Friday , October 25 2024

Editor

पहली पाली में 82 साल्वर व नकलची गिरफ्तार, एसटीएफ-पुलिस को मिली सफलता

सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को एसटीएफ व जिलों की पुलिस ने पहली पाली में 82 साल्वर व नकलची अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार की ही तरह प्रदेश के सभी 75 जिलों में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हो रही है। पहली पाली में 10 बजे परीक्षा शुरू हुई। जिसके लिए सुबह साढ़े आठ बजे से ही लखनऊ सहित प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रारंभ हुआ। अभ्यर्थियों को चेकिंग और बायोमिट्रिक के बाद प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध दिखे।

परीक्षा का आयोजन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रदेश के 2378 केंद्रों पर कराया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन यूपी एसटीएफ व पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विभिन्न जिलों से सेंधमारी की कोशिश में 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया। परीक्षा को लेकर पहले से मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी 26 नकल माफिया को गिरफ्तार किया था। इस प्रकार अब तक 148 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने ये किया बरामद
पुलिस ने बताया कि नकल की कोशिश में लगे लोगों के पास से पास से भारी संख्या में नकल सामग्री, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कूट रचित मुहर, फर्जी एडमिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के चेक, शैक्षिक प्रमाणपत्र, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया। लाखों की नकदी भी जब्त की गई है। यह राशि अभ्यर्थियों से नकल कराने के एवज में वसूली गई थी।

पहले इन इन जिलों में हुई गिरफ्तारी
प्रयागराज 15, एटा 15, जौनपुर 11, मऊ 9, सिद्धार्थ्रनगर 9, गाजीपुर 8, गोरखपुर 8, कानपुर 7, आजमगढ़ 7, वाराणसी 4, बरेली 4, फिरोजाबाद 4, कौशांबी 3, हाथरस 3, संत कबीरनगर 2, झांसी 2, आगरा 2, बिजनौर 2, मैनपुरी 2, बलिया 1, लखनऊ 1, देवरिया 1, मुरादाबाद 1, भदोही 1 और बहराइच 1।

चंदौली में टला बड़ा रेल हादसा, जेसीबी से टकराई लोकमान्य तिलक ट्रेन; घंटों बाधित रहा रेलवे ट्रैक

चंदौली जिले में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां लोकमान्य तिलक एक्सप्रसे ट्रेन से रेलवे ट्रैक पार कर रहे जेसीबी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुंचा। घटना के बाद घंटों रेलवे ट्रैक प्रभावित रहा।

जानकारी के मुताबिक, जेसीबी संचालक ठेकेदारी में आस-पास में रेलवे का ही कार्य कर रहा था। इसी क्रम में नींबूपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक को जबरदस्ती क्रॉस कर आगे जा रहा था। इसी दौरान वाराणसी से लोकमान्य तिलक मुगलसराय की ओर गुजर रही थी। जिससे ट्रेन और जेसीबी की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी को लगभग 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ट्रेन आगे बढ़ी। जिसके बाद ड्राइवर ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस दौरान जेसीबी चला रहा चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और जीआरपी वह अन्य अधिकारी पहुंचकर छानबीन में जुटे रहे। दूसरी जेसीबी मंगाकर क्षतिग्रस्त जेसीबी को हटाने का कार्य कराया गया।

जांच के बाद दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

घटना की सूचना पाकर वाराणसी एडीआरएम लालजी चौधरी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर दूसरी जेसीबी मंगाकर उसकी सहायता से क्षतिग्रस्त जेसीबी को हटाकर रूट को खाली कराया गया। वहीं क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। एडीआरएम ने कहा कि इस घटना की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जेसीबी चालक रणधीर कुमार सिंह पिता रणजीत सिंह निवासी मुबारकपुर थाना माझी जिला सहारनपुर बिहार ट्रैक से जेसीबी को उस पार कर रहा था। तभी वाराणसी की ओर से ट्रेन आई और उसमें टक्कर हो गई। ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के कारण जेसीबी लगभग 200 मीटर दूर जाकर किनारे हुई। ट्रेन चालक ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।

