Friday , October 25 2024

Editor

‘जब मुझे कोविड हुआ, तब PM मोदी ने…’, सुप्रीम कोर्ट में वेलनेस सेंटर खुलने पर चंद्रचूड़ ने साझा की यादें

सुप्रीम कोर्ट परिसर में अब लोगों को इलाज भी मिल सकेगा। गुरुवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत के परिसर में आयुष होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया।

मैं तब से इस पर काम कर रहा…
सीजेआई ने कहा, ‘मेरे लिए यह पल काफी संतोषजनक है। मैं तब से इस पर काम कर रहा हूं जब से मैंने सीजेआई के रूप में पदभार संभाला है। मैं आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली का समर्थक रहा हूं। हमारे पास 2000 से अधिक कर्मचारी हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें न केवल न्यायाधीशों और उनके परिवारों, बल्कि स्टाफ सदस्यों के जीवन जीने के तरीके को देखना चाहिए। मैं आयुष के सभी डॉक्टरों का बहुत आभारी हूं। हम इसे सर्वोच्च न्यायालय और इसके माध्यम से पूरे देश के लिए अनावरण कर रहे हैं।’

पीएम मोदी के फोन का एक वाक्या साझा किया
इतना ही नहीं सीजेआई चंद्रचूड़ ने पीएम मोदी के फोन का एक वाक्या साझा किया। उन्होंने बताया, ‘मैं कोरोना के बाद से ही आयुष से जुड़ा हुआ हूं। मुझे कोविड हुआ था, तब मेरी हालात काफी खराब थी। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया और कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।’

सर्बानंद सोनोवाल का धन्यवाद
सीजेआई ने कहा, ‘जब मैं कोविड से पीड़ित था, उस समय मैंने आयुष से दवा ली थी। दूसरी और तीसरी बार जब मुझे कोविड हुआ, मैंने कोई एलोपैथिक दवा नहीं ली। मैं सभी न्यायाधीशों, उनके परिवारों और उच्चतम न्यायालय के 2000 से अधिक स्टाफ सदस्यों के बारे में बहुत चिंतित हूं क्योंकि उन्हें न्यायाधीशों के समान सुविधाएं नहीं मिलती हैं। मैं चाहता हूं कि उनके पास जीवन जीने का एक समग्र तरीका हो। मैं मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

चंद्रचूड़ ने आगे अपनी दिनचर्या बताई। उन्होंने कहा, ‘मैं योग करता हूं। मैं वीगन डाइट लेता हूं। पिछले पांच महीनों में मैंने पूरी तरह से वीगन खाना खाया है और इसे जारी रखूंगा।’

सुभासपा विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात, एनडीए प्रत्याशी को समर्थन का किया एलान

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।सुभासपा के सभी विधायकों ने एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे।

भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए आठ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिनमें से सात का निर्वाचन तय है जबकि आठवें उम्मीदवार के लिए मतदान होगा। जिसके लिए सुभासपा के विधायकों ने समर्थन देने की बात कही है।वहीं, सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं। जिनमें से दो की जीत तय है जबकि एक के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात की थी।

कांग्रेस के साथ लोकसभा के लिए गठबंधन का एलान होने के साथ ही सपा को कांग्रेस के भी दो विधायकों का समर्थन मिलना तय हो गया है। सपा विधायक पल्लवी पटेल ने वोट न करने का एलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने दिया निर्देश- बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों की तत्परता से मदद करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बारिश और ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

जीतना है ससुराल वालों का दिल तो शादी के बाद पहनें इस तरह की साड़ियां

शादी के दिन हर लड़की और लड़के के लिए बेहद अहम होता है। लड़कों की जिंदगी में तो इस दिन के बाद ज्यादा कुछ खास बदलाव नहीं आते, लेकिन दिक्कत तो लड़कियों के सामने खड़ी होती है। लड़कियों को शादी के बाद अपने माता पिता तक का घर छोड़ कर अपने पति के घर रहने के लिए जाना होता है।

नए घर में सभी ससुराल वालों को खुश करने के लिए लड़कियां काफी मेहनत करती हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद शुरुआत से ही अगर ससुराल वालों के साथ रिश्ता मजबूत हो जाए तो किसी तरह की परेशानी सामने नहीं आती। ऐसे में लड़कियां अपने ससुराल वालों का दिल जीतने के लिए काफी कोशिश करती हैं।

वैसे तो इसके कई तरीके हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि अच्छे से सज-संवर कर भी आप अपने घरवालों का दिल जीत सकती हैं। जी हां, अगर आप अपने ससुराल में तरह-तरह की साड़ियां पहनकर तैयार होंगी, तो आपके घर वाले इससे जरूर खुश होंगे। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं, कि नई दुल्हनों के ऊपर कैसी साड़ियां अच्छी लगती हैं।

