Friday , October 25 2024

Editor

‘राज्यसभा के लिए हमें उद्धव-शरद पवार गुट का समर्थन’, कांग्रेस का दावा; आदित्य ठाकरे ने कही ये बात

महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पार्टी नेताओं के साथ आज विधान भवन स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। कांग्रेस की बैठक को लेकर नाना पटोले ने बताया कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि पार्टी के नेता इसमें शामिल नहीं होने वाले हैं, जो कि सच नहीं है।

बैठक को लेकर क्या बोले नाना पटोले
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘कल से लोनावला में हमारा दो दिन का सत्र है और विधायक वहां से चले जाएंगे। कुछ विधायक व्यक्तिगत कारणों की वजह से आज बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। ये सब हमें वास्तविक मुद्दों किसान आंदोलन और बेरोजगारी से भटकाने के लिए किया जा रहा है। सभी कांग्रेस नेता एकसाथ हैं और आगे भी रहेंगे।

हमारे राज्यसभा उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे को शरद पवार और उद्धव ठाकरे गुट से समर्थन मिलेगा। उन्हें हमारी गठबंधन पार्टियां समाजवादी पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी और अन्य पार्टियों से भी समर्थन मिलेगा। ये सभी हमारे उम्मीदवार को जीताने में मदद करेंगे।’

जनता हमारे साथ: आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘हर जगह माहौल अच्छा है। लोग शिवसेना और उद्धव ठाकरे के साथ हैं। ईमानदार लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं। मैं कहीं कोई प्रयास नहीं कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी कोशिश है कि दिल्ली के सामने झुकने वालों को हम सत्ता में आने नहीं देंगे। जहां भी भाजपा की सरकार है वहां अस्थिरता है। हम महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देना चाहते हैं।’

योगाभ्यास के दौरान अक्सर होती हैं ये गलतियां, अधिकतर लोगों को पता ही नहीं

योग से शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। शारीरिक क्षमता को बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए नियमित योगाभ्यास करना चाहिए। योग मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है। योग रोग प्रतिरोध में मदद करता है और शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाता है। बशर्ते योगाभ्यास का सही तरीका अपनाया जाए। नियमित तौर पर सही समय और सही तरीके से किया गया योग ही सकारात्मक असर डालता है, अन्यथा योगाभ्यास के दौरान गलतियां शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। अधिकतर लोग जाने-अनजाने योगाभ्यास के दौरान कुछ सामान्य गलतियां करते हैं, जो नुकसानदायक हो सकती है। यहां जानें योगाभ्यास के दौरान किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।

योग और भोजन

अक्सर लोगों को लगता है कि आसन सामान्यत: बैठ कर की जाने वाली क्रिया है, जिसमें शारीरिक श्रम अधिक नहीं होता। इसलिए योग करने से पहले भोजन किया जा सकता है। लोग खाने पीने के बाद योग क्रिया करते हैं। लेकिन भरे पेट योगाभ्यास करने से फायदे मिलने की जगह नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। पेट में बहुत अधिक भोजन या पानी रखना दोनों सेहत के लिए ठीक नहीं है। सही तरीका- सबसे बेहतर उपाय है कि योग करने से एक या दो घंटे पहले कुछ हल्का नाश्ता कर लिया जाए। भोजन और योग के बीच एक घंटे की अवधि हो ताकि योगासनों के अभ्यास के समय समस्या महसूस न हो।

फोन और योग

व्यस्त जीवनशैली के कारण दो काम एक साथ करना सामान्य हो गया है। योग करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल, जैसे फोन पर बात करना, बीच-बीच में टेक्स्ट करना आदि, सामान्य है। लेकिन योग ध्यान क्रिया है, जिसमें फोन का उपयोग योगी के ध्यान को भटकाता है। सही तरीका- बेहद जरूरी है कि योग करते समय फोन को कम से कम एक घंटे के लिए फोन साइलेंट कर लिया जाए। मोबाइल को एक घंटे के लिए ही सही खुद से दूर कर दें ताकि दिमागी तनाव कम किया जा सके और मन भ्रमित या ध्यान भटकने से रोका जा सके।

