Friday , October 25 2024

Editor

इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई पेपर लीक की एफआईआर, पर्ची निकालकर भरी गई ओएमआर शीट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार के पास मिली सवालों के जवाब की पर्ची से पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है।

एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर ने भी तहरीर में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक होने की बात लिखी है। वहीं, परीक्षार्थी को सवालों के जवाब व्हाट्सएप पर भेजने वाले आरोपी नीरज को अब तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है। आरोपी नीरज को प्रश्नों की जानकारी कहां से मिली, यह अहम सवाल अभी तक अनसुलझा है।

कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा स्थित सिटी मॉडर्न एकेडमी स्कूल में 18 फरवरी को दूसरी पाली में पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही थी। इंस्पेक्टर रामबाबू, सिंचाई विभाग के जेई व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार वर्मा, लोक निर्माण विभाग के जई व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सौरभ यादव और केंद्र व्यवस्थापक प्रियंका सोनी ड्यूटी पर थीं।

तभी शाम 4:55 बजे कक्ष संख्या 24 की निरीक्षक वंदना कनौजिया और विश्वनाथ सिंह ने सूचना दी कि परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार पर्ची से नकल कर ओएमआर शीट भर रहा है। जब अभ्यर्थी की तलाशी ली गई तो उसके पास से विभिन्न सवालों की पर्चियां बरामद हुईं। सख्ती से पूछताछ में सत्य अमन ने बताया कि उसे 12 बजे के आसपास ही दोस्त नीरज ने व्हाट्सएप पर सवालों के जवाब भेजे थे। जिसके बाद उसने पर्ची में सभी जवाब लिख लिए थे। इसी पर्ची से वह नकल कर रहा था।

इंस्पेक्टर रामबाबू के मुताबिक, जब परीक्षा केंद्र के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा अभ्यर्थी का मोबाइल चेक किया गया तो उसके व्हाट्सएप पर दोपहर 12: 56 बजे नीरज के नंबर से हाथ से लिखे गए उत्तर भेजे गए थे। इनका मिलान परीक्षा केंद्र पर बांटे गए प्रश्नपत्र से करने पर पता चला कि व्हाट्सएप पर भेजे गए सभी उत्तर प्रश्नपत्र से मेल खा रहे हैं।

दिन में भेजे गए उत्तर, शाम की पाली के प्रश्नों के क्रमांक संख्या से तो अलग-अलग थे, लेकिन सभी प्रश्नों के उत्तर से मिल रहे थे। एफआईआर में भी इस बात का साफ जिक्र किया गया था कि 18 फरवरी की दूसरी पाली में हुई परीक्षा का यह पेपर सुनियोजित तरीके से लीक किया गया है।

भाई अजित पवार से मिलने पहुंचीं सुप्रिया सुले, बैठक में बारामती से जुड़ा मुद्दा उठाएंगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में टूट और पार्टी पर हक को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को राकांपा-शरदचंद्र पवार की नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले अपने भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मिलने पहुंचीं। बताया गया है कि पश्चिमी महाराष्ट्र में पानी की किल्लत को लेकर अजित पवार की अध्यक्षता में बैठक होनी है।

इस बैठक से पहले सुप्रिया सुले ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री है। मेरी सीट (बारामती) में उजनी बांध और नजरे बांध में पानी खत्म हो गया है। इससे वहां पीने के पानी और सिंचाई के पानी की भयानक किल्लत हो गई है। इसलिए मैं इस बैठक में आई हूं ताकि सरकार से इस पर बात कर सकूं। मैं अजित पवार को अपनी लोकसभा सीट पर पानी के मुद्दे के बारे में अवगत कराने आई हूं।

कर्नाटक सरकार को झटका, भाजपा-जेडीएस के विरोध के चलते विधान परिषद से पास नहीं हुआ मंदिर विधेयक

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कर्नाटक सरकार द्वारा लाया गया ‘हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती (संशोधन) विधेयक’ विधान परिषद से पारित नहीं हो सका। विपक्षी पार्टियों भाजपा और जेडीएस ने इसका विरोध किया। विधान परिषद में विपक्ष के पास बहुमत है, ऐसे में विपक्ष के विरोध के चलते विधान परिषद से यह विधेयक पारित नहीं हो सका।

