Friday , October 25 2024

Editor

कार्डियक अरेस्ट से अभिनेता की मौत, पैंक्रियाटाइटिस के भी थे शिकार, जानिए इन बीमारियों का संबंध

टेलीविजन के मशहूर अभिनेता ऋतुराज सिंह की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है, वह 59 वर्ष के थे। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, हाल ही में उन्हें अग्नाशय संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पैंक्रियाटाइटिस नामक बीमारी के शिकार थे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों से पता चलता है कि हर साल भारत में लगभग 5-6 लाख लोगों की सडेन कार्डियक डेथ (एससीडी) से मौत हो जाती है। 50 से कम आयु के लोगों में भी ये खतरा समय के साथ बढ़ता जा रहा है। कई कारक है जो इसके जोखिमों को बढ़ाने वाले हो सकते हैं, जिसको लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने का सलाह दी जाती है।

सडेन कार्डियक अरेस्ट (एससीए) का बढ़ता जोखिम

सडेन कार्डियक अरेस्ट (एससीए) हृदय रोगों के कारण होने वाली मौत के प्रमुख कारकों में से एक है। इसे हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक माना जाता है। अनियमित हृदय गति के कारण हृदय की सभी गतिविधियों के अचानक रुक जाने से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। इसमें व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाता है और अगर उसे तत्काल उपचार न मिले तो हृदय गति रुकने से मृत्यु भी हो सकती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कार्डियक अरेस्ट किसी को भी हो सकता है, पहले से हृदय रोगों की समस्या वाले व्यक्ति में इसका खतरा अधिक देखा जाता रहा है।

पैंक्रियाटाइटिस के भी थे शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतुराज सिंह पैंक्रियाटाइटिस की समस्या के भी शिकार थे, जिसके कारण वह पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती हुए थे, हालांकि बाद में उन्हें डिस्टचार्ज कर दिया गया था।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, पैंक्रियाटाइटिस जिसे अग्नाशयशोथ भी कहा जाता है, ये अग्न्याशय में सूजन की समस्या है। अग्न्याशय शरीर को भोजन पचाने और रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करता है। पैंक्रियाटाइटिस के कारण अग्न्याशय को क्षति हो सकती है जिसपर अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो ये दिक्कतों को बढ़ाने वाली भी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पैंक्रियाटाइटिस की गंभीर स्थिति हृदय रोगों के खतरे को भी बढ़ाने वाली मानी जाती है।

कैसे करें इस रोग की पहचान?

पैंक्रियाटाइटिस होने के कई कारण होते हैं और इसके लक्षण भी अलग-अलग हो सकते हैं। एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस की स्थिति में पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, बुखार, पल्स रेट बढ़ने, पेट की समस्या होने या बार-बार उल्टी की दिक्कत हो सकती है। समस्या बढ़ने के साथ बिना प्रयास किये वजन कम होने, शौच में दिक्कत भी बढ़ने लग जाती है। डॉक्टर बताते हैं, जो लोग शराब-धूम्रपान का सेवन अधिक करते हैं उनमें समय के साथ इस समस्या का खतरा अधिक हो सकता है।

क्या पैंक्रियाटाइटिस के कारण हो सकता है कार्डियक अरेस्ट?

डॉक्टर बताते हैं, पैंक्रियाटाइटिस सीधे तौर पर हृदय की लिए समस्याकारक नहीं है पर अक्यूट पैंक्रियाटाइटिस की स्थितियों के कारण हृदय गति रुकने या कार्डियक अरेस्ट का खतरा हो सकता है। अध्ययन की रिपोर्ट से पता चलता है कि जिन लोगों को पैंक्रियाटाइटिस की दिक्कत रही है उन्हें हृदय स्वास्थ्य पर गंभीरता से ध्यान देते रहना चाहिए।

घर पर बना गुलाब जल त्वचा के लिए है वरदान, जानें इसे बनाने का तरीका

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जो ये ना चाहता हो, कि उसकी त्वचा हमेशा खिली-खिली रहे। इसके लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। स्किन केयर ट्रीटमेंट वैसे तो काफी कारगर होते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने की जगह उसे खराब कर देते हैं। ऐसे में बहुत से लोग इसी डर की वजह से घरेलू चीजों पर ज्यादा भरोसा करते हैं।

