Friday , October 25 2024

Editor

छाती में महसूस होता रहता है भारीपन? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

क्या आपको भी अक्सर छाती में दर्द और भारीपन महसूस होता रहता है? अगर हां तो इसे अनदेखा न करें, कुछ स्थितियों में ये गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी हो सकती है। सीने में जकड़न या भारीपन के कई वजह हैं, ये शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की दिक्कतों के कारण हो सकती है। इतना ही नहीं दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में भी छाती में दर्द देखा जाता रहा है, यही कारण है कि समय रहते इस समस्या को लेकर डॉक्टर की सलाह लेना आपको गंभीर स्थितियों से बचाने में मददगार हो सकती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ लोगों को अक्सर रात में सोते समय ये दिक्कत देखी जाती रही है। आइए जानते हैं कि ये दिक्कत क्यों होती है और किन स्थितियों में आपको विशेष सावधान हो जाना चाहिए?

पेरीकार्डिटिस की समस्या

छाती में होने वाले दर्द और असहजता का एक कारण पेरीकार्डिटिस की भी समस्या हो सकती है। पेरिकार्डिटिस, हृदय की दिक्कत है जिसके कारण सीने में दर्द और भारीपन बना रहता है। पेरीकार्डियम हृदय के आसपास के ऊतकों की परतों को कहा जाता है। पेरीकार्डिटिस तब हो सकता है जब पेरीकार्डियम में संक्रमण या फिर इसमें सूजन हो जाता है। संक्रमण की स्थिति का अगर उपचार न किया जाए तो यह कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को भी बढ़ाने वाली हो सकती है।

मांसपेशियों में तनाव

सीने में दर्द इंटरकोस्टल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भी हो सकता है, पसलियों में खिंचाव आने से इस तरह की समस्याओं का खतरा और अधिक हो सकता है। इंटरकोस्टल मांसपेशियों पर दबाव पड़ने से पसलियों पर जोर पड़ सकता है और छाती में भारीपन महसूस हो सकता है।

पाचन विकारों की समस्या

छाती में होने वाली जकड़न की समस्या, गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) के कारण भी हो सकती है। ये एक पाचन विकार है जिसके कारण छाती में दबाव और सीने में दर्द की समस्या भी देखी जाती रही है। जीईआरडी तब होता है जब पेट का एसिड वापस ग्रासनली की ओर आ जाता है। सीने में दर्द के साथ-साथ आपको अत्यधिक लार आने, भोजन निगलते समय दर्द होने या गले में खराश की समस्या भी हो सकती है। जीईआरडी का समय रहते उपचार किया जाना आवश्यक माना जाता है।

मानसिक स्वास्थ्य की दिक्कत

छाती में दर्द और जकड़न की दिक्कत शारीरिक समस्याओं के साथ कुछ स्थितियों में मानसिक विकारों के कारण होने वाली समस्या भी है। स्ट्रेस और एंग्जाइटी की स्थिति में भी छाती में दिक्कत महसूस हो सकती है। चिंता विकार मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जिसके कारण आप आशंकित और तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं। ये छाती में दर्द और जकड़न की समस्या के साथ मांसपेशियों में तनाव, पसीना आने, कंपन, दिल की धड़कन तेज होने, चक्कर और मितली की दिक्कत हो सकती है। मानसिक स्वास्थ्य विकारों का समय पर उपचार किया जाना जरूरी होता है।

भारत में फ्लाईबोर्डिंग का लुत्फ उठाने के लिए इन जगहों पर जा सकते हैं, जानें खर्च

रोमांच प्रेमी अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज की तलाश में रहते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के लिए ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जहां वह ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, वाॅटर स्पोर्ट्स जैसी कई एक्टिविटी का मजा ले सकें। कुछ एडवेंचर स्पोर्ट्स सोशल मीडिया या टीवी पर देखकर युवाओं को रोमांचित कर देते हैं लेकिन भारत में ऐसे स्पोर्ट्स का मजा कहां लिया जा सकता है, इस बारे में जानकारी नहीं होती। वहीं कुछ एक्टिविटी देखने में काफी महंगी लगती है यानी उस का लुत्फ उठाने में अधिक खर्च आने की चिंता।

