Friday , October 25 2024

Editor

कांग्रेस का बड़ा आरोप- पार्टी से जुड़े खाते बंद हुए, आयकर विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी के दिए आदेश

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आयकर विभाग ने 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने इन दोनों खातों से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी का भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे अकाउंट में जो भी क्राउडफंडिंग से जुटाई गई राशि है, उसे हमारी पहुंच से दूर कर दिया गया है।

माकन ने कहा कि चुनाव के एलान से महज दो हफ्ते पहले ही विपक्षी पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया। यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा है। माकन ने बताया कि इस खाते में एक महीने की सैलरी भी दी है। हमने आयकर विभाग को उन दानकर्ताओं के नाम भी दिए हैं। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वे यही चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक ही पार्टी रहे।

माकन ने कहा, “हमें एक दिन पहले ही जानकारी मिली थी कि बैंकों को हम जो चेक भेज रहे थे, उनका निपटारा नहीं हो पा रहा था। जांच पर पता चला कि यूथ कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के खाते भी बंद होने की बात सामने आई। कुल चार अकाउंट फ्रीज किए गए हैं। आयकर विभाग की तरफ से बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि हमारे कोई भी चेक स्वीकार न करें और हमारे खातों में जो भी राशि है उसे रिकवरी के लिए रखा जाए।”

‘परिवार को संभाल लेना’, आखिर क्या हैं इस बात के मायने, क्या राहुल संभालेंगे विरासत

राज्यसभा में नामांकन के बाद सोनिया गांधी रायबरेली से रिश्ते की दुहाई दे रही है। उनकी इस भावुक अपील के सियासी मायने हैं। परिवार को पहले की तरह संभावने की दुहाई देकर उन्होंने संदेश दिया है कि रायबरेली से गांधी परिवार के तार जुड़े.

परिवार के सदस्य का लोकसभा उम्मीदवार बनना तय है। इसमें राहुल गांधी के बजाय प्रियंका गांधी की प्रबल संभावना हैं। हालांकि परिवार को संभाल लेने की बात में इस बात का इशारा भी हो सकता है कि अमेठी से मिली हार के बाद राहुल गांधी को रायबरेली में शिफ्ट किया जाए।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्र में गांधी परिवार और रायबरेली के संबंधों की जड़ों को न सिर्फ गहरा बताया है बल्कि रायबरेली के बिना अपने परिवार को अधूरा बताया है। वह अपने संसदीय क्षेत्र में भले ही कुछ दिन से सक्रिय नहीं थीं, लेकिन रायबरेली को अपनी ससुराल से सौभाग्य की तरह मिलने की बात करके भावनात्मक लगाव को भी उजागर किया है।

इसे सियासी तौर पर देखा जाए तो वह रायबरेली की जनता से पहले की तरह ही समर्थन की ख्वाहिशमंद हैं। क्योंकि फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी और फिर खुद को मिले समर्थन के साथ ही उन्होंने भविष्य में परिवार को संभालने की अपील की है।

यह अपील भी इशारा कर रही है कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र से गांधी परिवार जुड़ा रहना चाहता है। गांधी परिवार की हर गतिविधियों पर नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना कहते हैं कि सोनिया गांधी के पत्र में रायबरेली की जनता से पीढ़ीगत प्यार, लगाव और भविष्य की ख्वाहिश भी छुपी हुई है। किसी कारणवश प्रियंका या राहुल उम्मीदवार नहीं बनते हैं तो यहां से गांधी परिवार के किचन कैबिनेट का व्यक्ति ही मैदान में उतरेगा। हालांकि ऐसी नौबत आने की संभावना न के बराबर है।

आज यूपी में करेगी प्रवेश, प्रियंका के साथ शामिल हो सकते हैं स्वामी प्रसाद-पल्लवी पटेल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। चंदौली के नौबतपुर से पदयात्रा करते हुए यात्रा पड़ाव बाजार में रात्रि विश्राम करेगी। राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के आदर्श गांव डोमरी में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए अवधूत भगवान राम समाधि स्थल के पास मिलिट्री ग्राउंड में टेंट लगाया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सहित तमाम नेता वाराणसी में देर शाम तक तैयारियों में जुटे रहे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली से वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी। यहां से रायबरेली होते हुए 20 को लखनऊ आएगी। 21 फरवरी को लखनऊ से होते हुए उन्नाव और कानपुर के रास्ते 22 को झांसी पहुंचेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न वर्ग के लोगों से राहुल गांधी संवाद करेंगे, कई स्थानों पर जनसभाएं भी होंगी।