असम सरकार का बड़ा फैसला, खत्म किया मुस्लिम विवाह एवं तलाक कानून

असम सरकार ने राज्य में बाल विवाह पर रोक के लिए मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण कानून, 1935 खत्म कर दिया है। शुक्रवार देर रात हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ’23 फरवरी को असम कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए वर्षों पुराने असम मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण कानून को वापस ले लिया गया है। इस कानून में ऐसे प्रावधान थे कि अगर दूल्हा और दुल्हन शादी की कानूनी उम्र यानी लड़कियों के लिए 18 साल और लड़कों के लिए 21 साल के नहीं हुए हैं, तो भी शादी को पंजीकृत कर दिया जाता था। यह असम में बाल विवाह रोकने की दिशा में अहम कदम है।’

मुस्लिम विवाह रजिस्ट्रार्स को मुआवजा देगी असम सरकार
असम सरकार ने बताया कि मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण कानून खत्म होने के बाद मुस्लिमों की शादी का पंजीकरण भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत जिला आयुक्त और जिला रजिस्ट्रार कर सकेंगे, जो कि पहले 94 मुस्लिम विवाह रजिस्ट्रार करते थे। सरकार ने एलान किया है कि मुस्लिम विवाह का पंजीकरण करने वाले रजिस्ट्रार्स को हटाया जाएगा और उन्हें एकमुश्त दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। असम सरकार ने कानून हटाने के पीछे तर्क दिया है कि ये कानून अंग्रेजी शासनकाल के दौर के हैं।

कानून रद्द होने के बाद असम में क्या बदलेगा?
सरकार का कहना है कि मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण कानून के तहत शादी और तलाक का पंजीकरण अनिवार्य नहीं था। साथ ही शादी का पंजीकरण करने की व्यवस्था पूरी तरह से अनौपचारिक थी, जिससे नियमों की अनदेखी हो रही थी और बाल विवाह की भी मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही थी।

कानून के तहत राज्य सरकार मुस्लिमों को शादी और तलाक का पंजीकरण करने का लाइसेंस देती थी, लेकिन अब कानून हटने के बाद कोई भी व्यक्ति शादी और तलाक का पंजीकरण नहीं कर सकेगा और यह औपचारिक रूप से हो सकेगा। राज्य सरकार के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने मीडिया चैनल से बात करते हुए ये भी दावा किया कि इस कानून का खत्म होना राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने की दिशा में अहम कदम है।

आर्टिकल 370 की अच्छी शुरुआत, क्रैक नहीं दिखा सकी कमाल, जानें अन्य फिल्मों का हाल

फरवरी के महीने में कई मशहूर सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, ऋतिक की फाइटर और हाल ही में रिलीज हुई विद्युत जामवाल की क्रैक और यामी गौतम की आर्टिकल 370 फिल्म शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन फिल्मों ने इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की…

क्रैक
विद्युत जामवाल, नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल अभिनती फिल्म क्रैक ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई है। पहले दिन इस फिल्म ने महज चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस पास है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करनी होगी।

आर्टिकल 370
इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 भी शामिल है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन यह फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने पांच करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो दिन में फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत फिल्म तेरी बातों में ऐसा जिया को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही ही है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को फिल्म ने दो करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 68.3 करोड़ रुपये हो गई है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।

फाइटर
जनवरी के महीने में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर अब तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। हालांकि, फिल्म की रफ्तार अब काफी धीमी हो चुकी है। चौथे हफ्ते में फिल्म ने सात करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। 30वें दिन इस फिल्म ने 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 209.75 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

आमिर को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ बनाने में बिग बी का बड़ा हाथ, अभिनेता ने बताया यह दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने किरदार को परफेक्ट बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। वे अपने रोल को लेकर छोटी सी छोटी चीजों का भी खास ध्यान रखते हैं, इसलिए, उन्हें बॉलीवुड का ‘मि. परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है। अपने हर शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर अपने डायलॉग का घंटो अभ्यास करते हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार आमिर ने खुलासा किया कि उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन पर खास प्रभाव छोड़ा था, जिन्होंने उन्हें अपने किरदार पर फोक्स रखना सिखाया।

साक्षात्कार में अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की शूटिंग कर रहा था। मेरे मेकअप रूम के थोड़ी दूरी पर ही एक और फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जहां एक बड़े अभिनेता करीब 100 से 200 बार अपने डायलॉग का रिहर्सल कर रहे थे और वे कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन थे’।

