Friday , October 25 2024

Editor

मणिपुर में भीषण फायरिंग, बीएसएफ ने संभाला मोर्चा; भीड़ ने गोला-बारूद और हथियार लूटे

हिंसाग्रस्त मणिपुर में मंगलवार से हिंसा जारी है। इस दौरान कई जगह भीषण गोलीबारी की खबर है। बदमाशों ने 5वीं आईआरबी पोस्ट (इम्फाल पूर्व) के हथियारों और हथियार लूट लिया। पूरे इलाके को रात में ही सुरक्षाबलों ने घेर लिया था और तलाशी अभियान जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात ग्राम होटक, जिला बिष्णुपुर की दोनों ऊपरी पहाड़ियों से बीएसएफ को गोलियों फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही थी। पूर्वी इंफाल के यिंगांगपोकपी में रात करीब 9 बजे घाटी स्थित विद्रोही समूहों (वीबीआईजी) और पहाड़ी विद्रोहियों के बीच ट्विचिन/फिमोल (कुकी) क्षेत्रों के सामान्य क्षेत्र और ग्राम सांतिखोमबल (मैतेई) से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान कुछ गोलियां बीएसएफ चौकी के करीब आकर गिरीं। दोनों पक्षों द्वारा स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा था।

बताया गया कि गोलीबारी की घटना के बाद बीएसएफ कैंप यिंगांगपोकपी की पूरी पोस्ट सतर्क हो गई। गोलीबारी की दिशा की पहचान की गई और स्थिति के बेहतर आकलन के लिए बीएसएफ ने इलू बम फायर किए। इसके बाद विद्रोही भाग निकले और गोलीबारी रुक गई। इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, जानकारी मिली है कि रात को चिंगरेल तेजपुर क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। यहां पर 5वीं आईआरबी पोस्ट (इम्फाल पूर्व) पर उग्रभीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार लूट लिए। भीड़ने गोलाबारूद सहित छह एके 47 राइफल, चार कार्बाइन, तीन 303 राइफल और दो एलएमजी लूट लिए।

कांग्रेस को एक और झटका, लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने दिया इस्तीफा; जानें कौन हैं विभाकर शास्त्री

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस को झटका लगता जा रहा है। एक के बाद एक नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, भाजपा का हाथ थाम लिया।

विभाकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे का एलान किया है। विभाकर ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

अतीत के पन्नों से
विभाकर शास्त्री की बात करें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर साल 1998 में चुनाव लड़ा था. जबकि इसके बाद साल 1999 और साल 2009 में भी वो चुनावी मैदान में उतरे। लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

अगर अतीत में जाकर देंखे तो साल 2009 में संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने बाहरी नेताओं को तो गले लगाया था, लेकिन विरासत लेने के प्रयास को ठुकरा दिया था। पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र व पूर्व पीएम वीपी सिंह के पुत्र सियासी मैदान जीतने चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन मतदाताओं ने विरासत को पूरी तरह से नकारकर बाहरी को ही पसंद किया था।

वर्ष 1980 के लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस की बयार चल रही थी, तब देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बड़े पुत्र हरीकृष्ण शास्त्री संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे थे। लोकदल के लियाकत हुसैन को पराजित कर वह चुनाव जीते और केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में भी शामिल हुए।

जिले में औद्योगिक क्रांति की नींव रखकर श्री शास्त्री ने क्षेत्र को अपना गढ़ बनाने का प्रयास किया। इससे वर्ष 1984 के चुनाव में जनता ने फिर उन्हें चुनकर संसद भेजा। वर्ष 1989 व 91 के चुनाव में बोफोर्स का मुद्दा लेकर आए वीपी सिंह के सामने वह नहीं टिक पाए।

श्री शास्त्री के निधन के बाद इस सीट से उनके पुत्र विभाकर शास्त्री विरासत को सहेजने आगे आए। कांगेस से विभाकर ने वर्ष 1998 में चुनाव लड़ा लेकिन महज 24,688 मत ही पा सके। वर्ष 1999 में फिर भाग्य अजमाया, जिसमें 95 हजार व वर्ष 2009 में एक लाख मत हासिल कर पाए। तीन बार प्रयास के बाद भी वह अपने पिता की विरासत को नहीं सहेज पाए।

