Wednesday , October 23 2024

Editor

विदेश में भी वंदेभारत का जलवा, कनाडा समेत कई देशों में भारी मांग; तेजस के बाद दूसरी बड़ी उपलब्धि

 नई दिल्ली:  वो दिन दूर नहीं, जब विदेशी धरती पर भी वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी क्योंकि विदेशों में भी इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। कनाडा, चिली, मलयेशिया जैसे देशों ने भारत से वंदे भारत ट्रेनों के आयात में रुचि दिखाई है। सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत में यूं तो बहुत सारी खूबियां हैं मगर इसकी कम लागत आकर्षण का सबसे बड़ा कारण है। दूसरे देशों में निर्मित ऐसी ट्रेनों की कीमत 160-180 करोड़ रुपये के आसपास है, जबकि वंदे भारत ट्रेन हमारे यहां 120-130 करोड़ रुपये तक में आ जाती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की गति भी इसे बेहद आकर्षक बनाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया नीति की तेजस फाइटर जेट के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी सफलता है।

कम ऊर्जा खपत और विमान की तुलना में सौ गुना कम शोर
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का डिजाइन भी काफी आकर्षक है। इसकी खासियत यह है कि विमान की तुलना में इसमें 100 गुना कम शोर का अनुभव होता है और इसकी ऊर्जा खपत बहुत कम है।

जापान के बुलेट ट्रेन से कम समय में पकड़ती है रफ्तार
वंदे भारत ट्रेन रफ्तार पकड़ने के मामले में जापान के बुलेट ट्रेन से भी कम समय लेती है। सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत को 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने में सिर्फ 52 सेकेंड लगते हैं। जबकि जापान के बुलेट ट्रेन को 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 54 सेकंड का समय लगता है।

रेलवे तेजी से कर रहा ट्रैक का विस्तार
भारतीय रेलवे पर्याप्त संख्या में वंदे भारत ट्रेनों को बढ़ाने की दिशा में जहां काम कर रहा है वहीं ट्रैक नेटवर्क का भी विस्तार कर रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बीते 10 बरसों में 31,000 किलोमीटर से अधिक ट्रैक जोड़े गए हैं और उनका लक्ष्य 40,000 किलोमीटर अतिरिक्त ट्रैक जोड़ने का है।

ग्रेड तीन की भर्ती परीक्षा के लिए राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद, एक महीने में दूसरी बार हुआ ऐसा

गुवाहाटी: असम सरकार की ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रविवार को राज्य भर में आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार ने आठ घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। सितंबर माह में यह दूसरी बार हो रहा है, जब राज्य में परीक्षा के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) के दूसरे चरण के लिए कुल 7,34,080 उम्मीदवार पात्र हैं।

शाम साढ़े चार बजे तक निलंबित रहेगा मोबाइल इंटरनेट
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रविवार को मोबाइल इंटरनेट/मोबाइल डाटा और मोबाइल वाई-फाई कनेक्टिविटी सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक निलंबित रहेगी। बयान में कहा गया है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती परीक्षा के लिए और राज्य के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लोग असुविधा को सहन करें और सहयोग करें। इससे पहले 15 सितंबर को ग्रेड-3 के लिए पहले चरण की लिखित परीक्षा के दौरान भी मोबाइल सेवाएं तीन घंटे के लिए बंद रखी गईं थी।

सरकार ने बताया क्यों बंद किया इंटरनेट
ADRE ग्रेड III पदों के दूसरे चरण की लिखित परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। सरकार के बयान में कहा गया है कि परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन असम के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी यह देखा गया है कि बेईमान तत्व सोशल मीडिया के विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अनुचित साधनों का उपयोग कर रहे हैं।

बयान के अनुसार,, ‘इस बात की पूरी आशंका है कि असामाजिक तत्व या संगठित समूह सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने का सहारा लेकर स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं और परीक्षा की प्रक्रिया को अस्थिर करने की कोशिश कर सकते हैं।’ बयान में ये भी कहा गया है कि कुछ लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके नकली प्रश्नपत्र बेचने की कोशिश भी कर सकते हैं। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट बंद करने का फैसला इसलिए किया गया है ताकि परीक्षा प्रक्रिया में कोई खामी न रहें, वरना इससे भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर लोगों के मन में संदेह पैदा हो सकता है।’

