Friday , October 25 2024

Editor

सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, फोन पर भेजा गया सॉल्व पेपर; क्रमवार लिखे मिले जबाव

मैनपुरी में रविवार को जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। शहर के डॉ. किरन सौजिया एकेडमी के ब्लॉक बी में केंद्र व्यवस्थापक ने एक अभ्यर्थी को सॉल्व कॉपी के साथ पकड़ा। उसके पास दो कागज मिले, जिसमें परीक्षा में आए 150 सवालों में क्रमवार 114 के जबाव लिखे हुए थे। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। केंद्र व्यवस्थापक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।

जनपद में रविवार को पहली पारी की परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए। वहीं शाम होते होते शहर के एक स्कूल से तीसरा सॉल्वर गिरफ्तार किया। पुलिस सभी से जानकारी जुटा रही थी। तभी सूचना मिली कि द्वितीय पाली में डॉ. किरन सौजिया एकेडमी के बी-ब्लॉक में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी के पास पहले से पुलिस भर्ती परीक्षा के सवालों के जवाब की एक काॅपी मौजूद है।

केंद्र व्यवस्थापक डिंटो एमडी ने जब पकडे़ गए अभ्यर्थी से पूछा तो उसने अपना नाम रवि प्रकाश सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी बरुना थाना नारायणपुर जिला भोजपुर बिहार बताया। उसके पास से दो कागज बरामद हुए। इनमें पुलिस भर्ती परीक्षा के सवालों के जवाब लिखे हुए थे। भर्ती परीक्षा में कुल 150 सवाल थे, जिसमें से अभयर्थी के पास पहले से ही 114 सवालों के सही जबाव लिखे हुए थे। पूछने पर पहले तो बताया कि बाहर मौजूद कुछ अभ्यर्थियों के साथ उसने भी सवालों के जवाब लिखे थे।

सॉल्व कॉपी के साथ अभ्यर्थी के पकडे़ जाने की जानकारी मिलने के बाद एएसपी राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पकडे़ गए अभ्यर्थी को पूछताछ के लिए कोतवाली लाए। वहां पकडे़ गए रवि प्रकाश से पुलिस की पूछताछ जारी है।
फोन में भेजा गया था सॉल्व पेपर

डॉ. किरन सौजिया एकेडमी में पुलिस भर्ती की सॉल्व कॉपी के साथ पकडे़ गए रवि प्रकाश ने पहले तो एकेडमी के बाहर ही कुछ छात्रों से जवाब नोट करने की बात कही। वहीं जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि उसके मोबाइल पर सॉल्व पेपर भेजा गया था। उसी से सही जवाब पर्चे पर नोट कर लिए थे। इसके लिए उसने कितने रुपये दिए। इस बारे में कहना था कि उसने किसी को कोई रुपया नहीं दिया।

पुलिस भर्ती परीक्षा में आए सवालों के जवाब पहले से ही अभ्यर्थी के पास मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हांलाकि अभी तक प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थी से पूछताछ करने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस ने रवि प्रकाश का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है।

पुलिस अधिकारी नकल पकड़े जाने की कह रहे बात
मामले मेेें पुलिस अधिकारी कुछ भी साफ-साफ जवाब नहीं दे पा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि डॉ. किरन सौजिया एकेडमी में पकड़े गए अभ्यर्थी द्वारा नकल की जा रही थी। हालांकि देर शाम तक कोतवाली में उससे पूछताछ की जाती रही। सूत्रों के अनुसार पुलिस सोमवार को कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। इसके लिए आसपास के जिलों की टीमें भी जांच में जुटी हैं।

नई पार्टी का गठन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता

समाजवादी पार्टी में उपेक्षा की बात कहकर राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे। इसके लिए उन्होंने नई पार्टी का नाम व झंडा लॉन्च कर दिया है। वह 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा। इसके झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा। हालांकि, इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों सपा में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अखिलेश यादव को लिखे गए अपने पत्र में कहा था कि डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया समेत सामाजिक न्याय के पक्षधर महापुरुषों ने 85 बनाम 15 का नारा दिया था।

