं, ठीक उसी तरह से लड़के भी आजकल अपने स्टाइल का काफी ध्यान रखते हैं। ऑफिस से लेकर घूमने जाने तक के लिए वह स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इसके लिए कई बार लड़के बॉलीवुड सेलिब्रिटी से भी टिप्स लेते हैं, पर कई बार ऐसा होता है कि टिप्स लेने के बाद भी लड़के कपड़ों को सही से कैरी नहीं कर पाते।

ऐसे में आज के लेख में हम आपको टी-शर्ट पहनकर परफेक्ट लुक पाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे। हालांकि टी-शर्ट पहनना काफी आसान है लेकिन फिर भी इसे पहनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आप टी-शर्ट पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका लुक किसी हीरो से काम नहीं लगेगा। तो चलिए बिना देर करते हुए इन टिप्स के बारे में आपको बताते हैं।

सही हो फिटिंग

अगर आप पोलो टीशर्ट पहन रहे हैं, तो ध्यान रखें कि उसकी फिटिंग सही हो। अगर टीशर्ट ज्यादा ढीली होगी तो ये देखने में अजीब होगी, वहीं ज्यादा टाइट टीशर्ट आपके लुक को बिगाड़ सकती है। इसे पहनने से शरीर का आकार भी अजीब दिखता है।

कॉलर करें सही से सेट

एक समय था जब ज्यादातर लड़के टीशर्ट के कॉलर को खड़ा रखते थे, लेकिन अब वक्त बदल गया है। आज के समय टीशर्ट का कॉलर सही से सेट किया हुआ ही अच्छा लगता है।

बटन रखें बंद

टीशर्ट का परफेक्ट लुक पाने के लिए सिर्फ सबसे ऊपर वाला बटन खोल कर रखें। अगर आप सारे बटन खोलकर रखेंगे, तो ये देखने में काफी अजीब लगता है। खासतौर पर अगर आप दफ्तर जा रहे हैं, तो बटन का खास ध्यान रखें।

टक इन करें या नहीं

अगर आपका पेट निकला हुआ है, तो कभी टीशर्ट को टकइन न करें। इससे पेट और अजीब दिखेगा। वहीं अगर आप एकदम फिट हैं, तो अपनी पसंद के हिसाब के टीशर्ट को टकइन कर सकते हैं।

पॉकेट वाली टीशर्ट से रहें दूर

ज्यादातर टीशर्ट पर आगे की तरफ एक साइड पॉकेट लगी होती है। भले ही ये देखने में अच्छी लगती हो, लेकिन अगर आप इसे पहनेंगे तो आपका लुक खराब दिख सकता हैं। ऐसे में कोशिश करें कि जो टीशर्ट आप पहनने जा रहे हैं, उसमें जेब न हो।

कोरोना महामारी के दौरान हुई चूक के दिखने लगे दुष्प्रभाव, बच्चों में बढ़े इस संक्रामक बीमारी के केस

कोरोना महामारी ने वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। महामारी के दौरान कोरोनावायरस के कई वैरिएंट्स ने जहां लोगों में गंभीर रोगों का खतरा बढ़ा दिया था, वहीं संक्रमण से ठीक हो चुके लाखों लोगों में एक साल से अधिक समय तक लॉन्ग कोविड के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं देखी जा रही हैं।

हालिया रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स ने चिंता जताते हुए बताया है कि संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों में पोस्ट कोविड के कारण हार्ट, फेफड़े और मस्तिष्क से संबंधित कई प्रकार की दिक्कतें देखी जा रही हैं। महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी प्रभावित हुई थीं, हालिया रिपोर्ट्स में अब इसके वैश्विक दुष्प्रभाव दिखने शुरू हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में इन दिनों दुनियाभर में खसरे के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। खसरा मुख्यरूप से बच्चों में होने वाली संक्रामक बीमारी है, जिसके कारण गंभीर स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ सकती हैं। अध्ययनकर्ता बताते हैं, महामारी के दौरान बढ़े स्वास्थ्य दबाव के चलते बच्चों में टीकाकरण काफी प्रभावित हुआ था, जिसके कारण भारत, अमेरिका सहित कई देशों में बच्चों में इस रोग के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