बनारसी साड़ी

ज्यादातर लोगों को नई दुल्हनों पर बनारसी साड़ी ही पसंद आती है। ऐसे में आप भी अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए बनारसी साड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बनारसी साड़ी ज्यादातर चटक कलरों में ही आती हैं।

चिकनकारी साड़ी

अगर आपको हल्की साड़ियां पसंद हैं तो लखनऊ की मशहूर चिकनकारी वर्क वाली साड़ी आप कैरी कर सकती हैं। चिकनकारी वर्क की साड़ी पेस्टल रंगों में मिल जाती हैं। ऐसे में ये आजकल की लड़कियों को काफी पसंद भी आती है।

कांजीवरम सिल्क

नई दुल्हनों के लिए ये काफी सही विकल्प मानी जाती है। अगर शादी के तुरंत बाद आप किसी के घर जा रही हैं तो कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ मेचिंग ज्वेलरी पहनकर अपना लुक पूरा करें।

बॉर्डर वाली साड़ी

आजकल ऐसी साड़ी काफी चलन में भी है। आप चाहें तो पूरी प्लेन साड़ी में हैवी सा बॉर्डर लगवा कर ऊसरा पूरा लुक ही बदल सकती हैं। इस तरह की साड़ी शादी के बाद काफी प्यारा लुक देती है।

पेस्टल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं रकुल प्रीत, डालें उनके ब्राइडल लुक पर एक नजर

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 21 जनवरी को फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों ने अपने परिवारवालों और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की सभी रस्में पूरी कीं। हर कोई दोनों की शादी की तस्वीरें देखने का काफी इंतजार कर रहा था। इसी बीच देर शाम 21 जनवरी को ही दोनों ने पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा कीं, और फिर होटल से बाहर आकर मीडिया के सामने पोज दिए।

रकुल ने शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि, ये आज और हमेशा के लिए मेरे हैं। रकुल की इस पोस्ट पर कई सितारों ने उन्हें बधाई दी। अब बात करें रकुल और जैकी के ब्राइडल लुक की, तो दोनों ने बॉलीवुड प्रथा को अपनाते हुए अपनी शादी के लिए पेस्टल रंग को ही चुना। जहां एक तरह रकुल लहंगे में खूबसूरत दिख रहीं थीं, तो वहीं जैकी काफी हैंडसम दिख रहे थे।

कैसा था दोनों का लुक

रकुल और जैकी दोनों ने ही बॉलीवुड ट्रेंड को अपनाते हुए अपनी शादी के लिए पेस्टल रंग के आउटफिट को चुना। कपल के इस आउटफिट को मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था।

लहंगे में थी हाथ की कारीगरी

रकुल प्रीत के इस पेस्टल लहंगे पर हाथ से कढ़ाई की गई थी। इसके साथ ही इसे फूलों से भी खूबसूरत तरह से सजाया गया था। फुल स्लीव का ब्लाउज एक्ट्रेस के वेडिंग लुक में चार चांद लगा रहा था। उनके ब्लाउज पर भी काफी हैवी वर्क था।

जैकी की शेरवानी भी थी खास

अब बात करें जैकी की शेरवानी की तो उस पर चिकनकारी का वर्क था। जैकी की शेरवानी में कश्मीर की खूबसूरती और वहां के कल्चर को भी दर्शाया गया था। शेरवानी के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए जैकी ने चश्मे भी लगाए थे, जो उन्हें क्लासी लुक दे रहे थे।

ऐसे रकुल ने पूरा किया था अपना लुक

रकुल ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी सा डायमंड नेकपीस पहना था। इसके साथ ही हैवी सा मांगटीका, मैचिंग ईयररिंग, हाथों में पिंक रंग का चूड़ा और काफी हल्के से कलीरे उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। बात करें उनके मेकअप की तो एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को काफी हल्का ही रखा था। नेचुरल मेकअप के साथ बालों में स्लीक स्टाइल बन से उनका लुक और खूबसूरत दिख रहा था।

इन योगासनों से कर सकते है 30 मिनट में 200 कैलोरी तक बर्न, वजन घटाने के लिए आज से ही करें शुरू

कैलोरी का स्त्रोत खाद्य पदार्थ है, जो व्यक्ति द्वारा खाए जाने वाले फैट, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स से आता है। कैलोरी शरीर को ऊर्जा देती है लेकिन कैलोरी बढ़ने के कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अधिक कैलोरी अतिरिक्त ऊर्जा के रूप में शरीर में वजन बढ़ाने में सहायक होती है, जिससे शारीरिक गतिविधियों में कमी आ सकती है।

