Friday , October 25 2024

Editor

‘अमीरों को ध्यान में रखकर बन रहीं रेलवे की नीतियां’, राहुल गांधी का आरोप- ये भारतीयों से धोखा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि रेलवे को लेकर मोदी सरकार की नीतियां सिर्फ अमीरों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी पर विश्वास ही धोखे की गारंटी है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा किए पोस्ट में आरोप लगाया कि रेलवे की सेवाओं को लगातार महंगा किया जा रहा है, जिससे रेलवे गरीबों की पहुंच से बाहर हो रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में यात्रा कराने का सपना दिखाकर पीएम मोदी गरीबों को ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे से ही दूर कर रहे हैं।’

सितारों ने जामनगर में दिखाया खूबसूरत अंदाज, दीपिका से सारा तक सभी लगीं बेहद प्यारी

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही मर्चेंट राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले अंबानी परिवार ने दोनों के लिए प्री वेडिंग कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इन कार्यक्रमों की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी और ये आज यानी कि 3 मार्च को खत्म होंगे।

गुजरात के जामनगर में हो रहे इन कार्यक्रमों में कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी कि 2 मार्च को वहां जो पार्टी आयोजित की गई, उसमें हर किसी ने एथनिक पहना था।

पार्टी में सभी अभिनेत्रियां साड़ी और लहंगे में अपना खूबसूरत अंदाज दिखा रहीं थीं। इन अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण से लेकर रानी मुखर्जी तक शामिल हैं। इसके साथ ही सारा तेंदुलकर और नव्या नवेली भी एथनिक में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाती नजर आईं।

दीपिका पादुकोण

बी-टाउन की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वालीं हैं। अनंत और राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन उन्हें लहंगा पहने देखा गया। इस पार्टी के लिए दीपिका ने ब्लैक बॉर्डर वाला गोल्डन एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था। इसके लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिंपल गोल्डन फुल स्लीव्स चोली और दुपट्टे कैरी किया था। इसके साथ ही हैवी चोकर और झुमकों ने उनके लुक को रॉयल बनाया था।

प्री वेडिंग के कार्यक्रमों में दिखा अंबानी परिवार का शाही अंदाज

गुजरात के जामनगर में इन दिनों देश के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के प्री वेडिंग कार्यक्रम चल रहे हैं। इन कार्यक्रमों में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के तमाम दिग्गज कलाकार शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं, कार्यक्रम में शरीक होने के लिए यहां दुनियाभर के बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी पहुंचे हुए हैं। प्री-वेडिंग के पहले दिन काॅकटेल प्रार्टी हुई जहां अमेरिका से आईं पॉप सिंगर रिहाना के शो की वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

इसी बीच अंबानी परिवार की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में होने वाले दूल्हा और दुल्हन यानी कि राधिका और अनंत के अलावा नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का शाही अंदाज दिख रहा है। लोगों को इन चारों का ये अंदाज बेहद ही खूबसूरत दिख रहा है।

डिजाइनर ने साझा की तस्वीरें

अंबानी परिवार की इन अनदेखी तस्वीरों को मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने साझा किया है। तस्वीरों में मुकेश अंबानी कुर्ते पायजामे में काफी क्लासी वाइव दे रहे हैं। अपने लुक के साथ उन्होंने हाफ जैकेट भी कैरी की है। इसके अलावा अनंत अंबानी ने भी पीच रंग का कुर्ता-पायजामा और हाफ जैकेट पहनी है। अनंत ने अपनी जैकेट पर जो ब्रोच लगाया है, उसने अपना ध्यान लोगों की तरफ खींचा।

कैसा था नीता अंबानी का लुक

अब बात करें नीता अंबानी के लुक की, तो उनके इस सादगी भरे लुक ने लोगों की तारीफें बटोरी। उन्होंने प्री वेडिंग इवेंट के दूसरे दिन चिकनकारी वर्क का घाघरा पहना था। इस लहंगे के साथ पर्ल वाला ब्लाउज पेयर किया था। माथे पर छोटी सी बिंदी, ग्लॉसी मेकअप, और पर्ल ज्वेलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी।

अभिनेत्री वरलक्ष्मी ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, जानिए कब होगी शादी

