Friday , October 25 2024

Editor

राज्यसभा चुनावों से अलर्ट हुई सपा ने बढ़ाई आजमगढ़ की किलेबंदी, पल्लवी के ट्वीट ने दिए ट्विस्ट के संकेत

राज्यसभा में मात के बाद सपा लोकसभा चुनाव के लिहाज से आजमगढ़ की किलेबंदी में जुट गई है। पूर्व विधायक और बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बुधवार को सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगे। बता दें, आजमगढ़ में सपा पिछला लोकसभा चुनाव बसपा से गुड्डू जमाली के मैदान में उतरने से हार गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, जमाली पसमांदा मुस्लिम समाज से आते हैं। इसलिए सपा उन्हें मार्च में होने वाले चुनाव में विधान परिषद भेजकर एक संदेश देना चाहती है। भाजपा की नजर लगातार पसमांदा मुस्लिम समाज पर बनी है। वर्ष 2022 में आजमगढ़ में हुए लोकसभा उप चुनाव में गुड्डू जमाली को 2.66 लाख वोट मिले थे और सपा के धर्मेंद्र यादव यह चुनाव करीब 8 हजार मतों से हार गए थे। आजमगढ़ सीट फिर जीतने की रणनीति के साथ गुड्डू जमाली को सपा में लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि नवंबर, 2021 में गुड्डू जमाली ने बसपा के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद उनके सपा के टिकट पर मुबारकपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। हालांकि उन्हें प्रत्याशी घोषित करने के बजाय सपा ने स्थानीय नेता को टिकट दिया था। इसके बाद गुड्डू जमाली एआईएमआईएम से मुबारकपुर से विधानसभा का चुनाव लड़े, लेकिन चौथे स्थान पर रहे।

पल्लवी पटेल ने सीएम को दी बधाई, तलाशे जा रहे निहितार्थ
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने एक्स के माध्यम से पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सीएम को बधाई दी। राजनीतिक हलकों में इसके निहितार्थ भी लगाए जा रहे हैं। पल्लवी पटेल ने लिखा कि ”वास्तविक पीडीए” के प्रतीक रामजी लाल सुमन को जीत की हार्दिक बधाई। अहिंसक, पारदर्शी और सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई। उन्होंने अपने संदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव को टैग किया है।

समुद्री सीमा से ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती, संदिग्ध पाकिस्तानी-ईरानी नागरिक गिरफ्तार

गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्ते ने भारतीय नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के साथ अरब सागर में एक संयुक्त अभियान में चलाया। इस दौरान एक ईरानी नौका को रोककर उसके चालक दल के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया। अधिकारियों को संदेह है कि यह लोग ईरान और पाकिस्तान से हो सकते हैं। इनके पास से हजारों करोड़ रुपये की कीमत का 3300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया।

संघीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी और अन्य एजेंसियों ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। देश में अब तक की सबसे अधिक अपतटीय जब्ती (मात्रा के आधार पर) की है।

नौका से गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके पास से राष्ट्रीयता का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।

भारतीय नौसेना ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ भारतीय नौसेना ने लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ (3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन 25 किलोग्राम मॉर्फिन) ले जा रहे एक संदिग्ध नौका को पकड़ा। अबतक सबसे अधिक जब्त किया मादक पदार्थ है। पकड़ी गई नौका और चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ प्रतिबंधित पदार्थों को भी भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया है।’

अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस जब्ती पर पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के नशामुक्त भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, हमारी एजेंसियों ने आज देश में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती करने में सफलता हासिल की। एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस द्वारा किए गए एक संयुक्त अभियान में, 3132 किलोग्राम ड्रग्स की एक विशाल खेप जब्त की गई। यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने की हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस मौके पर मैं एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं।’

PM मोदी ने 17,300 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, देश के पहले हाइड्रोजन हब पोर्ट को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने थूथुकुडी में करीब 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है। वेसल को हरित नौका इनिशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसके साथ ही पीएम ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थूथुकुडी में हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई। उसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया।

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जा रहा है। यह परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन परियोजनाओं में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना भी देखने को मिलेगी।’