वजन नियंत्रण करना चाहते हैं और सेहतमंद रहना है तो कैलोरी को बर्न करें। कैलोरी को बर्न करने के लिए शारीरिक सक्रियता यानी व्यायाम और योग का अभ्यास असरदार होता है। कम समय में अधिक कैलोरी को कम करने के लिए योगाभ्यास भी कर सकते हैं। इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ योगासनों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके नियमित अभ्यास से लगभग आधे घंटे में 200 कैलोरी तक बर्न किया जा सकता है।

सूर्य नमस्कार

तेजी से कैलोरी बर्न करने के लिए सूर्य नमस्कार का अभ्यास लाभकारी है। सूर्य नमस्कार 12 आसन का सेट है, जिसे करने के लिए एक मिनट का समय लगता है। इतने समय में 13 से 14 कैलोरी को बर्न किया जा सकता है। अभ्यास करने वाले पर निर्भर है कि वह कितनी तेजी से 1 सेट को पूरा कर पाता है।

हलासन

हलासन का अभ्यास थोड़ा कठिन होता है। लेकिन इसके अभ्यास से हर मिनट 2 से 3 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। जितना ज्यादा वक्त आप हलासन करेंगे, कैलोरी उतनी ही ज्यादा बर्न होगी।
पीठ के बल लेटकर हाथों को शरीर से सटा लें और हथेलियों को जमीन की तरफ रखें। अब दोनों पैरों को 90 डिग्री ऊपर की ओर उठाते हुए दोनों हथेलियों को जमीन पर टिकाए रखें। पैरों पर अपने सिर के पीछे ले जाएं। इस अवस्था में कुछ देर रहें।

धनुरासन

धनुरासन को हठ योग के 12 मूल आसनों में से एक माना जाता है। आसन के अभ्यास से पूरी पीठ को खिंचाव मिलता है और कमर में लचीलापन बढ़ता है व कमर मजबूत होती है। सही ढंग से हलासन के एक मिनट तक अभ्यास से 3-4 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। जितनी देर अभ्यास करेंगे, उतनी कैलोरी बर्न कर पाएंगे। इस आसन को करने से लिए पेट के बल लेट कर दोनों पैरों को मोड़कर ऊपर की ओर ले जाएं। दोनों हाथों से पैरों के पंजों को पकड़कर सांस लेते हुए पैरों को ऊपर की ओर खींचें। कुछ देर इसी अवस्था में रहने के बाद सामान्य अवस्था में आ जाएं।

‘ड्रग्स पार्टियों के नाम पर बॉलीवुड को किया जा रहा है बदनाम’, इमरान हाशमी के इस बयान से मची हलचल

अभिनेता इमरान हाशमी बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। आने वाले दिनों में वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता अपने शो के अलावा बॉलीवुड की ड्रग पार्टी और नेपोटिज्म जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बातें करते दिखाई दिए।

बॉलीवुड को बनाया जा रहा है निशाना
वेब सीरीज ‘शोटाइम’ के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शो गेलैमर इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करेगी। इमरान इस शो में एक निर्माता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा, ‘लोगों को लगता है कि बॉलीवुड में ही दुनिया की सभी गलत चीजें घट रही हैं। समाज में एक धारणा बन गई है कि बॉलीवुड में कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता है। वहां सिर्फ गलत लोग हैं जो समाज को एक गलत दिशा में धकेलने का काम कर रहे हैं।’

सोशल मीडिया ने किया है बदनाम
इमरान अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘देखिए सही और गलत लोग हर जगह होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड की गलत छवि को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वे बताना चाहते हैं कि यहां सिर्फ ड्रग्स वाली पार्टियां होती हैं, लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है।’

बॉलीवुड ने सबको अपनाया है
इमरान हाशमी से जब पूछा गया कि नेपोटिज्म पर वे क्या राय रखते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘देखिए मेरा मानना है कि बॉलीवुड में सबके लिए जगह है। नेपोटिज्म का मुद्दा सिर्फ बॉलीवुड की छवि को दागदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जो भी टैलेंटेड लोग हैं उन्हें यहां काम मिलता ही है। बॉलीवुड में कितने ही ऐसे उदाहरण आपको देखने को मिल जाएंगे जो इंडस्ट्री के बाहर से आकर यहां अपना नाम बना चुके हैं।’

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म का एलान, फिर दिखेगी वरुण-जान्हवी की जोड़ी

बीते दिन खुद धर्मा प्रोडक्शन एक वीडियो साझा कर लव स्टोरी की ओर इशारा किया था और अब आखिरकार उन्होंने अपनी इस फिल्म का ऐलान कर दिया है। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि जाह्नवी कपूर और वरुण धवन एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।

दिव्या और भूषण के रिश्तों में सब ठीक, टी सीरीज के प्रवक्ता ने अफवाहों को दिया झूठा करार

