Friday , October 25 2024

Editor

रेड वेलवेट केक के साथ पार्टनर को दें सरप्राइज, जानें इसे बनाने का तरीका

फरवरी के महीने का इंतजार हर किसी को सालभर रहता है, क्योंकि इस महीने प्यार का सप्ताह आता है। इस हफ्ते की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से होती है। इसके बाद 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक हर दिन कोई ना कोई खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है।ये पूरा हफ्ता प्यार का होता है, ऐसे में लोग अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाते हैं, और उन्हें उनके खास होने का एहसास दिलाते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो भीड़ वाली जगह पर जाने से दूर रहते हैं। ऐसे में वो घर पर ही डिनर प्लान करते है।अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए घर पर डिनर डेट प्लान कर रही हैं, तो उन्हें रेड वेलवेट केक देकर भी सरप्राइज कर सकती हैं। दरअसल, रेड वेलवेट केक तकरीबन हर किसी को पसंद आता है, ऐसे में हम आपको इसे घर पर ही बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

केक बनाने का सामान
मैदा – डेढ़ कप
दूध – 1 कप
कंडेंस्ड मिल्क – 3/4 कप
विनेगर – डेढ़ टेबलस्पून
रिफाइंड ऑयल – 1/4 कप

लिक्विड रेड फूड कलर – 2 टीस्पून
वनीला एसेंस – डेढ़ टी स्पून
चीनी – 2 टेबलस्पून
बेकिंग सोडा – 1/2 टीस्पून
बेकिंग पाउडर – 1 टीस्पून
ठंडी हैवी क्रीम – आवश्यकता के अनुसार
शुगर पाउडर – 1 टेबलस्पून

विधि

रेड वेलवेट केक बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 175°C पर प्रीहीट करें। इसके बाद सबसे पहले बड़े से बाउल में कंडेंस मिल्क और रिफाइंड डालकर इसे अच्छे से फेंट लें। इसके बाद क्रीमी टेक्चर आने के बाद इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर, वनिला एसेंस और बेकिंग सोडा डालकर इस अच्छे से मिक्स करें।

अब इसी सही तरह से मिलाकर इसमें धीरे-धीरे दूध डालें। ध्यान रखें कि इसे इतना फेंटें कि इसकी सभी गांठें खत्म हो जाए। अगर गांठें बची रहेंगी तो केक सही नहीं बनेगा। जब बेटर तैयार हो जाए तो इसमें लाल रंग का फूड कलर डालें और अच्छी तरह से इसे मिक्स करें। सबसे आखिर में इसमें थोड़ा सा सिरका डालें। अब एक दिल के आकार के मोल्ड में बटर लगाकर उसमें केक का मिक्सचर डालें। इस केक लिक्विड को ओवन में 20 से 25 मिनट के लिए बेक करें। बेक करते वक्त इसे बीच में एक बार चेक जरूर कर लें कि ये पका है या नहीं। पकने के बाद इसे निकालकर ठंडा करें।

223 बार म्यूटेट हो चुका है वायरस, संक्रमण के जोखिमों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

कोरोना संक्रमण का खतरा वैश्विक स्तर पर पिछले चार साल से अधिक समय से बना हुआ है। हाल के महीनों में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के कारण भारत सहित कई देशों में अचानक से संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े। शोधकर्ताओं ने एक हालिया रिपोर्ट में चीन में फिर से संक्रमण बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा, सभी लोगों को कोरोना से बचाव करते रहने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से नए वैरिएंट्स की प्रकृति देखी जा रही, उसने सभी लोगों में संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 121 नए मामले सामने आए हैं, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 856 रह गई है। महाराष्ट्र में 24 घंटे की अवधि में एक नई मौत की सूचना मिली है। 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में अधिकतम 841 नए मामले सामने आए, इसके बाद से दैनिक संक्रमण के मामले काफी नियंत्रित हैं।

कमजोर हो गया है कोरोनावायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि दुनियाभर में कोविड-19 अब तक 223 बार म्यूटेट हो चुका है, कोरोना के कई नए सब-वैरिएंट्स सामने आए हैं पर अब गंभीर रोगों का खतरा कम देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 भी इन्फ्लूएंजा की तरह ही बना रहेगा और इसके मौजूदा वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं हैं।