अगर बात करें घरेलू चीजों की तो गुलाब जल एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है, जो त्वचा को गुलाबी निखार देता है। ऐसे में हम आपको आज घर पर ही गुलाब जल बनाना सिखाएंगे। घर पर बना गुलाब जल स्किन के लिए काफी कारगर होता है। ये आपकी त्वचा के निखार को ना सिर्फ बरकरार रखता है, बल्कि त्वचा को हाइड्रेट रखता है। इससे त्वचा संबंधी कई परेशानियां दूर होती हैं, तो चलिए आपको घर पर गुलाब जल बनाना बताते हैं।

गुलाब जल बनाने के लिए सामान

  • ताजे गुलाब की पंखुड़ियां
  • पानी

विधि

सबसे पहले गुलाबों की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद एक कटोरे में पानी लेकर गुलाबों की इन पंखुड़ियों को डालें। इसके बाद अब पानी को धीमी आंच पर पकाएं। जब पानी का रंग बदलने लगे और गुलाबों की सुगंध आने लगे तो गैस बंद करें। सही से उबलने के बाद पानी को ठंडा होने दें।

जब वह ठंडा हो जाए तो गुलाब की पंखुड़ियों को निकालकर पानी को सही से सूती कपड़े की मदद से छान लें। इस छने हुए पानी को एक स्प्रे वाली बोतल में भरकर इसे रख दें। घर पर बना गुलाब जल बिना किसी केमिकल का बना होता है। ऐसे में आप दिन में कई बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुलाब जल के फायदे

गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होता है। इसमें कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को को ताजगी प्रदान करते हैं। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

मिस्ट के रूप में करें इस्तेमाल

गुलाब जल का इस्तेमाल मिस्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है।

दुल्हनिया रकुल को यह खास तोहफा देने वाले हैं जैकी! अपनी शादी को बनाएंगे यादगार

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। दोनों के परिवार जमकर शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं। दोनों 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेंगे। दोनों अपने परिवार के साथ शादी के लिए गोवा जाने के लिए निकल चुके हैं। हाल ही में, खबर आ रही है कि जैकी भगनानी अपनी होने वाली दुल्हनिया को एक खास तोहफा देने वाले हैं और अपनी शादी यादगार बनाना चाहते हैं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स गोवा पहुंच गए हैं, जहां वे शादी के बंधन में बंधेंगे। जैकी और रकुल अपनी शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी में जैकी एक गाने के साथ रकुल को सरप्राइज करेंगे। इस गाने में दोनों की लव स्टोरी की इलक भी मिलेगी।

खबरों की मानें तो यह गाना खुद जैकी गाएंगे। यह गाना उनके और रकुल के खूबसूरत रिश्ते और जर्नी को जाहिर करेगा। पत्नी रकुल के लिए जैकी के इस गाने का टाइटल ‘बिन तेरे’ है, जिसे मयूर पुरी ने लिखा है। इसके अलावा, म्यूजिकल सिंगल के संगीतकार तनिष्क बागची हैं, जिन्होंने जहरा एस खान और रोमी जैसे कलाकारों के साथ गाना भी गाया है।

इस जोड़े ने विदेशी स्थानों को छोड़कर 21 फरवरी को गोवा के एक आलीशान होटल में शादी करने का फैसला किया है, जो उनके दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। आईटीसी ग्रैंड में होने वाली शादी में कपल के केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे।

रकुल और जैकी की शादी का भव्य समारोह गोवा में 21 फरवरी को होगा। गोवा में शादी का जश्न 19 फरवरी से शुरू हो चुका है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद रकुल और जैकी शादी के बंधन में बंधेंगे। उनकी शादी में परिवार, दोस्त और उद्योग के करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी के बाद तुरंत यह जोड़ा अपने काम पर लौट जाएगा।

‘शैतान’ से सामने आया आर माधवन का पहला लुक, नीली आंखों में अभिनेता का दिखा भयानक अंदाज

अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म ‘शैतान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो एक अलौकिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन अभिनेता आर माधवन और ज्योतिका के साथ नजर आएंगे। बीते दिन फिल्म से ज्योतिका का पहला पोस्टर साझा किया गया था। वहीं, आज निर्माताओं ने आर माधवन का लुक जारी किया है।

‘टाइगर वर्सेस पठान’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ सुर्खियों में हैं। ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ की सफलता के बाद अब मेकर्स ने स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग को लेकर एक अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सलमान और शाहरुख ने अप्रैल के शूट शेड्यूल के लिए अपनी तारीख दे दी हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई महीने से शुरू की जाएगी। निर्माता अभी फिल्म की कास्टिंग कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के प्री प्रोडक्शन को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है।

हालांकि, अभी कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगी या नहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कैटरीना को ‘टाइगर’ में जोया का किरदार निभाते हुए देखा गया था, जबकि दीपिका ‘पठान’ में रूबीना के रूप में जासूसी करती नजर आई थीं।

‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ की सफलता को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी इसी तरीके से काफी बड़ी फिल्म बनकर उभर सकती है। ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के नाम से ही यह बात साफ हो रही है कि इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे के खिलाफ जंग लड़ते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का भी निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैं।

सलमान खान ने एक बातचीत के दौरान अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के बारे में भी बताया, जो एक क्रॉसओवर फिल्म है। ‘टाइगर बनाम पठान’ की शूटिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि टाइगर हमेशा तैयार रहता है, इसलिए जब भी चीजें लॉक होंगी वे वहां रहेंगे।

आज का राशिफल; 20 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। बड़ों के साथ आदर और सम्मान बनाए रखें। सामाजिक मामलों को आप मिलजुलकर सुलझाएंगे। महत्वपूर्ण कार्य गति पकड़ेंगे। भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगी। आपके करीबी भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। आप व्यापार में अपने साथी का भरोसा भी जितने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको वाणी और व्यवहार में मधुरता बनी रहेगी। जीवन स्तर को बेहतर बनाने की कोशिश में आप लगे रहेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। धन धान्य में वृद्धि होगी। आपको माताजी से किए वादे को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कला कौशल में सुधार आएगा। रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और व्यक्तिगत मामले बेहतर रहेंगे। आपको व्यापार में किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा। आपको पारिवारिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर तर्क वितर्क में ना पड़े। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के प्रयास रंग लाएंगे, क्योंकि उन्हें किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं और उचित अवसर पर पूरा ध्यान रखें। गरीबों की सलाह पर चलना आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नई तकनीकों को अपनाकर अपने व्यापार को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको आर्थिक मामलों में धैर्य बनाए रखना होगा। त्याग व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। रिश्तों का सम्मान करें। आप अपनी आय और व्यय के लिए बजट बनाकर चले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप आगे रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आप परेशान रहेंगे। कारोबार पर आपका पूरा फोकस रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य को आप गति देंगे। आपका रुका हुआ काम पूरा होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको माता-पिता से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपको कुछ विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। संतान की तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी सुख सुविधा बढ़ेंगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी और आप कुछ नये लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपको व्यापार के कार्य में आगे बढ़ेंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा। ससुराल पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन मांग सकता है। आपको अपनी बातों से कार्यक्षेत्र में यदि किसी से कोई लड़ाई झगड़ा होगा, तो उसके बाद आप उसे सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो वाहन बहुत ही संभालकर चलाएं। आर्थिक विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आप अपने किसी लक्ष्य के प्रति समर्पित नजर आएंगे। परिजनों की बातों को आप अनदेखा ना करें। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप किसी यात्रा पर जाने से बचें। माता-पिता की सलाह पर चलना आपके लिए अच्छा रहेगा। भाई बहनों से चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान बढ़ाने वाला रहेगा। जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। टीमवर्क के जरिए काम करके आप किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। स्थायित्व की भावनाओं को बल मिलेगा और आप अपने महत्वपूर्ण कामों पर पूरा ध्यान लगाएंगे, जिससे आप कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपने यदि कुछ बातों को गुप्त रखा था, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं। आप अपने घर के निर्माण आदि की योजना बना सकते हैं। औद्योगिक मामलों को आज आप सवारेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने खर्चों पर लेनदेन पर पूरा ध्यान दें। एक बजट बनाकर चले, तो आपके अच्छा रहेगा। आप अपनी मेहनत जारी रखें, तभी आप किसी अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं। आपको किसी परिवार के सदस्य की चिंता सता सकती है। आपको कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें। किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप करना आपको नुकसान दे सकता है। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिलेगा, तो अवश्य करें।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। मित्रों के साथ आप तालमेल बनाए रखें और प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कला कौशल से आप सभी को आसानी से प्रभावित कर पाएंगे। आप अपने करीबियों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी महत्वपूर्ण विषयों के प्रति पूरी रुचि रहेगी। आपको लाभ के अवसरों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। किसी को धन उधार देने से बचें। आपकी मेहनत रंग लाएगी और नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप अपनी परंपराओं पर पूरा ध्यान देंगे और निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपका किसी नए मकान और दुकान आदि की खरीदारी का सपना भी पूरा हो सकता है, जिसमें आपको अपने भाइयों से मदद लेनी पड़ सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी और किसी की सलाह पर आपको चलना अच्छा रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद ना दिखाएं, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