महामारी के दौरान टीकाकरण में हुई बड़ी चूक

भारत, दशकों से इस गंभीर बीमार से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक रहा है, हालांकि टीकाकरण को बढ़ावा देकर इस रोग के जोखिमों को पिछले वर्षों में काफी कम कर दिया गया था।

आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 से 2021 के बीच भारत में खसरे के मामलों में 62% की गिरावट आई, इस दौरान प्रति दस लाख जनसंख्या पर 10.4 से घटकर 4 मामले रह गए थे। हालांकि महामारी के दौरान राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान पर भी असर देखा गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे खसरे के टीके से चूक गए। लिहाजा देश के कई हिस्सों से पिछले दिनों बच्चों में खसरा के मामले बढते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

भारत में बच्चों में संक्रमण का जोखिम

हालिया रिपोर्ट्स में मध्य प्रदेश के मैहर जिले में खसरे से दो बच्चों की मौत और 15 से अधिक लोगों में संक्रमण की खबरें हैं। जिले में खसरा के बढ़ते जोखिमों को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं भारत पहले भी खसरा महामारी झेल चुका है, अगर इसपर समय रहते कंट्रोल न किया गया तो बच्चों में गंभीर स्वास्थ्य समस्या विकसित होने का खतरा हो सकता है। भारत में खसरा की महामारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन शिव मंत्रों के जाप से करें महाशिवरात्रि की शुरुआत, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेजें

महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 8 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर शिवजी और माता पार्वती की पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि पर भक्त उपवास भी करते हैं। इस दौरान शिव मंदिरों, शिवालयों और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जाया जाता है।

महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भजन और पवित्र शिव मंत्रों का जाप भी किया जाता है। इस महाशिवरात्रि के मौके पर आप भी उपवास कर सकते हैं। अगर उपवास नहीं कर पा रहे हैं तो शिव जी के भजन या मंत्रों के जाप के साथ उनका स्मरण करें। यहां भगवान शिव के कुछ शक्तिशाली और पवित्र मंत्र बताए जा रहे हैं, जिसे आप अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को महाशिवरात्रि के मौके पर भेज सकते हैं। महाशिवरात्रि पर दिन की शुरुआत इन शिव मंत्रों के जाप के साथ करें।

ऊँ ऐं नमः शिवाय

ऊँ जूं स:

ऊँ हौं जूं स:

ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्।

ऐं ह्रीं श्रीं ‘ऊँ नम: शिवाय:’ श्रीं ह्रीं ऐं।

लेखा वॉशिंगटन के बचाव में उतरे इमरान, बोले- अवंतिका के जाने के बाद वो मेरी जिंदगी का हिस्सा बनीं

अभिनेता इमरान खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले दिनों अफवाहों का बाजार गर्म था कि वे लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। लोगों को लग रहा था कि लेखा की वजह से इमरान ने अवंतिका को तलाक दे दिया। हाल ही में अभिनेता एक साक्षात्कार के दौरान अपने तलाक और लेखा के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बातें करते नजर आए।

मैं और अवंतिका 2019 में अलग हुए
अभिनेता इमरान खान की पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी। इमरान की पहली शादी अवंतिका मलिक से हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है। अपने तलाक के विषय में बात करते हुए इमरान बोलते हैं, ‘मैं और अवंतिका आपसी सहमति से अलग हुए थे। मैं फरवरी 2019 के बाद से ही अवंतिका से अलग रह रहा हूं। हां, मैंने इस बात का जिक्र शायद पहले नहीं किया था।’

लेखा नहीं हैं हमारे तलाक की वजह
इमरान अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मैं बता नहीं सकता हूं कि मुझे कितनी तकलीफ हुई जब मैंने सुना कि लोग लेखा को घर तोड़ने वाली महिला बुला रहे हैं। वे मेरी जिंदगी में अवंतिका के जाने के बाद आई हैं। मैं डेढ़ साल से अकेले रह रहा था। कोई नहीं था मेरे साथ तब लेखा ने मेरा साथ दिया। वे मेरी तलाक की वजह हो ही नहीं सकती हैं।’

