Friday , October 25 2024

Editor

फूड डिलीवरी एप पर भड़के रोनित रॉय, पोस्ट साझा कर लिखा- ‘मैंने लगभग उसे मार ही दिया था’

मशहूर टीवी एक्टर रोनित रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। मगर इस बार रोनित रॉय ने अपनी कोई तस्वीर या वीडियो साझा नहीं की है, बल्कि एक पोस्ट साझा कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, अभिनेता ने फूड डिलीवरी एप स्विगी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि मैंने लगभग उस स्विगी बॉय को मार ही डाला था।

रोनित रॉय ने पोस्ट साझा कर निकाला गुस्सा
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के राइडर्स को लेकर रोनित रॉय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा है। अपने पोस्ट में अभिनेता ने जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, ‘स्विगी मैंने लगभग आपको एक स्विगी राइडर को मार ही दिया था। उन छोटे इलेक्ट्रिक मोपेड चलाने का मतलब ये नहीं कि वो सामने से आने वाले ट्रैफिक के बीच गलत साइड पर चलें। मगर क्या आपको उनकी जान की परवाह है या फिर ये बिजनस है और हमेशा की तरह चलता रहेगा?’

स्विगी ने रोनित को दिया ये जवाब
वहीं, स्विगी ने अभिनेता के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारे डिलीवरी पार्टनर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और इस पर ध्यान दिया जाएगा। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए यदि कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध है, तो कृप्या साझा करें।’ अभिनेता के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही बोल रहे हैं, ‘इसमें स्विगी की क्या गलती है?’

20वीं सालगिरह पर दूसरी बार दूल्हा बने थे रोनित
वहीं रोनित रॉय की बात करें तो, पिछले साल दिसंबर में अभिनेता ने शादी के 20 साल बाद दोबारा शादी की थी। दूसरी शादी उन्होंने अपनी पत्नी नीलम के साथ रचाई है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो साझा की थीं। दूल्हा-दुल्हन के पारंपरिक लिबास में रोनित और नीलम ने पूरे रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे। फैंस को दोनों को ये तस्वीरें बेहद पसंद आई थीं।

‘महाभारत काल से शुरू होगी कहानी…’, नाग अश्विन ने दिया प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ पर बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। तेलुगु फिल्म निर्माता नाग अश्विन ‘कल्कि 2898 एडी’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में नाग अश्विन एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें फिल्म निर्माता ने फिल्म की टाइमलाइन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरुआत महाभारत काल से होती है।

नाग अश्विन ने बताया कि उन्होंने फिल्म का नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ क्यों रखा गया है।उन्होंने कहा, ‘हमारी फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 में खत्म होती है। यह फिल्म का शीर्षक है। इसे ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ कहा जाता है। यह समय में 6000 साल की दूरी तक फैली हुई। यदि हम 2898 ईस्वी से 6000 वर्ष पीछे जाएं तो हम 3102 ईसा पूर्व पहुंचेंगे, जब वे कहते हैं कि कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम वहां मौजूद दुनिया को बनाने की कोशिश कर रहे हैं, कल्पना कर रहे हैं कि यह कैसा हो सकता है। हम अभी भी इसे भारतीय स्तर पर ही रखेंगे और हमारी चुनौती इसे ‘ब्लेड रनर’ यानी हॉलीवुड साइंस फिक्शन की तरह बनाने की नहीं है।’ इसके साथ ही नाग अश्विन ने फिल्म उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग और इसके प्रभावों के बारे में भी बात की।

‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म के डायलॉग साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं। संगीतकार संतोष नारायणन, छायाकार जोर्डजे स्टोजिलजकोविक और संपादक कोटागिरी वेंकटेश्वर राव तकनीकी टीम का हिस्सा हैं।

21 साल वाली हसीन बेबो की तरह नहीं दिखना करीना को, बोलीं खुश हूं 40 के पार

फिल्म इंडस्ट्री में करीना कपूर को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। अपनी फिल्मों और अभिनय से वह लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं। यही वजह है कि उन्हें प्यार से सब बेबो बुलाते हैं। करीना की अगली फिल्म ‘द क्रू’ है। हाल ही में करीना कपूर ने उम्र को लेकर अपने विचार साझा किए।

