Friday , October 25 2024

Editor

अनंत-राधिका के फंक्शन में श्रेया घोषाल-अरिजीत सिंह ने बांधा समा, वीडियो वायरल

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस साल 2 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उससे पहले गुजरात के जामनगर में तीन दिवसीय प्री वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक मार्च से शुरू हुए इस कार्यक्रम का बीते दिन तीन मार्च को समापन हुआ। इस प्री वेडिंग समारोह में फिल्मी कलाकारों के साथ-साथ कई विदेशी हस्तियों ने भी शिरकत की। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। पार्टी में श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह ने अमी जे तोमार समेत कई गानों पर परफॉर्मेंस दी।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग कार्यक्रम की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कई वीडियो साझा किए हैं। इन वीडियो में श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह तेरी ओर, अमी जे तोमार पर परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा श्रेया ने ‘घर मोरे परदेसिया’ गाना गाकर शमा बांधा।

सोशल मीडिया पर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस को दोनों की परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई है। इस दौरान पर्पल रंग के लहंगे में श्रेया घोषाल बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, अरिजीत सिंह सफेद आउटफिट में नजर आए। दोनों की परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अरिजीत गिटार के साथ परफॉर्मेंस देते नजर आए।

सितारों से सजे इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और मनीष मल्होत्रा जैसी तमाम हस्तियों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई। सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीरें खूब छाई हुई हैं।

पार्टी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में सभी सितारे एक साथ महफिल जमाते हुए नजर आए हैं। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी सितारों की जबर्दस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली।

आज का राशिफल; 04 मार्च 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। शारीरिक समस्याओं को आप अनदेखा ना करें और आप अपने आवश्यक कामों में लापरवाही करने से बचें। आपको खान-पान में सात्विकता बनाए रखनी होगी और सेहत से जुड़ी समस्याओं को यदि आपने नजर अंदाज किया, तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी व्यावसायिक योजनाएं गति पकड़ेगी और आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी और आपके आसपास में यदि कोई वाद विवाद हो, तो आप उसमें ना पड़े।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा। आपकी नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा और अपनों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उन्हें किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती हैं। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपको अपने पेट संबंधित समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। विभिन्न कार्यों में आप तेजी से आगे बढ़ेंगे। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप अपने बढ़ते खर्चों पर अंकुश लगाएं। धन के लेनदेन से सावधानी बरतें। आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। अपरिचित लोगों से आपको दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। आप अपने निजी मामलों में शिष्टता से आगे बढ़ें। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सि दर्द बन सकता है। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमे उन्हे जीत अवश्य मिलेगी।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम करने के लिए रहेगा। मित्रों के साथ आप खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे और आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपको किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना होगा। आप अपनी कला से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का बहुत अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी आप घबराएंगे नहीं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको पुराने कामों को लेकर समस्या हो सकती हैं और लेनदेन से संबंधित मामलों में स्पष्टता बनाए रखें।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। संम्पति संबंधित मामले आपके पक्ष में रहेंगे। किसी भूमि, वाहन, मकान आदि के खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। कामकाज को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है।
कन्या राशि:
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। व्यवसाय में आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। संस्कारों और परंपराओं पर आपकी पूरी नजर रहेगी। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको जीवनसाथी की ओर से किसी उपहार की प्राप्ति हो सकती हैं। किसी परंपरागत कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और आप घर की साज सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा और आप अपने परिजनों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। घर-परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। कुछ नए संपर्कों का आपको लाभ मिलेगा। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। संतान पक्ष की और से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी विरोध से आपके मन की बात करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशास्थ होंगे।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने वाला है। आपको अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़नी है और आप किसी से धन उधार लेने से बचें। आपको किसी भी विदेश में रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी। आपको कुछ ठगी सफेद पोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। रक्त संबधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी से तर्क वितर्क में ना पड़े।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। श्रेष्ठकार्य को आप गति देंगे। कुछ नए कामों में आपकी खूब रुचि रहेगी और करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। वरिष्ठजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए बिजनेस में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों का प्रमोशन हो सकता है, जिसके कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होती दिख रही है। आप अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे और उन्हें समय रहते पूरा करेंगे। नौकरी में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। आपके महत्वपूर्ण प्रयास रंग लाएंगे।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान रहेगा और आप भगवान के कार्यों में ध्यान लगाएंगे। आप विश्वास से भरपूर रहेंगे और किसी आवश्यक काम को लेकर आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, इसलिए यदि आपने किसी नए काम की शुरुआत करने का सोचा है, तो वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी। साझेदारी में काम आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने आवश्यक कामों को सूची बनाकर चलना अच्छा रहेगा।