लेकिन, समाजवादी पार्टी इस नारे को लगातार निष्प्रभावी कर रही है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों का पर्चा व सिंबल दाखिल होने के बाद अचानक प्रत्याशियों को बदला गया। इसके बावजूद वह पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफल रहे। विधानसभा के अंदर पार्टी को 45 से 110 पर पहुंचा दिया।

उन्होंने कहा था कि जबसे मैं सपा में शामिल हुआ तब से ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है। इसी क्रम में मैंने आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को जो जाने-अनजाने भाजपा के मकड़जाल में फंसकर भाजपामय हो गए उनके सम्मान व स्वाभिमान को जगाकर व सावधान कर वापस लाने की कोशिश की। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि अब गेंद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पाले में है। इसके बाद उन्होंने पार्टी का एलान कर दिया।

रिसेप्शन में दिखाना है ग्लैमरस अंदाज तो पहनें इस तरह का गाउन, लोग हटा नहीं पाएंगे नजरें

हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बेहद अहम होता है। इसकी तैयारी वो महीनों-महीनों पहले से करती हैं। शादी के कार्यक्रमों में जिस तरह से हल्दी, मेहंदी और संगीत काफी अहम होता है, उसी तरह से लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम भी काफी ज्यादा जरूरी होता है। नई दुल्हन के लिए उसकी ससुराल में पहला कार्यक्रम रिसेप्शन ही होता है। इस कार्यक्रम में हर किसी की नजर दुल्हन पर ही होती है। एक समय था जब हर नई दुल्हन अपने रिसेप्शन के कार्यक्रम में एथनिक आउटफिट पहनती थी, लेकिन अब समय बदल गया है।

आज के समय में लोगों की सोच काफी बदल गई है। ऐसे में ज्यादातर घरों में दुल्हन के कपड़ों को लेकर कोई आपत्ति नहीं होती। इसी के चलते रिसेप्शन में नई दुल्हनें अपना ग्लैमरस अंदाज भी दिखाना चाहती हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो रिसेप्शन के कार्यक्रम में ग्लैमरस गाउन पहनना चाहती हैं, तो हम आपको इसके कुछ विकल्प दिखाने जा रहे हैं।

सपना चौधरी का हैवी गाउन

अगर आप हैवी गाउन पहनकर अपना खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो सपना चौधरी का हैवी गाउन बेस्ट विकल्प है। ऐसे गाउन आजकल चर्चाओं में भी रहते हैं। ऐसे गाउन के साथ आप क्यूट सी हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।

मलाइका का ग्लैम लुक

अक्सर अपने ग्लैमरस लुक की वजह से लोगों का दिल जीतने वालीं मलाइका आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आप उनके इस लुक से टिप्स लेकर अपना रिसेप्शन लुक तैयार कर सकती हैं।

गौहर खान का डीपनेक लुक

हरे रंग का ये डीपनेक बॉडीकॉन गाउन आपको ग्लैमरस लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इसके साथ अपने बालों को हल्का कर्ल जरूर करें। कर्ली बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे। इसके साथ ही डीपनेक होने की वजह से आप गले में कुछ क्लासी सा नेकपीस कैरी कर सकती हैं।

कटरीना कैफ

बहुत से लोगों के यहां नई दुल्हनें लाल, पीला, हरा रंग ही कुछ दिनों तक पहनती हैं। ऐसे में आप कटरीना कैफ की तरह ही लाल रंग का बैकलेस स्लिट स्टाइल का गाउन अपने लिए तैयार करा सकती हैं। ये देखने में बेहद ही प्यारा लगेगा।

गौहर खान का गोल्डन अवतार

अगर आप बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर आरामदायक महसूस करती हैं, तो गौहर खान का गोल्डन अवतार आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। नूडल स्टेप वाली ये गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस आपको ग्लैमरस भी दिखने में मदद करेगी, और ये लगती भी बेहद खूबसूरत है। इसके साथ आप अपने बालों स्लीक तरीके स्टाइल कर सकती हैं।

आइब्रो और पलकों पर जम रही है रूसी तो ऐसे करें इसका सफाया

सर्दी के मौसम में लोगों की त्वचा में काफी बदलाव आता है। बहुत से लोग इस मौसम में डैंड्रफ से काफी परेशान रहते हैं। डैंड्रफ यानी कि रूसी का सामना तकरीबन हर किसी को ही करना पड़ता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं।

