Friday , October 25 2024

Editor

‘भाजपा की दूसरी सूची बुधवार को आने की संभावना’; पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने दिए बड़े संकेत

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशियों की अगली सूची जल्द जारी होने की संभावना है। कद्दावर भाजपाई बीएस येदियुरप्पा ने बताया है कि भाजपा बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की सूची बुधवार कोजारी किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

प्रत्याशियों की सूची पर पार्टी आधिकारिक तौर पर जल्द ही अहम अपडेट शेयर करेगी।सोमवार को येदियुरप्पा ने कहा कि वे बुधवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सहित दूसरे प्रदेशों की संसदीय सीटों पर भी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा , ‘मेरा मानना है कि परसों सूची फाइनल हो जाएगी। राष्ट्रीय नेता सूची पर अंतिम फैसला करेंगे।’

आलाकमान करेगा अंतिम फैसला, राष्ट्रीय नेतृत्व का मन भांपना आसान नहीं
क्या भाजपा की दूसरी सूची में कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया जाएगा? इस सवाल पर येदियुरप्पा ने कहा, अब संभवतः कोई देरी नहीं होगी। सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है। कर्नाटक में नए प्रत्याशियों के नाम पर दांव लगाने के बारे में येदियुरप्पा ने कहा, ‘इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के मन में क्या चल रहा है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ही अंतिम फैसला करेगा।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी लेखिका से रेखा शर्मा की नोकझोंक, बोलीं- देश को बदनाम करने की साजिश

झारखंड के दुमका जिले में स्पेनिश महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म मामला तूल पकड़ा जा रहा है। जिसको लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और अमेरिकी लेखिका डेविड जोसेफ बोलोड्जको के बीच जुबानी जंग चल रही है। अमेरिकी लेखिका ने कहा था कि उन्होंने अपनी सभी महिला मित्रों को सलाह दी है कि वे अकेले भारत न जाएं। इस बयान के बाद रेखा शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को भारत गंभीरता से लेता है।

झारखंड की घटना के बाद बयानबाजी का दौर शुरू
बीते कुछ दिनों पहले झारखंड की एक घटना ने भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। अमेरिकी लेखिका के बयान के बाद से राजनीतिक भूचाल आ गया है। जहां एक तरह विपक्ष इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इस पर कड़ी कार्रवाई की बात कर रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग(एनसीडब्ल्यू) रेखा शर्मा ने सोमवार को कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में भारत बेहद सख्त है। समय के साथ बनाए गए कड़े कानून इसके सबूत है।

अमेरिकी लेखिका से रेखा शर्मा के तीखे बोल
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए अमेरिकी लेखिका को जबाव देते हुए रेखा शर्मा ने कहा कि क्या आपने कभी पुलिस को घटना की सूचना दी। यदि नहीं, तो आप पूरी तरह से गैर जिम्मेदार व्यक्ति है। केवल सोशल मीडिया पर लिखना और पूरे देश को बदनाम करना अच्छा विकल्प नहीं है।

आरओ-एआरओ पेपर लीक प्रकरण में एफआईआर दर्ज, आयोग के सचिव ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा में पेपर लीक के प्रकरण में सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आयोग के सचिव अशोक कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के 103 और द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी के 25 प्रश्नों के परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक होने के प्रणाम मिले हैं। अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन में इसके प्रमाण भी मिले हैं। प्रारंभिक जांच के बाद आयोग की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
411 पदों के लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किए थे आवेदन

आरओ/एआरओ के 411 पदों के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा के लिए प्रदेश के 58 जिलों में 2387 केंद्र बनाए गए थे। 11 फरवरी को हुई परीक्षा में 64 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए पहली बार इतनी अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और पहली बार किसी परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा केंद्र भी बनाए गए थे। हालांकि, आयोग ने परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार कई नए कदम उठाए थे।

पहली बार परीक्षा केंद्रों में 50 फीसदी से अधिक बाहरी कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए थे। आयोग ने तो शासन को यह प्रस्ताव भी भेजा था कि राजस्थान की तर्ज पर यहां भी परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाएं, लेकिन इससे आम लोगों को होने वाली दिक्कत के मद्देनजर शासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। आयोग की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया, जब परीक्षा से डेढ-दो घंटे पहले पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया।

