Wednesday , October 23 2024

Editor

‘न्याय व्यवस्था को दिव्यांग बच्चों की परेशानियों पर ध्यान देने की जरूरत’, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का बयान

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि पुलिस थानों से लेकर अदालतों तक पूरी न्याय व्यवस्था को दिव्यांग बच्चों की परेशानियों को समझने और उसके समाधान पर ध्यान देना चाहिए। बाल संरक्षण पर नौवें राष्ट्रीय वार्षिक हितधारक चर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए सीजेआई ने कहा कि दिव्यांग लोगों की चुनौतियां शारीरिक से भी ज्यादा हैं। उन्हें शारीरिक चुनौतियों के साथ-साथ समाज में व्याप्त पूर्वाग्रहों, रूढ़ियों और गलत धारणाओं से भी जूझना होता है।

‘न्याय व्यवस्था दिव्यांग बच्चों की परेशानियों को समझे’
मुख्य न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पुलिस थानों से लेकर न्यायालयों तक न्याय प्रणाली इन बच्चों की परेशानियों को समझें और उनका समाधान करें। किशोर न्याय अधिनियम दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और सामुदायिक सेवा जैसे विभिन्न पुनर्वास और पुनः एकीकरण उपायों की रूपरेखा तैयार करता है। दिव्यांग बच्चों के लिए, इन उपायों को अनुकूलित किया जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें वह विशेष सहायता मिले जिसकी उन्हें सफल होने के लिए जरूरत है।’

‘राज्यों को सुनिश्चित करना चाहिए कि दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा मिले’
दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ, भारत के सहयोग से सुप्रीम कोर्ट की किशोर न्याय समिति के तत्वावधान में किया गया था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ‘दिव्यांगता अक्सर लिंग, जाति, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और जातीयता जैसी अन्य हाशिए की पहचानों के साथ जुड़ती है, जिससे बच्चों के साथ होने वाले भेदभाव को बढ़ावा मिलता है।’ सीजेआई ने जोर देकर कहा कि राज्य को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए।

आईआईटी बीएचयू में काव्य संध्या का आयोजन, कवि ज्ञानेंद्रपति ने बताया भाषायी समृद्धि का मार्ग

वाराणसी:  आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार शाम काव्य संध्या हुई। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि ज्ञानेंद्रपति ने टेक्नोक्रेट्स के बीच अपनी कविता ‘एक टुकड़ा ईश्वर’ सुनाई। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि उसे सुनाया ही जाए, कविता एक तरह का आत्म साक्षात्कार भी है।

कवि ने कहा कि हिंदी कविता का परिसर तभी विकसित होगा, जब दूसरी शाखाओं में अध्ययन करने वाले छात्र एक साथ आएंगे। यह भाषा और साहित्य को समृद्ध करने वाली और छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने वाली होगी।

भेड़िए ही नहीं तेंदुआ भी बना जिले के लिए दहशत का पर्याय, सात माह में किए 19 हमले

बहराइच:यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए के साथ तेंदुए का आतंक भी व्याप्त है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में लगातार हो रहे तेंदुए के हमलों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग के पास हमलों को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं है। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी रोष है। बीते सात माह पर नजर डाले तो तेंदुआ के हमले में 19 लोग घायल हो चुके है।

कतर्नियाघाट के जंगल से निकलकर आए दिन तेंदुए गांवों में पंहुचकर ग्रामीणों पर हमलाकर घायल कर देते हैं। जिसकी कीमत ग्रामीणों को शरीर का कोई अंग व जान गंवा कर चुकानी पडती है। तेंदुआ के हमलों से ग्रामीणों को काफी धन हानि भी होती है और सूचना देने पर वन विभाग की ओर से आंशिक सहायता देकर खानापूर्ति की जाती है। वन्य जीव प्रभाग के किनारे बसे गांवों में लगातार तीन दिनों तक मोतीपुर रेंज के आसपास सिंचाई विभाग काॅलोनी की चारदिवारी व मोतीपुर थाने में रात को तेंदुआ घूमता दिखाई दिया। इसके बाद बृहस्पतिवार की शाम को तेंदुआ जंगल से आबादी क्षेत्र में धर्मापुर वन रेंज के हरखापुर गांव में एक किसान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व रात में ही सुजौली वन रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में बालिका को घायल किया है।

