Friday , October 25 2024

Editor

शादी-पार्टी में गाने गाकर शुरू हुआ गायिकी का सफर, ऐसे बने प्रशंसकों के ‘निरहुआ’

दिनेश लाल यादव निरहुआ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे भोजपुरी सिनेमा के चर्चित गायक और अभिनेता हैं। इसके अलावा वे अब राजनीति की दुनिया में भी सक्रिय हैं। वे आजमगढ़ के सांसद हैं। निरहुआ दर्शकों के बीच जितने लोकप्रिय हैं, उनका संघर्ष भी उतना बड़ा है। वे बेहद गरीबी से उठकर यहां तक पहुंचे हैं। आइए जानते हैं उनकी संघर्ष यात्रा के बारे में…

निरहुआ का जन्म 1979 में हुआ था। निरहुआ को बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी। अपने इस शौक के चलते पढ़ाई तक छोड़ दी। संगीत की शुरुआती शिक्षा निरहुआ ने अपने चचेरे भाई विजय लाल यादव और प्यारेलाल यादव से ली। दिनेश लाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत भी बतौर गायक ही की। इनके गाने खूब हिट हुए तो इनके पास फिल्मों के प्रस्ताव भी आने लगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेशलाल यादव ने सबसे पहले शादी पार्टी में गाना बजाना शुरू किया। कई बार किसी प्रोग्राम में रात भर गाना गाने के बाद भी उन्हें पैसे तक नहीं मिलते थे। कई बार निरहुआ खुद इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि पैसे की तंगी की वजह से वे अपने सिर पर हारमोनियम लेकर कई दिनों तक पैदल चलते थे। उन्होंने ऐसा वक्त भी देखा है, जब उनके पास साइकिल खरीदने तक के पैसे नहीं थे।

साल 2001 में दिनेश लाल यादव के सिर से पिता का साया हट गया। अभिनेता पर घर की जिम्मेदारी आ गई। इसके बाद उन्होंने अपना एल्बम निकालना शुरू किया। उनके पहले एल्बम का नाम था ‘बुढ़वा में दम बा।’ इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा एल्बम ‘निरहुआ नाम है’ निकाला। फिर, ‘निरहुआ सटल रहा’ एल्बम को टी सीरीज ने रिलीज किया। एल्बम इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ कि फैंस अभिनेता को ‘निरहुआ’ कहने लगे। सिंगिंग की दुनिया में खुद को स्थापित करने के बाद निरहुआ अभिनय की तरफ बढ़े।

अभिनेता 2005 में मुंबई पहुंचे। एक निर्देशक के कहने पर उन्होंने फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ के दो गाने गाए और इस फिल्म में अभिनय भी किया। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद उन्हें सपोर्टिंग रोल मिलने लगे। लेकिन, निरहुआ को लीड रोल की तलाश थी और ये तलाश भी पूरी हुई। दिनेश लाल, ‘निरहुआ रिक्शावाला’ में लीड अभिनेता के रोल में दिखे। ये फिल्म इतनी चली कि वे रातोंरात भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपरस्टार बन गए। इसके बाद दिनेश लाल की ‘निरहुआ चलल ससुराल’, ‘निरहुआ बनल डॉन’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ समेत कई फिल्में रिलीज हुईं। आज वे भोजपुरी के सबसे महंगे और टॉप एक्टर हैं।