वरलक्ष्मी सरथकुमार की गिनती साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में होती है। अपने अभिनय और खूबसूरती से वरलक्ष्मी ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। हाल के दिनों में उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया। अब वरलक्ष्मी अपने जीवन की नई शुरुआत करने को तैयार हैं। शनिवार को वरलक्ष्मी ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोस्त निकोलाई सचदेव से सगाई कर ली है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वरलक्ष्मी ने शेयर की तस्वीरें
शनिवार को वरलक्ष्मी सरथकुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर इसकी जानकारी दी। तस्वीरों में वरलक्ष्मी और निकोलाई परिवारों के साथ सगाई का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

इस पोस्ट के कैप्शन में वरलक्ष्मी ने लिखा, ‘सगाई.. हंसी-मजाक और हमेशा खुश रहना का वाद’। इन तस्वीरों में रेशम की साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं निकोलाई सफेद कुर्ते मे नजर आए।

फैंस दे रहे बधाई
वरलक्ष्मी की मां राधिका सरथकुमार ने भी अपने एक्स अकाउंट पर बेटी की सगाई की तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘वरलक्ष्मी और निकलोई को ढेर सारी खुशियां मिले। उन्होंने परिवार और दोस्तों के बीच मुंबई में सगाई की है। उन्हें आशीर्वाद मिले। हम सभी उनके लिए बहुत खुश हैं’। गौरतलब है कि सगाई समारोह की तस्वीरें सामने आते ही फैंस के बीच वायरल हो गई, जिसके बाद से उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं।

प्री-वेडिंग पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुईं प्रियंका? मां मधु चोपड़ा ने बताई वजह

इन दिनों हर तरफ अंबानी परिवार के चर्चे हो रहे हैं। पूरा बॉलीवुड मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुका है। बीती रात रात प्री-वेडिंग की कॉकटेल पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान फिल्मी गानों पर थिरकते दिखाई दिए। वहीं ईशा अंबानी की दोस्त और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की गैर-मौजूदगी को सबने नोटिस किया। कल मीडिया ने प्रियंका की मां मधु चोपड़ा से इस विषय में सवाल कई सवाल पूछे। आइए जानते हैं क्या कहा मधु चोपड़ा ने-

पुराना सपना सच हुआ
अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा की मां जामनगर पहुंच चुकी हैं। हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर कैसा महसूस कर रही हैं। इस सवाल के जवाब में मधु कहती हैं, ‘मैं काफी समय से जामनगर आना चाहती थी, लेकिन कभी आ नहीं पाई। अब अनंत और राधिका की वजह से मुझे यहां आने का मौका मिला है। मेरी कुछ पुरानी यादें जुड़ी हैं जामनगर से इसलिए मैं यहां आकर काफी खुश हूं।’

प्रियंका करेंगी भरपाई
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा दूल्हे अनंत की बहन ईशा अंबानी की खास सहेली हैं। ईशा प्रियंका की शादी में शामिल भी हुई थीं। वहीं, अनंत के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में प्रियंका की नामौजूदगी लोगों को खल रही है। जब मधु चोपड़ा से इस विषय में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘प्रियंका चाहती थीं कि वे इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनें लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। प्रियंका जल्द ही भारत आएंगी और सबसे मिलेंगी भी। बस थोड़ा इंतजार कीजिए।’

प्रियंका का वर्क-फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड से दूर पति निक और बेटी मालती के साथ पारिवारिक जीवन का लुत्फ उठा रही हैं। वहीं अगर उनके करियर की बात करें तो वे आगामी फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ के निर्माण का हिस्सा बनी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में प्रियंका एक हॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगी।

अनंत-राधिका प्री वेडिंग फंक्शन के होस्ट बने शाहरुख खान, लगाए जय श्री राम के नारे

अभिनेता शाहरुख खान सहित कई मशहूर हस्तियों ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री वेडिंग फंक्शन में भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार शाम को अभिनेता के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं। अब शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

