Friday , October 25 2024

Editor

‘उन्होंने कभी अवॉर्ड के लिए काम नहीं किया’; पिता को भारत रत्न मिलने पर बेटी ने जताई खुशी

केंद्र सरकार ने भारत में कृषि क्रांति के जनक और प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानिक करने का एलान किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वामीनाथन की बेटी डॉ. सैम्या स्वामीनाथन ने स्वागत किया है।

स्वामीनाथन की बेटी ने केंद्र सरकार के फैसले का किया स्वागत
सैम्या स्वामीनाथन ने बताया कि उनके पिता इस सम्मान से बहुत खुश होते। उन्होंने अवॉर्ड पाने के लिए कभी काम नहीं किया। पूर्व मुख्य वैज्ञानिक और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व उप महानिदेशक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वह बहुत खुश है और इस बात पर गर्व महसूस कर रही है कि उनके पिता के कार्यों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सराहा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘केंद्र सरकार के इस फैसले ने केवल उनके परिवार और दोस्तों को खुश नहीं किया, बल्कि देश की युवा पीढ़ी के लिए एक संदेश है कि वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर समाज को लाभ पहुंचा सकते हैं।’

सौम्या ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि अगर यह खबर उनके जीवनकाल में आती तो वे भी बहुत खुश होते। उन्होंने कभी अवॉर्ड के लिए काम नहीं किया। उनके पास कई अवॉर्ड और इनाम आए, लेकिन वे केवल अपने काम के परिणाम से प्रेरित होते रहें।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामीनाथन ने कृषि और किसान कल्याण के लिए अतुल्नीय योगदान दिया है।

खाने की कमीं नहीं होने के उद्देश्य से की थी कृषि की पढ़ाई
एमएस स्वामीनाथन ने देश में खाने की कमी न होने के उद्देश्य से कृषि की पढ़ाई की थी। दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1943 में बंगाल में भीषण अकाल पड़ा था, जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया। इसे देखते हुए उन्होंने 1944 में मद्रास एग्रीकल्चरल कॉलेज से कृषि विज्ञान में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। 1947 में वह आनुवंशिकी और पादप प्रजनन की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) आ गए। उन्होंने 1949 में साइटोजेनेटिक्स में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने अपना शोध आलू पर किया था।

काशी में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, भक्तों का उमड़ा रेला.

मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने काशी की गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। आज सुबह से ही श्रद्धालु गंगा के तट पर स्नान के साथ ही दान और पुण्य करते नजर आ रहे हैं। गंगा स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में भोले भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। श्रद्धालु मौन होकर मां गंगा में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। अस्सी से राजघाट तक प्रमुख घाटों पर स्नान के इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें…

श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं, साथ ही सूर्य की उपासना कर रहे हैं। सुबह-सुबह गंगा घाटों पर तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा घाट पर स्नान करने के बाद महिलाओं ने दान किया। मौनी अमावस्या आज : वाराणसी में गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़, लोग लगा रहे हैं आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या पर आज श्रद्धालु सर्वार्थ सिद्धि योग में उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। सूर्योदय के साथ ही स्नान, दान और पूजन के अनुष्ठान शुरू हो रहे हैं। अस्सी से राजघाट के बीच तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है। शुभ योग में मौनी अमावस्या का व्रत और स्नान करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं।वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। शीतला घाट और दशाश्वमेध घाट समेत सभी घाटों पर लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। बनारस में मौनी अमावस्या धूमधाम से मनाई जा रही है।

पश्चिम वाहिनी स्नान पर्व आज
मौनी अमावस्या पर लगने वाले पचबहनी (पश्चिम वाहिनी) स्नान पर्व पर लगने वाले मेले की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। पुलिस ने गंगा घाटों व कस्बों में जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। मौनी अमावस्या पर क्षेत्र के गौराउपरवार, चंद्रावती, मुरीदपुर, परनापुर, सरसौल, बलुआघाट तक पचबहनी स्नान के लिए शहर व देहात के अलावा जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर सहित कई जनपदों से आकर स्नान कर मन्नतें भी मांगते हैं।

अमिताभ बच्चन पहुंचे अयोध्या, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को अयोध्या पहुँचे। उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। 19 दिनों के भीतर वे दूसरी बार अयोध्या पहुँचे हैं। इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे। भारी सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से उन्होंने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की।

मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिनंदन किया। ट्रस्ट के पदाधिकरियो ने भी अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया। रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे हैं। वे सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी करेंगे।