बीते दिनों हुए तेंदुए के हमले
6 फरवरी 2024 को मुर्तिहा वन रेंज के ग्राम सेमरी घटही के मजरा गिरधरपुरवा में सगे भाई-बहन अंजलि आठ वर्ष व अर्जुन सात वर्ष तेंदुआ के हमले में घायल
14 फरवरी 2024 को सुजौली वन रेंज के ग्राम सुजौली के मजरा अयोध्यापुरवा में अयान चार वर्ष तेंदुआ के हमले में घायल
15 फरवरी 2024 को धर्मापुर वन रेंज के ग्राम धर्मापुर जलिहा में सलमान तीन वर्ष तेंदुआ के हमले में घायल
6 मार्च 2024 को सुजौली वन रेंज के ग्राम रमपुरवा के मजरा वनकटी निवासी रंजना 10 वर्ष तेंदुआ के हमले में घायल
7 मार्च 2024 को कतर्नियाघाट वन रेंज के ग्राम चहलवा के सिरसियनपुरवा निवासी संकटा उम्र 55 वर्ष तेंदुआ के हमले में घायल
2 मई 2024 को कतर्नियाघाट वन रेंज के ग्राम चहलवा के मजरा घोसियाना निवासी दो किसान अजीज व वारिस तेंदुआ के हमले में घायल
3 मई 2024 को मुर्तिहा वन रेंज के ग्राम सेमरी घटही निवासी दयाशंकर 38 वर्ष तेंदुए के हमले में घायल
12 मई 2024 को धर्मापुर वन रेंज के ग्राम धर्मापुर के जलिहा में दो सगी बहनों सना 3 वर्ष, शमा 5 वर्ष तेंदुए के हमले में घायल
9 जून 2024 को कतर्नियाघाट वन रेंज के ग्राम सिरसियनपुरवा निवासी माधुरी उम्र 30 वर्ष तेंदुए के हमले में घायल
11 जून 2024 को निशानगाड़ा वन रेंज के ग्राम कारीकोट के मजरा हजारीपुरवा निवासी मिश्रीलाल उम्र 54 वर्ष तेंदुए के हमले में घायल
15 जून 2024 को निशानगाडा वन रेंज के ग्राम रमपुरवा कुटिया निवासी सुखराज उम्र 11 वर्ष पर तेंदुए के हमले में घायल
16 जून 2024 को निशानगाड़ा वन रेंज ग्राम कारीकोट के मजरा आजमगढपुरवा निवासी बेंचू 52 वर्ष तेंदुए के हमले में घायल
2 जुलाई 2024 को मोतीपुर वन रेंज के ग्राम चन्दनपुर निवासी घूरे 45 वर्ष को खेत में खाद डालते समय तेंदुए ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
3 जुलाई 2024 को सुजौली वन रेंज के ग्राम रमपुरवा वनकटी निवासी जस करण सिंह 5 वर्ष तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से
26 सितंबर 2024 को धर्मापुर वन रेंज के ग्राम हरखापुर मे खेत में लौकी तोड रहे किसान मधसूदन पर हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
26 सितम्बर 2024 को सुजौली वन रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में घर में सो रही बालिका सायबा 14 पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

14 दिन की खामोशी के बाद भेड़िए फिर हुए सक्रिय, दो पर जानलेवा हमला, वन विभाग ने तेज किया सर्च ऑपरेशन

बहराइच:  बीते 14 दिन से शांत भेड़िया एक बार फिर हमलावर हो गया है। बृहस्पतिवार की रात महसी तहसील क्षेत्र के हरदी थाना क्षेत्र के दो गांवों में भेड़िये के हमले में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रात में ही परिजन सीएचसी ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इन घटनाओं के सामने आने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी आयुष (6) पुत्र रमेश अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमनी गांव आया था। ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात फूलमती अपने बेटे आयुष के साथ सोई हुई थी। तभी अचानक एक जंगली जानवर आया और बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगा। इतने में फूलमती की आंख खुल गई और वह बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों के जगने से जानवर बच्चे को छोड़ भाग गया।

ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर जानवर भेड़िया था। इस हमले में छह माह का आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी ममता (5) पुत्री तीरथ बहन के साथ सो रही थी। रात तीन बजे के आसपास भेड़िये ने बालिका पर हमला कर दिया। शोर मचाने और परिजनों के जागने पर भेड़िया बालिका को छोड़कर भाग गया। घटना के बाद दोनों बच्चों को उनके परिवार के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

दो माह से तराई में भेड़िये का आतंक
बीते दो माह से सरयू नदी की कछार में स्थित लगभग 50 गांवों में भेड़ियों का आतंक कायम है। भेड़िये के हमले में अब तक आठ बच्चों व दो महिलाओं समेत 10 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 54 लोग घायल हो चुके हैं।