प्रयागराज में यात्रा शुरू, राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रयागराज से शुरू हो गई है। चार्टर्ड प्लेन से राहुल गांधी प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद स्वराज भवन से यात्रा शुरू की गई। इस दौरान राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे। बालसन चौराहा से लेकर विश्वविद्यालय और कटरा तक भारी भीड़ देखी जा रही है। पूरा इलाका राहुल गांधी के कटआउट, बैनर और पोस्टर से पट गया है। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह सहित तमाम नेता शामिल हैं।

दोपहर तीन बजे राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन वह करीब चार बजे प्रयागराज पहुंचे हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं। पूरा इलाका कांग्रेस के झंडा, बैनर, होर्डिंग और राहुल गांधी के चित्रों और कटआउट पोस्टर से पट गया है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है।

कटरा में जनसभा के लिए मंच तैयार किया गया है। स्वराजभवन से निकलकर राहुल गांधी इलाहाबाद विश्वविद्यालय होते हुए कटरा में पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी लाल रंग की खुली पर बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए चल रहे थे। जीप के पीछे बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला है। विश्वविद्यालय के पास राहुल गांधी के ऊपर फूल बरसाए गए। छात्राओं ने राहुल को गुलाब का फूल दिया।

प्रतियोगी छात्र को बुलाकर सुनी समस्या

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कटरा में लक्ष्मी टाकीज चौराहे के पास प्रतियोगी छात्र अंकित को अपनी गाड़ी के ऊपर बुलाकर बातचीत की और उसकी समस्या सुनी। यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण छात्र तीन दिन से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारी छात्रों ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था। स्वराज भवन से निकली यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। लोगों को संभालने के लिए पुलिस को पसीने छूट रहे हैं। लोग राहुल गांधी की गाड़ी के पास आकर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल गांधी लगातार लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

’36 महीने से पहले पहला विमान मिलना मुश्किल’, MQ-9बी ड्रोन खरीदे जाने पर बोले नौसेना प्रमुख

चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर और हिंद महासागर में सतर्कता बढ़ाने के लिए भारत एमक्यू 9बी ड्रोन अमेरिका से खरीदने वाला है। तीन अरब डॉलर से अधिक की लागत से 30 एमक्यू-9बी प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने को लेकर भारत की अमेरिका के साथ डील अंतिम चरण में है। इसी को लेकर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने अनुरोध पत्र को डीएसी द्वारा मंजूरी दे दी गई है और अनुरोध पत्र अमेरिकी सरकार के पास चला गया है।

अंतिम मसौदे के आने का समय
नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘अंतिम मसौदे के आने का समय है। इसे संसदीय समिति के समक्ष रखा जाना है और उसके बाद यह आएगा। हम आशा करते हैं कि इसे आगे ले जाया जाएगा और हम आने वाले कुछ महीनों में संभवत: अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद करते हैं। हालांकि, विमान के बनने और उसे लाने में समय लगेगा, इसलिए पहला विमान 36 महीने से पहले नहीं आ सकता है।’

हम फिलहाल दो अभियान चला रहे
अरब सागर और पाकिस्तान की स्थिति पर ईरानी मछुआरों ने भारतीय नौसेना का शुक्रिया अदा करने पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, ‘हम फिलहाल दो अभियान चला रहे हैं। एक एंटी-पायरेसी ऑपरेशन और दूसरा एंटी-ड्रोन ऑपरेशन है। इसलिए एंटी-ड्रोन ऑपरेशन में, हम अपने मर्चेंट शिप का समर्थन कर रहे हैं। यानी न केवल भारतीय ध्वज वाले व्यापारी पोत, बल्कि किसी अन्य ध्वज वाले जहाज भी जो संकट में हैं, उनकी मदद करने और बंदरगाह तक सुरक्षित पहुंचने में उनकी सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरा ऑपरेशन, जो चल रहा है वो एंटी-पायरेसी ऑपरेशन है। इसलिए हम यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि इस पायरेसी को पूरी तरह से कम किया जाएगा। उस दिशा में, हम आक्रामक रूप से अपने मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। हमने वहां करीब चार जहाज तैनात किए हैं। हमने महसूस किया कि विभिन्न देशों वाले मछली पकड़ने वाले कुछ जहाज थे, जिसे बंधक बनाया जा रहा था।