लखनऊ में यात्रा के प्रबंधन को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश केसह प्रभारी धीरज गुर्जर ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्व मंत्री नकुल दुबे, शरद मिश्रा, मुकेश सिंह चौहान, वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिव पांडेय, अनामिका यादव, अर्चना राठौर, ममता चौधरी आदि मौजूद रहे।

यात्रा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद और पल्लवी पटेल
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कई सपा नेता भी शामिल होंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल ने भी यात्रा में शामिल होने की बात कही है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों के बीच न्याय यात्रा में शामिल होंगे। हालांकि कहां शामिल होंगे,

अभी यह स्पष्ट नहीं किया है। विधायक डाॅ. पल्लवी पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वाराणसी में ही यात्रा में शामिल हों। वे 18 को प्रयागराज में होने वाली जनसभा में भी मौजूद रहेंगी।

आपकी ये गड़बड़ आदतें मेटाबॉलिज्म के लिए बहुत नुकसानदायक, मोटापे का भी बढ़ सकता है खतरा

शरीर को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए मेटाबॉलिज्म का ठीक रहना जरूरी है। मेटाबॉलिज्म, शरीर में होने वाली रासायनिक प्रक्रिया है जो आपके शरीर को काम करने की ऊर्जा प्रदान करती है। भोजन से पोषक तत्वों को उर्जा में बदलने का काम भी मेटाबॉलिज्म ही करती है। यही कारण है कि शरीर में होने वाले अधिकतर कार्य भी मेटाबॉलिज्म पर निर्भर करते हैं। हालांकि समय के साथ लोगों में मेटाबॉलिज्म से संबंधित विकारों का जोखिम बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। कहीं आपको भी तो मेटाबॉलिज्म की समस्या नहीं है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, मेटाबॉलिज्म में गड़बड़ी वजन बढ़ने, क्रोनिक बीमारियों को बढ़ाने और शरीर की कमजोरी जैसी दिक्कतों का कारण बन सकती है। हमारी दिनचर्या का कई गड़बड़ आदतें मेटाबॉलिज्म विकारों को बढ़ाने वाली हो सकती है। विशेषकर शाम की कुछ आदतों को मेटाबॉलिज्म से संबंधित समस्याओं का कारक पाया गया है, इसके बारे में सभी लोगों को जानना और इससे बचाव करना जरूरी है।

मेटाबॉलिज्म का ठीक रहना जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, एक्टिव मेटाबॉलिज्म आपको अधिक कैलोरी बर्न करके वजन घटाने में मदद करती है। यह आपके रक्त शर्करा, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड और रक्तचाप के स्तर का नियंत्रित रखकर शरीर में इसके संतुलन को बनाए रखने के लिए भी जरूरी है। जिसका मतलब है कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ और एक्टिव मेटाबॉलिज्म को आधार माना जा सकता है। हालांकि अगर आप स्वस्थ आदतों का पालन नहीं करते हैं तो इससे कई प्रकार की दिक्कतों के बढ़ने का खतरा हो सकता है। सभी उम्र के लोगों को इसपर गंभीरता से ध्यान देते रहना जरूरी है।

सेंडेंटरी लाइफस्टाइल के हैं कई नुकसान

गतिहीन जीवनशैली यानी सेंडेंटरी लाइफस्टाइल कई प्रकार से सेहत के लिए हानिकारक है, इससे मेटाबॉलिज्म की समस्या बढ़ने का भी खतरा रहता है। सेंडेंटरी लाइफस्टाइल आपके मेटाबॉलिज्म को धीमा कर देती है जिससे कैलोरी बर्न करना कठिन हो सकता है। यही कारण है कि दिन में अधिकतर समय बैठे रहने या फिर व्यायाम न करने वाले लोगों में वजन बढ़ने का खतरा अधिक हो सकता है।