आज का राशिफल: 29 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरे होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपने आत्मविश्वास को मजबूत करना होगा, तभी वह पढ़ाई में आगे बढ़ सकेंगे। यदि आपको कोई शारिरीक कष्ट चल रहा था, तो उसको लेकर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आप अपनी समस्याओं को नजर अंदाज न करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। जीवनसाथी से आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए झगड़े व झंझटों से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी उनके कामों से खुश रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम में कोई गलती होने से आपके साथी आपसे नाराज रहेंगे। विद्यार्थी किसी पढ़ाई लिखाई से संबंधित समस्या को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखा कर काम को करने के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आप जीवनसाथी से यदि कोई बात गुप्त रखेंगे, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। परिवार में आज किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा में दूर होंगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको दूसरों की बातों में आने से बचना होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपका कोई प्रॉपर्टी से संबंधित फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। नौकरी में प्रमोशन मिलने के कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने होंगे।
सिंह राशि:  
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव कर सकते हैं। घर व बाहर आप लोगों को अपनी वाणी व व्यवहार से खुश रखने की कोशिश करेंगे। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे आपको धैर्य रखकर चलाने की आवश्यकता है। आपकी कोई धन को लेकर काम यदि रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है और माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकलेंगे। आप यदि कहीं घूमने जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
कन्या राशि:
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से जो निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेंगे। परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। नौकरी को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप व्यापार में अच्छा निवेश कर सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। माता-पिता से आप अपनी मन किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप बिना सोचे समझे किसी काम में हाथ ना डालें, नहीं तो बाद में आपको उस समस्या हो सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। आप किसी घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी को लेकर यदि कोई काम आपका लटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी धन संबंधित समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे। आपके मन में कुछ उलझन रहने के कारण आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के बारे में सोच सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी रखने की जरूरत है। इससे आपके सभी संबंधी कामों में आपका पूरा साथ दगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी काम करने की गति थोड़ा धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को कहीं बाहर से कोई स्कॉलरशिप मिलने की संभावना है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों में अच्छी सफलता मिलेगी और आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपकी इनकम को बढ़ाने के प्रयासों में भी आपको सफलता मिलती दिख रही है और कोई पारिवारिक समस्या यदि आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में सुख शांति वाला माहौल रहेगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई उपहार मिल सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको बेफिजूल के कामों में न पड़ें। यदि आप किसी से कर्ज लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने बिजनेस को लेकर योजना बना कर आगे बढ़ें। किसी से आज कोई वादा सोच समझ कर करने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ परिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपके कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है। उन्नति के राह पर आप आगे बढ़ेंगे। आपका कोई सहयोगी आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे। आप उसे अपनी बुद्धिमत्ता से आसानी से मात दे सकेंगे। माता जी के स्वास्थ्य को लेकर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग कामों मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को सफलता मिलती दिख रही है। आप यदि शेयर मार्केट व लॉटरी में निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह के बाद पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी ब्याज दरें दिसंबर से कम हो सकती हैं। ऐसे में जनवरी तिमाही से सस्ते ब्याज दर पर कर्ज मिलना शुरू हो सकता है।

यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, महंगाई की दरें लगातार घट रही हैं। चालू वित्त वर्ष में यह भारतीय रिजर्व बैंक के 4.5 फीसदी के अनुमान से 0.30 फीसदी कम रह सकती है। अगस्त में यह 3.65 फीसदी रहा है। ऐसे में आरबीआई दरों में 0.75 फीसदी तक कटौती कर सकता है।

9 बार से रेपो दर स्थिर
खाद्य महंगाई के जोखिम को देखते हुए आरबीआई ने पिछले 9 बार यानी फरवरी, 2023 से रेपो दर को स्थिर रखा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कहा है कि ब्याज दरों में बदलाव लंबी अवधि की महंगाई को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।