श्वास पर ध्यान न देना

योग क्रिया श्वास पर आधारित होती है। योग करते समय सांसों के पैटर्न को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। लेकिन योगी कई बार योग क्रिया के अनुसार सांसों की गति को अनदेखा कर देते हैं। वह श्वास रोककर योगाभ्यास करते हैं या सांस अंदर या बाहर लेने-छोड़ने का तरीका गलत अपनाते हैं।

सही तरीका- योग के दौरान अक्सर धीमी और गहरी सांसें लेने की सलाह दी जाती है। कई योगासनों को सांसों के आने-जाने के हिसाब से करना होता है। लगातार अभ्यास से इसे आसान बनाया जा सकता है।

योग और पानी

योग के बीच में या योगाभ्यास के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए। योग के बाद पानी पीने से गले में कफ की समस्या हो जाती है। सही तरीका- योग क्रिया के दौरान पानी बिल्कुल न पीएं। योग करने के बाद कुछ देर इंतजार करने के बाद ही पानी पीएं।

योग और स्नान

योग करने से शरीर की बहुत सारी ऊर्जा खर्च हो जाती है। योगाभ्यास के बाद शरीर का तापमान बढ़ जाता है। ऐसे में योगाभ्यास के तुरंत बाद नहाना नहीं चाहिए, इससे सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

मां बनने के बाद आया महिला को ऐसा आइडिया, जिसने बना दिया देश की प्रतिष्ठित उद्यमी

Ghazal Alagh मां और बच्चे के लिए सुरक्षित, प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद बनाने वाली एक पर्सनल केयर उद्योग को देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की श्रेणी में लाने का श्रेय गजल अलख को जाता है। गजल अलख उद्यमी महिला हैं जो भारत की एक प्रतिष्ठित कंपनी की सीईओ और सह-संस्थापक हैं। उद्यमिता के दायरे से आगे बढ़कर कारोबार की जिम्मेदारी को आगे बढ़ाने में गजल अलख का योगदान रहा। गजल अलख को टीवी शो शार्क टैंक इंडिया में बतौर निवेशक भी देखा जा चुका है। आइए जानते हैं कि इस महिला उद्यमी के बारे में।

गजल अलख का जीवन परिचय

गजल अलख का जन्म 2 सितंबर 1988 में चंडीगढ़ हरियाणा में हुआ था। सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी गजल अलघ के पिता का नाम कैलाश साहनी है और माता का नाम सुनीता साहनी है। गजल का एक भाई है, जिनका नाम चिराग साहनी है और बहन साहिबा चौहान है।

गजल अलख की शिक्षा

उन्होंने 2010 में पंजाब विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त की और वर्ष 2013 में उन्होंने समर इंटर्नशिप कोर्स इन मॉडर्न आर्ट इन डिजाइन एंड एप्लाइड आर्ट्स किया। इसी वर्ष गजल ने न्यूयॉर्क एकेडमी आफ आर्ट से इंटेंसिव कोर्स इन फिगरेटिव आर्ट की पढ़ाई की। इस दौरान 2011 में उनकी शादी वरुण अलघ से हो गई।

गजल अलख का करियर

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कॉरपोरेट ट्रेनर के रूप में की। 2008 से 2010 तक पढ़ाई के दौरान ही गजल ने एनआईआईटी लिमिटेड चंडीगढ़ में काम किया। 2012 में एक वेबसाइट शुरू की, जहां लोगों को उम्र और वजन के हिसाब से डाइट प्लान बताया जाता था। कला में रूचि रखने वाली गजल अलख की रचनाओं का प्रदर्शन राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ और वह देश की शीर्ष 10 महिला कलाकारों की सूची में शामिल हैं।

गजल अलख कैसे बनी उद्यमी

गजल अलख ने पति विरुण अलघ के साथ मिलकर कंपनी की शुरुआत की। उन्हें इस कंपनी और उत्पाद का विचार उनके पहले बच्चे के जन्म के बाद मिला। उन्होंने अपने बच्चे के लिए रसायन मुक्त प्रोडक्ट्स की तलाश शुरू की तो उन्हें भारत में आसानी से ऐसा कोई उत्पादन नहीं मिला, विदेश से प्रोडक्ट के आयात में समय और पैसा दोनों ही अधिक लगता रहा।