जैसे ईरानी और पाकिस्तानी चालक दल सोमाली समुद्री डाकुओं द्वारा अपहरण किए जा रहे थे और उसके बाद उनका उपयोग अन्य बड़े जहाजों पर समुद्री डकैती के हमले करने के लिए किया जा रहा था। इसलिए हम समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने और इन तीन जहाजों के चालक दल को रिहा करने में सक्षम थे। इसलिए आप उन्हें हमें धन्यवाद देते हुए पाते हैं। जो कोई भी संकट में होगा, हमें उसकी मदद करनी होगी।’

विशाखापत्तनम में हो रहा मिलन 24
विशाखापत्तनम में मिलन 24 (बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास- 2024) होने पर नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘मिलन अभ्यास वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा अभ्यास है। यह अपने कद, विषय-वस्तु और जटिलता आदि में बढ़ रहा है। इस बार हमने 58 देशों को आमंत्रित किया है। हमें 50 से अधिक देशों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं और लगभग 18 युद्धपोतों और विमानों के भाग लेने की संभावना है।’

बिगड़े हालात देख संदेशखाली पहुंचे बंगाल के तीन मंत्री, कहा- हम आवाज दबाने की कोशिश नहीं कर रहे

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली गांव इन दिनों चर्चा में है। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के साथ-साथ कुछ महिलाओं के साथ यौन शोषण भी किया है। बंगाल की पूरी सियासत अभी संदेशखाली के ईर्दगिर्द भटक रही है। संदेशखाली सियासी जंग का मैदान बना हुआ है। यहां भाजपा और पुलिस में झड़प जारी है। अब टीएमसी भी अपने बचाव में उतर आई है। उसका कहना है कि विपक्ष राजनीति कर रहा है, लेकिन हम आरोपियों पर कार्रवाई करना जारी रखेंगे, चाहें वे हमारे लोग ही क्यों न हों। वहीं, बंगाल के तीन मंत्री भी लोगों की समस्या सुनने के लिए संदेशखाली पहुंच चुके हैं।

ग्रामीणों की शिकायतें दर्ज करने के लिए शिविर भी लगे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल के तीन मंत्री रविवार को संदेशखाली पहुंचे। वह लोगों से उनकी शिकायत के बारे में बात करने के लिए प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचे। इतना ही नहीं, भूमि विभाग ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से जमीन हड़पने के बारे में ग्रामीणों की शिकायतें दर्ज करने के लिए शिविर भी लगाए।

ये तीन मंत्री पहुंचे
मंत्री पार्थ भौमिक, सुजीत बोस और बीरबाहा हांसदा लोगों से उनकी शिकायतों के बारे में बात करने के लिए कालीनगर गांव गए। इस दौरान उनके साथ संदेशखाली के तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुकुमार महता भी थे।

सुजीत बोस ने पत्रकारों से कहा, ‘हम यहां लोगों और स्थानीय पार्टी नेतृत्व से बात करने आए हैं। हम उन स्थानों का दौरा कर रहे हैं जहां सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।’ गौरतलब है, भाजपा टीम के हिस्से के रूप में आए केंद्रीय मंत्रियों सहित विपक्षी पार्टी के नेताओं को प्रशासन ने संदेशखाली जाने से रोक दिया गया है। संदेशखाली में 19 स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू है।

16 पंचायत क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की
बोस ने दावा किया कि संदेशखली में कुछ स्थानों से आरोप लगे हैं, जिसमें 16 पंचायत क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा, ‘हम किसी की आवाज दबाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शिबू हाजरा और उत्तम सरदार को पुलिस ने आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

दुष्कर्म पीड़िता ने न्यायाधीश पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, बोली- कोर्ट चैंबर में हुई घटना

त्रिपुरा की एक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक न्यायाधीश ने अदालत के चैंबर के अंदर उसका यौन शोषण किया। एक वरिष्ठ वकील ने बताया कि धलाई के जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम सरकार अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने पीड़िता के आरोपों की जांच शुरू की है।