आज का राशिफल; 02 फरवरी 2024

मेष राशि:
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है और आप साझेदारी में किसी डील को फाइनल कर सकते हैं। आपके प्रियजनों से यदि संबंधों में कटुता आ गई थी, तो वह दूर होगी और रक्त संबंधी रिश्तों पर आप पूरा जोर देंगे। परिवार के सदस्यों का सहयोग आपके साथ बना रहेगा। आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें, नहीं तो आपके काफी काम लटक सकते हैं और आप अपनी आय को बढ़ाने की भी पूरी कोशिश करेंगे।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपके आवश्यक काम गति पकड़ सकते हैं। आपको विपक्षियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आप संतान के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में शामिल होंगे, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपनी सूझबूझ और बुद्धिमानी से किसी बड़े लक्ष्य में सफलता हासिल कर सकते हैं। आपको घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर अपने बड़े सदस्यों से बातचीत करनी होगी। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप अपने कामों को समय से निपटा पाएंगे।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए भौतिक वस्तुओं पर फोकस बनाए रखने के लिए रहेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी पूरी आस्था रहेगी, लेकिन आपकी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा होगा। आपके करीबियों की तरफ आपका पूरा रुझान रहेगा। संस्कारों में परंपराओं पर आप पूरा फोकस लगाएंगे और अपने करीबियों के साथ आप कुछ पुरानी यादे ताजा करेंगे। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। यदि आपको किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप सामाजिक कार्यों पर पूरा फोकस बनाए रखेंगे। आप अपने बिजनेस के लिए कोई आवश्यक जानकारी आसानी से जुटा पाएंगे। पारिवारिक विषयों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। यदि आप किसी डील को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह फाइनल हो सकती है। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने वाणी और व्यवहार से कार्यक्षेत्र में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके बॉस भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे माहौल आनंदमय रहेगा। आपने यदि किसी को उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। किसी लक्ष्य पर आप पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो उसमें आपको कोई समस्या आ सकती है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको संतान से उनके मन में चल रही इच्छाओं को जानने की कोशिश करनी होगी। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें, नहीं तो आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आप यदि किसी की मदद करेंगे, तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा। बिजनेस में आप किसी के कहने में आकर धन का निवेश न करें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे। आपको लोगों की नजरों को पहचानना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। शासन व सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिसके कारण आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पायेंगे, लेकिन यदि आप नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे और आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी से बेवजह ना उलझें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके सोचे समझे सभी काम पूरे होंगे। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में आपको लाभ के अवसरों पर ध्यान देना होगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी नए काम की शुरुआत करने में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आपके कामों में कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगे। व्यापार में आपको लाभ मिलेगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिल सकती है। आप अपने कामों को पूरा करने में पूरी मेहनत करें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आध्यात्म का भी आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी आस्था रहेगी।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप बहुत ही सूझबूझ से अपने कामों में आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपने अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों पर ध्यान लगाया, तो इससे आपके काफी काम लटक सकते हैं। आप अपने कामों में किसी अजनबी से सलाह ना लें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। परिजनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको कामों में जल्दबाजी दिखाने की आदत से बचना होगा, नहीं तो इसमें आपसे कोई गलती होने की संभावना बनती दिख रही है।

रिपोर्ट में खुलासा- गणतंत्र दिवस पर भीड़ नहीं संभाल पाई दिल्ली पुलिस, बदइंतजामी से पैदल चले वीआईपी

कुछ दिन पहले भगत सिंह क्लब के सदस्यों ने संसद में घुसकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा की पोल खोल दी थी। अब गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस की एक और नाकामी सामने आई है। इस राष्ट्रीय उत्सव के दौरान भी पुलिस भीड़ को नहीं संभाल पाई। स्थानीय पुलिस ने दो मार्ग बंद कर दिए तो हालत और ज्यादा खराब हो गए।

नतीजतन स्थानीय व ट्रैफिक पुलिस आमने-सामने आ गईं। बेकाबू हुए लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी। भीड़ को नहीं संभाल पाने के कारण देश के राष्ट्रपति के समधी समेत कई वीआईपी को मानसिंह मार्ग से समारोह स्थल तक पैदल जाना पड़ा। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस द्वारा केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में हुआ है।

गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए काफी लोग आए थे। भीड़ को देखकर स्थानीय पुलिस ने कर्तव्यपथ स्थित समारोह की ओर जाने वाले मानसिंह मार्ग और मौलाना आजाद रोड को बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया। इससे काफी संख्या में लोग बेरिकेड के पास एकत्रित हो गए और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने काफी देर तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। दोनों मार्ग करीब 45-55 मिनट बंद रहे। इस कारण दोनों ही मार्गों में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने दोनों मार्ग सुबह 8.31 बजे बंद कर दिए थे। इन दोनों की मार्गों को 9.16 बजे खोला गया।

मार्गों को बंद करने के कारण स्थानीय पुलिस और नई दिल्ली जिले की ट्रैफिक पुलिस में कई बार नोंक-झोक हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोग से झगड़ा कर दोनों की मार्गों को खुलवाया गया। मार्ग खुलने के काफी देर बाद भीड़ नियंत्रित हो पाई। बताया जा रहा है कि इस कारण कारें पार्किंग तक नहीं जा पाई और कई मार्गों पर जबरदस्त जाम लगा। लचर व्यवस्था के कारण राष्ट्रपति के समधी समेत काफी लोगों से मानसिंह से रोड से पैदल जाना पड़ा। गणतंत्र दिवस वाले दिन अनियंत्रित हुई भीड़ के कारण दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

एमओडी पर भी फोडा गया ठीकरा
गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस वाले दिन हुए हंगामे और वीआईपी के पैदल जाने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने इस बाबत गृहमंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है। इस रिपोर्ट में डिफेंस मंत्रालय पर ठीकरा फोड़ा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डिफेंस मंत्रालय ने इस बार ज्यादा पास जारी कर दिए थे। इस कारण काफी संख्या में लोग गणतंत्र दिवस समारोह देखने पहुंच गए थे।