सत्य कड़वा होता है
उन्होंने कहा, ‘सत्य कड़वा होता है, लेकिन सत्य जरूरी भी होता है। मैं यूपीए सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगा रहा हूं। जो प्रोजेक्ट्स मैं आज लेकर आया हूं, ये दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी। बातें तमिलनाडु की करते हैं, लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी। आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस राज्य का भाग्य लिखने के लिए एक सेवक बनकर आया हूं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी को लॉन्च किया गया है। यह फेरी जल्द ही काशी में गंगा नदी में चलेगी, यह एक तरह से तमिलनाडु के लोगों का काशी के लोगों को बहुत बड़ा उपहार है।’

आप भी कहेंगी, क्या मस्त है लाइफ, सिर्फ मोबाइल में इन चीजों को करें शामिल

दफ्तर के काम के साथ घर की जिम्मेदारियां निभाने में कुछ एप्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं, जिससे आप भी जीवन का आनंद ले सकती हैं। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को घरेलू कार्यों से लेकर घर एवं बच्चों के सामान की लिस्ट, स्कूल फीस आदि अनेक कामों को मैनेज करना आसान नहीं होता है। अगर आप कामकाजी महिला हैं, तब तो यह अधिक मुश्किल और थकाने वाला हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसे ऐप हैं, जो महिलाओं के लिए बहुत मददगार साबित हो रहे हैं और उनके काम को आसान बना रहे हैं।

सबकी जरूरत

परिवार के हर सदस्य की जरूरतें अलग-अलग होती हैं, जिनको याद रखना मुश्किल होता है। इसमें आपकी मदद कर सकता है ‘कोजी’ एप। इसमें आप हर सदस्य का अलग ब्लॉक बनाकर सामान आदि का विवरण नोट कर सकती हैं।

कल क्या बनेगा

वर्किंग वुमन हों या होममेकर, सभी इस बात से परेशान रहती हैं कि कब क्या पकाया जाए। ‘कुकविजमी’ एप में आपको रोजमर्रा की ढेरों रेसिपी मिल जाती हैं। आप अपने हिसाब से ईजी टू कुक और टेस्टी ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर बना सकती हैं।

कहां कितना खर्च

अगर आप कामकाजी हैं तो आय से लेकर व्यय तक और निवेश से लेकर उसकी योजना तक के सारे रिकॉर्ड ‘एम ट्रैकर’ में रख सकती हैं। आपने कहां कितना खर्च किया और कितना खर्च करेंगी, इसका ब्योरा भी रख सकती है। आप इसमें एक से अधिक बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकती हैं।

छोटे खर्चों को न भूलना

कई महिलाएं छोटे से छोटे खर्च का ब्योरा रखती हैं। वे उन खर्चों को भूल न जाएं, इसके लिए उनको जल्दबाजी में कहीं भी लिख देती हैं, जिसको बाद में समझना उनके लिए भी मुश्किल होता है। ‘हेडस्पेस’ एप इस परेशानी से छुटकारा दिलाता है। यह आपको ट्यूटोरियल, टिप्स और वीडियो प्रदान करता है, जिनसे आप अपने खर्चों को व्यवस्थित तरीके से लिख सकती हैं।

तनाव पर नियंत्रण

घर-ऑफिस की जिम्मेदारियां निभाते हुए चिंता, तनाव और अवसाद से बचना संभव नहीं है, लेकिन स्ट्रेस लेवल को कम जरूर किया जा सकता है। ‘रिलैक्स : स्ट्रेस एंड एंग्जायटी रिलीफ’ ऐसा ही ऐप है, जिससे इन को नियंत्रित किया जा सकता है। इस एप के जरिये आप ब्रीदिंग एवं मेडिटेशन एक्सरसाइज कर सकती हैं। संगीत के माध्यम से मस्तिष्क और शरीर को आराम दे सकती हैं।

देखभाल

स्किन के लिए ‘स्किन मैटर्स’ एप आपको निश्चिंत रखने और अपने लिए थोड़ा-सा वक्त निकालने में मदद करता है। इसके अलावा ‘कैलोरी’ एप आपके वजन को काबू में रखने का काम करता है। यह आपको दिन भर में क्या खाना है, इसका सुझाव भी देता है।

आंखों की हल्की चोट-संक्रमण भी हो सकती है गंभीर, इस नाजुक अंग का कैसे रखें ख्याल?