पिछले हफ्ते अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने 0.5 फीसदी की कटौती किया था। साथ ही, कई और देशों ने भी दरों में कटौती की है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 7 से 9 अक्तूबर के बीच होगी।

आम आदमी को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, बोले- बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

आम आदमी को, फिर चाहे वह तमिलनाडु का ग्रामीण हो या गोवा का मोबाइल रिपेयर करने वाला, दूरसंचार के मामले में उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने शनिवार को यह टिप्पणी की।

उन्होंने सुझाव दिया कि बार एसोसिएशन यह पहल करें ताकि आम जनता की शिकायतें दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीएसएटी) के समक्ष उठाई जा सकें। न्यायमूर्ति उपाध्याय उत्तरी गोवा में ‘दूरसंचार और प्रसारण व साइबर क्षेत्रों में विवादों के समाधान के लिए तंत्र’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। इस अवसर पर बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति नितिन जामदार, न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक और न्यायमूर्ति नवीन चावला भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा, “जहां तक न्यायाधिकरण के समक्ष आने वाले मुद्दों पर निर्णय का सवाल है, इसके लिए कानून और नियम हैं। चूंकि विवादों की प्रकृति अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है, इसलिए न्यायाधिकरण भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में हैं और निरंतर विकसित हो रहे हैं।”

न्यायमूर्ति उपाध्याय ने कहा कि चूंकि वकील और टीडीएसएटी के सदस्य इस क्षेत्र के नियमों, कानूनों और कानूनी बारीकियों से अच्छी तरह परिचित हैं, इसलिए उन्हें न्याय प्रदान करने के पुराने सिद्धांतों- समानता, निष्पक्षता और सदभावना के अनुसार लोगों का मार्गदर्शन करना चाहिए।

भारत का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-अगस्त में 7.4% बढ़कर 11.6 करोड़ टन हुआ, सरकार ने जारी किए आंकड़े

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान लौह अयस्क और मैंगनीज अयस्क के उत्पादन में इजाफा हुआ। खान मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, उक्त अवधि के दौरान लौह अयस्क का उत्पादन 7.4 प्रतिशत बढ़कर 116 मिलियन टन यानी 11.6 करोड़ टन हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 108 मिलियन टन (10.8 करोड़ टन) का उत्पादन हुआ था।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 15.4 प्रतिशत बढ़कर 1.5 मीट्रिक टन हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1.3 मीट्रिक टन था। मूल्य की दृष्टि से लौह अयस्क खनिज के कुल उत्पादन का लगभग 70 प्रतिशत है।

अलौह धातु क्षेत्र में प्राथमिक एल्युमीनियम उत्पादन अप्रैल-अगस्त के दौरान बढ़कर 17.49 लाख टन हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 17.26 लाख टन था। मंत्रालय ने कहा, “उक्त अवधि के दौरान, परिष्कृत तांबे का उत्पादन 5.8 प्रतिशत बढ़कर 1.91 LT से 2.02 LT हो गया है।”

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक, परिष्कृत तांबे के शीर्ष 10 उत्पादकों में से एक और विश्व का चौथा सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक देश है। चालू वित्त वर्ष में लौह अयस्क के उत्पादन में निरंतर वृद्धि उपयोगकर्ता उद्योगों, मुख्य रूप से इस्पात, में मजबूत मांग की स्थिति को दर्शाती है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एल्युमीनियम और तांबे में वृद्धि के साथ, ये आंकड़े ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, निर्माण, ऑटोमोटिव और मशीनरी जैसे क्षेत्रों में निरंतर मजबूत आर्थिक गतिविधि के संकेत देते हैं।

अल्पसंख्यकों ने उठाई एक अलग राजनीतिक दल की मांग, कहा- सलाह पर विस्तार से हो रही चर्चा