दरअसल, शाहरुख खान कुछ देर के लिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन पार्टी के होस्ट बने। एक वीडियो में शाहरुख काला कुर्ता, जैकेट और पायजामा पहनकर स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने समारोह में जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने कहा, ‘और बहुत अच्छे उपाय के लिए जय श्री राम। भगवान आप सब का भला करे। भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें। आपने नृत्य प्रदर्शन देखा है। भाइयों ने डांस किया है, बहनों ने डांस किया है, लेकिन जो एकजुटता कर सकती है, वह है प्रार्थना और आशीर्वाद के बिना आगे मत बढ़ो।

इसके बाद शाहरुख ने अंबानी परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से परिचय कराया, जिन्होंने जल्द ही शादी करने वाले जोड़े अनंत और राधिका को आशीर्वाद दिया। शाहरुख ने राधिका और अनंत को आशीर्वाद देने के लिए कोकिलाबेन अंबानी, पूर्णिमा दलाल और देवयानी खिमजी को स्क्रीन पर पेश किया। उन्होंने उन्हें ‘पावरपफ गर्ल्स’, ‘अंबानीज एंजल्स’ और ‘जामनगर की स्पाइस गर्ल्स’ कहा।

आज का राशिफल; 03 मार्च 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी दी गई सलाह लोगों के बहुत काम आएगी और अधिकारी भी उस पर अमल अवश्य करेंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिसके कारण बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपकी बिजनेस की कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं फिर से गति पकड़ सकती हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपनी वाणी और व्यवहार में सकारात्मकता बनाए रखना होगी, तभी आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा और आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपका किसी नए घर, मकान या दुकान आदि को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी। आप अपने घर को रिनोवेट करने की योजना बना सकते हैं, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।
मिथुन राशि : 
मिथुन राशि के जातक को आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है और आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। संतान के करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। यदि अपने शेयर मार्केट में निवेश करने का सोचा था, तो उसके लिए अभी आप कुछ समय रुके, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके कुछ विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे और बिजनेस में आ रही समस्याओं को लेकर आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा। आपको अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखे, नहीं तो पेट संबंधित समस्याएं घर कर सकती हैं। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके कारण आपके माता-पिता आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको उन्हें मनाने के पूरी कोशिश करनी होगी। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको किसी जरूरी जानकारी को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही तोलमोल कर बोलने के लिए रहेगा। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखें। आपके रुके व्यवहार के कारण परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। किसी पारिवारिक कलह को लेकर आपका मन दुखी रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी की गलत बात को लेकर हां मे हां ना मिलाएं। आपको अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा। बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय से आपको खुशी होगी और कार्यक्षेत्र में आपको किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बडे पद की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन जो जातक विदेशों में व्यापार करते हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके भाई या बहन के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। आपको अपने मित्र की किसी गलत बात पर हां में हां मिलने से बचना होगा। नौकरी में कार्यरत लोग यदि बदलाव की योजना बना रहे थे, तो उन्हें किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपको परिवार में किसी सदस्य का विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और बिजनेस में यदि आप किसी को साझेदार बनाने के लिए सोच विचारकर रहे थे, तो उसके लिए साझेदारी बना सकते हैं। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी आएगी और किसी धार्मिक यात्रा पर जानें की आप प्लानिंग कर सकते हैं। आपको जीवनसाथी के लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल और लैपटॉप आदि लेकर आ सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसमें आप लिखापढ़ी करके दे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई प्रॉपर्टी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है, लेकिन उसमें आप किसी को साझेदार ना बनाएं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों के बॉस उनके ऊपर काम का बोझ डाल सकते हैं, जिससे उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपने आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे, लेकिन आप किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही देखभाल कर करें और उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को किसी डिनर डेट पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से पूछ कर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए भागदौड भरा रहने वाला है जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जो आपको परेशानी देंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा और कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के साथ काम करेंगे, जिसमें आपको अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार में आप अपने कामों में निरंतर आगे बढ़ेंगे। मित्रों का साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा और कुछ नये अनुबंधों का आप लाभ उठाएंगे। किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपके लिए अच्छा रहेगा।

प्ले-स्टोर से हटाए ये 10 भारतीय मोबाइल एप, देखें पूरी लिस्ट

Google ने भारत में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 भारतीय एप्स को अपने प्ले-स्टोर से हटा दिया है। गूगल ने यह कार्रवाई शुल्क विवाद को लेकर की है। गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि इन एप्स के डेवलपर्स बिलिंग पॉलिसी को नहीं मान रहे थे। कई बार इन्हें चेतावनी दी गई थी और उसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