शरीर को रोगमुक्त रखने के लिए कौन सा डाइट ज्यादा फायदेमंद है? प्लांट बेस्ड या मांसाहार

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आहार का ध्यान रखना बहुत आवश्यक माना जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आप जिस तरह के आहार का सेवन करते हैं शरीर पर उसका सीधा असर होता है। कुछ अध्ययनों में मीट-अंडे और चिकन जैसी चीजों के सेवन की सलाह दी जाती है, जबकि कुछ शोध बताते हैं कि बीमारियों से बचाव और लंबी आयु पाने के लिए प्लांट बेस्ड डाइट को आहार का हिस्सा बनाना चाहिए। पर वास्तव में शरीर के लिए कौन सा डाइट सबसे लाभकारी है, यह सवाल लंबे समय से बना हुआ है।

आहार विशेषज्ञ कहते हैं, अलग-अलग खाद्य पदार्थों के सेवन के अलग-अलग स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि अध्ययनों के आधार पर शरीर को स्वस्थ और रोगमुक्त रखने के लिए किन चीजों के अधिक सेवन की सलाह दी जाती है?

प्लांट बेस्ड आहार क्या हैं?

प्लांट बेस्ड डाइट का चलन पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ा है। इसमें मुख्यरूप से पौधों से प्राप्त आहार को शामिल किया जाता है। फल और सब्जियां, मेवे, सीड्स, पौधों से प्राप्त तेल, साबुत अनाज, फलियों के सेवन से लाभ मिल सकता है। प्लांट बेस्ड डाइट के सेवन का ये मतलब नहीं है कि आप सिर्फ शाकाहारी रहें और कभी भी मांस या डेयरी नहीं खा सकते हैं। बल्कि, आपको आनुपातिक रूप से पौधों के स्रोतों प्राप्त भोजन के अधिक सेवन की सलाह दी जाती है।

प्लांट बेस्ड आहार के अधिकतम लाभ

अधिकतर शोधकर्ताओं ने पाया कि मांसाहारी डाइट की तुलना में प्लांट बेस्ड आहार वाली चीजों के सेवन के अधिकतम लाभ हो सकते हैं। एकेडमी ऑफ न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स के अनुसार, शाकाहारी आहार इस्केमिक हार्ट डिजीज और इसके कारण होने वाली मृत्यु के जोखिम को कम करने में मददगार हो सकती है।

शोध बताते हैं कि मांस खाने वालों की तुलना में शाकाहारियों में लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है जिससे हृदय रोगों से बचाव हो सकती है। हृदय रोगों के साथ मधुमेह रोगियों के लिए भी प्लांट बेस्ड आहार से लाभ हो सकता है।

मजबूत इम्युनिटी सिस्टम के लिए फायदेमंद

इम्युनिटी की मजबूती आपको कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों के खतरे को बढ़ाने वाली होती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि प्लांट बेस्ड डाइट को आहार में शामिल करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। पौधों में मौजूद विटामिन्स और खनिज, फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट आपकी कोशिकाओं को स्वस्थ रखने और बीमारियों के दौरान शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार हो सकती है।

प्लांट बेस्ड डाइट आपके शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है।

चेहरे को चमकाने के काम आती है केसर, जानें इसके इस्तेमाल का सही और आसान तरीका

अक्सर आपने सुना होगा कि शरीर की आंतरिक मजबूती के लिए डॉक्टर्स दूध में केसर डालकर पीने की सलाह देते हैं। बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी केसर काफी फाययदेमंद होता है। जिस तरह से केसर के इस्तेमाल से शरीर तंदरुस्त बनता है, ठीक उसी तरह से चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए भी केसर का इस्तेमाल किया जाता है।

दरअसल, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है, जिस वजह से इसके इस्तेमाल से त्वचा पर रैशेज से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही केसर में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण की वजह से चेहरे पर होने वाली खुजली से राहत मिलती है।