अच्छी नींद जरूरी

संपूर्ण स्वास्थ्य को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त नींद लेना महत्वपूर्ण है। कम सोने से हृदय रोग, मधुमेह और अवसाद सहित तमाम प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। अपर्याप्त नींद से आपकी मेटाबॉलिक दर भी कम होने लगती है जिससे वजन बढ़ने का जोखिम अधिक हो सकता है।समय पर न सोने से भी आपका नींद चक्र बाधित हो जाता है जिससे भोजन के पाचन से लेकर, शरीर पर अतिरिक्त फैट जमने तक की समस्या हो सकती है।

आपका भी अक्सर बढ़ा रहता है ब्लड प्रेशर? क्या इससे किडनी पर भी हो सकता है नकारात्मक असर

हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति शरीर के लिए कई प्रकार से समस्याकारक मानी जाती है, इससे सबसे ज्यादा नुकसान हृदय की सेहत पर होता है। ब्लड प्रेशर बढ़े रहने की स्थिति धमनियों की क्षति पहुंचाने लगती है और ये हृदय तक रक्त के संचार को भी बाधित करने वाली हो सकती है, यही कारण है कि सभी लोगों को ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने की सलाह दी जाती रही है। अगर आपका भी ब्लड प्रेशर अक्सर बढ़ा हुआ रहता है तो सावधान हो जाइए, ये गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारक हो सकती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, हाई ब्लड प्रेशर को अक्सर सिर्फ हृदय रोगों के खतरे से जोड़कर देखा जाता रहा है पर ये शरीर के और भी कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है। हाई ब्लड प्रेशर की लंबे समय तक बनी रहने वाली समस्या के कारण किडनी फेलियर तक का भी खतरा हो सकता है।

हाई ब्लड प्रेशर से किडनी को नुकसान

नेशनल किडनी फाउंडेशन की रिपोर्ट से पता चलता है कि अगर आपका ब्लड प्रेशर अक्सर अनियंत्रित रहता है तो समय के साथ ये किडनी के गंभीर रोगों यहां तक कि किडनी फेलियर तक का भी कारण बन सकती है। उच्च रक्तचाप की स्थिति आपकी किडनी में रक्त वाहिकाओं को संकुचित और संकीर्ण करने लगती है जिससे इस अंग में रक्त प्रवाह कम हो जाता है। रक्त की आपूर्ति बाधित होने के कारण किडनी अच्छी तरह से काम नहीं कर पाती है। ये स्थिति किडनी से संबंधित कई प्रकार की बीमारियों का प्रमुख कारक हो सकती है।

किडनी फेलियर का हो सकता है जोखिम

रक्त की आपूर्ति के कारण किडनी फंक्शन में होने वाली समस्याएं शरीर से अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ को बाहर निकालने में भी कठिनाई बढ़ाने लगती हैं। रक्त वाहिकाओं में अतिरिक्त तरल पदार्थ जमा होने के कारण रक्तचाप के और भी बढ़ने का जोखिम हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अगर आपका ब्लड प्रेशर अक्सर ही बढ़ा हुआ रहता है और इसको कंट्रोल करने के उपाय नहीं किए जाते हैं तो इससे किडनी फेलियर होने का भी जोखिम बढ़ जाता है।

किडनी में समस्या से भी बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, हमारी किडनी रक्त को फिल्टर करने के साथ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए भी जरूरी है। क्षतिग्रस्त किडनी रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी विफल हो जाती हैं। स्वस्थ किडनी रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए एल्डोस्टेरोन नामक हार्मोन पर प्रतिक्रिया करती है, जो एडर्नल ग्रंथियों से उत्पन्न होता है। किडनी में समस्या और अनियंत्रित उच्च रक्तचाप के कारण शरीर में विषाक्तता बढ़ने का भी खतरा हो सकता है।

ब्लड प्रेशर को रखें कंट्रोल

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए निरंतर उपाय करते रहना चाहिए। सोडियम वाली चीजों को आहार में कम करने, दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है। हाई ब्लड प्रेशर आंखों, लिवर के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। जिन लोगों में आनुवांशिक तौर पर हाई ब्लड प्रेशर का जोखिम है उन्हें विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी जाती है।