बांग्लादेश में हिंसा तो थम गई, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है। अल्पसंख्यक लगातार डर के साय में जी रहे हैं। यह लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। अब हिंदू समुदाय के नेताओं ने एक ऐसे राजनीतिक दल के गठन की वकालत की है, जो उनके अधिकारों की रक्षा कर सके।

इन तीन सलाहों पर हो रही चर्चा
बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीओपी) और अन्य समूहों के हिंदू नेताओं ने एक अलग राजनीतिक दल की स्थापना या आरक्षित संसदीय सीटों की मांग की है। बीएचबीसीओपी के अध्यक्षीय सदस्य काजल देबनाथ ने बताया कि फिलहाल तीन राय हैं, जिन पर विस्तार से चर्चा की जा रही है।

  • 1954 से अलग निर्वाचन प्रणाली पर वापस जाना
  • हिंदुओं के लिए एक अलग राजनीतिक पार्टी की स्थापना
  • अल्पसंख्यकों के लिए संसद में सीटें आरक्षित करना।

बांग्लादेश में हिंसा और सियासी उथल-पुथल के मद्देनजर हिंदू समुदाय ने यह फैसला लिया है।

बांग्लादेश में क्या हुआ?
नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया था, जो बाद में हिंसा में बदल गया। बढ़ती हिंसा को देखते हुए पांच अगस्त को हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और भारत चली गई थीं। हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को अंतरिम सरकार द्वारा प्रतिस्थापित किया गया और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नामित किया गया। हालांकि, अंतरिम सरकार बनने के बाद भी अल्पसंख्यकों के घरों और धर्मस्थलों को निशाना बनाया गया।

दो हजार से अधिक घटनाएं हुईं
काजल देबनाथ ने कहा कि बीएचबीसीओपी द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े हिंदू समुदाय पर हमलों की 2,010 घटनाओं की ओर इशारा करते हैं। इनमें हत्या और शारीरिक हमले, यौन हमले, मंदिरों पर हमले और संपत्ति को नुकसान शामिल हैं। हालांकि सरकार की तरफ से हमले के बारे में कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

एक नया राजनीतिक दल बदलाव ला सकता
हिंदू समुदाय के नेता रंजन कर्मकार ने कहा कि राजनीतिक दल बनाने के बारे में चर्चा और विचारों का आदान-प्रदान हमारी प्राथमिकता है। हालांकि कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, आइए देखें कि यह कैसे होता है। प्रस्तावित राजनीतिक दल परिवर्तन के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में काम कर सकता है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि उनकी चिंताओं का प्रतिनिधित्व किया जाए तथा उनका समाधान किया जाए।

जयशंकर ने सिंगापुर समेत कई देशों के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात, संबंधों को और गहरा करने पर दिया जोर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र से इतर संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, उज्बेकिस्तान और डेनमार्क के अपने समकक्षों से मुलाकात की। नेताओं के बीच हुई वार्ता के दौरान भारत के इन देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने तथा मैत्रीपूर्ण संबंधों को विस्तार देने पर जोर दिया गया।

सिंगापुर के विदेश मंत्री से की मुलाकात
जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने सिंगापुर के अपने समकक्ष विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बालाकृष्णन से हुई बातचीत को शानदार बताया। कहा, ‘सिंगापुर की विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ लंबी बातचीत अच्छी रही।’

इन लोगों के साथ भी की बैठक
इसके अलावा, उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बख्तियार सैदोव से भी मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘आज न्यूयॉर्क में उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री सैदोव से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की सराहना करता हूं। क्षेत्र के बारे में उनकी समझ को महत्व देता हूं।’

हिजबुल्ला चीफ की मौत से घबराया ईरान, अयातुल्ला अली खामेनेई को सुरक्षित ठिकाने पर भेजा

