Friday , October 25 2024

Editor

लड़कियों को खुश कैसे करें? हर लड़के को पता होने चाहिए ये मुख्य तरीके

ये कहावत तो सुनी ही होगी, लड़कियों को समझना मुश्किल होता है। अधिकतर लड़के ये शिकायत करते हैं कि वह लड़कियों को समझ ही नहीं पाते। अब अगर आप लड़की को समझ ही नहीं पाते, तो उन्हें खुश कैसे करें या उनका दिल कैसे जीतें? लड़कियों को इम्प्रेस करना काफी मुश्किल होता है। थोड़ी सी चूक से आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन कम ही लोग सफल हो पाते हैं। ऐसे में अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करने की कोशिश में जुटे हैं तो कुछ आसान टिप्स खोज सकते हैं। यहां कुछ खास टिप्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप किसी लड़की को खुश कर सकते हैं।

हंसी मजाक और गंभीरता

अधिकतर लड़कियां लड़के में सेंस आफ ह्यूमर देखती हैं। लड़की से बात करते वक्त हंसते या मुस्कुराते चेहरे वाले लड़के उन्हें इम्प्रेस करते हैं। हालांकि लड़कियों के सामने बहुत अधिक हंसना या भद्दे मजाक नहीं करने चाहिए। आपको किस वक्त हंसना है और किस वक्त गंभीर रहना है, इसका बैलेंस बनाकर रखें।

खास महसूस कराएं

हर लड़की को पसंद होता है कि कोई उसे स्पेशल महसूस कराए। अगर कोई लड़की को कमतर समझता है या सम्मान नहीं करता है तो उन्हें पसंद नहीं आता। इसलिए लड़कियों की इज्जत करें और उन्हें स्पेशल फील कराएं। ऐसे में आसानी से आप लड़की के दिल को जीत लेंगे।

रोचक बातें करें

किसी को भी खुश करने के लिए उनसे बात करना जरूरी है। जब वह आपकी बातों में रूचि लेने लगते हैं तो वह इम्प्रेस भी होते हैं। ऐसे में किसी लड़की से बात करना शुरू करे तो हर वक्त उनके पीछे न पड़ें। समय समय पर बात करते हुए उन विषयों चर्चा करें जिस पर वह बात करना चाहती हैं। लड़कियों को जिन बातों में रूचि हो, उन्हीं पर बातें करें।

लड़की की सुनें

जब भी कोई लड़की आपसे बात करें तो बहुत ध्यान और धैर्य के साथ उनकी बात सुनें। उन्हें बात करने का पूरा मौका दें, बीच में रोके-टोके नहीं। अगर कोई बात गलत लगे तो आराम से स्मार्ट तरीके से जवाब दें। बीच-बीच में उनकी बात में शामिल हों, ऐसा न लगे कि वो अकेले ही बोलती जा रही हैं।

एक ही साड़ी को पहनकर हो गई हैं बोर तो इसका बॉर्डर निकालकर दोबारा करें इस्तेमाल

आजकल के समय में फैशन में आए दिन बदलाव होते रहते हैं। इसी बदलाव के चलते लोगों को कपड़ा खरीदने के लिए काफी सोचना पड़ता है। खासतौर पर बात करें महिलाओं की तो वो एक कपड़ा खरीदने से पहले कई बार सोचती हैं। इस बदलते फैशन के दौर में साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो कभी आउटडेटेट नहीं होती। ऐसे में महिलाओं को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है, पर कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं एक ही साड़ी पहनते-पहनते बोर हो जाती हैं। ऐसे में हम आपको साड़ी को दोबारा इस्तेमाल करना बताने जा रहे हैं।

दरअसल, इस लेख में हम आपको बताएंगे, कि कैसे आप अपनी प्रिय साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं। इससे आपके पास एक खूबसूरत सा आउटफिट भी तैयार हो जाएगा, साथ ही में आपकी फेवरेट साड़ी आपके पास ही रहेगी। साड़ी को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं।