बिना किसी महंगे ट्रीटमेंट के ऐसे पाएं फेशियल वाला ग्लो

भले ही वैलेंटाइन वीक खत्म हो गया है, लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है, कि लोग अपनी त्वचा का ध्यान ना रखें। दरअसल, अब जब मौसम एक बार फिर से बदल रहा है, तो स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।अगर आप सही तरह से बदलते मौसम में अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको आगे जाकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो आजकल पार्लर में कई ऐसे स्किन केयर ट्रीटमेंट मिल जाता है, लेकिन बहुत से लोगों पर इसका असर नहीं दिखता। ऐसे में बहुत सी महिलाएं स्किन ट्रीटमेंट लेने से कतराती हैं।

यदि आप भी उन्हीं महिलाओं में से हैं, जिन्हें घरेलू नुस्खों पर भरोसा है, ये लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिसके साथ स्टीम लेने से आपकी स्किन खिल उठेगी। स्टीम यानी चेहरे पर भाप लेने से स्किन हेल्दी तो होती ही है साथ ही उसका ग्लो भी बढ़ता है।

खीरा

खीरे के साथ अगर आप स्टीम लेंगी तो आपकी त्वचा खिल उठेगी। इसके लिए सबसे पहले स्टीम लेने वाले पानी में खीरे के कुछ टुकड़े मिलाएं। इसके साथ ही अब इस पानी में लैवेंडर ऑयल और ग्रीन टी का बैग डालें। अब इस पानी से स्टीम लें।

नींबू

नींबू में पाए जाने वाले तत्व त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं, ऐसे में सबसे पहले पानी लेकर उसमें इस्तेमाल नींबू का छिलका डालें और साथ में ग्रीन टी बैग और पुदीना के तेल की कुछ बूंदे डालकर इसे सही तरह से मिक्स करें। इस तरह से आपकी स्किन को ग्लो बरकरार रहता है।

सौंफ और तेजपत्ता

एक चम्मच सौंफ के साथ तेजपत्ते को पीस लें। इसके बाद इसे पानी में डालकर थोड़ी देर तक उबालें। अब इसमें एसेंशियल तेल की कुछ बूंदे डालें और इससे स्टीम लें। रूखी त्वचा वालों के लिए काफी लाभदायक है।

संपूर्ण भारत दर्शन का है सपना, जानें कहां से शुरू करें यात्रा और कितने रुपये हों जेब में

भारत एक अत्यंत समृद्ध और विविधता से भरा हुआ देश है, जिसमें विभिन्न भौगोलिक, सांस्कृतिक, और ऐतिहासिक स्थल हैं। भारत दर्शन के लिए यात्रा भौतिक और आध्यात्मिक अनुभव करा सकती है। हालांकि भारत में संपूर्ण दर्शन की योजना बनाना और उसे पूरा करना एक बड़ा कार्य हो सकता है, क्योंकि देश में कई राज्य और शहरों के बीच बहुत सारे पर्यटन स्थलों की विविधताएं मिल जाएंगी। भारत में अनेक प्राचीन और आधुनिक स्थल हैं। संपूर्ण भारत भ्रमण का सपना देखते हैं तो सबसे पहले भारत दर्शन की योजना बनाने से लेकर भ्रमण के दौरान होने वाले व्यय की जानकारी प्राप्त करनी होगी। यहां भारत भ्रमण की शुरुआत करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं।

स्थान का चयन

कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई धार्मिक, प्राचीन, ऐतिहासिक, आधुनिक और प्राकृतिक तौर पर विभिन्नताओं वाले स्थल हैं। आपको यह तय करना है कि यात्रा की शुरुआत किस राज्य या क्षेत्र से करना चाहते हैं। जहां आप रहते हैं, उसके सबसे निकटतम शहरों या राज्यों के पर्यटन स्थलों की सैर पहले कर सकते हैं। इसमें वक्त कम लगेगा और खर्च भी कम आ सकता है।

यात्रा की योजना

किसी शहर या राज्य में कौन-कौन से स्थल हैं, जो दर्शनीय योग्य हैं, उनमें से किन स्थलों को आप अपने भारत भ्रमण में शामिल करना चाहते हैं और इन जगहों की सैर में कितना वक्त लग सकता है, या कितने दिन में किसी एक शहर या राज्य के पर्यटन स्थलों को घूमा जा सकता है, इसकी योजना बना लें।