इस्राइल लगातार लेबनान के शहरों पर मिसाइल हमले कर रही है। शुक्रवार को इस्राइली डिफेंस फोर्स ने दक्षिणी बेरूत के एक इलाके में जबरदस्त हवाई हमला किया। इस्राइल ने इस हमले में हिज्बुल्ला चीफ नसरल्ला के मारे जाने का दावा किया है। इन हमलों का असर अब ईरान में भी देखने को मिल रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ देश के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणी बेरूत में हुए हवाई हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला मार जाने के बाद से ईरान आगे की रणनीति तय करने के लिए लेबनान के हिज्बुल्ला और कई क्षेत्रीय गोरिल्ला समूहों के साथ लगातार संपर्क में था। यही नहीं इसके पहले शुक्रवार देर रात को खामनेई ने तेहरान में सुरक्षा परिषद के साथ बैठक भी की थी।

एक्स पर जारी किया संदेश
सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि, लेबनान में निहत्थे नागरिकों की हत्या ने एक बार फिर जायोनीवादियों की बर्बर प्रकृति को सबके सामने उजागर कर दिया है। दूसरी ओर इन कार्रवाईयों ने यह भी साबित कर दिया है कि कब्जा करने वाली सरकार के नेताओं की नीतियां कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं।

खामनेई ने आगे लिखा कि, आतंकवादी गिरोह (इस्राइली सरकार) ने गाजा में अपने 1 साल के आपराधिक युद्ध से कुछ नहीं सीखा है। उसे यह समझ नहीं आया है कि, महिलाओं, बच्चों और नागरिकों का नरसंहार प्रतिरोध के मजबूत ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है या उसे घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकता है। अब वो लेबनान में भी उसी बेतुकी नीति का परीक्षण कर रहे हैं।

हिज्बुल्ला प्रमुख नसरल्ला की मौत
इससे पहले शुक्रवार को इस्राइली सेना ने बेरूत में हिज्बुल्ला के मुख्यालय पर हमला किया था। हमले के बाद इस्राइली खेमे ने हिज्बुल्ला के मुख्य कमांडर हसन नसरल्ला की मौत होने का दावा किया। यह हमला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ ही समय बाद किया गया। इस हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख नसरल्ला के मारे जाने की खबर है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में छह लोगों की मौत हुई है। इस्राइली हमले में 91 लोग घायल भी हुए हैं।

सेना ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा
इस्राइली सेना ने बेरूत क्षेत्र में हवाई हमले करने को लेकर कहा कि सेना स्थानीय निवासियों को वहां से हटने की चेतावनी दे चुकी है। सेना ने बेरूत की उन तीन इमारतों को खाली करने को कहा, जहां हिजबुल्ला अपने हथियार छिपाने का काम करता है। इस्राइली सेना का दावा है कि उसने हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हमला किया है।

बागपत का पुरा महादेव बना देश का सर्वश्रेष्ट पर्यटक गांव, जानिए आखिर यहां ऐसा क्या है खास?

बागपत: पर्यटन मंत्रालय ने बागपत जिले के पुरा महादेव गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना है। विश्व पर्यटन दिवस पर यह सम्मान शुक्रवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। बागपत जिले के सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक पर्यटन मेरठ मंडल प्रीति श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान ब्रह्मपाल ने यह सम्मान प्राप्त किया।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश भर से विभिन्न श्रेणियों में 36 गांवों को सम्मानित किया गया। इसमें एक पुरा महादेव भी है। हेरिटेज श्रेणी में सम्मानित पुरा महादेव गांव ने राज्य को विशेष पहचान दिलाई।पुरा महादेव ग्राम अपने प्राचीन शिव मंदिर के लिए प्रख्यात है। देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक व तीर्थ यात्री गांव में आते हैं। इस गांव को ग्रामीण पर्यटन के लिए तैयार किया जा रहा है।

यहां होमस्टे सुविधा का विकास, स्थानीय व्यंजनों पर आधारित खानपान व्यवस्था, स्थानीय हस्तशिल्प को विकसित कर यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि योजना के तहत तीन चरणों में गांव का चयन किया जाता है। पहले चरण में जिला स्तर से शीर्ष पांच गांवों का चयन किया जाता है। दूसरे में राज्य स्तर से तीन गांवों का नाम को मंत्रालय को भेजा जाता है। तीसरे में राष्ट्रीय स्तर से मंत्रालय इनका अंतिम चयन करता है।