ब्लाउज में लगवाएं बॉर्डर

अगर आपके पास हैवी जरदोजी के वर्क वाली साड़ी है तो आप इसका बॉर्डर निकलवाकर अपने ब्लाउज में लगवा सकती हैं। बॉर्डर का इस्तेमाल ब्लाउज की स्लीव्स में किया जा सकता है। इसके साथ ही आप चाहें तो बैैक डिजाइन में भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

प्लेन साड़ी में लगाएं बॉर्डर

अगर आपके पास कोई प्लेन साड़ी है, जिसे आप खास बनाना चाहती हैं, तो पुरानी साड़ी के बॉर्डर को आप इस प्लेन साड़ी में लगा सकती हैं। इससे आपके साड़ी का लुक काफी बदल जाएगा।

प्लेन सूट में करें इस्तेमाल

अपने प्लेन सूट का लुक बदलने के लिए आप साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर को आप स्लीव्स, नेक और बैक में लगवा सकती हैं।

दुपट्टे पर लगवाएं

साड़ी के इस बॉर्डर को आप अपने प्लेन या प्रिंटेड दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपके दुपट्टे का लुक एकदम से बदल जाएगा।

दूसरे हफ्ते में आते ही डगमगाई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, जानें अन्य फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। इनमें से कई फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं, तो कई असफल रही हैं। सिनेमाघरों में इन दिनों शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, रजनीकांत की ‘लाल सलाम’, ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ और तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ लगी हुई है, जो दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इन सभी फिल्मों के प्रदर्शन का हाल इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चलेगा। तो चलिए जानते हैं शुक्रवार को इन फिल्मों का क्या हाल रहा…

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो गया है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फैंस को शुरुआत से ही इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में एक वैज्ञानिक और रोबोट की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रोबोट की भूमिका कृति सेनन ने निभाई है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने आठवें दिन 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ ही इसने 47 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

लाल सलाम
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ को भी रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। एक हफ्ते में ही फिल्म फ्लॉप की कगार पर नजर आ रही है। रजनीकांत ने इस फिल्म में कैमियो रोल किया है। ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ आठवें दिन महज 27 लाख रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने अब तक 15.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादिकोण स्टारर ‘फाइटर’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। चौथे में हफ्ते में कदम रखते ही फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर ऋतिक और दीपिका की जोड़ी देखने को मिली है। 23वें दिन फिल्म ने 85 लाख की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 202.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

चोटिल होने के बाद भी ‘छावा’ ने नहीं हारी हिम्मत, हाथ पर प्लास्टर बांध जिम में बहाया पसीना

विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अभिनेता को छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में देखा जाएगा। विक्की अपने किरदार को लेकर काफी सजग हैं। साथ ही इसमें ढलने के लिए फिटनेस के प्रति अपना समर्पण दिखाते नजर आए हैं। अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी लगन देखकर फैंस प्रेरित हो रहे हैं।

प्लास्टर बांध किया वर्कआउट
वायरल वीडियो में विक्की कौशल के हाथ में प्लास्टर लगा नजर आ रहा है। बावजूद इसके अभिनेता जिम में पसीना बहाते देखे जा रहे हैं। दरअसल, अभिनेता हाल ही में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, लेकिन उन्होंने इसका असर अपनी फिटनेस पर नहीं आने दिया। प्लास्टर लगे हाथों से अभिनेता वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। विक्की ने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर फैंस को फिटनेस के प्रति प्रेरित किया।

कैप्शन से जीते दिल
वीडियो को साझा करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन दिया, ‘जब हम दौड़ नहीं सकते, तो हम चलते हैं… हम रुकते नहीं हैं।’ विक्की कौशल के फैंस उनके जज्बे की सराहना करते और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते नजर आ रहे हैं। ‘छावा’ में येसुबाई भोंसले के किरदार में रश्मिका मंदाना भी हैं।

विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक नाटक है। यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है। यह 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ के साथ विक्की कौशल के लिए साल 2023 सफल रहा। उनकी आगामी परियोजनाओं में ‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ शामिल हैं।

जबर्दस्त एक्शन सीन करना चाहती हैं नोरा, निर्देशक से की महिलाओं के लिए ऐसे किरदार लिखने का आग्रह

बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें स्टंट सीखने में मदद मिली। वह भविष्य में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की तरह नेक्स्ट लेवल एक्शन करना चाहती हैं। नोरा ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि डांस की तरह एक्शन भी कोरियोग्राफी पर आधारित है।

नोरा फतेही ने हाल ही में कहा, ‘एक डांसर के रूप में, आप एक एथलीट की तरह भी हैं। हम अपने शरीर को शारीरिक रूप से जिस स्तर पर ले जाते हैं, वह पागलपन भरा है। आप डांस और एक्शन की दुनिया में भी यही काम करते हैं, जब एक्शन डायरेक्टर कोई सीन तैयार कर रहें हों, तो आपको एक निश्चित कोरियोग्राफी का पालन करना होता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिली। अर्जुन और विद्युत ने अगले स्तर का एक्शन किया। मेरे पास एक एक्शन सीक्वेंस था लेकिन उन्होंने जो किया वह बिल्कुल अलग था। मैं केवल यही आशा करती हूं कि एक दिन लेखक महिला भूमिकाओं वाली फिल्में बनाएं, जो ऐसे स्टंट कर सकें। मैं ऐसा चाहती हूं, क्योंकि मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं।’ आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित क्रैक में नोरा विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।

‘क्रैक’ में अर्जुन रामपाल खलनायक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। नोरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो व्यक्ति अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण खो देता है वह खलनायक है। ये इच्छाएं दूसरे व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकती हैं। बिल्कुल स्वार्थी होने के कारण वह व्यक्ति एक प्रकार से खलनायक प्रवृत्ति की ओर चला जाता है। यदि आपकी ऐसी इच्छाएं हैं, जो हानिकारक नहीं हैं और वे खलनायक की इच्छाओं जितनी ही मजबूत हैं लेकिन वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।’