मशहूर अभिनेता जितेंद्र को आई अपने जिगरी दोस्त ऋषि की याद

बाॅलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जितेंद्र को हाल ही में अपने जिगरी यार ऋषि कपूर की याद आई। दरअसल, ये मौका था ऋषि कपूर के बेटे रणबीर को अवाॅर्ड दिए जाने का। जितेंद्र खुश थे कि उनके जिगरी दोस्त के बेटे रणबीर को यह अवाॅर्ड दिया जा रहा है। खास बात यह रही कि ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवाॅर्ड जितेंद्र द्वारा रणबीर को दिया गया। रणबीर की तारीफ करते हुए जितेंद्र ने कहा कि यह सम्मान रणबीर को उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत हासिल हुआ है।

जितेंद्र ने दिल से याद किया ऋषि को
जितेंद्र की ऋषि कपूर के साथ दोस्ती के किस्से काफी मशहूर थे। यही वजह रही कि इस मौके पर जितेंद्र को अपने खास दोस्त ऋषि कपूर की याद आ गई। जितेंद्र ने कहा कि ऋषि मेरा खास दोस्त था, आज इस खुशी के मौके पर उनकी याद आ गई। मुझे खुशी है कि आज आप ये अवाॅर्ड मेरे प्रिय दोस्त के बेटे रणबीर को दे रहे हो। इस बात की मुझे इतनी उत्सुकता थी कि मैं कल से सोच रहा हूं कि मुझे इस मौके पर क्या बोलना है।

यहां तक कि मेरी पत्नी, मेरी बेटी और मेरा बेटा भी मुझे गाइड कर रहे थे कि मुझे क्या बोलना चाहिए। खैर, मुझे इस बात की दिल से खुशी है कि आप मेरे जिगरी यार, मेरे लख्ते जिगर, मेरे सबकुछ ऋषि के बेटे को ये सम्मान दे रहे हो। आज रणबीर जहां पहुंचा है, यह उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।’

रणबीर भी हो गए खुश
मजेदार बात यह है कि रणबीर अपने बारे में यह सब सुनकर बहुत खुश थे। उनकी मंद मुस्कान उनकी खुशी को साफ जाहिर कर रही थी। रणबीर ने इस मौके पर अपने भाषण को छोटा ही रखा। वह बोले,‘ मैं अपनी जिंदगी में तीन चीजों का अनुसरण करना चाहता हूं। पहला कि सर झुकाकर सिर्फ काम करता रहूं। दूसरा, एक अच्छा बेटा बना रहूं। तीसरा, अपने देश का अच्छा नागरिक बनकर रहूं।’ उन्होंने कहा कि वह बस अच्छा करते रहना चाहते हैं, सफलता और असफलता को अपने दिलो-दिमाग पर हावी नहीं होने देना चाहते।

‘मैं अगर गायक नहीं होता तो मैं कुछ भी नहीं होता’, ‘कुछ खट्टा हो जाए’ स्टार ने कही दिल की बात..

पंजाबी गायक गुरु रंधावा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री सई मांजरेकर के साथ काम किया है। पिछले दिनों गुरु अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म के अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी मीडिया से खुलकर से बातें करते दिखाई दिए।

सिनेमा से है प्यार
गुरु रंधावा फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वे अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘हर भारतीय की तरह मैं भी जब पर्दे पर शाहरुख खान को रोमांस करते देखता था तब मैं भी उनकी तरह ही रोमांस करना चाहता था। जब मैं सलमान खान को एक्शन करते देखता था तब मैं भी उन्हीं की तरह एक्शन करना चाहता था। मुझे सिनेमा से प्यार है। मैं भी हर हिंदुस्तानी की तरह फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं।’

‘दंगल’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों ने किया प्रेरित
गुरु रंधावा अपनी बात जारी रखते हुए बोलते हैं, ‘मुझे लगता है कि जब आपको एक्टिंग करते देखकर किसी को लगे कि आप एक्टिंग कर रहे हैं तब समझ लीजिए कि आप स्वाभाविक रूप से अभिनय नहीं कर रहे हैं। मैं जब भी इरफान खान, अक्षय कुमार और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारों को पर्दे पर देखता था तब मुझे लगता था कि मुझे भी कुछ ऐसा ही करना है। उनकी फिल्मों ने मुझे काफी प्रेरित किया है।’

श्वेता बच्चन को नापसंद है अपनी मां की ये बात, बोलीं- आप जो सबसे बुरा करती हैं वो है..

