Friday , October 25 2024

Editor

पीएम मोदी की अपील- राजनीति छोड़िए, यूपी से सीखिए कि कैसे वन ट्रिलियन इकॉनमी के लिए काम करते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश गर्व करता है कि यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि राजनीति छोड़िए और यूपी से सीखिए कि कैसे वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए काम किया जाता है। आज यूपी बदल रहा है विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है।

कांग्रेस के लोग भारत रत्न पर सिर्फ एक ही परिवार का हक मानते थे

पीएम मोदी ने इस मौके पर किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनका सम्मान देश के गरीब, मजदूर और किसान का सम्मान है। चौधरी साहब को राजनीतिक सौदेबाजी से नफरत थी लेकिन कांग्रेस ने इसका स्वागत नहीं किया और संसद में उन पर बोलने ही नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस के लोग भारत रत्न पर सिर्फ एक ही परिवार का हक मानते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम किसानों को लाभ देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि फूड प्रोसेसिंग से जुड़े हुए लोगों को कोशिश करना चाहिए कि विदेशों में भी लोगों की डाइनिंग टेबल पर मेड इन इंडिया प्रोडक्ट जरूर हो।

विधानसभा में बोले सीएम केजरीवाल, मैं लाल किले पर खड़े होकर कहूंगा कि भाजपा को वोट दें

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा पहुंचे और सदन की कार्यवाही में भाग लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से एक अपील भी की।

विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शानदार स्कीम लेकर आए। लोगों को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ये लोग स्कीम का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों ने हमारी सरकार द्वारा लाई गई ज्यादातर स्कीमों को बंद कर दिया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये लोग इतनी नफरत करते हैं। दिल्ली के अफसर हमारी बात नहीं सुनते हैं। सीएम केजरीवाल ने सदन के अंदर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आप एक फोन भी कर देंगे तो ये अफसर काम करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10 लाख से ज़्यादा लोगों के पानी के ज़्यादा बिल आए हैं। इन्हें ठीक करने की हम योजना लाए हैं। ये लोग उसे भी लागू नहीं करने दे रहे। पर चिंता मत करना, पहले की तरह इसे भी लागू करवाएंगे। इसके लिए हम आंदोलन करेंगे। हम आंदोलन से ही तो निकले हैं। हमने बहुत आंदोलन किए हैं। सदन के अंदर सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप लोग हमारे कामों को रोकते रहो, हम काम करते रहेंगे। आपने फरिश्ते योजना को रोका, सीसीटीवी का पैसा रोका, जल बोर्ड का पैसा रोका। आप रोकते रहें, हम काम करते रहेंगे।

थाने के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बच्ची समेत दो श्रद्धालुओं की मौत, 12 लोग घायल

शाहजहांपुर के कलान थाने से सौ मीटर की दूरी पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली ईंटों से भरी ट्रॉली से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में बच्ची समेत दो की मौत हो गई। 12 लोग घायल हो गए। हादसा रविवार रात हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मिर्जापुर थाना क्षेत्र के दीउरी गांव निवासी सुरेश कुमार अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर मिर्जापुर ढाई घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव और परिवार के लोग सवार थे। रात करीब 11:30 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली कलान थाने के आगे ट्रॉली से टकरा गई, जिससे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलट गई।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर बचाव कार्य को शुरू किया। हादसे में बदायूं के उझानी की निवासी अरुण देवी (40) और मिर्जापुर के दिउड़ी की तीन साल की सुहानी की मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो हजार संगत के साथ 22 को पहुंचेंगे संत निरंजन दास, मेला क्षेत्र हो जाएगा गुलजार

संत रविदास की जयंती पर देश ही नहीं विदेश से भी रैदासी सीरगोवर्धन पहुंचेंगे। संगतों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। डेरा सच्च खंड बलां के प्रमुख संत निरंजन दास दो हजार की संगत के साथ 22 फरवरी को स्पेशल ट्रेन बेगमपुरा से बनारस पहुंचेंगे। गुरु के आगमन के साथ ही मेला क्षेत्र भी गुलजार हो जाएगा।

संत निरंजन दास 23 फरवरी को सुबह पंडाल क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और संगत को दर्शन देंगे। 23 की शाम को ही नगवां पार्क में दीपोत्सव भी होगा। श्रद्धालुओं की जुटान सीरगोवर्धन का नजारा ही बदल गया है। जयंती समारोह में लाखों की संख्या में देश-विदेश से अनुयायी पहुंचेंगे। मंदिर में चल रहे अमृतवाणी के पाठ से पूरा इलाका गूंज रहा है।

सेवादारों और संगत के आने का क्रम लगातार बना हुआ है। मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार संगत की संख्या हर साल के मुकाबले अधिक होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के कारण भी इस बार काफी संख्या में संगत गुरु चरणों की रज पाने के लिए पहुंचेगी।