आरओ/एआरओ प्री-2016 भी हुई थी निरस्त

इससे पहले आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2016 में भी पेपर लीक का मामला सामने आया था। इस मामले की सीबीसीआईडी जांच कराई गई थी और एजेंसी ने इसे क्लीन चिट दे दी थी। बाद में मामला कोर्ट में चला गया। बाद में आयोग ने परीक्षा ही निरस्त कर दी। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराई। अब यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 56 हजार करोड़ रुपये की सौगात, जनसभा में बोले- ये विकास का नया अध्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज आदिलाबाद की धरती तेलंगाना ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए विकास की गवाह बन रही है। आज 30 से ज्यादा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मुझे यहां मिला है। 56 हजार करोड़ रुपये के ये प्रोजेक्ट तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास का नया अध्याय लिखेंगे।’

‘विकास के अभियान को अगले पांच वर्षों में तेजी से बढ़ाएंगे’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए कहीं ज्यादा राशि खर्च की है। हमारे लिए विकास का मतलब है- गरीब से गरीब का विकास, दलित, वंचित, आदिवासियों का विकास। हमारे इन प्रयासों का परिणाम है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं, ये हमारी गरीब कल्याण योजनाओं की वजह से मुमकिन हुआ है। विकास के इस अभियान को अगले 5 वर्षों में और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।’

प्रधानमंत्री ने आदिलाबाद में बिजली, रेल और सड़क क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएमओ द्वारा कहा गया है कि इन परियोजनाओं का मुख्य फोकस बिजली क्षेत्र पर होगा। पीएम मोदी ने पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना (यूनिट-2) का शुभारंभ किया।

सनातन धर्म पर विवादित बयान मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, दी गई हिदायतG

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों को लेकर उन्हें फटकार लगाई। सर्वोच्च न्यायालय ने उनके इस बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। आप एक मंत्री हैं। आपको ऐसी टिप्पणियों के नतीजे पता होने चाहिए।

दरअसल, उदयनिधि के खिलाफ सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी के मामले में अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हैं। इसी मामले में उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट से सभी एफआईआर की एक साथ सुनवाई करने की अपील की है। हालांकि, कोर्ट ने स्टालिन को फटकार लगाते हुए कहा, “आप अभिव्यक्ति के अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन करें और फिर अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट के पास सुरक्षा के लिए आते हैं।”

अनन्या से लेकर आलिया तक, अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी मेंं सितारों का खूबसूरत अंदाज

गुजरात के जामनगर में तीन दिन तक चली अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी बीती रात समाप्त हो गई है। तीन दिन तक चले इस इस भव्य समारोह में शायद ही कोई ऐसा सेलिब्रिटी होगा, जो शरीक ना हुआ हो। इस समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आए हुए थे। सेरेमनी के आखिरी दिन कपल के लिए महाआरती का आयोजन किया गया था।

महाआरती का भव्य आयोजन होने के बाद के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हस्ताक्षर सेरेमनी हुई। इस अनोखी सेरेमनी में न सिर्फ अंबानी परिवार बल्कि वहां मौजूद हर मेहमान का खूबसूरत शाही और एथनिक अवतार देखने को मिला। चाहे बात करें शाहरुख खान के परिवार की, या बात करें सैफ अली खान के परिवार की, हर कोई खूबसूरत भारतीय परिधानों में नजर आया। कई अभिनेत्रियों के लुक्स तो ऐसे थे, जिन पर से नजरें हटाना मुश्किल था।

करीना कपूर-सैफ अली खान

जामनगर में चल रहे प्री वेडिंग समारोह में करीना कपूर गोल्डन आउटफिट मे नजर आईं। अपने इस लुक को उन्होंने हैवी नेकपीस के साथ पूरा किया था। इसके साथ इवेंट में सैफ अली खान ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी डैशिंग लग रहे थे।

शाहरुख खान-सुहाना खान

किंग खान के पूरे परिवार ने इस समारोह में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सबसे पहले बात करें सुहाना खान की तो वो गोल्डन साड़ी में बेहद ग्लैमरस दिखाई दीं। वहीं ब्लू रंग के सूट में गौरी खान बेहद खूबसूरत दिखीं। इसके साथ ही व्हाइट कुर्ते और पायजामे में किंग खान काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे।

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

इस तीन दिन के प्री वेडिंग समारोह में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया। कार्यक्रम के आखिरी दिन एक्ट्रेस गोल्डन रंग के हैवी लहंगे में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने गले में चोकर कैरी किया था। वहीं रणबीर को सफेद रंग की शेरवानी में देखा गया। दोनों का अंदाज काफी खूबसूरत दिख रहा था।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर परिवार की महिलाओं को तोहफे में दें ट्रेंडी ज्वेलरी