पांच भेड़िये पकड़े जा चुके

वन विभाग की गई कार्रवाई में अब तक पांच भेड़िये पकड़े भी जा चुके हैं। जिनमें से दो भेड़िया गोरखपुर व दो लखनऊ चिड़ियाघर में है जबकि एक भेड़िये की मौत हो गई थी। यहां इस गिरोह का एक भेड़िया और सक्रिय बताया जा रहा है। चर्चा है कि जो भेड़िया बचा है वह लंगड़ा है। एक दिन पूर्व यह भेड़िया वन विभाग के ड्रेान कैमरे में भी कैद हो चुका है। वन विभाग के अनुसार अभी एक भेड़िया पकड़ा जाना बाकी है, लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीणों की माने तो महसी क्षेत्र में भेड़ियों की तादात एक से कहीं अधिक है।

भारत आने पर पहले एक लाख पर्यटकों को फ्री वीजा; इन राज्यों में हैं देश के सर्वश्रेष्ट पर्यटन स्थल

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार ‘चलो इंडिया’ अभियान के तहत भारत आने वाले पहले एक लाख विदेशी पर्यटकों को नि:शुल्क वीजा देगी। उनका वीजा शुल्क माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार देशभर के हवाई अड़्डों और रेलवे स्टेशनों पर पर्यटक फीडबैक तंत्र भी स्थापित करेगी। इसका मकसद पर्यटकों परेशानियों और कमियों को दूर करना है। इसके अलावा देश के 6 पर्यटक स्थलों से पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी की भी शुरुआत की गई है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विज्ञान भवन में शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटक क्षेत्र को रफ्तार देने वाली कई योजनाएं लॉन्च कीं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश का आर्थिक विकास पर्यटन उद्योग के साथ जुड़ा हुआ है। पिछले दशक से हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी की जा चुकी है। कनेक्टिविटी के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, राजमार्ग, एक्सप्रेसवे के माध्यम से पर्यटन को रफ्तार मिली है। मंत्रालय ने होटल प्रबंधन संस्थानों के लिए उद्योग भागीदार योजना भी शुरू की है। इसके अंतर्गत केंद्रीय होटल प्रबंधन संस्थान छात्रों को प्रशिक्षण देंगे।

महिलाओं व युवाओं के प्रशिक्षण पर जोर:
पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी के माध्यम से महिलाओं व युवाओं के प्रशिक्षण पर जोर रहेगा। इसमें उन्हें पर्यटन उत्पाद और अनुभव के आधार पर हेरिटेज वॉक, फूड टूर, क्राफ्ट टूर,नेचर ट्रेक, होमस्टे के बारे में जागरूक किया जाएगा। ट्रेनिंग के आधार पर उन्हें पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी का पहचान पत्र भी दिया जाएगा।

उत्तराखंड, यूपी और जम्मू-कश्मीर के गांव बने विजेता
सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता 2024 के तहत आठ श्रेणियों में 36 गांव विजेता बने हैं। इसमें साहसिक पर्यटन में उत्तराखंड का जखोल, जम्मू-कश्मीर का अरु, कृषि पर्यटन में उत्तराखंड का सुपी, विरासत में यूपी का पुरा महादेव तो जीवांत गांव में उत्तराखंड को हरसिल व गुंजी का नाम शामिल है।

जनवरी-जून के बीच भारत आए 47 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी-जून की अवधि के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) लगभग 47 लाख से अधिक रहा, जिसमें बांग्लादेश और अमेरिका शीर्ष दो देश रहे।

भारतीय सेना चीन सीमा पर बढ़ा रही युद्धक क्षमता, हाइपरसोनिक मिसाइलें की जा रहीं तैयार

नई दिल्ली सेना चीन सीमा पर अपनी युद्धक क्षमता को बढ़ा रही है। तोपखाना यूनिटों की जंगी क्षमता को बढ़ाने के लिए सेना विभिन्न हथियार प्रणालियों की खरीद कर रही है। इसमें 100 के-9 वज्र हॉवित्जर, स्वार्म ड्रोन, लोइटर हथियार और निगरानी प्रणालियां शामिल हैं।

सेना में तोपखाना महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अदोष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर विचार करते हुए तोपखाना यूनिटों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न भविष्योन्मुखी प्लेटफॉर्म और उपकरण खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को आर्टिलरी रेजिमेंट की 198वीं वर्षगांठ से पहले कहा कि हम अभूतपूर्व गति से और निर्धारित समयसीमा के अनुसार आधुनिकीकरण कर रहे हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से हाइपरसोनिक मिसाइलों के विकास का कार्य भी प्रगति पर है।