पिछले कुछ दिनों से दिव्या खोसला और उनके पति भूषण कुमार को लेकर चर्चा थी कि ये दोनों एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं। इनका डिवोर्स हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह महज एक अफवाह है। इस बारे में जानकारी दी भूषण की कंपनी टी-सीरीज के प्रवक्ता ने। उन्होंने कहा कि ये अफवाहें निराधार हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं हैं। बेबुनियाद बातों को तूल दी जा रही है। दिव्या टी-सीरीज के हेड, प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। ये एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं।

आज का राशिफल: 22 फरवरी 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी बड़ी उपलब्धि पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। भावुकता में आप कोई निर्णय ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। निजी मामलों में आप प्रभावशाली रहेंगे। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। लाभ के अवसरों पर आपको ध्यान देना होगा। परिजनों के साथ आप तालमेल बढ़ाएंगे। बड़े सदस्यों की बातों को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है। आपको किसी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ाना होगा। आप सबको जोड़कर चलने में आप कामयाब रहेंगे। आपको मित्रों का साथ और समर्थन भरपूर मिलेगा। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। महत्वपूर्ण कार्य में आपकी पूरी सक्रियता रहेगी। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने निजी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह करने से बचना होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आप किसी से कोई वादा ना करें। संस्कारों और परंपराओं पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य आवभगत करते नजर आएंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत पर पूरा ध्यान देंगे, जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हैं, उसमें वह दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए साख-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और आपको अपने डेली रूटीन को बनाए रखना होगा, तो उसमें बदलाव किया, तो समस्या आ सकती है। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी। कला कौशल में सुधार आएगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझने से आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप लोगों के बहकावे में ना आएं और आपके खर्च बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र के कामों में आप पूरी तैयारी से आगे बढ़ेंगे। दान-धर्म के कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप बिजनेस में कुछ कारगर नीतियों को अपना सकते हैं। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे। आपको अपने किसी लेनदेन को लेकर समस्या हो सकती है और आप दिखावे में ना आएं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके धन धान्य में वृद्धि होगी और महत्वपूर्ण कार्य आपके समय से पूरे होंगे। आर्थिक क्षेत्रों में आप अच्छी तरक्की करेंगे। कानूनी मामले भी आपके पक्ष में रहेंगे। आप अपने कामों में आगे बढ़ेंगे। सक्रियता पर आपका पूरा जोर रहेगा, लेकिन आप अनुशासन से काम लें और आपको परिवार के सदस्यों के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। आपको एक साथ काफी स्त्रोतों से आय प्राप्त होती दिख रही है। आपको अपने किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सभी क्षेत्रों में आप आगे बढ़ेंगे। सेवाक्षेत्र से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको अपने किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा हो सकता है। स्थायित्व की भावनाओं को बल मिलेगा और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी जरूरी जानकारी को शेयर कर सकता है। माता-पिता से आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई लेनदेन आपके लिए समस्या लेकर बन सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप सभी को जोड़ने की कोशिश में सफल रहेंगे। उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपकी किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकती हैं, जिसे आप पूरी करेंगे। आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। आप धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए अचानक धन लाभ दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय में आपको भरोसा रखना होगा और आप कामों में जल्दबाजी न दिखाएं। किसी परिजन की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। आप किसी नई रिसर्च में शामिल हो सकते हैं। आपके घर किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। निजी मामलों में आप व्यस्त रहेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। बिजनेस में आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।
मकर राशिः
आज के दिन आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे और व्यक्तिगत समर्थन में वृद्धि होगी। व्यापार में आप अपने कार्यों को समय से पूरा कर पाएंगे। आपको गंभीर विषयों में सक्रियता बनाए रखनी होगी। साझेदारी में काम करने से आपको लाभ मिलेगा। आपको किसी भूमि भवन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आप जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको किसी काम में अपनी मर्जी चलने से बचना होगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए लापरवाही से काम करने से बचने के लिए रहेगा। आपको उधार के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी। महत्वपूर्ण मामलों में आप धैर्य दिखाएं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कामकाज में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और गतिविधियां पहले से बेहतर रहेंगी। आप किसी के लोभ या प्रलोभन में ना आए। आप अपनी आय और व्यय का बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी सरकारी योजना का आप लाभ उठाएंगे और किसी काम में आप उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपको यदि किसी काम में लंबे समय से समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आप अपनी नई सोच से अच्छा लाभ उठाएंगे और आपके अनूठे से प्रयास सभी को प्रभावित करेंगे। आप सब लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। मित्रों से संबंधों में सुधार आएगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो आपको कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आपको किसी नई नौकरी के प्राप्ति हो सकती है।