वैसे तो आपको बाजार में आसानी से केयर से बने फेसपैक मिल जाएंगे, लेकिन बहुत से लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट पर भरोसा नहीं करते। ऐसे में आप घर पर ही केसर की मदद से फेसपैक तैयार कर सकती हैं। हम आपको घर पर पैक तैयार करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

केसर और दूध

केसर और दूध का सेवन जिस तरह से शरीर के लिए फायदेमंद होता है, ठीक उसी तरह से इसको आप चेहरे पर लगाकर ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा दूध लेकर उसमें केसर के 3-4 धागे डालें। अब इसे मिलाकर रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में ये आपकी मदद कर सकता है।

केसर और शहद

एक कटोरी में शहद लेकर उसमें तीन से चार केसर के धागे डालें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे लगाने से पहले चेहरे को गीला जरूर कर लें। चेहरे को गीला करने के बाद पैक को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें। आप इसका इस्तेमाल हर दूसरे दिन कर सकते हैं।

केसर और बादाम

इसका पैक तैयार करने के लिए आपको दूध की भी जरूरत पड़ेगी। इसको तैयार करने के लिए आपको पिसे हुए बादाम और केसर के कुछ धागों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए कटोरी में पानी लें और बादाम और केसर को एकसाथ भिगोकर रख दें। अगली सुबह इसे पीस लें। ये पेस्ट काफी गाढ़ा होता है, ऐसे मे आप इसे सही करने के लिए दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर के साथ घर पर ही करें कैंडल नाइट डिनर, परोसें ये पकवान

आज 14 फरवरी के दिन पूरे विश्व में प्यार का सबसे बड़ा दिन यानी कि वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। ये दिन हर प्रेमी जोड़े के लिए बेहद खास होता है। वैलेंटाइन डे वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है। इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी यानी कि रोज डे से होती है। रोज डे के बाद, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और सबसे आखिर में आता है वैलेंटाइन डे। इस दिन लोग अपने पार्टनर को उनके खास होने का एहसास कराते हैं।

अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करने का सोच रही हैं, लेकिन आपके पार्टनर के पास कहीं बाहर जाने का समय नहीं है, तो आप उन्हें घर पर ही स्पेशल फील करा सकती हैं। इसके लिए आपको बस घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का इंतजाम करना है। हम आपको कुछ ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर बनाकर कैंडल लाइट डिनर में परोस सकती हैं।

फ्राइड राइस और मंचूरियन

अगर आपके पार्टनर को चाइनीज फूड पसंद है, तो आप उनके लिए स्वादिष्ट सा फ्राइड राइस और मंचूरियन तैयार कर सकती हैं। ये खाने में भी अच्छा लगता है, और अगर कैंडल नाइट डिनर में आप ये परोसेंगी, तो आपके पार्टनर को भी ये पसंद आएगा।

चिली पनीर और नूडल्स

विदेशी के साथ देशी तड़का खाने में कमाल का लगता है। चिली पनीर और नूडल्स का कॉम्बिनेशन ज्यादातर लोगों को पसंद आता है। अगर आप इसके साथ कोई ड्रिंक परोसेंगी तो इसका स्वाद और बढ़ जाएगा।

पिज्जा

अगर आप अपने पार्टनर को कुछ ऐसा खिलाना चाहती हैं, जो रोजाना के खाने से हटकर हो तो उन्हें उनकी ही पसंद का होममेड पिज्जा खिला सकती हैं। इस पिज्जा को आप दिल का आकार दे सकती हैं। ये देखने में भी काफी प्यारा लगता है।

सलाद

यदि आपका पार्टनर काफी ज्यादा फिटनेस फ्रीक है, तो उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए आप उन्हें उनका पसंदीदा सलाद भी डिनर में परोस सकती हैं। ये जरूरी नहीं है कि, डिनर में अनहेल्दी चीजें ही हो। कैंडल नाइट डिनर बस अपने प्यार का एहसास कराने का एक तरीका है। ऐसे में अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान जरूर रखें।

मेैगी

बहुत से लोगों को मैगी खाना पसंद होता है। ऐसे आप अपने पार्टनर को डिनर में मैगी बनाकर परोस सकती हैं। मैगी डेट काफी रोमांटिक होती हैं। आप एक ही बाउल में दो फोर्क लेकर मैगी परोसें, ताकि आप अपने पार्टनर के और ज्यादा पास आ जाएं।