सिर के साथ-साथ आईब्रो और पलकों पर भी इस मौसम में रूसी जमने लगती है। ऐसे में इसका काफी ध्यान रखना पड़ता है। अगर आपकी त्वचा ज्यादा रूखी है, तो इसका असर आपकी आईब्रो और पलकों पर दिखने लगता है। बदलते मौसम में इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे, तो इससे आपकी सुंदरता में खलल पड़ने लगता है। इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है। वैसे आप चाहें तो पार्लर में जाकर इसके लिए ट्रीटमेंट करा सकते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को घरेलू नुस्खे अपनाना सही लगता है। इसी क्रम में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप भी आईब्रो और पलकों की रूसी हटा सकते हैं।

अच्छे से रखें ध्यान

अगर आप नहीं चाहते कि आपके चेहरे पर रूसी दिखाई दे, तो अपने चेहरे का सही से ध्यान रखें। इसके लिए समय-समय पर चेहरा धोते रहें। इसके साथ ही चेहरे पर अच्छी क्वालिटी की क्रीम लगाएं। हफ्ते में कम से कम एक बार एलोवेरा जेल को आईब्रो पर जरूर लगाएं।

करें गुनगुने पानी का इस्तेमाल

अगर आपकी आईब्रो पर रूसी जमा हो गई है, तो इसे हटाने में जल्दबाजी कतई ना करें। इसके लिए एक कटोरी में गुनगुना पानी लें। अब इस पानी में एक सूती कपड़ा भिगो कर रूसी वाली जगह पर हल्के हाथ से मसाज करें। दिन में दो से तीन बार आप इस प्रक्रिया को दोहरा सकती हैं।

टी ट्री ऑयल है काम का

आईब्रो की रूसी को हटाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले टी ट्री ऑयल को गुनगुना करके एक कटोरी में निकाल लें। इसके बाद इसे ईयरबड की सहायता से आईब्रो पर लगाएं। कुछ ही दिन में आपको इससे राहत मिल जाएगी।

जैतून का तेल

इसमें कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, त्वचा के रूखेपन से लेकर ब्लैकहेड्स तक हटाने में कारगार होते हैं। आइब्रो ब्रश का इस्तेमाल करते हुए पलकों और भौंहों पर अच्छी तरह जैतून का तेल लगाएं और हलके हाथों से मसाज करें। इस मसाज के 5 मिनट बाद गुनगुने पानी में मलमल का कपड़ा भिगो कर इस ऑयल को साफ कर लें।

शादी के हर कार्यक्रम में दिखाना है जलवा तो रकुल प्रीत से लें टिप्स, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द ही जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में दोनों के परिवारवाले काफी धूमधाम से शादी की तैयारियों में लगे हैं। ये दोनों 21 फरवरी के दिन गोवा में शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। ऐसे में दोनों गोवा पहुंच भी गए हैं। रकुल और जैकी ने इको-फ्रेंडली शादी करने का ऑप्शन चुना है। इसी वजह से इनकी शादी के इनविटेशन कार्ड भी डिजिटल थे। अब हर किसी को दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतजार है।

वैसे तो अगर बात करें रकुल प्रीत के तो वो स्टाइल और खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। यही वजह से कि लड़कियां उनके लुक्स से टिप्स लेती रहती हैं। अगर आपके घर में भी जल्द ही शादी होने वाली है, तो आप रकुल प्रीत सिंह के लुक्स ले टिप्स लेकर जलवा दिखा सकती हैं। हम इस लेख में आपको रकुल के कुछ ऐसे आउटफिट दिखाएंगे, जो हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक के लिए परफेक्ट हैं।

हल्दी

एक समय था, जब लोग हल्दी के कार्यक्रम में पीला रंग पहनना पसंद करते थे, लेकिन अब वक्त बदल गया है। अब हल्दी के कार्यक्रम में लोग अलग-अलग रंग पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रही हैं, तो ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट आपके लिए काफी बेहतर विकल्प है।

मेहंदी

मेहंदी लगवाते वक्त कपड़ों की स्लीव का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में आप इस तरह का शरारा सूट मेहंदी के कार्यक्रम में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ अपने बालों को हल्का कर्ल करके अपने लुक को और खूबसूरत जरूर बनाएं।