आमिर खान ने बताया कि जब उन्होंने ये देखा तो हैरान रह गए। आमिर ने आगे कहा, ‘अमित जी जैसे सुपरस्टार को ऐसे रिहर्सल करते देख मै हैरान रह गया था। उन्हें इतनी मेहनत करते हुए देख मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। उस दौरान अमित जी को एक लंबे दृश्य की शूटिंग करनी थी। उन्होंने 8 से 10 टेक दिए और शॉट खत्म होने के बाद वे निर्देशक प्रकाश मेहरा के पास गए। इसके बाद उन्होंने निर्देशक से कहा ‘प्रकाश, मैं बहुत तेजी से तो नहीं बोल रहा था’।

आमिर ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक सबक था कि रिहर्सल का कोई अंत नहीं होता। इतिहास के सबसे महान अभिनेताओं में से एक चार्ली चैपलिन भी 200 से 300 बार रिहर्सल करते थें। इसलिए मैं भी रिहर्सल करने और किरदार के लिए खूब तैयारी करने में विश्वास रखता हूं’।

फिलहाल आमिर अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं इस फिल्म को आमिर की पूर्व पत्नी और निर्देशक किरण राव ने डायरेक्ट किया है। किरण राव ने फिल्म ‘धोबी घाट’ से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। अब वह 11 साल बाद वे ‘लापता लेडीज’ के साथ लौट रही हैं, ये फिल्म 1 मार्च 2024 को थिएटर में रिलीज होगी।

इन 10 किरदारों में ‘सीमा’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’ के अक्स, भंसाली को समझने के 10 सीधे मंत्र

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अभिनेत्री आलिया भट्ट का बहुत ही मजबूत और सशक्त किरदार रहा है। इस फिल्म की कहानी एस. हुसैन जैदी की लिखी किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। फिल्म में गंगूबाई एक यौनकर्मी के रूप में शरुआत करती है और बाद में सभी लड़कियों के हक के लिए आवाज उठाती है। एक महिला माफिया डॉन और कमाठीपुरा में एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में आलिया भट्ट ने इस किरदार को जीवंत कर दिया।

किरदार: पद्मावती

फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे अभिनेताओं के बीच दीपिका पादुकोण का किरदार फिल्म का मुख्य आकर्षण था। पद्मावती की सुंदरता की खबर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी तक पहुंची, जिसने रानी को पकड़ने की इच्छा से प्रेरित होकर चित्तौड़ को घेर लिया। रानी पद्मावती ने खुद को दुष्ट शासक अलाउद्दीन खिलजी के हाथों में सौंपने के बजाय जौहर (आत्मदाह) करने का फैसला किया। दीपिका पादुकोण ने इस किरदार में भंसाली के इशारों पर अपनी जान फूंक दी है।

किरदार: मस्तानी

फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका पादुकोण ने मस्तानी की भूमिका निभाई थी। एक योद्धा और प्रेमिका की भूमिका में दीपिका पादुकोण का गजब का सामंजस्य देखने को मिला। बाजीराव के जीवन में दूसरी महिला के रूप में मस्तानी का किरदार मजबूत, शक्तिशाली और संयमित है। इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा के किरदार काशीबाई को भी बहुत ही खूबसुरती से पेश किया। शांत, सरल काशीबाई तब भी मजबूत रहती है जब उसके पति को दूसरी महिला मस्तानी से प्यार हो जाता है।

किरदार: लीला

फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ दो गैंगस्टर परिवारों के बीच की कहानी है। जिसके परिवार के बच्चे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन अपने परिवारों के सदियों पुराने दुश्मनी होने के कारण अलग होने के लिए मजबूर हो जाते हैं। एक सामंतवादी लीला के किरदार में दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब प्रभावित किया और इस किरदार में दीपिका पादुकोण के अभिनय की खूब तारीफ हुई।