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। वे अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ उनके पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ को होस्ट करती दिखाई दे रही हैं। इस पॉडकास्ट में श्वेता और नव्या के अलावा जया बच्चन भी शामिल होती हैं। दर्शकों में नव्या के इस शो को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में, इस शो के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें श्वेता बच्चन अपनी मां की उन आदतों के बारे में बातें करती दिखाई दे रही हैं जिन्हें वे नापंसद करती हैं।

जया की इस आदत से परेशान हैं श्वेता
श्वेता बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में जब उनसे उनकी बेटी नव्या ने पूछा कि आपको नानी की कौन सी आदत बिलकुल भी पसंद नहीं है। इस सवाल के जवाब में श्वेता ने कहा, ‘मां जब भी अपने बालों में प्याज का जूस लगाती हैं तब मुझे उसके गंध से काफी परेशानी होती है। पूरे घर में प्याज की गंध फैल जाती है। मुझे मां की यह आदत बिलकुल पसंद नहीं है।’

जया रहती हैं चिंतित
श्वेता बच्चन आगे अपनी जारी रखते हुए बोलती हैं, ‘मां बच्चे की तरह सोती हैं। हल्की सी आवाज से भी जग जाती हैं।’ उनकी इस बात को सुनकर नव्या कहती हैं, ‘हां नानी अगले दिन के लिए सोच कर चिंतित रहती हैं, इसलिए वो तुरंत जग जाती है।’ पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के यह नया एपिसोड घर पर त्वचा और बालों की देखभाल कैसे करें इस विषय पर आधारित होने वाला है। इस एपिसोड का नाम ‘ब्यूटी सिक्रेट्स फॉर द एजेज’ है।

प्यार में जरुरी है इज्जत देना
पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के पिछले एपिसोड में श्वेता बच्चन और जया बच्चन प्यार और रिश्तों के बारे में खुलकर बातें करती नजर आई थीं। जया ने कहा था, ‘प्यार में सबसे जरुरी है अपने साथी को इज्जत देना।’ वहीं, श्वेता ने भी कहा था कि, ‘अगर आपका साथी आपके ऊपर हाथ उठा रहा है तो ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। प्यार में हिंसा की कोई जगह नहीं होती है।’

आज का राशिफल; 16 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और संतान के करियर में एक अच्छा उछाल आएगा। आपके घर परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं। आप किसी काम को लेकर उत्साहित रहेंगे, लेकिन उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और राजनीति में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको श्रेष्ठजनों का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आप अपनी शान शौकत और दिखावे में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो बाद में आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर समस्या हो सकती है। कानूनी मामलों में आपसे कोई चूक होने के कारण आपके विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं। आप किसी से बहुत ही तोलमोल कर बोले और यदि आपने किसी के कहने में आकर निवेश किया, तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। प्रशासनिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है। संतान की शिक्षा में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो आप उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का प्रेम परवान चढ़ेगा और वह एक दूसरे के प्रति समर्पित नजर आएंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको बिजनेस में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आपका व्यापार गति पकड़ेगा। आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें, नहीं तो समस्या होगी, जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें अपने सहयोगियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों में न आए, नहीं तो लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपका धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कामों की अधिकारी तारीफ करेंगे, जिसके कारण आपका प्रमोशन भी हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप यदि किसी समारोह में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिसमें आपको ढील देने से बचना होगा। आप अपने कामों को अनदेखा न करें और संतान से यदि आपने कोई वादा किया था, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आज सुलझता दिख रहा है। आवश्यक विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों के समय रहते हल कर लेना होगा, तभी वह पूरे हो सकेंगे। आप अपने जरूरी कामों में आलस्य ना दिखाएं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। निजी जीवन में चल रही समस्या आपको परेशान करेंगी। साझेदारी में यदि आपने किसी काम की शुरुआत की है, तो आप उसमें पार्टनर की किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं। आपका किसी भूमि या भवन आदि को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। किसी नए काम की शुरुआत करने में आपको समस्या आएगी। आपके किसी मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपको किसी तर्क-वितर्क में पड़ने से बचना होगा। यदि अपने भावुकता में कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपकी कोई समस्या खड़ी हो सकती है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। यदि उसमें बदलाव किया, तो बाद में परेशानी होगी। अपनी जिम्मेदारियों में ढील ना दें। नए लोगों से आपको दूरी बनाकर रखनी होगी। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी बुद्धि से काफी सारी मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके खर्चे बढ़ने से आपको चिंता होगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आप किसी बचत की योजना में धन लगा सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपने निजी मामलों में धैर्य से काम लेना होगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए समस्या बन सकता है। माता-पिता से आप अपनी कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको बड़ों की बातों को अनदेखा करने से बचना होगा। आप संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। आपको अपने भाई बहनों से निजी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपका सामाजिक गतिविधियों पर पूरा फोकस रहेगा। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनों से संबंधों को बेहतर बनाए रखना होगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। जनकल्याण के कार्य में आपका पूरा साथ रहेगा। आपको विदेश से व्यापार करना अच्छा रहेगा। आप अपनी कुछ बातें जीवनसाथी से गुप्त रख सकते हैं, जिसके कारण बाद में आपके रिश्ते में दरार भी पैदा हो सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा और आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती है। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में भी इजाफा कर सकते हैं।