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “जब कोई वायरस 100 से अधिक बार उत्परिवर्तित होता है, तो उसके हानिकारक प्रभाव कम हो जाते हैं। कोविड भी कई बार उत्परिवर्तित हो गया है। अब तक, कोविड वायरस में 223 बार उत्परिवर्तन हो चुका है। इन्फ्लूएंजा की तरह कोविड-19 भी हमेशा हमारे साथ बना रह सकता है, साल में दो बार इससे लोगों के प्रभावित होने का खतरा हो सकता है।

नए वैरिएंट्स से जोखिम कम

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोविड के नए सब-वैरिएंट्स उतने घातक नहीं हैं और इससे कोई गंभीर नकारात्मक प्रभाव भी नहीं देखा जा रहा है। महामारी के दौरान हम सभी ने मिलकर काम किया और इसके सकारात्मक परिणाम देखे। कोरोना से मुकाबले के लिए भारत ने न सिर्फ देश के लोगों को वैक्सीन देकर सुरक्षित किया साथ ही हमने विदेशों में वैक्सीन भेजकर भी लोगों को कोरोना से बचाया है।

फिर से बढ़ सकता है संक्रमण

कोरोना के वैश्विक स्तर पर जोखिमों को लेकर हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक बार फिर से इसके बढ़ने के संकेत दिए हैं। विशेषज्ञों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है, सभी लोगों को कोरोना को लेकर सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है। ओमिक्रॉन और इसके म्यूटेटेड वैरिएंट्स के कारण संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल आने की आशंका है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति फिलहाल काफी नियंत्रित है, पर वसंत के दौरान एक बार फिर से संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है। आने वाले महीनों, विशेषतौर पर वसंत के दौरान इंटर-रीजनल आवाजाही और मौसम में बदलाव के कारण कोविड-19 का खतरा फिर से बढ़ सकता है। इसको लेकर अभी से सुरक्षात्मक उपाय करते रहने की आवश्यकता है।

टेडी डे के अवसर पर अपने चाहने वालों को भेजिए प्यारभरे संदेश

आज टेडी डे है। आज के दिन लोग अपने पार्टनर, दोस्त और जिससे इजहार ए मोहब्बत करना चाहते हैं, उसे टेडी तोहफे में देते है। टेडी आपके नरम दिल और आपके उनके साथ का प्रतीक होता है। आप भले ही उनके करीब न हो, टेडी आपकी कमी को पूरा करने का एक जरिया माना जाता है। टेडी डे के खास मौके पर सुंदर संदेशों से सभी को शुभकामना दें।

जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं।

हैप्पी टेडी डे

टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना।
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना।

हैप्पी टेडी डे

आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं।

भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।

‘ओटीटी प्लेटफार्म को प्रोत्साहित करना सरकार का उद्देश्य’, सेंसरशिप पर भी अनुराग ठाकुर का बयान आया सामने

बीते कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफार्म ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई कई वेब सीरीज ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। वहीं, अब कई बड़ी फिल्में भी ओटीटी का रुख कर रही हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से ओटीटी सेंसरशिप को लेकर फिर से कयास लगने शुरू हो गए हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म को सही रास्ते पर लाने का प्रयास
दरअसल, ओटीटी पर सेंसर न होने की वजह से मेकर्स को अपनी रचनात्मकता दिखाने की खुली छूट मिलती है, लेकिन कई बार मेकर्स पर इस छूट का फायदा उठाने का आरोप भी लगता है। इसी बीच शुक्रवार को अनंत विजय द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओवर द टॉप ओटीटी का मायाजाल’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म की आलोचना करने के बजाय उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

गलत चीजे होने पर सरकार का उठाएगी कड़े कदम
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘सरकार मेकर्स और कंटेंट क्रिएटर की रचनात्मकता के आड़े नहीं आएगी, लेकिन रचनात्मकता की आड़ भी कुछ भी गलत होने पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। यदि आप न्यूडिटी, अभद्र भाषा का प्रदर्शन करते हैं तो हमने पहले भी कड़े कदम उठाए हैं और भविष्य में भी ऐसा करने में बिल्कुल संकोच नहीं करेंगे’।