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी और मीसा-हेमा को राहत, कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से फौरी राहत मिल गई है। कोर्ट ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में तीनों को 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत दे दी है।

  • विशेष कोर्ट ने भी किया था समन
  • विशेष कोर्ट (धन शोधन निवारण अधिनियम) ने मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत के बाद बिहार की लालू परिवार के कई सदस्यों को समन किया था। इसमें लालू यादव की पत्नी राबड़ी, उनकी बेटियां मीशा और हेमा शामिल थीं।
  • जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 8 जनवरी, 2024 को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अमित कत्याल, राबड़ी देवी, मिशा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और दो कंपनियों मेसर्स ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स ए बी एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दाखिल की थी।
  • शिकायत नौकरी के लिए भूमि घोटाले मामले में विशेष न्यायालय (पीएमएलए) नई दिल्ली के समक्ष पेश की गई। विशेष कोर्ट ने 27 जनवरी को इस पर संज्ञान लिया और आरोपी व्यक्तियों को आगे की सुनवाई के लिए 9 फरवरी को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था।

ईडी ने किया था बड़ा दावा
उधर, ईडी ने बिहार में जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ा दावा किया था। ईडी के अनुसार राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्ययमंत्री राबड़ी देवी की गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलव में नौकरी पाने के इच्छुक व्यक्ति से संपत्ति हासिल की और बाद में उसे लालू-राबड़ी दंपती की पुत्री हेमा यादव को सौंप दी। केंद्रीय एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत में आरोप-पत्र दायर किया था, जिसमें कुछ बाहरी लोगों के अलावा लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी, मीसा भारती हेमा यादव को आरोप बनाया गया है।

क्या है मामला?
केंद्रीय एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की एक कोर्ट के सामने एक आरोप-पत्र दायर किया था, जिसमें कुछ अन्य लोगों के अलावा लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को आरोपी बनाया गया था। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की ‘गौशाला’ के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के इच्छुक एक व्यक्ति से संपत्ति हासिल की और बाद में इसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया।

कात्याल को ईडी ने पिछले साल नवंबर में धनशोधन में लालू प्रसाद और उनके परिवार की जानबूझकर सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है। सोमवार को ईडी ने मामले की जांच के तहत अपने पटना कार्यालय में 75 वर्षीय लालू प्रसाद से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को पटना बुलाया गया है।

बेहद आसान है घर पर चॉकलेट बनाना, जानें इसकी विधि

फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो कि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है। पहले दिन रोज डे, फिर प्रपोज डे और इसके बाद वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को तोहफे के रूप में चॉकलेट देते हैं। चॉकलेट रिश्ते में मिठास घोलने का काम करती है। यही वजह है कि, इस दिन का प्रेमी जोड़ों के जीवन में काफी महत्व होता है। वैसे तो बाजार में हर तरह की चॉकलेट आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर के लिए घर पर ही चॉकलेट तैयार कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको घर पर चॉकलेट बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी अपने पार्टनर को घर पर बनी स्वादिष्ट चॉकलेट तोहफे में दे सकें। इससे उन्हें भी स्पेशल फील होगा।

चॉकलेट बनाने का सामान

    • कोको पाउडर 2 कप
    • मैदा एक चौथाई कप
    • पाउडर चीनी एक चौथाई कप
    • पानी 1 कप
    • मक्खन तीन चौथाई कप
    • दूध दो तिहाई कप

विधि

  • घर पर चॉकलेट बनाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले कोको पाउडर ओर मक्खन को एक साथ प्रोसेसर में डालें। अगर आपके पास प्रोसेसर नहीं है, तो इसे एक बड़े से कटोरे में लेकर मिलाना शुरू करें।
  • जब ये सही तरह से मिल जाए तो इसे साइड में रखकर एक बड़े से पैन में पानी उबालें। जब पानी उबलने लगे तो उस अंदर एक बाउल रखें। ध्यान रखें कि ये बाउल डूबना नहीं चाहिए। पानी उबलने पर इस कटोरे में चॉकलेट का मिश्रण डालें।
  • इस पेस्ट को गर्म करके सही से मिक्स करें, ताकि ये सही तरह से पिघल जाए। इस पेस्ट को एक बार फिर पैन से निकालकर प्रोसेसर में डालें। अब इसमें चीनी, मैदा और दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इसे इतना मिक्स करें, कि पेस्ट की सभी गांठें खत्म हो जाएं। जब ये सही से मिल जाए तो इसे दिल के आकार के मोल्ड में डालें। अब इस मोल्ड को फ्रिज में हार्ड होने के लिए रख दें। बस कुछ घंटों के बाद फ्रिज से निकालकर इसे पैक करें और अपने पार्टनर को
  • सरप्राइज दें।

