Friday , October 25 2024

Editor

पुरुषों को भी हो सकता है एचपीवी संक्रमण, बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, ऐसे लोगों में जोखिम अधिक

सर्वाइकल कैंसर इन दिनों विशेष चर्चा में हैं। मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी ही मौत की झूठी खबर फैलाई, हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि वह जिंदा हैं। उन्होंने ऐसा सिर्फ लोगों को सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से किया था, जिससे लोगों में इसपर चर्चा हो सके, बचाव के लिए लोग टीकाकरण कराने पर जोर दें। पूनम पांड के इस स्टंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। पर इसका दूसरा पक्ष ये भी है कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर चर्चा तो तेज हुई ही है।

सर्वाइकल कैंसर को मुख्यरूप से महिलाओं में होने वाले कैंसर के रूप में जाना जाता है, ये मृत्यु के प्रमुख कारकों में से भी एक है। पर क्या आप जानते हैं कि सर्वाइकल कैंसर के कारण एचपीवी संक्रमण का खतरा महिलाओं के साथ पुरुषों में भी हो सकता है? पुरुष भी एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) संक्रमण के शिकार हो सकते हैं।

पुरुषों को भी हो सकता है एचपीवी संक्रमण

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पुरुषों में मुंह और गले, लिंग या गुदा का एचपीवी-संबंधी कैंसर विकसित हो सकता है। एचपीवी संक्रमण, यौन रूप से सक्रिय लोगों में आम है। हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली आमतौर पर एचपीवी संक्रमणों को खुद से खत्म करने में मददगार हो सकती है, संक्रमण आमतौर पर कोई लक्षण पैदा नहीं करता है। हालांकि जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है उनमें इसका जोखिम अधिक हो सकता है।90% से अधिक गुदा कैंसर एचपीवी संक्रमण के कारण होते हैं। इसके अलावा लिंग और मुंह-गले के कैंसर के लिए भी एचपीवी संक्रमण को कारक माना जाता है जिसका पुरुषों में खतरा अधिक हो सकता है।

पुरुषों में कई प्रकार के कैंसर का जोखिम

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (एसीएस) का अनुमान है कि साल 2022 में अमेरिका में लगभग 2,070 पुरुषों में लिंग के कैंसर और 3,150 पुरुषों में गुदा कैंसर का निदान किया गया, इसमें से अधिकतर एचपीवी संक्रमण से संबंधित थे।एचपीवी मुख्यतौर पर यौन साझेदारों के बीच संपर्क से फैलता है। समलैंगिक पुरुषों में एचपीवी संक्रमण और इससे संबंधित गुदा कैंसर का खतरा अधिक होता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, यौन रूप से सक्रिय समलैंगिक और उभयलिंगी पुरुषों में गुदा कैंसर का खतरा उन पुरुषों की तुलना में लगभग 17 गुना अधिक हो सकता है जो केवल महिलाओं के साथ यौन संबंध रखते हैं। इसलिए एचपीवी संक्रमण को सिर्फ महिलाओं में होने वाले संक्रमण मानकर नहीं चलना चाहिए।

क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?

अमर उजाला से बातचीत में दिल्ली स्थित अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण जैन बताते हैं, एचपीवी संक्रमण का खतरा पुरुष-महिला दोनों को हो सकता है, इसलिए टीकाकरण की भी आवश्यकता दोनों में है। पुरुषों को, विशेषतौर पर समलैंगिकों को एचपीवी वैक्सीनेशन जरूर करानी चाहिए। ये लिंग, गुदा और कुछ प्रकार के ओरल कैंसर के खतरे को कम करने में आपके लिए मददगार हो सकती है।भारत में पुरुषों में भी एचपीवी संक्रमण के कारण कुछ प्रकार के कैंसर का जोखिम देखा जा रहा है, वैक्सीनेशन की दर को बढ़ाकर संक्रमण की रोकथाम और कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।