भारतीय संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने अवसर
ठाकुर ने कहा, ‘ओटीटी और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म भारतीय कहानियों और उसकी संस्कृति और परंपराओं को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करती हैं। मैं इस चीज को सकारात्मक रूप में देखता हूं। हमें गलत चीजों को खत्म करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि अच्छे कंटेंट के जरिए देश की आवाज दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे।

28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा ंमनोरंजन इंडस्ट्री
सूचना प्रसारण मंत्री ने मनोरंजन और जवाबदेही के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, ‘सरकार का उद्देश्य व्यवसाय को प्रोत्साहित करना है, उसे दबाना नहीं। मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री हर साल 28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और इसमें रोजगार और राजस्व सृजन की काफी संभावनाएं हैं’।

सतीश कौशिक को यादकर अनिल कपूर हुए भावुक, दिवंगत दोस्त के लिए लिखा इमोशनल नोट

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ का ट्रेलर बीते दिन यानी 9 फरवरी को जारी कर दिया गया। इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर में दिवंगत अभिनेता को देख फैंस के साथ सेलेब्स की भी आंखे नम हो गईं। फिल्म के ट्रेलर को सतीश के दोस्त अनिल कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

उन्हें याद करते हुए अनिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक भावनात्मक पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘यह बहुत खास फिल्म है…मेरे बहुत ही अजीज दोस्त की आखिरी फिल्म…उन्हें एक आखिरी बार परफॉर्म करता हुआ देखकर मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं…ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशन्स हैं…।’

वहीं, सतीश कौशिक के करीबी दोस्त और कागज 2 में उनके सह-कलाकार अनुपम खेर ने भी हाल ही में फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था। दोनों कलाकारों ने एक साथ कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया है। आखिरी बार दोनों इस फिल्म में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

अनुपम ने नोट में लिखा था, “मेरे सबसे प्यारे सतीश कौशिक…आपके जुनूनी प्रोजेक्ट और दुख की बात है कि आपके अंतिम प्रोजेक्ट कागज 2 का ट्रेलर कल रिलीज होगा। इस फिल्म को बनाने में आपकी ओर से की गई कोशिशों को मैं समझता हूं। आप निश्चिंत रहें, हम सुनिश्चित करेंगे कि इस फिल्म की चमक दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचे। आपको ढेर सारा प्यार।”

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो कागज 2 में सतीश कौशिक के साथ अनुपम खेर, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन वीके प्रकाश ने किया है। जबकि यह शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्माण सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले संयुक्त रूप से किया गया है।