परिवहन

भारत दर्शन के लिए परिवहन की जरूरत होती है। कहां की यात्रा कर रहे हैं, इसके आधार पर किस प्रकार के परिवहन का उपयोग करना है, ये तय कर लें। दूर की यात्रा बजट में करने के लिए ट्रेन से सफर कर सकते हैं। इसके अलावा साइट सीइंग के लिए स्थानीय परिवहन, बस या प्राइवेट टैक्सी ले सकते हैं। आसपास के शहरों को घूमने के लिए खुद की कार से शॉर्ट टूर प्लान कर सकते हैं।

बजट

घूमने में कितना खर्च आ सकता है, इससे जरूरी ये है कि आप भारत दर्शन के लिए कितना व्यय कर सकते हैं। यात्रा के लिए अपना एक बजट निर्धारित कर लें और उस बजट के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं। जैसे आपके बजट के मुताबिक, प्राइवेट व्हीकल या स्थानीय परिवहन, ट्रेन या फ्लाइट क्या ले सकते हैं। बजट के मुताबिक, 3,4 व 5 स्टार होटल या होम स्टे व धर्मशाला बुक कर सकते हैं। बजट को सावधानीपूर्वक नियंत्रित करें। ट्रांसपोर्ट, आवास, और खानपान की खर्चे को ध्यानपूर्वक बजट के मुताबिक प्लान करें।

दूल्हा बने ‘सत्यप्रेम की कथा’ के निर्देशक, वैलेंटाइन डे पर लेडी लव संग लिए सात फेरे

कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के निर्देशक समीर विद्वांस शादी के बंधन में बंध गए हैं। निर्देशक ने लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड और सहायक निर्देशक जूली सोनालकर के साथ सात फेरे लिए हैं। वैलेंटाइन डे पर एक इंटीमेट वेडिंग के दौरान समीर और जूली एक-दूजे के हुए। मराठी पंरपराओं से संपन्न हुई जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं।

एक दूजे के हुए समीर-जूली
समीर विद्वांस और जूली सोनालकर ने एक संयुक्त पोस्ट साझा कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है। पोस्ट एक प्यारी सी तस्वीर है, जिसमें निर्देशक पत्नी संग सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। फोटो में नवविवाहित जोड़ा बेज रंग के अटायर में देखा जा सकता है। समीर ने सुनहरी कढ़ाई वाली सफेद शेरवानी पहनी है, जबकि जूली बेज रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया। साथ ही पन्ना हरे रंग की जूलरी से लुक को कॉम्प्लिमेंट करती नजर आईं।

बधाइयों का लगा तांता
पोस्ट के सामने आते ही फैंस समेत सितारे भी जोड़े को कमेंट कर बधाई देते नजर आ रहे हैं। ‘सत्यप्रेम की कथा’ में इस जोड़े के साथ काम करने वालीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने लिखा, ‘बधाई हो’। इसके साथ ही उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। इसके अलावा शरवरी वाघ, विजय गांगुली और अमृता खानविलकर जैसे अन्य सितारे भी जोड़े को शुभकामनाएं देते देखे गए हैं।

समीर-जूली का साथ
समीर विद्वांस ने पिछले साल कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से बॉलीवुड में निर्देशन की शुरुआत की, जबकि जूली ने इस परियोजना में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। हालांकि, यह उनकी एक साथ पहली फिल्म नहीं थी, उनकी रचनात्मक यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने पहली बार 2017 की फिल्म ‘माला कहिच प्रॉब्लम नहीं’ पर काम किया। इसके बाद समीर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आनंदी गोपाल’ में भी जूली का योगदान रहा, जो एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म थी।

‘अपनी पूर्व पत्नी से दोस्ती के इच्छुक लोगों को मैं टिप्स दूंगी’, रीना दत्ता से रिश्तों पर बोलीं किर

किरण राव इन दिनों अपनी आगामी निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। किरण का इस फिल्म में उनके पूर्व पति आमिर खान भी सहयोग कर रहे हैं। निर्देशक अपनी इस फिल्म का आमिर खान और क्रू के साथ फिल्म प्रमोशन जोरों शोरों से कर रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। किरण ने हाल ही में, एक बातचीत के दौरान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है।