पुरुषों में एचपीवी वैक्सीनेशन

यू.एस. में एचपीवी संक्रमण और इसके कारण होने वाले कैंसर को रोकने के लिए 9 टीके उपलब्ध है। इसे 9 वर्ष से लेकर 26 वर्ष की आयु तक के पुरुषों और महिलाओं को दिया जा सकता है। समलैंगिक पुरुषों को एचपीवी का टीका देकर इन्हें एचपीवी के गंभीर प्रकार के संक्रमण और कैंसर के जोखिमों से बचाने में मदद मिल सकती है।स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, टीकाकरण के साथ सुरक्षित यौन संबंधों को बढ़ावा देकर इस संक्रमण और इसके कारण होने वाले कैंसर के खतरे से पुरुषों-महिलाओं दोनों को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।

आज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे ये दो नए शो, छोटे पर्दे पर दिखेगी बाघिन और भगवान परशुराम की कहानी

छोटे पर्दे पर आज से दो नए सो दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे है। शो ‘बाघिन’ और ‘भगवान परशुराम’ ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है। आज पांच फरवरी 2024 से शुरू होने वाला शो ‘बाघिन’ एक रहस्यमयी बदले की कहानी से मनोरंजन करने का वादा करता है। वहीं, ‘भगवान परशुराम’ एक भक्ति शो है। इसमें भगवान विष्णु के छठे अवतार, भगवान परशुराम की अज्ञात कहानी दिखाई जाएगी। शानदार कलाकारों के साथ ये शो अपनी विशिष्ट कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अनेरी वजानी के ईर्द-गिर्द घूमेगी बाघिन’ की कहानी
शो ‘बाघिन’ में अनेरी वजानी, जीशान खान, अंश बागरी और कृप कपूर सूरी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस शो में एक आदमी और जानवर के बीच एक गहन लड़ाई देखने को मिलेगी। ‘बाघिन’ की कहानी अनेरी वजानी की है, जो एक साधारण लड़की हैं, लेकिन उनपर बाघिन की आत्मा आ जाती है। वह बाघिन उसके असामयिक निधन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रतिशोध की तलाश शुरू करती है। बाघिन में अनेरी वजानी दर्शकों के सामने अपना एक नया किरदार पेश करने के लिए उत्सुक हैं।

अपने किरदार को लेकर उत्सुक हैं अनेरी
अनेरी वजानी ने कहा, ‘जब बाघिन को शुरू में मेरे सामने प्रस्तुत किया गया था, तो नाम ने ही मुझे प्रभावित किया और मैं कहानी के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक हो गई थी। मुझे न केवल मुख्य भूमिका की पेशकश की गई, बल्कि दोहरा किरदार भी दिया गया, जो मेरे लिए पहली बार था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जबकि अभिनेताओं को अक्सर विभिन्न शो में विविध भूमिकाएं मिलती हैं। एक शो में दो पूरी तरह से अलग व्यक्तित्वों को चित्रित करना एक दुर्लभ अवसर है और बाघिन ने मुझे यह अवसर दिया है। मैं गौरी का किरदार निभा रही हूं, जो एक सामान्य लड़की है जो बारी-बारी से एक प्रतिशोधी बाघिन में बदल जाती है। शो में मुझे पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा, जो दोहरी भूमिका निभाने में मेरी शुरुआत है। मैं इसे लेकर बेहद उत्सुक हूं। ‘

‘द जैमी लीवर शो’ से धमाल मचाने को तैयार जॉनी लीवर की बेटी, जैमी ने की स्टैंडअप कॉमेडी शो की घोषणा

जॉनी लीवर की बेटी और अभिनेत्री-स्टैंड अप कॉमेडियन जैमी लीवर अपना नया शो शुरू करने के लिए तैयार हैं। आज, सोमवार को जैमी ने भारत के पहले वन-वुमन शो: ‘द जैमी लीवर शो’ की घोषणा की। अपने स्टैंड अप कॉमेडी शो ‘द जैमी लीवर शो’ में जैमी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसमें वे स्टैंडअप सेट में अभिनय, गायन और नृत्य करती नजर आएंगी।