आज का राशिफल: 10 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम उठाने से बचना होगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपका कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे। आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपने कार्य योजनाओं में आगे बढ़ें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से आप कोई ऐसी बात ना बोलें, जो उन्हें बुरी लगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिन पर आपको कटौती करनी होगी।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी आध्यात्म के प्रति पूरी रुचि रहेगी। यदि आप किसी काम को बाकी के भरोसे करेंगे, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। साझेदारी में काम करने से वृद्धि होगी। अपने काम की सूची बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आत्मविश्वास की भावना को बल मिलेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप अपने पिताजी से बातचीत करेंगे, तो उसमे आपको सफलता मिलती दिख रही है। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमे अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको अपने आवश्यक काम को समय रहते पूरा करना होगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि अनदेखा किया, तो आपको उन्हें दूर करने में समस्या हो सकती है। आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर चलनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। अपना आवश्यक काम समय से पूरा करें अन्यथा आपको समस्या हो सकती है। आप अपने घर को रिनोवेट करें। सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।
कर्क राशि:
आज साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। कारोबार में तेजी आएगी। आप किसी भी काम के प्रति जो भी निर्णय लें उसे समझदारी से लें। निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। मित्रों को आपका पूरा साथ मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। जीवन में स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। कारोबार में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। सेवा क्षेत्र से जुड़े मामलों में आप गति पकड़ेगे। आप अपनी सूझबूझ से काम करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के प्रयास तेज रहेंगे। आपके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ने से आपको उनसे घबराना नहीं है। आप किसी से कोई वाहन मांग कर ना चलाएं। आपको अपने बॉस की बातों को ध्यान से सुनना होगा, नहीं तो कार्यक्षेत्र में समस्या हो सकती है। आपने यदि किसी से कर्जा लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। नयी रिसर्च के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी। पारिवारिक समस्याओं को लेकर आप वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को कहीं लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं। आप अपने परिजनों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। माताजी से यदि आप कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी के लिए अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। परिवार में आपकी खूब रुचि रहेगी। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको व्यक्तिगत विषय पर पूरा फोकस बनाकर रखना होगा। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलेंगे, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी योजना में निवेश करने का मौका मिलेगा। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको उन्नति की राह पर चलना बेहतर रहेगा। भाई बंधुओं का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ सदस्य आपका पूरा सहयोग करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आप माता-पिता से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी से यदि आपने कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह उनके सामने आ सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए रिश्तों में मजबूती लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई बिजनेस पार्टनर आपको धोखा दे सकता है, इसलिए आप उन पर पूरी निगरानी बनाकर रखें। नैतिक मूल्यों को आप पूरी महत्व दें। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपको किसी निवेश को सोच कर करना बेहतर रहेगा, तभी आप अपने कल को बेहतर बनाएंगे। आपका कोई मित्र आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है।
मकर राशिः
आज का दिन आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप अपने रहन-सहन के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कुछ चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। माता-पिता का साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। आपको किसी पुराने काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आप किसी बात को लेकर जिद्द व अहंकार ना दिखाएं। परिजनों का साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, आपको उसे दूर करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। अपने कामों में आप जिम्मेदारी से आगे बढ़ें। यदि आप किसी को धन उधार दें, तो उसे पूरा लिखा पढ़ी करके दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। अपने खर्च पर नियंत्रण करने के लिए बजट बनाकर चलना बेहतर रहेगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। लेन-देन के मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आप तालमेल बनाकर रखें। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। मित्रों और करीबियो का भरोसा आप आसानी से जीत पाएंगे। आपको अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो उन्हें परीक्षा में समस्या खड़ी हो सकती है।

मोबाइल फोन विनिर्माण क्षेत्र में पैदा होंगी 2.50 लाख नौकरियां, कंपनियों की उत्पादन क्षमता में आएगी तेजी

मोबाइल फोन विनिर्माण गतिविधियों में आ रही तेजी से अगले 12-18 महीने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2.50 लाख तक नौकरियों के उत्पन्न होने की उम्मीद है। सरकार की ओर से स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर मोबाइल ग्राहकों के बढ़ने से यह संभव होगा। भारत में एपल के अनुबंध वाली तीन विनिर्माण कंपनियां फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के साथ भारतीय कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी भी निर्माण क्षमता बढ़ा रही हैं। यह कंपनियां घरेलू और निर्यात की मांग को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।

एपल चीन से अपनी विनिर्माण क्षमता को आक्रामक तरीके से भारत में स्थापित कर रही है। पिछले तीन वर्षों में भारत सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत इस क्षेत्र में पांच लाख नौकरियां पैदा की है। विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करने व उपकरण निर्माताओं को लुभाने के लिए भारत ने 2025-26 तक 300 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक सामान उत्पादित करने का लक्ष्य रखा है।

12 अरब डॉलर मूल्य का आईफोन बनाएगी एपल
एपल 2023-24 में भारत में 12 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन बनाने का लक्ष्य रखा है। यह उसके पूरी दुनिया में हो रहे निर्माण का लगभग 12% हिस्सा होगा। हाल में गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन को भारत में बनाने की घोषणा की है। इससे भी बड़े पैमाने पर नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

12 लाख लोगों को मिल रहा रोजगार…
एक अनुमान के मुताबिक, भारत में मोबाइल फोन विनिर्माण उद्योग में 12 लाख लोगों को इस समय रोजगार मिल रहा है। वित्त वर्ष 2026 तक इसके बढ़कर करीब 15 लाख तक होने की उम्मीद है। इसमें से एक तिमाही नौकरियां प्रत्यक्ष होंगी और बाकी अप्रत्यक्ष रूप से होंगी।