लॉकडाउन में हुआ प्यार
इमरान खान से जब पूछा गया कि वे और लेखा एक-दूसरे को कब से और कैसे जानते हैं। इस सवाल के जवाब में अभिनेता कहते हैं, ‘लॉकडाउन के दौरान मैं अकेला रह रहा था। उन दिनों जिंदगी मुश्किल लग रही थी। लॉक डाउन के दौरान मैंने लेखा को जानना शुरू किया और धीरे-धीरे हम एक-दूसरे के करीब आए। कोई भी अगर कहता है कि लेखा ने मेरे घर को तोड़ा है तो यह गलत और किसी के चरित्र पर उंगली उठाने जैसा है।’

अयोध्या में साइबर धोखाधड़ी की शिकार हुईं सुरभि तिवारी, जालसाजों ने पांच हजार रुपये की लगाई चपत

‘कहानी घर घर की’ जैसे डेली सोप में अपने अभिनय से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री सुरभि तिवारी हाल ही में अयोध्या में एक होटल बुक करने की कोशिश के दौरान साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गईं। अभिनेत्री ने अपने फैंस के साथ साझा किया कि वह अयोध्या में रामलला मंदिर में आशीर्वाद लेना चाहती थीं, लेकिन घोटाले के कारण उनपर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री सुरभि काफी समय से अयोध्या में राम मंदिर की यात्रा की योजना बना रही थीं। अयोध्या में ठहरने के लिए अभिनेत्री को कोई भी होटल खाली नहीं मिल रहा था। ऐसे में एक रिश्तेदार ने अभिनेत्री को एक प्रसिद्ध धर्मशाला में रुकने की सलाह दी। इसके बाद जब उन्होंने इंटरनेट पर गेस्ट हाउस देखा तो उन्हें एक नंबर मिला।

अभिनेत्री ने आगे खुलासा किया कि इंटरनेट पर धर्मशाला से जुड़ा एक नंबर ढूंढने के बाद वह व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति के संपर्क में आई और उससे होटल के कमरों की तस्वीरें भेजने का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने वहां अपने लिए एक कमरा बुक किया। इस पूरी प्रक्रिया के बाद धर्मशाला के एक आदमी ने अपना गूगल पे नंबर साझा किया और सुरभि ने उसे 2,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

अभिनेत्री ने बताया कि गूगल पे करने के बाद भी उस आदमी ने एक सुरक्षा जमा राशि मांगी, जिससे उसी राशि का एक और भुगतान करना पड़ा। जब अभिनेत्री ने उससे रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा, तो उसने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए दो के बजाय एक ही भुगतान करने का सुझाव दिया। सुरभि ने उससे भुगतान वापस करने के लिए कहा ताकि वह एक बार में 5,000 रुपये ट्रांसफर कर सकें।

‘वंडर वुमन’ गैल गैडोट बनीं चौथी बार मां, बोलीं- आसान नहीं था सफर लेकिन तुम्हें पाकर संतुष्ट हूं

हॉलीवुड की मशहूर गैल गैडोट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार ये सुर्खियां उन्हें उनकी फिल्मों की वजह से नहीं मिल रही है। दरअसल ‘वंडर वमुन’ अभिनेत्री चौथी बार मां बनीं हैं। गैल पहले से तीन बेटियों की मां हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया है। सोशल मीडिया पर गैल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

आसान नहीं रही प्रेग्नेंसी
हॉलीवुड में अपने एक्शन किरदारों के लिए मशहूर अभिनेत्री एक बार फिर से मां बनी हैं। आज खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘मेरी प्यारी बच्ची तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है। मेरे लिए यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन तुम्हारे पापा ने इसमें काफी मदद की। अब मैं तुम्हें पाकर काफी खुश हूं। तुम्हारे डैडी बहुत ही कूल हैं। तुम्हारी बहनें तुमसे मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं।’