मुंबई में इस दिन होगा शो
भारत के पहले मूल स्टैंड-अप कॉमेडियन जॉनी लीवर के सम्मानित वंश से आने वाली जैमी ने कॉमेडी जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे एक स्टैंड अप कॉमेडियन हैं और एक दशक से अधिक समय से प्रदर्शन कर रही हैं। पहले ‘जॉनी लीवर लाइव’ के एक अभिन्न अंग के रूप में दुनिया भर का दौरा और प्रदर्शन किया, जिसके दुनिया भर में 250 से अधिक शो हो चुके हैं। एक महिला शो 17-18 फरवरी को मुंबई में होने वाला है, जिसमें एक शो नेहरू सेंटर में और दूसरा ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में होगा।

अपने शो को लेकर उत्साहित हैं जैमी
आगामी दौरे के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए जैमी लीवर ने कहा, ‘जैमी लीवर शो प्यार का श्रम है, जो मेरी हास्य और कलात्मक क्षमताओं के सभी पहलुओं को एक साथ लाता है। यह हंसी, अभिनय और मनोरंजन का एक अनूठा मिश्रण है। दर्शकों को मेरी दुनिया की एक झलक देखने को मिलेगी। मैं अपने गृहनगर, मुंबई में इस एक-महिला शो को लाने के लिए रोमांचित हूं और अधिक अंतरंग सेटिंग में दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’

इस स्थानों पर होगा शो
यह दौरा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह जैमी का अपने गृह शहर मुंबई में पहला एकल उद्यम है। मुंबई में नेहरू ऑडिटोरियम और ठाणे में काशीनाथ घाणेकर हॉल चुने गए स्थान हैं, जो हंसी से भरी शाम के लिए खचाखच भरे रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि जैमी लीवर का ‘द जैमी लीवर शो’ भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा, जिससे कॉमेडी के शौकीनों के लिए यह एक अवश्य देखने योग्य कार्यक्रम बन जाएगा।

‘क्रैक’ के नए पोस्टर में अर्जुन रामपाल से भिड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, फिल्म के ट्रेलर पर भी आया अपडेट

विद्युत् जामवाल और अर्जुन रामपाल बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टीजर और दो गानों की रिलीज ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था, वहीं अब फैंस के इस उत्साह को आसमान तक पहुंचाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म में विद्युत और अर्जुन एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।