अगर आपको लगता है कि बेबो आज भी स्वीट 16 दिखना चाहती हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें वापस से 21 साल जैसा दिखना पसंद नहीं। करीना की उम्र 40 पार हो चुकी है फिलहाल वह 43 साल की हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं। न ही उनकी ऐसी इच्छा है कि वह खुद को 20 या 21 साल जितना यंग दिखाएं। गौरतलब है कि करीना की अगली मूवी ‘द क्रू’ में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया, ‘मेरी उम्र 40 को पार कर चुकी है, इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं, बल्कि अपनी उम्र को गले लगाना मुझे पसंद है। उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप उम्र दराज तब दिखते हैं, जब आप खुद को ऐसा रखते हैं। आपको खुद को फिट रखने की जरूरत होती है। हम एक विजुअल मीडियम में काम करते हैं। फिल्मों में काम करते हैं, तो हमें खुद का ख्याल रखना, फिट रखना और अच्छा दिखना जरूरी है। मैं दोबारा से 21 साल की दिखना नहीं चाहती। मैं उम्र के जिस पड़ाव में हूं बहुत खुश हूं।’

जब करीना 21 साल की थीं तो वह बहुत जल्दी चिंतित और गुस्सा हो जाती थीं। इस बारे में वह बताती हैं,‘जब मैं 21 साल की थी, तो बहुत जल्दी चिंता करने लगती थी। हाइपर हो जाती थी छोटी-छोटी बातों पर। लेकिन अगर अब की बात करूं, तो मैं पहले से बेहद कूल हों और अपनी उम्र के इस पड़ाव पर खुद को पहले से बहुत कूल भी महसूस करती हूं।’

करीना की नजर में उन्होंने और उनकी जैसी दूसरी हीरोइनों ने इंडस्ट्री का ट्रेंड ही बदल दिया है। करीना कहती हैं,‘अब एक्ट्रेसेज बहुत ही मजबूत किरदार निभा रही हैं। इससे हीरोइनों को भी अब अहम किरदार निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। सिर्फ हीरो को ही मजबूत किरदार मिले, ऐसा अब नहीं है। विद्या बालन, कंगना रणौत, दीपिका पादुकोण या फिर मैंने ही ऐसे दमदार रोल्स को अपनाया, जो फिल्म में दिखने से बहुत ज्यादा थे। इन्हीं की बदौलत आज इंडस्ट्री में हीरोइनों के रोल, उनकी फीस और पोजिशन को लेकर काफी बदलाव आए हैं, जो कि सकारात्मक है।’

आज का राशिफल; 26 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको बड़ों की बातों को ध्यान से सुनना होगा और आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। मित्रों के साथ आप खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। पारिवारिक मामलों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहना होगा। अध्ययन और आध्यात्म में आपका खूब मन लगेगा। आपके व्यक्तिगत प्रयास रंग लाएंगे। आपको किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचना होगा और आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक काम को करने में तत्पर रहेंगे।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। मित्रों का विश्वास आप पर बना रहेगा। आपको अपने करीबियों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिलेगा। आपके पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा। आपको किसी काम में आ रही समस्या को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। विद्यार्थियों को घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपने विभिन्न कामों को समय पर पूरा करना होगा। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूत ही आएगी। कामकाज पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपको किसी उचित अवसर के मिलने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय आप विनम्रता बनाए रखें। जनकल्याण के कार्य पर आपका पूरा साथ रहेगा और आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील ना दें।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको अपने कामों को लेकर भागदौड़ अधिक करनी होगी, लेकिन आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतना फल न मिलने से आपको थोड़ी निराशा होगी। पारिवारिक मामलों में आपको पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक मामले में आपकी पूरी रुचि रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर खुलेंगे।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपनी वाणी और व्यवहार से कुछ नए मित्र भी आसानी से बना पाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। जो जातक नौकरी में कार्यरत है, उनकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। आप अपने कामों को अपने जूनियर के भरोसे ना छोड़ें। विभिन्न कार्यों में आप आगे रहेंगे और ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।
कन्या राशि:  
आज का दिन विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन पहले से बेहतर रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई ढील ना दें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपनों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है।
तुला राशिः
आज का दिन आपकी साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला होगा। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। व्यापार में आपको तेजी से निर्णय लेने होंगे। अध्ययन में अध्यात्म के प्रति आपकी खूब रुचि रहेगी। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार में आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, लेकिन आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है। किसी बड़े लक्ष्य पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। आप लोगों को जोड़ने में सफल रहेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी खूब रुचि रहेगी और आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों के बॉस उनके किसी काम के कारण उनसे नाराज हो सकते हैं, जिसका असर उनके प्रमोशन पर भी पड़ सकता है। आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। लेनदेन में आपको सजगता बनाए रखनी होगी। मित्रों और सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी। आर्थिक विषयों पर आप पूरा जोर देंगे। आप किसी लक्ष्य के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचना होगा और मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। बिजनेस की कुछ पुरानी योजनाएं गति पकड़ सकती हैं।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी जरूरी मामलों में सहजता से आगे बढ़ें। परिवार में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। बड़ों की आज्ञा मानना आपके लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। नौकरी को लेकर आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। किसी भूमि और भवन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप यदि किसी की सीख और सलाह पर चलेंगे, तो इससे परिवार का कोई दूसरा सदस्य नाराज हो सकता है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। सामूहिक कार्यों को आपको प्राथमिकता देनी होगी। आपके सहयोगी आपके खूब काम आएंगे। सभी का आपको पूरा साथ मिलेगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने काम को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो कुछ ठगी लोग आपका कोई नुकसान करा सकते हैं। व्यापार के मामले में आपके प्रयासों में तेजी आएगी और सहकर्मियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। जल्द किसी की बातों में ना आएं, नहीं तो कोई आपको गलत सलाह दे सकता है। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। लेन-देन मामले में आप अपनी आंख और कान खुले रखें, कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचें।