बेटी के नाम का किया खुलासा
गैल गैडोट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी और अपनी प्यारी सी नवजात बेटी की तस्वीर को साझा किया है। तस्वीर में गैल हॉस्पिटल के बेड पर अपनी बेटी को गोद में लिए बैठी दिखाई दे रही हैं। अपने पोस्ट में अभिनेत्री आगे लिखती हैं, ‘तुम हमलोगों की जिंदगी में रोशनी लेकर आई हो। मैंने और तुम्हारी डैडी ने मिलकर तुम्हारा नाम ‘ओरी’ रखा है। जानती हो यह हिब्रू भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ रौशनी होता है। तुम हमारे लिए वही हो।’

कई सितारों ने दी बधाई
हॉलीवुड के कई स्टार्स गैल गैडोट के पोस्ट ने नीचे आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। मशहूर अभिनेता विन डीजल ने अभिनेत्री को बधाई देते हुए लिखा है, ‘गैल आपको बहुत-बहुत बधाई हो।’ वहीं गैल गैडोट के फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

आज का राशिफल; 07 मार्च 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। बिजनेस में आपको कुछ योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजना में ध्यान लगा सकते हैं। आपके परिवार का कोई सदस्य यदि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे, तो उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान के दस्तक हो सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन उसके साथ-साथ आपके खर्च भी आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका ध्यान आज धार्मिक कार्यों की तरफ अग्रसर रहेगा, जिससे परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आपको यदि किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा, तो आप अवश्य करेंगे। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपने यदि किसी से कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों का कोई साथी चुगली लगा सकता है। आपको अपने कामों को लेकर यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में लोग आपकी यदि किसी को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वास्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी के कहने में आकर किसी लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त होगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपने किसी विरोधी की बात को लेकर नाराज रहेंगे। आप यदि कोई निवेश को करने का मन बना रहे थे, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका नए घर, जमीन और दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप माताजी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आप अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके जाए, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा। आप अपने कामों को समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे। नौकरी में जल्दबाजी में किए गए काम के कारण आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। परिवार में माताजी को कोई शारीरिक कष्ट होने से आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। लेनदेन के मामलों में आप स्पष्टता बनाए रखें और आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। पिताजी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। आप अपने कामों को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आपने यदि जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया, तो उसके लिए आपको पछतावा होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके मनमाने व्यवहार के कारण कुछ समस्याएं आएंगी, क्योंकि कार्यक्षेत्र में लोगों को आपके व्यवहार के कारण समस्या होगी और आपके काम समय से पूरे नहीं हो पाएंगे। नौकरी में यदि आपने बदलाव का सोचा है, तो वह आप आसानी से कर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप किसी निराशाजनक सूचना को सुनकर परेशान रहेंगे। आपके घर किसी मित्र का आगमन हो सकता है। आपको किसी नए निवेश को करने से बचना होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके खर्च भी आज आपको उतना ही परेशान करेंगे, जिसका असर आपकी बचत पर पड़ेगा। संतान आपसे किसी चीज की जिद कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको किसी के कहने में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। परिवार के लोगों के साथ आप कुछ समय पारिवारिक समस्याओं को सुनने में लगाएंगे। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। जीवनसाथी के करियर में आ रही समस्याओं को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह साथी के व्यवहार से थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आ सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी काम को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी समस्या बन सकते हैं। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को अच्छी नौकरी के प्राप्ति हो सकती हैं। आपको अपनी माताजी से किसी किये हुए वादे को पूरा करना होगा। यदि आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। भाई व बहनों से चल रही अनबन यदि चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए दूर होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी कुछ पुरानी योजनाएं आज गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देगी। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम को करने का सोचा है, तो उसमें आप पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करके आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर उनके लिए कोई बदलाव करना पड़ सकता है। आपके अंदर आज कुछ एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो उसका कोई नुकसान हो सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके किए गए कार्यों की सराहना होगी और आपको किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है। जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं वह आज किसी संस्था से जुड़ सकते हैं। परिवार में चल रही आपसी कलह आपके लिए सिरदर्द बनेगी। आपको किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही देखभाल करके करना होगा। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपको अपने आसपास रह रहे गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।