पिनाक से मारक क्षमता का इजाफा
रॉकेटों के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल अदोष ने कहा कि अब पिनाक रॉकेट की मारक क्षमता को 300 किमी तक बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। पिनाक मार्क-1 की अधिकतम मारक क्षमता 40 किमी है, जबकि पिनाक मार्क-2 की मारक क्षमता 90 किमी है।

निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ मिलकर काम
लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने कहा कि सेना सेंसर फ्यूज्ड म्यूनिशन (एसएफएम) और विस्तारित रेंज गोला-बारूद के विकास के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों और शिक्षाविदों के साथ मिलकर काम कर रही है।

चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल को बड़ी राहत, लेकिन चुकानी पड़ी इतनी बड़ी रकम

पिछले काफी समय तक अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर रही फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं अमीषा पटेल एक बार फिर अपनी जिंदगी से जुड़े एक विवाद के चलते लाइमलाइट में आ गई हैं। हम बात कर रहे हैं अमीषा पटेल के साल 2018 से चले आ रहे चेक बाउंस मामले की। रांची की एक अदालत ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ 2.5 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले का निपटारा कर दिया, जब उन्होंने शिकायतकर्ता को पूरी राशि का भुगतान किया।

अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता को चुकाई पूरी रकम
झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में आवेदन दायर करने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत ने मामले का निपटारा कर दिया। सिंह ने 2018 में पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस की शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह ने कहा था कि उन्होंने ‘देसी मैजिक’ नामक फिल्म के निर्माण के लिए अभिनेत्री के बैंक खाते में लगभग 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

अभिनेत्री पर इन धाराओं के तहत दर्ज था मुकदमा
अमीषा पटेल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने कहा था कि अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर ने ‘देसी मैजिक’ नाम की एक फिल्म के निर्माण और प्रचार के लिए उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। अजय कुमार के मुताबिक, अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वे पैसा ब्याज समेत लौटा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ‘देसी मैजिक’ की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी। हालांकि, फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। जब फिल्म निर्माता ने अमीषा पटेल से अपने पैसे मांगे, तो उन्होंने उसे नहीं लौटाया।

बतौर सहायक निर्देशक रखा था फिल्मी दुनिया में कदम, प्रेम कहानियों के लिए भी रहे मशहूर

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणबीर कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह मशहूर फिल्मी घराना कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। दिवंगत दिग्गज कलाकार राजकपूर के पोते और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर के लिए फिल्मी दुनिया कभी नई नहीं थी। फिल्मी कलाकारों के बेटे होने के बाद भी स्टार किड्स और नेपोटिज्म जैसी चीजें रणबीर कपूर के आसपास भी कभी फटक नहीं पाईं, जिसके पीछे वजह है एक कलाकार के तौर पर रणबीर का काफी ज्यादा सशक्त होना।

सहायक निर्देशक के रूप में शुरू किया था काम
रणबीर कपूर आज भले ही एक शानदार अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अभिनय में आने से पहले फिल्म निर्माण को भी बहुत करीब से समझा है। उन्होंने कभी भी फिल्मी परिवार से आने की वजह से खुद को हल्के में नहीं रखा। उन्होंने खुद पर मेहनत कर फिल्म निर्माण की सभी बारीकियों को बखूबी समझा है। हाल में ही रॉक्स्टार के निर्देशक इम्तियाज अली ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें एक सहज कलाकार बताया था, जिसे फिल्म निर्माण की भी पूरी समझ है। रणबीर ने फिल्मी दुनिया में कदम बतौर सहायक निर्देशक रखा। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में बतौर सहायक निर्देशक पहला काम किया था।

साल 2007 में किया था डेब्यू
साल 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘सांवरिया’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में वह अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ नजर आए थे। इसके बाद से रणबीर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद वह ‘वेक अप सिड’, ‘रॉकस्टार’, ‘बर्फी’ आदि कई सफल और बेहतरीन फिल्मों में नजर आए। पर्दे पर उन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है। पिछले साल रिलीज हुई उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी।