समाज की प्रगति के लिए जिस तरह से पुरुष दिन-रात काम करते हैं, ठीक उसी तरह से महिलाएं भी आज के समय में हर कदम पर पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। महिला चाहे गृहिणी हो, या फिर कामकाजी हो, वो हर कदम पर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती हैं।

एक समय था जब कहा जाता था कि महिलाएं सिर्फ रसोई के और घर के काम के लिए बनीं हैं, लेकिन अब महिलाओं ने खुद को हर एक क्षेत्र के काबिल बनाया और अब वो घर परिवार की चार दीवारों को पार करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही हैं। यही वजह है कि आज के समय न सिर्फ भारत देश बल्कि पूरे विश्व में महिलाओं का दर्जा सबसे ऊपर माना जाता है।

उनकी इसी मेहनत को सम्मानित करने, हर काम में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन आप अगर चाहें तो अपने परिवार की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए उन्हें ऐसी ज्वेलरी तोहफे में दे सकते हैं, जो आजकल चलन में है।

डायमंड पैंडेट सेट

अगर आप अपनी बहन या वर्किंग पत्नी के लिए कुछ ऐसा खरीदने का सोच रहे हैं, जिसे वो हमेशा पहने रहें तो डायमंड पैंडेट सेट एक बेहतर विकल्प है। ये काफी हल्का होता है, ऐसे में इसे वो हमेशा पहने रखेंगी। ये देखने में भी प्यारा दिखता है।

सोने का सेट

आप चाहें तो इस तरह का गोल्ड सेट बनवा कर भी अपने घर की महिलाओं को तोहफे में दे सकते हैं। गोल्ड खरीदना एक तरह की बचत ही होती है। ऐसे में सोने का सेट बनवाकर भी आप उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं।

अंगूठी

कुछ ऐसा विकल्प तलाश कर रहे हैं, जिसे वो हमेशा अपने पास रखें, तो आप उन्हें अंगूठी बनवा कर दे सकते हैं। अगर आपके पास सोने या हीरे की अंगूठी बनवाने का बजट नहीं है तो आप चांदी की अंगूठी भी तोहफे में दे सकते हैं।

इस महीने होली और गुड फ्राइडे पर मिल रहीं कितनी छुट्टियां? जानें कब जा सकते हैं घूमने

मुहब्बत का महीना चला गया और अब रंगों का माह यानी मार्च आ गया है। मार्च के महीने में होली मनाई जाएगी, साथ ही गुड फ्राइडे भी पड़ रहा है। इस महीने शिवरात्रि भी है। त्योहार के अलावा लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है। जो लोग सर्दियों के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि घूमने जा सके, उनके लिए मार्च का महीना बेहतर मौका है।

इस महीने में न तो सर्दी होती है और न ही चिलचिलाती गर्मी होती है। मौसम घूमने के लिए लिहाज से उपयुक्त होता है। साथ ही इस महीने त्योहारों के कारण छुट्टियां भी मिल रही हैं। कई दफ्तर, बैंक और स्कूल होली, गुड फ्राइडे पर बंद रहेंगे। ऐसे में परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ इन छुट्टियों और मौसम का फायदा उठाकर सफर पर जा सकते हैं। अगर आप मार्च में घूमने जाना चाहते हैं तो यहां आपको इस महीने मिलने वाली छुट्टियों और लॉन्ग वीकेंड के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि आप सफर पर निकलने की योजना बना सकें।

मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

इस महीने हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख पर्व होली है। इसके अलावा मार्च महीने में ईसाई धर्म का प्रमुख दिन ईस्टर भी है। ईस्टर को ब्लैक डे कहते हैं, इस दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था। इन दोनों दिनों पर बैंक हॉलिडे होता है। इसके अलावा मार्च में लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है।

मार्च में वीकेंड

इस महीने 8 मार्च शुक्रवार को शिवरात्रि है। जिसके बाद वीकेंड मिल रहा है। आप चाहें तो भोलेनाथ के किसी प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। 9 मार्च को गुड़ी पड़वा और 10 मार्च को रविवार है। मार्च के महीने में होली और गुड फ्राइडे का अवकाश है। होली सोमवार 25 मार्च को है। इसके पहले आपको शनिवार और रविवार की छुट्टी मिल रही है यानी 23,24 और 25 मार्च की छुट्टी में घूमने जा सकते हैं। लॉन्ग वीकेंड के लिए 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी, 30 और 31 मार्च को वीकेंड है। तीन दिन की छुट्टी में सफर पर जा सकते हैं।