आज का राशिफल; 05 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अच्छी आदतों को अपनाना होगा। आप कामकाज की योजना बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है और आपको अजनबी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आपके किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। माता-पिता से आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके प्रयास रंग लाएंगे। आपके किसी मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। पिताजी को आज कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती हैं, जिसमें आप ढील ना दें। पारिवारिक कलह के कारण आपका सिरदर्द रहेगा, जिसके कारण आपका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा। बिजनेस कर रहे लोगों साझेदारी में किसी काम को करने का मौका मिल सकता है। यदि आप ऑनलाइन कोई शॉपिंग करेंगे, तो उसमें आपके साथ कोई गड़बड़ी होने की संभावना बनती दिख रही है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा, नहीं तो बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपको घर परिवार में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आप अपने खर्चों की पूरी निगरानी बनाकर रखें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी बेवजह का लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो सकता है, इसलिए आप धन का लेनदेन बिल्कुल ना करें, नहीं तो इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए कला और कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों को तेज करना होगा। आप अपने किसी परिजनों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने करीबियों के संग कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपकी आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। प्रतिस्पर्धा के मामले में आपको सावधान रहना होगा। प्रियजनों से आपकी नजदीकियां बढ़ सकती हैं। संतान के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। पारिवारिक खुशियों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप अपने व्यवहार से अपने करीबियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलने की संभावना बनती दिख रही है। जो जातक घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं, वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आ सकते हैं। आपकी किसी किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। आपको छुट्टी के दिन कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बैठकर उनके मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप रक्त संबंधी रिश्तों को पूरा बढ़ावा देंगे। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी। बड़ों के साथ आप आदर और सम्मान बनाए रखें। यदि आपको कोई सुझाव दे, तो आप उस पर सोच विचार का अमल करें, लेकिन आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। माताजी से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी बचत करने की आदत अच्छी रहेगी, लेकिन आप अपने भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें। संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। आप घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे, जिसके लिए आप कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी आय पहले से बेहतर रहेगी, जिसके कारण आप अपने सभी काम आसानी से कर पाएंगे।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचारकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपके परिवार में संपत्ति संबंधित बंटवारे को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो सकता है। आपको सभी मामलों को बहुत ही समझदारी से निपटना होगा। आप कार्यक्षेत्र में अत्यधिक काम के कारण परेशान रहेंगे। संतान के लिए आप किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो उनके लिए अच्छी रहेगी। आपके किसी काम के पूरा न होने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए त्याग और सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। आपको रिश्तों में मान सम्मान बनाए रखना होगा। परिवार में आज किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। न्यायिक मामलों में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आप आवश्यक कामों में सूझबूझ से आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। धर्म कर्म से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, जो लोग अविवाहित है, उनके लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप छोटे बच्चों को कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके महत्वपूर्ण काम गति पकड़ेंगे और आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। वर्क फ्रॉम होम में जो लोग कार्यरत हैं, उन्हें अपने कामों में ढील देने से बचना होगा, नहीं तो उनके बॉस नाराज हो सकते हैं। आपके कारोबार में तेजी आएगी। सकारात्मक विषयों को गति मिलेगी और आप संतान के लिए किसी नए वाहन के खरीदारी कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस में किसी को साझेदार बनाने के लिए यदि सोच विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप अपने कामकाज पर पूरा फोकस बनाए रखें। छुट्टी के दिन आप अपने सप्ताह के रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी सुख- सुविधा बढ़ेंगी और आपको किसी सरप्राइज पार्टी के मिलने की संभावना बनती दिख रही है। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ेंगे, तभी आप अपने काफी कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी प्रतिभा से कार्यक्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आपका पारिवारिक माहौल कुछ तनाव भरा रह सकता है। यदि आप नौकरी में अधिकारियों को कोई सुझाव देंगे, तो वह उस पर अमल आवश्य करेंगे। आप लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। मित्रों का समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे, लेकिन आप उन पर बहुत ही सोच विचारकर चलें। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी काम के पूरा न होने के कारण समस्या खड़ी हो सकती है।

हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका-यूके का संयुक्त हमला, 10 अलग-अलग स्थानों के 30 लक्ष्यों को किया बर्बाद

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इसका असर मध्यपूर्व के अलग-अलग देशों में दिखाई दे रहा है। ईरान, जॉर्डन, सीरिया और हूती सहित अन्य देश और संगठन अमेरिका के खिलाफ हमलावर हैं। इस बीच अमेरिका ने हूती विद्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और यूनाइडेट किंगडम ने शनिवार को हूती ठिकानों के खिलाफ हवाई और जमीन पर हमले किए। दोनों देशों ने हूती के 10 अलग-अलग ठिकानों पर 30 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया। हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया। बयान में उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लाल सागर में शांति स्थापित करना है। हम लाल साहर में तनाव कम करना चाहते हैं। हम विश्व के महत्वपूर्ण जलमार्गों मे से एक की रक्षा करने में संकोच नहीं करेंगे।

यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि अमेरिका सेना ने शनिवार 19.20 बजे आत्मरक्षा में लाल सागर में विद्रोहियों द्वारा तैयार किए गए छह एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइलों के खिलाफ हमला किया। कमांड की मानें तो, लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के जहाजों और व्यापारिक जहाजों के लिए खतरा पैदा किया जा रहा था।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों पर अमेरिकी हमलों पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन बैठक आयोजित करने को तैयार हुआ है। सोमवार को आपातकालीन बैठक होगी। बैठक का आयोजन सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य और ईरान के करीबी रूस के अनुरोध पर आयोजित की जा रही है।