संगीत

संगीत में लोग इसी तरह का कपड़ा पहनना पसंद करते हैं, जो काफी आरामदायक हो, क्योंकि संगीत में काफी डांस होता है। ऐसे में आप इस तरह का लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ अपने दुपट्टे को श्रग की तरह की ब्लाउज में अटैच जरूर करें। ताकि ये बार-बार आपको परेशान ना करे।

शादी

शादी के दिन अगर ग्लैमरस अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो इस तरह की पेस्टल रंग की सीक्विन साड़ी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इसके साथ आपको गले में कुछ पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लुक को पूरा करने के लिए बस कानों में हैवी नगों वाले ईयररिंग्स पहन लें।

रिसेप्शन

रिसेप्शन को कई जगह कॉकटेल पार्टी कहा जाता है। ऐसे में आप इस दिन ऑफ शोल्डर टॉप के साथ इस तरह का शरारा पहन सकती हैं। इसके साथ चाहें तो गले में नग जड़ा हुआ मल्टीलेयर नेकपीस आप कैरी कर सकती हैं।

रिलीज हुआ अक्षय-टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक, लोगों ने की अमिताभ-गोविंदा से तुलना

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में वे पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल की बहुचर्चित फिल्मों से एक है। दर्शक अभी से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अब फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। आइए जानते हैं कि फैंस को फिल्म का टाइटल ट्रैक कैसा लगा है।

साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के पहले गाने का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। गाने के रिलीज होते ही लोगों को 1999 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर बड़े मियां छोटे मियां की याद आ गई। एक तरफ तो फिल्म को दर्शकों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रही है। वही, दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने इसे अभी से फ्लॉप बता दिया है और टाइगर को गणपत के फ्लॉप की याद दिला रहे हैं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक सिर्फ एक गाना नहीं है। इस गाने में 100 से अधिक डांसर्स शामिल हैं। गाने को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया। इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर और विशाल मिश्रा ने गया है। वहीं, गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। यह गाना देहरादून में तैयार किया गया है।

निर्माता जैकी भगनानी ने निर्माण प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा, “बड़े मियां छोटे मियां एक ऐसी फिल्म है, जो जनता और युवाओं को और उत्साहित कर देगी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का ब्रोमांस फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार हैं। अक्षय और टाइगर कुछ ऐसा करने वाले हैं, जिसे किसी ने पहले कभी नहीं देखा होगा।”

साल 2024 में ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वहीं आज मेकर्स ने इसके टाइटल ट्रैक के टीजर को भी रिलीज कर दिया है। सोमवार यानी 19 फरवरी 2024 को इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है। वहीं, अली अब्बास जफर ने अक्षय और टाइगर की इस मेगा एक्शन फिल्म का निर्देशन किया है।

‘सुनाई दे रहा है, बेहरा..’, अवॉर्ड शो में करण जौहर पर बरसे रणबीर! जवाब सुन हैरान हुए निर्माता

रणबीर कपूर इन दिनों अपने कई आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। रणबीर का एक एक अवॉर्ड शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुजरात के अवॉर्ड शो की बताई जा रही है। इस अवॉर्ड शो की मेजबानी करण जौहर और आयुष्मान खुराना कर रहे हैं। करण, रणबीर के बारे में कुछ ऐसा कह देते हैं कि रणबीर उन पर भड़क जाते हैं।

करण पर भड़के रणबीर कपूर!
वायरल वीडियो में करण रणबीर से मदद मांगते नजर आ रहे हैं। करण ने रणबीर को संबोधित करते हुए कहा, “रणबीर ही कर सकता है, रणबीर ही करेगा, रणबीर को ही करना चाहिए, रणबीर को हमारी मदद करनी चाहिए।” रणबीर ने उनकी बातों का दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। एनिमल का अपना डायलॉग बोलते हुए कहा, ‘सुनाई दे रहा है, बेहरा नहीं हूं मैं।’ उनके इस रिएक्शन से करण हैरान रह गए। यह वीडियो एक फैन पेज से साझा किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपने पिता को समर्पित किया यह अवॉर्ड
इस शो में रणबीर कपूर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड अपने नाम किया। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को याद किया। रणबीर ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार अपने पिता ऋषि कपूर को समर्पित करना चाहूंगा। हर दिन मैं आपके आपको याद करता हूं पापा, और आज मैं जो कुछ भी आपकी वजह से हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’ उन्होंने यह पुरस्कार एनिमल का निर्देशन करने वाले संदीप वांगा रेड्डी और उनकी बेटी राह कपूर को भी समर्पित किया।