मार्च में ट्रिप पर कहां जाएं

बनारस

शिवरात्रि और उसके बाद मिल रहे वीकेंड पर परिवार या करीबियों के साथ सफर की योजना है तो बनारस जा सकते हैं। दो दिन के ट्रिप के लिए बनारस बेहतरीन जगह है। यहां कम खर्च में प्रसिद्ध मंदिरों, घाट और अन्य जगहों को घूम पाएंगे। खाने के शौकीन लोगों को काशी में लजीज पकवानों के कई विकल्प मिलते हैं।

मथुरा-वृंदावन

होली का उत्सव वैसे तो पूरे देश में ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन मथुरा, गोकुल, बरसाना और वृंदावन की होली बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय है। 25 मार्च सोमवार को होली है और इसके पहले वीकेंड पर 23 मार्च को मथुरा के लिए रवाना हो जाएं और लठमार होली, लड्डू होली व फूलों की होली का आनंद उठाएं। साथ ही यहां के प्रसिद्ध मंदिरों, घाटों आदि के दर्शन भी करें।

प्रभास की अगली फिल्म ‘सालार’ के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट, इस महीने होगी शूटिंग शुरू

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही। अब सभी को फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार है। हर फैन यह जानना चाहता है कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? इसी का जवाब अब मिल गया है।’सालार’ में अहम भूमिका निभाने वाले बॉबी सिम्हा ने हाल ही में खुलासा किया है कि फिल्म के सीक्वल की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और इसके लिए पूरी योजना बनाई जा रही है।

बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी
बॉबी सिम्हा ने हाल ही में यह ताजा जानकारी तो दी ही, साथ ही यह भी बताया कि फिलहाल फिल्म निर्माता इसे लेकर खास तैयारियों में जुट गए हैं। तय किया जा रहा है कि कहां-कहां फिल्म की शूटिंग होगी, कितने दिन का शूटिंग शेड्यूल होगा और कैसे प्री प्रॉडक्शन से जुड़े बाकी फैसलों को अंतिम रूप दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। इस फिल्म में श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। गौरतलब है कि होम्बले फिल्म्स इस फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस करने की योजना बना रही है।

प्रभास फिलहाल ‘कल्कि 2898 एडी’ में व्यस्त
इसके अलावा, प्रभास की फिल्मों की बात करें, तो उनकी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ है। नाग अश्विन की इस फिल्म का काम अपने अंतिम चरण में है। इस समय प्रभास इसी में काफी व्यस्त है।इसके बाद वह ‘सालार 2’ पर फोकस करेंगे। कहा जा रहा है कि ‘सलार 2’ की रिलीज अगले साल हो सकती है। इससे पहले, सलार को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जाहिर है फैंस के लिए यह एक खुशी की खबर है। फिल्म के प्रशंसक काफी दिनों से सोशल मीडिया पर यह पूछ रहे थे कि फिल्म का सीक्वल कब देखने को मिलेगा या फिर इसका शूट कब शुरू होने जा रहा है। बेशक, प्रशंसक इस अपडेट को जानने के बाद बेहद रोमांचित होंगे।

अनंत की होने वाली दुल्हन का दिखा जलवा, अंबानी परिवार में आया खुशियों का मौसम

अंबानी परिवार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। देश के सबसे रईस बिजनेस मैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन कल रात संपन्न हो गए। बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। वहीं कल रात प्री-वेडिंग कार्यक्रम के समापन समारोह में अंबानी परिवार बेहद खुश नजर आया। आइए आपको इस रात की कुछ झलकियां दिखाते हैं।

सफेद शेरवानी में होने वाले दूल्हे के पिता मुकेश अंबानी काफी जंच रहे थे। वहीं नीता अंबानी भी सफेद रंग की साड़ी बेहद हसीन दिखीं। दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे थे। सोशल मीडिया पर मुकेश और नीता की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं। उनके साथ राधिका की मां भी नजर आ रही हैं।

अनंत अंबानी अपने बचपन के प्यार को अपना जीवनसाथी बनाने जा रहे हैं। पेस्टल रंग के लहंगे में राधिका किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं होने वाले दूल्हे राजा भी काफी जंच रहे थे। कला और संगीत की शौकीन नीता अंबानी लाल रंग की साड़ी में काफी सुन्दर दिख रही थीं। उन्होंने प्री-वेडिंग कार्यक्रम में अपने नृत्य की प्रस्तुति दीं।

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की सादगी ने सबका दिल जीत लिया। पेस्टल रंग के लंहगे में वे बहुत सुंदर दिख रही थीं। वहीं होने वाले दूल्हे की बहन ईशा भी हसीन नजर आईं।