वेज थाली

बहुत से लोगों को इस तरह का खाना पसंद नहीं आता, उन्हें भारतीय पकवान ही खाना पसंद होता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के लिए स्वादिष्ट सी वेज थाली तैयार कर सकते हैं।

पोती निकिता की शादी में खुशी से झूमते दिखे धर्मेंद्र, वीडियो साझा कर दिखाई झलक

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिल्मों के आलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में धर्मेंद्र डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। धर्मेंद्र का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सनी और बॉबी ने लुटाया प्यार
अभिनेता ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा किया है। ये वीडियो उनकी पोती निकिता चौधरी की शादी का है, जिसमें अभिनेता डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी प्यारी पोती की शादी के अवसर पर।’ उनकी पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल ने भी अपने पिता की वीडियो पर कमेंट किया। सनी ने दिल वाले इमोजी साझा कर प्यार लुटाया, जबकि बॉबी ने लिखा, ‘लव लव लव।’ इनके अलावा कपिल शर्मा ने लिखा, ‘लव यू पाजी।’ दर्शन कुमार ने कहा, ‘लव यू धरम जी।’ विंदू दारा सिंह ने धर्मेंद्र को उनकी पोती की शादी की बधाई दी।

अजिता देओल की बेटी हैं निकिता
बता दें कि निकिता चौधरी कथित तौर पर धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की सबसे बड़ी बेटी अजिता देओल की बेटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. किरण चौधरी से शादी करने के बाद अजीता अमेरिका चली गई थीं। कहा जाता है कि अपने पिता की तरह निकिता भी अपना करियर चिकित्सक क्षेत्र में बनाएंगी।

धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट
धर्मेंद्र हाल ही फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए। इसमें कृति सेनन और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा अभिनेता ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। धर्मेंद्र की आगामी फिल्म की बात करें, तो वे ‘अपने 2’ में भी नजर आएंगे। ये साल 2007 में रिलीज हुई ‘अपने’ का सीक्वल है, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ सनी देओल और बॉबी देओल भी थे। साथ ही कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर भी नजर आए थे। बताया जा रहा हैं कि दूसरे पार्ट में धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

‘आर्टिकल 370’ के बाद यामी गौतम अभिनय को कहेंगी अलविदा? मां बनने पर साझा किया अनुभव

अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में कश्मीर घाटी के हालात को बयां किया गया है। दर्शकों में यामी की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, यामी भी ‘आर्टिकल 370’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पिछले दिनों उन्होंने मीडिया से बातें करते फिल्म से जुड़ी कई बातों के अलावा अपने पसंदीदा काम का भी खुलासा किया।

एक्टिंग के साथ स्क्रिप्टिंग भी है पसंद
साल 2023 में यामी गौतम अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ में नजर आई थीं। लोगों को इस फिल्म में उनका काम काफी पसंद आया था। वहीं, यामी की नई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ अब रिलीज के लिए तैयार है। पिछले दिनों मीडिया से बातें करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं एक ऐसी अभिनेत्री हूं, जो सिर्फ फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आती है। मुझे लगता है कि फिल्म निर्माण एक बेहद रचनात्मक काम है। इसमें कई लोग एक साथ काम कर रहे होते हैं। मुझे एक्टिंग के साथ साथ फिल्म की स्क्रिप्टिंग प्रक्रिया में भी मजा आता है। ‘आर्टिकल 370′ में काम करते हुए मैंने स्क्रिप्टिंग के बारे में काफी कुछ सीखा है।’

‘आर्टिकल 370’ है बेहद खास
अभिनेत्री यामी गौतम जल्द ही मां बनने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान अभिनेत्री के पति आदित्य धर ने इस खुशखबरी को मीडिया से साझा किया था। यामी ने भी अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे लिए यह फिल्म बहुत ही खास है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला था कि मैं मां बनने वाली हूं। फिल्म के सेट पर सभी साथ कलाकारों ने भी मेरा बहुत ख्याल रखा था। उन सबकी वजह से इस फिल्म में मेरा काम काफी आसान हो गया।’