आंखें शरीर के सबसे नाजुक और महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जिसकी आपको विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। हालांकि समय के साथ आंखों में कई प्रकार की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आंखों को लेकर थोड़ी सी आसावधानी इसकी नाजुक मांसपेशियों को गंभीर क्षति पहुंचा सकती है, इससे आप अंधेपन के भी शिकार हो सकते हैं, इसलिए इस नाजुक अंग को लेकर विशेष सतर्कता बरतते रहना जरूरी है।

आंखों की कुछ बीमारियों, संक्रमण या फिर चोट के कारण आपको दर्द की समस्या महसूस होती रह सकती है। आंखों में दर्द के साथ आमतौर पर कई अन्य लक्षण जैसे आंखों की लालिमा, खुजली, और सूजन की दिक्कत भी हो सकती है। अगर आपको भी कुछ समय से इस तरह की कोई दिक्कत हो रही हो तो किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें। अगर आपको आंखों में दर्द है, तो उसे यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि समय रहते आप इसका इलाज प्राप्त करें।

आंखों में दर्द और संक्रमण

आंखों में दर्द, कुछ प्रकार की बीमारियों के कारण हो सकती है। कंजेक्टिवाइटिस (पिंक आई) इसका सबसे प्रमुख कारक है। इसके अलावा चोट की स्थिति के कारण भी आंखों की सतह क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे दर्द हो सकता है। इंफेक्शन या प्रदूषण भी आंखों के लिए समस्याएं बढ़ाने वाली होती है। ये समस्याएं भले ही सामान्य हैं पर अगर इसपर ध्यान न दिया जाए या फिर डॉक्टरी सलाह से उपचार न किया जाए तो इससे आंखों की गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आपको भी कुछ समय से आंखों से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो इसपर तुरंत ध्यान देना की जरूरत है।

क्यों होता है आंखों में दर्द?

आंखों में होने वाले दर्द के कई कारण हो सकते हैं। इसमें कुछ सामान्य और कुछ गंभीर मामले भी शामिल हैं। सामान्यतौर परदिनभर की मेहनत और थकान आंखों में अक्सर दर्द का कारण बन सकती है। इसके अलावा धूप में या अंधकार में अधिक समय बिताने से भी आंखों में सूजन और दर्द की दिक्कत बढ़ हो सकती है।

‘द स्टिंग’ स्टार चार्ल्स डियरकोप का निधन, 87 की उम्र में यह बीमारी बनी मौत का कारण

‘पुलिस वुमन’, ‘द स्टिंग’ और ‘बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड’ जैसी क्लासिक फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता चार्ल्स डियरकोप का निधन हो गया है। जाने-माने अभिनेता ने 87 साल की उम्र में रविवार को कैलिफोर्निया के शर्मन ओक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, डियरकोप ने हाल ही में दिल का दौरा पड़ने और निमोनिया के बाद जटिलताओं के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया। दिग्गज अभिनेता की बेटी ने खबर की पुष्टि की है।

चार्ल्स डियरकोप की बेहतरीन भूमिकाएं
चार्ल्स डियरकोप को इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। इसमें न्यूमैन के साथ ‘द हसलर’ (1961) में एक अप्रकाशित भूमिका से लेकर जॉर्ज हिल द्वारा निर्देशित ‘बुच कैसिडी एंड द’ नामक फिल्म शामिल थे। न्यूमैन और हिल के साथ उनका सहयोग यहीं समाप्त नहीं हुआ, क्योंकि वह ‘द स्टिंग’ (1973) में फ्लॉइड की भूमिका निभाते हुए दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे थे। इस भूमिका ने हॉलीवुड में एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में उनकी जगह को और मजबूत कर दिया।

‘सितारे जमीन पर’ से दमदार वापसी करने को तैयार आमिर, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर की पुष्टि

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक इस फिल्म से जुड़े छोटे से छोटे अपडेट पाने के लिए उत्साहित रहते हैं। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है। आमिर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट की पुष्टि की है। आठ साल बाद अभिनेता अपनी फिल्म क्रिसमस के अवसर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार वर्ष 2016 में क्रिसमस पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ रिलीज की थी।