साउथ कैरोलाइना के प्राइमरी चुनाव में भी ट्रंप की जीत, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी लगभग तय

डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलाइना प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज कर ली है। शनिवार को घोषित हुए नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की निक्की हैली को हराया। गौरतलब है कि साउथ कैरोलाइना, निक्की हैली का गृह राज्य है और वे यहां से गवर्नर रह चुकी हैं। इस जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की दावेदारी और मजबूत हो गई है।

2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला लगभग तय
डोनाल्ड ट्रंप साउथ कैरोलाइना से पहले आयोवा, न्यू हैंपशायर, नेवादा और यूएस वर्जिन आइलैंड के प्राइमरी चुनाव में भी जीत दर्ज कर चुके हैं। साउथ कैरोलाइना में हार के साथ ही निक्की हैली पर दबाव बढ़ गया है कि वे राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ दें, लेकिन हैली अभी भी डटी हुई हैं और लगातार हार के बावजूद अपनी उम्मीदवारी को लेकर आशावान बनी हुई हैं।

वहीं साउथ कैरोलाइना में जीत के साथ ही साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर जो बाइडन का सामना डोनाल्ड ट्रंप से ही होने का रास्ता साफ हो गया है।

निक्की हैली का पीछे हटने से इनकार
साउथ कैरोलाइना प्राइमरी चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी भी रिपब्लिकन पार्टी को कभी भी इतना एकजुट नहीं देखा है। ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि आप 15 मिनट तक इस जीत का जश्न मना सकते हैं, लेकिन उसके बाद हमें फिर से काम में जुटना होगा।

वहीं हार के बाद निक्की हैली ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमने आज साउथ कैरोलाइना में एक तरह की झल्लाहट देखी और ऐसी ही झल्लाहट इन दिनों पूरे देश में है। मुझे नहीं लगता कि डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन को हरा सकते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि साउथ कैरोलाइना में जो भी हुआ हो, लेकिन हम अपनी दावेदारी जारी रखेंगे।’ साउथ कैरोलाइना के बाद अब मिशिगन में प्राइमरी चुनाव होने हैं।

‘मैं अपनी जुबान की पक्की हूं’, साउथ कैरोलाइना में हार के बाद निक्की हेली ने जानिए क्यों कही ये बात

साउथ कैरोलाइना में हुए प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली को हरा दिया है। हार के बाद अपने समर्थकों से बात करते हुए निक्की हेली ने कहा कि वे हार से निराश हैं, लेकिन इसके बावजूद वह राष्ट्रपति पद की रेस से नहीं हटेंगी। निक्की हेली ने कहा कि ‘मैं अपनी जुबान की पक्की हूं और पीछे नहीं हटूंगी।’

निक्की हेली ने कहा कि ‘अगले 10 दिनों तक 21 राज्यों में चुनाव होंगे। उन्हें भी अपनी पसंद चुनने का अधिकार है। यह कोई सोवियत संघ का चुनाव नहीं है, जिसमें सिर्फ एक उम्मीदवार होता है। ये मेरा कर्तव्य है कि मैं उन्हें चुनाव का मौका दूं।’