क्या है पूरी घटना
महिला ने आरोप लगाया कि वह दुष्कर्म के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 16 फरवरी को कमालपुर के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के कक्ष में गई थी। महिला ने कमालपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अपनी शिकायत दी है। शिकायत में महिला ने कहा, मैं 16 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के कक्ष में गई थी। जब मैं अपना बयान देने वाली थी तो न्यायाधीश ने मेरे साथ छेड़खानी की। मैं उनके चैंबर से बाहर निकली और वकीलों और अपने पति को घटना के बारे में बताया।

पति ने बार एसोसिएशन में दर्ज कराई शिकायत
महिला के पति ने इस घटना को लेकर कमालपुर बार एसोसिएशन में अलग शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यजीत दास मामले की जांच के लिए कमालपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय पहुंचे।

‘बार एसोसिएशन ने रखा अपना पक्ष’
इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने अदालत परिसर में कमालपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों से भी मुलाकात की। समिति ने महिला के आरोपों पर उनका पक्ष जाना। बार एसोसिएशन के सचिव शिवेंद्र दासगुप्ता ने कहा, हमने बिंदुवार तरीके से अपनी बात को समिति के समक्ष रखा है।

संघर्ष विराम समझौते के बावजूद मणिपुर हिंसा के पीछे UNLF का हाथ, सुरक्षा एजेंसियों ने जताई चिंता

पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार और सशस्त्र समूहों द्वारा संघर्ष विराम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। लेकिन फिर भी मणिपुर में बढ़ती हिंसा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जाहिर की है। अधिकारियों के मुताबिक, शांति समझौतों के बावजूद यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट(यूएनएलएफ) द्वारा मणिपुर में हिंसा को बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि यूएनएलएफ(पी) ने 29 नवंबर 2023 को सरकार के साथ युद्धविराम समझौता किया था, साथ ही वादा किया था कि वह अब हिंसा का रास्ता छोड़ देंगे। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने आरोप लगा है कि मणिपुर हिंसा में यूएनएलएफ(पी) शामिल हैं।

UNLF(P) की गतिविधियों ने बढ़ाई सुरक्षा एजेंसियों की चिंता
रविवार को अधिकारियों ने रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि यूएनएलएफ(पी) के सदस्य आदिवासियों को निशाना बनाने की लगातार साजिश रच रहे हैं, जिसके लिए वे कुकी आबादी वाले क्षेत्रों के समीप अपने ठिकानों को स्थापित कर रहे हैं।

जमीनी रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों और आम जनता दोनों के खिलाफ हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है और इसके पीछे यूएनएलएफ(पी) के विद्रोही हैं। गौरतलब है कि 13 फरवरी को मणिपुर पूर्व के चिंगारेल में पांचवीं इंडिया रिजर्व बटालियन से हथियार और गोला बारूद बड़ी संख्या में लूटे गए थे, जिसमें इस विद्रोही संगठन के शामिल होने की बात सामने आई है।

कुकी समुदाय के खिलाफ यूएनएलएफ(पी) की साजिश
13 फरवरी की लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने दो यूएनएलएफ के छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें आगे की जांच जारी है। हाल ही में मोइरांगपुरेल, तुमुहोंग और इथम जैसे कई क्षेत्रों में यूएनएलएफ (पी) की गतिविधियां बढ़ गई है। बता दें सात फरवरी, 2024 को, यूएनएलएफ (पी) ने कुकी जिले चुराचांदपुर की ओर जाने वाले वाहनों पर मोइरंगपुरेल में गोलीबारी की थी।

इस दौरान विद्रोही समूह के सदस्यों ने कुकी समुदाय को निशाना बनाने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर लाइव अपडेट दिया था। अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर के चुराचांदपुर में हाल ही की हिंसा में यूएनएलएफ(पी) के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह की वर्दी के साथ देखा गया था। गौरतलब है कि पिछले साल मई से मणिपुर में मैतेई और आदिवासी कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष में 180 से अधिक लोगों की जान चली गई है।