‘आर्टिकल 370’ की रिलीज डेट
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को सुहास जांभले ने निर्देशित किया है। यामी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वे पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी। उनकी यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

आज का राशिफल; 14 फरवरी 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको कारोबार के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। काम के मामले में आप किसी पर भरोसा न करें। पहले से काम के लिए अच्छा रहेगा। आपको बजट बनाकर चलना अच्छा रहेगा। किसी अजनबी की बातों में ना आएं, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। आप अपने आवश्यक कामों को लेकर ढील ना बरतें। अपने कामों को पूरा करने के लिए आपको व्यस्तता बनी रहेगी। व्यक्तित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। परिजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। अपनों के साथ आप सम्मान बनाये रखें और सभी का भरोसा आप जितने में कामयाब रहेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। व्यापार में मजबूती आएगी और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होंगी, जो आपको खुशी देगी। यदि आपको किसी काम को लेकर टेंशन बनी हुई थी, तो वह भी दूर हो सकती है। आप पारिवारिक मामलों में मनमर्जी चलाने से बचेंगे, उसमें वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके आगे बढ़ें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा। यदि आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला विवादित चल रहा था, तो उसमें आपको पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी। कारोबार कर रहे लोगों के किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। आपको किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना अच्छा रहेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए जन कल्याण के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आपको कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे थे, तो उसमें माता-पिता से पूछ कर जाएं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। माताजी से यदि आप कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको किसी की बातों में आने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी आपके कामों के तारीफ करते नजर आएंगे, लेकिन इसे देखकर आपके कुछ शत्रु आपसे ईष्या कर सकते हैं। परिजनों की सलाह पर चलने से आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आपको अपने बचत की योजनाओ में धन लगाना होगा, तभी आप अपने भविष्य को संवार पाएंगे। आप अपनी माताजी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए जन कल्याण के कार्य से जुड़कर काम के लिए रहेगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे। टीमवर्क के जरिए काम करके आपको अच्छा लाभ मिलेगा। सबको साथ जोड़कर चलने की कोशिश भी आपकी कामयाब रहेगी। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आप परेशान रहेंगे, इसके लिए आप अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। किसी घर, मकान, दुकान की खरीदारी करने का सपना आज आप पूरा हो सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में स्पष्टता बनाए रखने के लिए रहेगा। यदि आपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लिया था, तो इससे आपके आपसी रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है और आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर ना छोड़ें। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े। आप अपने रूटीन पर फोकस बनाए रखें, तभी आप अपने सभी कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। आपके आलस्य के कारण आपके काम में आज कुछ ढील हो सकती है, जिसके कारण आपके काफी काम लटक सकते हैं। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा और आप किसी काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन उन्हें अपने कामों में ढील नहीं देनी है, नहीं तो उनकी तरक्की में रोक लग सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय ताजा करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपना प्रयास जारी रखें।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। पारिवारिक मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी और सभी के साथ तालमेल बनाए रखें। आप आवेश में आकर कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आप अपने पद की गरिमा बनाए रखें। घर में लोगों से यदि रिश्तों में अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको किसी बड़ी उपलब्धि पूरा ध्यान देना होगा। लोगों के साथ आप विनम्रता बनाए रखें। आपके विभिन्न प्रयास पहले से बेहतर रहेंगे। आपका किसी भूमि, भवन और मकान आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है और आप किसी से सामूहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने जीवनशैली में सुधार लाने की कोशिश करेंगे। यदि आप किसी निवेश को करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसमें आप अपने पिताजी से पूछकर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आप मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की भी योजना बना सकते हैं। आप जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप यदि किसी से वादा या वचन करे, तो उसे निभाने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपके व्यवहार से सभी लोग प्रसन्न रहेंगे और आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य आवगत करते नजर आएंगे। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने जीवन स्तर में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। बिजनेस की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपके रचनात्मक प्रयासों से आपको लाभ मिलेगा। व्यक्तिगत विषयों पर आप पूरा ध्यान देंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। साझेदारी में आप कोई काम बहुत ही सोच विचारकर करें। विभिन्न कार्यों में आपको सफलता मिलने की संभावना बनती दिख रही है और व्यक्तिगत विषयों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। आपके भावनात्मक रूप से रिश्ते मजबूत होंगे।