ट्रायल के लिए भी एआई प्लेटफॉर्म को लेनी होगी अनुमति, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने उनसे कहा है कि वे अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) मॉडल को लेबल करें और गैरकानूनी सामग्री को रोकें। यह एडवाइजरी तब जारी की गई है, जब कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े सवालों पर गूगल के एआई प्लेटफॉर्म की प्रतिक्रिया से विवाद पैदा हो गया था।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक मार्च को मध्यस्थों और प्लेटफॉर्म को एक एडवाइजरी जारी की। इसमें मंत्रालय ने सलाह का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एडवाइजरी में कहा गया, सभी मध्यस्थों या प्लेटफॉर्म को यह सुनिश्चित करना होगा कि एआई मॉडल/एलएलएम/जनरेटिव एआई, सॉफ्टवेयर या एल्गोरिदम अपने यूजर्स को किसी भी चीज को होस्ट, प्रदर्शित, अपलोड, संशोधित, प्रकाशित, प्रसारित, स्टोर, अपडेट या साझा करने की अनुमति नहीं देता है।

इसमें कहा गया है कि सभी प्लेटफॉर्म, मध्यस्थों और सॉफ्टवेयर को किसी भी उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। प्रावधानों का पालन न करने पर दंडात्मक परिणाम भुगतने होंगे। यह एडवाइजरी गूगल के एआई प्लेटफॉर्म जेमिनी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के बारे में विवादित टिप्पणी करने के कुछ दिनों के भीतर आई है। प्रधानमंत्री के बारे में पूछे गए सवालों पर जेमिनी ने विवादित जवाब दिए, जिसके जवाब में सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसे कानूनों का उल्लंघन बताया।

लगातार दूसरे मैच में आरसीबी की शिकस्त, अमेलिया की मैच विनिंग पारी, अंक तालिका में बदलाव

महिला प्रीमियर लीग का नौवां मुकाबला मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में जीत लिया। टीम ने आरसीबी को 29 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। आरसीबी के खिलाफ मुंबई की इस सीजन में पहली जीत है। पिछले सीजन में मुंबई ने आरसीबी को दो बार हराया था। वहीं, आरसीबी की इस सीजन में ये दूसरी हार है।

आरसीबी द्वारा दिए गए 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत दमदार हुई। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज के बीच पहले विकेट के लिए 23 गेंदों में 45 रन की साझेदारी हुई। भाटिया 15 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, हेली 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। आरसीबी के खिलाफ मुंबई के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं नैट सिवर ब्रंट ने चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए। उन्हें वेयरहैम ने मोलिनेक्स के हाथों कैच आउट कराया।

अमेलिया कर का विस्फोटक प्रदर्शन
इस मुकाबले में अमेलिया कर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने पूजा वस्त्रकर के साथ अटूट साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। 23 वर्षीय ऑलराउंडर ने 24 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, भारतीय बल्लेबाज ने एक चौके की सहायता से आठ रन बनाए। वह भी नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम और श्रेयंका पाटिल को एक-एक सफलता हासिल हुई।

मुंबई की गेंदबाजों ने बढ़ाई आरसीबी की परेशानी
स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में छह विकेट खोकर 131 रन बनाए। इस दौरान एलिस पैरी और जॉर्जिया वेयरहैम के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। मुंबई के खिलाफ आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं कप्तान स्मृति मंधाना नौ रन बनाकर आउट हो गईं। टीम को दूसरा झटका तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं सब्बिनेनी मेघना के रुप में लगा जो 11 रन बना सकीं।

आईपीएल शुरू होने से पहले गुजरात को झटका, 3.60 करोड़ के इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, जानें पूरा मामला

कप्तान हार्दिक पांड्या के दूसरी टीम में जाने और मोहम्मद शमी के आईपीएल से बाहर होने के बाद गुजरात टाइटंस को एक और बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में बिकने वाले रॉबिन मिंज सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उन्हें गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद से लड़कर खरीदा था।

मिंज को बिग हिटर माना जाता है। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और वह 3.60 करोड़ में बिके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के मिंज को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। मिंज एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल, जो कि गुजरात के कप्तान भी हैं, उनके पिता से मिले थे।

यह घटना तब घटी जब वह झारखंड में अपनी सुपरबाइक को राइड कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बाइक की किसी और बाइक के टक्कर हो गई। इसी दौरान मिंज ने बाइक पर से कंट्रोल खो दिया और हादसे का शिकार हो गए। मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने बेटे के घायल होने की घटना की पुष्टि की है। हालांकि, उनका कहना है कि रॉबिन को मामूली चोटें हैं और वह निगरानी में हैं। उन्होंने कहा- कुछ भी गंभीर होने जैसा नहीं है। डॉक्टर उनका ध्यान रख रहे हैं।