बीटिंग रिट्रीट वाले दिन गलती को दोहराने की हुई कोशिश
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को आयोजित हुई बीटिंग रिट्रीट के दौरान इस तरह की गलती करने की कोशिश हुई थी। स्थानीय पुलिस ने रफी मार्ग को बंद करने की कोशिश की थी, मगर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। वरना भीड़ एक बार फिर अनियंत्रित हो सकती थी।

दिल्ली-NCR में रुक-रुक कर हो रही बारिश, मौसम विभाग का यलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। कल दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला कुछ देर थमता है और फिर कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम शुरू हो जाती है। मौसम विभाग ने कल ही आज की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। बारिश के बीच बिजली चमक रही है और बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही है। मौसम ने ठिठुरन पैदा कर दी है। बारिश के बाद कोहरा गायब हो गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली (नरेला, अलीपुर, विवेक विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, महरौली), एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद) के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। इसके अलावा यूपी में इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, हरियाणआ में राजौंद, सफीदों, बरवाला, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, झज्जर, नूंह के साथ ही वेस्ट यूपी के बड़ौत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, बहजोई और मुरादाबाद, रामपुर, इगलास, राया, हाथरस तथा और मथुरा के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

कल गिर गया था तापमान
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-नरेला में 0830 (31 जनवरी) से 0530 बजे (1 फरवरी) तक सबसे अधिक बारिश (25 मिमी) दर्ज की गई। वहीं, मौसम में आए बदलाव के कारण बुधवार को राजधानी में हुई बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे लुढ़क गया। सुबह घना कोहरा व दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर 12 बजे के बाद चली तेज हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। दोपहर बाद बारिश शुरू हुई जो शाम तक रुक-रुककर होती रही। इस साल जनवरी का औसत अधिकतम तापमान 17.7 दर्ज किया गया।

इससे पहले साल 2015 की जनवरी में औसत अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री रहा था। वहीं, बारिश के कारण कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही। कई सड़कों पर जलभराव, वाहन खराब होने व बारिश से बचने के लिए फ्लाइओवर के नीचे खड़े दोपहिया वाहनों के कारण लगे जाम ने लोगों को परेशान किया। हालांकि, सिविक एजेंसियों ने समय पर जलभराव से निजात दिलाने का दावा किया।

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 8.5 एमएम बारिश दर्ज हुई। लोधी रोड में सबसे ज्यादा नौ एमएम बारिश हुई। जाफरपुर सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान सबसे कम 13.9 डिग्री दर्ज किया गया।

ज्ञानवापी तहखाने में हिन्दू पक्ष को मिले पूजा के अधिकार के खिलाफ इंतजामियां कमेटी पहुंची हाईकोर्ट

वाराणसी जिला जज द्वारा ज्ञानवापी तहखाने में हिंदू पक्ष को मिले पूजा के अधिकार के खिलाफ अंजुमने इंतजामियां कमेटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इंतजामिया कमेटी ने पुनरीक्षण याचिका दाखिल करते हुए जिला जज के 31 जनवरी के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। इंतजामियां कमेटी के अधिवक्ताओं ने केस पर तुरंत सुनवाई करने की मांग की।

उन्होंने मामले को कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया। लेकिन, कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया और मामले को प्रक्रिया के तहत सूचीबद्ध करने के लिए रजिस्ट्री विभाग से संपर्क करने को कहा है। उधर, इसी मामले में हिन्दू पक्ष वादी शैलेन्द्र कुमार पाठक की ओर से कैविएट दाखिल किया है। कैविएट में मांग की गई है कि अगर इंतजामिया कमेटी कोई याचिका दाखिल करती है तो मामले में कोई भी आदेश करने से पहले उनका पक्ष सुना जाय।

सीएम योगी बोले, अंतरिम बजट में नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोड मैप, जानें- क्या बोले अखिलेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बजट में नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोड मैप दिखाया गया है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार भी जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में ‘विकसित भारत’ का विजन, अंत्योदय का संकल्प और ‘नए भारत’ को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का ‘रोड मैप’ है। नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!

इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये मोदी सरकार का विदाई बजट है। उन्होंने एक्स पर कहा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है। भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है।

वास्तविकता से दूर है बजट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज्यादा है। इस प्रकार, देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहां के 80 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता।

आज मालदा से शुरू हुई राहुल की यात्रा, मुर्शिदाबाद में बीड़ी श्रमिकों से की मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है। यहां राहुल से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को मालदा में ही राहुल की कार दुर्घटाग्रस्त हो गई थी।

राहुल ने मालदा से शुरू की यात्रा
इस हादसे में पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी की वाहन पर पथराव का दावा किया था, लेकिन बाद में बताया कि एक महिला के वाहन के सामने आ जाने के कारण अचानक ब्रेक लगने से राहुल गांधी की कार का पिछला शीशा टूट गया। हालांकि, बंगाल की मुख्यमंत्री ने बताया कि यह उन्होंने इस हादसे की जानकारी ली है, यह घटना मालदा का नहीं बल्कि कटिहार का है। इस हादसे के बाद गुरुवार को क बार फिर राहुल गांधी ने अपनी यात्रा शुरू की।