इन दिनों फ्लाईबोर्डिंग युवाओं को आकर्षित कर रहा है। फ्लाईबोर्डिंग एक तरह का वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटी है। फ्लाईबोर्डिंग का मजा कतर से लेकर थाईलैंड आदि में लिया जा सकता है। हालांकि भारत में भी फ्लाईबोर्डिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। अगली स्लाइड में जानिए फ्लाईबोर्डिंग का लुत्फ किन जगहों पर उठा सकते हैं और इसमें कितना खर्च आएगा।

बागा बीच

भारत में वाटर स्पोर्ट्स के लिए सबसे बेस्ट गोवा है। फ्लाईबोर्डिंग का लुत्फ उठाने के लिए भी गोवा जा सकते हैं। गोवा का बागा बीच पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। यहां फ्लाईबोर्डिंग सेशन उपलब्ध है।

अंजुना बीच

गोवा के अंजुना बीच पर भी फ्लाईबोर्डिंग का अनुभव लिया जा सकता है। अंजुना बीच पर आरामदायक माहौल और फ्लाईबोर्डिंग का लुत्फ उठाने के लिए छुट्टी मनाने जा सकते हैं।

कैलंगुट बीच

गोवा के कैलंगुट बीच को समुद्र तटों की रानी कहा जाता है। यह जगह फ्लाईबोर्डिंग के लिए सबसे परफेक्ट जगह मानी जाती है।

फ्लाईबोर्डिंग का खर्च

गोवा में फ्लाईबोर्डिंग काफी मशहूर है। फ्लाईबोर्डिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो महज 2700 रुपये में बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर फ्लाईबोर्डिंग पैकेज की कीमत 3000 से 5000 रुपये तक है।

घर पर बना गुलाब जल त्वचा के लिए है वरदान, जानें इसे बनाने का तरीका

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जो ये ना चाहता हो, कि उसकी त्वचा हमेशा खिली-खिली रहे। इसके लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। स्किन केयर ट्रीटमेंट वैसे तो काफी कारगर होते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने की जगह उसे खराब कर देते हैं। ऐसे में बहुत से लोग इसी डर की वजह से घरेलू चीजों पर ज्यादा भरोसा करते हैं।

अगर बात करें घरेलू चीजों की तो गुलाब जल एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है, जो त्वचा को गुलाबी निखार देता है। ऐसे में हम आपको आज घर पर ही गुलाब जल बनाना सिखाएंगे। घर पर बना गुलाब जल स्किन के लिए काफी कारगर होता है। ये आपकी त्वचा के निखार को ना सिर्फ बरकरार रखता है, बल्कि त्वचा को हाइड्रेट रखता है। इससे त्वचा संबंधी कई परेशानियां दूर होती हैं, तो चलिए आपको घर पर गुलाब जल बनाना बताते हैं।

गुलाब जल बनाने के लिए सामान

  • ताजे गुलाब की पंखुड़ियां
  • पानी

विधि

सबसे पहले गुलाबों की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद एक कटोरे में पानी लेकर गुलाबों की इन पंखुड़ियों को डालें। इसके बाद अब पानी को धीमी आंच पर पकाएं। जब पानी का रंग बदलने लगे और गुलाबों की सुगंध आने लगे तो गैस बंद करें। सही से उबलने के बाद पानी को ठंडा होने दें।

जब वह ठंडा हो जाए तो गुलाब की पंखुड़ियों को निकालकर पानी को सही से सूती कपड़े की मदद से छान लें। इस छने हुए पानी को एक स्प्रे वाली बोतल में भरकर इसे रख दें। घर पर बना गुलाब जल बिना किसी केमिकल का बना होता है। ऐसे में आप दिन में कई बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुलाब जल के फायदे

गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होता है। इसमें कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को को ताजगी प्रदान करते हैं। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

मिस्ट के रूप में करें इस्तेमाल

गुलाब जल का इस्तेमाल मिस्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है।

‘रंग दे बसंती’ की कहानी पढ़ रो पड़े थे शाहिद कपूर, अभिनेता ने फिल्म ठुकराने की बताई वजह

बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार शाहिद कपूर आज 43 साल के हो गए हैं। बर्थडे बॉय शाहिद हाल ही में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए, जिसका प्रदर्शन थिएटर में जारी है। फिल्म में शाहिद के साथ कृति सैनन मुख्य भी भूमिका में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हुई है। हाल ही में एक साक्षात्कार में शाहिद ने साल 2006 में आई सुपरहिट मूवी ‘रंग दे बसंती’ को लेकर बड़ा खुलासा किया।