निक्की हेली ने समर्थकों के प्रति जताया आभार
निक्की हेली ने कहा कि उनका मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन से नहीं जीत पाएंगे। साउथ कैरोलाइना की हार पर भारतीय मूल की निक्की हेली ने माना कि हार का अंतर ज्यादा रहा, लेकिन इसके बावजूद उन्हें 40 फीसदी मत मिले। हेली ने कहा कि 40 फीसदी कोई छोटा आंकड़ा नहीं है।

हेली, ट्रंप से चार राज्यों में हार चुकी हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी कई और राज्यों में चुनाव होने हैं। हेली ने ट्रंप को जीत की बधाई भी दी और उन्हें समर्थन देने वाले मतदाताओं के प्रति आभार भी जताया।

साउथ कैरोलाइना निक्की हेली का गृह राज्य है और वे यहां से गवर्नर भी रह चुकी हैं। गृह राज्य में हार पर हेली ने कहा कि नतीजे क्या रहे, ये मायने नहीं रखता। मैं अपने राज्य के लोगों से प्यार करती हूं और हम इसी प्यार से बड़ी से बड़ी चुनौती में भी एकजुट रहते हैं। साउथ कैरोलाइना में हार से निक्की हेली पर राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का दबाव बढ़ गया है,

लेकिन हेली ने रेस से हटने से इनकार कर दिया है। रिपब्लिकन पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप के सामने अब सिर्फ निक्की हेली की ही चुनौती बची है और साउथ कैरोलाइना में जीत के बाद इस बात के आसार बढ़ गए हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से ही होगा।

कल होगा पाकिस्तान के पंजाब के CM का चुनाव, पूर्व PM शरीफ की बेटी पर टिकी हैं सबकी निगाहें

पाकिस्तान के तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनेंगी। वह कल सीएम के रूप में निर्वाचित होने जा रही हैं। शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने पंजाब विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पद हासिल कर लिए हैं।

पंजाब विधानसभा के सचिव आमेर हबीब ने कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री का चुनाव सोमवार को होगा। उम्मीदवार रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।’

पहली महिला मुख्यमंत्री बनना तय
चूंकि, पाकिस्तान के इतिहास में पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम का पहली महिला मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है क्योंकि उनकी पार्टी के पास अब पंजाब विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है। इसलिए पद को अपने नाम करने में कोई समस्या नहीं आएगी। बता दें, मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव पीएमएल-एन की मरियम नवाज और पीटीआई समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के उम्मीदवार राणा आफताब अहमद के बीच होगा।

इन लोगों ने जमाई अपनी गद्दी
पंजाब विधानसभा के मैराथन सत्र में शनिवार को विधायकों ने गुप्त मतदान के जरिए पीएमएल-एन नेता मलिक अहमद खान को सदन का संरक्षक और जहीर इकबाल चन्नार को उपमुख्यमंत्री चुना। मलिक अहमद खान शरीफ के वफादार हैं, जिन्होंने पीटीआई समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के उम्मीदवार मलिक अहमद खान बछार को हराया था। पीएमएल-एन के उम्मीदवारों को उनके सहयोगियों, पीपीपी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (पीएमएल-क्यू) और इत्तेहकम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) का समर्थन भी मिला।

किस नेता को कितने वोट मिले
विधानसभा में डाले गए कुल 322 मतों में से मलिक अहमद खान को 224 मत मिले जबकि अहमद बछार को 96 मत मिले। दो वोट खारिज कर दिए गए। जहीर इकबाल को 220 वोट मिले और एसआईसी/पीटीआई के मोइन रियाज को 103 वोट मिले। सत्र के दौरान एसआईसी ने पीएमएल-एन पर उसके जनादेश को चुराने का आरोप लगाया।

मिल चुका है श्रेष्ठ सांसद का दर्जा, विदेश में की पढ़ाई, इंग्लैंड की कैथरीना से हुआ विवाह

विदेश में पढ़े रितेश ने राजनीतिक सफर की शुरुआत वर्ष 2012 से की। उस समय हुए विधानसभा चुनाव में उनके पिता बसपा नेता राकेश पांडेय के प्रयासों से रितेश को जलालपुर सीट पर बसपा ने टिकट दे दिया। मुकाबला बेहद कद्दावर नेता सपा प्रत्याशी शेर बहादुर सिंह से था। जीत शेर बहादुर को ही मिली।