आज का राशिफल; 24 फरवरी 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपनी बुद्धिमत्ता से काफी कुछ पा सकते हैं। किसी मित्र की ओर से कोई निवेश संबंधी योजना सुनने को मिल सकती हैं। कला व कौशल में सुधार आएगा और आपका मनोबल चरम पर रहेगा। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने से आप परेशान रहेंगे।
वृष राशिः 
वृषभ राशि के जातकों आज अपने आवश्यक काम को समय रहते पूरा करने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल ना करें। किसी भूमि व वाहन आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। निजी मामलों में आप अपने माता-पिता की सलाह से आगे बढ़ें। भौतिक विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपको आज जीवनसाथी की खुशी का ख्याल रखना होगा। आप अपने अनावश्यक खर्च को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके कारण आप अपने संचार धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। भाई व बहनों की ओर से आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। बंधुत्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। सामाजिक विषयों में आपकी खूब रुचि रहेगी। आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। तभी आप अपने काफी कामों को समय से निपटा पाएंगे।
कर्क राशि: 
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारो ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप सभी को सम्मान देंगे। गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी से संबंध पहले से बेहतर रहेंगे। आप सबके हित की बात करेंगे। संतान को संस्कारों व परंपराओं का ज्ञान देंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। कारोबार में तेजी आएगी। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिल सकती है। घर परिवार में खुशियां बढ़ेंगी। आपको छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने कामों में नि:संकोच आगे बढ़ेंगे। लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करेंगे। कार्यक्षेत्र में लाभ की स्थिति पहले से बेहतर होगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। अन्यथा आपको लड़ाई झगड़ा हो सकता है। विवाह योग्य जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
कन्या राशि:
आज आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा कर सकते हैं। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। दान धर्म के कार्य के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। आपके घर किसी परिजन का आगमन हो सकता है। आपको अपने किसी पुराने निर्णय को लेकर पछतावा होगा। आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। नौकरी में आप अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां मे हां ना मिलाएं।
तुला राशिः
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में सफलता मिलेगी और आपको एक से अधिक स्त्रोतो से आय मिलेगी। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने कामो के प्रयासों में तेजी रखनी होगी। विभिन्न योजनाओं पर आपका पूरा फोकस रहेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए शासन व प्रशासन के मामलों में बेहतर रहेगा। सभी का सहयोग आप पर बना रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। आपको अपने व्यवसाय की योजनाओं पर पूरा फोकस करना होगा, तभी उनसे आप अच्छा लाभ कमा पाएंगे। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। संतान से आप कोई वादे को पूरा करेंगे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते है। आप अपने घर के लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए धार्मिक गतिविधियों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन की यात्रा पर जा सकते हैं। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आध्यात्मिक कार्य के प्रति आपकी रुचि रहेगी। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। भाग्य का साथ मिलने से आपके काफी काम आसानी से पूरे हो सकेंगे। आपको किसी अजनबी की बातों में आने से बचना होगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप स्पष्टता बनाए रखें, नहीं तो बाद में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है।
मकर राशिः 
आज आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। नवीन प्रयासों में आप आगे रहेंगे। जरूरी काम को आप प्राथमिकता दें, तभी वह पूरे होंगे। बड़ों से आप किसी बात को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने खान-पान में सात्विक भोजन लें। दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें। आप अपने परिजनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। दाम्पत्य जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिन्हें आप मिल बैठकर सुलझाए, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। विभिन्न स्थान पर आप सफलता हासिल करेंगे। साझेदारी में आपको किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। स्थायित्व की भावनाओं को बल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ अधिक रहेगा। आपको सभी लोगों का साथ मिलने से आप अपने कामों का आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मेहनत व लग्न से काम करने के लिए रहेगा। अपने महत्वपूर्ण काम को करने में ढील देने से बचे और किसी की कही सुनी बातों में ना आएं। राजनीति में कार्यरत लोग अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आप कोई महत्वपूर्ण कार्य बिना लिखा पढ़ी के न करें,अन्यथा आपको समस्या आ सकती है। आज किसी भी कहीं सुनी बात पर धैर्य बनाकर रखना होगा। परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

सिचुआन में बांध के निर्माण को लेकर बौद्ध भिक्षुओं का विरोध प्रदर्शन, 100 लोग गिरफ्तार; जानिए पूरा मामला

चीन अक्सर अपने आक्रामक रुख के लिए सुर्खियों में रहता है। आए दिन चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद को लेकर बवाल खड़ा करता रहा है। अब चीन के सुरक्षा अधिकारी अपने ही देश के भीतर उठ रही विरोध की आवाज को कुचलने का काम कर रहे हैं। दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में एक विशाल बांध के निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन को दबाने के लिए चीन के सुरक्षा बलों ने 100 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं और स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है। तमाम प्रदर्शनकारियों का मानना है कि अगर यहां बांध का निर्माण होता है, तो जल क्षेत्र में छह बौद्ध मठ डूब जाएंगे और दो गांवों को विस्थापित होना पड़ेगा।