डेट नाइट पर तैयार होने के पहले कराएं नेल आर्ट, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

हर प्रेमी जोड़े के साथ-साथ शादीशुदा जोड़ों के लिए भी फरवरी का महीना बेहद खास होता है। इस महीने में एक ऐसा सप्ताह आता है, जिसकी वजह से पूरा महीना ही प्यार भरा होता है। दरअसल, इस महीने की 7 तारीख से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। इसका पहला दिन रोज डे होता है, और आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन को खास बनाने के लिए लोग एक-दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं। बहुत से लोग अपने पार्टनर को डेट पर लेकर जाते हैं। इस डेट को और खास बनाने के लिए लड़कियां बेहद खास अंदाज में तैयार होती हैं।

अगर आप भी डेट पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो ये लेख आपके लिए है। डेट पर ड्रेसिंग के साथ आपको अपने नाखूनों का भी ध्यान रखने की जरूरत है। आप अपने नाखूनों पर नेल आर्ट कराकर उनकी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। इस लेख में हम आपको नेल आर्ट की खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

लंबे नाखूनों पर

अगर आपके नाखून लंबे हैं, तो आप इस तरह की आर्ट से इनकी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। बीच के नाखूनों में अगर आप इस तरह से दिल बनवाएंगी, तो आपका लुक बेहद प्यारा दिखेगा।

लिखवाएं लव यू

आप अपने नाखूनों पर इस तरह से आई लव यू या फिर कुछ और मैसेज लिखवा सकती हैं। अगर कुछ अलग लिखवाना चाहती हैं, तो अपनी एनिवर्सरी की तारीख भी आप लिखवा सकती हैं।

एक नाखून पर बनवाएं दिल

अपने हाथों के एक नाखून पर इस तरह से दिल बनाएं। बाकि नाखूनों को चाहें तो ऐसे ही ग्लॉसी नेल पेंट लगाकर छोड़ दें। इससे भी आपके नाखून खूबसूरत दिखेंगे।

अलग रंगों का करें इस्तेमाल

अगर आपको अपने हाथों पर लाल या गुलाबी रंग पसंद नहीं है, तो आप अन्य रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इस तरह की डिजाइन परफेक्ट रहेगी।

नाखूनों के बीच में बनवाएं दिल

अगर आप इस तरह से अपने सभी नाखूनों के बीचों बीच ऐसे दिल बनवाएंगी, तो भी ये देखने में बेहद प्यारी लगेगी। इस तरह से आप दिल के चारों तरफ डिजाइन भी बनवा सकती हैं।

थ्री डी स्टाइल लगती है खूबसूरत

ग्लॉसी के साथ-साथ इस तरह की थ्री डी नेल आर्ट देखने में खूबसूरत लगती है। आप इस तरह से नगों की मदद से नेल आर्ट करा सकती हैं।

पत्नी शूरा के साथ उम्र के ज्यादा फासले पर अरबाज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘हम इससे बेफिक्र हैं’

अरबाज खान ने बीते वर्ष दिसंबर में शूरा से शादी रचाई। शूरा और अरबाज के बीच करीब 25 वर्ष उम्र का फासला है। हाल ही में अरबाज खान ने इस बारे में बात की। इसके अलावा अरबाज ने शूरा के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की। अभिनेता ने शादी तक शूरा के साथ अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा। एक्टर ने अपने इस फैसले की वजह भी साझा की।

अरबाज खान और शूरा की लव स्टोरी अरबाज के प्रोडक्शन की ‘पटना शुक्ला’ से शुरू हुई। शूरा ने इसमें रवीना टंडन के साथ काम किया है। अरबाज का कहना है कि शुरुआत मुलाकातें काफी प्रोफेशनल थीं। फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आए। अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने से पहले दोनों करीब दो साल कोर्टशिप में रहे।

अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने से उन्हें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिला। दोनों ने शादी का फैसला काफी सोच-समझकर लिया है और मैच्योर कपल के रूप में यह फैसला लिया गया है। रिलेशन को निजी रखने के अरबाज के फैसले में परिवार साथ रहा। अरबाज खान ने बताया कि शुरुआत में उनके परिवार को भी इस रिश्ते के बारे में नहीं मालूम था, लेकिन फिर उनकी कमिटमेंट से वे सच्चाई से दो-चार हुए तो उन्होंने भी पूरा सपोर्ट दिया।

उम्र के फासले पर अरबाज खान ने बचाव करते हुए कहा, ‘शूरा छोटी हैं, लेकिन रिश्ते की सफलता में उम्र इकलौता फैक्टर नहीं होता’। उन्होंने कहा कि दोनों ने आगे बढ़ने के पहले काफी क्वालिटी समय गुजारा है। अरबाज ने ये भी कहा कि इतना बड़ा फैसला किसी जल्दबाजी में तो लिया नहीं गया है, आपसी समझ और एक-दूसरे की सहमति पर लिया गया है।

उम्र में बड़े अंतर की वजह से सोशल मीडिया पर हुई आलोचनाओं पर एक्टर ने कहा कि आलोचना और ट्रोलिंग के बावजूद वे और शूरा दोनों बेफिक्र हैं। उन्होंने कहा कि प्यार, सम्मान और एक-दूसरे के प्रति समर्पण किसी भी रिश्ते का आधार है। एक्टर ने इस धारणा को भी पूरी तरह खारिज कर दिया कि उम्र का अंतर किसी भी रिश्ते में बाधक है।

एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहते तैमूर, पिता सैफ अली खान ने किया खुलासा

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ों में सैफ अली खान और करीना कपूर खान का नाम जरूर शामिल किया जाता है। अक्सर दोनों एक साथ सार्वजनिक जगहों पर नजर आते हैं। वहीं, उनका बेटे तमूर की लोकप्रियता भी किसी स्टार से कम नहीं है। अक्सर पैपराजी में उनकी तस्वीरों को खींचने की होड़ लगी रहती है।

क्या बनना चाहते हैं तैमूर?
हाल ही में सैफ ने अपनी लाइफ, करियर और अपने बेटे तैमूर के सपनों के बारे में कई अहम जानकारी साझा की। सैफ ने बताया कि बॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमर से इतर, तैमूर एक गिटारवादक और फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहता है। इस बातचीत में अभिनेता ने खुलासा किया कि फुटबॉल खिलाड़ी बनने के लिए उसकी इच्छा अर्जेंटीना जाने की है।

सारा-इब्राहिम मनोरंजन की दुनिया में एक्टिव
सैफ के चार बच्चे हैं। उनकी बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की कई हिट फिल्म में नजर आ चुकी हैं। वहीं, अभिनेता के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही एक्टिगं की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म से वे अपना डेब्यू करने वाले हैं।

देवरा में नजर आएंगे सैफ
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान जल्द ही देवरा नाम की साउथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वे नेगेटिव रोल में हैं। इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी हैं। सैफ को आखिरी बार पर्दे पर ‘आदिपुरुष’ (2023) में देखा गया था। वहीं, फिल्म जाने जां में अपनी अदाकारी से वाहवाही लूटने वाली करीना कपूर खान जल्द ही ‘द क्रू’ के साथ स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वे तब्बू और कृति सेनन के साथ प्रमुख भूमिका में हैं। इसके अलावा वे ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में भी काम कर रही हैं, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।

एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया पर भड़के अरबाज, ब्रेकअप के बारे में झूठी खबर फैलाने पर लगाई लताड़!

अरबाज खान ने बीते महीने अपने जीवन की नई शुरुआत की है। अभिनेता ने दिसंबर 2023 में अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह किया। शूरा से गुपचुप शादी रचाने वाले अरबाज ने अब अपनी एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को लेकर काफी दिनों के बाद चुप्पी तोड़ी है और सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते का खुलासा करने पर नाराजगी भी जताई है। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।

अभिनेता अरबाज खान एक खुशहाल शादीशुदा इंसान हैं। उन्होंने पिछले साल 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर शूरा खान से शादी की थी। अब हाल ही में, एक साक्षात्कार में, अभिनेता ने बताया कि जब उनकी शादी हो रही थी तो उनकी पूर्व प्रेमिका जॉर्जिया एंड्रियानी का उनके रिश्ते के बारे में बोलना अनुचित था।