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
रणबीर कपूर आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अभिनेता की आगामी फिल्मों की बात करें, तो उनके पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं। रणबीर जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे। इसमें वे अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। इसके अलावा वे ‘एनिमल पार्क’ में भी हैं, जो वर्ष 2023 की हिट फिल्म ‘एनिमल’ का सीक्वल है। वहीं, रणबीर ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम की भूमिका में दिखेंगे।

आज का राशिफल; 19 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा, क्योंकि उनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ अधिक रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। परिजनों का भरोसा आप पर बना रहेगा। आप अपनी योग्यता से कार्यक्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं, जो जातक नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, उन्हें सावधान रहना होगा। आप जीवनसाथी के लिए कुछ नए कपड़े और जेवर आदि लेकर आ सकते हैं। माता-पिता की सेवा में भी आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी रचनात्मकता बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। नवीन कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे। आप किसी से जल्दबाजी में कोई वादा ना करें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके किसी साथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको अपने कामों पर फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए प्रेम और सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। किसी काम में उसके नीति नियमों की अवहेलना ना करें। आपको लेनदेन के मामलों में स्पष्टता बनाए रखनी होगी। आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। कानूनी मामलों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आप किसी निवेश को करने की योजना बना सकते हैं। पार्टनरशिप में किसी काम को करना में आप पार्टनर की बातों पर पूरा ध्यान दें।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए करियर में एक अच्छा उछाल लेकर आएगा। आपको अपने जरूरी कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपकी बॉस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसका असर आपके प्रमोशन पर भी पड़ सकता है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। विभिन्न मोर्चे पर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको किसी मित्र के सेहत की चिंता सता सकती है। आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपके सभी सहयोगी रहेंगे, लेकिन आपको अपनी कार्य योजनाओं पर पूरा फोकस बनाना होगा और आपको बड़े होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। किसी काम में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। संतान के करियर को लेकर आपको चिंता सताएगी, जिसके लिए आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। परिवार में यदि कोई सदस्य घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह परिवार के सदस्यों से मिलने आ सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आज का दिन आपके लिए अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। किसी धार्मिक गतिविधि में आप सम्मिलित हो सकते हैं। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको आस्था व विश्वास से आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। संतान के संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं। यदि आपने अपने रूटीन में बदलाव किया, तो उससे बाद में आपको समस्या सकती हैं। उच्च शिक्षा पर आप पूरा जोर देंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई काम करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, उसके साथ आप समझौता न करें। यदि आपको अपने परिवार के सदस्य कोई सुझाव दें, तो आप उस पर सोच विचार अवश्य करें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपको अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, लेकिन आपको विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करना अच्छा रहेगा। आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के लिए आप किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको कोई काम की चिंता सता सकती है। आप अपने खानपान में सात्विक भोजन ले और दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। व्यापार से जुड़े कामों को आप किसी दूसरे पर ना डालें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होगी।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपने किसी पर जल्दी भरोसा किया, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। विद्यार्थी ने यदि किसी परीक्षा पर दिया था, तो उसके परिणाम आएंगे, आप अपने मामलों में सजकता से आगे बढ़ें। मित्रों का साथ और विश्वास आप पर बना रहेगा। आप अपनी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र में आप कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिसके कारण आपके कुछ गुप्त शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचाना होगा। आप अपने घर की साज-सज्जा व रखरखाव आदि की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें। आप अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मिलने घर जा सकते हैं। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसमें ढील दे सकते हैं। आप अपनी सूझबूझ से अपने कामों में आगे बढ़ें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी बुद्धि से लिए गए निर्णय से आप कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। आपको किसी काम को पूरा करने में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप संस्कारों में परंपराओं पर पूरा जोर देंगे और कार्यक्षेत्र में भी आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे आपके बॉस भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। निजी मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। किसी नए वाहन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। किसी बात को लेकर जल्दबाजी ना दिखाएं। आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा और अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सावधानी सतर्कता बढ़ाने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर व्यर्थ के वाद-विवाद में ना पड़े। परिवार के सभी सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने साथियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी सुख समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे।