‘वे सत्ता में होते तो पता नहीं देश का क्या होता’, वित्त मंत्री ने लोकसभा में विपक्ष पर साधा निशाना

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को लोकसभा में श्वेत पत्र बोलते हुए यूपीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपीए राज में कोयला घोटाला हुआ। घोटाले से देश को नुकसान हुआ। हमने अपने कार्यकाल में कोयले को हीरे में बदल दिया। दुनिया में आज देश का सम्मान बढ़ा। यूपीए पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अगर वे होते तो पता नहीं देश का क्या होता।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संप्रग पर 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने ‘पहले परिवार को पहले रखा’ रखा और अर्थव्यवस्था को ‘नाजुक पांच तक’ ले गई। ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र और भारत के लोगों के जीवन पर इसके प्रभाव’ पर चर्चा की शुरुआत करते हुए सीतारमण ने कहा कि संप्रग सरकार के दौरान हुए राष्ट्रमंडल खेलों से देश का नाम खराब हुआ लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता में भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिला।

विपक्षी सदस्यों तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय और एन के प्रेमचंद्रन ने श्वेत पत्र को खारिज करते हुए स्थानापन्न प्रस्ताव पेश किया। सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने ईमानदारी से काम किया और अर्थव्यवस्था को ‘नाजुक पांच देशों’ से बाहर निकाला और इसे विश्व की शीर्ष पांच श्रेणियों में भेजा। उन्होंने कहा कि अब भारत शीर्ष तीन वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की कगार पर है।

बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त; सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा, निफ्टी 71750 के पार

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सुस्त शुरुआत के बाद मजबूत हुए और बढ़त हासिल कर बंद हुए। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 167 अंकों की बढ़त के साथ 71,595 के स्तर पर बंद हुए। वहीं, निफ्टी 64 अंक चढ़कर 21,782 पर पहुंच गया।

शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी। इसके साथ ही एफएमसीजी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 723 अंक नीचे फिसलकर 71,428 के स्तर पर बंद हुआ था।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप की एक और कामयाबी, नेवादा में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की पहली रेस जीते

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस जीतते जा रहे हैं। दरअसल, नेवादा में रिपब्लिकन पार्टी का कॉकस का आयोजन किया गया। इस कॉकस के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। इस जीत ने उन अनुमानों को और मजबूत कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि जो बाइडन को एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती का ही सामना करना पड़ेगा।

2020 में बाइडन जीते थे
साल 2020 में जब आम चुनाव हुआ था, तब राष्ट्रपति जो बाइडन ने 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं वाले राज्य में केवल 50.1 फीसदी वोट या 33,000 से थोड़े अधिक वोटों के साथ यहां जीत दर्ज की थी। डेमोक्रेट्स पिछले चार राष्ट्रपति चुनावों में नेवादा में जीत चुका है। लेकिन 2022 में एक रिपब्लिकन जो लोम्बार्डो को गवर्नर चुना गया था। हालांकि, लोम्बार्डो पहले ही राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप का समर्थन कर चुके हैं। नेवादा रिपब्लिकन पार्टी गुरुवार के कॉकस के परिणामों के आधार पर 26 प्रतिनिधियों को पुरस्कार देगी। यहां पहले से उम्मीद की जा रही कि डोनाल्ड ट्रंप ही जीतेंगे।

हेली को मिली मात
मंगलवार को ट्रंप के सामने एकमात्र चुनौती मानी जाने वालीं दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली को प्राथमिकी में हार का सामना करना पड़ा।

63 फीसदी ने लिया ये फैसला
हेली मतपत्र पर एकमात्र रिपब्लिकन उम्मीदवार थीं, लेकिन नेवादा जीओपी मतदाताओं के पास इन उम्मीदवारों में से कोई भी नहीं के लिए मतदान करने का विकल्प था और उन्होंने ऐसा ही किया। मतदान करने वाले लगभग 200,000 लोगों में से 63 फीसदी ने ‘किसी के लिए नहीं’ मतदान किया।