शहबाज के हाथ में सत्ता की बागडोर से खत्म हो जाएगा नवाज का राजनीतिक करियर? तेज हुईं अटकलें

आम चुनाव के बाद पाकिस्तान की बागडोर किसके हाथ में होगी, यह अब लगभग साफ हो चुका है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पीएमएल-एन ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शहबाज शरीफ के नाम को आगे बढ़ाया है। इससे पहले अटकलें थीं कि उनके बड़े भाई नवाज शरीफ के नाम का एलान किया जाएगा। पीएमएल-एन ने मंगलवार की देर शाम शहबाज के नाम का एलान कर सबको चौंका दिया था। इस कदम को नवाज के सियासी करियर के अंत के तौर पर देखा जा रहा है। वह चौथी बार इस पद को हासिल करने में नाकाम रहे।

नवाज शरीफ तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। जबकि, शहबाज शरीफ एक बार पहले देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। अब पीएमएल-एन के कार्यकारी अध्यक्ष शहबाज के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है। आम चुनाव के त्रिशंकु परिणाम सामने आने के बाद दोनों भाइयों ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए पिछले एक हफ्ते में अन्य दलों से संपर्क किया है। अगर सब कुछ योजना के मुताबि होता है तो अगले महीने की शुरुआत में छह दलों की गठबंधन सरकार देश की बागडोर संभाल सकती है।

आम चुनाव में तीनों प्रमुख दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इसलिए, कोई भी दल अकेले अपने दम पर सरकार बनी बना पाएगा। सूत्रों ने बताया कि सैन्य प्रतिष्ठान ने नवाज के बजाय शहबाज के पलड़े को भारी किया है।

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान नवाज की तुलना में शहबाज के साथ काम करने में ज्यादा सहज है। सैन्य प्रतिष्ठान ने ही पिछले साल अक्तूबर में नवाज को लंदन से वापसी की सुविधा दी और उनके चार साल के आत्म-निर्वासन को खत्म किया। हालांकि, नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने पिता के सियासी करियर के बारे में अटकलों को खारिज किया। पंजाब प्रांत में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहीं मरियम ने बुधवार को कहा था कि नवाज शरीफ चौथी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन पूरा जनादेश न मिलने के कारण वह इस शीर्ष पद से पीछे हटे।

मरियम ने अपने पिता के सियासी करियर के खत्म होने संबंधी खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा, उनका (नवाज) राजनीतिक करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है कि नवाज ने सियासत से संन्यास लेने का फैसला किया है। वह केंद्र और पंजाब सरकार की निगरानी करेंगे और अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, पहले तीन बार जब नवाज शरीफ सत्ता में रहे, तब नेशनल असेंबली में उनके पास पूरा बहुमत था। लेकिन, अब पीएमएल-एन को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। मरियम ने कहा, जो नवाज को जानते हैं, उन्हें यह भी पता है कि उनकी गठबंधन सरकार नेतृत्व करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और चुनावी भाषण के दौरान वह इसका एलान भी कर चुके थे।