मुर्शिदाबाद में बीड़ी श्रमिकों से राहुल ने की मुलाकात
मालदा से होते हुए राहुल का काफिला मुर्शिदाबाद पहुंचा। इस जिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीड़ी श्रमिकों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल श्रमिकों को श्रमिकों के साथ बैठकर कुछ देर बातचीत करते हुए भी देखा गया। मालदा और मुर्शिदाबाद दोनों ही जिलों को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।

अपने काम और राम के नाम पर चुनाव जीतेंगे मोदी, बजट में नहीं हुई कोई बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी अपने काम और भगवान राम के नाम पर चुनाव जीतेंगे। एक फरवरी को संसद में पेश किये गए बजट में किसी नई कल्याणकारी योजना का एलान नहीं हुआ है, जिसे चुनाव जीतने के लिए लाई गई योजना बताया जा सके। यह साबित करता है कि मोदी को इस बार चुनाव जीतने के लिए किसी कल्याणकारी योजना का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अपने ख़ास समर्थक वर्ग महिलाओं और किसानों के लिए कुछ आकर्षक बढ़ावा देकर उन्हें साधने की कोशिश की गई है। लेकिन बजट सत्र में जिस तरह बार-बार भगवान राम की चर्चा की गई है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा चुनावों में राम मंदिर के मुद्दे को जमकर भुनाएगी। यानी मोदी सरकार को इस बात का पूर्ण विश्वास है कि वह अपने काम और राम के नाम पर चुनाव जीतने में सफल रहेगी।

बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार के ऊपर कल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसा एकत्र करने का दबाव बना हुआ है। लेकिन कॉरपोरेट दरों को घटाकर 22 फीसदी कर दिया गया है। इससे उद्योगपतियों के हाथों में ज्यादा पैसा बचेगा। इससे वे नया निवेश या पुराने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पैसा खर्च कर सकेंगे। इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

लेकिन महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देकर महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश की गई है। इसी तरह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के प्रयास कर सरकार ने किसानों को मजबूत करने का प्रयास किया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की खपत में बढ़ोतरी होगी, जिससे बड़ी कंपनियों के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद की।

आर्थिक विशेषज्ञ बोले

आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा ने अमर उजाला से कहा कि यह बजट सरकार के आत्मविश्वास को दिखाता है। सरकार ने ये संकेत दिए हैं कि उसने पिछले दस साल में इतने काम किए हैं कि उन्हीं कामों के बल पर वह दोबारा बहुमत हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह किसी मजबूत अर्थव्यवस्था के मजबूत प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है। नरेंद्र तनेजा ने कहा कि इस बजट की सबसे मजबूत बात कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करना है। इससे उद्योगपतियों के पास निवेश करने के लिए उनके पास ज्यादा पैसा होगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

पीएम मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल को 48वें स्थापना दिवस पर दी बधाई, कहा- उनका योगदान सराहनीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल को उनके 48वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने समुद्री सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण की देखभाल के लिए उनके योगदान की सराहना की है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘मैं सभी कर्मियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देता हूं। समुद्री सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण की देखभाल के लिए उनका योगदान बेमिसाल है। भारत उन्हें सलाम करता है।’

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शरद पवार के पोते रोहित से पूछताछ जारी, 10 दिनों में दूसरी बार पेशी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक रोहित पवार आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। उनपर सहकारी बैंक घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। बता दें कि रोहित पवार राकांपा प्रमुख रमेश पवार के पोते हैं।

ईडी दफ्तर पहुंचे रोहित पवार
पिछले दस दिनों में दूसरी बार रोहित पवार ईडी के समक्ष पेश हुए हैं। 38 वर्षीय राकांपा नेता कर्जन जामखेड से विधायक है। ईडी ने उनसे आखिरी बार 24 जनवरी को पूछताछ की थी। गुरुवार को वह दक्षिणी मुंबई के बैलार्ड स्टेट स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान रमेश पवार की पत्नी प्रतिभा पवार राकांपा दफ्तर पहुंची। रमेश पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले फिलहाल नई दिल्ली में हैं। ईडी दफ्तर के पास राकांपा कार्यालय में सैकड़ों राकांपा नेता एकत्रित हुए। ईडी के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की अगस्त 2019 की एफआईआर से प्रकाश में आया है। इस साल पांच जनवरी को ईडी ने रोहित पवार की स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो की बारामती, पुणे और औरंगाबाद परिसर पर तलाशी ली। इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।