संत रविदास उत्तर में ही बैठकर करते थे जूता बनाने का काम
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री के आने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर तैयारियों की समीक्षा करने आ सकते हैं। इसे लेकर अधिकारी लगातार सीरगोवर्धन में चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। भगवानपुर से सीर जाने वाले मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने बनवा दिया है। सड़क के दोनों तरफ बल्लियों से बैरिकेडिंग की जा रही है। रविदास प्रतिमा के चारों तरफ 15 फीट के दायरे में ढलाई की जाएगी। प्रतिमा को उत्तर में स्थापित करने पर लोगों का मानना है कि संत रविदास उत्तर में बैठकर ही जूता बनाने का करते थे।

संत रविदास के दर्शन के बाद पीएम मिलेंगे संत निरंजन दास से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयंती समारोह में पहुंचने के बाद सीधे संत रविदास का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद संत निरंजन दास से मिलने सत्संग पंडाल पहुंचेंगे। वहां से लौटते समय लंगर चखेंगे। सत्संग पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पंडाल में जमीन से 10 फीट ऊपर मंच बनेगा। प्रधानमंत्री के मूवमेंट को देखते हुए कॉरिडोर की पूरब की दीवार तोड़कर आपातकालीन दरवाजा बनवाया जाएगा। लंगर से लौटने वाले संगत के लोगों को सत्संग में गेट से चेकिंग के बाद प्रवेश मिलेगा। पूरब की तरफ से दीवार के किनारे एक तरफ से रास्ता सत्संग पंडाल में जाने के लिए बनेगा।

धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ रहे पीएम मोदी, देश की 73 फीसदी जनता के साथ हो रहा अन्याय

भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश की 73 फीसदी जनता के साथ अन्याय कर रही है। दलित, आदिवासी, गरीब सवर्ण और पिछड़ी जातियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी आदिवासी, दलित और पिछड़ों की उपेक्षा की गई।

राहुल गांधी प्रतापगढ़ के रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में मोदी सरकार की राष्ट्रीय नीतियों की खामियां को गिनाया। उन्होंने कहा कि देश के 73 प्रतिशत पिछड़ों दलितों तथा आदिवासियों व गरीब सवर्णों के हक के साथ नाइंसाफी हो रही है। इंदिरा चौक पर भारी भीड़ के बीच राहुल गांधी ने श्रीरामोत्सव में आदिवासी, दलित पिछड़ों की भागीदारी में उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वहां एक भी किसान, गरीब नहीं दिखा। यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ रहे हैं। जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक रखने के लिए निडर होकर संघर्ष जारी रखूंगा। ईडी व अन्य एजेंसियों को सरकार की कठपुतली बताया। राहुल गांधी लालगंज में 40 मिनट रहे और खुलसी जीप से 32 मिनट भाषण दिया।

खाली करा दिया गया घुईसरनाथ मंदिर

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी के घुईसरनाथ धाम मंदिर पर पूजन अर्चन करने के कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मंदिर को खाली करा कर अपने कब्जे में ले लिया और दर्शनार्थियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया। लगभग 25 मिनट तक मंदिर में राहुल गांधी के आने की खबर पर लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था।

SP ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को दिया टिकट

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सूची में एक नाम पर काफी चर्चा हो रही है। पार्टी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से उम्मीदवार घोषित किया है।

किसे कहां से मिला टिकट

मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक
आंवला से नीरज मौर्य
शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
हरदोई से उषा वर्मा
मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज से आरके चौधरी
प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
बहराइच से रमेश गौतम
गोंडा से श्रेया वर्मा
गाजीपुर से अफजाल अंसारी
चंदौली से वीरेंद्र सिंह

संदेशखाली हिंसा पर टीएमसी ने NCW अध्यक्ष के दौरे पर उठाए सवाल, भाजपा ने ममता की चुप्पी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार जारी है। विपक्षी पार्टियों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया है। वहीं टीएमसी ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए इलाके में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। इसी बीच भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीएम ममता बनर्जी पर इस मामले में चुप्पी बनाए रखने का आरोप लगाया है।

संदेशखाली हिंसा पर सत्ता पक्ष और विपक्ष का वार-पलटवार
लॉकेट चटर्जी ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने इस मामले में अबतक एक भी बयान नहीं दिया है। शाहजहां शेख अभी भी फरार है। पुलिस उन्हें ढूंढ भी नहीं पा रही है। उन्हें (टीएमसी) 30 फीसदी वोट चाहिए। हमने पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार के बारे में सुना था। अब यही चीज बंगाल में देखने को मिल रहा है और ममता बनर्जी इसपर चुप है। वह कह रही हैं कि ये सब आरएसएस कर रहा है।”

ममता बनर्जी के बयान पर लॉकेट चटर्जी ने कहा, “ममता बनर्जी को महिलाओं की बात पर यकीन नहीं है। पुलिस, शाहजहां शेख और उनके सहयोगी सभी एकसाथ हैं। महिलाएं इसका जवाब 2024 के चुनाव में देंगी।” वहीं आज राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा संदेशखाली पहुंची। उनके इस दौरे पर टीएमसी नेता शशि पांजा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “उन्हें (रेखा शर्मा) यह जानने की जरूरत है