पहली पाली की परीक्षा जारी, चेकिंग और बायोमिट्रिक के बाद मिला प्रवेश

आज सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। शनिवार की ही तरह प्रदेश के सभी 75 जिलों में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। पहली पाली में 10 बजे परीक्षा शुरू हो गई है। जिसके लिए सुबह साढ़े आठ बजे से ही लखनऊ सहित प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। अभ्यर्थियों को चेकिंग और बायोमिट्रिक के बाद प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध दिखें।

परीक्षा का आयोजन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रदेश के 2378 केंद्रों पर कराया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन यूपी एसटीएफ व पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विभिन्न जिलों से सेंधमारी की कोशिश में 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया। परीक्षा को लेकर पहले से मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी 26 नकल माफिया को गिरफ्तार किया था। इस प्रकार अब तक 148 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने ये किया बरामद
पुलिस ने बताया कि नकल की कोशिश में लगे लोगों के पास से पास से भारी संख्या में नकल सामग्री, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कूट रचित मुहर, फर्जी एडमिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के चेक, शैक्षिक प्रमाणपत्र, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया। लाखों की नकदी भी जब्त की गई है। यह राशि अभ्यर्थियों से नकल कराने के एवज में वसूली गई थी।

‘कायर और भ्रष्ट लोग पार्टी नहीं बनाते…’, कमलनाथ के BJP में जाने की अटकलों पर संजय राउत

इस वक्त मध्य प्रदेश की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि वह अपने बेटे नकुल के साथ भगवा पार्टी का हाथ थाम सकते हैं। इसके लिए वह दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी शिवसेना और एनसीपी के लोग भी छोड़कर चले गए, क्या फर्क पड़ा।

ये विश्वासघाती और कायर लोग
राउत ने कहा, ‘हमारी शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के लोग भी छोड़कर चले गए, क्या फर्क पड़ता है। ये विश्वासघाती और कायर लोग पार्टी के नाम पर धन कमाते हैं और फिर ईडी के डर से पार्टी छोड़कर चले जाते हैं। यह लोग बेइमान और बेवफा होते हैं। मध्य प्रदेश का चुनाव कभी कांग्रेस हार नहीं सकती थी। यह सबको पता था। लेकिन कमलनाथ जैसे लोगों ने चुनाव नाकाम किया, ये लोग कहते हैं।’

जब लोकसभा चुनाव होंगे तब पता चलेगा…
नेता ने आगे कहा, ‘अगर आप भाजपा में जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। लेकिन इस साल जब लोकसभा चुनाव होंगे तब पता चलेगा कि इस शख्स की हैसियत क्या है। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि वह कांग्रेस छोड़ेंगे।जो चाहे छोड़ सकता है। यह कायर और भ्रष्ट लोग नहीं हैं जो पार्टी बनाते हैं बल्कि पार्टी कार्यकर्ता हैं। अगर कोई किसी पार्टी को छोड़ना चाहता है ताकि उसका बेटा चुनाव जीत सके, तो छोड़ सकता है। यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा।’

भाजपा शासित राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी; शाह बोले- 10 वर्षों में देश सुरक्षित हुआ

अमित शाह ने कहा, दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोटबैंक की तरह कांग्रेस और इंडी अलायंस ने बहुत इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया। पहली बार देश का गौरव पूरी दुनिया ने महसूस किया। दुनिया में भारत के लोग कहीं पर जाते हैं, तो वहां के लोग कहते हैं कि मोदी के भारत से आए हो न। दुनिया में ये पहचान बनाने का काम हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ने किया है। न केवल महान भारत बनाने का साहस बल्कि उस स्वप्न को सिद्धि में बदलने के लिए सामूहिक पुरुषार्थ करने का मन भी नरेन्द्र मोदी ने बनाया और पूरे देश के सामने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा।

जेपी नड्डा ने राम मंदिर का किया जिक्र
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे देश में त्योहार की तरह मनाया गया, एक नए युग की शुरुआत है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भाजपा का संकल्प था। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया गया, जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और सिर्फ चार वर्षों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की गई।