अरबाज ने बताया कि शूरा से मिलने से पहले ही उनका और जॉर्जिया का दो साल पहले ब्रेकअप हो चुका था। अरबाज की शादी से कुछ दिन पहले जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू में कहा था,”हमें यह फैसला लेने में काफी समय लगा, लेकिन आखिरकार हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।” हालांकि, अरबाज का मानना है कि उन्हें अपने रिश्ते के बारे में बात करने की जरूरत नहीं थी और यह काफी अनुचित था।

अरबाज ने कहा, “मैं जानता हूं कि हाल के कुछ साक्षात्कारों से यह एहसास होता है कि मेरे और जॉर्जिया के बीच अंत तक चीजें सही थीं, जो सच नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे यहां बैठना पड़ा और इस तरह का स्पष्टीकरण देना पड़ा, लेकिन मेरा पिछला रिश्ता शूरा से मिलने से लगभग डेढ़ साल पहले ही खत्म हो गया था।”

अरबाज ने आगे बताया, ”उनके साथ मेरी एक साल की डेटिंग थी। उन साक्षात्कारों में कोई समयसीमा नहीं दी गई थी और ऐसे साक्षात्कार लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि ‘ओह, मैं ब्रेकअप के बाद शूरा के पास चला गया, लेकिन यह सच नहीं है। शूरा से मिलने तक मैं लगभग डेढ़ साल तक किसी को डेट नहीं कर रहा था। यही हकीकत है।”

आज का राशिफल; 09 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपको अपने फिजूल के खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। व्यवसाय कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ न मिलने से उनका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों के खिलाफ उनके अधिकारी आज कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो किसी परिजन के कारण उनके रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है।

वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। यदि आपने शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपके कुछ विशेष कर दिखाने की इच्छा आज प्रबल रहेगी। आज के दिन आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी कोर्स में दाखिला लेने का सोचा है, तो वह उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको किसी सहयोगी से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।

मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपको नौकरी में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका प्रमोशन भी हो सकता है। आज अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बिजनेस में आपको किसी नए निवेश को करना अच्छा रहेगा। संतान की तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होगी। आप माता-पिता की सलाह से यदि किसी काम को करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।

कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको रुपए पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी। आज आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आप अपने घर का नवीनीकरण कराने पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपका मन आज इधर-उधर के कामों में लग सकता है। आप अपने लिए कुछ नए गैजेट्स, मोबाइल, लैपटॉप आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपके परिवार में यदि कोई वाद-विवाद लंबे समय से पैर पसारे हुए था, तो आपको उससे छुटकारा मिलेगा। आपके परिवार के किसी सदस्य को कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।

सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायी रहने वाला है। बिजनेस में आ रही समस्याओं के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसके साथ कारण आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बना रहेगा। आपको धन का निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। परिवार में किसी बात को लेकर बहस बाजी में ना पड़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, जो जातक विदेशों से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कन्या राशि: 
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।

तुला राशिः 
आज आपको लेनदेन के मामले में सावधान रहना होगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आज के दिन आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपको वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह आज दूर होती दिख रही है। कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आज दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज नहीं करना है, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती है। किसी नए घर, मकान, दुकान को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपका धार्मिक कार्य के प्रति रुझान देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। बिजनेस में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी पड़ सकती है।

धनु राशिः 
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कुछ यादगार लम्हे व्यतीत करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान देने के बजाय अपने काम पर फोकस बनाए रखें। पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आपके परिवार के सदस्य आपकी प्रगति देखकर आज प्रसन्न रहेंगे। कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है।

मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन अच्छा रहेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपने घरेलू कामों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं की खरीदारी में अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। यदि बिजनेस में कोई आपको सुझाव दे, तो आप उसपर बहुत ही सोच विचार कर अमल करें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। अविवाहित जातको के लिए आज कोई बेहतर अवसर आ सकता है।

कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। यदि आपके माता-पिता आपको कोई जिम्मेदारी दी, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। संतान की किसी बात को लेकर आप उनसे क्रोधित हो सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई लेनदेन बहुत ही समझदारी से करें, नहीं तो बाद में आपकी कोई समस्या खड़ी हो सकती है। जो लोग राजनीति में कार्यरत है, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी लड़ाई झगड़े की स्थिति में पड़ने से बचना होगा।

मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपका संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आपको व्यापार में आपका रुका हुआ धन मिलने की भी संभावना बनती दिख रही है। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो उन्हें परेशान करेगा। नौकरी में आपको अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा, जिसके कारण आप किसी काम को समय से कर पाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।