हाल ही में, एक इंटरव्यू में किरण राव ने बताया कि वे आमिर से ज्यादा उनके परिवार के करीब हैं। किरण ने कहा “जब यह शुरू हुआ तो मैं इससे काफी आश्चर्यचकित थी। जब भी रीना और मैं एक साथ कहीं बाहर जाते हैं तो मीडिया हमारे पीछे पड़ जाती थी। उन्हें आमिर में कोई दिलचस्पी भी नहीं है। मैं और रीना कहते थे कि ठीक है हम एक साथ आपको पोज देंगे क्योंकि हम दोनों दोस्त हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग इसे इतनी बड़ी बात क्यों मानते हैं।

किरण राव ने आगे कहा, “मैं इस तरह के आधुनिक परिवार के लिए एक पोस्टर गर्ल बनने को तैयार हूं। मेरा मतलब है कि हमारे पास अपने रिश्तों को लेकर खुलापन होना चाहिए। जो कोई भी अपनी पूर्व पत्नी या किसी से भी दोस्ती करना चाहता है, उसे टिप्स देने में मुझे खुशी होगी। किरण राव ने आगे कहा कि शादी एक खूबसूरत रिश्ता है और लोग अलग होने के बाद भी दोस्त, परिवार या माता-पिता के रूप में अपने रिश्ते को जारी रख सकते हैं।”

अपने बेटे आजाद राव के सरोगेट बच्चे होने के बारे में आगे बात करते हुए किरण ने कहा कि उस समय इस बारे में सामने आना और बोलना काफी नया था। फिल्म निर्माता ने कहा, “हम इस बारे में खुलकर बात कर रहे थे और मुझे लगा कि मैं अपनी निजी जिंदगी को खोले बगैर इस यात्रा के बारे में बताना पसंद करूंगी।”

किरण राव की फिल्म की बात करें, तो ‘लापता लेडीज’ एक आगामी कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी पुरस्कार विजेता बिप्लब गोस्वामी पर आधारित है। ‘लापता लेडीज’ की कहानी और संवाद स्नेहा देसाई और दिव्यनिधि शर्मा के जरिए लिखे गए हैं।

हवा में लॉन्च हुआ ‘योद्धा’ का पोस्टर, इस दिन जारी होगा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की टीजर

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म का नया पोस्टर हवा में लॉन्च किया गया है, जिसका वीडियो करण जौहर ने साझा किया है। इसके साथ ही ‘योद्धा’ के टीजर रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।

इस दिन रिलीज होगी टीजर
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का टीजर 19 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

आज का राशिफल; 15 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी नये काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आप अपने खर्चों को नियंत्रण करने की कोशिश करेंगे और आप अपनी योजनाओं को बनाने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं। भौतिक विषयों में आपकी पूरी सोच रहेगी और आपकी सुख समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपकी स्मरण शक्ति पहले से बेहतर रहेगी। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़े, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। दान धर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप अच्छे निवेश को करने की तैयारी कर सकते हैं। आपको अपने करीबियों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे, तो आप काफी सारी मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकेंगे। आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ कोई साजिश रच सकता है। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उन्हें कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बहुत बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने प्रयासों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और धन धान्य में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अधिक समय देना होगा। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आपका कोई मित्र आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी नए काम की योजना बना सकते हैं।
कर्क राशि:  
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। सेवा क्षेत्र से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप अपने निजी मामलों में सहजता से आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। यदि आपने किसी योजना में धन का निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आप अपने पिताजी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं, जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी से बहसबाजी में ना पड़े। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता सता सकती है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम गति पकडे़ेंगे। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर यदि आपने ढील बरती, तो वह बाद में कोई बड़ी बीमारी बन सकती है। आपको एक के बाद एक अच्छी सूचना सुनने को मिलती रहेगी। विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपका कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचारकर निर्णय लेने के लिए रहेगा। अपनों के साथ विश्वास बनाए रखेंगे। यदि आप किसी से कोई बात बोले, तो उसमें विनम्रता बनाए रखें। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम पर अच्छा खासा धन खर्च होगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आप अपने रूटीन में बदलाव न लाएं। किसी सरकारी योजना में धन लगाने से पहले आप उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपको परिवार में लोगों की बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो उसमें आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। आप अपने घर की मरम्मत आदि कराने की भी योजना बना सकते हैं। आप सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में तरक्की करते देख आपको प्रसन्नता होगी। आप किसी काम को समय से पहले पूरा करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी बजट को बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप अपने मामलों में लापरवाही ना करें और यदि आपने किसी से धन उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाने में मुश्किल होगी। आप अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में कोई कसर ना छोड़ें, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। आपको किसी विपक्षी की बातों में आने से बचना होगा और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर आपको ढील देने से बचना होगा। यदि आपके कामों में कुछ अड़चनें आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। रचनात्मक कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपके परिवार में वरिष्ठ सदस्य कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहेंगे, जिसमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। व्यवसाय में दिन मजबूत रहेगा। आपको आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको बड़ों की सोच पर चलना बेहतर रहेगा। घर परिवार में आप भौतिक वस्तुओं पर पूरा ध्यान देंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हाथ लग सकती है। अपने परिजनों से आपको तालमेल बनाए रखना होगा। घर परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आपको किसी नए भवन और मकान आदि की प्राप्ति हो सकती हैं। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आपको लोगों की मानसिकता पर पूरा ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं और आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको अफवाह में आने से बचना होगा, नहीं तो आप किसी गलत बात पर शक कर सकते हैं। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको व्यर्थ की चर्चा में पड़ने से बचना होगा, लेकिन आप अपने कामों को पूरा करने के लिए अपने अलस्य को त्यागे, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। बंधुत्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप घर परिवार में यदि किसी को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे और आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से मेहमानों का आगमन लगा रहेगा। आप सभी को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, जिसमें आप सफल रहेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने परिजनों का भरोसा भी आसानी से जीत पाएंगे। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ाने से आप प्रसन्न रहेंगे और संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपको विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

इंडोनेशिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, 20 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मत का इस्तेमाल

दुनिया में आज जहां एक तरफ युवक-युवतियां वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। वहीं मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में आधे से अधिक मतदाता, जो कि युवा हैं, नई सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं। अर्थव्यवस्था, मानवाधिकारों पर चिंताओं के बीच यहां 20 करोड़ से अधिक मतदाता नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इंडोनेशिया में फिलहाल जोको विडोडो राष्ट्रपति हैं।

 इन प्रतिनिधियों का भी होगा चुनाव
बता दें, आज दुनिया के सबसे बड़े एक दिवसीय चुनाव में न केवल नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को बल्कि संसदीय और स्थानीय प्रतिनिधियों को भी चुना जाएगा। ‘जोकोवी’ के नाम से लोकप्रिय विडोडो अपने दो कार्यकाल की अधिकतम सीमा पूरी कर चुके हैं। उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद इंडोनेशिया अपनी राजनीति में एक नए चरण की शुरुआत करना चाहता है।

इंडोनेशिया में 27 करोड़ आबादी
इंडोनेशिया की कुल 27 करोड़ आबादी में से 20.4 करोड़ लोग मतदान करेंगे। मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसलिए उम्मीद है कि अधिक लोग मतदान करेंगे। पिछले साल 2019 में 81 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। इंडोनेशिया में 18 राजनीतिक दल हैं, जो 575 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वर्तमान में जोको विडोडो (जोकोवी) इंडोनेशिया के राष्ट्रपति हैं, जो पिछले 10 वर्षों से इंडोनेशिया के शीर्ष पद पर बैठे हैं। वहीं, इस चुनाव में तीन उम्मीदवार राष्ट्रपति बनने की रेस में हैं। लेकिन सबकी नजरें राष्ट्रपति पद के दावेदार प्रोबोवो सुबिआंतो पर टिकी हुई हैं। वे पूर्व सैन्य जनरल रह चुके हैं और इस सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं।

तीन जोड़ी राष्ट्रपति पद के शीर्ष उम्मीदवार
इंडोनेशिया में राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति पद के लिए तीन जोड़िया मुख्य रूप से आगे चल रही हैं। राष्ट्रपति पद के लिए पहला नाम- वर्तमान रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबियांतो (72) का है, जो 2014 और 2019 में जोकोवी से हार गए थे। उन पर 1990 के दशक के अंत में 20 से अधिक लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के अपहरण का आरोप है।

साथ ही उन पर पूर्वी तिमोर और पापुआ में मानवाधिकारों के हनन का भी आरोप है। वहीं, सुबियांतो के साथी और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जिब्रान राकाबुमिंग (36) भी विवादास्पद रहे हैं। हालाँकि प्रबोवो और जिब्रान को जोकोवी का स्पष्ट समर्थन नहीं है।