फलस्तीनी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, गाजा के हालात पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी में हैं। इस बीच रविवार को उनकी मुलाकात अपने फलस्तीनी समकक्ष रियाद अल मलिकी से हुई। दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त गाजा की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।

गाजा के हालात पर जयशंकर-मलिकी ने की चर्चा
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘फलस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी को देखकर अच्छा लगा। हमने गाजा की मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’ भारत बीते कई दशकों से फलस्तीन मुद्दे के दो-राष्ट्र समाधान पर जोर दे रहा है। इससे पहले शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के संवाद सत्र के दौरान उन्होंने कहा था कि कई देश अब न केवल फलस्तीन मुद्दे के दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन कर रहे हैं। बल्कि, पहले से भी ज्यादा जरूरी मान रहे हैं।

मानवीय कानून का पालन करना इस्राइल का दायित्व: जयशंकर
उन्होंने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर किए गए हमास के हमलों को आतंकवाद बताया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना इस्राइल का दायित्व है। उन्होंने कहा था कि इस्राइल को नागरिकों के हताहत होने को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए। सत्र के दौरान उनके साथ मंच पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक भी मौजूद थे।

पिछले साल सात अक्तूबर को शुरू हुआ युद्ध
बीते साल अक्तूबर माह में हमास के हमलों के बाद से इस्राइल की ओर जवाबी सैन्य कार्रवाई जारी है। हमास के हमलों में करीब 1,200 इस्राइली नागरिक मारे गए थे। जबकि 220 से ज्यादा लोगों का अपहरण कर लिया गया था। जिनमें से कुछ को अल्प संघर्ष विराम के दौरान रिहा किया गया। वहीं, हमास संचालित गाजा के अधिकारियों के मुताबिक, इस्राइल के हमलों में अब तक गाजा के 25,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। भारत फलस्तीन मुद्दे का दो-राष्ट्र समाधान और तनाव को कम करने के लिए सीधी बातचीत को बहाल करने की दिशा में माहौल बनाने का आग्रह करता रहा है। भारत ने हमास के आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की थी।

गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में भी मिले थे दोनों नेता
इससे पहले जयशंकर और मलिकी की मुलाकात पिछले महीने 20 जनवरी को हुई थी। दोनों नेता युगांडा में 19वें गुटनिरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन मिले थे। इस दौरान भी दोनों नेताओं ने गाजा युद्ध के मानवीय और राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा की थी और दोनों आपस में संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए थे।

पूर्व प्रधान के बेटे की कार की टक्कर से मौत, पुलिस भर्ती परीक्षा देकर बाइक से घर जा रहा था युवक

हरदोई जिले के हरपालपुर में पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर बाइक से घर जा रहे हरपालपुर की पूर्व प्रधान के पुत्र को बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में एक कार ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार समेत मौके से भाग निकला। हरपालपुर कस्बा निवासी हितेश मिश्रा (22) की मां शालिनी मिश्रा हरपालपुर की पूर्व ग्राम प्रधान हैं। शनिवार को हितेश पुलिस भर्ती की परीक्षा देने लखनऊ गया था।

देर रात बाइक से वापस गांव जा रहा था। बिल्हौर कटरा मार्ग पर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार हितेश को टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए।

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की मां शालिनी और भाई अंकित बिलख पड़े। घटनास्थल से हितेश की बाइक, परीक्षा का प्रश्नपत्र, हेलमेट आदि सामान मिला है। बिलग्राम कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

पत्नी कर रही थी खाने पर इंतजार…
हितेश की शादी एक साल पहले प्रीती के साथ हुई थी। परीक्षा देकर हितेश ने प्रीती को फोन किया था। उसने प्रीती से कहा था कि खाना बनाकर रखो। आकर साथ में खाएंगे। प्रीती ने हितेश से रात हो जाने के कारण लखनऊ में ही रुक जाने को कहा और सुबह गांव आने की बात भी कही। इस पर हितेश ने बताया कि वह निकल चुका है। प्रीती ने पति के लिए खाना बना लिया था, लेकिन हितेश के बारे में दुखद खबर ही पहुंची।