दरअसल, शाहिद हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो में नजर आए थे, जहां वे मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान शाहिद ने बताया कि उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को करने से मना कर दिया था। फिल्म में उन्हें करण सिंघानिया की भूमिका ऑफर हुई थी। शाहिद ने पहले से तय अपने प्रोजेक्ट और डेट के कारण इसे ठुकराया था, जिसका उन्हें पछतावा है।

शाहिद ने कहा, ‘मुझे ‘रंग दे बसंती फिल्म न करने का अफसोस है। मैं चाहता था कि मैं सिद्धार्थ की भूमिका निभाऊं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ते समय रो दिया था और मुझे यह बहुत पसंद आई थी, लेकिन मैं इसके लिए समय नहीं निकाल सका।’ एक अन्य साक्षात्कार में शाहिद कपूर ने खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए आमिर खान उन्हें पास अचानक से आए थे। उस समय वे पहले से 2-3 फिल्मों के लिए डेट दे चुके थे। कपूर ने यह भी कहा कि वह स्क्रिप्ट पढ़ते समय रो पड़े, लेकिन इस फिल्म को नहीं कर सके। बाद में उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें यह पसंद भी आई थी।

फिलहाल शाहिद कपूर अपनी हालिया रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद और कृति की जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद कृति के अलावा, धर्मेंद्र , डिंपल कपाड़िया, राजेश कुमार, राकेश बेदी, अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म को अमित जोशी और आराधना साह ने लिखा और निर्देशित किया है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसे एक रोबोट से प्यार हो जाता है। फिल्म कहानी में आते हैं, दिलचस्प मोढ़।

‘माया दर्पण’ और ‘कस्बा’ के निर्देशक कुमार साहनी का निधन, 83 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

मशहूर फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक कुमार साहनी का निधन हो गया है। उन्होंने 83 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे ‘माया दर्पण’, ‘तरंग’, ‘ख्याल गाथा’ और ‘कस्बा’ जैसी फिल्मों के निर्देशक के लिए जाने जाते थे। निर्देशक के अलावा कुमार ने लेखक और शिक्षक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से इंडस्ट्री में गम का माहौल है।

कुमार ने इन फिल्मों का किया निर्देशन
सात दिसंबर 1940 को लरकाना में जन्मे कुमार बाद में अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए। उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से स्नातक किया। कुमार फ्रांस गए और रॉबर्ट ब्रेसन को उनकी फिल्म यूने फेम डूस में सहायता की। वे निर्देशक ऋत्विक घटक और रॉबर्ट ब्रेसन को अपना शिक्षक मानते थे। निर्मल वर्मा की कहानी पर आधारित कुमार साहनी की ‘माया दर्पण’ ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। कुमार ने ने ‘तरंग’, ‘ख्याल गाथा’, ‘कस्बा’ और ‘चार अध्याय’ जैसी अन्य बेहतरीन फिल्मों का भी निर्देशन किया।

संगीत और नृत्य पर आधारित बनाई ये फिल्में
संगीत और नृत्य पर आधारित दो फिल्मों में उन्होंने रोजमर्रा की जिंदगी की झलक दिखाई। कुमार साहनी ने 1989 में ख्याल गाथा और 1991 में भावनाथराना का निर्माण किया। 1997 में कुमार साहनी ने रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास चार अध्याय पर फिल्म बनाई। ओडिसी नृत्यांगना नंदिनी घोषाल ने मुख्य भूमिका निभाई।

फिल्म ‘क्रू’ का इंडस्ट्री के सितारे भी कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, प्रियंका से लेकर वरुण ने टीजर पर दी

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ का टीजर रिलीज बाद से ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। शनिवार को फिल्म की टीजर जारी किया। ‘क्रू’ का टीजर सामने आने के बाद से दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से लेकर वरुण धवन तक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन सितारों ने टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

शनिवार को करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है’। फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, इंडस्ट्री के सितारे भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया और लिखा ‘क्रू’ का टीजर जुनून से भरा हुआ है। उन्होंने इसे फिल्म के कलाकार करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन को टैग भी किया।

वहीं, वरुण धवन ने भी इस फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया। उन्होंने टीजर की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘टीजर में तीनों अभिनेत्रियों को एक साथ देखकर मजा आया। मैं फिल्म का और इंतजार नहीं कर सकता’। इसके अलावा अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने लिखा, ‘बहुत मजेदार! क्या हम इसे अभी देख सकते हैं?’।