कि राज्य सरकार ने इस गंभीर परिस्थिति को सामान्य करने के लिए कदम उठाए हैं। एनसीडब्ल्यू ने डबल इंजन सरकार वाले राज्यों का दौरा क्यों नहीं किया? हम मां शारदा की पूजा करते हैं और भाजपा ने उनका कैरीकेचर बनाकर हमारी भावनाओं को आहत किया है। एनसीडब्ल्यू इन मामलों को नजरअंदाज क्यों करती हैं?” संदेशखाली हिंसा पर भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने कहा, “टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के लिए हम आने वाले दिनों में कम से कम 72 घंटों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन का संभावित दिन 22 फरवरी है।”

क्या है विवाद
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित गांव संदेशखाली इन दिनों भारी विरोध प्रदर्शन का गवाह बन रहा है। दरअसल गांव की महिलाओं ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे।

‘आज रात सक्रिय हो जाएंगे बंगाल में निष्क्रिय हुए आधार कार्ड’, सुकांत मजूमदार का दावा

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में आधार कार्ड के निष्क्रिय होने को लेकर जो कुछ समस्या देखी जा रही थी। इसके संबंध में मैंने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ आज मुलाकात की। उन्होंने कहा कि निष्क्रियता ऑफिशियल गलती के कारण हुई थी। इस कारण बंगाल में करीब 54 हजार लोगों के आधार कार्ड निष्क्रिय हो गए थे। आज शाम तक सभी आधार कार्ड फिर से जुड़ जाएंगे।

मजूमदार ने इस मुद्दे पर राजनीतिक करने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सुकांत ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संदेशखाली से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इसे मुद्दा बना रही हैं। मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में लोगों को डरा रही हैं कि आधार कार्ड को खत्म किया जा रहा है। एनआरसी लागू हो रही है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। यह एक टेक्नीकल गलती के कारण हुआ है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने आज केंद्रीय मंत्री वैष्णव के साथ इस मुद्दे पर मुलाकात की। किसी का भी आधार कार्ड खत्म नहीं हो रहा है। एक छोटी सी गलती से करीब 54 हजार लोगों के आधार कार्ड निष्क्रिय हो गए थे। वे आज रात तक फिर से जुड़ जाएंगे। बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए बंगाल के किसी भी व्यक्ति को कहां जाने की जरूरत नहीं है। बंगाल सरकार ने जो पोर्टल खोला है, वहां पर भी किसी को जाने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी डिएक्टिवेट आधार कार्ड, आज रात तक एक्टिव हो जाएंगे।

‘हमें 2047 तक आत्मनिर्भर बनने के लिए…’, विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन पर बोले नौसेना प्रमुख हरि कुमार

नाइब डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि यह बहुत ही कम समय में बनाई गई एक महत्वपूर्ण क्षमता है। आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप देश में रक्षा उपकरण बनाना चाहते हैं तो आपको उपकरण चाहिए, मशीनें चाहिए। यह एक स्वचालित प्रक्रिया है। यह जाहाजों, एयरफ्रेम, पनडुब्बियों पर हथियार प्रणालियों और टॉरपिडो ट्यूब में हथियार ग्रेड उपकरण बनाने की क्षमता में पर्याप्त अंतर लाएगा। हम अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से वादा किया है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर बन जाएंगे। इसके लिए हमें उद्योग जगत की मदद की जरूरत है।’

नाइब डिफेंस और एयरस्पेस लिमिटेड के विनिर्माण संयंत्र के उद्घाटन पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर इस तरह के संयंत्र का उद्घाटन काफी अच्छा है। इससे हमारे देश की हथियार बनाने की क्षमता आत्मनिर्भरता के देश के नजरिए के साथ आगे बढ़ेगी। भारतीय नौसेना आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है।’

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की जो बात की थी, वह अब नजर आ रहा है। आज महाराष्ट्र में MSME का डिफेंस एक्सपो हो रहा है वह नई पीढ़ी को दिखाया जाएगा। हमने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत सभी चीज़ों को भारतीय पद्धति में डाला है। जिस HAL की पुरानी सरकार के समय दुर्गति हो गई थी आज वह उभर रहा है।

गाजीपुर-नोएडा के बॉर्डर पर सड़कें जाम, यूपी गेट पर फंसी एंबुलेंस; लंबी कतार से लोग परेशान

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को लेकर अभी भी दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस के साथ सुरक्षाबल तैनात हैं। बॉर्डर पर सुरक्षा जांच की वजह से लोगों को जाम की समस्या से परेशानी हो रही है। ताजा मामला दिल्ली गाजीपुर बोर्ड का है। जहां यूपी गेट के पास भीषण जाम लगा हुआ है।

एंबुलेंस अभी भी जाम में फंसी हुई है। वहीं नोएडा सीआईएसएफ कट से ही एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की तरफ जाने वाली रूट पर जाम लगा हुआ। यूपी गेट के पास एक्सप्रेस वे पर फिर एक लेन यातायात के खुली हुई है। इस वजह से यातायात का दबाव अधिक है।