आज का राशिफल; 17 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। परिजनों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। परंपरागत कार्य पर आपका पूरा जोर रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोग बचत की किसी योजना में निवेश कर सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में पूरे विश्वास से आगे बढ़ना होगा। मित्रों के साथ आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप सभी के साथ समानता का भाव बनाकर रखें। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप कुछ बदलाव करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं। नए कार्यों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। बिजनेस में कार्यरत लोग यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार लेंगे, तो वह उन्हें आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने किसी मित्र की सेहत के चिंता सता सकती है। कला कौशल में भी सुधार आएगा। आप अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव करेंगे, जिसके लिए आपको चीजों को देखने का नजरिया बदल सकता है।
मिथुन राशि 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने किसी मित्र के कारण किसी अच्छे योजना में धन लगा सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको परिवार में लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। संस्कारों को आप बढ़ावा देंगे। सगे संबंधियों से यदि कोई बात करें, तो उसमें बहुत ही सोच विचार कर बोले, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। संतान के करियर में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी आपको अपने किसी परिजन की मदद से दूर होते दिख रहे है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर रहेगा। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर ध्यान देना होगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिल सकती है। श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे रहेंगे। जोखिम उठाकर करने वाले काम में आपको सफलता मिलेगी। मामा पक्ष आपको धन लाभ मिलेगा। आपको किसी बड़े निवेश की प्राप्ति हो सकती हैं। श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे रहेंगे। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। प्रबंधन के विषयों पर आप पूरा ध्यान देंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की सराहना होगी। अपने काम को लेकर कुछ योजनाएं बनानी होगी और आप इधर-उधर बैठकर समय व्यर्थ ना करें। इससे आपके काफी काम लटक सकते हैं। अपने गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं को लेकर आप परेशान रहेंगे। आप अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।
कन्या राशि:  
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। दीर्घकालीन योजनाओं में आप आगे बढ़ेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। आप किसी कार्य को करने के लिए पूरा संकल्प लें। यदि आपके काम में कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह भी दूर हो सकते हैं। व्यवसाय से जुड़ा आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा। आपको अपने किसी रुके हुए काम को लेकर मदद मांगनी पड़ सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने बिजनेस में सुधार लाएं। आर्थिक लेनदेन में आपको स्पष्टता बनाए रखें। परिजनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी योजना में धन लगाने से पहले आप उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें। जो जातक बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें प्रमोशन मिल सकता है। जो लोग राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी। आप अपनी सोच व वाणी से अपने कुछ नए मित्र भी आसानी से बना पाएंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
वृश्चिक राशिः  
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। कामकाज में परिस्थितियां सकारात्मक रहेंगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों ने अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है। श्रेष्ठजनो से आपकी मुलाकात होगी। आपका कोई कानूनी मामला सुलझता दिख रहा है। व्यापार में आप अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। किसी भूमि या भवन आदि के खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। माताजी को कोई पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी काम में उसके नीति में नियमों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप पर लोगों का साथ विश्वास बना रहेगा और आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखेंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से उनके लिए किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको धन संबंधित मामलों में कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। आप अपने डेली रूटीन में योग व व्यायाम को बनाए रखें, तभी आप स्वस्थ रह सकेंगे। संतान की शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। नवीन योजनाओ पर आपका पूरा जोर रहेगा। आप अपनी सोच समझ से बाकी कामों को करेंगे, जिनमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। बड़ों से बातचीत करते समय विनम्रता बनाए रखें। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में आपका पूरा रुझान रहेगा। गरीबों के साथ आप कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे। भौतिक वस्तुओं पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपको परिवार के लोगों की बातों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। भावनात्मक मामलों में आपको धैर्य बनाए रखनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों की पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। यदि आपने उसमें ढील दी, तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। पारिवारिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। भाई बंधुओ से यदि किसी बात को लेकर रिश्तो में दरार आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। आपके अंदर सहकारिता का भाव बना रहेगा। कुछ नए संपर्कों का आपको लाभ मिलेगा। आप अपने घर में अनुशासन बनाए रखें। आपको आवश्यक जानकारी जुटाने पर पूरा ध्यान रहेगा। अपने जरूरी कामों की आपको सूची बनाकर चलना बेहतर रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में लगे रहेंगे।

‘इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े कार्यक्रमों की इजाजत नहीं…’, सिंगापुर पुलिस ने जारी की एडवायजरी

ब्रिटिश और अमेरिकी राजनयिक सम्मेलन के दौरान सिंगापुर पुलिस ने बोटैनिक गार्डन में इस्राइल-हमास युद्ध से संबंधित कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देने पर अपने रुख को दोहराया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस्राइल-हमास संघर्ष से संबंधित अपने विचारों को प्रदर्शन करने के लिए वॉक-आउट सिंगापुर नामक एक कार्यक्रम के बारे में पता चला है।

इस्राइल-हमास संघर्ष से संबंधित कार्यक्रमों के लिए पुलिस से अनुमति लेना जरूरी
सिंगापुर पुलिस बल ने संगठन से संपर्क किया और इस मामले में उन्हें सलाह भी दी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, ऐसे कार्यक्रमों के लिए पुलिस से अनुमति लेना आवश्यक है। पुलिस ने बताया कि इस तरह का आयोजन आयोजित करना और उसमें शामिल होना एक अपराध है।

इस हफ्ते की शुरुआत में अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सिंगापुर एयरशो में इस्राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बारे में भी पता था। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को आयजित करने को गैरकानूनी बताया है।