विशेष सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा, निफ्टी 22350 के पार

मेटल, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख भारतीय सूचकांकों में शनिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। विशेष सत्र के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 73,994.7 का नया सर्वकालिक उच्च स्तर दर्ज करने के बाद 73,806.15 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 60.80 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 22,378.40 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 22,419.55 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी के 35 स्टॉक हरे निशान पर बंद हुए जबकि 14 लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी के एक स्टॉक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे
शनिवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान टाटा स्टील का रहा। उसके बाद आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त दिखी। शनिवार के कारोबार के दौरान टाटा स्टील, हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जजोन और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं दूसरी ओर, महिद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजूकी, एनटीपीसी, सन फार्मास्युटिकल्स और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ़्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमशः 0.74% और 0.69% की बढ़त दिखी।

शेयर बाजार में साप्ताहिक बंदी के दिन शनिवार को क्यों हुआ कारोबार?
शेयर बाजार में शनिवार को साप्ताहिक बंदी के दिन ट्रेडिंग के जरिए यह चेक किया गया कि किसी अवांछित घटना को टालने के लिए हमारे सिस्टम कितने कारगर हैं। शेयर बाजार और डिपॉजिटरी डिजास्टर रिकवरी साइट से इंट्राडे स्विच ओवर की तैयारी के तहत बिजनेस कंटिन्यूटी प्लान और डिजास्टर रिकवरी साइट जैसे फ्रेमवर्क लागू कर रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को बाजार खोलने का फैसला किया गया है।

भारत-नेपाल में जल्द शुरू होगी डिजिटल भुगतान सेवा, नए दिशा-निर्देश जारी

भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक के नए दिशानिर्देशों की सराहना करते हुए कहा कि नए निर्देशों से भारत-नेपाल के बीच डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विस्तार होगा। नए निर्देशों के तहत अब नेपाल के नागरिक प्रति डिजिटल लेनदेन के जरिये 2 लाख रुपये भारत से नेपाल भेज सकते हैं। इसके अलावा वॉक-इन ग्राहक प्रति लेनदेन 50,000 रुपये भेज सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नेपाल में यूपीआई की सुविधा के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-नेपाल क्लियरिंग हाउस लिमिटेड का जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद भारत-नेपाल के बीच नकदी ले जाने असुविधा खत्म हो जाएगी। आरबीआई के नए निर्देशों के मुताबिक, नेपाली खाताधारकों को प्रति लेनदेन 2 लाख रुपये भेजने की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा ग्राहक साल में 12 बार व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होकर 50,000 रुपये की राशि नेपाल भेज सकते हैं। जून 2023 में, एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और नेपाल क्लियरिंग हाउस लिमिटेड (एनसीएचएल) ने भारत के यूपीआई और नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस को एकीकृत करके दोनों देशों के बीच सीमा पार डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू करने का एलान किया था। इसे नेपाल में एनपीआई नाम दिया जाएगा।

अरबों डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं चैटजीपीटी फाउंडर सैम आल्टमैन , पर ओपन एआई नहीं है वजह

ओपनएआई के सह-संस्थापक और सीईओ सैम आल्टमैन की कुल संपत्ति दो अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। हालांकि हैरानी की बात ये है कि सैम आल्टमैन को दुनिया के सबसे चर्चित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप का चेहरा माना जाता है, लेकिन उनकी संपत्ति में इस एआई स्टार्टअप का योगदान नहीं है।

विभिन्न स्टार्टअप में निवेश से बनाई संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैम आल्टमैन के एआई स्टार्टअप ओपनएआई में कोई हिस्सेदारी नहीं है और सैम आल्टमैन की संपत्ति में बड़ी हिस्सेदारी वेंचर कैपिटल्स फंड और विभिन्न स्टार्टअप में निवेश की है। सैम आल्टमैन ने रेडइट में भी निवेश किया हुआ है और जल्द ही रेडइट के शेयर जारी होने वाले हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि सैम आल्टमैन की संपत्ति में आने वाले महीनों में और इजाफा होगा। ओपनएआई की कुल वैल्यू 86 अरब डॉलर आंकी गई है, लेकिन इसके सीईओ होते हुए भी सैम आल्टमैन के पास इसकी हिस्सेदारी नहीं है और ओपनएआई में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 49 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट की है।