बांध परियोजना के खिलाफ चीन में उठी आवाज
गौरतलब है कि 14 से गार्जे तिब्बती स्वायत्त प्रांत में डेगे काउंटी के वांगबुडिंग टाउनशिप की सड़कों पर स्थानीय लोगों द्वारा ड्रिचु नदी पर 2240 मेगावाट के गंगटुओ जलविद्युत स्टेशन परियोजना का विरोध किया जा रहा है। हालांकि सरकार द्वारा संचालित चीनी मीडिया ने गुरुवार ने कहा कि बांध यांग्त्जी नदी के ऊपरी हिस्से पर स्थि है, जो चीन के सबसे जरूरी जलमार्गों में से एक है। 14 फरवरी से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल 300 से अधिक तिब्बत के लोगों को सुरक्षा बलों के दमन का समाना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी सिचुआन में कार्दजे तिब्बती स्वायत्त प्रांत में हुई, जो तिब्बतियों की एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है।

बांध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पानी की बौछारें
बांध के निर्माण के खिलाफ उठी आवाज को दबाने के लिए चीनी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें, काली मिर्च स्प्रे जैसे चीजों का इस्तेमाल किया। विरोध प्रदर्शन में कई बौद्ध भिक्षु शामिल हैं। चीन द्वारा जारी वीडियो में भिक्षुओं को सुरक्षा अधिकारियों के सामने झुकते हुए दिखाया गया है। विरोध प्रदर्शन वीडियो में काले कपड़े पहने चीनी अधिकारियों को भिक्षुओं को जबरन रोकते हुए दिखाया गया है, जिन्हें बांध के खिलाफ विरोध करते हुए सुना जा सकता है। आरएफए की रिपोर्ट में कहा गया है कि गंगटुओ जलविद्युत बांध के निर्माण से डेगे काउंटी में ऊपरी वोंटो और शिपा गांवों, येना, वोंटो और खारधो मठों और चामडो टाउनशिप में रबटेन, गोंसार और ताशी मठों के पुनर्वास को मजबूर होना पड़ेगा।

‘मैं मलाला नहीं’, कश्मीरी पत्रकार ने ब्रिटिश संसद में पाकिस्तानी दुष्प्रचार तंत्र की उड़ाईं धज्जियां

कश्मीरी कार्यकर्ता याना मीर ने भारत की छवि को धूमिल करने के लिए पाकिस्तानी दुष्प्रचार तंत्र की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और वह वहां पूरी तरह से सुरक्षित और आजाद हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से आग्रह किया कि वह केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को बांटना बंद करे। मीर ब्रिटेन की संसद की ओर से आयोजित ‘संकल्प दिवस’ में यह बयान दिया।

‘मैं भारत में आजाद और सुरक्षित हूं…’
उन्होंने यह भी कहा कि वह मलाला यूसुफजई नहीं हैं, जिन्हें आतंकवाद के गंभीर खतरों के कारण अपने देश (पाकिस्तान) से भागना पड़ा। उन्होंने कहा, भारत हमेशा आतंकवादी ताकतों के खिलाफ मजबूत और एकजुट रहेगा। पत्रकार याना मीर ने कहा, मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं। मैं अपने देश भारत में आजाद और सुरक्षित हूं। मेरी मातृभूमि कश्मीर भारत का हिस्सा है। मुझे कभी भी भागकर आपके देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैं कभी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी।

‘मेरी मातृभूमि को बदनाम कर रही मलाला’
मीर ने कहा, मुझे मलाला के बयानों पर आपत्ति हैं, क्योंकि वह मेरी प्रगतिशील मातृभूमि को पीड़ित कहकर बदनाम कर रही है। मैं सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों पर आपत्ति जताती हूं, जिन्होंने कभी भारतीय कश्मीर जाने की परवाह नहीं की। लेकिन, वहां के उत्पीड़न की तरह-तरह की कहानियां गढ़ते हैं।

‘भारतीय समाज को बांटने की अनुमति नहीं देंगे’
मीर ने कहा, मैं आपसे धर्म के आधार पर भारतीयों का ध्रुवीकरण बंद करने का आग्रह करती हूं। हम आपको हमें बांटने की अनुमति नहीं देंगे। इस साल संकल्प दिवस के मौके पर मुझे उम्मीद है कि ब्रिटेन और पाकिस्तान में रहने वाले अपराधी अंतरराष्ट्रीय मीडिया या अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के मंचों पर मेरे देश को बदनाम करना बंद कर देंगे।

‘ध्रुवीकरण की कोशिशें बंद करें’
उन्होंने आगे कहा, ब्रिटेन में अपने कमरे से रिपोर्टिंग करके भारतीय समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश करना बंद करें। हजारों कश्मीरी माताएं आतंकवाद के कारण पहले ही अपने बेटों को खो चुकी हैं। हमारे पीछे आना बंद करें। मेरे कश्मीरी समुदाय को शांति से रहने दें। धन्यवाद और जय हिंद।