सिलचर में जल्द खुलेगा बांग्लादेश का वीजा केंद्र, जानें किन तीन जिलों के लोगों ने की थी मांग

पड़ोसी देश के एक दूत ने सोमवार को बताया कि असम की बराक घाटी के तीन जिलों के लोगों की मांग के बाद जल्द ही यहां बांग्लादेश वीजा केंद्र खोला जाएगा। गुवाहाटी में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त रुहुल अमीन ने कहा कि कछार, करीमगंज और हैलाकांडी जिलों वाली बराक घाटी से बांग्लादेश के लिए वीजा की काफी मांग है। इसलिए अब यहां एक वीजा केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है। बता दें, सिलचर कछार जिला मुख्यालय है।

अमीन ने कहा कि फिलहाल केंद्र के खोलने की तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही यह फैसला भी ले लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कटिगोराह के हरिनगर पार्ट-2 में बॉर्डर मार्केट शुरू करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा और उम्मीद है कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएगा।

कछार जिले के कटिगोराह में सूरमा नदी के किनारे 500 बीघा जमीन पर बाजार लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए ऐसे दो बाजार खोलने पर विचार कर रही है।

फलस्तीन के क्षेत्र पर इस्राइल के कब्जे को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला

नीदरलैंड के हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) इस हफ्ते इस्राइल के फलस्तीन की जमीन पर 57 साल के कब्जे की वैधता को लेकर सुनवाई शुरू करेगी। गौरतलब है कि इस्राइल के खिलाफ पहले से ही आईसीजे में गाजा पर हमले को लेकर केस चल रहा है।

आईसीजे में इस्राइल के खिलाफ इस नए केस में उसके फलस्तीन के वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी यरुशलम में 1967 से जारी कब्जे की वैधता को लेकर सुनवाई होनी है। फलस्तीन का कहना है कि स्वतंत्र क्षेत्र बनाए गए इन इलाकों पर उसका अधिकार है और इस्राइल का इस पर कब्जा अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है।

फलस्तीन के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस्राइल ने कब्जे वाली जमीन पर लोगों को बसाने की शुरुआत कर के नियमों को तोड़ा है। साथ ही फलस्तीनियों के साथ नस्लभेद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। आईसीजे में इस मामले की सुनवाई में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है।

बताया गया है कि इस मामले में फलस्तीन की तरफ से इस्राइल के खिलाफ सबूत पेश किए जाएंगे। इसके बाद 51 देश और तीन अलग-अलग संस्थान- लीग ऑफ अरब स्टेट्स, ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन और अफ्रीकी यूनियन भी जजों को संबोधित करेंगे। हालांकि, मामले में इस्राइल की तरफ से बहस करने के लिए कोई भी पेश नहीं होगा। इस्राइल ने पहले ही इस मामले में लिखित वाद कोर्ट में जमा कर दिया है।

रमजान से पहले बंधकों को छोड़े हमास, नहीं तो रफा में शुरू करेंगे सैन्य अभियान; इस्राइल की सख्त चेतावनी