अमेरिका के खिलाफ इसलिए हो रहे हैं हमले
बता दें, गाजा में हो रहे इस्राइल हमलों से मध्यपूर्व बौखलाया हुआ है। मध्यपूर्व गाजा में हो रहे हमलों का कारण अमेरिका को मानता है। इसी वजह से हूती विद्रोही अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाजों के खिलाफ हमले कर रहे हैं। साथ ही कभी ईरान तो कभी जॉर्डन को कभी सीरिया में अमेरिकी सेना और अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं। हाल ही में तुर्किये में दो बंदूकधारी एक अमेरिकी कंपनी में घुस गए, उन्होंने कंपनी में मौजूद सात लोगों को को बंधक बना लिया।

यूक्रेन के मोर्चे पर लड़ रहे सैनिकों की पत्नियों ने किया प्रदर्शन, विदेशी पत्रकारों समेत कई हिरासत में

रूस की राजधानी मॉस्को में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में कई विदेशी पत्रकार भी शामिल हैं। ये प्रदर्शन राष्ट्रपति पुतिन के चुनाव मुख्यालय के बाहर किया गया। यह प्रदर्शन यूक्रेन के मोर्चे पर लड़ रहे रूसी सैनिकों की पत्नियों और अन्य परिजनों ने आयोजित किया। इन महिलाओं की मांग थी कि उनके पतियों, बच्चों को घर वापस लाया जाए।

मोर्चे पर लड़ रहे सैनिकों की पत्नियों ने किया प्रदर्शन
रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए 500 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाएं क्रेमलिन में इकट्ठा हुईं और फिर वहीं पर मौजूद राष्ट्रपति पुतिन के चुनाव मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ से कई लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में कई विदेशी पत्रकार भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें पुलिस वैन में डालकर कितेय-गोराड स्टेशन ले जाया गया। कई प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गया है और कई अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं। रूस के स्वतंत्र मीडिया के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों को रिपोर्ट्स लिखे जाने तक कानूनी मदद भी नहीं दी गई थी।

कई विदेशी पत्रकार भी हिरासत में लिए गए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिरासत में लिए गए विदेशी पत्रकारों में फ्रांस प्रेस, स्पीगल और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं। साथ ही जापानी टेलीविजन कंपनी फ्यूजी के प्रतिनिधि आंद्रेई जाइको भी शामिल हैं। ये विरोध प्रदर्शन मॉस्को के रेड स्कवायर के नजदीक हुए। रूस में जल्द ही आम चुनाव होने हैं और इन चुनाव में व्लादिमीर पुतिन का एक बार फिर से रूस का राष्ट्रपति बनना तय दिख रहा है। रूस में 15-17 मार्च तक चुनाव होंगे और विजेता का एलान मई में किया जाएगा।

साल 1999 में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति येल्तसिन ने व्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया था। इसके बाद साल 2000 में हुए रूसी चुनाव में पुतिन 53 प्रतिशत वोटों से जीते और साल 2004 में उन्हें 71 प्रतिशत वोट मिले। 2008 में पुतिन के करीबी दिमित्री मेदवेदेव राष्ट्रपति बने और साल 2012 में फिर से पुतिन 63 प्रतिशत वोट पाकर राष्ट्रपति बने। साल 2018 में भी पुतिन को 76 फीसदी मत मिले।

इमरान खान को एक और बड़ा झटका, पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के आम चुनाव से कुछ दिन पहले ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल इमरान खान के करीबी सहयोगी और उनकी सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी के चुनाव लड़ने पर रोक लग गई है। कुरैशी को बीते दिनों गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। ऐसे में अब पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक वे पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

चुनाव आयोग ने किया एलान
पाकिस्तान की स्पेशल कोर्ट ने बीते दिनों गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को दोषी मानते हुए 10-10 साल जेल की सजा सुनाई थी। अब कोर्ट के उस फैसले को आधार बनाते हुए पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कुरैशी के पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने बयान में कहा कि मखदूम शाह महमूद कुरैशी को पाकिस्तान के संविधान के तहत चुनाव कानून के अनुच्छेद 63(1) के तहत चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। कुरैशी आगामी 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