वर्ष 2017 के चुनाव में रितेश फिर बसपा के टिकट पर जलालपुर से मैदान में उतरे। इस बार उन्होंने शेर बहादुर के पुत्र बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंह को बड़े अंतर से हराकर विधायक बनने की सफलता पाई। इसी बीच वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा ने रितेश को टिकट दे दिया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी तत्कालीन सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को हराया और सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर जीत कर सांसद बने।

उन्होंने लंदन से स्नातक की पढ़ाई की है। शुरुआती दौर की झिझक के बाद अब वे मुखर राजनीतिज्ञ के तौर पर पहचाने जाते हैं। उन्हें श्रेष्ठ सांसदों की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। सांसद रितेश पांडेय ने सात समंदर पार रहने वाली इंग्लैड की कैथरीना से 2020 में शादी की।

जानिए कैथरीना के बारे में
रितेश की पत्नी के पिता इंग्लैंड में चिकित्सक हैं और कैथरीना मनोविज्ञान में शोध कर रही हैं। शादी के समय रितेश ने लिखा था कि हम दोनों एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं। परिवार के बड़ों व अभिभावकों के आशीर्वाद से यह निर्णय लेने लिया गया है। यह शादी कोविड के दौरान हुई थी।

सीएम केजरीवाल ने की नोबेल पुरस्कार की मांग, जानें इसके पीछे क्या बताई वजह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के लोगों से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने को कहा, ताकि उनकी आवाज संसद में सुनी जा सके और बढ़े हुए पानी के बिल माफ किए जाएं। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा बढ़े हुए पानी के बिल के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए केजरीवाल ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार चलाने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में आपको दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए और उन्हें संसद में भेजना चाहिए। इससे दिल्ली के चारों ओर एक सुरक्षा कवच बन जाएगा और कोई भी उपराज्यपाल कुछ नहीं कर पाएगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि लोकसभा चुनाव के 15 दिनों के भीतर और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत के बाद आपका पानी का बिल शून्य हो जाएगा।’

इंडिया गठबंधन में सहयोगी आप और कांग्रेस ने दिल्ली के लिए चार-तीन की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है, जिसके तहत सत्तारूढ़ पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सात संसदीय सीटों में से चार पर चुनाव लड़ेगी। आप नेता ने कहा कि करीब 11 लाख परिवार ऐसे हैं जिन्हें पानी का बढ़ा हुआ बिल मिला है। आप सरकार आपकी सरकार है। अगर भाजपा सत्ता में होती तो उसने पानी की आपूर्ति काट दी होती, जिन लोगों को लगता है कि आपको पानी के बढ़े हुए बिल मिले हैं, आपको उन्हें भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।’

पेपर लीक पर बोले- युवाओं के साथ ‘पाप’ करने वाले न घर के रहेंगे न घाट के

पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित प्रश्नपत्र लीक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे तत्वों को खुली चेतावनी दी है जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सीएम योगी ने दो टूक कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना राष्ट्रीय पाप है और इसमें लिप्त लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वो ना घर के रहेंगे ना घाट के।

ऐसे तत्वों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई भविष्य के लिए नजीर के रूप में याद रखी जाएगी। रविवार को लोकभवन में विभिन्न विभागों में करीब 1800 पदों पर निष्पक्ष और परदर्शी ढंग से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के उपरांत सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारा पहले दिन से ही संकल्प है कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी से आगे नहीं बढ़ पा रही है तो ये युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है। अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो यह राष्ट्रीय पाप है। पहले दिन से ही हमने तय किया है कि युवाओं के जीवन और भविष्य के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा हम जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे।

हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सरकार पहले भी कार्रवाई करती रही है और एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि हम सभी तकनीक का उपयोग करते हैं। इसी तरह ऐसे तत्व भी तकनीक का उपयोग गलत कार्य के लिए करते। कई बार सोचता हूं कि वो लोग तकनीक का इस्तेमाल करके अच्छे काम करते तो आगे बढ़ते और खुशहाल होते। मगर अब वे न घर के रहेंगे न घाट के और सरकार की कार्रवाई ऐसी होगी कि जो दूसरों के लिए नजीर बनेगी।

निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सरकार की शीर्ष प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने अलग अलग विभगों में चयनित युवाओं को प्रदेश की सेवाओं में आने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन ही डबल इंजन सरकार का मिशन भी है। निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से हर नौजवान को उसका अधिकार प्राप्त हो सके, सरकार इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उसी का परिणाम है कि पिछले 7 साल में 6 लाख से अधिक युवाओं को अब तक प्रदेश के शासकीय विभागों में नौकरियां प्रदान की गई हैं।