इस्राइल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले करीब पांच महीने से गाजा में संघर्ष जारी है। युद्ध में अब तक करीब 30,000 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच इस्राइली सेना दक्षिण गाजा के रफा में सैन्य अभियान शुरू करने की योजना बना रही है, जहां लाखों विस्थापित फलस्तीनी नागरिक शरण लिए हुए हैं। वहीं, इस्राइल की वॉर कैबिनेट के मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने चेतावनी दी है कि अगर मार्च में अरबी के पवित्र महीने रमजान के शुरू होने तक हमास बंधकों को रिहा नहीं करता है तो रफा में इस्राइली सैन्य अभियान का विस्तार किया जाएगा।

इस्राइली मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका समेत कई देशों ने रफा में सैन्य अभियान को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इस्राइल को आगाह किया है। मिस्र की सीमा से सटे रफा में 10 लाख से अधिक विस्थापित लोग शरण लिए हुए हैं। ऐसे में अगर इस्राइली सेना सैन्य अभियान शुरू करती है तो बड़े पैमाने पर लोगों की जानें जा सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यरूशलम में अमेरिकी यहूदी संगठनों की एक सभा से गैंट्ज ने बंधकों की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि हमास के साथ दुनिया को पता होना चाहिए कि अगर रमजान तक सभी बंधक घर नहीं लौटते हैं तो रफा क्षेत्र में अभियान को तेज किया जाएगा। इस्राइली मंत्री ने कहा कि नागरिकों की निकासी के लिए अमेरिकी और मिस्र के साथ बातचीत के जरिये सटीक कार्रवाई की योजना की रूपरेखा तैयार की गई है। साथ ही गैंट्ज ने कहा कि लोग मनावीय संकट की बात कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए हमास के पास एक ही विकल्प है कि वे बंधकों को रिहा करने के साथ आत्मसमर्पण कर दें ताकि गाजा के लोग पवित्र रमजान में इबादत कर सकें।

हमास को पूरी खत्म करने की कसम
गौरतलब है कि पिछले साल सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल पर हमास के हमलों के बाद गाजा के खिलाफ इस्राइली सेना की कार्रवाई जारी है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई है कि हमास के पूरी खत्म होने तक गाजा के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। इस्राइल ने हमास को खत्म करने के लिए रफा में जमीनी अभियानों का विस्तार करने की मंशा जाहिर कर चुका है।

कोर्ट ने सेना के वरिष्ठ अधिकारी को किया तलब, चुनाव रद्द करने की याचिका लगाने के बाद नहीं हुए थे पेश

पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को तलब किया। अधिकारी उस याचिका पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत में पेश नहीं हुआ था, जिसमें कथित धांधली के कारण आम चुनाव के नतीजे अमान्य घोषित करने की मांग की गई है।

देश में आठ फरवरी को विवादास्पद चुनाव हुए थे। इसके बाद चुनाव के नतीजे सामने आए तो कई दलों ने इसमें बड़े स्तर धांधली के गंभीर आरोप लगाए। मतदान के दस दिन बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि देश में अगली संघीय सरकार कौन दल बनाएगा।
संसदीय चुनाव के आए त्रिशंकु नतीजे

आम चुनाव के त्रिशंकु परिणाम सामने आए थे। इसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने संसद की सबसे ज्यादा सीट पर जीत हासिल की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने एलान किया है कि वे गठबंधन सरकार बनाएंगे।

पीएमएल-एन और पीपीपी के गठबंधन का मतलब होगा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पीटीआई पार्टी संघीय सरकार नहीं बना पाएगी। पीटीआई का आरोप है कि दोनों प्रतिद्वंद्वी दल सैन्य प्रतिष्ठान की मदद से लोगों के जनादेश की चोरी करने की कोशिश कर रहीं हैं।

मुख्य न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार
‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) काजी फैज ईसा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अली खान की याचिका पर सुनवाई की। लेकिन याचिकाकर्ता अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ। सीजेपी ने कहा, क्या याचिका केवल प्रचार के लिए दायर की गई थी? इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। हम उच्चतम न्यायालय को गलत तरकी से इस्तेमाल नहीं होने देंगे।