गौरतलब है कि ‘क्रू’ का पहला लुक सामने आने के बाद ऋतिक रोशन ने भी फिल्म का तारीफ की थी। ऋतिक ने लिखा, ‘यह बहुत शानदार होने होने वाला है’। ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है, जो 29 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी।

क्रू में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में होंगे। वहीं, कपिल शर्मा भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। ‘क्रू’ का निर्माण निर्माण एकता कपूर और रिया कपूर ने मिलकर किया, जो साल 2018 में आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद फिर से साथ काम कर रही हैं।

पति के रूप में किरण को आमिर से थीं ये शिकायतें, तलाक के बाद पूर्व पत्नी ने गिनाई थीं उनकी कमियां

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने किरण राव के साथ दूसरी शादी की थी, दोनों का एक बेटा आजाद है। हालांकि, वर्ष 2021 में आमिर और किरण की राहें जुदा हो गईं। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद अब दोनों अच्छे दोस्त हैं। आमिर और रीना की बेटी आयरा की शादी में भी किरण राव मौजूद रहीं। हाल ही में अभिनेता ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात करके हुए खुलासा किया कि उन्होंने किरण से पूछा था कि एक पति के रूप में उनमें क्या कमी हैं।

आमिर खान ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान किरण राव से तलाक पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘एक मजेदार चीज है। हम लोगों का तलाक अभी हुआ है, आप लोगों को पता ही है। एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था, मैंने किरण से पूछा कि क्या लगता है एक पति के रूप में मुझमें क्या कमी थी। अभी मैं अपनी जिंदगी में क्या सुधार कर सकता हूं।’

इसके बाद आमिर ने इसपर किरण राव से मिले फीडबैक का खुलासा करते हुए कहा, ‘उन्होंने कहा ‘कि हां, लिखो, बाकयदा मुझे कुछ प्वाइंट्स लिखवाए गए। आप बहुत बात करते हैं। आप किसी को बात नहीं करने देते, अपने ही प्वाइंट पर बात करते रहते हैं। उनमें से कुछ 15-20 प्वाइंट्स मैंने लिखे हुए हैं।

इसके अलावा हाल ही में जब आमिर खान से एक बातचीत के दौरान पूछा गया था कि तलाक के बाद वे किरण के साथ कैसे काम कर पा रहे हैं तो उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया था। इस पर आमिर ने मजाक में कहा, ‘ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि अगर तलाक हो जाता है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते हैं?’

आमिर खान ने आगे कहा था कि वे खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि किरण राव उनकी जिंदगी में आईं और उनका जीवन सफर काफी शानदार रहा। वहीं, किरण ने कहा था कि उन्हें एक-दूसरे के साथ काम करने में मजा आता है। दोनों ने तलाक के बाद साथ में फिल्म ‘लापता लेडीज’ में काम किया है।

आज का राशिफल; 25 फरवरी 2024

मेष राशि: 
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आप अपने दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपना कर रखें ताकि काफी सारी समस्याओं से मुक्त हो सके। व्यापार में आपको अच्छी सफलता मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। आपको लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई काम आज पूरा होते-होते आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको किसी काम को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। निजी विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। भौतिक वस्तुओं पर आप पूरा फोकस बनाए रखेंगे। व्यापार में सक्रियता रहेगी और करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपके अंदर त्याग और सहयोग की भावना रहेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपने करियर को लेकर किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों के बॉस उनके ऊपर काम का बोझ डाल सकते हैं।
मिथुन राशि :
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी और आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को किसी बाहरी व्यक्ति के कारण रिश्ते में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आप अपने आवश्यक कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, तभी वह पूरे होते दिखेंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। लाभ के अवसरों पर आप पूरा ध्यान देंगे। धार्मिक कार्य में आपकी खूब रुचि रहेगी। घर परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे और आपको किसी संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलती दिख रही है, लेकिन आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी काम को दूसरे के भरोसे ना छोड़ें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलेगा। नई योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी नौकरी के प्रयास तेज रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आपको बिना सोचे समझे किसी योजना में धन लगाने से नुकसान हो सकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं और आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे।
कन्या राशि: 
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए सावधान रहें और वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपने कामों को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको आज अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी और किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिसके कारण आप अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में कठिन परिश्रम करना होगा, तभी उसमें कोई सफलता हासिल होती दिख रही है। कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपके किसी मन की इच्छा के पूर्ति हो सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। आपको किसी काम में जोखिम उठाने से बचना होगा। विद्यार्थी किसी परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी काम में आप उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसमें आप दोनों पक्षों को सुनकर कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। आप बड़ों के प्रति आदर और सम्मान का भाव बनाए रखें। आपको कुछ अजनबी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। धर्म कर्म के कार्यों के प्रति आपकी खूब रुचि रहेगी। आप कुछ नए लोगों का विश्वास आसानी से जीत पाएंगे। आप व्यापार में किसी को साझेदार ना बनाएं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। संतान की तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं भी दूर होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा और कामकाज के मामलों में दिन अच्छा रहेगा। आपके करीबियों की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता देख रहा है। संतान से कामों में कोई गलती हो सकती है, जिसके कारण आप उनसे नाराज रहेंगे। अपने यदि कुछ कर्ज ले रखा था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए कला कौशल से एक अच्छी जगह बनाने के लिए रहेगा और आपको व्यवसाय में अच्छे अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को समय से पूरा कर पाएंगे, लेकिन किसी को उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य करें। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको कुछ विपक्षी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें और आप अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान दें। आप कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे।