सैम आल्टमैन की कुल संपत्ति में से 1.2 अरब डॉलर की संपत्ति वेंचर कैपिटल फंड से आती है। आल्टमैन ने 43 करोड़ डॉलर अपॉलो प्रोजेक्ट में निवेश किए हैं। साथ ही रेडइट में आल्टमैन की 8.7 फीसदी हिस्सेदारी है। आल्टमैन ने 50 करोड़ डॉलर न्यूक्लियर फ्यूजन कंपनी हेलियोन एनर्जी इंक में निवेश किए हैं। साथ ही 18 करोड़ डॉलर रेट्रो बायोसाइंस में इन्वेस्ट किए हैं।

मस्क ने सैम आल्टमैन पर किया मुकदमा
टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने ओपनएआई और उसके सीईओ सैम आल्टमैन समेत कंपनी के कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा कर दिया है। ये मुकदमा समझौते के कथित उल्लंघन के मामले में दर्ज कराया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में मस्क या सैम आल्टमैन की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

तेल के बिना भी दोनों देशों का व्यापार 100 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य, इन सेक्टर्स में है संभावनाएं

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर के गैर-तेल व्यापार का लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, लेकिन इसे हासिल किया जा सकता है। ये कहना है भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष आर दिनेश का। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कपड़ा, आभूषण और फार्मा जैसे क्षेत्रों में व्यापार बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। आर दिनेश ने कहा कि दोनों देशों के बीच मई 2022 में लागू हुए मुक्त व्यापार समझौते के चलते द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में बढ़ोतरी हुई है।

क्या बोले सीआईआई अध्यक्ष
आर दिनेश वैश्विक निवेशकों के कार्यक्रम ‘इन्वेस्टोपिया’ और विश्व व्यापार संगठन के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आबु धाबी पहुंचे थे। आबु धाबी में मीडिया से बात करते हुए आर दिनेश ने कहा कि ‘भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच गैर-तेल द्विपक्षीय व्यापार को साल 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य महत्वकांक्षी है,

लेकिन इस हासिल किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि ‘यह समझौता, जिसे आधिकारिक तौर पर ‘व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता’ कहा गया है, रत्न और आभूषण, कपड़ा और परिधान, चमड़ा, फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सा उपकरण और कई इंजीनियरिंग उत्पादों जैसे सभी श्रम-गहन क्षेत्रों तक शुल्क मुक्त पहुंच उपलब्ध कराता है।’ वित्त वर्ष 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 84.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत अब यूएई का शीर्ष गैर-तेल व्यापार भागीदार है।

इन सेक्टर्स में बढ़ सकता है सहयोग
आर दिनेश ने कहा, ‘भारत का विशाल उपभोक्ता आधार और बढ़ती विनिर्माण क्षमता संयुक्त अरब अमीरात के उत्पादों के लिए इसे एक आकर्षक बाजार बनाती है। जबकि वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में यूएई की स्थिति भारतीय निर्यात को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करती है।

‘पर्यटन क्षेत्र में हो रहा सुधार, जनवरी में हुई वृद्धि’; श्रीलंकाई वित्त राज्यमंत्री ने कही यह बात

श्रीलंका के वित्त राज्य मंत्री रंजीथ सियाम्बलपतिया ने दावा किया कि पर्यटन क्षेत्र में जनवरी 2024 में पिछले साल की तुलना में 122 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। रविवार को उन्होंने कहा कि देश के बाहरी क्षेत्र के प्रदर्शन में साल दल साल उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। जनवरी 2024 में पर्यटन से 342 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय हुई।

जनवरी 2024 में 122 प्रतिशत की वृद्धि- सियाम्बलपतिया
रुवानवेला क्षेत्र में वित्त राज्य मंत्री रंजीथ सियाम्बलपतिया सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के मध्य सप्ताह में जारी किए गए बाहरी क्षेत्र के संकेतकों पर चर्चा कर रहे थे। सियाम्बलपतिया ने कहा कि बैंक के आंकड़े बताते हैं कि पर्यटन से प्राप्तियों से 342 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए, जो कि साल दर साल जनवरी 2024 में 122 प्रतिशत की वृद्धि है।

रेमिटेन्स में भी हुई बढ़ोतरी- सियाम्बलपतिया
जनवरी 2024 में श्रीलंकाई प्रवासियों द्वारा भेजा गया रेमिटेन्स जनवरी 2023 में 467 मिलियन अमेरिकी डॉलर से पांच प्रतिशत बढ़कर 488 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई थी। आर्थिक संकट के दौरान भारी गिरावट देखने वाले श्रीलंकाई रुपये में इस साल जनवरी में 14.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। जनवरी 2023 में विदेशी भंडार 2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 114 प्रतिशत बढ़कर 4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।