गोपनीय दस्तावेज लीक करने का पाया गया दोषी
शाह महमूद कुरैशी और इमरान खान पर बीते साल एक रैली के दौरान गोपनीय दस्तावेज लीक करने का दोषी पाया गया था। दरअसल कूटनीतिक चैनल के एक खत को इमरान खान ने रैली में लहराया था और दावा किया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए अमेरिका से साजिश रची जा रही है। उस वक्त शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे। इस मामले में इमरान खान को भी 10 साल जेल की सजा हुई है। इमरान खान को अब तक कुल चार मामलों में सजा हो चुकी है। आठ फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। उससे पहले पीटीआई का आरोप है कि उनकी पार्टी और इसके समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें निष्पक्ष तरीके से चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा है।

कंटेनर से 10.26 लाख की दवा चोरी का मामला, मुकदमा दर्ज… पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में थाना कुरावली क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक कंटेनर से लाखों रुपये कीमत की दवा के गत्ते चोरी कर लिए गए थे। चोरी के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिछवां क्षेत्र के गांव महरमई निवासी हरिओम ने बताया कि वह कंटेनर चालक है। वह सिलीगुड़ी से कंटेनर में दवा के गत्ते लादकर हापुड़ जा रहा था। 30 अक्तूबर 2023 जीटी रोड कुरावली महाराज जी बाबा मंदिर के पास अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा। वह कंटेनर खड़ा करने के बाद दवा लेने के लिए मेडिकल पर चला गया। वापस आकर वह कंटेनर में लेट कर आराम करने लगा।

इस बीच किसी ने कंटेनर की सील तोड़ कर दवा के 55 गत्ते चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी होने के बाद उसने मालिक को जानकारी दी। वहीं स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी। चोरी की गई दवा की कीमत करीब 10.26 लाख रुपये है। स्थानीय पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने के बाद उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कंटेनर से दवा चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यूनिट में हवाई जहाज रिपेयर करते समय हादसा, चली गई एयरफोर्स जवान की जान; इकलौते बेटे की मौत से परिजन बेहाल

उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी एयरफोर्स जवान की शनिवार को हैदराबाद में हुए हादसे में जान चली गई। इकलौते बेटे की शहादत की खबर मिली तो माता-पिता और परिजन सन्न रह गए। घर में चीख-पुकार मच गई। दो वर्ष के मासूम बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया तो चार वर्ष में ही विवाहिता विधवा हो गई। घर पर सांत्वना देने वालों की कतार लगी है।

विकास खंड राया के ईटौली गांव निवासी मुकेश चौधरी का इकलौता लड़का हरवीर सिंह (25) एयरफोर्स का जवान था। वर्तमान में वह हैदरबाद हकिमपेट में तैनात थे। हरवीर वर्ष 2017 में वायुसेना में सीपीएल के पद पर भर्ती हुए थे। बताया गया कि वह जहाज की रिपेयरिंग कर रहे थे। इसी समय हादसा हो गया। इसमें हरवीर की जान चली गई।

चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी
खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए। जवान की शहादत की खबर मिलते ही आसपास गांवों के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। परिजन ने बताया कि चार वर्ष पूर्व हरवीर का शादी राया क्षेत्र के ही नुनेरा हगांव निवासी पूर्णिमा के साथ हुई थी। उनको दो साल का बेटा भी है।

छह दिन बाद आना था घर
मां गुड्डी देवी ने बताया कि हरवीर अपनी पत्नी और बेटे लवेश के साथ ही हैदराबाद में ही रहते थे। फोन पर बात होने के दौरान हरवीर ने 10 फरवरी को गांव आने के लिए कहा था। मात्र छह दिन बचे थे। उसके आने से पहले उसकी शहादत की खबर आ गई। रविवार की देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचा है।