पीएम को भेंट की गई गुलाबी मीनाकारी के कमल में शंख और कामधेनु गाय, इन शिल्पियों ने किया था तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन और करखियांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलाबी मीनाकारी के कमल में शंख और कामधेनु गाय भेंट की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का अभिनंदन बनारसी जरदोजी से बने अंगवस्त्र से किया।

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में प्रधानमंत्री को गुलाबी मीनाकारी का लगभग 12 इंच का कमल और उसके ऊपर बड़े आकार के शंख को भी मीनाकारी से सजा कर भेंट किया गया। इसे भैरव गली निवासी युवा शिल्पी अरुण वर्मा ने बनाया था। जरदोजी से बने जिस अंगवस्त्र से अभिनंदन किया गया था, उसे लल्लापुरा निवासी शिल्पी सादाब आलम ने तैयार किया था।

अंगवस्त्र में एक तरफ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य भवन की आकृति बनाई गई थी और संस्कृत में उकेरा गया था कि काश्यते प्रकाश्यते इति काशी… यानि जो प्रकाश से युक्त हो वही काशी है। अंगवस्त्र के दूसरी तरफ त्रिशूल व डमरू की आकृति के साथ वाराणस्याम् सुस्वागतम लिखा था।

25 फरवरी को चार केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, 280 सीटों पर होने हैं एडमिशन

अलीगढ़ के टमकोली स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह एवं नौ में 280 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा चार केंद्रों पर 25 फरवरी को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए सीडीओ या एडीएम को नोडल बनाया गया है।

उप श्रम आयुक्त अलीगढ़ क्षेत्र सियाराम ने बताया कि कक्षा छह में अलीगढ़ में 474 के सापेक्ष 225, हाथरस में 106 के सापेक्ष 83, एटा में 188 के सापेक्ष 83 एवं कासगंज में 81 के सापेक्ष 67, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में अलीगढ़ में 2, हाथरस में 7, एटा में 2 एवं हाथरस में 1 आवेदन पात्रता की श्रेणी में हैं।

कक्षा नौ में अलीगढ़ में 243 के सापेक्ष 77, हाथरस में 69 के सापेक्ष 60, एटा में 102 के सापेक्ष 49 एवं कासगंज में 32 के सापेक्ष 29 आवेदन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में अलीगढ़ में 2, हाथरस में 3, एटा में 1 एवं हाथरस में 1 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

अलीगढ़ में नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कालेज घण्टाघर, हाथरस में श्री रामबाग इण्टर कालेज निकट बागला हॉस्पीटल आगरा अलीगढ़ रोड, एटा में प्रेंटिस गर्ल्स इण्टर कालेज कचहरी रोड़ एवं कासगंज में राजकीय बालिका इण्टर कालेज तहसील रोड़ में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी।

कक्षा नौ के विधार्थियों को आधे घण्टे एवं दिव्यांग परीक्षार्थी को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। जिन परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र अभी तकनहीं मिला है, वह अपने जिले के परीक्षा केन्द्र पर 25 फरवरी को प्रात: 11 बजे से एक घण्टा पहले पहुंचकर प्रवेश-पत्र ले सकते हैं।