आज का राशिफल: 28 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा रहने वाला है, क्योंकि बिजनेस में आपको कोई नुकसान होने की संभावना है, इसलिए शेयर मार्केट से जुड़े लोग भी सोच समझकर धन लगाएं। आप किसी नए काम को करने के लिए कुछ समय रूक जाएं। आपके पिताजी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होने वाली है। जीवनसाथी को कोई सेहत संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके लिए आपको भागदौड़ के साथ-साथ खर्चा भी अधिक करना होगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी तरक्की की राह में आ रही रूकावटें दूर होंगी। आपको अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपको महिला मित्रों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके साथ कोई धोखा कर सकती हैं। आपको कार्यक्षेत्र में किसी से कोई लेनदेन और लिखापढ़ी करके करना होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके लग्जरी चीजों में वृद्धि होगी और आपको कोई लेनदेन पूरी लिखापढ़ी करके करना होगा, क्योंकि बाद में इसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है। यदि आपने किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर की, तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपके मन में कुछ उलझनें रहेंगी, जिससे आपको काम करने में समस्या आएगी। आपके बॉस आपके कामों की तारीफ करेंगे, लेकिन आपको कोई गड़बड़ी नहीं करनी है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप यदि कोई प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, तो आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि उनके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है। आपकी कोई नई कोशिश कामयाब रहेगी, जो जातक नौकरी में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें किसी दूसरी जगह ट्राई करना बेहतर रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आय के स्रोतों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखें। आपको यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो छोटे बच्चों के साथ खेलकूद कर आप उसे काफी हद तक दूर करेंगे। आपके बॉस से आपकी खटपट हो सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में अधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी उन्हें सफलता मिलेगी। आपको अपनी सेहत में चल रही समस्याओं को लेकर कुछ मेडिकल टेस्ट आदि कराने पड़ सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। व्यापार में आप किसी को पार्टनर बना सकते हैं। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मुद्दा सुलझेगा और आपको अकस्मात धन लाभ की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपको खुशी देगी। यदि आपके पारिवारिक जीवन में कुछ समस्या चल रही है, तो उसके लिए आपको बड़े सदस्यों से सलाह लेने की आवश्यकता है। आप अपने कार्यक्षेत्र में काम से काम मतलब रखे, तो ही बेहतर रहेगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को थोड़ा सतर्क रहना होगा। आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। यदि आप कुछ कर्ज लेने का सोच सोच रहे हैं, तो उसके मिलने में आपको समस्या आएगी, लेकिन आपको किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है। माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको समस्या देगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी बुद्धि और विवेक से काम लेने की आवश्यकता है। आप दूसरों के मामले में ज्यादा ना बोले और माताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आपको उसे समय रहते पूरा करने की आवश्यकता है। आपका कोई अटका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। आप परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ घूमने फिरने जाएंगे।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपके विरोधी आपके कामों में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे। आपको संतान की किसी बात को लेकर क्रोध आ सकता है, लेकिन आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है। आपको यदि नौकरी को लेकर कुछ समस्या चल रही थी, तो आप किसी दूसरी के लिए ट्राई कर सकते हैं। विद्यार्थियों का किसी नए कोर्स में दाखिला लेने का सपना पूरा होगा। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में जा सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका यदि कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है और विद्यार्थियों को आज किसी परीक्षा में अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी यश और कीर्ति बढ़ेगी। आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपने कामों से अपने अधिकारियों को खुश करेंगे। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखना होगा और आपको कोई परिवारिक समस्या यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है। प्रेम जीवन में आप रूमानी दिन व्यतीत करेंगे, क्योंकि आप काफी समय अपने साथी के साथ व्यतीत करेंगे। आपको अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और यदि आप किसी से कोई लेनदेन कर रहे हैं, तो उसमें आपको अपने आंख कान खुले रखने होंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आप अपने घरेलू कामों को निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपके मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग रोजगार की तलाश में परेशान चल रहे थे, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए

शेयर बाजार में पूरे हफ्ते हरियाली छाई रही, पर हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन इसे रास नहीं आया। शुक्रवार को 30 शेयरों का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 264.27 (-0.30%) अंकों की गिरावट के साथ 85,571.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 37.10 अंक टूटकर 26,178.95 के स्तर पर पहुंच गया। पावर ग्रिड के शेयरों में तीन प्रतिशत जबकि एयरटेल के शेयरों दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

हफ्तेभर के सकारात्मक रुझान के बाद बाजार में बिकवाली
इससे पहले पूरे हफ्ते बाजार में सकारात्मक महौल दिखा। निफ्टी शुक्रवार से पहले पूरे हफ्ते हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स भी केवल केवल मंगलवार को 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 84,914.04 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 0.01% कमजोर होकर 83.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में बिकवाली
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों का गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान रहा। दूसरी ओर, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त बढ़त के साथ बंद हुए।