कौन-कौन से एप हैं शामिल?
गूगल ने जिन एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया है उनमें Shaadi.com, Matrimony.com, Bharat Matrimony, Naukri.com, 99acres, Kuku FM, Stage, Alt Balaji’s (Altt), QuackQuack जैसे एप्स के नाम शामिल हैं। एक एप्स का नाम अभी सामने नहीं आया है।
गूगल ने कहा कि दो लाख से अधिक भारतीय डेवलपर्स गूगल प्ले-स्टोर का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके एप्स प्ले-स्टोर पर पब्लिश्ड हैं। सभी डेवलपर्स के लिए एक ही पॉलिसी है लेकिन कुछ डेवलपर्स इसे मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। गूगल ने यहां तक कहा है कि जिन एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया गया है वे दूसरे एप-स्टोर की पॉलिसी तो मान रहे हैं लेकिन गूगल की पॉलिसी से उन्हें दिक्कत है।

Google के मुताबिक उसने इन एप्स को तीन साल का समय भी दिया था। बता दें कि शुल्क विवाद लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की गई थी लेकिन 9 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया। गूगल ने कहा कि तीन साल में किसी अदालत ने भी उसकी शुल्क की पॉलिसी को लेकर सवाल नहीं खड़े किए। बावजूद इसके कुछ डेवलपर्स पॉलिसी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

गूगल ने दिए ऑप्शन
गूगल ने कहा है कि डेवलपर्स अपने पेड कंटेंट के लिए गूगल प्ले-स्टोर के अलावा किसी अन्य एप स्टोर से पेमेंट ले सकते हैं या फिर खुद अपनी साइट से ही पेमेंट ले सकते हैं, लेकिन यदि गूगल प्ले-स्टोर पर एप है और वह पेड सर्विस दे रहा है तो गूगल को पैसे देने होंगे।

इस्तीफा दे सकते हैं सुंदर पिचाई, Gemini AI की विफलता के बाद बन रहा दबाव

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गूगल के चैटटूल Bard और Gemini की विफलता और इससे उपजे विवाद के बाद उनपर पद छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। गूगल ने भले ही ChatGPT की टक्कर में Gemini को पेश किया लेकिन इसने एक नए विवाद को पैदा कर दिया है। यदि वास्तव में सुंदर पिचाई का इस्तीफा होता है तो इसके लिए Gemini ही जिम्मेदार होगा।

Gemini के इमेज टूल के साथ शुरू हुआ बवाल
जेमिनी के एआई इमेज जेनरेशन टूल ने कुछ एतिहासिक चीजों की गलत तस्वीरें बनाई। इसके अलावा इसने कुछ नस्लभेदी तस्वीरें भी बनाई जिसे लेकर काफी बवाल हुआ और एलन मस्क ने Gemini को नस्लवादी करार दे दिया। Gemini की इस हरकत के बाद इससे इमेज जेनरेशन फीचर को ही कुछ समय के लिए हटा दिया गया। Gemini के कारण हुई फजीहत के बाद पिचाई ने अपने कर्मचारियों को संबोधित किया और कहा कि यह “पूरी तरह से अस्वीकार्य” है। इस विवाद के Google-पैरेंट Alphabet का स्टॉक भी गिर गया।

इमरान समर्थित SIC ने राष्ट्रपति पद के लिए इस शख्स को मैदान में उतारा, जरदारी से होगा मुकाबला

इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) ने शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। वह पश्तून ख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई को चुनावी मैदान में उतारेंगे। हालांकि, 75 साल के अचकजई पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता आसिफ अली जरदारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

68 साल के जरदारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और केंद्र में सरकार बनाने जा रहे गठबंधन के अन्य राजनीतिक दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं।

इमरान खान ने अपने सांसदों से वोट देने का किया आग्रह
रिपोर्ट के अनुसार, पश्तून ख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी) के प्रमुख अचकजई ने बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला-सह-चमन में एनए -266 निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल असेंबली सीट जीती है। राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार अचकजई के लिए रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपनी पार्टी के सांसदों से मतदान करने का आग्रह किया है।