बता दें कि अगले मंगलवार से होने वाले छह दिवसीय एयरशो में इस्राइली रक्षा बल भी भाग ले रहा है। अपने बयान को दोहराते हुए सिंगापुर पुलिस बल ने कहा कि संघर्ष से संबंधित जुलूसों के साथ विशेष सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। उन्होंने कहा, ‘वे हमारे समाज में तनाव पैदा कर सकते हैं। सिंगापुर में विभिन्न समुदाय इसपर अलग-अलग विचार रखते हैं।

इसी वजह से हम इस्राइल-हमास संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करने की मंजूरी नहीं देंगे, चाहे किसी के भी पक्ष में समर्थन हो।’ उन्होंने बताया कि दो फरवरी को वे युद्ध से संबंधित घटनाओं की जांच कर रहे थे, जिसमें ऑर्चर्ड रोड पर एक सार्वजनिक बैठक भी शामिल थी।

भारतीयों को फिरौती के लिए धमकी मिलने का मामला, कनाडा पुलिस ने बनाई राष्ट्रीय जांच समिति

कनाडा में बीते दिनों भारतीय मूल के लोगों को फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल आने का मामला सामने आया था। अब खबर आयी है कि कनाडा की पुलिस ने एक राष्ट्रीय स्तर की टीम बनाई गई है, जो इन मामलों की जांच करेगी। रॉयल कनैडियन माउंटेड पुलिस की नेशनल कॉर्डिनेशन और सपोर्ट टीम ब्रिटिश कोलंबिया, ओंटारियो और अल्बर्टा राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इन घटनाओं की जांच कर रही है। इन तीन राज्यों में ही भारतीय और दक्षिण एशियाई मूल के नेताओं को फिरौती के लिए ही धमकी मिलने की खबरें सामने आयीं थी।

कनाडा पुलिस का दावा- संगठित अपराध का है मामला
कनाडा पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जांच टीम फिरौती के लिए आयी धमकी भरी कॉल के पीछे के मकसद की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि ये मामला संगठित अपराध से जुड़ा है। बीते कुछ माह पहले कनाडा में दक्षिण एशियाई मूल के लोगों खासकर भारतीय मूल के लोगों को फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल आये थे।

इस मामले में कई शिकायत दर्ज हुईं। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा में भारतीय मूल के लोगों खासकर हिंदुओं के खिलाफ हमले बढ़े हैं। कई हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है।

भारतीय मूल के लोगों के घरों पर हुई थी फायरिंग
कुछ भारतीय मूल के लोगों के घरों पर फायरिंग की घटनाएं भी हुईं। अपराधियों ने कॉल करके लोगों से सुरक्षा के बदले 20 लाख डॉलर की फिरौती मांगी थी। बीते साल नवंबर में कनाडा की पुलिस ने दावा किया था कि इन घटनाओं के पीछे भारत के एक आपराधिक गैंग का हाथ है, जो कनाडा में दक्षिण एशियाई मूल के लोगों को निशाना बना रहा है।

बीते साल दिसंबर में कनाडा में वैदिक हिंदू कल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष के बेटे के घर पर भी फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में कनाडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया था।

JUI-F के नेता का बड़ा दावा, सेना के शीर्ष अधिकारियों ने 2022 में इमरान खान की सरकार को गिराया

एक वक्त था जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तानी सेना के लिए आंखों का तारा हुआ करते थे। विपक्षी नेता भी इमरान खान पर तंज कसते हुए उन्हें सेना का दुलारा कहकर बुलाते थे। हालांकि, फिर एक ऐसा समय आया, जब खान सेना के लिए एक तरह से अभिशाप बन गए। इसी को लेकर, पाकिस्तान के एक दक्षिणपंथी पाकिस्तानी राजनेता ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि शीर्ष सैन्य नेताओं ने साल 2022 में इमरान खान की सरकार को गिराया था।

टीवी टॉक शो में दावा
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के मौलानाफजल-उर-रहमान ने गुरुवार को एक टीवी टॉक शो में दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को गिराया था।