कैमियो किरदार में नजर आएंगे आमिर
आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग अभी शुरू की है, जिसका टाइटल ‘सितारे जमीन पर’ है। हम इसे इस साल के अंत तक क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। यह एक मनोरंजक फिल्म है, मुझे इसकी कहानी पसंद है। हालांकि, आप मुझे इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में नहीं देख पाएंगे, लेकिन मैं इसमें कुछ छोटी भूमिकाएं कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि देखते हैं दर्शक इस फिल्म को देखकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में आएंगी नजर
साल 2007 में आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। आमिर खान इस फिल्म में एक शिक्षक की भूमिका में दिखाई दिए थे। वहीं, अब आमिर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। बीते दिनों मीडिया से इस फिल्म के बारे में बातें करते हुए आमिर ने कहा, ‘सितारे जमीन पर में मैं एक अलग रूप में आप सबसे मिलने वाला हूं। यह किरदार बेहद भावुक किरदार है। उम्मीद है कि आपको यह फिल्म भी पसंद आएगी।’ रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ में जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं। यह जेनेलिया और आमिर की एक साथ पहली फिल्म है।

आमिर खान का वर्कफ्रंट
आमिर खान ने 2022 में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, वह निर्माता के तौर पर लगातार एक्टिव हैं। अभिनेता राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ में काम कर रहे हैं। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की कई फिल्में एक साथ फ्लोर पर आने वाली हैं। बैनर के पास 2024 की पहली छमाही में रिलीज के लिए दो फिल्में हैं, पहली किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ और दूसरी- संजय मिश्रा की ‘प्रीतम प्यारे’।

‘आर्टिकल 370’ ने ‘क्रैक’ को किया पस्त, दर्शक को तरस रही ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बनने के लिए भिड़ंत जारी है। इन दिनों तीन फिल्में सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने की पुरजोर कोशिशें कर रही हैं। इनमें शाहिद कपूर और कृति सेनन की 19 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ समेत यामी गौतम अभिनीत ‘आर्टिकल 370’ और विद्युत जामवाल-अर्जुन रामपाल अभिनीत ‘क्रैक’ शामिल हैं। इन तीनों फिल्मों ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया? आइए जान लेते हैं-

‘क्रैक’
आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘क्रैक’ ने बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि, यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं ले पाई। साथ ही इसकी रफ्तार भी बेहद धीमी रही है। ‘क्रैक’ की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के चार दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9.70 करोड़ रुपये की कमाई की। मूवी ने पांचवें दिन (मंगलवार) को एक करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 10.70 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

‘आर्टिकल 370’
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का धमाल जारी है। यामी गौतम अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। 25-35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस 5.9 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। ‘आर्टिकल 370’ ने अपनी रिलीज के चार दिन में 26.15 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने पांचवें दिन (मंगलवार) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 29.40 करोड़ रुपये हो गया है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’
अमित जोशी और आराधना शाह ने फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के जरिए दर्शकों के सामने अनोखी कहानी पेश की। हालांकि, लोगों को यह कहानी कुछ खास रास नहीं आई। शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत रोबोट और इंसान के प्यार के इर्द बुनी गई इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 18 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 74.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 19वें दिन (मंगलवार) को 75 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 75.40 करोड़ रुपये हो गया है।

ट्रैफिक गार्ड से भिड़ीं तेलुगु अभिनेत्री सौम्या जानू, फाड़े कपड़े और छीना फोन, वीडियो वायरल

तेलुगु अभिनेत्री सौम्या जानू अपने एक वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। क्लिप में अभिनेत्री को ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक होम गार्ड के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। यह सबकुछ गार्ड के जरिए अभिनेत्री को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के कारण हुआ। घटना हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके की है। सौम्या और ट्रैफिक गार्ड के टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। साथ ही लोग अभिनेत्री की हरकत को देखकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कुछ नेटिजन्स ने सौम्या के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

सौम्या जानू ने की ट्रैफिक गार्ड से मारपीट
यह घटना तब हुई जब अभिनेत्री बंजारा हिल्स में गलत दिशा में अपनी कार चला रही थीं, जिसे एक ट्रैफिक होम गार्ड ने रोका। वीडियो पर लगे टाइमस्टैंप के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम करीब 8:24 बजे की है। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि आसपास खड़े लोगों के हस्तक्षेप करने के प्रयासों के बावजूद, अभिनेत्री ने अपना आक्रामक व्यवहार जारी रखा। स्थिति तब बिगड़ गई जब उन्होंने ट्रैफिक होम गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी, जो घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि सौम्या ने होम गार्ड के कपड़े फाड़ दिए और उसका फोन भी जब्त कर लिया।