‘इस्राइल को हथियारों की सप्लाई रोके अमेरिका’, राफा पर हमले के बाद नाराज हुआ यूरोपीय संघ

राफा शहर पर हमले के बाद इस्राइल पर दुनियाभर से दबाव पड़ना शुरू हो गया है। यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने मांग की है कि इस्राइल के सहयोगी खासकर अमेरिका, इस्राइल को हथियारों की सप्लाई करना बंद करे। बोरेल ने कहा कि गाजा में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं।

बीते हफ्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि इस्राइल की सैन्य कार्रवाई चरम पर पहुंच चुकी है। बोरेल ने बाइडन के उस बयान का हवाला देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि लोग मारे जा रहे हैं तो आपको कम मात्रा में हथियार देने चाहिए ताकि कई लोगों को मरने से बचाया जा सके।

बोरेल ने पूछा क्या किसी प्रमुख देश के नेता ने लोगों के मारे जाने पर चिंता जतायी?
ब्रुसेल्स में मीडिया से बात करते हुए बोरेल ने कहा कि अमेरिका का युद्ध पर चिंता जताना और इस्राइल को हथियारों की सप्लाई जारी रखना लॉजिकल नहीं है। बोरेल ने कहा कि ‘कितनी बार प्रमुख देशों के नेताओं और विदेश मंत्रियों ने लोगों के मारे जाने पर चिंता जतायी है। अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लगता है कि नरसंहार हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं तो हमें शायद हथियारों के बारे में सोचने की जरूरत है।’

इस्राइल ने गाजा के राफा में हमले शुरू कर दिए हैं। गाजा पर हमले के बाद बड़ी संख्या में लोग राफा पहुंचकर वहां शरण लिए हुए थे। अब राफा में भी इस्राइल के हमले के बाद शरणार्थियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बोरेल ने पूछा कि क्या अब इस्राइल के पीएम राफा को भी खाली कराएंगे? अब वे लोगों को कहां भेजेंगे? चांद पर?

इस्राइल ने UNRWA पर लगाए थे आरोप
इस दौरान संयुक्त राष्ट्र की UNRWA के प्रमुख फिलिप लाजारनी भी मौजूद थे। इस्राइल ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि UNRWA के लोग भी इस्राइल पर बीते 7 अक्तूबर को हुए हमले में शामिल थे। इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी फॉर फलस्तीन रिफ्यूजी (UNRWA) पर रोक लगाने की मांग की थी। इस्राइल के आरोपों के बाद कई देशों ने यूएनआरडब्लूए की फंडिंग रोकने का एलान कर दिया था।

पाकिस्तान में इमरान खान की पीटीआई ने भी ठोकी सत्ता पर दावेदारी, राष्ट्रपति से मिले पार्टी नेता

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी के बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर बात चल रही है। अब जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। पार्टी ने कई विशेष समीतियों का गठन किया है, जो केंद्र में, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा राज्य में पीटीआई की सरकार बनाने की रणनीति बनाएंगी।

पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
चुनाव नतीजों के बाद पीटीआई की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सरकार और संसदीय पदों पर लोगों की नामांकन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर सहमति बनी। पाकिस्तान आम चुनाव में पीटीआई समर्थित 101 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं और पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

पीटीआई ने बयान जारी कर बताया कि उनकी पार्टी को रोकने की कोशिश की गई और अनैतिक तरीके से पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की गई, लेकिन देश की जनता ने इमरान खान पर विश्वास रखा और अपने वोटों से इमरान खान को देशभक्ति का सर्टिफिकेट दिया है।

पीटीआई नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
पीटीआई चुनाव में धांधली का भी आरोप लगा रही है और इसे लेकर उसके नेताओं ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की। पीटीआई का आरोप है कि चुनाव नतीजों गिनती के दौरान वे एक समय 170 नेशनल असेंबली सीटों पर आगे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद पीएमएल-एन के पक्ष में चुनाव को मोड़ दिया गया। पीटीआई ने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है।