अविश्वास प्रस्ताव पर बोले रहमान
रहमान ने पीटीआई संस्थापक के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को वापस लेने पर कहा कि जब पीपीपी पीटीआई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही थी, तब जनरल बाजवा और फैज हमीद हमारे संपर्क में थे। उन्होंने सभी दलों से अविश्वास प्रस्ताव लाने को कहा था।

रहमान ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘किसी को उनके सामने खड़ा होना चाहिए था और कहना चाहिए कि यह गलत है। उन्होंने आगे कहा, ‘जब तक चीजें ठीक नहीं हो जातीं, तब तक विरोध जारी रहेगा, क्योंकि सत्ता का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। इस विरोध के परिणामस्वरूप एक क्रांति होगी।’

गठबंधन सरकार बनाने की योजना पर आलोचना
पीटीआई के साथ बातचीत पर रहमान ने कहा, ‘पीटीआई के साथ मन में मतभेद है, जिसे सुलझाया जा सकता है।’ उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी समेत अन्य दलों के सहयोग से गठबंधन सरकार बनाने की योजना की घोषणा के लिए पीएमएल-एन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान संसद का कोई भविष्य नहीं है, क्योंकि संसद में निर्णय और नीतियां कहीं और से आएंगी।

समलैंगिक विवाह को ग्रीस ने दी मान्यता, कानून पारित; जानें LGBTQ+ को क्या होगा फायदा

ग्रीस संसद ने ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाले एक कानून को आखिरकार मंजूरी दे दी है। ग्रीस अब विवाह समानता स्थापित करने वाला पहला बहुसंख्यक रूढ़िवादी ईसाई देश बन गया है। तमाम संगठन इस फैसले को ग्रीस में मानवाधिकारों के लिए ऐतिहासिक जीत के तौर पर देख रहे हैं। ग्रीस की संसद में कानून को लेकर वोट हुई, 300 सांसदों में से 176 ने प्रस्ताविक कानून को पक्ष में वोट दिया, जबकि 76 सांसद इस कानून के खिलाफ थे।

मानवाधिकारों के लिए एक मील का पत्थर- ग्रीस प्रधानमंत्री
ग्रीस संसद द्वारा ऐतिहासिक कानून पारित होने के बाद से एलजीबीटीक्यू+ समुदायों में खासा उत्साह है। इन समुदायों से संबंधित संगठनों ने इस कानून के पारित होने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि महीनों के ध्रुवीकृत राजनीतिक और सार्वजनिक प्रवचन का परिणाम है। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, यह मानवाधिकारों के लिए एक मील का पत्थर है, जो आज के ग्रीस को दर्शाता है। प्रगतिशील और लोकतांत्रिक देश, यूरोपीय मूल्यों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

यह अधिकारी की लड़ाई थी, जिसे हमने जीत लिया- एंड्रिया गिल्बर्ड
एथेंस प्राइड के संस्थापक सदस्य एंड्रिया गिल्बर्ट ने कहा, हमने एक अदृश्य, हाशिए पर रहने वाले समुदाय के रूप में शुरुआत की। हमने वोट देना जारी रखा। अपने करों का भुगतान किया। तमाम अभियान चलाया। कानून निर्माण के लिए आधार प्रदान करता है। यह युवा जोड़ों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह कानून समलैंगिक जोड़ों को गोद लेने और पूर्ण माता-पिता की मान्यता प्राप्त करने की अनुमति देगा।

समलैंगिक जोड़ों भी ले सकेंगे बच्चों को गोद
एक दशक पहले वामपंथी सिरिजा सरकार के तहत समलैंगिक जोड़ों के लिए नागरिक भागीदारी की शुरुआत की थी, लेकिन उन संबंधों में बच्चों के केवल माता-पिता को ही कानूनी अभिभावक के रूप में मान्यात दी गई थी। अब समानलैंगिक जोड़े को भी माता-पिता के रूप में मान्यात दी जा सकती है। ग्रीस में समलैंगिक जोड़ों को भी गोद लेने का अधिकार दिया गया है, लेकिन वे सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा नहीं कर सकते।