ट्रैफिक गार्ड ने दर्ज कराई शिकायत
हमले के बाद, ट्रैफिक होम गार्ड ने बंजाराहिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत की। घटना का विवरण दिया और वायरल वीडियो का उपयोग करके सबूत प्रस्तुत किए। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है और सौम्या जानू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

आज का राशिफल; 28 फरवरी 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपको धन उधार लेने से बचना होगा नहीं तो आपको उसे उतारने में मुश्किल होगी। आवश्यक कामों में ढील ना दें, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयास आपके रंग लाएंगे और कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपका कोई मित्र आपके लिए किसी निवेश संबंधित योजना के बारे में बता सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और प्रतिस्पर्धा का भाव आज बना रहेगा। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अपनों के साथ कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे और कामकाज के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है। मित्रों से आपका मेलजोल ओर बढ़ेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ाने से आपकी खुशी का का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ उचित अवसर को ध्यान में रखकर काम करना होगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको अपने विरोधियों से सावधान करने की आवश्यकता है। संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। आप बड़े सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद ना दिखाएं। घर में आपके करीबियों से आपका मेलजोल बढ़ेगा और आप कोई निर्णय लेने से बचें। किसी नए वाहन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में आपकी कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती हैं, जो आपको अच्छा लाभ अवश्य देंगे, लेकिन संतान के पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके व्यक्तिगत कार्य में तेजी आएगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाले वाला रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी और आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के कामों में वृद्धि हो सकती है, जिससे उनके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको यदि कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपका कोई पुराना काम लटक सकता है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी और संतान को संस्कारों परंपराओं को बल मिलेगा। श्रेष्ठ कार्य को आप समय देंगे। आप अपनी वाणी और व्यवहार में सौम्यता बनाए रखें। आपके चारों ओर का वातावरण आनंदमय रहेगी। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। संग्रह में आपकी पूरे रुचि रहेगी और आप किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आपको योजना बनानी होगी, नहीं तो आप अपने संचय धन को काफी हद तक समाप्त कर देंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। भावनात्मक रूप से आप मजबूत रहेंगे और विदेशी कामों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपकी आय तो सीमित रहेगी, लेकिन आपके खर्च बढ़ सकते हैं। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे और करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। कुछ नए कामों की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको अपने किसी काम के चलते घर से दूर जाना पड़ सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। कारोबार में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। लेनदेन के मामले में ढील ना दें और किसी कानूनी मामले में आप आगे रहेंगे। आवश्यक कार्य को आप धैर्य रखकर निपटाएंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में आपको स्मार्ट नीतियों को अपना सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को किसी डील को सूझबूझ दिखाकर फाइनल करना होगा। आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। परिवार में आप किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। आप सभी का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे और आप अपने कामों में मेहनत से आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा, तभी आप उनका लाभ ले पाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। संतान की तरक्की में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको पारिवारिक समस्याओं को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर होती दिख रही है और बड़ों के प्रति आदर व सम्मान बनाए रखें। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा और कुछ श्रेष्ठजनों से आपकी मुलाकात होगी। विभिन्न कार्यों में आप धैर्य से आगे बढ़ेंगे। किसी परिजन की सलाह आपका खूब काम आएगी। जीवनसाथी को आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्नता होगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको संतान की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। घर परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी और जन कल्याण के कार्यों में आप आगे रहेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको अपने डेली रूटीन को बनाए रखना होगा और स्वास्थ्य समस्याओं में आप डील ना दें, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती हैं। आप परिजनों की सलाह पर चलकर अपने कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपने यदि कामों में लापरवाही दिखाई, तो आपके काम लटक सकते हैं। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और आपका कोई मित्र आपसे किसी बात को लेकर वाद विवाद में पड़ सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप नौकरी में टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा कर पाएंगे। आपका किसी भूमि या भवन आदि की खरीदारी करने की इच्छा आज प्रबल होगी और आपके विविध प्रयासों में तेजी आएगी। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। आप सबको जोड़कर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। महत्वपूर्ण कामों में आपको ढील देने से बचना होगा। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप यदि संतान की नौकरी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उन्हें किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।